Chhapra/Majhi: सारण जिले के मांझी थाना के मुबारकपुर गॉव में विगत 2 फरवरी को तीन व्यक्तियों के साथ हुई मार-पीट की घटना जिसमें एक की मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में मांझी थाना कांड सं0-38/23 दर्ज किया गया है। इसमें एक प्राथमिकी अभियुक्त जतूल राय, पिता स्व० मथुरा यादव एवं एक अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक उर्फ करण, पिता- भीम यादव की गिरफ्तारी पुलिस ने की है।

उक्त घटना के विरोध में आज मुबारकपुर में आगजनी की घटना हुई। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के पॉल्ट्री फार्म में आगजनी और तोड़फोड़ की।  जिसको लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गाँव में की  गई है। पुलिस ने इस घटना के उपद्रवियों एवं उन्माद फैलाने वाले को चिन्हित कर कांड दर्ज करने की बातें कहीं हैं।  साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

जिलाधिकारी राजेश मीना और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला खुद मौके पर पहुंचे और भी घटना स्थल की जॉच की। स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना में थाना के संबंध में दी शिकायतों के संबंध में जॉच का आदेश दिया गया है। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि निष्पक्ष जॉच के हित में वर्तमान थाना प्रभारी देवानंद को निलंबित किया गया है। साथ ही  दोनों कांड में त्वरित कार्रवाई करने के लिए अपर पुलिस पदाधिकारी- सह -अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० दल का गठन किया गया है। क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी कैंप कर रहे है।

आपको बात दें कि मुबारकपुर पंचायत के मुखिया पति विजय यादव के पॉल्ट्री फार्म में बंद कर तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया था। बेरहमी से की गई इस पिटाई में घायल एक युवक अमितेश कुमार सिंह की मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य राहुल कुमार और आलोक कुमार सिंह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

मांझी के मुबारकपुर की घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित, थाना प्रभारी निलंबित

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गॉव में तीन व्यक्यिों के साथ हुई मारपीट की घटना में हुई मौत पर पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. इस घटना में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. मामले में पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच को लेकर मांझी थाना प्रभारी को निलंबित भी कर दिया है.

घटना के संबंध में मांझी थाना कांड सं0-38/23 दर्ज किया गया है. इसमें एक प्राथमिकी अभियुक्त जतूल राय, पिता स्व० मथुरा यादव एवं एक अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक उर्फ करण, पिता- भीम यादव की गिरफ्तारी कि गई है.

पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना के विरोध में रविवार को मुबारकपुर में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई, जिसके संबंध में उपद्रवियों एवं उन्माद फैलाने वाले को चिन्हित कर कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है वही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा भी घटना स्थल की जॉच की गई है. स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना में थाना के संबंध में दी शिकायतों के संबंध में जॉच का आदेश दिया गया है. निष्पक्ष जॉच के हित में वर्तमान थाना प्रभारी देवानंद को निलंबित किया गया है.

इन दोनों कांड में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु अपर पुलिस पदाधिकारी – सह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० दल का गठन किया गया है. क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी कैंप कर रहे है.

ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा का रास्ता साफ, न्यायालय ने कहा सरकार करे विचार

पटना: बिहार में ग्रीनफिल्ड हवाई अड्डा बनने का रास्ता साफ हो गया है। यह न तो राज्य सरकार के प्रयास से हुआ और न ही केंद्र के आदेश से, यह सब पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से और न्यायिक हस्तक्षेप से संभव हुआ है।

शनिवार को पटना उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ ने अभिजीत कुमार पांडे की जनहित याचिका पर अभूतपूर्व फैसला देते हुए पटना और बिहटा हवाई अड्डा के विकल्प के रूप में नया ग्रीनफिल्ड हवाई अड्डा निर्माण के लिए सरकार को विचार करने का आदेश दिया।

छपरा में तकनीकी संभाव्यता होने पर वहां भी ग्रीनफिल्ड हवाई अड्डा का निर्माण कराया जा सकता है। इस संदर्भ में रुडी ने बिहार के विकास में न्यायपालिका की भूमिका को अहम बताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि वे राजनीति से उपर उठकर न्यायालय के इस निर्णय का सम्मान करें और एक नये ग्रीनफिल्ड हवाई अड्डा के निर्माण के लिए आगे बढ़कर समुचित कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि न्यायालय का यह फैसला आने वाले दिनों में परिवहन से संबंधित याचिकाओं पर राष्ट्रव्यापी मार्गदर्शन करेगा।

पटना उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश संजय करोल को रुडी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनका ग्रीनफिल्ड हवाई अड्डा निर्माण पर दिया गया उनका फैसला पटना उच्च न्यायालय के बतौर मुख्य न्यायाधीश अंतिम और ऐतिहासिक फैसला है।

रुडी ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश बनने पर उन्हें बधाई और शुभकामना दी। कोर्ट ने सांसद रुडी को तकनीकी विशेषज्ञ और अधिवक्ता के रूप में बहस करने पर आभार भी व्यक्त किया।

विदित हो कि रुडी सांसद होने के साथ-साथ व्यावसायिक लाईसेंस धारक पायलट और पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता भी है। पायलट होने के नाते तकनीकी ज्ञान के साथ उन्होंने कोर्ट में बहस भी की थी।

पटना उच्च न्यायालय में पिछले 8 माह में 15 घंटे बहस हुई जिसके बाद यह फैसला आया। कोर्ट के फैसले को रुडी ने बिहार की 14 करोड़ नागरिकों की जीत बताते हुए कहा कि पटना उच्च न्यायालय ने एक संवैधानिक निर्णय दिया और बताया कि अनुच्छेद 21 के तहत जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार को सुरक्षित यात्रा के संबंध में भी लागू किया जा सकता है और सभी इसके हकदार है फिर बिहार के लोगों को उनकी सुगम और सुरक्षित यात्रा से वंचित कैसे रखा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि कोर्ट ने कहा कि इसके लिए राज्य में पटना और बिहटा एयरपोर्ट को छोड़कर एक नये ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट बनाने पर सरकार विचार करे। रुडी ने कहा कि अब नये एयरपोर्ट के लिए रास्ता साफ हो गया है। न्यायालय ने कहा कि ग्रीनफील्ड पॉलिसी के तहत बिहार को हैदराबाद और बैंगलोर की तरह ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट की जरूरत है। न्यायालय ने यह भी सवाल उठाया कि अगर सोनपुर के छपरा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट संभव है तो क्यों नहीं निर्माण किया जा रहा है?

रुडी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय ने कृषि योग्य भूमि को अधिग्रहीत कर हवाई अड्डा बनाने से मना करते हुए गैर कृषि योग्य जमीन पर ही एयरपोर्ट के निर्माण की बात कही है। उन्होंने बताया कि इससे न केवल किसान भूमि हिन हो जाते है बल्कि स्थानीय स्तर पर कृषि उपज पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इससे न केवल सुरक्षित यात्रा बल्कि निर्माण, लाजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। इस संदर्भ में गंगा के तटीय क्षेत्र में हवाई अड्डा बनाने की रुडी की पहल को बल मिलता है। रुडी ने बताया नये ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट के लिए वह पिछले तीन वर्षों से संघर्ष कर रहे से संघर्ष कर रहे।

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 10 फरवरी को सिंगापुर से दिल्ली लौटेंगे। यह जानकारी राजद के पूर्व सांसद मो. अली अशरफ फातमी ने ट्वीट करके दी है।

अली अशरफ फातमी ने ट्वीट कर लिखा है कि आज लालू यादव से सिंगापुर में करीब तीन घंटे तक मुलाकात की। इस दौरान उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद बहन मीसा भारती और रोहिणी आचार्या भी मौजूद रहीं। उन्होंने लालू प्रसाद सहित उनकी बेटियों मीसा भारती और किडनी डोनेट करने वाली रोहिणी आचार्या के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर डाली है।

सोशल मीडिया पर डाली गयी तस्वीर में लालू प्रसाद और रोहिणी आचार्या दोनों ऑपरेशन के बाद स्वस्थ दिख रहे हैं। लालू प्रसाद हाफ सफेद शर्ट पहने हुए हैं और रोहिणी आचार्या भी सफेद कुर्ती में हैं। लालू प्रसाद के चेहरे पर चमक भी दिख रही है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इन दिनों सिंगापुर में हैं। वे वहां किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

आज का पंचांग
दिनाँक 05 /02 /2023 दिन रविवार, माघ शुक्लपक्ष तिथि पूर्णिमा,रात्रि 11:58 उपरांत प्रतिपदा,नक्षत्र पुष्य, सुबह 09:16 उपरांत,चन्द्र राशि कर्क, विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:31 सुबह, सूर्यास्त 05:36 संध्या,चंद्रोदय 05:14 संध्या,चंद्रास्त आज नहीं है,लगन धनु 05:16 सुबह, उपरांत मकर लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, उद्देग 06:31 सुबह 07:54 सुबह चर 07:54 सुबह 09:17 सुबह,लाभ 09:17 सुबह10:40 सुबह,अमृत 10:40 सुबह12:04 सुबह,काल 12:04 सुबह 01:27 दोपहर, शुभ 01:27 दोपहर 02:50 दोपहररोग 02:50 दोपहर 04:13 शाम,उद्देग 04:13 शाम 05:36शाम,राहुकाल:दोपहर 04:13 से05:36 सुबह,अभिजित मुहूर्त सुबह11:41से12:26 दोपहर,
दिशाशूल पश्चिम 

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
महत्वपूर्ण कार्यसिद्धि हो सकती है. मनोरंजक यात्रा होगी. निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. प्रमाद न करें. व्यावसायिक स्थिति में सुधार संभव है. जॉब को लेकर टेंशन में रह सकते है और आपका ध्यान नयी जॉब की तलाश में भी रहेगा. काम का कुछ ज्यादा दबाव रहेगा .
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 8
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
धैर्य रखें. आय से अधिक व्यय से आर्थिक तंगी आने की आशंका है. साधारण मतभेद, चिड़चिड़ाहट रह सकती है. दूसरों के कहने में नहीं रहें.घर में किसी बात को लेकर तनाव रहेगा और किसी पुरानी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना है. ऐसे में संयम रखे और सोच-समझ कर ही बोले.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 3
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
प्रसन्नता में वृद्धि होगी.लाभ होगा. दूसरों के व्यवहार से लाभ होगा. पूर्व नियोजित योजनाओं का क्रियान्वयन संभव है.छात्रों को आज कुछ नया करने का मन करेगा और वे इसमें सफल भी होंगे. इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को सीनियर का मार्गदर्शन मिलेगा.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 1
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे.बेचैनी रहेगी. मान बढ़ेगा.अतिथियों का आवागमन रहेगा. झंझटों में न पड़ें. सहयोग, मार्गदर्शन नहीं मिल पाएगा.छात्रों को आज कुछ नया करने का मन करेगा और वे इसमें सफल भी होंगे. इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को सीनियर का मार्गदर्शन मिलेगा.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 1
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. रोजगार में अपने कार्य को महत्व देंगे. महत्वपूर्ण काम समय पर पूरे हो पाएँगे. नए कार्यों की योजना बनेगी. किसी अपने के साथ लड़ाई हो सकती है जिस कारण मन कुंठित सा रहेगा. परिवार में किसी बात को लेकर चर्चा संभव है.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 3
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यावसायि‍क यात्रा सफल रहेगी. बकाया वसूली होगी. धनार्जन होगा. चोट व रोग से बचें. व्यवसाय ठीक चलेगा.व्यापार के सिलसिले में यात्रा करने के संकेत है. यह यात्रा आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी. छात्रों को अपने दोस्तों का भरपूर साथ मिलेगा.
शुभ रंग: महरून
शुभ अंक: 6
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. निवेशादि लाभप्रद रहेंगे. परिवार के सदस्यों की तरक्की होगी. आमदनी से अधिक व्यय न करें.प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और आपका पार्टनर आपको और अच्छे से समझेगा.

शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 5
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
भागदौड़ रहेगी.कामकाज की अधिकता से तनाव बढ़ेगा. व्यावहारिक परेशानियाँ रहेंगी. छोटी-बड़ी तात्कालिक समस्याएँ विचलित रखेंगी.मन में किसी बात को लेकर प्रसन्नता रहेगी और इस खुशी में आप अपने दोस्तों को पार्टी भी दे सकते है.

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 2
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
प्रभावशाली व्यक्ति सहायता करेंगे। धनार्जन होगा. मानसिक-वैचारिक श्रेष्ठता रहेगी. यात्रा मनोरंजक रहेगी. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.सोशल मीडिया पर किसी से बात शुरू हो सकती है और आपना उन पर आकर्षण भी होगा.ऐसे में उत्तेजित होने से बचे.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 4
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
सोच-विचार के अनुरूप स्थितियाँ रह पाएँगी. व्यावसायिक प्रयास सफल होने के आसार हैं. परिवार में धार्मिक, मांगलिक कार्य हो सकते हैं.दूर के किसी रिश्तेदार से मिलना हो सकता है या उनसे बात हो सकती है. 
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 7
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ेगा. प्रसन्नता रहेगी.संतान पक्ष की चिंता रहेगी. समस्याओं का हल ढूँढ सकेंगे.व्यापार में बरकत होगी और कहीं पैसा निवेश किया हुआ हैं तो उसमें भी लाभ मिलेगा. 
शुभ रंग: स्लेटी
शुभ अंक: 5
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
कार्यप्रणाली में सुधार होगा.नई योजना बनेगी. मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रमाद न करें.किसी चीज़ के बारे में ठोस निर्णय ले सकते है जो आगे चलकर आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा.घरवालो का भरपूर साथ मिलेगा.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 2

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा 
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: रिविलगंज थाना  क्षेत्र के मुबारकपुर पश्चिमी टोला में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान आपसी विवाद को लेकर मारपीट के क्रम में चाकू मारकर हुई हत्याकांड में पुलिस ने 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में  रविश कुमार राय पिता- बिंदा राय, सा०-मुबारकपुर पश्चिमी टोला, थाना-रिविलगंज, जिला- सारण की हत्या कर दी गई थी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान द्वारा रिविलगंज थाना कांड सं0-30/23, दिनांक -03/02/23, धारा- 342/302/504/34 भा0द0वी0 दर्ज कर घटना में संलिप्त प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 01. गौरी शंकर चौधरी 02. सोनू चौधरी दोनों पिता जवाहीर चौधरी सा०-सेंगर टोला, थाना-रिविलगंज जिला-सारण को पकड़ा गया, तथा आज दिनांक 04/02/23 को प्रा0अभि0 रवि कुमार चौधरी पिता-विद्या उर्फ विक्रमा चौधरी सा०-सेंगर टोला, थाना- रिविलगंज जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया.

 

विश्व कैंसर दिवस विशेष: बीमारी की पहचान, कारण, ईलाज पर एम्स पटना के कैंसर सर्जन डॉ शौप्तिक बसु से खास बातचीत

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन उपचुनाव के भावी प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद सारण, सिवान एवं गोपालगंज का ध्यान आकृष्ट कराया की जिला परिषद नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत विद्यालयों में कार्यरत माध्यमिक उच्च माध्यमिक एवं पुस्तकालयध्यक्ष का स्थानांतरण का मामला कई वर्षों से लंबित है।  सेवा शर्त नियमावली में स्पष्ट निर्देश है कि पूरे सेवाकाल के दौरान नियोजित शिक्षक दो बार स्थानांतरण ले सकते है।

शिक्षा विभाग बिहार सरकार के पत्र के आलोक में कुछ माह पूर्व जिला परिषद में कार्यरत सभी कोटि के शिक्षकों से स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र सिवान और सारण में लिया गया। लेकिन विगत 6 माह बीत जाने के उपरांत भी उस पर आज तक कार्यवाही नहीं की गई। जो काफी दुखद और खेद पूर्ण है।

