मोतिहारी: जिले के मलाही थाना क्षेत्र में दशहरा मेला घुम रहे एक प्रेमी युगल को लोगो ने पकड़कर थाने में शादी करा दिया। बताया जा रहा है कि बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र बहुअरवा गांव के राहुल की शादी मलाही थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव की कल्पना के साथ तय हुआ था लेकिन लड़के परिवार वाले ने दहेज में मोटी रकम की मांग कर दी।जिस कारण यह शादी टूट गया। लेकिन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शादी टूटने के बाद से ही चल रहा था।दोनो छुप छुप कर मिलते भी रहे थे।

इसी बीच दशहरा मेला में दोनो प्रेमी युगल को एक साथ घुमते हुए लड़की के भाई ने देख लिया और दोनों को पकड़ कर स्थानीय थाना के हवाले कर दिया।उसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष ने लड़का-लड़की के परिजनो को बुलाकर पंचायती कराया।फिर दोनों परिवारों के रजामंदी से प्रेमी युगल की पास के मंदिर में शादी करा दिया गया।

मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक ने बताया कि दोनों को मलाही थाना के गश्ती गाड़ी को सौपा गया था।जिससे थाने में पूछताछ की गयी।दोनों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों एकदूसरे से प्यार करते हैं,और शादी करना चाहते हैं।जिसके बाद पुलिस ने लड़का और लड़की के परिजनो को बुलाया।फिर स्थानीय मुखिया के उपस्थिति में दोनो पक्षो की पंचायती हुई। पंचायती के बाद दोनो परिवार के रजामंदी से नजदीक के मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से प्रेमी युगल की शादी करा दी गई।

पटना/दरभंगा: देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में मुम्बई पुलिस ने गुरुवार को बिहार के दरभंगा जिले के मनिगाछी थाना क्षेत्र से आरोपित राकेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी दरभंगा अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मनिगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव से राकेश मिश्रा नाम के युवक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से वह मोबाइल भी बरामद हुआ है जिससे उसने मुकेश अंबानी को धमकी दी थी। मुंबई पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई ले गई है।

मसरख में धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

छपरा: मशरक मुख्य मार्ग पर मशरक प्रखंड कार्यालय से थोड़ी दूर चंवर में एक शव बरामद किया गया. गोपालबारी गांव के समीप शव के बरामद होने की खबर तुरंत फैल गई जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने पहुंच मामले की पूरी जानकारी ली और जांच शुरू कर दी है.

शव का गर्दन धारदार हथियार से काटा गया है. जिसके कारण पूरा शरीर लहूलुहान है. एक अनुमान के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष होगी. घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने शव की शिनाख्त करने में असमर्थता जताई है. हालांकि पुलिस आसपास के क्षेत्रों से किसी के लापता होने की जानकारी ले रही है. जिससे कि शव को शिनाख्त हो सकें

Chhapra: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े अमेज़न कार्यालय में घुसकर 12 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान अपराधियों की गोली से एक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

इस घटना के बाद सभी कर्मचारी डर के मारे दुबक गए. वहीं अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गये.

अपराधियों की गोली से ऑनलाइन कंपनी अमेजन का टीम लीडर रूपेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

गंभीर रूप से जख्मी अमेजन का कर्मचारी सिवान जिले का रहने है.

वहीं इस घटना के बाद सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह, मुफस्सिल इंस्पेक्टर गजेंद्र प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

वहीं गंभीर रुप से जख्मी रूपेश कुमार को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

इस दौरान सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजीव कुमार अमन ने बताया कि युवक के घुटने में गोली लगी है. गोली पैर में फंसे होने का उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

स्टॉकहोम: शाही स्वीडिश विज्ञान अकादमी ने अमेरिका की कैरोलिन आर बर्टोजी व के बैरी शार्पलेस और डेनमार्क के मोर्टन मेल्डल को ‘क्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल केमिस्ट्री के विकास के लिए’ संयुक्त रूप से रसायन विज्ञान में 2022 का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की है।

बुधवार को शाही स्वीडिश विज्ञान अकादमी ने बताया कि शार्पलेस और मेल्डल ने क्लिक केमिस्ट्री के रूप में रसायन विज्ञान के एक क्रियात्मक प्रकार की नींव रखी है, जिसमें अणु-संबंधी रचक खंड जल्दी और कुशलता से एक साथ जुड़ते हैं। बैरी शार्पलेस और मोर्टन मेल्डल ने केमेस्ट्री के फंक्शनल फार्म ‘क्लिक केमेस्ट्री’ की नींव रखी है। कैरोलिन बर्टोजी ने क्लिक केमिस्ट्री को एक नए आयाम पर पहुंचाया है और जीवित जीवों में इसका उपयोग करना शुरू कर दिया है।

नोबेल रसायन विज्ञान समिति के सदस्य प्रो ओलोफ रामस्ट्रॉम ने बताया कि नोबेल पुरस्कार के तहत तीनों को संयुक्त रूप से स्वर्ण पदक, एक करोड़ स्वीडिश क्रोना (तकरीबन 8.20 करोड़ रूपये) की राशि दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि विश्व का सबसे प्रतिष्ठित यह पुरस्कार स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल के नाम पर दिए जाते हैं।

स्टेशन पर चोरी करने वाले चोरी के सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार

Chhapra: ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर यात्री सामानों की चोरी करने वाले 02 अपराधियों को चोरी किये गए 01 अदद Lava मल्टीमीडिया मोबाइल, 02 अदद चाकू व ब्लेड के टुकड़े के साथ गिरफ्तार किया गया.

छपरा जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में आरपीएफ पुलिस ने सफलता हासिल की.

आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी विभिन्न रेलवे स्टेशन के पास चलती गाड़ी में झपट्टा मारकर रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि को चोरी करते थे.

गिरफ्तार अपराधियों में राहुल जायसवाल पिता राजेश जायसवाल, ग्राम मझौली रोड मैरवा, थाना- मैरवा, जिला- सिवान, उम्र- 18 वर्ष एवं किशन कुमार पिता द्वारिका प्रसाद खरवार, ग्राम मझौली रोड मैरवा, थाना- मैरवा, जिला- सिवान, उम्र- 20 वर्ष है.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 01 अदद Lava मल्टीमीडिया मोबाइल, 02 अदद चाकू व ब्लेड के टुकड़े ( कीमत करीब 10000/- रुपये ) के बरामद किए गए.

छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में धू-धू कर जला रावण, लोगों ने आतिशबाजी का लिया मजा

Chhapra: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में विजयदशमी समारोह समिति द्वारा रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार की संध्या 5:00 बजे निर्धारित समयानुसार भगवान श्रीराम ने तीर चला कर रावण का वध किया जिसके बाद आतिशबाजी या शुरू हो गई.

हजारों लोगों की उपस्थिति में जैसे ही शोभायात्रा राजेंद्र स्टेडियम पहुंची लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए. शोभायात्रा में यात्रा में भगवान श्रीराम के भक्त हनुमान जय श्री राम के नारे लगाते हुए झूम रहे.

विजयदशमी समारोह का उद्घाटन सारण के प्रमंडलीय आयुक्त पूनम, जिलाधिकारी राजेश मीणा सहित विजयदशमी समारोह के अध्यक्ष सलीम परवेज ने गुब्बारा उड़ा कर किया. इसके बाद संध्या 5 बजे भगवान श्रीराम ने अपने धनुष से पहले मेघनाथ और फिर रावण का वध किया. इसके पूर्व रावण की सेना और वानर सेना में लड़ाई भी हुई. रंगबिरगी आतिशबाजियों का लुफ्त उठाया.

रावणवध को लेकर स्टेडियम से लेकर सड़क तक प्रशासन की प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था थी सभी चौक चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात थे वहीं यातायात व्यवस्था को लेकर दरोगा राय चौक थाना चौक नगरपालिका चौक पर नगरपालिका चौक पर रूट को डायवर्ट किया गया था थाना चौक से सिर्फ पैदल ही आगे जाने की अनुमति थी.

धनौरा बाजार में विजयादशमी के अवसर पर रावण का पुतला दहन

Chhapra: सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत धनौरा बाजार में विजयादशमी के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी नवजीवन सेवा समिति एवं दुर्गा पूजा समिति धनौरा की ओर से बाजार में असत्य पर सत्य की विजय को राम रावण के बीच युद्ध को दर्शाते हुए पुतला दहन का आयोजन किया गया.

इस पुतला दहन कार्यक्रम में कोठियां नरांंव पंचायत अंतर्गत दर्जनों गांव धनौरा कोठियां नरांव, मदनपुर, मूसेपुर, चैनपुरवां, बलुंआ, कंसदियर, पिपरा टोला, संठा, डुमरी, रसूलपुर आदि गांव के हजारों महिला पुरुष के साथ बच्चों ने उमंग के साथ पुतला दहन का आनंद उठाया.

नवजीवन सेवा संघ एवं दुर्गा पूजा समिति की ओर से जनमानस को यह दिखाने का कार्य किया गया कि सत्य कितना भी परेशान हो लेकिन अंततः विजय उसी की होती है. रावण विद्वान बलशाली होने के बावजूद भी रावण राम के हाथों मारा गया उसके इस कुकृत्य को प्रदर्शित कर समाज में फैली कुरीतियों को नष्ट करने की मंशा जाहिर की गई.

रावण दहन में राम की भूमिका अरूण शर्मा एवं रावण के तौर में राजीव सिंह उर्फ मीठु सिंह ने निभाई.

इसुआपुर: मुड़वा बजार पर बना 50 फीट का रावण, आज होगा पुतला दहन

छपरा : इसुआपुर के मुरवा बजार पर बुधवार को रावण वध समारोह का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू होगा. जिसमें प्रखंड के अलग-अलग गाँव के लोग शामिल होंगे. वही शाम 7 बजे रावण का पुतला दहन होगा.

कोरोना के कारण पिछले दो सालों से गांधी मैदान में रावणवध समारोह का आयोजन नहीं हो रहा था. कमेटी के अध्यक्ष संतोष यादव उर्फ भोला ने कहा कि इसुआपुर में इस साल रावण का पुतला 50 फीट का बना है. इस बार गया के कुशल कलाकारों ने पुतला का निर्माण किया है.

राजेंद्र स्टेडियम में रावण वध संध्या 5 बजे

Chhapra: दशहरा के उपलक्ष पर स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में विजयदशमी समारोह समिति द्वारा रावण वध का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें 50 फीट के रावण और मेघनाथ का पुतला दहन किया जाएगा.

रावण वध को लेकर श्रीराम शोभायात्रा साहेबगंज, कटहरी बाग, मोना चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए राजेंद्र स्टेडियम पहुंचेगी.

गाजे बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में सैकड़ों लोग शामिल होते है. शोभायात्रा में श्रीराम, लक्ष्मण और भक्त हनुमान शामिल होते है.

राजेंद्र स्टेडियम में संध्या 5:00 बजे रावण वध किया जाएगा. राजेंद्र स्टेडियम में हो रहे इस कार्यक्रम में लोगों को आकर्षक आतिशबाजी या देखने को मिलेंगी. रावण वध को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था है.

स्टेडियम से लेकर शोभा यात्रा प्रारंभ होने के स्थान तक पुलिस बलों की तैनाती के साथ साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.

राजेंद्र स्टेडियम में इस रावण वध को देखने के लिए हजारों लोग मौजूद होते हैं. 2 वर्ष बाद एक बार फिर पूरे जोश और उत्साह के साथ इस रावण वध का आयोजन किया जा रहा है.

आयोजकों के द्वारा अनुमान लगाया गया है कि इस बार भी पूर्व की तरह है लोगों की अत्यधिक भीड़ स्टेडियम में जुटने वाली है. जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था विधि व्यवस्था एवं यातायात को लेकर प्रशासन से आग्रह किया गया है.

धूम धाम और हर्ष के साथ मनाया जा रहा है दशहरा

Chhapra: असत्य पर सत्य की जीत को लेकर दशहरा का पर्व शहर से लेकर गांव तक धूमधाम से मनाया जा रहा है. दशहरा के अवसर पर शहर के राजेंद्र स्टेडियम सहित मढ़ौरा, गरखा, इसुआपुर के साथ-साथ अन्य प्रखंडों में भी रावण वध के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

दशहरा के अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही, महिलाएं पूजा पाठ करती हुई दिखी, वही बच्चे इस पूजा पाठ के दौरान मंदिरों के आसपास लगे मेले का आनंद लेते दिखे.

शहर से गांव तक वातावरण भक्ति में बना हुआ है. विगत 9 दिन से चल रहे नवरात्र का समापन हो चुका है. जिसके बाद भक्तों द्वारा अपने-अपने घरों में स्थापित कलश एवं माता की प्रतिमा की विसर्जन की तैयारी की गई. दशहरा के अवसर पर शहर से सटे सरयू नदी के तट पर स्नान करने वाले लोगों की भीड़ जुटी.

शहर के साहेबगंज, सीधी घाट, डोरीगंज के विभिन्न घाटों पर लोग स्नान के लिए पहुंचे. जहां पूजा पाठ के बाद लोगों ने सुख समृद्धि एवं स्वस्थ स्वस्थता की कामना की.

Chhapra: दशहरा के उपलक्ष पर स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में विजयदशमी समारोह समिति द्वारा रावण वध का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें 50 फीट के रावण और मेघनाथ का पुतला दहन किया जाएगा.

रावण वध को लेकर श्रीराम शोभायात्रा साहेबगंज, कटहरी बाग, मोना चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए राजेंद्र स्टेडियम पहुंचेगी.

गाजे बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में सैकड़ों लोग शामिल होते है. शोभायात्रा में श्रीराम, लक्ष्मण और भक्त हनुमान शामिल होते है.

राजेंद्र स्टेडियम में संध्या 5:00 बजे रावण वध किया जाएगा. राजेंद्र स्टेडियम में हो रहे इस कार्यक्रम में लोगों को आकर्षक आतिशबाजी या देखने को मिलेंगी. रावण वध को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था है.

स्टेडियम से लेकर शोभा यात्रा प्रारंभ होने के स्थान तक पुलिस बलों की तैनाती के साथ साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.

राजेंद्र स्टेडियम में इस रावण वध को देखने के लिए हजारों लोग मौजूद होते हैं. 2 वर्ष बाद एक बार फिर पूरे जोश और उत्साह के साथ इस रावण वध का आयोजन किया जा रहा है.

आयोजकों के द्वारा अनुमान लगाया गया है कि इस बार भी पूर्व की तरह है लोगों की अत्यधिक भीड़ स्टेडियम में जुटने वाली है. जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था विधि व्यवस्था एवं यातायात को लेकर प्रशासन से आग्रह किया गया है.