बॉलीवुड के सबसे फेमस लव बर्ड्स में से एक अली फजल और ऋचा चड्ढा जल्द ही हमेशा के लिए एक -दूसरे के होने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अली फजल और ऋचा चड्ढा प्री-वेडिंग फंक्शंस अक्टूबर महीने की 2 तारीख से शुरु हो जाएंगे। 2 अक्टूबर से हल्दी और मेहंदी सहित तमाम रस्में होंगी। इसके बाद 6 अक्टूबर को ऋचा अली की दुल्हनियां बनेंगी। इसी दिन दोनों दिल्ली में शादी करेंगे और हमेशा के लिए एक-दूसरे को हो जाएंगे। इस शादी में फैमिली में मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। इसके बाद दोनों मुंबई में अपनी रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे, जिसमें मनोरंजन जगत की कई हस्तियां शिरकत करेंगी।

ऋचा चड्ढा और अली की मुलाकात 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी। फिल्म ‘फुकरे रिटर्न’ में दोनों साथ नजर आए थे। दोनों की नजदीकियां जल्द ही प्यार में बदल गईं और दोनों ने खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार किया औरअब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इन्तजार हैं क्योकि दोनों की शादी पिछले दो साल से चर्चा में है, जो किसी न किसी कारण सी टलती जा रही थी। लेकिन अब इस साल ये जोड़ी आखिर कार शादी के बंधन में बंध जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरु हो चुकी हैं।

नई दिल्ली:अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा को मेगा टी 20 इवेंट के लिए कप्तान बनाया गया है, जबकि उनके सलामी जोड़ीदार केएल राहुल को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को भी टीम में शामिल किया गया है।

जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटों से उबरने के बाद टीम में लौट आए हैं। मोहम्मद शमी स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर दल में शामिल किया गया है। दीपक हुड्डा ने भी टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट में दो विकेटकीपर-बल्लेबाज, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक का कैसे उपयोग किया जाता है। स्पिनर के तौर पर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है, जबकि युजवेंद्र चहल उनका साथ देंगे।

टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

सीसीटीवी की निगरानी में 14 से 20 सितम्बर 2022 के बीच आयोजित होगी डी.एल.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित होने वाली डी.एल.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 दिनांक 14.09.2022 से 20.09.2022 तक छपरा शहर के तीन परीक्षा केन्द्र पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पूर्णतः कम्प्यूटर बेसिक टेस्ट पर अधारित होगी। परीक्षा के लिए निलकंठ इन्फोटेक, अम्बिका आई.टी.आई. के नजदीक, बहुरिया कोठी, कटरा छपरा, वी. भार्गव प्रा. लि0, साहिल हुंडई के उपर बसाढ़ी भवन, ध्रुवदेव नगर, बाईपास रोड, रामनगर छपरा एवं रौशनी इन्टीच्युट ऑफ मैनेजमेंट एवं टेक्नॉलोजी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, दहियावॉ टोला छपरा, बाईपास रोड पानी टंकी के पास, छपरा को केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली पूर्वाह्न 08ः00 बजे से पूर्वाह्न 10ः30 बजे, द्वितीय पाली दोपहर 12ः00 बजे से अपराह्न 2ः30 बजे तक एवं तृतीय पाली अपराह्न 04ः00 बजे से अपराह्न 6ः30 बजे तक आयोजित हागी। परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व रिर्पोटिंग करना आवश्यक होगा।

जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा का आयोजन सी.सी.टी.वी के निगरानी में होगा। प्रत्येक केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व से सी.सी.टी.वी कैमरा सक्रिय कर दिया जाएगा तथा परीक्षा समाप्ति के दो घंटा तक सक्रिय रहेगा साथ ही परीक्षा के पूरे आयोजन का वीडियोग्राफी भी होगी ताकि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराया जा सके। परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु परीक्षा केन्द्र पर पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी एवं 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो परीक्षा प्रारंभ तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच कर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सतत भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निदेश दिया गया है।

यह परीक्षा बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के अंतर्गत आने के कारण परीक्षा प्रारंभ अवधि में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा परीक्षा तिथि को केन्द्रों के 500 गज परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेद्याज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान केन्द्र के 500 गज परिधि में शांति भंग करने के उद्वेष्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों को

एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा। किसी व्यक्ति के द्वारा लाठी, भाला एवं अन्य घातक, विस्फोटक लेकर चलने, ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व पूरे परीक्षा कक्ष को सेनीटाइज किया जाएगा। सभी के लिए कोविड-19 के अंतर्गत जारी दिशा-निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, कॉपी किताब, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।

परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0- 06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 06ः30 बजे से 7ः00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में सतेन्द्र चौधरी, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण सारण, मोबाइल नं0-9470020919 रहेंगे। इसके अलावे आकस्मिक स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण मोबाईल नम्बर 8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, मोबाईल नम्बर-9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर छपरा, मोबाईल नम्बर- 94318000075 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों के बीच हुआ पुरस्कार वितरण

chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी एवं रोटरी सारण के संयुक्त तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. ज्ञात हो की इस प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के लगभग 455 विद्यार्थियों ने भाग लिया था.

क्लब के द्वारा इस पुरस्कार वितरण समारोह में 20 विद्यार्थियों को सम्मानित किया. यह प्रतियोगिता दो वर्गों में कराई गई थी. जूनियर वर्ग में कक्षा 4 से कक्षा 7 तक के बच्चों को रखा गया तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 8 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों को रखा गया.

समिति प्रत्येक वर्ष जूनियर तथा सीनियर वर्ग में अलग अलग प्रथम 10 विद्यार्थियों को पुरस्कृत करती है. क्लब के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने विशेष सहयोग के लिए धर्मेंद्र चौहान, सुरभित दत्त, राज सिन्हा को टोकन ऑफ़ लव देकर सम्मानित किया.

ज्ञात हो की एनसीसी कंप्यूटर एवं प्रकाश ऑर्नामेंट्स के तरफ से साइकिल,फ़ूड कोस्टा के तरफ से मोबाइल एवं रोटेरियन सोहन गुप्ता के तरफ से मोबाइल में सहयोग किया गया.

कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन निशांत पांडेय ने किया.इस दौरान अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, सचिव अवध बिहारी, सैनिक कुमार, महताब आलम, धीरज कुमार, गुलाम जिलानी, नीरव कुमार, राजा कुमार, अनिल कुमार रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी, आरसीसी अजय कुमार, सुनील सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

सूरतपुर-एकौना पथ की अड़चने हुई दूर, शुरू होगा निर्माण, शीघ्र मिलेगा लाभ

छपरा: कई समस्याओं और अड़चनों के कारण दो जिलो भोजपुर और सारण जिला की बसाहटों को आपस में जोड़ने वाले सूरतपुर एकौना पथ का निर्माण कार्य समय-समय पर बाधित होता रहा। इसपर गंभीर होकर स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने उचित कार्रवाई को अंजाम दिया और अब सड़क निर्माण आरंभ होने वाला है। छपरा सदर प्रखण्ड में पड़ने वाली इस 5.6 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 16 सितम्बर से निविदा आमंत्रित की जा रही है। विदित हो कि इस संदर्भ में कभी जमीन अधिग्रहण तो कभी अधिग्रहित भूमि पर अतिक्रमण जैसी कई छोटी बड़ी अड़चनें आती रही। इन अड़चनों के बीच निर्माण कार्य कराने वाले संवेदक की भी ढिलाई सामने आई। वर्ष 2009 में शुरू होने वाला निर्माण कार्य वर्ष 2013 में शुरू हुआ और पांच किलोमीटर तक मिट्टी कार्य पूरा कराने के बाद संवेदक कार्यमुक्त हो गया। जिसके कारण इस बहु उपयोगी सड़क का निर्माण लंबित रहा। सड़क निर्माण की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सांसद रुडी से संपर्क किया जिसके बाद सांसद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों से इस संदर्भ में पूरी जानकारी लेकर समस्या का निदान कराया। स्थानीय निवासियों को सांसद ने आश्वस्त किया कि अब तमाम समस्याएं दूर हो गई हैं और सड़क की सुविधा उन्हें शीघ्र प्राप्त होगी।

वर्ष 2009 में जब सड़क का निर्माण शुरू हुआ तब इसे भोजपुर के एकौना से संपर्कता प्रदान कर दी गई परन्तु सारण जिला के ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण की समस्या को लेकर कार्य बाधित कर दिया था। लंबे समय तक कार्य बाधित रहने के कारण संवेदक ने भी कार्य अधूरा छोड़ दिया था। सांसद रुडी ने ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव से बात कर परियोजना के लिए अपर समाहर्त्ता को विशेष पदाधिकारी के तौर पर नियुक्त कराया। सांसद ने समस्या को अपने संज्ञान में रखते हुए नियमित रूप से इस संदर्भ में जानकारी लेते रहे और समस्या को दूर करने के लिए कदम उठाते रहे। सांसद के इसी प्रयास का यह सुखद परिणाम निकला है कि सड़क निर्माण के लिए 16 सितम्बर से निविदा आमंत्रित की गई है। कार्य का आवंटन एजेंसी को करने के पश्चात शीघ्र ही इसका निर्माण होगा जिसका लाभ दियारा क्षेत्र के 25 हजार से अधिक ग्रामीणों को मिलने लगेगा।

इस संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि आरा-छपरा पुल से सूरतपुर से एकौना पथ तक पहंच पथ की लंबाई 900 मीटर। बगैर इस पथ के निर्माण के उक्त पथ तक संपर्कता नहीं हो सकती थी। लोक संस्कृति के विस्तार के बड़े उन्नायक, भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकार भिखारी ठाकुर का गाँव कुतुबपुर दियारा को भी इसी पथ से संपर्कता प्रदान की गई थी। इसके साथ ही इस पथ पर प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र अवस्थित है। महाजी गाँव तक इस पथ के निर्माण से दर्जनों गाँवों को संपर्कता प्राप्त होगी और गाँवों का विकास होगा।

छपरा: जे ई ई  एडवांस का परीक्षाफल रविवार को घोषित हो गया. जिसमें शहर के शारदा क्लासेस के छात्रों ने पिछले वर्ष की भांति इस बार भी उत्तम प्रदर्शन किया है.

संस्थान के छात्र काशी बाजार निवासी कन्हैया कुमार की पुत्री वर्षा स्वराज में 5048 वां स्थान प्राप्त कर प्राप्त किया. वहीं शक्ति नगर निवासी राजेश सिंह के पुत्र सत्यम कुमार 8324 वां स्थान प्राप्त किया है. उसी मोहल्ले के लोकनाथ सिंह के पुत्र आदर्श कुमार ने 15640वां स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया.

संस्था के निदेशक सिद्धार्थ कुमार सिंह एवं वसुमित्र सिंह ने इस परीक्षाफल संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि अब छपरा में ही गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध है. छात्रों को अब इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए दूर कोटा या दिल्ली जाकर धन के अपव्यय से बचना चाहिए.

ज्ञात हो कि शारदा क्लासेस वर्ष 2015 में छपरा जैसे छोटे शहर में छात्र छात्राओं को आई आई टी की कठीन परीक्षा की तैयारी कराने के लिए स्थापित किया गया है. इसके संस्थापक, दो भाई स्वयं आई आई टी परीक्षा उत्तीर्ण हैं. शारदा क्लासेस के छात्र लगातार उनके मार्गदर्शन में बढिया प्रदर्शन कर रहे हैं.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट आज नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती देनेवाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एस रविंद्र भट्ट की बेंच नागरिकता संशोधन को चुनौती देनेवाली करीब 220 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

इससे पहले 17 मार्च, 2020 को केंद्र ने इस मामले में हलफनामा दाखिल किया था। 133 पेजों के हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून में कोई गड़बड़ी नहीं है। इस कानून में कुछ खास देशों के खास समुदाय के लोगों के लिए ढील दी गई है।संबंधित देशों में धर्म के आधार पर उत्पीड़न किया जा रहा है। पिछले 70 सालों में उन देशों में धर्म के आधार पर किए जा रहे उत्पीड़न को ध्यान में रखते हुए संसद ने यह संशोधन किया है। नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी भारतीय नागरिक का कानूनी, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष अधिकार प्रभावित नहीं होता है।

केंद्र सरकार ने कहा था कि नागरिकता देने का मामला संसदीय विधायी कार्य है जो विदेश नीति पर निर्भर करता है। इस मामले में न्यायिक हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। केंद्र सरकार ने कहा था कि इस कानून से संविधान की धारा 14 का कोई उल्लंघन नहीं होता है।

दुबई: श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया है। श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 170 बनाये थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रन पर ही ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजपक्षे ने 71 रन की नाबाद पारी खेली।

एशिया कप टी-20 का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के खोकर 170 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 147 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से मदुशन ने तीन और हसरंगा ने एक ही ओवर में तीन विकेट लिए।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका छठी बार एशिया कप चैंपियन बन गया है। सबसे पहले 1986 में यह खिताब जीता था। इसके बाद साल 1997, 2004, 2008, 2014 में खिताब जीता जबकि भारत सबसे ज्यादा सात बार यह खिताब जीत चुका है। वहीं पाकिस्तान ने आखिरी बार वर्ष 2012 में यह खिताब जीता था। तब उसने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को दो रनों से मात दी थी।

सोमवार का राशिफल

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944

सूर्योदय 05.58, सूर्यास्त 06.20, ऋतु – शरद

आश्विन कृष्ण पक्ष द्वितीया, सोमवार, 12 सितम्बर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ रहेगा। धनप्राप्ति के योग बनेंगे। जो भी करेंगे उसमें बेहतर रहेंगे। मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। परीक्षार्थी उम्मीद के अनुरूप परिणाम पाएंगे। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएंगे। कहीं घूमने भी जा सकते हैं। किसी व्यावसायिक यात्रा पर भी जा सकते हैं, यात्रा से लाभ होगा। किसी वजह से अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है।

वृषभ राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कानूनी कार्यों में सफलता मिल सकती है। नई परियोजना को अमल में ला सकते हैं। परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा। सहजता और सरलता से आगे बढ़ते रहें। मौसम की प्रतिकूलताओं को हल्के में न लें। सेहत के प्रति सजग रहें। घर परिवार में बड़ों का सानिध्य सुख बढ़ाएगा। मानसिक उथल-पुथल का सामना करना पड़ सकता है।

मिथुन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में मुनाफा रहेगा। सभी कार्य आसानी से पूरे होंगे, जिससे खुद पर भरोसा बढ़ेगा। साझा प्रयासों में अधिक सफलता के संकेत हैं। मान-सम्मान में वृद्धि होने से आप बहुत प्रसन्न रहेंगे। मानसिक रूप से काफी हल्का महसूस करेंगे। घर में सुखमय वातावरण रहेगा। दिन वाणिज्यिक गतिविधियों में रुचि बढ़ाने वाला। जीवन साथी से वैचारिक मतभेद दूर होंगे।

कर्क राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्य स्थल पर काफी मेहनत करेंगे, जिसका लाभ आगे चलकर मिलेगा। मेहनत और लगन से आगे बढ़ते रहें। घर परिवार में हर्ष आनंद बना रहेगा। खान-पान पर ध्यान देने के साथ-साथ अपने आस-पास स्वच्छता का भी ध्यान रखें, अनावश्यक खर्च करने से बचें। वाणी पर संयम रखें और सोच समझकर बोलें, अन्यथा बेवजह के विवाद में पड़ सकते हैं।

सिंह राशि :- आज के दिन काफी अच्छा महसूस करेंगे। मानसिक रूप से खुशी की अनुभूति होगी। नई जगहों पर भ्रमण पर जाएंगे। मित्रों का साथ उत्साहित रखेगा। प्रतिस्पर्धा में आगे रहेंगे। आपके विचारों में काल्पनिकता का समावेश हो सकता है, बेहतर होगा इसका इस्तेमाल आप रचनात्मक कार्यों में करें। किसी नए कार्य की शुरूआत न करें, अच्छे समय का इंतजार करें। किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

कन्या राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। घर में सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। इच्छित वस्तु प्राप्ति की संभावना है। शुभ कार्यों में रुचि बनी रहेगी। परिजनों के साथ आनंदमय समय बिताएंगे। नए व्यावसायिक संबंध मजबूत होंगे। अपने लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो यह समय एकदम उचित है। अपने आस-पास के लोगों पर गुस्सा आ सकता है। क्रोध पर काबू और खर्च पर नियंत्रण रखें। यात्रा पर जाने से बचें।

तुला राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। आर्थिक मामलों में बेहतर बने रहेंगे। मित्रों से भेंट होगी। कला कौशल को बल मिलेगा। किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिससे घर में खुशहाली रहेगी। नए कार्य की शुरूआत के लिए समय अच्छा है। कोई शुभ समाचार मिल सकता है। खुद को मानसिक रूप से काफी मजबूत महसूस करेंगे। कामकाज में अधिक समय देने की सोचें। आलस्य से बचें।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन कुछ सकारात्मक परिवर्तन लेकर आ सकता है। आकस्मिक खर्च बढऩे से आप तनाव महसूस करेंगे, अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें। अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे। समाज में सराहना और सम्मान की प्राप्ति होगी। परिवार के साथ समय बिताएंगे। परिजनों के साथ घूमने जा सकते हैं। काम की व्यस्तता रहेगी। खान-पान का ध्यान रखें, क्योंकि स्वास्थ्य खराब हो सकता है।

धनु राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में कामयाब होंगे, नौकरी में तरक्की और व्यवसाय में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। अपने ज्ञान और बुद्धि से दूसरों का प्रभावित करेंगे। सफलता और सहयोग के अच्छे संकेत हैं। नई कोशिशों से सभी को आकर्षित करेंगे। अनुशासन का ध्यान रखें। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और बाहर का खाना खाने से बचें।

मकर राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। काफी प्रसन्न रहेंगे और भव्यता व सभ्यता पर जोर रहेगा। खर्च और निवेश बढ़ा हुआ रहेगा। लोगों से सराहना मिलेगी। यात्रा में सतर्कता रखें। अनजान लोगों से करीबी बढ़ाने में सावधान रहें। दोस्तों का साथ मिलेगा और उनके साथ समय बिताएंगे। बिना वजह किसी से विवाद करने से बचें, बेवजह झगड़ा हो सकता है। धार्मिक कार्यों की रूझान तरफ रहेगा।

कुम्भ राशि :- आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा। गुस्से पर काबू रखें, अन्यथा परिवार वालों के साथ विवाद हो सकता है। कड़वी बातों को नजरअंदाज करने की कोशिश करें। मेहनत और लगन से लक्ष्य पूर्ति में सफल होंगे। साथियों और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। कार्यस्थल पर थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है। किसी धार्मिक स्थल पर जाकर जरूरतमंद को दान करें, आत्मिक शांति मिलेगी।

मीन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। अपने परिवार को लेकर चिंतित रहेंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखें। आर्थिक कोशिशें बेहतर बनीं रहेंगी। लाइफ स्टाइल से जुड़ी वस्तुओं के प्रति रुझान बढ़ेगा। घर में सुख सौख्य सौंदर्यबोध बढ़ेगा। पदोन्नति के योग बन रहे हैं, किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। वहीं अगर किसी काम में अड़चन आ रही है तो धैर्यपूर्वक कार्य को पूर्ण करने का प्रयास करें।

Patna/Chhapra: 33वें ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के थ्रो इवेंट में सारण के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करने हुए 5 पदक अपने नाम किया है.

इन खिलाडियों के कोच के रूप में बिहार राजस्व विभाग में सहायक के पद पर तैनात सारण के शक्ति कुमार प्रतिनियुक्त थे. जिनके मार्गदर्शन में बिहार के सारण के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

खिलाडियों ने एक गोल्ड 3 सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल जीता है.

-प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, संघ प्रमुख भागवत समेत अन्य कई हस्तियों ने जताया शोक
-नरसिंहपुर के झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में ली अंतिम सांस
-सोमवार शाम पांच बजे आश्रम में ही समाधि दी जाएगीः ब्रह्मविद्यानंद

भोपाल: ज्योतिष और द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने 99 वर्ष की आयु में अपराह्न करीब 3.30 बजे नरसिंहपुर के झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में अंतिम सांस ली। वे लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बताया गया है कि हृदयगति रुकने से उनका निधन हुआ। उनके निधन से श्रद्धालुओं और संत समाज में शोक की लहर फैल गई। उनके शिष्य ब्रह्मविद्यानंद ने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे उन्हें आश्रम में ही समाधि दी जाएगी। शंकराचार्य के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत समेत कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, “द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। शोक के इस समय में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि वे आध्यात्मिक पुनरूत्थान तथा सामाजिक जनजागरण के सशक्त हस्ताक्षर थे।

केन्दीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे सनातन संस्कृति व धर्म के प्रचार-प्रसार को समर्पित उनके कार्य सदैव याद किए जाएंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। दोनों की ओर से जारी संयुक्त संदेश में कहा गया है कि द्वारका के शारदा पीठ के शंकराचार्य जी के ब्रह्मलीन होने से धर्म क्षेत्र के तपस्वी एवं परम ज्ञानी आचार्य अब अपने मध्य सशरीर नहीं रहे। समस्त हिंदू समाज एवं समूचा राष्ट्र उनके मार्गदर्शन से वंचित रहेगा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी के ब्रह्मलीन होने का समाचार दुखद है। उन्होंने हमेशा धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाया।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई अन्य नेता उनके अनुयायी थे। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती अपनी बेबाक बयानी के लिए भी जाने जाते थे। उनके निधन की खबर से संत समाज में भी शोक छा गया। श्रद्धालुओं-जनप्रतिनिधियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया। वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि ज्योतिर्मठ एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य पूज्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के देवलोक गमन का दुखद समाचार मिला। उनका अवसान धर्म जगत के लिए बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति प्रदान करें। पूज्य शंकराचार्य जी के श्रीचरणों में कोटि-कोटि नमन्।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महज 19 साल की उम्र में क्रांतिकारी साधु के रूप में उभरे थे। वे सनातन धर्म की रक्षा के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। स्वामी जी आजादी की लड़ाई में जेल भी गए थे। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़ी थी। हाल ही में हरियाली तीज के दिन उनका 99वां जन्मदिन मनाया गया था। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती दो मठों (द्वारका एवं ज्योतिर्मठ) के शंकराचार्य थे।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का जन्म 02 सितंबर 1924 को मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के ग्राम दिघोरी में हुआ था। उनके पिता धनपति उपाध्याय और मां का नाम गिरिजा देवी था। माता-पिता ने इनका नाम पोथीराम उपाध्याय रखा। नौ साल की उम्र में उन्होंने घर छोड़ कर धर्म यात्राएं शुरू कीं। इस दौरान वह काशी पहुंचे और यहां उन्होंने ब्रह्मलीन स्वामी करपात्री महाराज से वेद और शास्त्रों की शिक्षा ली। उस दौरान भारत को अंग्रेजों से मुक्त करवाने की लड़ाई चल रही थी।

1981 में शंकराचार्य की उपाधि मिली, जेल भी गए

वर्ष 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में भी उन्होंने भाग लिया। महज 19 साल की उम्र में वह ‘क्रांतिकारी साधु’ के रूप में प्रसिद्ध हुए। इसी दौरान उन्होंने वाराणसी की जेल में 9 और मध्यप्रदेश की जेल में 6 महीने की सजा काटी। वे करपात्री महाराज के राजनीतिक दल रामराज्य परिषद के अध्यक्ष भी थे। वर्ष 1950 में वह दंडी संन्यासी बने और 1981 में शंकराचार्य की उपाधि मिली। 1950 में शारदा पीठ शंकराचार्य स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती से दण्ड-संन्यास की दीक्षा ली और स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती नाम से जाने जाने लगे।

एसी तृतीय श्रेणी के इन सीटों के यात्रियों को मिलेगी दूसरी बर्थ, जाने क्या है कारण…

Chhapra: अगर आप ट्रेन की वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के डिब्बे में यात्रा करने वाले है और आपको रेलवे द्वारा बर्थ संख्या 81, 82 और 83 रिजर्व किया गया है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. रेलवे द्वारा इन सीट के यात्रियों को अन्य सीटों पर समायोजित किया जा रहा है. आगामी 20 सितंबर से यह प्रक्रिया उन यात्रियों के लिए की गई है जिनका बर्थ बुक हो चुका है. हालांकि फिलहाल इन सीटों की बुकिंग रेलवे ने बंद कर दी है. रेलवे ने ऐसा इसलिए किया है कि उन्हें अब इन सीटों की जरूरत आ पड़ी है.

दरअसल रेल मंत्रालय द्वारा लिये गये एक निर्णय के अनुसार सभी वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को 20 सितम्बर, 2022 से लिनेन उपलब्ध कराया जायेगा. इसी क्रम में यह भी निर्णय लिया गया है कि वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में लिनेन रखने हेतु स्थान की कमी होने के कारण बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 का उपयोग लिनेन रखने हेतु किया जायेगा.

इसके कारण 20 सितम्बर, 2022 एवं उसके उपरान्त की तिथियों में जिन यात्रियों को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 आरक्षित किया जा चुका है उन्हें क्षेत्रीय रेलों द्वारा इमरजेन्सी कोटा के अन्तर्गत उपलब्ध बर्थों पर समायोजित किया जायेगा, जिसकी सूचना सम्बन्धित यात्रियों को एस.एम.एस. अलर्ट द्वारा दी जायेगी.

अग्रिम आरक्षण बुकिंग की अवधि समाप्त होने की तिथि से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच के बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 का आरक्षण नहीं किया जायेगा.

इस व्यवस्था से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी बेडरोल की सुविधा मिलेगी.