दृष्टिबाधित भी होंगे प्रशिक्षित, आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन शीघ्र

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर द्रुत गति से आगे बढ़ रहा है. विकास की इस गति में देश की आबादी के उन 2 करोड़ 68 लाख की युवा शक्ति का भी महत्वपूर्ण योगदान है जो शरीर के किसी न किसी अंग से दिव्यांग है. उक्त बातें स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने छपरा के ब्लाईंड स्कूल के निरीक्षण के दौरान कही.

श्री रूड़ी ने कहा कि राष्ट्रीय दृष्टिहीनता सर्वेक्षण के आंकड़े के अनुसार भारत में दृष्टिहीन दिव्यांगजनों की संख्या 80 लाख है. हमें दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के जीवन को सुलभ और सुविधाजनक बनाना चाहिए ताकि समाज के इस महत्वपूर्ण अंग को हम मुख्यधारा से जोड़ कर देश और समाज को लाभान्वित कर सकें.

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को भी सही शिक्षा प्रदान की जा रही है जिससे ये भी समाज में हर स्तर पर एक सृजनात्मक योगदान देकर विकास में समान भागीदार बन रहे है. सांसद रुडी छपरा स्थित सेवा सदन का निरीक्षण कर रहे थे.

उन्होंने केंद्र सरकार से दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए छपरा में दिव्यांग केंद्र की स्थापना की भी मांग की और बताया कि इस संदर्भ में वे अपने इस प्रयास को और तेज करेंगे.

विदित हो कि 13 अप्रैल 2017 को तत्कालीन केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने अंबेडकर प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास किया था. इसके पूर्व केंद्र की भूमि को स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था.

सांसद के संज्ञान में आते ही उन्होंने तत्कालीन जिलाधिकारी कुन्दन कुमार से बात कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ कई योजनाओं का शुभारंभ भी कराया.

सांसद रुडी ने अपने सांसद कोष से पूर्व में जर्जर भवन के स्थान पर लगभग सवा करोड़ की लागत से दिव्यांगजनों के सुविधानुरूप नये और आधुनिक मानकों पर भवन का निर्माण कराया. दृष्टिबाधितो के लिए यह बिहार का पहला और आधुनिक केंद्र है जो सांसद ने अपने सांसद कोष से बनवाया है. इस केंद्र में दिव्यांगजनों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई ताकि देश के विकास में इनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके.

– भारतीय सेना की गोरखा यूनिट और आर्म्ड रेजिमेंट के 80 सैनिकों की टीम रूस पहुंची
– रूस के सुदूर पूर्व और जापान सागर में विभिन्न स्थानों पर 07 सितम्बर तक चलेगा अभ्यास

नई दिल्ली: दो साल से पूर्वी लद्दाख सीमा पर गतिरोध के बावजूद भारत और चीन की सेनाओं ने गुरुवार से रूस में एक साथ युद्धाभ्यास शुरू किया। 07 सितम्बर तक चलने वाला यह अभ्यास रूस के सुदूर पूर्व और जापान सागर में विभिन्न स्थानों पर होगा। इसमें चीन, भारत तथा कई अन्य देशों के 50 हजार से अधिक सैनिक शामिल हो रहे हैं। अमेरिका ने रूस में शुरू हुए इस ‘वोस्तोक 2022 सैन्य अभ्यास’ पर चिंता जताई है।

सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारतीय सेना के 80 सैनिकों की टीम रूस पहुंची है इसमें सेना की गोरखा यूनिट और आर्म्ड रेजिमेंट के जवान शामिल हैं। ‘वोस्तोक 2022 सैन्य अभ्यास’ में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के अलावा कई अन्य देशों की सेनाएं भी शामिल हो रही हैं। इसमें भारत-चीन के अलावा लाओस, निकारागुआ, सीरिया, मंगोलिया, अजरबैजान, कजाकिस्तान, अल्जीरिया, बेलारूस, किर्गिस्तान और कई पूर्व सोवियत राष्ट्रों के सैनिक भाग ले रहे हैं। चीन ने अपने 2000 सैनिकों के साथ 300 सैन्य वाहनों, 21 लड़ाकू जहाज और तीन युद्धपोत भी रूस भेजे हैं। अमेरिका से लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए चीन का रूस में जाकर इस युद्धाभ्यास में हिस्सा लेना बेहद अहम है।

