भाई बहन का रिश्ता हुआ शर्मसार प्रेम प्रसंग में प्रेमी भाई ने बहन की कर दी हत्या
मढ़ौरा: प्यार में पागल प्रेमी ने कथित प्रेमिका को मौत के घाट उतार डाला. घटना सलिमापुर गाँव की है जहां एक किशोरी की हत्या रिश्ते में ममेरा भाई के द्वारा रात्रि में घर में घुसकर कर दी गई. पुलिस ने अहले सुबह पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया.
घटना मंगलवार की अर्ध रात्रि की बताई जा रही है. मृतिका सलिमापुर की 15 वर्षीय युवती है जो उच्च विद्यालय विष्णुपुरा के नौवीं वर्ग की छात्रा थी.
मिली जानकारी के अनुसार घर के बगल का ही गौतम साह का पुत्र रिश्ते का ममेरा भाई तीस वर्षीय अर्जुन कुमार ने मंगलवार की अर्ध रात्रि घर में घुसकर चाकू से गला काटकर युवती की हत्या कर दी. आवाज सुनकर अपनी पुत्री को बचाने पहुंची युवती की मां को भी युवक ने घायल कर दिया और फरार हो गया. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. मृतिका के पिता पंजाब में काम करते हैं जो मकर संक्रांति में घर आये हुए थे और एक दिन के बाद अपने दो पुत्रों को साथ लेकर पंजाब लौट गये. मृतिका दो भाई और चार बहनों में सबसे बड़ी थी. जिससे शादी करने का दबाव अर्जुन कुमार बनाता था. पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.