गंडामन हादसा: 9 साल बाद भी घटना को याद कर कांप जाते है लोग

गंडामन हादसा: 9 साल बाद भी घटना को याद कर कांप जाते है लोग

16 जुलाई 2013 को मशरक के गंडामन में विषाक्त मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की असमय मौत हो गयी थी.

इस घटना ने पूरे देश समेत विश्व को झकझोर दिया था.

आज इस दुःखद घटना के 9 साल हो गए। इतना समय बीत जाने के बाद भी लोग उस भयानक दिन को याद कर आज भी कांप जातें हैं और आंखे नम हो जातीं हैं.

उस रोज प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रहे मासूम बच्चे खाना मिलने का इंतजार कर रहे थे। रसोइया ने एक बच्चे को स्कूल की प्रधान शिक्षिका मीना देवी के घर से सरसों तेल लाने को भेजा। सरसों तेल के डिब्बे के पास ही छिड़काव के लिए तैयार कीटनाशक रखा था। बच्चे ने तेल के बदले कीटनाशक का घोल लाकर दे दिया, जो बिल्कुल सरसों तेल जैसा ही था। रसोइया जब सोयाबीन तलने लगी तो उसमें से झाग निकलने लगा। उसने इसकी शिकायत एचएम मीना देवी से की। मीना देवी ने इसका ध्यान नहीं दिया। उसके बाद जब खाना बनकर तैयार हो गया और बच्चों को परोसा गया तो बच्चों ने खाने का स्वाद खराब होने की शिकायत की।

कहते हैं कि बच्चों की शिकायत को प्रधानाध्यापिका ने नजरअंदाज कर दिया.

जिसके कुछ देर बाद बच्चों को उल्टी और दस्त शुरू हो गया। इसके बाद देखते ही देखते 23 बच्चों ने दम तोड़ दिया।

विद्यालय की रसोइया और 25 बच्चे पीएमसीएच में कठिन इलाज के बाद गांव वापस लौट पाये थे।

23 बच्चों की मौत को लेकर मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

उसमें प्रधान शिक्षिका मीना देवी समेत उनके पति अर्जुन राय को भी आरोपित किया गया था।

बाद में कोर्ट ने पति अर्जुन राय को बरी कर दिया था लेकिन प्रधान शिक्षिका को दोषी मानते हुए दो सजा सुनाई गई।

पहली 10 वर्ष की सश्रम कैद व ढाई लाख जुर्माना, दूसरी सात वर्ष सश्रम कैद व 1.25 लाख रुपये अर्थदंड की सजा थी।

कोर्ट ने कहा था कि दोनों सजा अलग-अलग चलेगी। पहले 10 वर्ष की सजा और बाद में 7 वर्ष की सजा काटनी होगी।

फिलहाल मीना देवी जमानत पर बाहर हैं।

इस घटना के बाद सरकार ने गांव को गोद लेकर शिक्षा, चिकित्सा व विकास के वादे किए थे. पर वादे तो वादे होते हैं।

बच्चों की याद में यहां एक स्मारक बनाया गया है जहां प्रति वर्ष बच्चों के परिजनों व स्थानीय प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी श्रद्धांजलि अर्पित करतें है. पर हर वर्ष आज का दिन परिजनों को उस मनहूस घड़ी की याद ताजा करा जाता है

chhapratoday.com की रिपोर्ट

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें