सरस्वती पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा: जिलाधिकारी

सरस्वती पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा: जिलाधिकारी

सरस्वती पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा: जिलाधिकारी

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा शांति समिति की बैठक सारण समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष सरस्वती पूजा का आयोजन 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के दिन होगा। इसलिए विधि-व्यवस्था संधारण बहुत ही आवश्यक होगा।

जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए बताया गया कि सरस्वती पूजा समिति को पूजा के आयोजन हेतु प्रशासन की पूर्वानुमति लेते हुए लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सारण जिला के सभी थानाक्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया।

चिन्हित स्थलों पर प्रशासनिक सतर्कता के मद्देजनर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को अपने स्तर से इन स्थानों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए स्थिति पर पैनी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को सुनिश्चित करने को कहा गया कि विवादास्पद स्थलों पर प्रतिमा स्थापित नहीं की जाय।

सभी थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि प्रत्येक पूजा समिति को अनुज्ञप्ति देने की अनुशंसा करते समय पूजा समिति एवं उनके सदस्यों की सूची, उनके नाम, पता, मोबाइल नंबर, परिचय पत्र आदि की छायाप्रति थाना पर रखी जाय ताकि शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में उनका भी सहयोग लिया जाय सके।

सरस्वती पूजा के अवसर पर डी.जे. का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस में घातक तथा धारदार हथियार ले कर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

प्रतिमा स्थापना के उपरांत इनका विसर्जन कराने से पूर्व घाटों को भौतिक सत्यापन करने का निदेश दिया गया। प्रतिमा स्थापना के उपरान्त विभिन्न क्षेत्रों में पूजनोत्सव के पश्चात शान्तिपूर्ण मूर्ति विसर्जन सुनिश्चित करने के लिये पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर उन्हें अपने दायित्व निर्वहन करने का आदेश दे दिया गया।

संबंधित पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र के थाना, अंचल में भ्रमणशील रह कर अपने क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर सतर्क नजर रखेंगे ताकि शान्ति व्यवस्था कायम रहे।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिन नदी घाटों पर प्रतिमा विसर्जन होता है वहां पूर्व में ही प्रशासनिक तैयारी करना सुनिश्चित कर लें।

खतरनाक घाटों की पूर्व से पहचान कर वहां बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नदियों के घाटों पर गोताखोर, बचाव दल की प्रतिनियुक्ति करने को भी निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा सख्त लहजे में निर्देशित किया गया कि सरस्वती पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान अगर असामाजिक तत्वों द्वारा अगर कोई अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जाती है, तो उनके विरुद्ध निरोधात्मक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

दिनांक 27 से 31 जनवरी 2023 तक नावों के परिचालन को पूर्ण प्रतिबंधित करने का निदेश दिया गया। थाना वार तैयारियों की सघन समीक्षा की गई। सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को निदेश दिया गया है कि विसर्जन वाले सभी महत्वपूर्ण नदी घाटों पर चिकित्सक और एम्बुलेन्स की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अनुमण्डल क्षेत्र की विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाय और विधि व्यवस्था की समस्या नहीं उत्पन्न होने पाये।

वरीय दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया कि क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था की स्थिति पर सतर्क नजर रखेंगे और किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष- 06152-242444 कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में डा० गगन, अपर समाहर्त्ता, सारण- 9473191268 और सौरभ जायसवाल पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण- 8544428112 रहेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला,उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार,अपर समाहर्त्ता सारण डॉ गगन, एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

जबकि वीडियों काफ्रेंसिंग के माध्यम सेअनुमंडल, नगर निकाय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी जुड़े हुए थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें