आज का पंचांग
दिनाँक 23/01/2023 सोमवार,पौष शुक्लपक्ष तिथि द्वितीया,संध्या 06:43 उपरांत तृतीया,नक्षत्र घनिष्ठा,सुबह 12:26 उपरांत शतभिखा (24 जनवरी तक) ,चन्द्र राशि मकर,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:36 सुबह,सूर्यास्त 05:26 संध्या,चंद्रोदय 07:07 सुबह,चंद्रास्त 07:57 संध्या,लगन धनु 06:11 सुबह,उपरांत मकर लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,अमृत 06:36 सुबह 07:58 सुबह काल 07:58 सुबह 09:19 सुबह,शुभ 09:19 सुबह10:40 सुबह रोग10:40 सुबह12:01सुबह,उद्देग 12:01 सुबह 01:23 दोपहर,चर 01:23 दोपहर 02:44 दोपहर लाभ 02:44 दोपहर 04:05 शाम,अमृत 04:05 शाम 05:26 शाम,राहुकाल:सुबह 07:58 से 09:19 दोपहर,अभिजित मुहूर्त , सुबह11:40 से12:23 दोपहर,दिशाशूल ,पूर्व
आज का आज का पंचांग
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा. नई आर्थिक नीति बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. कार्य में वृद्धि होगी. भाग्य की अनुकूलता रहेगी. कंप्यूटर, मीडिया और मार्केटिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज के दिन कुछ अच्छे जॉब ऑफर मिल सकते हैं.
लकी नंबर
3
लकी कलर
स्लेटी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कोई बड़ी समस्या से सामना हो सकता है. पुराना रोग उभर सकता है. बड़े खर्च होंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. समय पर व्यवस्था नहीं होगी. तनाव रहेगा. क्रोध न करें.पति-पत्नी के रिश्तो में कड़वाहट आएगी लेकिन समय रहते सुलझ भी जाएगी.
लकी नंबर
9
लकी कलर
ग्रे
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.रुका हुआ धन मिल सकता है. कोई बड़े काम की योजना बनेगी. लाभ में वृद्धि होगी. घर-बाहर से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.दोस्तों के साथ ज्यादातर समय व्यतीत होगा जिससे काम पर ध्यान नही दे पाएंगे. कहीं पार्टी करने का प्लान भी बन सकता है.
लकी नंबर
8
लकी कलर
गुलाबी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. कीमती वस्तु गुम होने से तनाव रहेगा.अपेक्षाकृत कार्यों में विघ्न आ सकते हैं. आय में निश्चितता रहेगी.आज का दिन आर्थिक दृष्टि से शुभ हैं और आप जो भी निर्णय लेंगे उसका अच्छा परिणाम ही मिलेगा.
लकी नंबर
2
लकी कलर
पीला
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आय में वृद्धि के योग हैं. व्यापार लाभदायक रहेगा. नौकरी में मातहत सहयोग करेंगे. अच्छी खबर मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी.नए मित्र बनेंगे.सरकारी नौकरी करते हैं तो आज के दिन काम का बोझ ज्यादा रहेगा.
लकी नंबर
6
लकी कलर
बैंगनी
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. थोड़े प्रयास से ही रुके काम बनेंगे.कार्य की प्रशंसा होगी.व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं.जितना हो सके घर में रहने का प्रयास करें और घर से बाहर ना निकले.आज का दिन आपके लिए बाहर जाना शुभ नही हैं.
लकी नंबर
8
लकी कलर
लाल
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी. अज्ञात भय सताएगा. आय में वृद्धि होगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति के योग हैं.बेरोजगारी दूर होगी. विवेक से निर्णय लें.विवाहित लोगों को आज अपने जीवन में कुछ नया करने का अनुभव मिलेगा और आप दोनों किसी बात को लेकर कोई ठोस निर्णय भी ले सकते हैं
लकी नंबर
2
लकी कलर
हरा
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं.बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी.ईर्ष्यालु लोगों से सावधान रहें.ज्यादा समय केवल सोचने में निकलेगा जिस कारण मन किसी काम में नहीं लगेगा.
लकी नंबर
3
लकी कलर
गुलाबी
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी से भी हल्की हंसी-मजाक न करें. शत्रुओं का पराभव होगा. प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें. राजकीय बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी.प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे और आपसी रिश्तों को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है.
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें.स्वयं निर्णय लें. किसी की बातों पर अधिक भरोसा न करें. आय में निश्चितता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा.परिवार में किसी सदस्य के साथ पुरानी अनबन चल रही हैं तो आज के दिन उससे खुलकर बात करें.
लकी नंबर
7
लकी कलर
सफेद
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे.अध्ययन में मन लगेगा. धनलाभ होगा. समय पर काम बनने से प्रसन्नता रहेगी. किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका प्राप्त होगा.सोशल मीडिया पर किसी के साथ अच्छी दोस्ती हो सकती हैं और आप उनके साथ पहली बार में ही बहुत कुछ साझा भी कर सकते हैं.
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आय में वृद्धि होगी. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा.चोट व रोग से बाधा व हानि संभव है.कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी.परिवार में आपको लेकर कोई बात होगी जो आपको पसंद नहीं आएगी. ऐसे में अपने बारे में कुछ बुरा सोचने की बजाए इस बारे में अपने माता-पिता से खुलकर बात करे.
लकी नंबर
6
लकी कलर
काला
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847