काफी दिनों से सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा फेरी के तीसरे पार्ट को लेकर चर्चा थी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है।

कहा जा रहा है कि हेरा फेरी के तीसरे पार्ट में फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं, जिसकी पुष्टि परेश रावल कर चुके हैं। दरअसल, शुक्रवार को परेश रावल से एक फैन ने ट्वीट कर सवाल पूछा था कि क्या कार्तिक आर्यन हेरा फेरी 3 का हिस्सा होंगे? इस पर जवाब देते हुए परेश रावल ने कहा था कि हां यह सच है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार फिल्म की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे। मेकर्स के साथ कई बार बैठक करने के बाद भी बात नहीं बनी, तो उन्हें फिल्म से हटा दिया गया। वहीं, अब राजू यानी हेरा फेरी के अक्षय कुमार के फैंस ट्विटर पर अपना नाराजगी का इजहार कर रहे हैं और उनका कहना है कि अक्षय नहीं तो फिल्म नहीं।

ट्विटर पर हैशटैग अक्षय कुमार नो अक्षय नो हेरा फेरी 3 ट्रेंड हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, अगर परेश रावल हेरा फेरी का दिल हैं तो, अक्षय कुमार आत्मा है। एक अन्य ने लिखा, जब कोई कहता है कि उन्होंने हेरा फेरी में अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर दिया तो मेरा रिएक्शन ऐसा है कि अक्षय कुमार नहीं तो हेरी फेरी 3 नहीं।

गौरतलब है कि साल 2000 में आई ‘हेरा फेरी’ फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने धमाल मचा दिया था। इस फिल्म का दूसरा सीक्वल 2006 में आया था और अब इसकी तीसरी किश्त का फैंस को बेसब्री से इंतजार था।लेकिन अब फिल्म के तीसरे पार्ट में अक्षय के न होने की खबर से फैंस नाराज है।A valid URL was not provided.

Chhapra/Sonpur:वै से तो यह मेला विश्व में एशिया के सबसे बड़े पशु मेला के रूप में प्रसिद्ध रहा है. लेकिन बदलते परिवेश और नए कानूनों के मद्देनजर अब अधिकतर जानवरों की खरीद बिक्री पर लगी पाबंदी के बाद मेले का स्वरूप बदला है.

मेला में दूर दूर से सैलानी हाथी देखने और उसकी सवारी करने पहुंचते थें, लेकिन प्रतिबंधों के कारण अब हाथी समेत कई जानवर मेले में खरीद बिक्री के लिए नहीं लाए जाते. जिससे पशु मेला अब केवल मवेशी और घोड़ों तक ही सीमित रह गया है.

इस बार 2 साल बाद मेला लगा है. मेले में व्यापारी पहुंचें हैं, कई अच्छे नस्ल के घोड़ों के साथ मेले की शोभा बढ़ा रहें हैं. मेला में घोड़ों की रेस कराई जाती है जिसमे शामिल होने के लिए सवार अपने अपने घोड़े को तैयार करते हैं.

मेला में आसपास के जिलों से लेकर राजस्थान और गुजरात के पशु पालक और व्यापारी पहुंचें हैं. जिनके पास अच्छी नस्ल के घोड़े हैं. इन घोड़ों की कीमत 5000 रुपए से लेकर 12 लाख तक की है.

अच्छे नस्ल के सुंदर और रेस में माहिर घोड़ों की लोग मांग करतें हैं. इनकी कीमत भी उसी हिसाब से तय की जाती है. मेला में पहुंचा है “साधु उर्फ तूफान” घोड़ा, रेस जीतने में माहिर है. A valid URL was not provided.

 

पटना, 11 नवंबर (Agency)। पीएफआई को लेकर केन्द्र सरकार ने बिहार सरकार को निर्देश दिये हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी एसपी चौधरी ने पीएफआई से जुड़े कुछ संदिग्धों का नाम और उनके बैंक खातों की डिटेल्स बिहार के मुख्य सचिव को भेजी है और पीएफआई के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), -1967 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है। मंत्रालय ने बिहार के कुल 7 लोगों के नाम, बैंक खाता और अन्य डिटेल्स भेजे हैं।

चार संदिग्ध दरभंगा और अन्य अररिया और सीतामढ़ी के हैं

सूत्रों के अनुसार मंत्रालय की ओर से बिहार सरकार को भेजी गई सूची में चार संदिग्ध दरभंगा के रहने वाले हैं जबकि अन्य अररिया और सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर गृह विभाग की विशेष सचिव केएस अनुपम ने संबंधित जिलों के डीएम को संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

जिन सात लोगों की डिटेल्स केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव को भेजी हैं उसमें लखनऊ से गिरफ्तार दरभंगा के लहरियासराय थाना क्षेत्र के शेर मोहम्मद मोहल्ला निवासी नूरूद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट का खाता दरभंगा एसबीआई शाखा में होने की बात कही गई है। जिसका खाता नंबर 397399136967 है। इसके अलावा दो खाता पीएफआई के विधि प्रमुख के नाम से संचालित है। इसमें एक दरभंगा एचडीएफसी में खाता संख्या – 0069114000919103 और दरभंगा केनरा बैंक में खाता संख्या – 0142101027691 संचालित है। पीएफआइ के विधि प्रमुख नूरूद्दीन जंगी ही है।

इन तीनों खाते के अलावा एक पीएफआई के मिथिलांचल जिलाध्यक्ष के नाम से संचालित है। जो दरभंगा एसबीआई के सिटी शाखा में खाता संख्या- 39716488429 है। हालांकि, इसी नाम से एक खाता 0772010108046 सीतामढ़ी के घरवाड़ा में एबीआई संचालित है। जबकि, छठा खाता 50100047528841 पीएफआई के प्रदेश सचिव एहसान परवेज के नाम से अररिया स्थित एचडीएफसी बैंक में संचालित है। ऐहसान अररिया के जोकीहाट स्थित इस्लामटोला का निवासी है। इसके अतिरिक्त सातवां खाता 005510110007970 महबूब आलम के नाम मुंबई के बैंक आफ इंडिया के खाते में संचालित है। महबूब आलम भी दरभंगा का निवासी है। हालांकि, वह मुंबई में रहता है। जहां वह नागपारा जिला का अध्यक्ष है।

 

एनआईए पीएफआई से जुड़े मामलों की जांच कर रही है और प्रवर्तन निदेशालय भी इस संगठन से जुड़े लोगों की संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही है। इसी क्रम में बिहार के उक्त सात लोगों के डिटेल्स मंत्रालय ने बिहार सरकार को भेजते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि पटना के फुलवारीशरीफ से लगभग छह महीने पूर्व कुछ लोगों को पीएफआइ से जुड़े हाेने पर गिरफ्तार किया गया था और कुछ लोगों की तलाशी जारी है। इस मामले दरभंगा के तीन आरोपितों में अब भी दो फरार चल रहे हैं। इसमें सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी पीएफआइ के प्रदेश महासचिव सनाउल्लाह उर्फ आकीब और मुस्तिकीम अब भी फरार हैं।

एनआईए की टीम ने बीते 28 जुलाई को इन तीनों आरोपितों के घर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान सनाउल्लाह और लखनऊ से गिरफ्तार नूरुद्धीन जंगी के घर से कई दस्तावेज, पीएफआइ के संविधान व मोबाइल को जब्त किया गया था। इसके बाद एनआईए की टीम ने 8 सितंबर को मुस्तिकीम समेत लहेरियासराय के उर्दू मोहल्ला स्थित राजटोली में दानिश लॉज में भी छापेमारी की थी। इस दौरान एनआईए की टीम को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे थे।

एनआईए पीएफआई से जुड़े मामलों की जांच कर रही है और प्रवर्तन निदेशालय भी इस संगठन से जुड़े लोगों की संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही है। इन सभी खातों को सील करने के साथ खातों से हुए लेन-देन के डिटेल्स की भी जांच की जाएगी।

वेलिंग्टन: नेपाल में भूकंप के दो दिन बाद दक्षिणी प्रशांत में टोंगा के पास शुक्रवार को रिक्टर स्केल पर 7.2 के भूकंप से पूरा क्षेत्र दहल उठा। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए टोंगा सरकार ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी। हालांकि सरकार ने थोड़ी देर बाद चेतावनी को निरस्त करते हुए वापस ले लिया।

अमेरिकी जियोलाजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप 24.8 किमी की गहराई पर था, जो नेयाफू के दक्षिण-पूर्व में लगभग 211 किमी पूर्व समुद्र में स्थित था।

यूएस पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर (यूएसजीएस) ने बताया कि प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, इस भूकंप के बाद आने वाले सुनामी का खतरा अब समाप्त हो चुका है। मालूम हो कि इस सुनामी का असर न्यूजीलैंड पर नहीं पड़ेगा। देश की राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी ने अपने ट्विटर पर बताया कि न्यूजीलैंड को सुनामी का कोई खतरा नहीं है। हालांकि टोंगा की मौसम सेवा ने उच्च स्थानों पर रहने वाले निवासियों को चेतावनी देना जारी रखा है।

मौसम सेवा ने कहा कि लोग ऊंचे स्थान पर रहे और सरकार की तरफ से जारी सूचनओं पर नजर बनाएं रखें। मालूम हो कि इस साल जनवरी में टोंगा में हाआपाई ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था, जिसके कारण गांवों और रिसार्ट को भारी नुकसान हुआ था। इस घटना में करीब 105,000 लोग प्रभावित हुए थे और तीन लोगों की मौत हो गई थी।

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों की रिहाई को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं।

कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को जेल से रिहा करने को कहा है। कोर्ट के इस आदेश से कांग्रेस सहमत नहीं है। सिंघवी ने कहा कि हमारे पास जो भी कानूनी अधिकार हैं, हम उनका प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के दोषियों को छोड़ने के लिए कोर्ट ने अपने विशेष संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल किया है। सामान्य स्थिति में न्यायालय यह निर्णय नहीं दे सकता था।

उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी ट्वीट कर कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्या के दोषियों को रिहा करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कांग्रेस को स्वीकार नहीं है। रमेश ने कहा कि कोर्ट का यह आदेश जनता की भावना को आहत करने वाला है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे नलिनी और आरपी रविचंद्रन सहित छह दोषियों को रिहा करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने 30 साल से अधिक समय से जेल में बंद होने को आधार बताते हुए यह आदेश दिया है। कोर्ट के इस आदेश को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है।

राजौरी: जिले के बुदल के तारगैन गांव के जलामंग के जंगलों में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का भांडाफोड़ कर उसे ध्वस्त कर दिया है। आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों को तीस कारतूस, पांच हथगोले, छह डेटोनेटर और एक एके राइफल बरामद हुई है।

पुलिस अधिकारी राजौरी मोहम्मद असलम ने कहा कि बुदल पुलिस स्टेशन की टीम और समोटे स्थित राष्ट्रीय राइफल्स 60 आरआर बटालियन के जवानों ने मिलकर तारगैन गांव के जलामंग वन क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षाबलों को आतंकी ठिकाने में छिपाकर रखा गया गोला-बारूद भी बरामद किया है। सुरक्षाबलों ने यहां पांच हथगोले, छह डेटोनेटर, एक एके राइफल मैगजीन, 30 कारतूस, एक लिफाफा कपड़ा और दो लिफाफा पॉलीथिन शामिल हैं। भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से हथगोले को निष्क्रिय कर दिया। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का इलाके में तलाशी अभियान चल रहा था।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए भारत के कार्यवाहक मुख्य कोच होंगे क्योंकि राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ को टी 20 विश्व कप से टीम के बाहर होने के बाद आराम दिया गया है। भारत 18 नवंबर से वेलिंगटन में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा।

जहां नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को दौरे के लिए आराम दिया गया है, वहीं टी20 विश्व कप के बाद पूरे कोचिंग स्टाफ को भी ब्रेक दिया गया है।

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, ‘लक्ष्मण के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टॉफ में ऋषिकेश कानितकर (बल्लेबाजी) और सैराज बहुतुले (गेंदबाजी) शामिल होंगे।’

बता दें कि यह पहली बार नहीं होगा जब लक्ष्मण भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। पूर्व क्रिकेटर ने पहले जिम्बाब्वे और आयरलैंड के दौरे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में एकदिवसीय घरेलू श्रृंखला के दौरान भारत को कोचिंग दी थी।

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे जबकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वनडे टीम की कप्तानी करेंगे।

बांग्लादेश में टीम की अगुवाई करने के लिए रोहित की वापसी होगी। कोहली और अश्विन बांग्लादेश दौरे के लिए भी टीम में वापसी करेंगे जहां भारत चार दिसंबर से तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगा।

Patna/Begusarai (Agency): बरौनी-कटिहार रेलखंड पर शुक्रवार को रेल पटरी के क्रैक होने से सहरसा से नई दिल्ली जा रही 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जब सहरसा से नई दिल्ली जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपलाइन से गुजरने वाली थी, इसी दौरान लाखो और दनौली फुलवरिया स्टेशन के बीच गश्त कर रहे की-मैन की नजर पोल संख्या 155/01 के समीप टूटी हुई पटरी पर गई।

जिसके बाद आनन-फनन में लाल झंडा दिखाया गया। लेकिन तब तक ट्रेन काफी करीब आ चुकी थी, लेकिन लाल झंडा पर नजर पड़ते ही ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया और सूचना कंट्रोल को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही रेल महकमा में हड़कंप मच गया।

इसके बाद में पहुंचे रेल कर्मियों ने डेढ़ घंटे से भी अधिक कोशिश के बाद रेलवे लाइन को अस्थाई रूप से ठीक कर रुकी हुए वैशाली सुपरफास्ट को 10.20 बजे रवाना कराया। इसके बाद सभी ट्रेनों को कॉशन के आधार पर काफी धीमी गति से मौके पर से पास कराया जा रहा है।

इस दौरान राज्यरानी एक्सप्रेस जहां दनौली फुलवरिया स्टेशन पर रुकी रही। वहीं कटिहार इंटरसिटी सहित अप लाइन की अन्य ट्रेन भी विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही। गनीमत यह रही कि एक बड़ा हादसा टल गया।

फिलहाल रेलवे के अधिकारी मौके पर जुटे हुए हैं। इस संबंध में रेल अधिकारी अभी कुछ नहीं बता रहे हैं। लेकिन संभावना जताई जा रही है सुबह में ट्रेन गुजरने के बाद पटरी टूटी है। रेलकर्मी का कहना है की ठंड के मौसम में तकनीकी कारणों से ऐसी घटना होती है। लेकिन टूटी हुई पटरी की स्थिति बता रही है कि यह साजिश भी हो सकती है।

फिलहाल रेलवे के अधिकारी पटरी टूटने के मामले की जांच कर रहे हैं, उसके बाद ही इस संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।

एडिलेड:  स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए।

कोहली ने एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। मैच में विराट ने 40 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेली। उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल था। इस दौरान उनका 125.00 का स्ट्राइक रेट था।

टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में यह उनका चौथा अर्धशतक था। वह इस समय टूर्नामेंट में अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने छह पारियों में 98.66 की औसत से 296 रन बनाए हैं। इसमें मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी भी शामिल है।

इस अर्धशतक के साथ, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट की रन-संख्या 115 मैचों में 107 पारियों में 52.73 की औसत से 4,008 रन हो गई है। उनके बल्ले से एक शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 122 है। छोटे प्रारूप में उनका स्ट्राइक रेट 137.96 है।

सबसे छोटे प्रारूप में अन्य शीर्ष बल्लेबाज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (3,853), न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (3,531), पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (3,323) और आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (3,181) हैं।

फाइनल में इंग्लिश टीम का सामना पाकिस्तान से

एडिलेड, 10 नवंबर (हि.स.)। कप्तान जोश बटलर और एलेक्स हेल्स के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां 13 नवंबर को उसका सामना पाकिस्तान से होगा।

इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 168 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इंग्लैंड के लिए कप्तान जोश बटलर ने 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की बदौलत नाबाद 80 व एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 4 चौके और सात छक्के की बदौलत
नाबाद 86 रन बनाए।