इन सेनाओं के साथ रूस के ईस्टर्न मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के सात प्रशिक्षण मैदानों पर और ओखोत्स्क सागर एवं जापान सागर के समुद्री और तटीय क्षेत्रों में ‘रक्षात्मक और आक्रामक अभियानों का अभ्यास’ किया जाएगा। हालांकि, भारतीय सेना या रक्षा मंत्रालय की ओर से इस युद्धाभ्यास के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है लेकिन रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि यह रणनीतिक युद्धाभ्यास 50 हजार से अधिक सैनिकों, 5,000 से अधिक हथियारों, सैन्य हार्डवेयर, विशेष रूप से 140 विमानों, 60 लड़ाकू जहाजों, गनबोट और सहायक पोतों को एक साथ लाएगा। रूसी रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि इसमें सैनिकों के अलावा, एयरबोर्न ट्रूप्स, लॉन्ग रेंज एविएशन और मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एविएशन की इकाइयों के बीच युद्धाभ्यास होगा।

यूक्रेन के खिलाफ 24 फरवरी को सैन्य आक्रमण शुरू करने के बाद रूस की ओर से आयोजित यह पहला बहु-राष्ट्र सैन्य अभ्यास है। सैन्य बलों के अलावा इस युद्धाभ्यास में 5000 टैंक, तोप और दूसरे हथियार शामिल हो रहे हैं। 140 एयरक्राफ्ट और 60 युद्धपोत भी इस युद्धाभ्यास का हिस्सा हैं। इस अभ्यास में भारत और चीन हिस्सा ले रहे हैं जिनके बीच लंबे समय से सीमा पर तनाव जारी है। इस पर चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल तान केफेई ने कहा कि भारत के साथ सभी स्तर पर प्रभावी संवाद कायम रखा गया है और द्विपक्षीय संवाद के माध्यम से गतिरोध ख़त्म करने पर सहमत हैं।

अमेरिका को रूस के इस युद्धाभ्यास से दोहरी परेशानी है। पहली चीन के इसमें शामिल होने से उसे आपत्ति है, तो दूसरी तरफ भारत और रूस की नजदीकी भी अमेरिका को नागवार गुजर रही है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने एक बयान में कहा है कि यूक्रेन के साथ जंग छेड़ने वाले रूस में किसी भी देश का सैन्य अभ्यास चिंताजनक है। इस युद्धाभ्यास के बारे में प्रवक्ता ने बयान दिया है कि रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है लिहाजा हम किसी भी देश के रूस की इस एक्सरसाइज में हिस्सा लेने से नाखुश हैं। इस अभ्यास में हिस्सा लेने वाली सेनाओं के खिलाफ किसी भी तरह की अमेरिकी कार्रवाई किये जाने के सवाल पर प्रेस सेक्रेटरी का कहना है कि अभी मेरे पास इस बारे में बताने लायक कुछ नहीं है।

– सरकार की हरी झंडी से उन्नत 17.5-टन एकल-इंजन विमान विकसित करने का रास्ता हुआ साफ
– वायु सेना में मिराज 2000, जगुआर और मिग-29 लड़ाकू विमानों की जगह लेगा एलसीए मार्क-2

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे हल्के लड़ाकू विमानों में शुमार लाइट कांबैट एयरक्राफ्ट मार्क-2 (एलसीए) के अगले साल 2023 के अंत में पहली उड़ान भरने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने एलसीए एमके-2 लड़ाकू विमान विकास परियोजना को मंजूरी दे दी है। सरकार की इस मंजूरी से उन्नत 17.5-टन एकल-इंजन विमान विकसित करने का मार्ग प्रशस्त होगा। नए विमानों का विकास 2027 तक पूरा होगा। इसके बाद तेजस डिफेंसिव एयरक्राफ्ट का तमगा खोकर अटैक करने वाले लड़ाकू विमानों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति ने स्वदेशी लड़ाकू विमान विकसित करने के लिए की जा रही पहलों को बढ़ावा देने के लिए एलसीए मार्क-2 लड़ाकू विमान के प्रोटोटाइप विकास को मंजूरी दे दी, जो वायु सेना में मिराज 2000, जगुआर और मिग-29 लड़ाकू विमानों की जगह लेगा। एलसीए मार्क-2 का प्रोटोटाइप वर्जन अगले साल 2023 के अंत में पहली उड़ान भरेगा। व्यापक उड़ान परीक्षणों के बाद यह परियोजना वर्ष 2027 तक पूरी होगी। सरकार ने यह भी मंजूरी दे दी है कि विमान में इस्तेमाल होने वाले इंजन प्रारंभिक विकास चरण के बाद ‘मेड इन इंडिया’ होने चाहिए।

वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए) के प्रमुख गिरीश देवधर के मुताबिक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) विमान को जीई-414 इंजन के साथ विकसित करेगा जो जीई-404 का उन्नत संस्करण है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को ऑर्डर किये गए 83 एलसीए मार्क-1 में जीई-404 इंजन लगाया गया है। ‘टू फ्रंट वार’ की तैयारियां कर रही वायुसेना को एचएएल स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके-1ए की आपूर्ति 2023 से शुरू करेगा और 2027 तक सभी विमान वायुसेना को मिल जाएंगे। इसी तरह 40 तेजस एमके-1 विमानों की भी आपूर्ति 2023 के मध्य तक पूरी की जाएगी।

एचएएल के मुताबिक तेजस मार्क-2 की गति मैक 2 यानी 3457 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसकी मारक रेंज 2500 किलोमीटर होगी। यह 56 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है। इसमें 23 मिलीमीटर की जीएसएच-23 गन होगी। साथ ही इसमें हवा से हवा में मार करने वाली सात मिसाइलें, हवा से जमीन पर मार करने वाली चार मिसाइलें, एक एंटी रेडिएशन मिसाइल, पांच बम लगाए जा सकते हैं। तेजस मार्क-2 में ब्रह्मोस-एनजी मिसाइल भी लगाई जा सकती है। इसके अलावा निर्भय, स्टॉर्म शैडो, अस्त्र, मीटियोर, असराम और क्रिस्टल मेज जैसी मिसाइलें भी लगाई जा सकती हैं।

तेजस फाइटर के जनक चीफ डिजाइनर डॉ. कोटा हरिनारायण ने बताया कि इस विमान में प्रीसिशन गाइडेड बम, लेजर गाइडेड बम, क्लस्टर बम, अनगाइडेड बम और स्वार्म बम लगाए जा सकते हैं। तेजस का दूसरा पार्ट दोगुनी शक्ति के साथ दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगा। नई पीढ़ी के एयरक्राफ्ट में मिसाइलों को लगाने की क्षमता दोगुना तक बढ़ाई गई है। पहले 4 टन युद्धक सामग्री ही ले जा सकते थे लेकिन अब 7 टन तक क्षमता बढ़ा दी गई है। नए तेजस में 9 के बजाए 11 हार्ड प्वाइंट्स लगाए गए हैं। इसके विंग तेजस की तुलना में 30 सेंटीमीटर बड़े हैं। विंग्स के आगे दोनों ओर कनॉट दिए गए हैं, जिससे दुश्मन के अटैक से बचाएगा।

उन्होंने बताया कि इसमें मिसाइल अप्रोच वार्निंग सिस्टम लगाया गया है। इसलिए पीछे से मिसाइल अटैक होने पर विमान बैक साइड में इतना घना धुआं छोड़ देगा कि दुश्मन की मिसाइल कंफ्यूज होकर निशाने से चूक जाएगी। तेजस मार्क-2 के कॉकपिट में वाइस कमांड भी दिया गया है, ताकि पायलट को बटन पुश करने का समय न होने पर वह आवाज देकर ही मिसाइल अटैक कर सकता है। इस तरह के अटैक में राफेल फाइटर प्लेन से ज्यादा प्रभावी होगा। सबसे बड़ी बात ये है कि तेजस का नया वर्जन मार्क-2 वायु सेना में मिग-29, जगुआर और मिराज फाइटर प्लेन की जगह लेगा।