शिक्षक नेता धर्मेन्द्र सिंह ने जिला परिषद के अध्यक्ष सारण, सिवान और गोपालगंज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह मांग की है कि अगर अति शीघ्र जिला परिषद में कार्यरत सभी कोटि के शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं होगा तो निश्चित रूप से इसके विरोध आंदोलन खड़ा करने का कार्य किया जाएगा।

शिक्षक नेता ने आरोप लगाते हुए यह बताया कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं जिला परिषद के अध्यक्ष के द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं हो रहा है ।इन दोनों पदाधिकारी की मनसा सही रहती तो जिला परिषद में कार्यरत सभी शिक्षकों का स्थानांतरण निश्चित रूप से अभी तक हो गया रहता । अगर समय रहते स्थानांतरण नहीं होता है तो हम सभी इस की लड़ाई सड़क से सदन तक करेंगे।

बनियापुर थाना क्षेत्र में कट्टा के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

Chhapra/Baniyapur: सारण जिला के बनियापुर थानान्तर्गत एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाईल के साथ दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की कार्रवाई की गई। जिसमें थानाध्यक्ष, बनियापुर थाना, सारण को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की चतुभुर्ज छपरा गाँव में कुछ पूर्व के अपराधी किसी बैंक के सटर काटने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापामारी के क्रम में दो अपराधी को पकड़ा गया।

जिसमें रत्नेश कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू, पिता-राजेश कुमार पाण्डेय, सा०-हरिहरपुर और ओमप्रकाश राय, पिता स्व० हरीराय, सा० – चतुभुर्ज छपरा, दोनों थाना-बनियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि अपराधियों के तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं दो मोबाईल बरामद किया गया। इस संबंध में बनियापुर थाना कांड सं0-40/23, दिनांक- 03/01/23, धारा-25 ( 1-b)a /26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है| इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों के सत्यापन एवं गिरफ़्तारी हेतु कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त रत्नेश कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :- 01. बनियापुर थाना कांड सं0-112/07, दिनांक- 12/09/07, धारा-379 भा०द०वी० | 02. बनियापुर थाना कांड सं0-50/09, दिनांक 01/03/09, धारा-392 /120 (बी) भा0द0वी0 एवं 3 (i) (x) sc/st ऐक्ट |

03. बनियापुर थाना कांड सं0-56/19, दिनांक-17/02/19, धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स अधि0 | 04. खैरा थाना कांड सं0-15/07, दिनांक – 18/09/07, धारा-394 भा0द०वी०

अपराधियों को पकड़ने वाली टीम में पु०अ०नि० -सह- थानाध्यक्ष, अरुण कुमार सिंह, जिला सि0-812 अशोक कुमार अलबेला, सि०- रंजीत कुमार, सि0-946 मिथिलेश कुमार एवं अन्य कर्मी शामिल थें.

पटना में ससुराल गए युवक की बेरहमी से हत्या, खेत में मिला खून से सना शव

PATNA: राजधानी पटना में बेखौफ हो चुके अपराधी संगीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा घटना पटना से सटे बिहटा की है, जहां अपराधियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को बधार में फेंक कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना बिहटा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर की है।

मृतक युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी रामा राय के बेटे लालजी राय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक लालजी राय शुक्रवार को अपने घर से ससुराल जाने की बात कह निकला था। बिहटा थाना क्षेत्र के गुलाम अली चक स्थित ससुराल पहुंचने के बाद देर शाम ससुराल से घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोहीं अता-पता नहीं चल पाया।

शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि लालजी राय का शव मुस्तफापुर बधार में फेंका गया है। परिजन मौके पर पहुंचे तो लालजी का शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर: सांसद सिग्रीवाल

जलालपुर: भारत शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है. उनके नेतृत्व मे भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कोपा मे कहीं.

वे कोपा चट्टी स्थित गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपने निजी कोष के बारह लाख की लागत से बने सभागार भवन का उद्घाटन कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा वसुधैव कुटुम्बकम के भाव से देश तेजी से विकास करते हुए आगे बढ रहा है.

आम बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बार का बजट ऐतिहासिक और सबके हितों का ख्याल रखने वाला है. इस बजट से सब लोग सुख, शांति व समृद्धि के साथ जिऐंगे. इस बजट में सभी वर्गों व क्षेत्रो का विशेष ध्यान रखा गया है.

इस तरह की बजट के लिए उन्होने पी एम नरेन्द्र व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को साधुवाद दिया. बजट में स्किल डेवलौपमेंट को महत्व देने की भी बात कही गई है.

उन्होंने कहा कि इससे युवा अपना स्किल डेवलौप कर उद्यमी बनेंगे तथा रोजगार पैदा करेंगे. वे नौकरी लेने नहीं बल्कि नौकरी देने का काम करेंगे.

वहीं उन्होने अन्य विकास योजनाओं की भी चर्चा की. इसके पहले उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया. पूजा अर्चना पंडित अवध किशोर मिश्रा ने कराई.

कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार पांडेय ने किया. मौके पर सांसद ने कोपा नगर पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि आप काम कीजिए आप के साथ मैं हर कदम पर खड़ा हूं. उन्होंने दो लाख की लागत से विद्यालय मे यूरिनल बनवाने की घोषणा की.

इसके पहले विद्यालय की छात्राओ मधु, जूही, रोशनी, चाहत, सवीना तथा स्वीटी ने मधुर स्वर मे स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया.

मौके पर भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, उमेश तिवारी, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, अमरजीत सिंह, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि

बूस्तानी खां, उप मुख्य पार्षद माधुरी सिंह, विनय सिंह, गुड्डू चौधरी, प्रोफेसर शिवाजी सिंह, कांतू ठाकुर, निलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, हरेन्द्र मिश्र, एच एम संजय पंडित, अर्चना रानी, ब्रजेश कुमार, सुधीर कुमार, राजू गुप्ता, शिक्षक नेता राजेश तिवारी, किशन कुशवाहा, संजय सिंह, राजन खान संतोष सिंह, अरविन्द पांडेय, गिरधर सोनी, मुमताज खान, मुकेश सिंह, अशोक गुप्ता, जय किशोर सिंह सहित दर्जनों अन्य भी थे.

तम्बाकू जनित उत्पादों का सेवन स्वास्थ के लिए खतरनाक: जिलाधिकारी

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एन.टी. सी.पी) के अंतर्गत सरकारी अधिकारियों एवं अन्य हितकारकों के लिए संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार में आहूत किया गया.

बैठक में सारण जिला को सार्वजनिक जगहों पर घूमपान से पूर्णरुपेण मुक्त बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने की दिशा में पहल करने पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया. प्रखंडों में तथा नगर निकाय क्षेत्रों में माइकिंग के माध्यम से धूमपान एवं तम्बाकू के प्रयोग से होने वाली स्वास्थ पर हानि के बारे में तथा नियम का उल्लंघन कर प्रतिबंधित तम्बाकू से निर्मित उत्पाद की बिक्री पर दण्डित किये जाने के प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी. इसके निमित बनाये गये कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया गया कि सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन भण्डारण और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 के मुख्य प्रावधान की धारा 4 के अंतर्गत सार्वजानिक स्थानों पर धूम्रपान करना दण्डनीय अपराध है.

सार्वजानिक स्थानों के प्रभारी, मालिक को हर प्रवेश द्वार एवं हर मंजिल में सुस्पष्ट स्थान पर धूम्रपान निषेध का सफेद पृष्ट भूमि वाला बोर्ड लगाना आवश्यक है. बोर्ड के नीचे प्रभारी, मालिक का नाम व फोन नम्बर लिखा हो. यदि सार्वजानिक स्थान का मालिक, प्रभारी उलंघन करने पर कार्यवाही नहीं करता है तो उस पर व्यक्तिगत अपराधों की संख्या के समतुल्य जुर्माना लगाया जायेगा.