इससे पहले हरफनमौला हार्दिक पांड्या और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य रखा।भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 63 और कोहली ने 40 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 50 रन बनाए।

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और केवल 9 रनों के कुल स्कोर पर केएल राहुल क्रिस वोक्स का शिकार बने। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत का स्कोर 50 के पार ले गए। 56 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा 27 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और 14 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर सॉल्ट को कैट थमा बैठे। यहां से कोहली और हार्दिक ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 136 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर कोहली 50 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का दूसरा शिकार बने। अंत के ओवरों में हार्दिक ने आतिशी पारी खेलकर भारत का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 तक पहुंचाया। हार्दिक पारी की आखिरी गेंद पर हिट विकेट हो गए।

इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने 3, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया।

कोहली और हार्दिक पांड्या ने खेली अर्धशतकीय पारी

एडिलेड: हरफनमौला हार्दिक पांड्या और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 63 और कोहली ने 40 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 50 रन बनाए।

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और केवल 9 रनों के कुल स्कोर पर केएल राहुल क्रिस वोक्स का शिकार बने। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत का स्कोर 50 के पार ले गए। 56 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा 27 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और 14 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर सॉल्ट को कैट थमा बैठे। यहां से कोहली और हार्दिक ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 136 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर कोहली 50 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का दूसरा शिकार बने। अंत के ओवरों में हार्दिक ने आतिशी पारी खेलकर भारत का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 तक पहुंचाया। हार्दिक पारी की आखिरी गेंद पर हिट विकेट हो गए।

इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने 3, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया।

नवादा, 10 नवम्बर (Agency)। नवादा शहर के गढ़पर मुहल्ले में बुधवार देर रात कर्ज से परेशान एक परिवार के पांच सदस्यों ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस को परिवार के मुखिया का मार्मिक सुसाइड नोट लिखा है। इसमें छह सूदखोरों के नाम का खुलासा हुआ है।

सुसाइड नोट में परिवार के मुखिया केदारनाथ ने परेशानी का जिक्र करते हुए महाजनों के प्रताड़ना की चर्चा की है। दो पन्नों के नोट में कर्ज देने वाले छह लोगों के नाम का जिक्र करते हुए उन्हें देश-समाज का दीमक बताया है। केदार ने लिखा है उसने शहर के न्यू एरिया मोहल्ले के मनीष सिंह, विकास सिंह, विजय सिंह, टुनटुन सिंह खटाल, डॉ. पंकज सिन्हा और गढ़ पर मोहल्ला के रणजीत सिंह से कर्ज लिया था।

सुसाइड नोट में लिखा है कि पांच-छह साल से महाजन कर्ज के लिए परेशान कर रहे थे। कर्ज का दुगना-तिगुना ब्याज जमा कर चुके थे। फिर भी कर्ज खत्म नहीं हुआ। कर्ज चुकता करने को महाजनों से मोहलत मांग रहे थे लेकिन कर्जदाता कुछ भी सुनने-समझने को तैयार नहीं थे और पिछले पांच-छह वर्षों से लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।

उसने लिखा है कि ब्याज नहीं देने की स्थिति में गाली गलौज करते थे, जिससे विवश होकर यह गलत कदम उठाना पड़ रहा है। साथ ही यह भी लिखा कि कर्ज देने वाले समाज के कीड़े हैं, जो समाज को बर्बाद कर रहे हैं। कर्ज देने वाले छह लोगों ने कई लोगों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। ऐसे दीमकों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।

उल्लेखनीय है कि कर्ज से परेशान केदारनाथ सहित परिवार के छह सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसमें घर के मुखिया 50 वर्षीय केदार लाल गुप्ता, 47 वर्षीय पत्नी अनिता कुमारी, 16 वर्षीय बेटा प्रिंस, 20 वर्षीय बेटी शबनम कुमारी, 17 वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी की मौत हो गई जबकि एक छोटे बेटे की हालत चिंताजनक बनी है। यह परिवार मूल रूप से रजौली के अम्मा गांव के रहने वाला था, जो लंबे समय से नवादा में किराए के मकान में रह रहा था। नवादा में इनका व्यापार था।