पटना: बिहार की महागठबंधन सरकार में मंत्री बनने के बाद से लगातार विवादों में चल रहे कार्तिकेय सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें बुधवार सुबह ही कानून मंत्रालय से हटाकर गन्ना उद्योग विभाग का मंत्री बनाया गया था। रात उन्होंने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी। कार्तिक कुमार अब राज्य मंत्री परिषद के सदस्य नहीं रहे। गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता को दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि महागठबंधन सरकार को बने अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इससे पहले राजद के बिहार में सीबीआई एंट्री को बैन करने की बात पर भी मुख्यमंत्री ने कहा था कि पता नहीं कौन क्या-क्या बोलता है। अब राजद कोटे के मंत्री कार्तिकेय सिंह के इस्तीफे से लगता है कि महागठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

दुबई: विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए रोहित शर्मा भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 कप्तान बन गए हैं। रोहित ने बुधवार को एशिया कप 2022 के दौरान दुबई में हांगकांग के खिलाफ अपनी टीम के ग्रुप ए मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

अब तक, रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में अपने 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 31 में जीत हासिल की है और केवल 6 मैच हारे हैं। इस प्रारूप में कप्तान के रूप में उनकी जीत का प्रतिशत 83.78 है। महेन्द्र सिंह धोनी भारत के अब तक के सबसे सफल टी20 कप्तान बने हुए हैं। उन्होंने 72 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें से टीम ने 41 जीते, 28 हारे, एक बराबरी पर रहे और दो में कोई नतीजा नहीं निकला। प्रारूप में उनका जीत प्रतिशत 59.28 है।

विराट कोहली अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। टी20 में कप्तान के रूप में अपने 50 मैचों में, कोहली ने 30 जीते, 16 हारे और दो मैच टाई समाप्त हुए जबकि दो में कोई परिणाम नहीं निकला। इस प्रारूप में एक कप्तान के रूप में उनकी जीत का प्रतिशत 64.58 है।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 59 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल ने 36 रन बनाए

जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन ही बना सकी और 40 रन से मैच हार गई। हांगकांग की तरफ से बाबर हयात ने 41, किंचित शाह ने 30 और जीशान अली ने नाबाद 26 रन बनाए।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की समस्या पर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी एवं बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के साथ बैठक की । बैठक के बाद बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन और एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध के बाद आयोग का फैसला पलट दिया है।

बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने पूरी स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने सभी जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ विमर्श किया है। इस संदर्भ में निर्णय लिया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह एक दिन एवं एक पाली में ही ली जायेगी।

उल्लेखनीय है कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं परीक्षा में बदलाव किए जाने के विरोध में अभ्यर्थी बुधवार को सड़क पर उतर गए थे। अभ्यर्थी लगातार परसेंटेज सिस्टम और एक पाली में परीक्षा आयोजित कराने की मांग पर अड़े हुए थे। बीपीएससी ने पैटर्न में बदलाव कर दो पाली में परीक्षा को आयोजित करने की घोषणा की थी। प्रदर्शनकारी छात्र जब बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद भी वे नहीं माने तो पुलिस ने काबू में करने के लिए बल प्रयोग किया था।

Chhapra: सारण जिला के भेल्दी मीनपुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे पांच अपराधियों को धड़ दबोचा है.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से को एक देशी पिस्टल, तीन देशी कट्टा 25 जिन्दा कारतूस, दो कारतूस का खोखा एवं पांच मोबाईल बरामद किया गया है.

पुलिस उपाधीक्षक सौरव जयसवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार भेल्दी थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संचारण के दृष्टिकोण से भेल्दी थाना गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी.इसी क्रम में भेल्दी थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की भेल्दी थानान्तर्गत ग्राम तरवार के आस-पास कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी आपराधिक घटना कारित करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए है.

