न्यूजीलैंड दौरे के लिए लक्ष्मण होंगे भारतीय क्रिकेट टीम को कोच, राहुल द्रविड़ को आराम

न्यूजीलैंड दौरे के लिए लक्ष्मण होंगे भारतीय क्रिकेट टीम को कोच, राहुल द्रविड़ को आराम

नई दिल्ली: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए भारत के कार्यवाहक मुख्य कोच होंगे क्योंकि राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ को टी 20 विश्व कप से टीम के बाहर होने के बाद आराम दिया गया है। भारत 18 नवंबर से वेलिंगटन में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा।

जहां नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को दौरे के लिए आराम दिया गया है, वहीं टी20 विश्व कप के बाद पूरे कोचिंग स्टाफ को भी ब्रेक दिया गया है।

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, ‘लक्ष्मण के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टॉफ में ऋषिकेश कानितकर (बल्लेबाजी) और सैराज बहुतुले (गेंदबाजी) शामिल होंगे।’

बता दें कि यह पहली बार नहीं होगा जब लक्ष्मण भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। पूर्व क्रिकेटर ने पहले जिम्बाब्वे और आयरलैंड के दौरे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में एकदिवसीय घरेलू श्रृंखला के दौरान भारत को कोचिंग दी थी।

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे जबकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वनडे टीम की कप्तानी करेंगे।

बांग्लादेश में टीम की अगुवाई करने के लिए रोहित की वापसी होगी। कोहली और अश्विन बांग्लादेश दौरे के लिए भी टीम में वापसी करेंगे जहां भारत चार दिसंबर से तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगा।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें