Chhapra: छपरा नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर और उप महापौर ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण किया। सुबह से ही नगर निगम में गहमा गहमी देखने को मिली, अधिकारी और कर्मचारी नए महापौर और उप महापौर के पदभार ग्रहण करने की तैयारियों में जुटे दिखें

उपमहापौर रागिनी कुमार रिक्शा से अपने पति के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंची जहां उनका स्वागत निगम के कर्मियों और मौजूद पार्षदों ने किया।

अपना पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि आम लोगों ने उनका चुनाव किया है. इसलिए एक आम नागरिक के तरह ही घर से रिक्शा से वह पदभार ग्रहण करने पहुंची। उन्होंने कहा कि शहर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। मेयर और अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

A valid URL was not provided.

भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ-साथ गाने का जादू भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है. भोजपुरी इंडस्ट्री में नया गाना आते ही यह सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो जाते हैं. करोड़ों यूथ भोजपुरी के फिल्मों को देखना और गानों को सुनना बेहद पसंद करते हैं. भोजपुरी के कई गाने ऐसे हैं, जिन्हें विदेशों में खूब सुना जाता है. जैसे पवन सिंह का लॉलीपॉप लागेलु गाना.

वहीं, कई गानें इतने भद्दे होते हैं जिन्हें आप अपने परिवार के सामने नहीं सुन सकते हैं. ये गायक कई बार युजर्स के निशाने पर आते रहते हैं. इन सब के बीच भोजपुरी गायक सह हिरो खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी फिल्मों और गानों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अश्लीलता पर सफाई देते हुए कहा कि ‘भोजपुरी बहुत ही प्यारी और मीठी भाषा है. यह मजा देती है.’

दिव्यांगजनों के बीच डीएम ने वितरित किया बैट्री चालित ट्राईसाइकिल

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बुनियाद केन्द्र छपरा के परिसर में समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (सबल) अंतर्गत 45 निःशक्त दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइकिल वितरित किया गया. बैट्री चालित ट्राईसाइकिल पाकर सभी दिव्यांजन काफी प्रसन्न थे उन्होंने सरकार की इस योजना की बड़ी प्रशंसा की.

इस अवसर पर उपस्थित सभी दिव्यांजनों को जिलाधिकारी के द्वारा सरकार की इस योजना के उदेश्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत राज्य के दिव्यांग नागरिकों को शिक्षा, रोजगार एवं वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. दिव्यांगजन अपनी दिव्यांगता के कारण दूसरे पर निर्भर होते है. इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही यह योजना माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लायी गयी है.

अब बैट्री चालित ट्राईसाइकिल के माध्यम से बच्चे अपने विद्यालय जाकर पढ़ाई कर सकेंगे एवं अन्य दिव्यांगजन इससे माध्यम से व्यवसाय आदि कर अपना जीवन यापन कर सकते है. उपस्थित सभी दिव्यांगजनों से जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कहा गया कि बैट्री चालित ट्राईसाइकिल का सही उपयोग कर आप अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं.

एनआईए ने दाऊद इब्राहिम के व्यापारिक मार्गों का पता लगाया
मुंबई के विशेष कोर्ट में पेश चार्जशीट में एनआईए ने कहा- कराची एयरपोर्ट दाऊद के कब्जे में

मुंबई: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दाऊद इब्राहिम के व्यापारिक मार्गों का पता लगा लिया है। साथ ही एनआईए की जांच में यह भी पता चला है कि पाकिस्तान स्थित कराची एयरपोर्ट पूरी तरह दाऊद के कब्जे में है।

यह जानकारी एनआईए ने मुंबई के विशेष कोर्ट में पेश चार्जशीट के माध्यम से दी है। एनआईए के अनुसार गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के गिरोह के सदस्य सलीम कुरैशी के परिवार ने छोटा शकील के कार्यों में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के माध्यम से 2013 के बाद से तीन बार अवैध रूप से पाकिस्तान में प्रवेश किया था। मुंबई में रहने वाली कुरैशी की पत्नी सजिया मोहम्मद सलीम कुरैशी का टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने बयान दर्ज किया था।

इसी बयान में साजिया कुरैशी ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट में उनके आगमन या प्रस्थान की मुहर के बिना अंदर जाने और बाहर निकलने की इजाजत थी। डी-कंपनी के सिंडिकेट और टेरर फंडिंग की जांच कर रही एनआईए को पूछताछ में पता चला है कि कराची एयरपोर्ट डी-कंपनी के कंट्रोल में है।एनआईए को जांच में यह भी पता चला है कि दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील और उसके परिवार के सदस्यों या डी-कंपनी के साथ व्यापारिक सौदे करने के लिए कराची हवाई अड्डे पर आने वालों के पासपोर्ट पर मुहर नहीं लगाई जाती हैै।

एनआईए का कहना है कि कराची हवाई अड्डे के वीआईपी लाउंज से दाऊद से मिलने वालों का स्वागत किया जाता है और सीधे दाऊद इब्राहिम या छोटा शकील के घर ले जाया जाता है। कराची एयरपोर्ट पर डी-कंपनी के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मिलने आए लोगों को जब वापस लौटाया जाता है तो उन्हें बिना इमीग्रेशन क्लीयरेंस के सीधे दुबई या खाड़ी देशों में भेज दिया जाता है। ऐसे में दाऊद इब्राहिम या छोटा शकील से किसी के मिलने या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान पहुंचने की भनक तक नहीं लगती है.

एनआईए के अनुसार छोटा शकील के साले सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रुट की पत्नी साजिया ने एनआईए को दिए अपने बयान में कहा कि वह अपने दो बेटों जैद (22), सालिक (13) और बेटी फरजा (19) के साथ तीन बार (2013 में एक बार और 2014 में छोटा शकील की बेटियों की सगाई और शादी समारोहों में शामिल होने के लिए अवैध रूप से दो बार पाकिस्तान गई थीं। साजिया ने एनआईए को बताया कि इन तीनों समारोहों में छोटा शकील उपस्थित था , जबकि उनका पति सलीम तीन में से केवल एक समारोह में शामिल हुआ था। साजिया ने यह भी बताया कि 24 मार्च 2014 को अपने बच्चों के साथ कराची में अवैध रूप से शकील की छोटी बेटी अनम की सगाई में शामिल होने के लिए फिर से पाकिस्तान गई थी।

एनआईए को साजिया ने बताया कि वह 5-6 दिन कराची में शकील के घर रुकी थी और इसके बाद छोटा शकील ने उसे भारत भेजने की व्यवस्था की थी। साजिया ने आगे कहा कि वह 18 सितंबर 2014 को दोबारा अपने पति सलीम और बच्चों के साथ छोटा शकील की बड़ी बेटी जोया की शादी में शामिल होने के लिए कराची गए थे। इसके बाद वे लोग कराची में शकील के घर रुके थे ,बाद में यूएई के रास्ते भारत लौट आए थे। एनआईए को यह भी जानकारी मिली है कि साजिया ने 1999 में अपने भाई शाहिद के दोस्त सलीम फ्रुट के साथ अपने परिवार की सहमति से शादी की थी। साजिया ने अपनी विदेश यात्राओं के तहत पाकिस्तान, थाईलैंड, मलेशिया, मॉरीशस, तुर्की, यूएई, सऊदी अरब और मालदीव का दौरा किया था। इसकी विस्तृत जानकारी साजिया ने एनआईए को दी है।

– अमेठी जिले की कोरवा आयुध फैक्ट्री में शुरू हुआ असॉल्ट राइफलों का उत्पादन
– भारतीय सेना के लिए बनाई जाएंगी कुल 6.7 लाख राइफलें, जल्द होगी डिलीवरी

नई दिल्ली: आखिरकार एक दशक तक इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की कोरवा आयुध फैक्ट्री में एके-203 असॉल्ट राइफलों का उत्पादन शुरू हो गया है। इतना ही नहीं, 7.62 एमएम कलाश्निकोव की पहली खेप तैयार होने के बाद जल्द ही भारतीय सेना को डिलीवरी होने की उम्मीद है। इसी के साथ भारत विश्व प्रसिद्ध ब्रांड कलाश्निकोव की एके-200 सीरीज की असॉल्ट राइफलों का उत्पादन शुरू करने वाला पहला देश बन गया है।

रूस के सहयोग से उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित कोरवा ऑर्डिनेंस फैक्टरी में एके-203 राइफलों का निर्माण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 मार्च, 2019 को इस योजना का औपचारिक उद्घाटन किया था। इस परियोजना को इंडो-रशियन जॉइंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा। यह राइफल एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड, मियूनीशेंन्स इंडिया लिमिटेड और रूस की रोसोबोरोनएक्सपोर्ट और कॉनकॉर्न कलाशनिकोव मिलकर बना रही है। 7.62 X 39 एमएम कैलिबर की पहली 70 हजार एके-203 राइफल्स में रूसी कलपुर्जे लगे होंगे, लेकिन इसके बाद पूरी तरह से यह राइफल स्वदेशी हो जाएगी। यह राइफल्स काउंटर इंसर्जेंसी और काउंटर टेररिज्म ऑपरेशंस में भारतीय सेना की क्षमता को बढ़ाएंगी।

रोसोबोरोनेक्सपोर्ट के महानिदेशक अलेक्जेंडर मिखीव ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि रूस और भारत के संयुक्त उद्यम इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में कोरवा आयुध कारखाने में एके-203 कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल का उत्पादन शुरू कर दिया है। अमेठी के कोरवा आयुध कारखाने में 7.62 मिमी. कलाशनिकोव एके-203 असॉल्ट राइफलों के पहले बैच का उत्पादन किया है। इन राइफलों का परीक्षण होने के बाद जल्द ही भारतीय सेना को डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह राइफलें दुनिया भर की आग्नेयास्त्रों के मामले में आधुनिक जरूरतों को पूरा करती हैं।

मिखीव ने कहा कि अमेठी स्थित असॉल्ट राइफल्स मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में भारतीय सशस्त्र बलों को एके-203 राइफलों से पूरी तरह लैस करने की क्षमता है। इसके अलावा संयुक्त उद्यम अपने उत्पादों को तीसरे देशों में निर्यात करने में सक्षम होगा। रूस और भारत सैन्य-तकनीकी सहयोग परियोजनाओं को लागू करना जारी रखेंगे। रोसोबोरोनेक्सपोर्ट का उद्देश्य प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण मामले में भारतीय पक्ष को सहयोग करके ‘मेक-इन-इंडिया’ पहल को आगे रखना है। भविष्य में कंपनी कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल प्लेटफॉर्म पर आधारित उन्नत राइफलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए अपनी उत्पादन सुविधाओं को अपग्रेड कर सकती है।

रोस्टेक के जनरल डायरेक्टर सर्गेई चेमेज़ोव ने कहा कि भारत में निर्मित एके-203 राइफलों का मॉडल उत्कृष्ट एर्गोनॉमिक्स के साथ दुनिया में सबसे अच्छी अटैक राइफल्स में से एक है। एके-203 असॉल्ट राइफलों का उत्पादन शुरू होने के साथ ही उच्च गुणवत्ता वाले सुविधाजनक और आधुनिक छोटे हथियार भारत की रक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के इस्तेमाल में जल्द ही आएंगे। उन्होंने कहा कि रूस और भारत मजबूत साझेदारी संबंधों से जुड़े हुए हैं। रोस्टेक स्टेट कॉर्पोरेशन रूस की सबसे बड़ी रक्षा निर्माण कंपनी है और उसी का एक हिस्सा रोसोबोरोनेक्सपोर्ट है।

एके-203 राइफलों की खासियत
स्वदेश निर्मित इन राइफलों की लंबाई करीब 3.25 फुट है और गोलियों से भरी राइफल का वजन लगभग चार किलोग्राम होगा। यह नाइट ऑपरेशन में भी काफी कारगर होगी, क्योंकि यह एक सेकंड में 10 राउंड फायर यानी एक मिनट में 600 गोलियां दुश्मन के सीने में उतार सकती हैं। जरूरत पड़ने पर इससे 700 राउंड भी फायर किए जा सकते हैं। दुनिया को सबसे खतरनाक गन देने वाली शख्सियत का नाम मिखाइल कलाशनिकोव है। इन्हीं के नाम पर एके-47 का नाम पड़ा। एके का फुल फॉर्म होता है ऑटोमेटिक कलाशनिकोव। एके-203 असॉल्ट राइफल 300 मीटर की रेंज में आने वाले दुश्मन को यह छलनी कर देती है। एके-203 असॉल्ट राइफल की गोली की गति 715 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। नई असॉल्ट राइफल में एके-47 की तरह ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक दोनों सिस्टम होंगे। एक बार ट्रिगर दबाकर रखने से गोलियां चलती रहेंगी।

– कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए 45 हजार होंगी सीटें, 32 हजार की होगी ऑनलाइन बुकिंग
– वायु सेना के फ्लाईपास्ट में 18 हेलीकॉप्टर, 8 ट्रांसपोर्ट विमान और 23 लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे

नई दिल्ली: सेंट्रल विस्टा और नए संसद भवन का निर्माण करने वाले ‘श्रम योगी’ इस बार गणतंत्र दिवस परेड के लिए विशेष आमंत्रित मेहमान होंगे और मुख्य मंच के सामने बैठेंगे। कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए सीटों की संख्या घटाकर 45 हजार कर दी गई है। इनमें से 32 हजार सीटें इस साल आम जनता को ऑनलाइन बुकिंग के जरिए उपलब्ध होंगी। इस बार वायु सेना के फ्लाईपास्ट में कुल 18 हेलीकॉप्टर, 8 ट्रांसपोर्ट विमान और 23 लड़ाकू विमान हिस्सा लेकर आसमान में तरह-तरह के करतब दिखाएंगे।

रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने बताया कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में आम लोगों की भागीदारी इस वर्ष के समारोह का प्रमुख विषय है। दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात है कि 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के साथ इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत होगी। राष्ट्र 26 जनवरी को अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। समारोह में कर्तव्य पथ पर पारंपरिक मार्च पास्ट शामिल है, जिसमें सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां, राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों की झांकियां शामिल होंगी। इसके अलावा बच्चों के सांस्कृतिक प्रदर्शन, कलाबाजी, मोटरसाइकिल की सवारी और वायु सेना के फ्लाई पास्ट होंगे।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सेंट्रल विस्टा और नए संसद भवन का निर्माण करने वाले ‘श्रम योगी’ इस बार गणतंत्र दिवस परेड के लिए विशेष आमंत्रित मेहमान होंगे और मुख्य मंच के सामने बैठेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कर्तव्य पथ पर सीटिंग प्लान नहीं बदला गया है। सीटों की संख्या घटाकर 45 हजार कर दी गई है। इनमें से 32 हजार सीटें इस साल आम जनता के लिए ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगी। इसी तरह बीटिंग रिट्रीट के लिए 10% सीटों की ऑनलाइन बुकिंग होगी। गणतंत्र दिवस समारोह में नए कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित की जा रही है।

रक्षा प्रवक्ता विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य आकर्षण वायु सेना के फ्लाईपास्ट को 2 भागों में बांटा गया है। पहले भाग में प्रचंड का गठन होगा, उसके बाद तिरंगा, ध्वज, रुद्र और बाज़ का फ़ॉर्मेशन होगा। इसके बाद टंगेल फॉर्मेशन, वज्रंग फॉर्मेशन, उसके बाद गरुड़, नेत्रा, भीम, अमृत, त्रिशूल और विजय फॉर्मेशन होंगे। विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने बताया कि इस बार फ्लाईपास्ट में कुल 18 हेलीकॉप्टर, 8 ट्रांसपोर्ट विमान और 23 लड़ाकू विमान हिस्सा लेकर आसमान में तरह-तरह के करतब दिखाएंगे।

सैन्य टैटू और जनजातीय नृत्य उत्सव

गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत 23-24 जनवरी को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सैन्य टैटू और आदिवासी नृत्य महोत्सव ‘आदि शौर्य-पर्व पराक्रम का’ से होगी। दो दिन चलने वाले इस उत्सव में सशस्त्र बलों के शौर्य और भारत की जनजातीय संस्कृति के विशिष्ट सौंदर्य का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में सैन्य टैटू, पैरामोटर ग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून, हॉर्स शो, मोटर साइकिल प्रदर्शनी, वायु सैनिक ड्रिल, नौसेना बैंड और देशभर के 1,200 से अधिक आदिवासी कलाकारों के पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन भी किया जाएगा। ग्रैंड फिनाले में प्रसिद्ध पार्श्व गायक कैलाश खेर की प्रस्तुति होगी।

आज का पंचांग
दिनाँक 19 /01/2023 गुरुवार,पौष कृष्णपक्ष तिथि द्वादशी ,संध्या 01:18 उपरांत त्रयोदशी,नक्षत्र ज्येष्ठा,दोपहर 03:18 उपरांत मूल,चन्द्र राशि वृश्चिक,दोपहर 03:18 उपरांत धनु विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:37 सुबह,सूर्यास्त 05:23 संध्या,चंद्रोदय 05:03 सुबह,चंद्रास्त 02:31 दोपहर,लगन धनु 06:26 सुबह,उपरांत मकर लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,
शुभ 06:37 सुबह 07:58 सुबह,रोग 07:58 सुबह 09:19 सुबह,उद्देग 09:19 सुबह10:39 सुबह,चर 10:39 सुबह12:00 सुबह ,लाभ 12:00 सुबह 01:21 दोपहरअमृत 01:21 दोपहर 02:42दोपहर,काल 02:42 दोपहर 04:03 शाम, शुभ 04:03 शाम 05:23 शाम,राहुकाल,दोपहर 01:21से 02:42 दोपहर,अभिजित मुहूर्त सुबह11:39 से12:22 दोपहर,
दिशाशूल, दक्षिण