सार्वजानिक स्थानों पर तम्बाकू का प्रचार हेतु सिगरेट लाईटर एवं बीड़ी सिगरेट जलाने के लिए उपकरण एश ट्रे उपलब्ध नहीं करवाये जाएंगे तीस कमरों से ज्यादा वाले होटल, तीस व्यक्तियों से ज्यादा क्षमता वाले रेस्टोरेंट एवं एअरपोर्ट में अलग स्मोकिंग जोन बनाया जा सकता है लेकिन वह केवल कानूनी प्रावधानों के अनुरूप ही बनाया जा सकता है. उक्त नियमों के उल्लंघन पर 200 रूपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन, भण्डारण और वितरण का विनियमन अधिनियम 2003 के मुख्य प्रावधान की धारा 5 में तम्बाकू पदार्थों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर पूर्ण प्रतिबन्ध है. तम्बाकू पदार्थों को बेचने वाली दुकान पर जहाँ बीड़ी, सिगरेट, सिगार, खैनी, पान मसाला, गुटका एवं अन्य सामग्रीयों उपलब्ध होता हैं उन्हें काले अक्षरों में सफेद पृष्ठ भूमि का बोर्ड लगाना आवश्यक होगा. जिसके ऊपरी भाग में बड़े अक्षरों में तम्बाकू खाने से कैंसर होता है लिखा होना चाहिए. उस बोर्ड पर सिर्फ तम्बाकू पदार्थों की सूची लगा सकते हैं। जैसे की बीड़ी, सिगरेट, गुटका एवं खैनी इत्यादि.

तम्बाकू पदार्थों को बेचने वाली दुकान पर लगे बोर्ड पर कोई ब्रांड नाम, चित्र, रंगीन फोटो नहीं होनी चाहिए. टेलीविजन व फिल्मों में तम्बाकू के दृश्यों को दिखाना अपराध के श्रेणी में आता है. इसके अनुपालन नही होने की स्थिति में एक से पाँच साल की कैद व 1000 से 5000 रूपये का जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान है.

इस अधिनियम की धारा 6 के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के व्यक्तियों को तम्बाकू पदार्थ बेचना दण्डनीय अपराध है. यह भी आवश्यक है कि बिक्री के स्थान पर नाबालिगों को तम्बाकू पदार्थ दिखाई नहीं देने चाहिए. बिक्री के स्थान पर एक बोर्ड लगाना आवश्यक है जिसमें लिखा हो 18 वर्ष से कम आयु वर्ग को तम्बाकू पदार्थ बेचना दण्डनीय अपराध है व उस बोर्ड पर कैंसर युक्त फोटो होनी आवश्यक होगा. शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तम्बाकू पदार्थ बेचना दण्डनीय अपराध है.

शिक्षण संस्थानों के प्रभारी को मुख्य प्रवेश द्वार पर एक बोर्ड लगाना आवश्यक है जिसमें लिखा हो कि शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तम्बाकू पदार्थ बेचना दण्डनीय अपराध है. 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को तम्बाकू पदार्थ बेचना दंडनीय अपराध है एवं तम्बाकू जानलेवा है. इसके उल्लंघन करने वालों पर 200 रूपये तक का जुर्माना किया जा सकता है. धारा 7 के अंतर्गत बिना चित्रित व वैधानिक चेतावनी के तम्बाकू पदार्थ के पैकेट बेचना अपराध है. यह चित्रित वैधानिक चेतावनी उपभोक्ताओं को बेचे जाने वाले प्रत्येक पैकेट के मुख्य भागों पर बड़े अक्षरों में स्पष्ट रूप से छपी होनी जरूरी है. उक्त नियमों के उल्लंघन पर 2 से 5 साल की कैद व 1000 से 10000 रूपये का जुर्माना किया जा सकता है.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस सभी धाराओं के प्रावधानों के उल्लंघन करने पर अधिकृत अधिकारियों को उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कारवाई करने का निर्देश है. साथ ही परिसर की तलाशी करने एवं तम्बाकू उत्पाद तथा विज्ञापन सामग्री जब्त करने एवं जुर्माना लगाने के अधिकार प्रदान किये गये हैं. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों व शैक्षणिक संस्थानों में इस कानून का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है.

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी चिकित्सकों एवं कर्मी गणों को तंबाकू का सेवन नहीं करने के संबंध में शपथ भी दिलाई गई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ वीडियों कॉफेसिंग के माध्यम से अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष जुड़े हुए थे.