दो दिवसीय महावीरी झंडा मेला डुमरसन में प्रारंभ

Mashrakh: हाथी, घोड़ा और डीजे के साथ निकले भव्य जुलूस के साथ मशरक के डुमरसन में दो दिवसीय महावीरी झंडा मेला प्रारंभ हो गया. इस वर्ष 50वाँ वर्षगाठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. महावीरी झंडा मेला 4 एवं 5 सितम्बर को आयोजित हो रहा है. दो दिवसीय महाबीरी पूजन सह अखाड़ा मेला में प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था है. सभी स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस की मौजूदगी है.

रविवार को महावीर स्थान से गाजे बाजे ढोल के साथ जुलूस में हाथी घोड़े भी शामिल हुए. विभिन्न आखाड़ा में खिलाड़ियों द्वारा करतब दिखाया गया वही सभी जुलूस में तिरंगा झंडा शान से लहरा रहा था. रविवार को पहले दिन चार सितंबर को पारम्परिक हथियारों के साथ जुलूस व रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

वही पांच सितंबर को जुलूस, दंगल प्रतियोगिता व मेला तथा रात में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.दो वर्षों के बाद मेला के आयोजन को लेकर अखाड़ा समितियों में काफी उत्साह देखने को मिला वही पूरे बाजार में मेले के दौरान दुकानों पर रौनक देखी गई.

छपरा के रास्ते चलेगी गोरखपुर सियालदाह पूजा स्पेशल ट्रेन, इन तिथियों पर होगा परिचालन, यहां देखें समय सारणी

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 03131 सियालदह- गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 02, 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2022 दिन रविवार को सियालदह से तथा 03132 गोरखपुर-सियालदह साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर, 2022 दिन सोमवार को गोरखपुर से 05 फेरों हेतु चलायी जायेगी।

इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

03131 सियालदह-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 02, 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2022 दिन रविवार को सियालदह से 23.05 बजे प्रस्थान कर नैहाटी से 23.57 बजे, दूसरे दिन बण्डेल से 00.19 बजे, बर्द्धमान से 01.34 बजे, दुर्गापुर से 02.28 बजे, आसनसोल से 03.20 बजे, चितरंजन से 03.47 बजे, मधुपुर से 04.50 बजे, जसीडीह से 05.30 बजे, झाझा से 06.30 बजे, किऊल से 07.18 बजे, बरौनी से 08.50 बजे, शाहपुर पटोरी से 09.42 बजे, हाजीपुर से 10.45 बजे, छपरा से 12.15 बजे, सीवान से 13.20 बजे तथा भटनी से 14.42 बजे छूटकर गोरखपुर 17.20 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 03132 गोरखपुर-सियालदह साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर, 2022 दिन सोमवार को गोरखपुर से 18.55 बजे प्रस्थान कर भटनी से 20.15 बजे, सीवान से 21.15 बजे, छपरा से 22.50 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे, शाहपुर पटोरी से 01.07 बजे, बरौनी से 02.20 बजे, किऊल से 03.42 बजे, झाझा से 05.05 बजे, जसीडीह से 05.49 बजे, मधुपुर से 06.16 बजे, चितरंजन से 07.11 बजे, आसनसोल से 08.37 बजे, दुर्गापुर से 09.10 बजे, बर्द्धमान से 10.45 बजे, बण्डेल से 12.07 बजे तथा नैहाटी से 12.29 बजे छूटकर सियालदह 13.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 12 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

 

 

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944
सूर्योदय 05.56, सूर्यास्त 06.24, ऋतु – वर्षा

भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी/नवमी, रविवार, 04 सितम्बर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यवसाय में लाभ प्राप्ति और नौकरी में तरक्की मिल सकती है। नए लोगों से मुलाकात होगी और उनसे व्यावसायिक व सामाजिक संबंध बन सकते हैं। पुराने मित्रों के साथ मुलाकात, प्रवास का आयोजन होंगे। विवाहोत्सुक युवक-युवतियों के विवाह के लिए सुनहरे अवसर आएंगे। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा। स्नेहीजनों एवं मित्रों की तरफ से सौगात मिलेगी। किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

वृषभ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ मिलेगा और परिश्रम से किये गये कार्यों में सफलता मिलेगी। कार्यभार में वृद्धि और व्यावसायिक क्षेत्र में प्रवास होने की संभावना रहेगी। गृहस्थ जीवन में आनंद छाया रहेगा। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। बड़े-बुजुर्गों से लाभ होने की संभावना है। हालांकि, परिजनों के साथ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं, इसलिए वाणी पर संयम रखें। शांत रहने से रिश्तों को अधिक मजबूत बना सकते हैं।

मिथुन राशि :- आज का दिन अनुकूलता और प्रतिकूलता से मिश्रित फलदायी रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन खर्च बढऩे से तनाव में रह सकते हैं। बौद्धिक कार्य और व्यावसायिक क्षेत्र में आप नए विचारों से प्रभावित होंगे और उन्हें अपनाएंगे। सृजनात्मक क्षेत्र में सृजनशक्ति का परिचय देंगे। फिर भी मानसिक रूप से स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। परिवार में मांगलिक आयोजन हो सकता है। खान-पान का ध्यान रखें। परिजनों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

कर्क राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा। आकस्मिक धनहानि की संभावना रहेगी। सोच-समझकर निवेश करना लाभदायक रहेगा। अफवाहों से बचना होगा। अनैतिक कामों से दूर रहें और वाणी पर संयम रखें, अन्यथा व्यर्थ के विवादों में उलझ सकते हैं। परिजनों से मनमुटाव हो सकता है। कार्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखना होगा। खर्च अधिक होने से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है, जिससे मन व्याकुल रहने की संभावना है।

सिंह राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यापार-धंधा मध्यम रहेगा और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, कार्यों में सफलता मिलेगी और आय में वृद्धि के योग रहेंगे। गुस्से पर काबू और वाणी पर संयम रखना आवश्यक है। कहीं बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं और परिजनों के साथ भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। परिजनों-मित्रों के साथ मांगिलक आयोजनों में शामिल हो सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें।

कन्या राशि :- आज का दिन आर्थिक योजना को लागू करने के लिए अच्छा है। लम्बे समय से चली आ रही समस्याएं खत्म होंगी और जिंदगी सही दिशा की ओर मोड़ लेगी। शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति और ताजगी का अनुभव करेंगे। मित्रों तथा स्वजनों से मुलाकात होगी। परिवार का वातावरण सुखमय रहेगा। परिजनों के साथ समय आनंद में व्यतीत होगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखकर विवाद से बच सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।

तुला राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में अच्छा मुनाफा और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। सहकर्मियों और अधिकारियों से भरपूर सहयोग मिलेगा। वाणी पर संयम आपको लाभ दिला सकता है। शुभकार्य करने की प्रेरणा मिलेगी और पठन- लेखन जैसी साहित्यिक प्रवृत्तियों में अभिरुचि बढ़ेगी। कठिन परिश्रम का अच्छा परिणाम मिलेगा। काम में तत्परता और कुशलता आपकी प्रगति में सहायक होंगे। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। सेहत भी अच्छी रहेगी।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में किसी दुविधा में उलझ सकते हैं, जिसके कारण महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले पाएंगे। कठिन परिश्रम और वैचारिक उलझनों के कारण मानसिक व शारीरिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। हालांकि, नजरिया बदलकर और सोच-समझकर काम को आगे बढ़ाएंगे, तो सफलता भी मिलेगी। इसके लिए अनुभव की आवश्यकता होगी। धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। परिवार में विवाद होने की संभावना रहेगी। खान-पान का ध्यान रखें।

धनु राशि :- आज का दिन शुभ फलदायक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। नये कार्यों की शुरुआत लाभदायक रहेगी। मित्रों एवं स्नेहीजनों के साथ मुलाकात होगी। दोस्तों से लाभ होगा। शारीरिक और मानसिक ताजगी के साथ घर में भी आनंद का वातावरण रहेगा। कार्य सफलता और प्रिय व्यक्ति के साथ होने से आप आनंदित रहेंगे। छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन मुश्किलों से लडऩे के अपने स्वभाव के चलते समस्याएं हल होंगी।

मकर राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा, लेकिन अनावश्यक खर्च भी बढ़ेगा, जिससे तनाव में रह सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुख शांति से दिन व्यतीत होगा और उनका भरपूर सहयोग मिलेगा। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ संपर्क और व्यवहार लाभदायक साबित होंगे। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं। खुद का शांत रखना लाभदायक रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, यात्रा पर जाने से बचें।

कुम्भ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार में लाभ मिलेगा और वैचारिक समृद्धि बढ़ेगी, लेकिन सरकारी काम निकालवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उच्च अधिकारियों से विवाद होने की संभावना रहेगी। नौकरी में सहयोगियों का सहयोग मिलेगा, लेकिन किसी काम की स्वीकृति नहीं मिलने से गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। वाक्पटुता और मीठी वाणी से अपने काम में सफल हो सकते हैं। खान-पान का ध्यान रखना होगा।

मीन राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार ठंडा रहने से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। अनावश्यक खर्च भी बढ़ेंगे। पुराने मित्रों से मुकालात हो सकती है। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं, लेकिन व्यवहार में आपको संयमित रहना पड़ेगा, वरना परेशानी में पड़ सकते हैं। वाहन चलाने में सावधानी रखनी होगी। वाणी की शिथिलता उग्र तकरार करा सकती है। परिजनों से अनबन हो सकती है। मांगलिक कार्यों में भाग ले सकते हैं।

मसरख में सुरक्षित शनिवार के अन्तर्गत डायरिया बीमारी पर हुई चर्चा

Mashrakh: नगर पंचायत मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में “सुरक्षित शनिवार” के अन्तर्गत डायरिया बीमारी के लक्षण, बचाव और उपचार आदि पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय में इस कार्यक्रम के नोडल/फोकल शिक्षक संजय कुमार सिंह ने डायरिया के लक्षणों, बचाव एवं उपचार आदि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डायरिया बीमारी में मरीज को उल्टी एवं पतले दस्त की शिकायत होती है।

इसमें प्राथमिक उपचार में मरीज को नींबू, पानी और चीनी का घोल बनाकर देना चाहिए और उसका प्राथमिक उपचार करना चाहिए।इसके साथ ही मरीज को प्राथमिक या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर इलाज कराना चाहिए। इस कार्यक्रम में नोडल शिक्षक ने बच्चों को नींबू, पानी और चीनी का घोल बनाकर भी दिखाया।

उन्होंने यह भी बताया कि प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ओआरएस का पाउडर नि: शुल्क मिलता है।आप उसको भी पिला सकते हैं।

उक्त अवसर पर शिक्षक विजय कृष्ण त्रिपाठी, उमाशंकर उमेश, प्रभात चन्द्र भूषण, दुर्गा प्रसाद, विनय कुमार सिंह, शत्रुघ्न कुमार एवं राजेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।

रेलवे की बैठक में सांसद रूड़ी ने छपरा कचहरी की जमीन पर पार्क बनाने और सांसद सिग्रीवाल ने पटना के लिए डीएमयू चलाने की रखी मांग

Varanashi: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल सेवित क्षेत्रों के माननीय संसद सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों के साथ महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेंदु सभाकक्ष में बैठक की.

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय सहित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल के शाखा अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया.

महाराजगंज (बिहार) के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने करोना काल में हुई तालाबंदी के दौरान रेलवे प्रशासन द्वारा किये गये राहत एवं बचाव के कार्यों यथा मालगाड़ियों का संचालन,आक्सीजन आपूर्ति हेतु आक्सीजन एक्सप्रेस का संचलन एवं वर्तमान में वाराणसी मंडल और पूर्वोत्तर रेलवे में आधारभूत संरचनाओं में हुई प्रगति, दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के साथ स्टेशनों पर यात्री सुविधा के विकास कार्यों एवं पिछली बैठक में दिए गये प्रस्तावों पर अमल करने के लिए महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया.

उन्होंने जनहित और रेल यात्री हित में छपरा, बलिया और वाराणसी रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य के क्रम में मांझी में बन रहे रेलवे पुल का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने, इस रेल खंड पर रेलों का संचालन शीघ्र आरम्भ करने, सीवान, दुरौंदा, महराजगंज, मशरक, छपरा ग्रामीण होते हुए पाटलीपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी नई रेल गाड़ी का संचालन नियत समयानुसार करने का प्रस्ताव दिया.

गोरखपुर, सिवान, दुरौंदा, एकमा, दाउदपुर, कोपा, छपरा होते पाटलिपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी डी.एम.यू/ई.एम.यू ट्रेन का संचालन आफिसियल समयनुसार कराया जाये.

उन्होंने एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-02530-02529 (लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस), 05910 -05909 अवध-असम एक्सप्रेस) एवं 05204-05203 (बरौनी लखनऊ) का ठहराव पुन: दिए जाने. राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-05079-05080 एवं 05113-05114 का ठहराव देने. महाराजगंज और चैनवा रेलवे स्टेशन के साथ रेलवे के खाली पड़ी रेल भूमि पर रेक यार्ड निर्माण कराने. एकमा और महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व से चल रहे सुन्दरीकरण और विकासात्मक कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाने. एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 की लम्बाई बढ़ाने. महेन्द्रनाथ हाल्ट रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड एवं शौचालय का निर्माण कराया जाये तथा पेयजल की सुविधा प्रदान कर प्लेटफार्म की उच्चाई और लम्बाई भी बढ़ाया जाने की मांग रखी.

वही छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा स्टेशन के उत्तरी छोर पर बन रहे सेकेण्ड इन्ट्री की सड़क को नेशनल हाई-वे 101 से जोड़ने. स्टेशनों पर उपलब्ध WIFI सेवा को स्टेशन के CCTV कैमरे से जोड़कर केंद्रीयकृत मानीटरिंग कक्ष बनाने तथा उसकी निगरानी रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस द्वारा किये जाने का प्रस्ताव रखा. कोविड काल के पहले गाड़ियों को दिए जाने वाले ठहराव एवं बहाल किये गये ठहरावों का विवरण की मांग की. इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा वासियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस जो छपरा ग्रामीण स्टेशन से गुजरती है को छपरा जं तक लाकर टिकट बिक्री बढाई जा सकती है.

उन्होंने रेलवे कालोनियों के रख-रखाव एवं साफ-सफाई पर ध्यान देकर उसे ठीक कराने, मंडल के अंडरपासों में तकनीकी सुधार कर जल-जमाव की समस्या का निदान करने तथा छपरा कचहरी स्टेशन के सामने खाली पड़ी रेलवे की 100 एकड़ भूमि का उपयोग रेल परियोजनाओं अथवा पर्यावरण संरक्षण करते हुए पार्क बनाने का प्रस्ताव दिया.

बैठक में सभी संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से मैं सभी सांसदों एवं सांसद प्रतिनिधिगणों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं. आपके माध्यम से हमें जन-सामान्य की आकांक्षाओं और आवश्यकताओं का पता चलता है. आप सबका इस बैठक हेतु समय देने के लिए हृदय से आभारी हूँ. हमने अपनी रेलवे की कार्यप्रणाली में लाइन क्षमता की वृद्धि, यात्री सुविधाओं के उन्नयन गाड़ियों के संरक्षित संचालन कर्मचारी कल्याण, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरित पहल सहित अन्य सभी क्षेत्रों में पर्याप्त कदम उठाए हैं. हमारी गहन योजना, परिश्रम और उपलब्ध संपत्तियों के कुशल और बेहतर उपयोग के परिणाम स्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा में उल्लेखनीय सुधार के साथ अनेक उत्साहजनक उपलब्धियां हासिल हुई हैं.

इस वित्त वर्ष में अभी तक फेफना-करीमुद्दीनपुर, करीमुद्दीनपुर -यूसुफपुर, हण्डिया खास-रामनाथपुर, परसेण्डी- बिसवां तथा डोभी- मुफ्तीगंज खण्डों सहित कुल 133 ट्रैक किमी. का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कर यात्री यातायात हेतु खोल दिया गया. वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 622 ट्रैक किलोमीटर के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया. यात्री सुविधा के लिये 11 स्टेशनों पर 26 एस्केलेटर एवं 28 लिफ्ट लगाया गया है. इस वर्ष 15 स्टेशनों पर नये पैदल उपरिगामी पुल तथा 32 स्टेशनों पर उच्च तल के 38 प्लेटफार्मों का निर्माण एवं विस्तार का कार्य पूर्ण किया गया. इस वर्ष अभी तक 15 स्टेशनों पर कम्प्यूटर आधारित एवं मैनुअल उद्घोषणा प्रणाली विभिन्न स्टेशनों पर कुल 33 डिजिटल क्लाक 04 स्टेशनों पर कोच गाइडेंस सिस्टम तथा 02 स्टेशनों पर कुल 07 ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड स्थापित किये गये. यात्रियों, ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारे सभी कार्यों का मुख्य ध्येय है. रेल मदद पोर्टल से जन परिवादों के सबसे तेज निस्तारण में भारतीय रेल में पूर्वोत्तर रेलवे प्रथम स्थान पर है.

 

इस वित्त वर्ष में सीवान-मसरख अनारक्षित विषेष गाड़ी का थावे तक, हुबली-वाराणसी एक्सप्रेस का बनारस तक, बलिया वाराणसी सिटी मेमू का प्रयागराज रामबाग तक, लखनऊ- वाराणसी एक्सप्रेस, प्रतापगढ़- वाराणसी अनारक्षित विशेष गाड़ी एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस का बनारस तक तथा गोरखपुर हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस का बठिण्डा तक मार्ग विस्तार किया गया है.

वर्तमान वित्त वर्ष में माह जुलाई,2022 तक 441 स्पेशल / पूजा / ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचलन कुल 319 ट्रिप में किया गया. वर्तमान वित्त वर्ष में माह जुलाई 2022 तक की अवधि में बड़ी लाइन की मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का समय पालन लगभग 90 प्रतिशत रहा.

वाराणसी मण्डल देश के व्यस्ततम रेल मण्डलों में से एक है और वाराणसी शहर देश के धार्मिक आस्था का एक बड़ा केंद्र है. वाराणसी मण्डल द्वारा आधारभूत संरचना एवं यात्री सुविधा से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं.

महाप्रबंधक ने बैठक के अंत में उपस्थित संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों पर अमल करने स्थानीय जनता, व्यापारियों एवं दैनिक यात्रियों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.

बैठक का कुशल संचालन उप महाप्रबंधक, समान्य के.सी.सिंह ने किया. मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से वाराणसी मंडल पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.

मढ़ौरा से अवैध रेल टिकट बिक्री करने वाले दुकानदार को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

मढ़ौरा: अवैध ई टिकट दलाली के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर शनिवार को रेसुब छपरा जंक्शन एवं सीआईबी द्वारा मढ़ौरा के स्टेशन रोड चौराहा स्थित राज कम्युनिकेशन नामक दुकान पर छापेमारी की गई.

जिसमें अवैध तरीके से रेल टिकट के कारोबार के जुर्म में संचालक शरदेन्दु कुमार सिंह पिता स्व. नंदकिशोर सिंह ग्राम पकहा, थाना- मढ़ौरा, जिला- छपरा, उम्र- 46 वर्ष को हिरासत में ले लिया.

मामले में संचालक शरतेंदु कुमार सिंह को फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 300 से 400 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लाभ लेकर बेचने को लेकर आरोपित किया गया है.

छापेमारी में कुल 50 व्यक्तिगत पर्सनल और 01 एजेंट आईडी रखने की जानकारी मिली.

छापेमारी में बरामद रेल आरक्षित व रेलवे तत्काल, सामान्य ई टिकट कुल 22 टिकट जिसकी कीमत करीब 43751.7/- रुपये है. वही आगे की तिथियों का तत्काल ई टिकट 08 अदद कीमत करीब 8806.2/- रुपये तथा पीछे की तिथियों का तत्काल ई टिकट 12 अदद कीमत करीब 31132.8/- व सामान्य ई टिकट 02 अदद कीमत करीब 3812.7/- रुपये है उनको बरामद किया गया.

अवैध धंधे में प्रयुक्त उपकरण में 02 लैपटॉप, 01 प्रिंटर व 02 मोबाईल के साथ ही नगद 2610/- रुपया बरामद हुआ है. आरोपित पर प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर Covid तत्काल का भी प्रयोग का जुर्म है.

इस अपराध को लेकर रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन वाद पंजीकृत किया गया, जिसकी जांच उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, रेसुबल छपरा द्वारा की जाएगी.

बिहार सरकारी सेवा शिकायत निवारण प्रणाली के तहत हुआ सेवांत लाभ की राशि का भुगतान

Chhapra: सारण अपर समाहर्त्ता-सह-सेवा शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ गगन ने बताया गया कि बिहार सरकारी सेवक शिकायत निवारण प्रणाली के तहत सुरेश कुमार चौधरी, सेवानिवृत सहायक अभियन्ता, पिता-स्व० देव नारायण चौधरी द्वारा अपने बकाये सेवांत लाभ के भुगतान से संबंधित शिकायत-पत्र कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, छपरा के विरुद्ध दर्ज किया गया था।

अपर समाहर्ता-सह-सेवा शिकायत निवारण पदाधिकारी, सारण छपरा के कार्यालय में सुनवाई के दौरान ग्रुप बीमा-2,04,098.00 (दो लाख चार हजार अन्ठानवे) एवं अव्यवहृत उपार्जित छुट्टी के बदले नगद राशि का भुगतान 13,37,320.00 (तेरह लाख सैत्तीस हजार तीन सौ बीस) रूपये का भुगतान नियमानुसार कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, छपरा के द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक खाते में कराया गया।

शिविर के माध्यम से होगा दिव्यांगजनों का सर्वेक्षण, प्रखंडवार तिथि घोषित, जाने अपने प्रखंड में कब लगेगा शिविर

Chhapra: वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग उपेन्द्र ठाकुर के द्वारा बताया गया कि जिला के विभिन्न प्रखंडों में शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों का सर्वक्षण किया जाना है। एलीमको, कानपुर की देखरेख में दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण का कार्य तिथिवार एवं प्रखंडवार शिविर के माध्यम से किया जाएगा। शिविर का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक होगा।

इन तिथियों पर शिविर का आयोजन

दिनांक 05.09.2022 को बनियापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में,

08.09.2022 को मशरख प्रखंड कार्यालय परिसर,

09.09.2022 को लहलादपुर प्रखंड कार्यालय परिसर,

10.09.2022 को एकमा प्रखंड कार्यालय परिसर,

12.08.2022 को मॉझी प्रखंड कार्यालय परिसर,

13.09.2022 को जलालपुर प्रखंड कार्यालय परिसर,

14.09.2022 को इसुआपुर प्रखंड कार्यालय परिसर,

15.09.2022 को तरैया प्रखंड कार्यालय परिसर,

16.09.2022 को पानापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया है।

असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्धारित तिथि को शिविर में चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया है ताकि आवश्यकतानुसार दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किया जा सके।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी- सह-नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से पंचायत सचिव एवं विकास मित्र की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अलग से दिशा-निर्देश जारी करेंगे।

सभी प्रखंड स्तरीय कर्मीगण एलीमको, कानपुर का आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही शिविर में कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु गृह विभाग के दिशा-निर्देश के अक्षरशः अनुपालन करने हेतु एलीमको, कानपुर को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने को कहा गया है।

स्वास्थ्य संबंधी जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई आवश्यक निर्देश

Chhapra: सारण समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण एवं कोविड टीकाकरण, पल्स पोलिया अभियान, कालाजार डेंगू एवं मलेरिया, परिवार नियोजन एवं एनिमिया मुक्त भारत से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी महोदय के द्वारा प्रत्येक बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि किसी भी अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए माइक्रोप्लान होना आवश्यक है। इसके साथ हीं सभी विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य से संबंधित अभियान को सफल बनाने की बात कही गयी । आमजनों को जागरूक करने के लिए दीवाल लेखन तथा ऑडियो के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, जीविका सभी आपसी समन्वय स्थापित कर इस अभियान को सफल बनाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में वायरल फीवर के मामले सामने आ रहे हैं। इसको लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक दवाओं व बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करें। वायरल फीवर के मरीजों की सूचना तुरंत विभाग को दें ताकि उसकी जांच और सैंपल ली जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में डेंगू वार्ड का बनाए गये हैं। जिसमें दो बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसके साथ हीं जांच के लिए एंटीजन किट रखने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड टीकाकरण लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करना है। दूसरे डोज एवं बूस्टर डोज के लाभार्थियों को हर हाल में टीका देना है। उन्होने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि सभी कर्मियों को सेकेंड डोज के लिए निर्देशित करें। अभियान को सफल बनाने के लिए अभी से माइक्रोप्लान तैयार करें। कोविन पोर्टल पर एंट्री को ससमय सुनिश्चित करें। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिला में अब तक कुल लगभग 62 लाख कोविड टीकाकरण किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने कहा कि 18 सितंबर से पांच दिवसीय पल्स पोलिया अभियान की शुरुआत की जायेगी। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगी। पोलिया अभियान के लिए भी माइक्रोप्लान जरूरी है। इसके लिए प्रखंड स्तर बीडीओ की अध्यक्षता मे टास्क फोर्स की बैठक कर प्लान तैयार करें। ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित नहीं रहे।

इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ विकास आयुक्त सारण अमित कुमार, सिविल सर्जन, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी , डीएमओ, एसीएमओ, डीआईओ, केयर इंडिया , डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल थे।

पूर्वोत्तर रेलवे की बैठक में सांसद सिग्रीवाल ने पटना के लिए डीएमयू चलाने एवं सारण सिवान के कई स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी 

Chhapra: वराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की डिविजनल कमिटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद जनार्दन सिंह “सीग्रीवाल” ने अपने संसदीय क्षेत्र महराजगंज लोकसभा अंर्तगत रेल से सम्बन्धित निम्न कार्यों को सम्पन्न कराने तथा नई रेल गाड़ियों का संचालन एवं ठहराव कराने का अनुरोध किया.

वाराणसी डिविजनल कमिटी की बैठक में अन्य सदस्यों सहित बलिया लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सारण लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रुढी के अलावे कई अन्य माननीय सांसद गण उपस्थित थे.

बैठक में एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-02530-02529 (लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस), 05910-05909 (अवध-असम एक्सप्रेस) एवं 05204-05203 (बरौनी लखनऊ) का पुन : ठहराव एवं राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या- 05079- 05080 एवं 05113-05114 का ठहराव की मांग की गई.

इसके साथ साथ महाराजगंज और चैनवा रेलवे स्टेशन के साथ रेलवे के खाली पड़ी भूमि पर रेक यार्ड निर्माण कराये जाने, एकमा और महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व से चल रहे सौंदयीकरण और विकासात्मक कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने, एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 की लम्बाई बढ़ाने के अलावे महेन्द्रनाथ हाल्ट रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड एवं शौचालय का निर्माण कराया जाये तथा पेयजल की सुविधा प्रदान कर प्लेटफार्म की उच्चाई और लम्बाई भी बढ़ाए जाने की मांग की गई.

वही छपरा, बलिया और वाराणसी रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य के क्रम में मांझी में बन रहे रेलवे पुल का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए इस रेल खंड पर रेलों का संचालन शीघ्र आरम्भ कराने की बात को भी रखा गया.

सांसद ने सिवान भाया दुरौंदा, महराजगंज, मशरक, छपरा ग्रामीण जं होते हुए पाटलीपुत्रा या पटना जं तक एक जोड़ी नई रेल गाड़ी का संचालन आफिसियल समय के अनुसार कराया जाने की मांग की गई जिससे कार्यालय कर्मियों के साथ आम नागरिकों को भी फायदा हो सकें.

वही सांसद ने गोरखपुर, सिवान, दुरौंदा, एकमा, दाउदपुर, कोपा, छपरा होते पाटलिपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी डी.एम.यू/ई.एम.यू ट्रेन का संचालन आफिसियल समयनुसार कराया जाये. इसके अलावे बंगरा में हाल्ट स्टेशन, दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-15027-15028 (मौर्य एक्सप्रेस) का ठहराव कराया जाये.

साथ ही अन्त में जनहित और रेल यात्री हित में उपरोक्त सभी कार्यों को कराये जाने हेतु सांसद सीग्रीवाल ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया.

Chhapra/Isuapur: इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय डटरा पुरसौली के परिसर में स्थित पेड़ से लटका युवक का शव बरामद हुआ है। युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर किसी ने शव को लटका दिया है इसको लेकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

मृत युवक राजापट्टी के डूमरसन का बताया जाता है. जो अपने ससुराल इसुआपुर आया था. जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

छपरा- मशरक मुख्य मार्ग पर सड़क से सटे प्राथमिक विद्यालय डटरा पुरसौली में पेड़ से लटके शव की जानकारी उस समय हुई जब शनिवार की सुबह उजाला होने के बाद आसपास बने लाइन होटल पर गाड़ियां लगाकर लोग शौचालय जा रहे थे. सुबह सुबह पेड़ से लटकता हुआ शव देखकर लोग घबरा गए. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. स्कूल में पेड़ से शव लटकने की घटना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई. जिससे लोगों की भीड़ जुट गई.

जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव के अवलोकन के पश्चात उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के पास पुलिस ने एक सोसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमे आत्महत्या की बाते सामने आई है. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया, डुमरसन का रामबाबू राम बताया जाता है. जो इसुआपुर में ससुराल आया था.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का ससुराल में बीती रात पत्नी और उसके घर वालो से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मृतक ने ऐसा कदम उठाने की बातें कही जा रही है. हालाकि यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच के लिए पुलिस मृतक के ससुराल दरवां गांव में पहुंच कर पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.

Chhapra: पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित भिखारी ठाकुर के सहयोगी रहे रंगकर्मी पद्मश्री रामचद्र मांझी की तबियत बिगड़ गयी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्हें  गैंग्रीन संक्रमण के साथ-साथ उन्हे ह्रदय की समस्या भी हो गयी है. जिसके बाद छपरा में इलाज के बाद अब पटना के IGIMS  में इलाजरत हैं.

कला संस्कृति मंत्री जीतेन्द्र कुमार राय ने उनके परिवार से बात कर हर संभव सहायता की बातें कहीं हैं. उनकी पोती पिंकी, पोता विपिन, बेटी और उन्हें सहयोगी जैनेन्द्र दोस्त उनका पटना में इलाज करवा रहे हैं. जैनेन्द्र दोस्त ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है.