आज का पंचांग
दिनाँक 24/03/2023 शुक्रवार, चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया,संध्या 04:59 उपरांत चतुथी,नक्षत्र अश्वनी,दोपहर 01:22 उपरांत भरणी,चन्द्र राशि मेष,विक्रम संवत 2079सूर्योदय 05:50 सुबह,सूर्यास्त 06:02 संध्या ,चंद्रोदय 07:27 सुबह,चंद्रास्त 08 :50 संध्या,लगन कुम्भ 05:27 सुबह,उपरांत मीन लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया, चर 05:50सुबह 07:21 सुबह,लाभ 07:21 सुबह 08:53 सुबह,अमृत 08:53 सुबह 10:24 सुबह , काल 10:24 सुबह 11:56 सुबह, शुभ 11:56 सुबह 01:28 दोपहर
रोग 01:28 दोपहर 02:59 दोपहर,उद्देग 02 :59 दोपहर 04:31 संध्या ,चर 04:31 संध्या 06:02 संध्या राहुकाल:सुबह 10:24 दोपहर11:56 सुबह अभिजित मुहूर्त सुबह11:32 से12:21 दोपहर .दिशाशूल
पच्छिम,
आज बसंत नवरात्रि का तिसरा दिन है आज माता चंद्रघंटा का पूजन किया जायेगा,

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा संभव है। विवाद न करें। रोजगार मिलेगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। आपकी मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति आपके जीवन में आनंद का संचार करेगी।धन खर्च होगा तथा उसे लेकर तनाव भी हो सकता हैं। व्यापारी हैं तो ग्राहकों के साथ कहासुनी हो सकती है।
लकी नंबर
5
लकी कलर
महरून

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
सार्वजनिक कार्यों में समय व्यतीत होगा। संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। रोजगार के क्षेत्र में उन्नति होगी। कुसंगति से बचें।करियर में अभूतपूर्व सफलता मिलने के संकेत हैं तथा किसी के द्वारा उचित मार्गदर्शन किया जाएगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
आसमानी

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
दु:खद समाचार मिल सकता है। विरोध होगा। व्यर्थ भागदौड़ होगी। लाभ के अवसर टलेंगे। विवाद न करें। कार्य निर्णय बहुत शांति से विचार करके करना ही शुभ है।आपका लव पार्टनर जरुरत के अनुसार आपको इतना समय नही दे पाएगा जिस कारण मन में निराशा का भाव रह सकता हैं।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। लाभ होगा। उत्तम मनोबल आपकी सभी समस्याओं को हल कर देगा।पारिवारिक जीवन में तनाव का अनुभव कर सकते हैं। ऐसा महसूस होगा कि आपके परिवारवाले आपके साथ होते हुए भी आपके साथ नही हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
हरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। विवाद न करें। आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है। व्यापार में नए अनुबंध होंगे।दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहने की संभावना हैं तथा कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यवसाय ठीक चलेगा। परोपकार करके मानसिक सुख अर्जित करेंगे। व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी। पारिवारिक, मांगलिक कार्य की योजना बनेगी।काम और आराम के बीच में संतुलन स्थापित करने की आवश्यकता हैं। किसी पुराने रोग से मुक्ति मिल सकती है। मन में किसी चीज़ को लेकर घबराहट रहेगी।
लकी नंबर
1
लकी कलर
स्लेटी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। समाज के कामों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।विवाहित जीवन सुखमय होगा तथा पुराने मतभेद दूर होंगे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आय में कमी रहेगी। धैर्य रखें। स्वास्थ्य की समस्या हल होगी। ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी। जीवनसाथी की भावनाओं को समझें।आज के दिन कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता हैं तभी सफलता हाथ लगेगी।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
रोजगार मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। नवीन गतिविधियां लाभकारी रहेंगी। व्यापार में नई योजनाओं का प्रारंभ होगा।कहीं से कुछ ऐसा प्राप्त होगा जो मन को आनंदित करेगा। प्रेम जीवन में मधुरता आएगी। समाज में मान सम्मान मिलेगा। दोस्त का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
पीला

