विद्यालय में पहुंचे मुखिया ने कहा: बच्चे ड्रेस कोड में स्कूल आए और शिक्षक बच्चों को प्रतिदिन गृहकार्य दें

Isuapur: प्रखण्ड के डटरा पुरसौली पंचायत के दरवाँ उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय का निरीक्षण मुखिया अजय राय ने किया.

विद्यालय निरीक्षण के दौरान मुखिया ने विद्यार्थियों की कॉपी की जांच की. जिसके बाद विद्यालय के शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यार्थियों को गृहकार्य देने और उसे पुनः अगले दिन चेक करने को कहा जिससे की छात्रों का शैक्षणिक विकास हो सकें.

इस दौरान श्री राय ने प्रत्येक वर्ग में क्लास मॉनिटर का चयन किया और जो बच्चे विद्यालय ड्रेस कोड में नही पाए गए उन्हें एक सप्ताह के अंदर ड्रेसकोड में आने के लिए निर्देश दिया गया.

उन्होंने सभी शिक्षकों और छात्रों से विद्यालय में अनुशासन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया.

मुखिया अजय राय ने कहा कि लगातार एक अभियान के तहत सरकारी विद्यालयों को बेहतर करने की कोशिश में लगे हुए है और इसके लिए लगातार प्रचार प्रसार हो रहा है. ऐसे में अभिभावकों का भी सहयोग जरूरी है और पूर्ण विश्वास है की पंचायत में शिक्षा का संचार बेहतर ढंग से होगा.

धूमधाम से होगा रावण वध विजयदशमी समारोह समिति बैठक में हुआ निर्णय

सर्वसमत्ति से युवा समाजसेवी राजेश फैशन बने महामंत्री

भव्य और विशाल रावण का होगा निर्माण

Chhapra: विजयदशमी समारोह समिति की आवश्यक बैठक विजयदशमी समारोह समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज के निवास स्थान पर आहूत की गई. बैठक मे निर्णय लिया गया कि विजयादशमी समारोह समिति की आम सभा की बैठक अगले महीने की 4 सितंबर 2022 को जन्नत विवाह में संध्या 5:00 बजे होगी. साथ ही विजयदशमी समिति के महामंत्री विभूति नारायण शर्मा के शारीरिक अस्वस्था के कारण समिति से अपना कार्यभार युवा समाजसेवी राजेश फैशन को देने का निर्णय लिया गया. जिसपर सर्वसम्मति से उन्होंने यह पदभार सौप दिया गया.

इस संस्था के अध्यक्ष पूर्व उपसभापति विधानपरिषद् सलीम परवेज ने कहा कि विजयादशमी समारोह पर इस बार रावण पहले से भी बड़ा और बेहतर आतिशबाजी का आनंद शहरवासी उठा पाएंगे.

नए महामंत्री राजेश फैशन ने बताया कि इस बार का विजयदशमी समारोह रावण वध 5 अक्टूबर को राजेंद्र स्टेडियम में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. क्योंकि 2 साल कोरोना के चलते यह आयोजन नहीं हो पा रहा था. इसलिए इस बार का आयोजन बड़े अच्छे तरीके से मनाया जाएगा.

इस दौरान इस बैठक में विभूति नाथ शर्मा, कन्हैया सिंह, ददन राज गिरी, मनोज श्रीवास्तव, राजेश फैशन, संजय सिंह, सुनील सिंह, रमेश कुशवाहा समेत अन्य उपस्थित थे.

दाऊदपुर में दो बाइकों की टक्कर, सवार दो युवकों की हो गई मौत

Daudpur : छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल सिंह कॉलेज के निकट दो बाइको की आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी.

मृत युवकों की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के एकारी ग्राम निवासी गिरिधर कुमार व दुसरे युवक की पहचान दाउदपुर के समता पार निवासी सुजीत पुरी के रूप में हुई है. दोनों युवकों का शव एकमा सीएचसी में रखा गया था. जहां से दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है.

युवकों की मौत की सूचना के बाद परिजनों के बीच हाहाकार मच गया. एकमा सीएचसी में पहुँचे परिजन शव देखकर दहाड़ मारकर रो रहे थे.

ट्रस्ट ने निशुल्क आंख जांच शिविर का किया आयोजन

Chhapra: उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क आँख जाँच शिविर का आयोजन किया गया. आँख जाँच शिविर में सैकड़ों लोगों ने आँख जाँच के साथ डॉक्टर से परामर्श प्राप्त किया.

इस दौरान निःशुल्क दवा और चश्मा भी दिया गया. ट्रस्ट की अध्यक्ष राखी गुप्ता ने कहा कि चौथी बार निशुल्क जांच शिविर का आयोजन कराया गया है. पिछले कई वर्षों से ट्रस्ट के द्वारा जन सेवा के भाव से कार्य किया जा रहा है. पिछले 6 महीने से निःशुल्क जन सेवा केंद्र के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.

महासचिव वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि लोगों की सेवा के लिए लगातार के सदस्य प्रयासरत हैं. हर वर्ग के लिए कैंप लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है. निःशुल्क आँख जांच शिविर में डॉक्टरों के द्वारा आंख जांच के साथ-साथ दवा एवं चश्मा निशुल्क दिया जाएगा.

लोगों की जरूरतों को देखते हुए आने वाले महीने में मेगा हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया जायेगा. जिन लोगों के घर में 60 वर्ष से उपर के बुजुर्ग है उनका पेंशन भी बनाया जा रहा है उसके साथ जिनका भी पेंशन रुक गया है उनका सत्यापन भी कराया जा रहा है.

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव की ओर से लगाये गये आरोप का जवाब दिया है। सुशील मोदी ने आरोप सही साबित होने पर अपनी संपत्ति लालू परिवार को गिफ़्ट करने तक का ऐलान कर दिया है। यही नहीं उन्होंने झूठा आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुक़दमा करने तक की बात कही है।

सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा है ‘पटना का खेतान मार्केट लालू की कृपा से 1995 में तैयार हुआ। लोदीपुर का मॉल किसका है मुझे पता नहीं। ये दोनों संपत्ति यदि मेरी या मेरे परिवार की है तो आज ही मैं लालू परिवार को गिफ़्ट करने के लिए तैयार हूं। झूठा आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुक़दमा करूंगा।’

उल्लेखनीय है कि खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने पिछले दिनों कहा था कि बिहार के डिप्टी सीएम रहते सुशील मोदी ने लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा जमाया।

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के बाद राजद के मंत्रियों को परेशान करने का भाजपा कोई मौका तो नहीं ही छोड़ रही है लेकिन कुछ मंत्रियों के अपशब्द बोलने से नीतीश सरकार परेशान है। इसे गंभीरता से लेते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज राजद के सभी मंत्रियों के लिए कई सख्त फरमान जारी किया है। उन्होंने विधायकों से आग्रह किया है कि इन गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन किया जाये।

मंत्रियों को दिए गए गाइडलाइन्स

1. सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे।

2. राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे।

3. सभी मंत्रियों का सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे। सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे।

4. किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे और इस आशय का आग्रह लगातार करेंगे।

5. सभी विभागीय कार्यों में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे।

6. सभी मंत्री मुख्यमंत्री एवं अपने अधीनस्थ विभागों की कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके।

  • सारण लोकसभा क्षेत्र की 130 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें होगी पक्की
  • गरखामांझीनगरारिवीलगंजसदर छपराअमनौरमढ़ौरामशरखपानापुरतरैयां और दरियापुर की 220 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें शामिल
  • PMGSY के तीसरे चरण में ही अलग से इन पथों को शामिल करते हुए मिली है स्वीकृतिलागत होगी लगभग 200 करोड़
  • परियोजना के लिए रुडी की केंद्रीय मंत्री गिरिराज के साथ विशेष बैठक
  • रुडी ने कहाग्रामीण विकास का मूल अंग है ग्रामीण सड़केंग्रामवासियों को सालोभर आवागमन की सुविधा

छपरा: गाँव-गाँव तक सड़क कनेक्टिविटी बनाये रखने के लिए और पुरानी सड़कों के रखरखाव के लिए फिर से सारण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुछ परियोजनाओं की मंजूरी सांसद की पहल पर मिली है। परियोजना से छपरा सदर, नगरा, रिविलगंज, सोनपुर, दरियापुर, मढ़ौरा, और अमनौर प्रखंड के कई गाँव लाभान्वित होंगे। इन गाँवों में 220 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का पक्कीकरण होगा जिससे स्थानीय ग्रामीणों को सालोभर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। विदित हो कि ये सभी सड़क परियोजनाएँ काफी मशक्कत के बाद सारणवासियों को उपलब्ध हो पायी है। इसके लिए सांसद रुडी की केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह के साथ विशेष बैठक हुई। साथ ही राज्य सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार पॉल के साथ भी कई दौर की मंत्रणा हुई तब लगभग 200 करोड़ की यह परियोजना सारण जिलावासियों को उपलब्ध हो पाई है।

ग्रामीण सड़कों को ग्रामीण विकास का एक मूल अंग मानने वाले सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ग्रामीण संपर्क पथों के निर्माण के लिए सदैव प्रयासरत रहते है। सांसद के इसी प्रयास के फलस्वरूप छपरा सदर, नगरा, रिवीलगंज प्रखंडों में मुसाहेब  टोला-  बभनईया-बेलवनीया  होते  हुए  अलीयासपुर  तक, बन्नी रेलवे फाटक पार कर पटेढ़ा-चकअसरफ से खुदाईबाग, एकमा मांझी रोड में कचनार से बांध होते हुए मोहब्बत परसा- विरम परसा से जिगना पाण्डेय टोला तक, चनचौड़ा चौक से दाहिने रेलवे लाइन पार कर डूमरी- लोहरी-बतानी-बदलू टोला में दुर्गा टोला होते हुए गरखा जाने वाली मुख्य ग्रामीण सड़क तक के कुल 29. 46 किलोमीटर पथ का निर्माण होना है।

दरियापुर प्रखंड में दरियापुर बाजार से इब्राहिमपुर-बजहीयां होते हुए दरिहारा मुख्य पथ में अकिलपुर तक और दरियापुर थाना से बेला-ककरहट होते हुए दिघवारा भेल्दी मुख्य पथ में डेरनी बाजार तक कुल 16.5 किलोमीटर पथ के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। अब इन ग्रामीण बसाहटों के रहवासियों को बारहमासी आवागमन सुविधा सुलभ हो पायेगी। इन पथों के निर्माण के लिए निविदा शीघ्र हीं आमंत्रित की जायेगी। मढ़ौरा और अमनौर प्रखण्ड में कुल 70.33 किलोमीटर पथ का निर्माण होगा। इन प्रखंडो में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में एसएच 104 से अमनौर बड़ा पोखरा बसतपुर  होते हुए परमानन्दपुर छपरा   PSS तक, SH  104  चतुर  सिंह  के  घर  से  मंगल  बाजार  होते  हुए  अमनौर  बड़ा पोखरा (नसिंगभानपुर ग्रामीण सड़क होते हुए जनता बाजार डबर छपरा ग्रामीण सड़क होते हुए परमानन्द छपरा पावर हाउस तक, NH 722 मोलनापुर से नहर होते हुए-हुस्सेपुर मढ़ौरा तक, SH 73 महावीर स्थान से-खरीदाहा कोल्ड स्टोर होते हुए NH 722 तक पथों को शामिल किया गया है।

इसके अतिरिक्त गौरा  बाजार  से  पटेढी  रेलवे  स्टेशन  –  माधवपुर  गरहा  टोला-  मढौरा  छपरा रोड पार करते हुए शिलहौरी पहाड़पुर पथ में तेन्दुआरी तक, छपरा मढौरा मुख्य पथ में पुल के पास से असोईयां जाने वाली पथ होते हुए, सेमरहीयां से शिव गंज भीठठी रोड में सलीमापुर गाछी तक, सोनहो  छपरा  मुख्य  पथ  में  कटसा  से  पोझी  लक्ष्मण  चौक  से  पोझी-आजाद चौक-सहबाजपुर-होते  हुए  सिलहौरी  पहाड़पुर  मुख्य  पथ  में  नयका  बाजान मुबारकपुर तक, मढ़ौरा छपरा मुख्य पथ में तेजपुरवां चौक से मिर्जापुर होते हुए गौरा तेजपुरवां RCD पथ पार करके तेजपुरवां से मढ़ौरा स्टेशन के पास अवारी पक्क्हां तक, रामपुर  मुख्य  ग्रामीण  पथ  में  रामपुर  चमार  टोली  से  रामपुर  महादलीत  टोला होते   हुए   छपरा   मश्रख  RCD    पथ   पार   करके   सिंसवा   लकड़ी बाजार-खोरमपुर-बिंद  टोला  होते  हुए  रामपुर  दयालपुर  मुख्य  ग्रामीण  पथ  में भुमिहार टोला तक, अमनौर मढ़ौरा त्ब्क्  पथ में आरा मील के पास से विक्रमपुर शिवगंज विठी पुल पार करते हुए छपरा मढ़ौरा त्ब्क्  पथ में दयालपुर तक पथ का भी चयन तीसरे चरण के लिए हुआ है जो निविदा की प्रक्रिया में है।

मशरक थाने में लगा जनता दरबार 5 में से 2 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

Mashrakh: मशरक थाना परिसर में शनिवार को भूमि संबंधित मामले को निपटारा करने के लिए अंचल कार्यालय के सीआई शेफुल्लाह रहमानी व थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने जनता दरबार लगाया.

अंचल कार्यालय के सीआई मो. शैफुल्लाह रहमानी ने बताया कि भूमि संबंधित पूर्व के 2 मामले और 3 नए मामले सहित कुल 5 मामलो में पक्षों की बाते सुनी गई. जिसके उपरांत 2 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गाय.

मौके पर जनता दरबार मे उपस्थित कर्मी एसआई सुमन कुमार, अंचल कार्यालय लिपिक शशिकांत कुमार ने बताया कि 3 मामले की जांच की जाएगी. जिसपर कार्यवाई अगले जनता दरबार में होगी.

19वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए सामाजिक कार्यकर्ता मथुरा प्रसाद

Isuapur: प्रखंड क्षेत्र के इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय में उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय में भूमि दान कर स्कूल निर्माण कराने वाले सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय मथुरा प्रसाद की 19वी पुण्यतिथि उनके परिजनों द्वारा मनाई गई.

पुण्यतिथि के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने स्व मथुरा प्रसाद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया.

इस मौके पर परिवार के साथ साथ गांव के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए स्व मथुरा प्रसाद के जीवन चरित्र के साथ साथ उनके द्वारा जनहित एवं सामाजिक चेतना, शिक्षा में किए गए कार्यों को याद करते हुए अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया.

मौके पर मुख्य रूप से पुत्र रामचंद्र प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, पौत्र मनोज कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार, विशाल कुमार गुप्ता, नितेश कुमार गुप्ता शामिल हुए.

बनियापुर: पैसों के लिए दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, शव को ले जाकर गोपालगंज में फेंका 

Baniyapur: थाना क्षेत्र के बेरूई गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक स्वर्गीय देवी दयाल सिंह के 38 वर्षीय पुत्र शशि रंजन सिंह उर्फ बंटी सिंह की हत्या कर शव को गोपालगंज में फेंकने का मामला सामने आया है. इस हत्या में शामिल अभियुक्त अब पुलिस हिरासत में है. हत्या का कारण पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है.

घटना को लेकर मृतक के परिजनों तथा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक बंटी सिंह शुक्रवार को इसुआपुर बाजार अपने मित्रों के पास आया था. उसके बाद वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा.

मृतक के दिवंगत बड़े भाई के साले शामपुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह तथा स्थानीय जिला पार्षद के पति शिक्षक बिजेंद सिंह उर्फ बूढ़ा सिंह ने इसकी सूचना इसुआपुर पुलिस को दी.

वही बंटी सिंह के तीनों दोस्तों के बारे में भी बताया. जिनके संपर्क में वे हमेशा रहते थे. जिसके शक के आधार पर पुलिस ने तीनों की खोजबीन लेनी शुरू कर दी.

इस दौरान इसुआपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव निवासी अर्जुन साह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी. अर्जुन ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की. वहीं दो अन्य साथियों बिशुनपुरा गांव के अर्जुन कुमार कुशवाहा तथा मानपुरसौली गांव के विजय सिंह कुशवाहा के भी हत्या में शामिल होने की बात बताई.

पुलिस ने विजय कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अर्जुन कुमार कुशवाहा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. दोनों गिरफ्तार युवकों ने बताया कि पैसे की लेनदेन को लेकर बंटी की हत्या की गई है.