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
नौकरी में प्रमोशन व प्रशंसा मिल सकते हैं. नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा. यात्रा लाभदायक रहेगी. लॉटरी व सट्टे के चक्कर में न पड़ें. बेरोजगारी दूर होने के योग हैं.अपने करियर को लेकर सतर्क होंगे और कुछ नया विचार मन में आएगा जिसको लेकर आशावादी बनेंगे. इसको लेकर प्लानिंग भी कर सकते है जो आगे चलकर काम आएगी.
शुभ रंग: स्लेटी
शुभ अंक: 2

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
लेन-देन में सावधानी रखें. धनहानि के योग हैं. आय बनी रहेगी. व्यवसाय में ध्यान दें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. फालतू खर्च होगा. कुसंगति से हानि होगी. पुरानी व्याधि उठ सकती है.ऑफिस से काम का बोझ ज्यादा रहेगा जो आपको परेशान करेगा.आपका मन अपनी नौकरी से उठ सकता है और कुछ नया करने का विचार मन में आएगा.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 8

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
उत्साह बना रहेगा.लाभ के अवसर हाथ आएंगे. परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा.आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. बेचैनी रहेगी. थकान महसूस होगी.पत्नी के साथ संबंध मधुर बनेंगे तो वही प्रेमी जोड़ो के बीच कड़वाहट पैदा होगी. खर्चे बढ़ जाएंगे लेकिन मानसिक शांति का अनुभव होगा.

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 3

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दौड़धूप अधिक होगी.व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेंगे. नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा.आय में कमी रहेगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें.स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को आज के दिन असफलता हाथ लग सकती है और आपके अध्यापक भी आपसे किसी बात को लेकर नाराज़ रहेंगे.
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 8

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. पठन-पाठन व लेखन में मन लगेगा. वस्तुएं संभालकर रखें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी.कही बाहर जाने का प्लान बनेगा लेकिन उसमे कुछ अड़चने भी आएगी.परिवार में किसी सदस्य की नौकरी भी लग सकती है.
शुभ रंग: स्लेटी
शुभ अंक: 4

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.कोर्ट व कचहरी के काम बनेंगे.व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. काफी समय से अटके काम पूरे होंगे.आय में वृद्धि होगी.दिन की शुरुआत में आलस छाया रहेगा लेकिन दोपहर तक आप सामान्य हो जाएंगे.किसी अनजान व्यक्ति के साथ आपसी कहासुनी हो सकती है.
शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 5

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी.आय बनी रहेगी.जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. प्रसन्नता रहेगी.घर का कोई व्यक्ति बीमार पड़ सकता है जिस कारण सभी को चिंता हो जाएगी. ऐसे में घबराने की बजाए संयम से काम लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा.

शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 9

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वैवाहिक जीवन में कोई संकट आ सकता है और आपका साथी आपकी किसी बात को लेकर आपसे नाराज़ भी रह सकता है. ऐसे में उनसे खुलकर बात करे.स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे.शत्रु मौका ढूंढेंगे, सावधान रहें. ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होग.

शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 1

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
सामंजस्य बैठाएं.आय में निश्चितता रहेगी. किसी बाहरी व्यक्ति का सहयोग मिलेगा.जल्दबाजी व लापरवाही से बड़ी हानि हो सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें.दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं.आज आपको अकेलापन महसूस होगा और जीवन सूना सा लगेगा इसके लिए .अपने किसी दोस्त से मिलिए और उसके साथ कहीं बाहर घूमने जाए.
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 2

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
सामंजस्य बैठाएं. आय में निश्चितता रहेगी. किसी बाहरी व्यक्ति का सहयोग मिलेगा. जल्दबाजी व लापरवाही से बड़ी हानि हो सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें. काम में अड़चन तो आएगी लेकिन ज्यादा देर तक नही टिकेगी. आप अपनी सूझ-बूझ के साथ उससे निपट लेंगे. परिवार में आपके प्रति मान-सम्मान भी बढ़ेगा.

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 3

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यापार में लाभ बढ़ेगा.नौकरी मनोनुकूल रहेगी. निवेश शुभ रहेगा. अध्यात्म में रुचि रहेगी. सत्संग का लाभ मिलेगा.प्रतिद्वंद्वी घुटने टेकेंगे. जल्दबाजी में लेनदेन नहीं करें.अपने पिता को लेकर चिंता में रहेंगे लेकिन किसी से कह नहीं पाएंगे. परिवार में किसी का व्यवहार भी आपको बुरा लग सकता हैं जो आपको मन ही मन उदास कर देगा.

शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 7

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. उत्साह तथा प्रसन्नता में वृद्धि होगी. यात्रा लाभदायक रहेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. निवेश शुभ रहेगा.व्यापार संबंधित यात्रा के योग बन सकते है लेकिन आप उसमे जाने के इच्छुक नही होंगे. ऐसे में कसी बड़े के साथ इस पर विचार-विमर्श अवश्य कर ले और फिर ही कोई निर्णय ले.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 6

साभार ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

भाई बहन का रिश्ता हुआ शर्मसार प्रेम प्रसंग में प्रेमी भाई ने बहन की कर दी हत्या

मढ़ौरा: प्यार में पागल प्रेमी ने कथित प्रेमिका को मौत के घाट उतार डाला. घटना सलिमापुर गाँव की है जहां एक किशोरी की हत्या रिश्ते में ममेरा भाई के द्वारा रात्रि में घर में घुसकर कर दी गई. पुलिस ने अहले सुबह पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया.

घटना मंगलवार की अर्ध रात्रि की बताई जा रही है. मृतिका सलिमापुर की 15 वर्षीय युवती है जो उच्च विद्यालय विष्णुपुरा के नौवीं वर्ग की छात्रा थी.

मिली जानकारी के अनुसार घर के बगल का ही गौतम साह का पुत्र रिश्ते का ममेरा भाई तीस वर्षीय अर्जुन कुमार ने मंगलवार की अर्ध रात्रि घर में घुसकर चाकू से गला काटकर युवती की हत्या कर दी. आवाज सुनकर अपनी पुत्री को बचाने पहुंची युवती की मां को भी युवक ने घायल कर दिया और फरार हो गया. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. मृतिका के पिता पंजाब में काम करते हैं जो मकर संक्रांति में घर आये हुए थे और एक दिन के बाद अपने दो पुत्रों को साथ लेकर पंजाब लौट गये. मृतिका दो भाई और चार बहनों में सबसे बड़ी थी. जिससे शादी करने का दबाव अर्जुन कुमार बनाता था. पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.

पैसा छीनकर भाग रहे दो लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा

Madhaura: मढ़ौरा मे स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया से रुपए निकालकर निकाल कर बाहर निकल रहें व्यक्ति से बैंक के सीढ़ी पर ही लूटेरों ने रोककर 30 हजार रूपये नकद लूट कर भागने लगे, लेकिन पीड़ित व्यक्ति रुपए की लूट के बाद हो हल्ला करते हुए अपराधियों के पीछे दौड़ लगाई।

जिससे चार पहिया वाहन से पहुंचे अपराधी गाड़ी छोड़ गोला बाजार होकर डबरा नदी की तरफ भाग गए। तबतक रोड पर स्टाटर् खड़ी गाड़ी को देखकर पुलिस को लोगों ने सूचना दी और मोबइल पुलिस आकर गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और लोगों की सूचना पर बाजार से भागे अपराध कमिर्यों को पीछा कर नदी के किनारे नीचे की तरफ से भाग रहे दो लूटेरों को पकड़ लिया।

पीड़ित बैंक ग्राहक स्थनीय पकहाँ गांव निवासी सूखल महतो बताया गया है। पकड़े गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। अपराधियो की पहचान और बरामद चार पहिया वाहन स्विफ्ट कार के ऑनर की तहकीकात करने में पुलिस जुटी हैं।

बाघ एक्सप्रेस से जांच के दौरान 23 हजार रूपये मूल्य की शराब जब्त, दो हिरासत में

Chhapra: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है.

इसी क्रम में 17 जनवरी को आपरेशन सतर्क के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल छपरा तथा राजकीय रेल पुलिस छपरा द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान 23270 रु/- मूल्य की शराब बरामद की गयी.

गाड़ी संख्या 13020 बाघ एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 03 पर आगमन के पश्चात रेलवे सुरक्षा बल छपरा तथा राजकीय रेल पुलिस छपरा द्वारा संयुक्त निगरानी व चेकिंग के दौरान कोच संख्या D-1 मे शौचालय के पास दो शराब तस्कर शिवम कुमार S/0 स्व. बैजनाथ सिंह निवासी ग्राम मजलिसपुर वार्ड-8 थाना- महनार जिला- वैशाली (बिहार) उम्र-25 वर्ष तथा तेजस्वी शिवम राज S/0 संजय सिंह निवासी ग्राम मजलिसपुर वार्ड-8 थाना- महनार जिला- वैशाली (बिहार) उम्र-21 वर्ष को दो पिट्ठू बैगो के साथ पकड़ा गया.

जिनके बैगों से क्रमशः(1) Haywards 5000 Beer Cane 46 अदद, प्रत्येक 500 ML, प्रत्येक कीमत 110 रुपए (2) Mcdowells No.1 Whisky Cane 19 अदद, प्रत्येक 180 ML, प्रत्येक कीमत 150 रुपए (3) 8 PM Spacial Whisky टेट्रा पैक 39 अदद , प्रत्येक 180 ML, प्रत्येक कीमत 120 रुपए (4) Officer’s Choice Whisky टेट्रा पैक 76 अदद , प्रत्येक 180 ML प्रत्येक कीमत 120 रुपए (5) Mcdowells No.1 Celebration xxx Rum 3 अदद बोतले, प्रत्येक 750 ML, प्रत्येक कीमत 520रुपए, कुल कीमत =23270 रुपये को, (बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू होने पर) गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल पुलिस/छपरा को सुपुर्द किया गया.

इस मामले में जीआरपी थाने में अपराध संख्या -12/ 23U/S 30 (A) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधि. S/V शिवम कुमार आदि दिनाँक 17.01.23 पंजीकृत किया गया.

इसी क्रम में 16 जनवरी, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा द्वारा गाड़ी संख्या 13121 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया. 14 जनवरी, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा द्वारा गाड़ी संख्या 15231 से यात्री का छूटा 01 मोबाइल बरामद कर यात्री के उपस्थित होने पर मोबाइल को उसे सुपुर्द किया गया.

आज का पंचांग
दिनाँक 18/01/2023 , पौष कृष्णपक्ष तिथि एकादशी, संध्या 04:03 उपरांत द्वादशी,नक्षत्र अनुराधा, संध्या 05:23 उपरांत ज्येष्ठा, चन्द्र राशि वृश्चिक, विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:37 सुबह, सूर्यास्त 05:23 संध्या, चंद्रोदय 03:54 सुबह, चंद्रास्त 01:36 दोपहर, लगन धनु 06:26 सुबह, उपरांत मकर लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, लाभ 06:37 सुबह 07:58 सुबह अमृत 07:58 सुबह 09:19 सुबह, काल 09:19 सुबह10:39 सुबह, शुभ 10:39 सुबह 12:00 सुबह, रोग 12:00 सुबह 01:21 दोपहर उद्देग 01:21 दोपहर 02:41 दोपहर चर 02:41 दोपहर 04:02 शाम, लाभ 04:02 शाम 05:23 शाम, राहुकाल, दोपहर 12:00 से 01:21दोपहर,अभिजित मुहूर्त, कोई नहीं, दिशाशूल, उत्तर.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
किसी लंबे मनोरंजक प्रवास का कार्यक्रम बन सकता है. आंखों का विशेष ध्यान रखें. चोट व रोग से बचें. सुख के साधन जुटेंगे. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा.कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को आज अपने करियर को लेकर चिंता रहेंगी और आगे क्या करे इसको लेकर उनके मन में संशय बना रहेगा. ऐसे में अपनों से बड़ो का परामर्श अवश्य ले.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 9

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कोई पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें.शारीरिक हानि की आशंका बनती है. किसी व्यक्ति के व्यवहार से दिल को ठेस पहुंच सकती है.सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को अपने सहकर्मियों का भरपूर साथ मिलेगा जो उनके मन को आनंदित कर देगा. राजनीति के लोगों के साथ किसी तरह के वाद-विवाद से बचें.
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 4

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
गृहस्थ जीवन में आनंद का वातावरण रहेगा.जीवनसाथी को भेंट व उपहार देना पड़ सकता है. किसी अनहोनी की आशंका रह सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को अपने सहकर्मियों का भरपूर साथ मिलेगा जो उनके मन को आनंदित कर देगा. राजनीति के लोगों के साथ किसी तरह के वाद-विवाद से बचें.
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 4

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आर्थिक वृद्धि के लिए नई योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. मान-सम्मान मिलेगा. घर में धार्मिक अनुष्ठान होने की संभावना हैं या आप अपने परिवार वालों के साथ मिलकर बाहर जा सकते है.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 9

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पहले किसी व्यक्ति को दिए गए कर्ज की वसूली हो सकती है. व्यावसायिक प्रवास सफल रहेगा.धन प्राप्ति सु्गम होगी. घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी.कोई नई समस्या आ सकती है.जॉब में अपने सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा और आपको अपने काम में आसानी होगी.
शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 5

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी चिंता बनी रहेगी.रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. किसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है.व्यावसायिक प्रवास हो सकता है. छात्रों का मन पढ़ाई के साथ-साथ अन्य रचनात्मक कार्यों में भी लगेगा और आप अपनी रुचि के अनुसार उसमे सुधार लाने का प्रयास करेंगे.

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 6

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. कार्य के प्रति उत्साह रहेगा. जल्दबाजी न करें.भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना सफल रहेगी.मानसिक रूप से कोई चिंता घेरे रहेगी जिससे आपको सिर दर्द की शिकायत रह सकती है.ऐसे में किसी अपने के साथ मन की बात अवश्य साँझा करे.

शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 1

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोई बड़ा खर्च अचानक सामने आ सकता है.व्यवस्था में मुश्किल होगी. चिंता तथा तनाव रहेंगे. गुस्से पर काबू रखें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र आज के दिन अपना आत्म-मंथन करेंगे और भविष्य को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क रहेंगे. सीनियर्स का मार्गदर्शन भी बहुत काम आएगा.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 2

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पहले किए गए प्रयास का लाभ अब मिलेगा.समय पर कर्ज चुका पाएंगे. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे.जिनका विवाह हो चुका हैं उनके लिए आज का दिन आनंददायक रहेगा और आपका अपने जीवनसाथी के प्रति विश्वास और मजबूत बनेगा
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 3

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कामकाज में अधिक ध्यान देगा पड़ेगा. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. भागदौड़ रहेगी. समय पर काम नहीं होने से तनाव रहेगा. गुस्से पर काबू रखें. व्यापार-व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेगा. अचानक से धन प्राप्ति के योग हैं लेकिन इसके लिए आपका सजग रहना आवश्यक हैं अन्यथा यह अवसर आपके साथ से निकल जाएगा.
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 4

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आय में सुगमता रहेगी. घर में मेहमानों का आगमन होगा. व्यय होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. प्रसन्नता बढ़ेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. पुराने मित्र से भेंट संभव है जो आपकी यादो को ताजा कर देगा.शाम के समय कही आसपास घूमने जाने का भी प्लान बन सकता है
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 8


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें.स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को अपने टीचर से किसी बात को लेकर डांट पड़ सकती है जिससे उनका मन उदास रहेगा. ऐसे में पूरी मेहनत करे और अच्छे नंबर लाए.
शुभ रंग: स्लेटी
शुभ अंक: 7

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

गोपालगंज: सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 2 दिनों पहले स्टेशन रोड में पश्चिमी चंपारण के एक व्यक्ति रंजीत कुमार को चाकू मारकर लूटने का प्रयास किया गया था इस मामले में पीड़ित रंजीत कुमार के द्वारा एक नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिस पर अनुसंधान करते हुए नगर थाना के इंस्पेक्टर ललन कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक शशि रंजन कुमार ,मनकेश्वर महतो ,राजेश राय, विकास कुमार, अनिल कुमार के द्वारा मात्र 2 दिनों के अंदर ही इस कांड में संलिप्त दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन आरोपियों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है।

यह दोनों आरोपी नगर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले निशू कुमार और एरिसन कुमार बताए जा रहे हैं यह लोग राजेंद्र नगर में ही डेरा लेकर रहते थे हालांकि एरिसन कुमार कुचायकोट के बंगाल खांड का निवासी है ।इन दोनों आरोपियों की अन्य अपराधिक इतिहासो के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है फिलहाल पूछताछ के बाद इन दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इन आरोपियों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब पीड़ित अपने एक साथी को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर वापस आ रहा था । तभी रात्रि में इन लोगों ने पीड़ित के पैर में चाकू मार दिया और लूटने का प्रयास किया हालांकि पीड़ित के शोर मचाने पर यह दोनों भाग गए थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया और पूछताछ में पीड़ित व्यक्ति ने एक आरोपी को पहचानने की बात बताई जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए इस घटना का उद्भेदन किया गया।