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। रोजगार की चिंता रह सकती है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मानसिक रूप से आप एकदम स्वस्थ रहेंगे तथा किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी।
लकी नंबर
1
लकी कलर
गुलाबी

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
सुख के साधन जुटेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे। आज के दिन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उत्तम रहेगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
भूरा

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
नई योजना बनेगी। कार्य का विस्तार होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। काम के प्रति दृढ़ता से कार्य में अनुकूल सफलता मिल सकेगी।ससुराल पक्ष से आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकती हैं ।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

छपरा: सवा लाख दीप जलाकर हुआ नववर्ष का स्वागत, श्रीराम एवं हनुमान जी का खुला पट, जय श्री राम के नारे से गूँजा शहर

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और महावीर हनुमान जी का हुआ नेत्रोमिलन

छपरा:  श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान में सवा लाख दीप को जलाकर छपरावासियों ने नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा विक्रम संवत 20280 का स्वागत किया हैं। चैत्र मास की प्रथम तिथि पर समस्त छपरा के लोगों ने अपने अपने घरों के बाहर दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया। बुधवार को शाम ढ़लते ही पूरा शहर का हर गली-मोहल्ला, चौक-चौराहा दीपों से जगमगा उठा।नववर्ष को लोगों ने उत्साह के साथ दीपोत्सव की तरह मनाया।

उधर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी मुख्य मार्गो और सभी चौक एवं गोलंबर पर दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया।

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सिया राम सिंह ने बताया कि चैत्र मास के प्रारंभ के साथ ही नववर्ष प्रारम्भ हो जाता हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरे शहर में सवा लाख दीये जलाएं गये हैं।

इसमें शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिला हैं। लोगों ने उत्सव की तरह उत्साह के साथ इस नववर्ष का स्वागत किया हैं।

बिहार का शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा जो पलायन की पीड़ा को नहीं झेल रहा है: प्रशांत किशोर

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के मशरख में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि कई बार हम लोग ये समझते हैं कि बिहार में पलायन सिर्फ मजदूरी से जुड़ा है। आज बिहार में जो गरीब तबका है वो अपने बच्चों और परिवार का पेट पालने के लिए बिहार से बाहर मजदूरी कर रहा है, जो पूरी तरह से सच नहीं है।

पलायन में देखने को मिल रहा है कि जो गरीब है वो तो मजदूरी के लिए जा ही रहे हैं, लेकिन मध्यवर्गीय परिवार भी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए पलायन कर रहे हैं। क्योंकि बिहार में शिक्षा की उचित व्यवस्था नहीं है। साथ ही बिहार में रोज़गार के भी अवसर नहीं है, तो कुछ रोज़गार के लिए भी बाहर जा रहे हैं। बिहार में शायद ही ऐसा कोई घर है जो पलायन की पीड़ा को नहीं झेल रहा है। चाहे आप मजबूरी में गए हों, रोज़गार के लिए, या फिर शिक्षा के लिए जाना पड़ रहा हो।

आज बिहार में शिक्षा, रोज़गार और चिकित्सा की व्यवस्था इतनी ख़राब हो गई है कि लोग इन सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ अपने परिवार के साथ रहकर जीवन निर्वाह नहीं कर सकते हैं।

रोटेरी क्लब छपरा द्वारा सरकारी स्कूल में हैंड वाश स्टेशन का निर्माण कराया

छपरा:  बिहार दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय जोगणी परसा सारण में एक हैंड वास प्लेटफार्म का उद्घाटन रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया. इसमें रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ पार्थ सरथी गौतम ने कहा कि सुदूर गांव में बच्चों की सुविधा हेतु वाश स्टेशन लगाया गया है. इमीडिएट पास्ट प्रसीडेंट रो अमरेंदर सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब समाज हित मे इस तरह के कार्य करते रहती है और आगे भी अन्य स्कूलों में वॉश स्टेशनों के निर्माण कराया जाएगा. रोटरी क्लब छपरा के सचिव सुमेश कुमार ने स्कूल के प्रध्यापक को धन्यवाद दिया कि उन्होंने ने अपने स्कूल में काम करने का मौका क्लब को दिया.

पूर्व अध्यक्ष डॉ मृदुल शरण ने भी इस कार्य की प्रसंसा करते हुये अध्यक्ष को धन्यवाद दिया. इंजीनियर एस के श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार बहुत सारे कार्य करती है फिर भी कही कही कुछ अतिआवश्यक कार्य छूट जाती है. वैसे कार्य को रोटरी कल्ब अपने फण्ड के करा देती है.

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ रो सहजाद आलम ने सभी को धन्यवाद दिया इस पुनीत कार्य के लिये. इस अवसर पर डॉ रो आशा शरण, रो वीणा शरण, रो ज़ीनत मसीह, पॉल इस्माईल, डॉ ए डी मसीह रोहित कुमार, जोगनी परसा स्कूल के प्रशिक्षक कामेश्वर सत्यार्थी, शंकर प्रसाद, फिरोज अहमद अंसारी, सईदा खातून, ज्योति कुमारी, सोहेल अख्तर, शिक्षक रंजीत कुमार, मोहम्मद फहीम जोगणी परसा गांव के राकेश कुमार, शमीम अंसारी सहित हजारों की संख्या में छात्र, छात्राएं उपस्थित थे. इस मौके पर बच्चों द्वारा बिहार गौरव गान से साथ राष्ट्रीय गाना गया.

बिहार दिवस पर कला संस्कृति मंत्री ने शिक्षकों को किया सम्मानित, बच्चों को गढ़ते है शिक्षक: शैलेंद्र प्रताप

इसुआपुर: बिहार दिवस के अवसर पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर प्रखंड के 6 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया. वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में कला संस्कृति एवं युवा मंत्रालय के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने सेवानिवृत्त शिक्षक चुन्नीलाल साह, राजेंद्र प्रसाद, अब्दुल हक, लाल बहादुर सिंह, धर्मनाथ प्रसाद एवं शिक्षिका उषा देवी को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से सम्मानित कर उनके सुखद भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर कला संस्कृति मंत्री श्री राय ने बिहार वासियों को बिहार दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार का अतीत गौरवशाली रहा है. बिहार ने देश को दिशा देने का कार्य किया है. ज्ञान और तप की इस भूमि ने अनेकों बार देश और विदेश में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है.

उन्होंने कहा कि राज्य के विकास एवं उत्थान को लेकर सुबे की महागठबंधन सरकार कार्य कर रही है जिससे इसका भविष्य भी स्वर्णिम होगा.

राज्य की महागठबंधन सरकार बिहार के चौमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के साथ-साथ खेल एवं कला के क्षेत्र में भी राज्य आगे बढ़ रहा है.

श्री राय ने राज्य के विकास को गति देने एवं सरकार को मजबूत करने के उद्देश्य से आगामी 31 मार्च को होने वाले सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य मत देने एवं उनकी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

वहीं वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज गौरव का क्षण है बिहार दिवस, चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष का प्रारंभ राष्ट्रनिर्माता गुरुजनों के सम्मान के साथ हो रहा है.

उन्होंने कहा कि माता-पिता ने जीवन दिया है लेकिन उस जीवन में शिक्षा जैसे अमूल्य रत्न को भरकर गुरुजन जीवन को निखारने का कार्य करते हैं. शिक्षक कुम्हार की तरह होते है जो मिट्टी रूपी बच्चों को गढ़ने का कार्य करते है. जिससे हमारा आज और कल स्वर्णिम होता है.

श्री सिंह ने कहा कि 31 मार्च को होने वाले चुनाव में महागठबंधन के दोनों उम्मीदवार को अपना मत देने की अपील की.

वही बेतिया के एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार राज्य के विकास को लेकर कृत संकल्पित है. राज्य की सरकार और मजबूत हो राज्य में विकास की गति और तेज हो इसके लिए सरकार के हाथों को मजबूत करना होगा. आगामी 31 मार्च को होने वाले सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में महागठबंधन के दोनों ही प्रत्यासी को अपना मत देकर बहुमूल्य जीत दर्ज कराने का आह्वान किया.

इस मौके बिहार मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव, युवा राजद नेता पवन कुमार यादव, इसुआपुर प्रखंड प्रमुख मितेंद्र कुमार यादव, तरैया प्रमुख बिक्कू सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, रविंद्र बैठा, श्याम कुमार, रामनाथ राम सहित सैकड़ों शिक्षक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बिहार दिवस के मौके पर सरकार की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें कि 22-23 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. राज्य में अलग-अलग विभागों के तहत अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. अगर शिक्षा विभाग की बात करें तो इसके तहत पूरे राज्य के 70,000 सरकारी स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी. साथ ही राजधानी पटना के गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें जावेद अली, मैथिली ठाकुर, इमडियन आसियान बैंड, दीपाली सहाय, ऐश्वर्य निगम और सलमान अली जैसे कलाकार शामिल होंगे..

बिहार म्यूजियम में महिला लोक कलाकारों की कलाओं की प्रदर्शनी लगेगी. इसके अलावा स्कूली बच्चों के पूरे राज्य के म्यूजियम में मुफ्त भ्रमन होगा. राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों में बच्चे मुफ्त में भम्रण कर सकेंगे. राजगीर के नेचर सफारी से लेकर पश्चिम चंपारण के वालमीकिनगर में बच्चों का मुफ्त भम्रण होने जा रहा है. इसके अलावा पटना का चिड़ियाघर भी बच्चों के लिए मुफ्त होगा, बिहार दिवस को लेकर पटना के मंगल तालाब, राजगीर, बोधगया और वैशाली में लेजर शो का आयोजन होने वाला है.

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के सदस्यों एवं जिला स्कूल के शिक्षकों के द्वारा बिहार दिवस के शुभ अवसर पर जिला स्कूल स्थित राजेंद्र वाटिका में पौधारोपण किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा ने सभी सारणवासियों को बिहार दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हमें अपने आप पर गर्व होना चाहिए कि हम बिहारी हैं और इस दिवस को विशेष दिवस के रूप में आज सभी बिहारियों को मनाना चाहिए । इसी क्रम में आज जिला स्कूल परिसर में लायंस क्लब के द्वारा संचालित राजेंद्र वाटिका में ग्यारह फलदार एवं फूलदार पौधारोपण कर इस दिवस को यादगार बनाया गया ।

इस शुभ अवसर पर अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा, सचिव लायन मणिशंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष लायन मनीष सिन्हा, लायन गणेश पाठक, लायन नारायण पांडे, लायन सुधीर कुमार, लायन बृजेंद्र किशोर, लायन शैलेंद्र कुमार, लायन दिलीप चौरसिया, लायन चंदन कुमार एवं जिला स्कूल के शिक्षकगण मौजूद रहें ।
उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी ।

प्रातः काल में भगवान भास्कर को वंदन कर संगीत के माध्यम से हुआ नव वर्ष का स्वागत

Chhapra: भगवान भास्कर को प्रातः बेला में नमन करते हुए संस्कार भारती की सारण इकाई ने नव वर्ष का संगीतमय स्वागत किया।

स्थानीय शाह बनवारी लाल सरोवर परिसर में आयोजित नव प्रभात कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा प्रातः बेला में गाए जाने वाले रागों में गीत, देवी गीत और भजन की प्रस्तुति हुई।

कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष व प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राम प्रकाश मिश्र ने किया। इसके बाद विवेक समदर्शी ने गीत की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में तनु कुमारी, रौनक रत्न, लक्ष्मी कुमारी, राजबीर प्रताप सिंह, सरिता कुमारी, अनीश अनु और सुमन शेखर ने गीत और भजन की प्रस्तुति दी।

इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पंडित रामप्रकाश मिश्र, महामंत्री सुरभित दत्त, संयोजक राजेश चंद्र मिश्र, अनिल सिंह, राहुल मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्कार भारती के ध्येय गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्वागत गान मंजु कुमारी ने किया। मंच संचालन संजय भारद्वाज और धन्यवाद ज्ञापन प्रांत महामंत्री सुरभित दत्त ने किया।

इस अवसर पर रजनीश सुधाकर ने नव वर्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज ही के दिन भगवान ब्रह्मा ने श्रृष्टि की संरचना प्रारंभ की थी। इस दिन से हम सभी प्रकृति में नवीनता का अनुभव करते हैं।

इस अवसर पर भारत माता और श्रद्धेय बाबा योगेंद्र के तैल चित्र पर पुष्पांजलि आगत अतिथियों के द्वारा की गई।

कार्यक्रम में सुधांशु शर्मा, अवध किशोर मिश्र, लक्ष्मी नारायण, बबिता सिंह, दीपक गुप्ता, धनंजय कुमार, आशुतोष कुमार, नवीन सिंह मुन्नू, डा विधान चंद्र भारती, डा जनक देव भारती, डा रामेश्वर प्रसाद सिंह, शिव कुमार सिंह, मुरली मनोहर तिवारी, पंकज कुमार, सकलदेव प्रसाद, सुभाष राय, केके वैष्णवी, संतोष यादव, चंदन कुमार, सुशील तिवारी, राकेश रंजन, अमित कुमार, अनुज कुमार, रत्नेश रत्न आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति थी।

ये बिहार के सेब है, इस फसल से लाखों की कमाई हो रही है

Begusarai: बिहार में भी अब सेब की खेती हो रही है. मौसम और जलवायु को देखते हुए बिहार के बेगूसराय में सेब की खेती शुरू हुई है.

बेगूसराय जिले के एक किसान ने आधुनिक ढंग से सेब का उत्पादन शुरू किया है. बेगूसराय निवासी अमित कुमार नई तकनीक से सेब की खेती कर रहे हैं और इस खेती से उन्हें लाखों रुपए की कमाई हो रही है.

अमित कुमार ने बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई पूरी की है. उनके खेतों में केवल साल भर के पौधे लगे हुए हैं.

यूं तो सेब की खेती ठंडे प्रांतों में होती है, मगर बिहार के 40 से 45 डिग्री के तापमान पर इसे उगाने का शानदार प्रयास जारी है. अमित ने एक विशेष किस्म का पौधा “हरमन 99” लगाया है. राज्य के औरंगाबाद जिले में भी ऐसे पौधे लगाए गए हैं. इस पौधे की खासियत है कि यह देश के सबसे गर्म राज्यों में उगाया जाता है जो कि राजस्थान है.

बताते चले कि अमित ने 4 कट्ठा जमीन में 86 पौधे लगाए हैं. बेगूसराय मे उगने वाला यह सेब का टेस्ट, साइज और कलर एक आम सेब की तरह होगा. इसे लगाने से पूर्व पहले गड्ढा खोदा जाता है फिर रोगनाशक दवा से छिड़का जाता है तब कर्बेंडाजाइम में उपचारित कर लगाया जाता है.

आज का पंचांग
दिनाँक 22 /03/2023 बुधवार, चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा,रात्रि 08 :20 उपरांत द्वितीया नक्षत्र उतरभाद्रपद,दोपहर 03:32 उपरांत ,चन्द्र राशि रेवती ,विक्रम संवत 2079 ,सूर्योदय 05:52 सुबह,सूर्यास्त 06:01संध्या,चंद्रोदय 06:16 सुबह,चंद्रास्त 06:47 सुबह,लगन कुम्भ 05:35 सुबह ,उपरांत मीन लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया,
लाभ 05:52 सुबह 07:23 सुबह,अमृत 07:24 सुबह 08:54 सुबह,काल 08:54 सुबह 10:25 सुबह शुभ 10:25 सुबह 11:57सुबह,रोग 11:57 सुबह 01:28 दोपहर उद्देग 01:28 दोपहर 02:59 दोपहर,चर 02 :59 दोपहर 04:30 शाम,लाभ 04:30 शाम 06:01 शाम,राहुकाल:सुबह 11:57 संध्या 01:28 संध्या ,अभिजित मुहूर्त
सुबह11:33 से12:21 दोपहर .दिशाशूल उत्तर

आज नवरात्रि का कलश स्थापना किया जाएगा साथ ही माता के प्रथम रूप शैलपुत्री देवी का पूजन किया जाएगा।

राशिफल 

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। किसी नए कार्य में भाग लेने के योग हैं। निजी क्षेत्र में काम करते हैं तो आज कुछ नए प्रोजेक्ट्स में काम करने का अवसर प्राप्त होगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी। व्यापार अच्छा रहेगा। चोट व रोग से हानि संभव है। कुसंगति से हानि होगी। विवाद न करें।आपका ध्यान अपने काम में कम और प्रेम संबंधों में ज्यादा लगेगा जिस कारण ऑफिस में आपको लेकर नकारात्मक छवि बन सकती हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
हरा

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लेन-देन में सावधानी रखें। रोजगार मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अचानक लाभ होगा। धन संबंधी कार्यों में विलंब से चिंता हो सकती है।आज के दिन कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचे। दोस्त आपको सहयोग करेगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
शारीरिक कष्ट संभव है। लेन-देन में सावधानी रखें। सुख के साधन जुटेंगे। रुका हुआ धन मिलेगा। अधूरे काम समय पर सफलता से होने पर उत्साह बढ़ेगा। संतान को लेकर मन में परेशानी रह सकती हैं लेकिन इस दौरान जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
स्लेटी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। आय बढ़ेगी। भोग-विलास में रुचि बढ़ेगी। जीवनसाथी से संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।आज के दिन किसी ऐसे व्यक्ति से बातचीत होगी जो आपके जीवन में एक नयी दिशा को दिखा सकता हैं।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
मेहमानों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मसम्मान बढ़ेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।कार्यक्षेत्र में अपने से किसी वरिष्ठ व्यक्ति से भेंट हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में हो रही परेशानी दूर होगी।
लकी नंबर
8
लकी कलर
पीला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। थकान रहेगी। परिवार एवं समाज में आपके कामों को महत्व एवं सम्मान प्राप्त हो सकेगा।कार्यक्षेत्र में अपने से किसी वरिष्ठ व्यक्ति से भेंट हो सकती हैं। व्यापार में भी ग्राहक आपसे संतुष्ट नजर आएंगे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
पीला

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धनार्जन होगा। भागदौड़, बाधाओं व सतर्कता के बाद सफलता मिलेगी। पारिवारिक सुख, संतोष बढ़ेगा। उपहार मिलने के योग हैं।आत्मबल में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा कुछ नया करने का भाव मन में आएगा। घर के किसी काम से बाहर जाना होगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
गुलाबी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कानूनी बाधा दूर होगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। कार्य में भागीदार सहयोग करेंगे।छात्रों को मनचाहे परिणाम नही मिलने से उदासीनता का भाव आएगा। हालाँकि ऐसे समय में अपनों से बड़ों का सलाह ले
लकी नंबर
4
लकी कलर
भूरा

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बेरोजगारी दूर होगी। आपका सामाजिक क्षेत्र बढ़ेगा। लाभदायक सौदे होंगे। विपरीत परिस्थितियों का सफलता से सामना कर सकेंगे। मीडिया या मनोरंजन के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को अप्रत्याशित लाभ मिल सकता हैं। व्यापार में सफलता मिलेगी।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
परिवार से संबंध घनिष्ठ होंगे। नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें। भूल करने से विरोधी बढ़ेंगे। रुके धन की प्राप्ति में अड़चनें आएंगी।मित्रों के साथ कुछ बातों को लेकर मतभेद होगा तथा बात कहासुनी तक पहुँच सकती हैं। ऐसे में अपने व्यवहार में संयम बनाए रखे।
लकी नंबर
5
शुभ रंग
आसमानी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
अचानक यात्रा के भी अच्छे फल मिलेंगे। आमदनी में वृद्धि होगी। प्रसिद्धि एवं सम्मान में इजाफा होगा। नौकरी में उन्नति के योग हैं।सोशल मीडिया पर किसी के प्रति आकर्षण का भाव आएगा लेकिन आप उनसे अपने मन की बात कह नहीं पाएंगे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
आसमानी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

डोरीगंज के चकिया में मिला कपड़ा व्यवसाई का शव, रविवार से थे लापता

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र स्थित साहेबगंज के कपड़ा व्यवसाई का शव डोरीगंज थाना क्षेत्र के चाकियां गांव के घाट से बरामद किया गया. शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद शहर के कई व्यवसायियों ने डोरीगंज पहुंच शव की शिनाख्त की तथा पहचान के बाद सभी प्रक्रिया पूरी कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया.

इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 19 मार्च की सुबह प्रतिदिन की तरह साहेबगंज के कपड़ा व्यवसायी श्याम सुंदर गुप्ता गंगा स्नान को लेकर सोनरपट्टी घाट गए थे. दोपहर तक वापस नहीं आने के बाद परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान नदी किनारे ही उनका बकुली और कपड़ा पाया गया. नदी में गहराई है लोगों ने अंदेशा जताया कि वह नदी में डूबे होंगे.

स्थानीय गोताखोर और नाव की मदद से 19 मार्च को नदी के कई हिस्सों में तथा नदी किनारे खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. 20 मार्च को भी एसडीआरएफ की टीम द्वारा रिविलगंज से लेकर डोरीगंज तक नदी के किनारे और दूसरी छोड़ के साथ साथ अन्य स्थानों पर भी खोजबीन की गई लेकिन कुछ नही मिला. मंगलवार को डोरीगंज के चकिया गांव नदी घाट के समीप शव को देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद शव की पहचान की गई. पुलिस ने प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वही वैश्य महासभा के सदस्यों ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है तथा वैश्य समाज के लिए इसे अपूरणीय क्षति बताया.

इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का परिणाम जारी, विज्ञान, कला और वाणिज्य में लड़कियों ने प्रथम स्थान पर जमाया कब्जा

Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के परिणामों की घोषणा कर दी गई.

परीक्षा के परिणाम आते ही परीक्षार्थियों में परिणाम जानने की बेचैनी देखी गई.

इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान संकाय में खगरिया के आर लाल कॉलेज की आयुषी नंदन 474 अंक लाकर 94.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर आरपीएस हरनौत नालंदा के हिमांशु कुमार एवं प्लस टू अशोक हाई स्कूल दाउदनगर औरंगाबाद के शुभम चौरसिया ने 472 अंकों के साथ 94.4 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान हासिल किया, इसके अलावा सारण जिले के तरैया स्थित मैकडोनाल्ड उच्च विद्यालय देवरिया की छात्रा आदिति कुमारी ने 471 अंकों के साथ 94.2% अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया.

वही कला संकाय में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय बयासी की छात्रा मोहदेशा ने 475 अंक के साथ 95% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. माधव सार्वजनिक उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंवारी धमदाहा पूर्णिया की कुमारी प्रज्ञा ने 470 अंक पाकर द्वितीय स्थान तथा बापू उच्च विद्यालय चांदी नालंदा की सौरभ कुमार ने 469 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया.

वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर 475 अंक पाकर अरौंगाबाद एस सिन्हा कॉलेज के शौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वही द्वितीय स्थान पर भूमि कुमारी विशेवेश्वर रामेश्वर गर्ल्स स्कूल सुरसंड सीतामढ़ी, तनुजा सिंह एस सिन्हा कॉलेज अरौंगाबाद, कोमल कुमारी मिर्जा गालिब कॉलेज गया इन तीनों छात्राओं ने 474 अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वही तीसरे स्थान पर जेएनकेटी हाई स्कूल खगरिया की पायल कुमारी रही जिसे 472 अंक मिले है.