Chhapra: बिहार विधान परिषद के पांच सीटों पर चुनाव को लेकर सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी। जिनमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार और एक सीट पर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव होना है.

अधिसूचना के जारी होते ही आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है. इन सीटों पर 31 मार्च को मतदान कराए जाएंगे।

जारी अधिसूचना में सारण स्नातक व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव शामिल हैं. चुनाव के लिए नामांकन 6 मार्च से शुरू होगा. नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च होगी. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 14 मार्च को होगी. 16 मार्च तक नाम वापस लिए जाता सकेंगे. मतदान 31 मार्च को संपन्न कराया जायेगा

मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक होगा. मतगणना 5 अप्रैल को होगी. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिम चंपारण के स्नातक मतदाता मतदान करेंगे, जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव में इन पांचों जिलों के शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव को लेकर अधिसूचना के जारी होते ही सरगर्मी तेज हो गई है. जल्द ही सभी दालों के प्रत्याशियों के नाम भी सामने आ जाएंगे.

फिलहाल सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के डॉ वीरेंद्र नारायण यादव विधान पार्षद हैं जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सीट विधान पार्षद केदारनाथ पांडे के निधन से रिक्त है. जहां उप चुनाव होना है.

Chhapra: सारण्य की सभ्यता संस्कृति को अक्षुण्ण बनाएँ रखने, सारण के प्रतिभाओं को सम्मान देने व संस्कृति को संरक्षित करने हेतु सारण्य महोत्सव सम्मान समारोह सह होली मिलन समारोह का आयोजन शहर के रामकृष्ण मिशन आश्रम सभागार में हुआ। 

सारण्य महोत्सव 2023 के बैनर तले सम्मान समारोह सह होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ स्वस्ति वाचन, भोजपुरी संस्कार गीत और बटोहिया गीत से हुआ। कार्यक्रम का उद्धघाटन संजय प्रकाश मयुख राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधान पार्षद, डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह पूर्व मंत्री, डाॅक्टर चंद्रमा सिंह पूर्व विधान पार्षद, डॉक्टर रवि प्रकाश बबलू कुल सचिव जेपीयू, स्वामी अति देवानंद महाराज, विशाल कुमार सिंह रिन्कू युवा जदयू के राष्ट्रीय नेता, सबीर दास क्षेत्रीय प्रबंधक इंडियन ऑयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

गाई के गोबर महादेव संस्कार गीत से प्रारंभ समारोह में भोजपुरी के राष्ट्रीय गीत सुनदर सुभुमी भईया भारत के देशवा हो के साथ हीं कई होली गीतों की प्रस्तुति स्थानीय व बाहर से आए हुए कलाकारों ने दीं।

विभिन्न क्षेत्रों में सारण के गौरव को बढ़ाने वाले सारण प्रमंडल के कोने-कोने से आएँ अतिथियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से टेघड़ा निवासी स्वतंत्रा सेनानी स्वर्गीय परमात्मा सिंह को मरणोपरांत सम्मानित किया गया उनका सम्मान उनके पौत्र बंटी सिंह को दिया गया। सम्मानित होने वालों में खेलो इंडिया में राष्ट्रीय पदक प्राप्त आकाश कुमार, कृषक उदय सिंह, कृषक नर्मदेश्वर गिरी, मेहदी शॉ, डाॅ नताशा सिंह, डॉ प्रियंका शाही, अनीमा सिंह समाजसेवा, ज्ञानेश्वर गौतम खेलकूद, विशाल सिंह, पंकज कश्यप, प्रखर पूँज, डॉक्टर संजय सिंह सहित दो दर्जन से अधिक सारण के विभूतियों को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि संजय प्रकाश मयूख व डाॅ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सम्मान समारोह की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सारण के गौरवशाली अतीत और वर्तमान की याद दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश राज ने किया। कार्यक्रम का संचालन संजय भारद्वाज तथा श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया।

आगत अतिथियों का स्वागत अमरेंद्र कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार ने किया। शिवा अनुग्रह नारायण सिंह ने सारण के भूगोल इतिहास व वर्तमान को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश राज, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, डॉक्टर देवेश कुमार, शशि भूषण शाही, अमितेश, अशोक कुमार, अर्धेन्दू शेखर, कुमार अर्नज, राजेंद्र सिंह, जटी विश्वनाथ, नागेंद्र सिंह, राजेश तिवारी, राकेश मिश्रा, रजनीश रंजन बाबा, विनोद कुमार सिंह व एस पी चौरसिया ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्थानीय स्कूल राम कृष्ण मिशन, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, एस बी कोचिंग, संस्कृति द माॅडल स्कूल व सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Chhapra: सारण जिले का सुप्रसिद्व शैक्षिक संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के परिसर में सोमवार को विद्यालय का 7वां भव्य वार्षिकोत्सव दिवस सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के कर कमलों द्वारा महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा रामदयाल शर्मा, पूर्व मंत्री उदित राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, निदेशक डॉ० राहुल राज, अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

विद्यालय के निदेशक डॉ० राहुल राज के द्वारा मुख्य अतिथि का अभिवादन अंगवस्त्र, बुके तथा मोमेंटो के साथ किया गया। ततपश्चात विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। उन्होंने अपने मंतव्यों में विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह छपरा का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जो अच्छी शिक्षा का केंद्र तो है ही साथ ही अच्छे संस्कार देने वाला भी है। यह विषय की शिक्षा के अलावा सामाजिक शिक्षा, व्यवहार की शिक्षा, संस्कार की शिक्षा, अनुशासन की शिक्षा सहित देश भक्ति की शिक्षा का केंद्र भी है।उन्होंने कहा कि शिक्षा नहीं मिले तो किसी का जीवन पूर्ण नही होता हैं और जीवन की पूर्णता के लिए यह जरूरी है की बहुयामी शिक्षा दी जाए और बच्चो में सर्वांगीण विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छे लोग हमेशा अच्छे कार्य करते हैं। उन्होंने विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज की भावनाओ की सराहना की। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों से मिलते हैं और उनका मनोबल बढ़ाते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब विश्व गुरु बनने के कगार पर है जिसमे विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भी अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है।

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस हर्षित बेला में शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षक केवल बच्चों को पढ़ाते ही नहीं बल्कि राष्ट्र का निर्माण भी करते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण भी जरूरी है। जिला अध्यक्ष भाजपा रामदयाल शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी के लिए विद्यालय दूसरा घर के समान है। वही शक्तिशाली व्यक्ति या राष्ट्र है,जिसके पास शिक्षा रूपी अस्त्र है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बदौलत बड़ा से बड़ा कार्य किया जा सकता है। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ राहुल राज ने कहा कि शिक्षा सभी स्तर पर अपना एक विशेष स्थान रखता है।

कार्यक्रम के दौरान छोटे-बड़े सभी वर्ग के बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक नृत्य जैसी भव्य प्रस्तुति की गई। इतना ही नही कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में विगत दिनों मे आयोजित हए जी० के०/जी० एस० प्रतियोगिता में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी के अंतर्गत रेंजर साईकल, द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण प्रतिभागी को स्पेशल डिजिटल बोर्ड तथा तृतीय श्रेणी से उतीर्ण प्रतिभागियों को क्रिकेट किट के रूप में पुरस्कार वितरण किया गया। यही नही इसके अतिरिक्त चारों ग्रुपों से 20-20 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया। साथ ही विद्यालय से उतीर्ण सारण जिला टॉपर 2022 श्रेया कुमारी समेत दर्जनों उत्तीर्ण बच्चों को एवं उसके अभिभावक को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का कार्य विद्यालय के शिक्षक सन्तोष कार्की, गौरव अग्रवाल एवं दीक्षा मिस के द्वारा किया गया। विद्यालय की प्राचार्या महोदया ने भी सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित करने के उपरांत अपने मंतव्य में सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम के मौके पर मांझी सी० ओ०, रिविलगंज बी० डी० ओ० एवम सी० ओ०, सारण के एस० डी० एम०, एस० डी० पी० ओ०, थाना अध्यक्ष रिविलगंज, कोपा, मुखिया मनोज कुमार, मुखिया मनोककामना सिंह, बुलबुल मिश्रा, नागेंद्र राम, मुन्ना सिंह, जिला महामंत्री शांतनु, डब्लू, अजीत, पंकज एवं शिक्षक नेता राजा जी राजेश, पुनीत रंजन, प्रमंडल अध्य्क्ष शंकर यादव, मनोज कुमार, मुन्ना राम, राजेश राय उर्फ करीमन राय,अमित सिंह,मुंशी राजनरायण यादव, गुप्ता,शंभूनाथ पांडेय,अरुण मिश्रा,चरण दास सहित हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।।

 

 

 

आज का पंचांग | राशिफल | फाल्गुन शुक्ल नवमी

आज का पंचांग
दिनाँक 28 /02/2023 मंगलवार, फाल्गुन शुक्लपक्ष तिथि नवमी,सुबह 04:18 उपरांत नवमी (01 मार्च 2023 ) ,नक्षत्र रोहिणी,सुबह 07:20 उपरांत मृगशिरा,चन्द्र राशि मिथुन, विक्रम,संवत 2079,सूर्योदय 06:14 सुबह,सूर्यास्त 05:50 संध्या,चंद्रोदय 11 :37 सुबह,चंद्रास्त 01:59 रात्रि (01 मार्च 2023 ) ,लगन मकर 05:31सुबह,उपरांत कुम्भ लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया,रोग 06:14 सुबह 07:41 सुबह,उद्देग 07:41 सुबह 09:08 सुबह,चर 09:09 सुबह 10:35 सुबह,लाभ 10:35 सुबह 12:02 सुबह,अमृत 12:02 सुबह 01:29 दोपहर,काल 01:29 दोपहर 02:56
दोपहर,शुभ 02:56 दोपहर 04:23 शाम, रोग 04:23 शाम 05:50 शाम, राहुकाल:,दोपहर 02:56 से 04:23 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,सुबह 11:39 से 12:26 दोपहर,दिशाशूल ,उतर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से कार्य की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी।परिवार के लोग अनुकूल व्यवहार करेंगे। घर में पैसे रखे है तो उस पर ध्यान रखे क्योंकि उसमे गड़बड़ी होने के संकेत है। घर का मुख्य दरवाजा भी बंद करके रखे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
भूरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। आय में वृद्धि तथा उन्नति मनोनुकूल रहेंगे।व्यापार में नए ग्राहक बनेंगे जिनसे आगे चलकर बहुत लाभ मिलेगा। बाज़ार में आपको नए मित्र भी मिल सकते है। छात्रों को आज किसी कारण से अपने माता-पिता से डांट पड़ेगी।
लकी नंबर
8
लकी कलर
ग्रे

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चोट व दुर्घटना से बचें। आय में कमी रह सकती है। घर-बाहर असहयोग व अशांति का वातावरण रहेगा। अपनी बात लोगों को समझा नहीं पाएंगे। फिजूलखर्ची बढ़ जाएगी। ऐसे में आपको ध्यान से खर्च करने की आवश्यकता है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
महरून

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी जानकार प्रबुद्ध व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होने के योग हैं। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। किसी राजनयिक का सहयोग मिल सकता है।परिवार में किसी सदस्य को गंभीर बीमारी है, उनकी तबियत बिगड़ सकती है। ऐसे में उनका ध्यान रखे और धैर्य से काम ले।
लकी नंबर
7
लकी कलर
आसमानी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे।यदि कुछ दिनों से वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल चल रही है तो वह आज के दिन शांत हो जाएगी। दोनों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी और भविष्य को लेकर योजनाएं बनाएंगे।
लकी नंबर
4
लकी कलर
संतरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
दु:खद सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से बचें। बेकार की बातों पर ध्यान न दें। अपने काम पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। अनजान व्यक्ति के साथ बातचीत होगी लेकिन निजी बातों को साँझा करने से बचें।
लकी नंबर
2
लकी कलर
हरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
भूले-बिसरे साथी तथा आगंतुकों के स्वागत तथा सम्मान पर व्यय होगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। बड़ा काम करने का मन बनेगा।स्टार्टअप में पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है तो वहां से अच्छा लाभ मिलेगा और आप उसको लेकर आशावादी रहेंगे। दोस्तों के साथ संबंध मधुर बनेंगे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
सफ़ेद

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
यात्रा मनोनुकूल मनोरंजक तथा लाभप्रद रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। घर-बाहर सफलता प्राप्त होगी।समाज में छवि सुधरेगी और सभी के मन में आपके प्रति मान-सम्मान बढ़ेगा। परिवार में किसी के साथ बाहर जाने का भी प्लान कर सकते है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
स्लेटी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
घर-बाहर प्रसन्नतादायक वातावरण रहेगा। नौकरी में चैन महसूस होगा। व्यापार से संतुष्टि रहेगी। संतान की चिंता रहेगी। प्रतिद्वंद्वी तथा शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं।सुबह से शाम तक व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम में किसी के लिए समय निकालना पड़ेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
केसरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सुकून रहेगा। जल्दबाजी में कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है।जॉब से संबंधित किसी कार्य के लिए विदेश जाने के संयोग बन सकते है।
लकी नंबर
5
लकी कलर
नीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नई योजना लागू करने का श्रेष्ठ समय है। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा।कला, संगीत, मीडिया के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को किसी का सहयोग मिलेगा। राजनीति के क्षेत्र में संभल कर काम करने की जरूरत है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। बनते कामों में विघ्न आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जीवनसाथी से सामंजस्य बैठाएं।घर में शादी को लेकर बात छिड़ सकती है। आपके विवाह के लिए रिश्ते भी आ सकते है। यदि विवाह हो चुका हैं तो अपने पार्टनर के साथ कही बाहर घूमने जाने का प्लान बनेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
गुलाबी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

आज का पंचांग
दिनाँक 27/02/2023 सोमवार,फाल्गुन शुक्लपक्ष तिथि अष्टमी,सुबह 02:21 उपरांत नवमी (28 फ़रवरी 2023 ) ,नक्षत्र रोहिणी,चन्द्र राशि वृष,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:15 सुबह,सूर्यास्त 05:50 संध्या,चंद्रोदय 10 :52 सुबह,चंद्रास्त 01:04 रात्रि (28 फ़रवरी 2023 ),लगन मकर 05:35 सुबह ,उपरांत कुम्भ लगन ,चौघडिया ,दिन चौघड़िया,अमृत 06:15 सुबह 07:42
सुबह,काल 07:42 सुबह 09:09 सुबह,शुभ 09:09 सुबह10:36 सुबह रोग 10:36 सुबह12:02 सुबह,उद्देग 12:02 सुबह 01:29 दोपहर,चर 01:29 दोपहर 02:56 दोपहर,लाभ 02:56 दोपहर 04:23 शाम,अमृत 04:23 शाम 05:50 शाम,राहुकाल: सुबह 07:42 से 09:09 दोपहर,अभिजित मुहूर्त .सुबह 11:39 से 12:26 दोपहर, दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।किसी काम को लेकर उलझन की स्थिति है तो आज उसमे परिवार का सहयोग मिलेगा। रिश्तो में मजबूती आएगी और आप खुलकर अपनी बात रख पाएंगे.
लकी नंबर
1
लकी कलर
भूरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। जो व्यापारी है उन्हें विशेष लाभ मिलेगा। कही से अच्छे समझौतों पर हस्ताक्षर भी हो सकते है जो भविष्य की दृष्टि से लाभान्वित रहेंगे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
ग्रे

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। बिगड़े काम बन सकते हैं। समाजसेवा करने का मन बनेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी।आज का दिन काम का बोझ ज्यादा होगा तो वही घर से भी बहुत काम मिलेगा। आपको संयम बनाकर चलना होगा तभी सभी काम निपटा पाएंगे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
महरून

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा।दोपहर के समय पेट दर्द की समस्या रह सकती है। मानसिक तनाव भी हो सकता है। किसी से मिलने का मन नहीं करेगा और पूरे दिन सुस्ती छाई रहेगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
आसमानी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। खोई हुई वस्तु मिलने के योग हैं। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी।अपने पिता या भाई में से किसी एक के साथ अवरोध उत्पन्न होगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
संतरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कारोबार अच्‍छा चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी।जमीन या शेयर में निवेश करने का विचार कर सकते है। पैसा पहले से कही इन्वेस्ट किया हुआ है तो उसमें लाभ मिलने के संकेत है।
लकी नंबर
2
लकी कलर
हरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
ज्यादा उत्साह में रहने से बचे क्योंकि आज के दिन उसके कारण परेशानी खड़ी हो सकती है। घर में किसी बात को लेकर मंथन होगा।
लकी नंबर
6
लकी कलर
श्वेत

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
किसी तरह से बड़ा लाभ होने की संभावना है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। किसी तरह के विवाद में विजय प्राप्त होगी। प्रेम में किसी प्रकार का धोखा मिल सकता है या किसी तीसरे व्यक्ति के द्वारा तनाव पैदा किया जा सकता है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
स्लेटी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
भावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। लाभ होगा। स्वास्थ्य के संबंध में लापरवाही न करें। स्वास्थ्‍य पर व्यय होगा।आज के दिन अपनी शिक्षा से संबंधित कोई गंभीर निर्णय ना ले अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
केसरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मनपसंद व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य उत्साह व लगन से कर पाएगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है।किसी प्रकार की पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज के दिन उससे आराम मिलेगा। शरीर पहले से ज्यादा तरोताजा रहेगा।
लकी नंबर
5
लकी कलर
नीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
घर, दुकान, फैक्टरी व शोरूम इत्यादि के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है।व्यापार में वृद्धि होगी और नयी शाखाएं खुलेगी। कहीं जॉब करते है तो उसमें भी बॉस आपसे खुश होंगे और इसका ईनाम भी मिल सकता है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा।

लकी अंक
5
लकी कलर
गुलाबी

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

बाजार समिति के प्रांगण से हटाया गया अतिक्रमण, 57 अतिक्रमणकारियों को नोटिस

Chhapra: छपरा बाजार समिति के प्रांगण में अवैध रूप से लगाई गई गुमटी और दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत ऐसे 57 दुकानदारों को पहले नोटिस दी गई है। ताकि वे अपने दुकानों को हटा लें। जिसके बाद भी यदि दुकानें नहीं हटाई जाती तो प्रशासन कार्रवाई करेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी सह प्रभारी बाजार समिति कपिल प्रसाद ने बताया कि सभी अवैध दुकानदारों को नोटिस दिया गया है कि वे खुद से अवैध दुकानों को हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए उन्हे हटा दिया जाएगा।

उमड़े श्रद्धालु. हजारों की संख्या में पहुँचे सत्संग विहार,
गाजे बाजे के बीच निकाली गई शोभा यात्रा ने लोगों का मोहा मन,
धर्मसभा में ठाकुर के बतलाए रास्ते पर चलने को किया प्रेरित.

Chhapra: जय राधे राधे कृष्ण कृष्ण गोविंद गोविंद बोलो रे, राधे गोविन्द गोविन्द, गोविन्द गोविंद, गोविंद बोले सदा डाको रे,
जॉय राधे राधे कृष्ण कृष्ण गोविंद गोविंद बोलो रे. यह ठाकुर गीत बजते हीं श्रद्धालुओं में उमंग की आभा प्रस्फुटित हो गई और वे भाव विह्वल होकर झूम उठे. पूरा सत्संग विहार भक्तिमय वातावरण से ओतप्रोत हो गया. बैंड बाजे की धुन गीत को और भी आनंदमयी बना रही थी. देखते ही देखते पूरा परिसर ठाकुर के अनुयाइयों के उत्साह का गवाह बन गया. फिर एक भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ जो नवीगंज स्थित सत्संग विहार से निकल शहर के दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर होते कटरा के रास्ते हॉस्पिटल चौक पहुंची, फिर वहां से मुख्य मार्ग होते हुए राजेंद्र कालेज, गुदरी बाजार के रास्ते वापस श्रीमंदिर पहुंच धर्म सभा में तब्दील हो गई.

पूरे रास्ते ठाकुर के भजन का वादन और गायन चलता रहा. महिला पुरुष बच्चे वृद्ध सभी अपने ईष्ट की भक्ति में लीन हो शालीनता के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए. इसके पूर्व सत्संगी वृंदो द्वारा प्रातः 4:30 बजे उषा कीर्तन करते हुए नगर में प्रभात फेरी निकाली गई. 11 बजे धर्मसभा प्रारंभ हुई जिसमें कई एसपीआर ने ठाकुर से जुड़ी हुई घटनाओं की चर्चा की साथ ही मानव जीवन को सुखमय बनाने के रास्ते बताए.

देवघर से आशीर्वाद प्राप्त प्रतिनिधि के रुप में पधारे एसपीआर प्रकाश चंद्र झा दा ने ठाकुर जी से जुड़ने और उनके बताए पांच विधान जजन जाजन इष्टवृति, स्वस्तैनी और सदाचार के बारे में विस्तार से समझाया. वीरगंज नेपाल से पधारे अशोक चौरसिया दा ने बतलाया कि मन, बुद्धि, चित्त और अहंकार मनुष्य जीवन के चार विषाक्त तत्व हैं इनसे मुक्ति का मार्ग इस्टगुरु को आत्मसात कर उनके श्रीचरणों में समर्पित हो जाना है. उन्होंने जीवन को रोग व शोकमुक्त बनाने के लिए ठाकुर की शरण में जाने को जरूरी बताया.

जटाधारी प्रसाद एवम डा रामजीवन प्रसाद ने भजन कीर्तन गाकर सत्संगियों का मन मोह लिया. धर्मसभा को अरेराज से आए ब्रजकिशोर सिंह व जितेंद्र सिंह, वीरगंज नेपाल के बृजेश तिवारी, श्री राम गिरी आदि ने संबोधित किया. संचालन एसपीआर विनय प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर पशुपतिनाथ सिंह, गंगा व्यास, गांधी यादव, दिलीप कुमार, हरेंद्र प्रसाद गुप्ता, अधिवक्ता, अशोक कुमार सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, जनकदेव ठाकुर,रोहित कुमार मिश्र, रजनीश जायसवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, शिवलाला चौधरी, पुष्पा गुप्ता मां, डा रूबी चंद्रा मां, इंदिरा मां पूनम मां, रेणुका मां, सीमा मां, आदि उपस्थिति रहे.

 

Chhapra: सारण जिला के माझी थानांतर्गत स्थित ग्राम मुबारकपुर हत्या कांड मामले के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इस मामले में मांझी थाना कांड संख्या- 38/23 के अनुसंधान में जुटी SIT द्वारा इस कांड में नामजद विजय यादव को रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि शेष अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी जारी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

आज का पंचांग
दिनाँक 26 /02/2023 रविवार, फाल्गुन शुक्लपक्ष तिथि सप्तमी, सुबह12:58 उपरांत अष्टमी (27 फ़रवरी 2023 ) नक्षत्र कृतिका. सुबह 05:19 उपरांत रोहिणी (27 फरवरी 2023) चन्द्र राशि वृष विक्रम संवत2079, सूर्योदय 06:16 सुबह, सूर्यास्त 05:49 संध्या, चंद्रोदय09:53 सुबह, चंद्रास्त 11:55 रात्रि लगन मकर 05:38 सुबह, उपरांत कुम्भ लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, उद्देग 06:16 सुबह 07:43 सुबह, चर 07:43 सुबह 09:09 सुबह, लाभ 09:09 सुबह 10:36 सुबह, अमृत 10:36 सुबह 12:03 सुबह, काल 12:03 सुबह 01:29 दोपहर शुभ 01:29 दोपहर 02:56 दोपहर, रोग 02:56 दोपहर 04:23 शाम, उद्देग 04:23 शाम 05:49 शाम, राहुकाल: दोपहर 04:23 से 05:49 दोपहर, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:39 से 12:26 दोपहर, दिशाशूल, पश्चिम. 

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेहनत रंग लाएगी. कार्य की प्रशंसा होगी.यात्रा सफल रहेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.लाभ होगा. वाहन क्रय करने के योग बनेंगे.आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी और आप कुछ ऐसा करने का प्रयत्न करेंगे जो परिवार को तो खुश करेगा ही साथ ही आपके प्रेम संबंधो को भी मजबूती प्रदान करेगा.
लकी नंबर
8
लकी कलर
ग्रे

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
पुराना रोग उभर सकता है.शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें. मेहनत अधिक होगी. थकान रहेगी. व्यर्थ खींचतान में नुकसान संभव है.घर के सदस्यों के बीच आपसी मन-मुटाव होगा लेकिन आप तटस्थ रहेंगे. ऐसे में धैर्य से काम लेंगे तो स्थिति बेहतर होगी. माँ के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
लकी नंबर
6
लकी कलर
महरून

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
विवेक से कार्य करें. लाभ होगा. सतर्कता एवं सावधानीपूर्वक व्यापारिक योजनाओं को अंजाम दें. विद्यार्थी शिक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करेंगे. राजनीति के क्षेत्र में हैं तो आज के दिन कहीं बाहर जाने से बचें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आपसी सहमति घर में बनाए.
लकी नंबर
7
लकी कलर
आसमानी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
विवेक से कार्य करें. दूसरों पर विश्वास न करें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.व्यापारिक प्रतिष्ठा, लेन-देन अन्य कानूनी परेशानी संभव है.मनोरंजन या खेल के क्षेत्र में हैं तो आज का दिन आपके लिए उपलब्धियों भरा हो सकता हैं. आपके काम को लेकर वाहवाही होगी जो आपको आनंदित कर देगी.
लकी नंबर
4
लकी कलर
संतरी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. व्यवसाय ठीक चलेगा. बड़े एवं प्रतिष्ठित लोगों से संबंधों का लाभ मिल सकेगा.कोई नया व्यापार शुरू करने का सोच रहे हैं या किसी प्रोजेक्ट को शुरू करना हैं तो आज का दिन उसके लिए शुभ है. माता-पिता का आशीर्वाद लेना ना भूले.
लकी नंबर
2
लकी कलर
हरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी. शुभ समाचार मिलेंगे. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. उत्तेजित न हों. लाभ होगा. रोजगार की संभावनाएँ बढ़ेंगी.जोखिम भरे काम आएंगे लेकिन आप उनको चुनौती के रूप में लेंगे. सभी के साथ आपका स्वभाव तो अच्छा रहेगा.
लकी नंबर
6
लकी कलर
श्वेत

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे. व्यापार अच्छा चलेगा. कुछ लोगों पर संदेह होगा और आप उन्हें लेकर सजग होंगे. व्यापार में अपने प्रतिद्वंद्वियों से चुनौती मिलेगी लेकिन संयम से काम ले.
लकी नंबर
9
लकी कलर
स्लेटी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
बेरोजगारी दूर होगी.भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. नौकरी, रोजगार में उन्नति, सहयोग संभव है. आवश्यक मार्गदर्शन मिलेगा.मन में कोई इच्छा हैं तो आज उसके पूरे होने के संकेत हैं. आज का दिन बहुत शुभ हैं .
लकी नंबर
7
लकी कलर
केसरी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. प्रसन्नता रहेगी. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे. कानूनी बाधा दूर होगी.किसी से प्रेम करते हैं और घर में किसी को कह नहीं पा रहे हैं तो आज किसी के साथ इस बात को शेयर कर सकते हैं जो बाद में आपकी बहुत सहायता करेगा.
लकी अंक
9
लकी कलर
पीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
रुका हुआ धन प्राप्त होगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. थकान रहेगी. यात्रा सफल रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में पद, स्थिति से लाभान्वित हो पाएँगे.आपके ग्राहक आपसे प्रसन्न होने और आपके व्यवहार के लिए आपको सराहेंगे जिससे आपका मन भी प्रसन्न होगा.
लकी नंबर
3
लकी कलर
गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कार्यस्‍थल पर सुधार होगा. नए अनुबंध हो सकते हैं. मान-सम्मान बढ़ेगा.घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें. कार्य में प्रगति, उत्साह रहेगा.आपके ग्राहक आपसे प्रसन्न होने और आपके व्यवहार के लिए आपको सराहेंगे जिससे आपका मन भी प्रसन्न होगा. बड़ो से मार्गदर्शन मिलेगा.
लकी नंबर
3
लकी कलर
गुलाबी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. महत्वपूर्ण व्यक्ति सहायता को आगे आएंगे. कार्यसिद्धि होगी. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. उत्साहपूर्वक व्यावसायिक योजनाओं को पूरा करेंगे.मन मौज-मस्ती वाला रहेगा और काम करने का मन कम ही करेगा. शरीर में सुस्ती भी छाई रहेगी लेकिन किसी काम से बाहर जाना भी हो सकता है.
लकी नंबर
1
लकी कलर
भूरा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

जब लोकतंत्र बचेगा तभी होगी राजनीति : लालू यादव

पटना/पूर्णिया: पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में शनिवार महागठबंधन की महारैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि हम लोगों को मिलकर पहले लोकतंत्र को बचाना है। जब लोकतंत्र बचेगा तभी राजनीति होगी।

लालू यादव ने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं है। यह आरएसएस का मुखौटा है। आरएसएस जो चाहता है, वही नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। भारत को बचाने के लिए एकजुटता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम और नीतीश एक हो गए हैं। देश और संविधान को बचाना है। आज पूर्णिया से संकल्प लीजिए कि किसी के बहकावे में नहीं आकर 2024 के चुनाव में इतिहास दर्ज करेंगे।

महागठबंधन की इस महारैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित कांग्रेस, भाकपा, भाकपा माले, माकपा और हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा के नेता, राजद और जदयू के पदाधिकारी, विधायक, सांसद और सरकार के मंत्री मौजूद हैं।

कदाचार मुक्त माहौल में संचालित हो रही है नौवीं की वार्षिक परीक्षा

मशरक: मशरक प्रखण्ड के सभी उच्च एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित कक्षा नवम की वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित हुई.

नगर पंचायत मशरक मुख्यालय अवस्थित उच्च विद्यालय, मशरक के दैनिक कार्य संचालन प्रभारी प्रभात चन्द भूषण ने बताया कि कक्षा नवम की वार्षिक परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति शत् प्रतिशत रह रही है.

उन्होंने बताया कि नवम की वार्षिक परीक्षा 28 फरवरी तक चलेगी. यह परीक्षा दो पालियों में संचालित की जा रही है. दूसरी ओर परीक्षा प्रभारी उमाशंकर उमेश ने बताया कि परीक्षार्थियों को 50 अंक के बहुविकल्पी एवं 50 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल करने हैं, जिसमें बहुविकल्पी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए अलग से ओएमआर पत्रक उपलब्ध कराये गये हैं. परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जा रहा है.

27 फरवरी, सोमवार को प्रथम पाली में मातृभाषा के अन्तर्गत हिन्दी एवं उर्दू विषय की परीक्षा तथा द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के अन्तर्गत संस्कृत एवं अहिन्दी (नन हिन्दी) की परीक्षा एवं 28 फरवरी को ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित होगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के जनता उच्च विद्यालय गोढ़ना, श्रीअवध उच्च विद्यालय चैनपुर, जगन्नाथ जानकी प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय मशरक, लोकमान्य उच्च विद्यालय राजापट्टी, उच्च विद्यालय बहादुर आदि विद्यालयों में भी कक्षा नवम की वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संचालित की जा रही है.

गोल्डेनगंज के समीप सबवे निर्माण को लेकर छपरा सोनपुर रेलखंड पर कई रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द, यहां देखें सूची

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण-गोल्डेनगंज के बीच समपार सं. 39 पर तथा कठकुईया-पडरौना के मध्य समपार सं. 62 एवं 63 पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण के लिये ब्लाॅक देने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेट, नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण निम्नवत् किया जायेगा.

इन रेलगाड़ियों का हुआ निरस्तीकरण

– सोनपुर एवं छपरा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– सोनपुर एवं पंचदेवरी हाल्ट से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– पाटलिपुत्र एवं थावे से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 03215/03216 पटना-थावे-पाटलिपुत्र अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– सोनपुर एवं छपरा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं छपरा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 05155/05156 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– सोनपुर एवं छपरा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– थावे एवं कप्तानगंज से 13 एवं 18 मार्च, 2023 को चलने वाली 06165/05166 थावे-कप्तानगंज-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

इन रेलगाड़ियों का हुआ है मार्ग परिवर्तन

– भागलपुर से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

– नई दिल्ली 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुज्फ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– दरभंगा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– पाटलिपुत्र से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

– गोरखपुर से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र छपरा ग्रामीण स्टेशन से शार्ट से चलाई जायेगी ।

– लखनऊ जं. से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

– पाटलिपुत्र से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. छपरा स्टेशन से चलाई जायेगी ।

इन ट्रेनों को किया गया है नियंत्रण

– अमृतसर से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– नई दिल्ली से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– नई दिल्ली से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– अहमदाबाद से 01 मार्च, 2023 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– जयनगर से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

पुनर्निधारण

– गोरखपुर से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर से 200 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– दरभंगा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– सहरसा से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– हावड़ा से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– बलिया से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस बलिया से 250 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– जयनगर से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विषेष गाड़ी जयनगर से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– हटिया से 02 मार्च, 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी। इस आशय की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे के पंकज कुमार सिंह ने दी.