वही साक्ष्य को छुपाने के लिए अपने एक मित्र पुरसौली गांव के संजीत कुमार सिंह की ऑल्टो कार से लाश को लेकर ठिकाने लगाने गोपालगंज गए. जहां लछवार में सड़क किनारे झाड़ी में शव को फेंक दिया.

पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर गोपालगंज जिले के लछवार गांव के पास एनएच सड़क के किनारे झाड़ी में पड़ी लाश को बरामद कर लिया.

वहीं गोपालगंज सदर अस्पताल में लाश का पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने ऑल्टो कार को भी जप्त कर लिया.

Chhapra: बिहार सरकार के कला संस्कृति एवम युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने शनिवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया. विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू ने मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.

कला संस्कृति मंत्री ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के महाविद्यालय राजेंद्र कॉलेज का छात्र होने के नाते विश्वविद्यालय के प्रति उनकी कुछ जवाबदेही बनती है. जिसके तहत वे कला संस्कृति विभाग के मंत्री के रूप में उसका निर्वहन जरूर करेंगे.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को कला संस्कृति विभाग से जो भी सहायता मिली होगी उसके लिए प्रस्ताव मिलने पर विभागीय स्तर पर उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही अधिकारियों की एक टीम भेजकर विश्वविद्यालय में खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों पर एक विस्तृत जानकारी हासिल की जाएगी.

कुलसचिव रवि प्रकाश बबलू ने मंत्री को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में बने जयप्रकाश नारायण शोध संस्थान का निरीक्षण भी किया.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में खेल के लिए सिंथेटिक ट्रैक बन रहा है और भी को जरूरतें होंगी उन्हें पूरा किया जाएगा.

इस अवसर पर रवि सिंह, नंदन यादव, मिथिलेश राय, सुनील राय उर्फ झोझा राय आदि उपस्थित थें.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सड़क मार्ग से नालंदा, शेखपुरा, जमुई एवं लखीसराय जिले में कम बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से दनियावां होते हुए नालंदा जिले के नगरनौसा, चण्डी, माधोपुर, बिन्द प्रखण्ड में धान की रोपनी के आच्छादन का जायजा लिया। शेखपुरा में भी मुख्यमंत्री ने धान रोपनी के आच्छादन का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने जमुई जिला के सिकंदरा, अलीनगर के क्षेत्र में धान रोपनी के आच्छादन का जायजा लिया।

अलीनगर के किसान मो शमीम से मुख्यमंत्री ने धान रोपनी की स्थिति की जानकारी ली। किसान मो शमीम ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां बारिश कम हुयी है, यहां का भू-जलस्तर नीचे है जिससे सिंचाई कार्य में दिक्कत हो रही है। सकरी और रांटी नदी को अगर आपस में जोड़ दिया जाय तो शेखपुरा, नवादा एवं लखीसराय जिले में किसानों के सिंचाई का स्थाई समाधान हो जायेगा।

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन सह जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को निर्देश दिया कि इसका अध्ययन करा लें। मुख्यमंत्री ने जमुई जिले के हलसी और लखीसराय जिले के घोंघसा में भी कम बारिश के कारण धान की रोपनी की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने घोंघसा में किसानों से बात कर स्थिति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों के लिए सिंचाई कार्य का प्रबंध करायें ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो और उनकी फसल अच्छी हो। उन्होंने कहा कि कम बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति पर पूरी नजर रखें और किसानों को सहायता देने के लिए पूरी तैयारी रखें। संभावित सूखे की स्थिति में किसानों को हरसंभव मदद देने की योजना बनाएं।

उन्होंने कहा कि डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को डीजल अनुदान का लाभ तेजी से दिलाएं ताकि उन्हें राहत मिल सके। किसानों को 16 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करें। बिजली की उपलब्धता रहने से किसानों के लिए सिंचाई कार्य में सहूलियत होगी और जितने क्षेत्रों में धान की रोपनी हुई है उसका बचाव हो सकेगा। वैकल्पिक फसल योजना के तहत इच्छुक किसानों को जल्द-से-जल्द बीज उपलब्ध कराएं ताकि किसानों को कृषि कार्य में राहत मिल सके।