जिसके बाद भेल्दी थाना पुलिस टीम द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापनोपरांत कार्रवाई करने हेतु उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो पुलिस वाहन को देखकर कुछ व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया. जिन्हें पुलिस टीम में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, बल की सहायता से पकड़ा गया. पूछ-ताछ एवं तलाशी के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान अभिषेक कुमार उर्फ छोटु सिंह, पिता-रामानंद सिंह, सा० सिरसा राई, थाना भेल्दी, प्रियांशु ओझा पिता अभय ओझा, सा० सहाजितपुर पंचमहला थाना सहाजितपुर, प्रिंस कुमार, पिता- शैलेश पाण्डेय सा० तरवारा थाना भेल्दी, प्रवीण कुमार, पिता-रामानंद सिंह, सा० सिरसा राई, थाना भेल्दी, सनि पाण्डेय, पिता-सुरेश पाण्डेय, सा० तरवारा थाना भेल्दी सभी जिला सारण के रूप में की गई है.

इनके पास से देशी कट्टा -03. देशी पिस्टल 01 जिन्दा कारतूस 25 कारतूस खोखा–02 चाकू- 01, मोबाईल- 25 एवं मोटरसाईकिल 02, बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया गया. जिस संबंध में मेल्दी थाना कोड स०-316/22 दिनांक- 30. 08.22. धारा-309/402/413/414 मा0द0वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधकर्मी प्रियांशु ओझा एवं अभिषेक कुमार उर्फ छोटु सिंह, जनता बाजार में प्रमुख के दूकान पर फायरिंग करने एवं रंगदारी के मामले में फरार थे. गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार को गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त इनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भगवान श्रीगणेश की कृपा हम पर सदैव बनी रहे। देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है। लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापनाकर पूजा-अर्चना शुरू करेंगे। देशभर के विभिन्न मंदिरो में सुबह से ही बप्पा की पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है। बप्पा के पंडाल बनाए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में पहली आरती की गई। सिद्धिविनायक के अलावा मुंबई के लालबागचा राजा पंडाल से गणेश चतुर्थी के समारोह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

रायपुर में मूर्तिकारों ने विशेष वस्तुओं का उपयोग कर गणेशजी की मूर्ति बनाई है। यह मूर्ति लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कोच्चि में आज से 10 दिवसीय ओणम उत्सव की शुरुआत हुई है। नागपुर के टेकड़ी में स्थित गणेश मंदिर में गणेश भगवान की पूजा की गई है। गणेशोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी को होगा।

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944
सूर्योदय 05.56, सूर्यास्त 06.24, ऋतु – वर्षा

भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी, बुधवार, 31 अगस्त 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में अनुकूल वातावरण मिलने के योग बन रहे हैं। आज का प्रत्येक कार्य बिना विघ्न के संपन्न होगा। गृहस्थ जीवन में उग्र वातावरण बना रहेगा। आध्यात्मिक प्रवृत्ति में रुचि रहेगी। कार्यालय में आपका प्रभाव बना रहेगा। मध्याह्न के बाद आपके मन पर नकारात्मक विचारों का आक्रमण होने से मन में हताशा रहेगी। घर के कार्यों के पीछे धन का खर्च होने की संभावना है। पूंजी-निवेश हेतु शेयर बाजार आपके लिए अनुकूल रहेगा।

वृषभ राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार मध्यम रहेगा और कार्यभार की अधिकता रहेगी, कठिन परिश्रम से कार्य फसल होंगे। धार्मिक कार्यों में भाग लेंगे तथा धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिसमें अधिक धन खर्च होने की संभावना रहेगी। कोर्ट-कचहरी के कार्य सफल होंगे। पुण्य कार्य के पीछे धन का व्यय होगा। ईश्वर की आराधना आपके मन को शांति प्रदान करेगी। मध्याह्न के बाद आपके प्रत्येक कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे। गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा। शारीरिक स्वास्थ्य भी बना रहेगा।

मिथुन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में भी लाभ होगा। शेयर और प्रॉपर्टी में निवेश लाभदायक रहेगा। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति छाई रहेगी। विवाहोत्सुकों को योग्य साथी मिलने की संभावना है। किसी मनोहर स्थल पर प्रवास हो सकता है। पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, जो लाभदायक रहेगी। धार्मिक कार्यों के पीछे धन का खर्च अधिक होगा। आय की अपेक्षा खर्च की मात्रा अधिक होगी। सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है।

कर्क राशि :- आज का दिन लाभदायी है। कायक्षेत्र में अच्छा माहौल रहेगा और व्यापार-व्यवसाय में अपेक्षित सफलता मिलने की संभावना रहेगी। आकस्मिक धनलाभ से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। धार्मिक कार्यों में रुचि ले सकते हैं। आनंद-प्रमोद और मनोरंजक प्रवृत्तियां दिनभर चलती रहेंगी। घर की साज-सजावट में नयापन लाएंगे। वाहन-सुख भी मिलेगा। सामाजिक प्रसंग में कहीं बाहर जाने का प्रसंग उपस्थित होगा। रमणीय स्थान पर प्रवास का आनंद ले सकेंगे।

सिंह राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यापार को विकसित करने की ओर अधिक ध्यान देंगे। नई योजनाएं और विचारधारा की नवीनता से व्यापार प्रगति की दिशा में अग्रसर होने लगेगा। फिर भी कार्य में सफलता मिलने में विलंब हो सकता है। मध्याह्न के बाद व्यापार के अनुकूल वातावरण सर्जित होगा। इसी कार्य के लिए कहीं बाहर जाने की संभावनाएं भी उपस्थित हो सकती हैं। पदोन्नति के योग हैं। आपकी कार्यपद्धति से उच्च अधिकारी भी आप पर प्रसन्न रहेंगे। पिता और बड़ों से लाभ की आशा है।

कन्या राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। खान-पान पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। नकारात्मक विचारों को मन से निकाल देने पर हताशा से उबर पाएंगे। अनैतिक और अप्रमाणिक कार्य विपत्ति में डाल सकता है, इसलिए संभव हो तो उससे दूर रहें। आकस्मिक प्रवास का योग है। मध्याह्न के बाद अच्छी समय अच्छा बीतेगा। लेखन या साहित्यिक प्रवृत्ति में विशेष रुची रहेगी। व्यापार में विकास होने से नई योजनाएं भी अमल में आएंगी। वाद-विवाद से बचें।

तुला राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। किसी के साथ भावनात्मक संबंध से बंध सकते हैं और उस संबंध में आज कुछ अधिक भावनाशील रहेंगे। आनंद-प्रमोद तथा मनोरंजक प्रवृत्ति से मन प्रफुल्लित रहेगा। इस प्रवृत्ति में मित्रों का सहकार मिलने से मनोरंजन का आनंद दुगुना हो जाएगा। मध्याह्न के बाद स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। क्रोध पर संयम रखें। वाणी उग्र न हो जाए, इसका भी ध्यान रखें। नए कार्य को प्रारंभ करने के लिए समय अच्छा नहीं है।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और आर्थिक लाभ होगा। व्यापार के विस्तार की नई योजनाएं शुरू कर सकते हैं, जिनमें सफलता मिलेगी। धन प्राप्ति का प्रबल योग है। नौकरी में पदोन्नति हो सकती है और आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। अच्छे वस्त्र और अच्छे खान-पान से मन प्रफुल्लित रहेगा। मनोरंजक प्रवृत्ति से मन प्रफुल्लित रहेगा। छोटे प्रवास या पर्यटन पर जा सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें।

धनु राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगी। कारोबार में समय अनुकूल रहेगा और आर्थिक लाभ की स्थिति बनेगी। व्यापार में विकास होने से मन में आनंद छाया रहेगा। वस्त्राभूषणों की खरीदी आपके लिए रोमांचक और आनंददायी रहेगी। कला के प्रति आपकी अभिरुची विशेष रहेगी। घर की साज-सजावट में नयापन लाएंगे। वाहन-सुख भी मिलेगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। खान-पान में संयम रखें।

मकर राशि :- आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा। कारोबार में छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। संपत्ति सम्बंधित दस्तावेजों को लेकर सावधानी रखना होगा। सोच-समझकर और किसी की सलाह लेकर किया गया निवेश लाभदायक रहेगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें, अन्यथा परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है।

कुम्भ राशि :- आज का दिन व्यवसायियों के लिए अनुकूल है। कारोबार अच्छा चलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। हालांकि, कार्यभार की अधिकता रहेगी, जिससे मानसिक और शारीरिक रूप से थकान का अनुभव होगा। गृहस्थ जीवन में उलझे हुए प्रश्नों का निराकरण मिलेगा और संपत्ति से जुड़े कार्यों का भी रास्ता निकलेगा। भाई-बहनों के साथ सम्बंधों में प्रेम बना रहेगा। मध्याह्न के बाद कार्य में प्रतिकूलताओं में वृद्धि होगी। परिवारजनों के साथ मतभेद रह सकता है।

मीन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। वाणी पर संयम रखने से अन्य लोगों के साथ मनमुटाव के प्रसंगों को टाल सकेंगे। आध्यात्मिक विचार और प्रवृत्तियों में दिनभर मन लगा रहेगा। फिर भी विद्यार्थियों के पढऩे-लिखने में एकाग्रता रखनी पड़ेगी। मध्याह्न के बाद चिंताओं के निवारण करने के उपाय मिलने से मानसिक शांति का अनुभव होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थता बनी रहेगी। प्रतिस्पर्धा की इच्छाएं फलीभूत नहीं हो पाएंगी।

मशरक में बंद पड़े दो मकान में चोरी, पुलिस जांच में जुटी

मशरक : थाना क्षेत्र के जजौली गांव में बंद पड़े दो मकान में चोरी की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव में मंगलवार की सुबह दो बंद मकानों में भीषण चोरी करने का मामला सामने आया. जजौली गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणो में भय का माहौल बना हुआ है.

मौके पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा दल बल के साथ पहुंच मामले में छान बीन कर रहे हैं. बंद मकान में चोरी में कितना का सामान गया है वह तो मकान मालिक के आने के बाद ही पता चल पाएगा.

वैसे ग्रामीणों ने बताया कि दोनों घरों में चोरी की घटनाओं में लाखों की संपत्ति और कीमति सामान चोरी गयी हैं.

ग्रामीण अजय सिंह ने बताया कि बंद मकान मालिक की पहचान पवन सिंह पिता स्व बृजकिशोर सिंह और दूसरे मकान मालिक की पहचान भीम सिंह पिता स्व राधामोहन सिंह के रूप में हुई. मकान मालिक को सुचना दे दी गई है.

जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले दो माह में सिर्फ जजौली गांव में बंद मकानों में चोरी की छठी वारदात हैं. वही गांव में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय व्याप्त है.

Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आयोजन इस वर्ष 6 नवंबर से 7 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा.

सोनपुर मेला के सफल आयोजन हेतु सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्व वर्षों की भांति विभिन्न कोषांग के माध्यम से की जाएगी। इसके निमित्त विभिन्न कोषांग के गठन का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

सिविल सर्जन सारण 24 घंटे चिकित्सक दलों के साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं एवं एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति मेला में करेंगे।

जिला पशुपालन पदाधिकारी सभी पशुओं की आकस्मिक चिकित्सा हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बैरिकेडिंग एवं वॉच टावर बनवाने का कार्य करेंगे । घाटों एवं मेला में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था हेतु दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। घाटों पर विशेष रूप से एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। पीएचईडी विभाग पेयजल के साथ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। विद्युत विभाग मेला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करेंगे।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का काम करेंगे। जिला नजारत शाखा साफ सफाई, अतिथि सत्कार, बिजली, टेंट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निविदा का प्रकाशन करवाएंगे। विभिन्न कोषांग के गठन के पश्चात पुनः मेला के तैयारियों के संबंध में बैठक बुलाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार, अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन, जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

बता दें कि विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आयोजन विगत दो सालों से कोरोना महामारी के मद्देनजर नहीं हो रहा था. अब मेले का आयोजन होने की घोषणा से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है.

 

 

Chhapra: असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने के मद्देनजर सारण पुलिस ने रखते 28 एवं 29 अगस्त 2022 को विशेष अभियान चलाकर 97 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से देशी कट्टा -03 , जिंदा कारतूस -11 कारतूस का खोखा -02 , मोबाईल 08 , मोटरसाईकिल 06 , कार -01 , चाकू -01 तथा 599 लीटर अवैध शराब जब्त किया है.

पिछले 48 घंटों में विशेष अभियान चलाकर कुल 26 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 2800 लीटर पाश / अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया.