सरस्वती पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा: जिलाधिकारी

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा शांति समिति की बैठक सारण समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष सरस्वती पूजा का आयोजन 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के दिन होगा। इसलिए विधि-व्यवस्था संधारण बहुत ही आवश्यक होगा।

जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए बताया गया कि सरस्वती पूजा समिति को पूजा के आयोजन हेतु प्रशासन की पूर्वानुमति लेते हुए लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सारण जिला के सभी थानाक्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया।

चिन्हित स्थलों पर प्रशासनिक सतर्कता के मद्देजनर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को अपने स्तर से इन स्थानों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए स्थिति पर पैनी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को सुनिश्चित करने को कहा गया कि विवादास्पद स्थलों पर प्रतिमा स्थापित नहीं की जाय।

सभी थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि प्रत्येक पूजा समिति को अनुज्ञप्ति देने की अनुशंसा करते समय पूजा समिति एवं उनके सदस्यों की सूची, उनके नाम, पता, मोबाइल नंबर, परिचय पत्र आदि की छायाप्रति थाना पर रखी जाय ताकि शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में उनका भी सहयोग लिया जाय सके।

सरस्वती पूजा के अवसर पर डी.जे. का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस में घातक तथा धारदार हथियार ले कर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

प्रतिमा स्थापना के उपरांत इनका विसर्जन कराने से पूर्व घाटों को भौतिक सत्यापन करने का निदेश दिया गया। प्रतिमा स्थापना के उपरान्त विभिन्न क्षेत्रों में पूजनोत्सव के पश्चात शान्तिपूर्ण मूर्ति विसर्जन सुनिश्चित करने के लिये पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर उन्हें अपने दायित्व निर्वहन करने का आदेश दे दिया गया।

संबंधित पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र के थाना, अंचल में भ्रमणशील रह कर अपने क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर सतर्क नजर रखेंगे ताकि शान्ति व्यवस्था कायम रहे।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिन नदी घाटों पर प्रतिमा विसर्जन होता है वहां पूर्व में ही प्रशासनिक तैयारी करना सुनिश्चित कर लें।

खतरनाक घाटों की पूर्व से पहचान कर वहां बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नदियों के घाटों पर गोताखोर, बचाव दल की प्रतिनियुक्ति करने को भी निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा सख्त लहजे में निर्देशित किया गया कि सरस्वती पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान अगर असामाजिक तत्वों द्वारा अगर कोई अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जाती है, तो उनके विरुद्ध निरोधात्मक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

दिनांक 27 से 31 जनवरी 2023 तक नावों के परिचालन को पूर्ण प्रतिबंधित करने का निदेश दिया गया। थाना वार तैयारियों की सघन समीक्षा की गई। सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को निदेश दिया गया है कि विसर्जन वाले सभी महत्वपूर्ण नदी घाटों पर चिकित्सक और एम्बुलेन्स की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अनुमण्डल क्षेत्र की विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाय और विधि व्यवस्था की समस्या नहीं उत्पन्न होने पाये।

वरीय दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया कि क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था की स्थिति पर सतर्क नजर रखेंगे और किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष- 06152-242444 कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में डा० गगन, अपर समाहर्त्ता, सारण- 9473191268 और सौरभ जायसवाल पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण- 8544428112 रहेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला,उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार,अपर समाहर्त्ता सारण डॉ गगन, एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

जबकि वीडियों काफ्रेंसिंग के माध्यम सेअनुमंडल, नगर निकाय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी जुड़े हुए थे।

समाहरणालय में शोक सभा का आयोजन

Chhapra: जिला योजना पदाधिकारी सारण, विधान चन्द्र राय के दिनांक 21 जनवरी 2023 को असामयिक निधन पर पूरा जिला प्रशासन हतप्रभ है।वे कुछ दिनों से बीमार थे।

हँसमुख, मिलनसार, प्रशासनिक दक्षता से लैस पदाधिकारी के असामयिक निधन पर जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से वे स्तब्ध है। स्वर्गीय विधान चन्द्र राय के आत्मा की शांति हेतु समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोक सभा में समाहरणालय सारण के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मीगण ने मौन धारण कर उनकी आत्मा के शांति हेतु सामूहिक प्रार्थना की।

छपरा के रास्ते अजमेर के लिए 26 जनवरी को चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें समय सारणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में लगने वाले उर्स मेला के अवसर पर रेल यात्री जनता की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05285/05286 बरौनी -अजमेर- बरौनी विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 05285 बरौनी -अजमेर 26 जनवरी 2023 (गुरुवार ) को तथा 05286 अजमेर – बरौनी 31 जनवरी 2023 (मंगलवार ) को एक फेरे में संचालित किया जायेगा.

इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

गाड़ी संख्या 05285 बरौनी -अजमेर 26 जनवरी,2023 गुरुवार को बरौनी से 06 :30 बजे प्रस्थान कर, समस्तीपुर से 07 :40 बजे, मुजफ्फरपुर से 08 :35 बजे,हाजीपुर से 10:15 बजे, सोनपुर से10 :30 बजे, छपरा 12 :30 बजे,बलिया से 14 :05 बजे, फेफना से14:32 बजे, रसड़ा से 15:00 बजे, इंदारा से15:30 बजे, मऊ से 16 :00 बजे, मुहम्मदाबाद से 16:27 बजे, आजमगढ़ से 17:15 बजे, सराय मीर से 17:40 बजे, खोरसाना रोड से 17:55 बजे, शाहगंज से 19:30 बजे, फैजाबाद से 21:30 बजे, बाराबंकी से 23:45 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00:35 बजे, कानपूर से 03:05 बजे, इटावा से 04:20 बजे, टूंडला से 06:15 बजे,आगरा फोर्ट से 07:30 बजे, बयाना से 09:05 बजे, गंगापुर सिटी से 10:10 बजे, सवाईमाधोपुर से 11:55 बजे, दुर्गापुरा से 14:30 बजे,जयपुर 15:00 बजे, फुलेरा से 15:47 बजे, किसानगढ़ से 16:29 बजे,मदार से 17:00 बजे छूटकर 17:15 बजे अजमेर पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05186 अजमेर – बरौनी विशेष गाड़ी का संचलन 31 जनवरी 2023 मंगलवार को अजमेर से 07:30 बजे प्रस्थान कर मदार से 07:50 बजे, किसानगढ़ से 08:05 बजे, फुलेरा से 08:49 बजे,जयपुर से 09:50 बजे, दुर्गापुरा से 10:00 बजे, सवाईमाधोपुर से 12:20 बजे, गंगापुर सिटी से 13:15 बजे, बयाना से 15:10 बजे, आगरा फोर्ट से 17:15 बजे, टूंडला से 18:20 बजे, इटावा 19:42 बजे, कानपूर से 21:35 बजे,लखनऊ से 23:30 बजे छूटकर दूसरे दिन बाराबंकी से 00:37 बजे, फ़ैजाबाद से 03:50 बजे, शाहगंज से 05:35 बजे, खोरासन रोड से 06:12 बजे, सरायमीर से 06:24 बजे,आजमगढ़ से 07:00 बजे, मुहम्मदाबाद से 07:22 बजे,मऊ से 07:50 बजे,इंदारा से 08:04 बजे, रसड़ा से 09:07 बजे, फेफना से 09:30 बजे,बलिया से 10:00 बजे,छपरा से 11:15 बजे, सोनपुर से 12:15 बजे, हाजीपुर से 12:30 बजे, मुज्जफरपुर 13:25 बजे, समस्तीपुर 14:25 बजे छूटकर 16:00 बजे बरौनी पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में एस एल आर 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जायगे.

इसुआपुर के सहवा नहर के समीप बंधन बैंक कर्मचारी से लूट, रुपए के साथ बैग छीना

Isuapur: थाना क्षेत्र के सहवा नहर के समीप बंधन बैंक के कर्मचारी से बाइक सवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. वही लूट की रकम 30530 रुपए बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बंधन बैंक कर्मी आरओ मुकेश कुमार कलेक्शन के बाद ऑफिस आ रहा था. इसी बीच सहवा नहर के समीप दो बाइक सवार 4 अपराधियों ने कर्मी से राशि रखा बैग लूट लिया. बैग में कर्मी का टैब और अन्य कागजात भी थे.

घटना में लूट की राशि करीब 30 हजार 530 रुपए बताई जा रही है. फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस कर्मी के साथ पूछताछ के बाद जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर बनने वाले नेताजी को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी अनावरण किया।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति का सम्मान करने के लिए, रॉस द्वीप समूह का नाम बदलकर 2018 में द्वीप की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप रखा गया था। नील द्वीप और हैवलॉक द्वीप का नाम बदलकर शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप कर दिया गया।

देश के वास्तविक जीवन के नायकों को उचित सम्मान देना हमेशा प्रधानमंत्री द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इसी भावना के साथ आगे बढ़ते हुए अब द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े अज्ञात द्वीपों का नामकरण 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है। सबसे बड़े अनाम द्वीप का नाम पहले परमवीर चक्र विजेता के नाम पर रखा जाएगा, दूसरे सबसे बड़े अज्ञात द्वीप का नाम दूसरे परमवीर चक्र विजेता के नाम पर रखा जाएगा। यह कदम हमारे नायकों के प्रति एक चिरस्थायी श्रद्धांजलि होगी, जिनमें से कई ने राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था।

इन द्वीपों का नाम 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा गया है। मेजर सोमनाथ शर्मा, सूबेदार और मानद कप्तान (तत्कालीन लांस नायक) करम सिंह, सेकंड लेफ्टिनेंट राम राघोबा राणे, नायक जदुनाथ सिंह, कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह, कैप्टन जीएस सलारिया, लेफ्टिनेंट कर्नल (तत्कालीन मेजर) धन सिंह थापा, सूबेदार जोगिंदर सिंह, मेजर शैतान सिंह, हवलदार अब्दुल हमीद, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर बुर्जोरजी तारापोर, लांस नायक अल्बर्ट एक्का, मेजर होशियार सिंह, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों, मेजर रामास्वामी परमेश्वरन, नायब सूबेदार बाना सिंह, कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, सूबेदार मेजर (तत्कालीन राइफलमैन) संजय कुमार और सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त (मानद कैप्टन) ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव।

सिवान: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन इसके बावजूद राज के अंदर धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व सारण जिले में शराब पीने से हुई दर्जनों लोगों की मौत का मामला अभी सुलझा ही है कि सारण जिले के सीमावर्ती सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र में बीती रात से अबतक संदिग्ध अवस्था में छह लोगों की मौत हो गई है।वहीं पांच लोगों की बीमार होने की सूचना मिल रही है।

स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में लकड़ी नवीगंज थाना इलाके की भोपतपुर पंचायत के बाला गांव में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। जिनका उपचार सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है। हालांकि सिवान के जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सकता है कि इन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है या इसकी वजह कुछ और है।

इस घटना में जिन छह लोगों की मौत हुई है। उसमें नरेश बिन, जनक बिन, राजेश रावत, नारायण शाह (गोपालगंज) , सुरेद्र रावत और धुरेंद्र मांझी का नाम शामिल है। जबकि गंभीर हालत में जिन का इलाज चल रहा है उनमें शंकर मांझी, जितेंद्र मांझी, राजू मांझी, दुर्लभ रावत, और मुन्ना मांझी का नाम शामिल है। दो लोगों की मौत गांव में ही हो गई थी, जबकि बाकी चार लोगों की मौत सदर अस्पताल से पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई।

इधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम अमित कुमार पाण्डेय सदर अस्पताल पहुंचे करीब एक घंटे तक उनके द्वारा जांच पड़ताल की गई। इसके बाद उन्होंने बताया कि अभी तक कुल तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। जिसकी जांच चल रही है। इसके साथ ही कुल पांच लोगों की तबीयत खराब है जिनका उपचार हो रहा है।

डीएम ने बताया कि पूरे मामले में 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि मौत का कारण क्या है। जबकि गिरफ्तार किए गए लोगों को लेकर उनका कहना है कि, यह लोग कुछ गलतियां कर रहे थे जिसके चलते इनकी गिरफ्तारी हुई है।

आज का पंचांग
दिनाँक 23/01/2023 सोमवार,पौष शुक्लपक्ष तिथि द्वितीया,संध्या 06:43 उपरांत तृतीया,नक्षत्र घनिष्ठा,सुबह 12:26 उपरांत शतभिखा (24 जनवरी तक) ,चन्द्र राशि मकर,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:36 सुबह,सूर्यास्त 05:26 संध्या,चंद्रोदय 07:07 सुबह,चंद्रास्त 07:57 संध्या,लगन धनु 06:11 सुबह,उपरांत मकर लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,अमृत 06:36 सुबह 07:58 सुबह काल 07:58 सुबह 09:19 सुबह,शुभ 09:19 सुबह10:40 सुबह रोग10:40 सुबह12:01सुबह,उद्देग 12:01 सुबह 01:23 दोपहर,चर 01:23 दोपहर 02:44 दोपहर लाभ 02:44 दोपहर 04:05 शाम,अमृत 04:05 शाम 05:26 शाम,राहुकाल:सुबह 07:58 से 09:19 दोपहर,अभिजित मुहूर्त , सुबह11:40 से12:23 दोपहर,दिशाशूल ,पूर्व

आज का आज का पंचांग

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा. नई आर्थिक नीति बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. कार्य में वृद्धि होगी. भाग्य की अनुकूलता रहेगी. कंप्यूटर, मीडिया और मार्केटिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज के दिन कुछ अच्छे जॉब ऑफर मिल सकते हैं.
लकी नंबर
3
लकी कलर
स्लेटी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कोई बड़ी समस्या से सामना हो सकता है. पुराना रोग उभर सकता है. बड़े खर्च होंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. समय पर व्यवस्था नहीं होगी. तनाव रहेगा. क्रोध न करें.पति-पत्नी के रिश्तो में कड़वाहट आएगी लेकिन समय रहते सुलझ भी जाएगी.
लकी नंबर
9
लकी कलर
ग्रे

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.रुका हुआ धन मिल सकता है. कोई बड़े काम की योजना बनेगी. लाभ में वृद्धि होगी. घर-बाहर से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.दोस्तों के साथ ज्यादातर समय व्यतीत होगा जिससे काम पर ध्यान नही दे पाएंगे. कहीं पार्टी करने का प्लान भी बन सकता है.
लकी नंबर
8
लकी कलर
गुलाबी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी के व्यवहार से स्व‍ाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. कीमती वस्तु गुम होने से तनाव रहेगा.अपेक्षाकृत कार्यों में विघ्न आ सकते हैं. आय में निश्चितता रहेगी.आज का दिन आर्थिक दृष्टि से शुभ हैं और आप जो भी निर्णय लेंगे उसका अच्छा परिणाम ही मिलेगा.
लकी नंबर
2
लकी कलर
पीला

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आय में वृद्धि के योग हैं. व्यापार लाभदायक रहेगा. नौकरी में मातहत सहयोग करेंगे. अच्छी खबर मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी.नए मित्र बनेंगे.सरकारी नौकरी करते हैं तो आज के दिन काम का बोझ ज्यादा रहेगा.
लकी नंबर
6
लकी कलर
बैंगनी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. थोड़े प्रयास से ही रुके काम बनेंगे.कार्य की प्रशंसा होगी.व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं.जितना हो सके घर में रहने का प्रयास करें और घर से बाहर ना निकले.आज का दिन आपके लिए बाहर जाना शुभ नही हैं.
लकी नंबर
8
लकी कलर
लाल

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी. अज्ञात भय सताएगा. आय में वृद्धि होगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति के योग हैं.बेरोजगारी दूर होगी. विवेक से निर्णय लें.विवाहित लोगों को आज अपने जीवन में कुछ नया करने का अनुभव मिलेगा और आप दोनों किसी बात को लेकर कोई ठोस निर्णय भी ले सकते हैं
लकी नंबर
2
लकी कलर
हरा

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं.बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी.ईर्ष्यालु लोगों से सावधान रहें.ज्यादा समय केवल सोचने में निकलेगा जिस कारण मन किसी काम में नहीं लगेगा.
लकी नंबर
3
लकी कलर
गुलाबी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी से भी हल्की हंसी-मजाक न करें. शत्रुओं का पराभव होगा. प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें. राजकीय बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी.प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे और आपसी रिश्तों को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है.
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें.स्वयं निर्णय लें. किसी की बातों पर अधिक भरोसा न करें. आय में निश्चितता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा.परिवार में किसी सदस्य के साथ पुरानी अनबन चल रही हैं तो आज के दिन उससे खुलकर बात करें.
लकी नंबर
7
लकी कलर
सफेद

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे.अध्ययन में मन लगेगा. धनलाभ होगा. समय पर काम बनने से प्रसन्नता रहेगी. किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका प्राप्त होगा.सोशल मीडिया पर किसी के साथ अच्छी दोस्ती हो सकती हैं और आप उनके साथ पहली बार में ही बहुत कुछ साझा भी कर सकते हैं.
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आय में वृद्धि होगी. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा.चोट व रोग से बाधा व हानि संभव है.कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी.परिवार में आपको लेकर कोई बात होगी जो आपको पसंद नहीं आएगी. ऐसे में अपने बारे में कुछ बुरा सोचने की बजाए इस बारे में अपने माता-पिता से खुलकर बात करे.
लकी नंबर
6
लकी कलर
काला

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पटना: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता के ताजा बयान पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने आज कहा कि कभी लालू ने ‘भूरा बाल साफ करो’ कहा था अब बेटे तेजस्वी अगड़ों को गाली दिलवा रहे हैं, जो बिहार को आग में झोंकने का षड्यंत्र है।

मंत्री आलोक मेहता के अपने बयान में सवर्णों को निशाना बनाते हुए कहा है कि ये ’10 फीसदी वाले तो अंग्रेजों के दलाल थे और मंदिरों में घन्टा बजाते थे’। उनके इस बयान को घोर आपत्तिजनक और विद्वेषतात्मक करार देते हुए सिन्हा ने कहा कि इस तरह का बयान देकर मंत्री समाज में सवर्णों व सनातनियों के प्रति नफरत और जहर फैलाने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की शह पर जातीय और धार्मिक आधार पर गोलबंदी के लिए सोची-समझी साजिश के तहत इस तरह के कुत्सित बयान दिए जा रहे हैं। कभी लालू यादव ने ‘भूरा बाल साफ करो’ का नारा दिया था तो उसी राह पर चलकर उनके पुत्र तेजस्वी ‘अगड़ों’ को गाली दिलवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजद और जदयू दिखावे के लिए नूरा-कुश्ती कर रहे हैं। किसी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जातीय-धार्मिक उन्माद फैलाने के इस खेल को बिहार की जनता बखूबी समझ रही है। बिहार की जनता भाजपा व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास ‘ के साथ है। राजद का कुत्सित प्रयास कभी सफल होने वाला नहीं है।

सीवान में बस और ट्रक की टक्कर, 24 घायल

Siwan: सीवान में रविवार सुबह 9 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां बस और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मामला सीवान जिले के सीवान–सीतलपुर SH 73 पर स्थित बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव के समीप घटी।सभी घायलों को स्थानीय पुलिस और लोगों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया जा रहा। वहीं, घटना के बाद काफी देर तक सीवान सीतलपुर एसएच घंटों बाधित रहा। मौके पर बसंतपुर थाने की पुलिस रेस्क्यू में लगे हुए है बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा।

रोज़गार परक कोर्सेज व लॉ की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर विद्यार्थी परिषद करेगी संघर्ष

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत कुमार सिंह ने कहा है कि आगामी दिनों में विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक व सामाजिक मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी.

प्रशांत ने कहा कि विश्वविद्यालय के 3 जिलों के क्षेत्र छपरा, सिवान, गोपालगंज से लाखों विद्यार्थी है परंतु वोकेशनल कोर्सेज वह विधि की पढ़ाई किसी भी महाविद्यालय में नहीं होती है, जिसके कारण छात्रों का भविष्य अधर में रह जाता है. रोजगार उन्मुखी कोर्सेज ना होने के कारण राज्य के दूसरे विश्वविद्यालयों मे जाने को मजबूर हैं. वही रोजगार में भी समस्याएं होती है. जहां पहले से कुछ कोर्सेज चल रहे थे वह भी बंद पड़े गए हैं जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.

राजेंद्र कॉलेज में बीजेएमसी, बीसीए, की पढ़ाई होती थी गंगा सिंह में लाॅ की पढ़ाई होती थी. इस मुद्दे को लेकर विद्यार्थी परिषद प्रयास तेज करेगी.

वही इसके साथ साथ आए दिनों विश्वविद्यालय में चोरी और मोबाइल छिनताई की घटनाओं को लेकर भी विद्यार्थी परिषद ने चिंता जताई है. कुलपति व जिला प्रशासन से मिलकर अवगत कराया जाएगा ताकि छात्र छात्राओं की सुरक्षा विश्वविद्यालय परिसर में सुनिश्चित हो सके.

नगरा में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम बनेगा कला संस्कृति मंत्री ने क्रिकेट मैच के दौरान की घोषणा

नगरा: खेलों के विकास के प्रति सरकार संकल्पित. राज्य की महागठबंधन सरकार सभी प्रकार के खेलो के लिए हर स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति सजग है. उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक एवं बिहार सरकार में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने मैच के उद्घाटन के अवसर पर कही.

उन्होने कहा की सूबे बिहार की महागठबंधन सरकार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में खिलाड़ियों एवं खेलो के प्रति काफी काम कर रहीं है. उन्होने कहा कि बिहार में खेल प्राधिकरण का बायलॉज की मंजूरी कैबिनेट से मिल चुकी है. जल्द ही बिहार का खेल नीति तैयार हो जायेगा. उन्होने कहा की शिक्षा विभाग के द्वारा पूर्व से संचालित सभी स्कूली खेलो का खेल विभाग आयोजन सफलतापूर्वक कर रहा है. खेल विभाग राज्य के सभी पंचायतों से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बजट से 14 करोड़ की राशि दिया है. सभी स्कूलों में दक्ष एवं तरंग के माध्यम से ग्रामीण स्कूलिंग प्रतियोगिता प्रारंभ किया है. आने वाले समय में विभाग पंचायत स्तर पर सभी प्रकार के खेलों के विकास के प्रति उनकी सुविधाओं पर काम कर रहीं है जल्द हीं सरकार द्वारा सभी जरुरी निर्णय लिए जाएंगे. सभा को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा की मढ़ौरा मेरी जन्म भूमि और कर्म भूमि है इसलिए मढ़ौरा सहित जिले के खिलाड़ियों के लिए हर ज़रूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

उन्होने खिलाड़ियों की मांग पर नगरा प्रखंड का स्टेडियम रामाचौड़ा ठेकहिं में बनाने की घोषणा की. श्री राय ने केन्द्र सरकार पर खेलो के विकास पर सहयोग नहीं करने और भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होने कहा की खेलों इंडिया में शामिल बिहार को केद्र सरकार कोई सहयोग नहीं कर रहीं है. रामाचौरा खेल मैदान में छपरा और पैगंबरपुर पुर के बीच फाइनल मैच खेला गया. सर्व प्रथम छपरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छपरा ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर अंतिम गेंद में ऑल आउट हो गई. जबाब में पैगम्बर पुर की टीम ने 5 विकेट और 10 गेंद शेष रहते हुए मैच को जीत लिया. मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट संदीप कुमार पैगंबरपुर बने. विजेता और उप विजेता को मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने ट्राफी प्रदान की.

इस अवसर पर मुख्य रूप से माननीय विधायक श्रीकांत यादव, एकमा जिला पार्षद प्रतिनिधी अभय सिंह, पूर्व मुखिया ललन राय, आयोजक पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, पूर्व मुखिया बीरेंद्र राय, बिहार मुखिया संघ अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय, अवधेश प्रसाद गांगुली यादव, भूषण प्रसाद सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.

योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया द्वारा  23 तथा 24 जनवरी को शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन

जलालपुर: योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया “शिक्षा विद् रामदेव पांडेय व माता राजपति देवी मेमोरियल क्विज कांटेस्ट” के लिए परीक्षा 23 तथा 24 जनवरी को जिले के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित करेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि यह परीक्षा जलालपुर प्रखंड के कोपा, सम्होता, भटवालिया, बनकटा अनवल, मुसेहरी, देवरिया, देवरिया हसुलाही, साधपुर बल्ली, कुमना, संवरी मठ, मंगोलापुर मठिया, संवरी पूरी टोला, मिश्रवलिया, जलालपुर मझवलिया, भटकेसरी सहित मांझी प्रखंड के मरहा, रिविलगंज प्रखंड के मोहब्बत परसा, मैनपुरा, बनियापुर प्रखंड के बेदौली सहित जिले के कई अन्य केन्द्रो पर आयोजित की जा रही है.

परीक्षा सातवीं -आठवीं वर्ग, नौवीं -दसवीं तथा 11वीं से ऊपर के प्रतिभागियों के लिए है. परीक्षा में चयनित 150 अव्वल प्रतिभागी छात्र छात्राऐ व युवा सम्मानित किए जाएंगे. जिसमें आधी छात्राएं होंगी. पारितोषिक व सम्मान समारोह शिक्षाविद की 6वी पुण्यतिथि 28जनवरी शनिवार को आयोजित है.