आज का पंचांग
दिनाँक 09 /04/2023, रविवार वैशाख कृष्णपक्ष, तृतीया, सुबह 09:35 उपरांत चर्तुथी, नक्षत्र विशाखा, ,दोपहर 02:00 उपरांत अनुराधा चन्द्र राशि तुला,सुबह 08 :02 वृश्चिक ,विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 05:33 सुबह,सूर्यास्त 06:09 संध्या,चंद्रोदय 09:22 रात्रि ,चंद्रास्त 07:24 सुबह लगन मीन 05:52 ,सुबह,उपरांत मेष लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया,उद्देग 05:33 सुबह 07:08 सुबह,चर 07:08 सुबह 08:42 सुबह,लाभ 08:42 सुबह 10:17 सुबह ,अमृत 10:17 सुबह 11:51सुबह काल 11:51 सुबह 01:26 दोपहर शुभ 01:26 दोपहर 03:00 दोपहर,रोग 03:00 दोपहर 04:35 संध्या,उद्देग 04:35 संध्या 06:09 संध्या,राहुकाल दोपहर 04:35 से 06:09 संध्या अभिजित मुहूर्त सुबह 11:26 से 12:16दोपहर ,दिशाशूल  पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। बनते काम बिगड़ सकते हैं।समाज में आपको लेकर सकारात्मक भावना बनेगी और मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी। बाजार में आपको लेकर नकारात्मक छवि बनेगी लेकीन ग्राहकी में बढ़ोत्तरी होगी।
लकी नंबर
4
लकीकलर
नीला

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कोर्ट व कचहरी में लाभ की स्थिति बनेगी। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। पिछले लंबे समय से रुके कार्य बनेंगे। प्रसन्नता रहेगी। दूसरों से अपेक्षा न करें।कॉलेज के किसी काम में खर्चा होगा। मित्रों का भी साथ मिलेगा। पढ़ाई में कुछ नया अनुभव करने को मिलेगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
भूमि व भवन संबंधित कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार अच्‍छा चलेगा।व्यापार करते है तो सावधान रहे क्योंकि आज के दिन बाज़ार में आपके नए शत्रु बन सकते है।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। शत्रु परास्त होंगे। व्यापार ठीक चलेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। स्वास्थ के ऊपर पुरा ख्याल रखें। डॉक्टर को एक बार चेक करवा ले। मधुमेह के मरीज मीठा खाने से बचे क्योंकि शुगर का लेवल बढ़ सकता है।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
नौकरी करते है तो आज के दिन किसी नए सहकर्मी के ऊपर दिल आ सकता है और आप उनसे आकर्षित महसूस करेंगे। हालांकी आप उनसे अपने दिल की बात कह नही पाएंगे लेकिन धीरे-धीरे बात आगे बढ़ेगी। ऐसे में उत्तेजित होने से बचे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
यदि प्रेम संबंध में है तो आज का दिन आपके लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है। आप दोनों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी तथा कुछ चीजों को लेकर चर्चा भी होगी। आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर कुछ नया शुरू करने का भी सोच सकते है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
यदि प्रेम संबंध में है तो आज का दिन आपके लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है। आप दोनों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी तथा कुछ चीजों को लेकर चर्चा भी होगी। आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर कुछ नया शुरू करने का भी सोच सकते है। धैर्य से काम करे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है।नौकरी में काम ज्यादा होगा और चुनौतियां भी आएगी लेकिन आप उन्हें भली भांति संभाल लेंगे। दोस्त का पुरा सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। यात्रा में कोई चीज भूलें नहीं। फालतू खर्च होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा।घर के सदस्य आपके काम और व्यवहार से प्रसन्न दिखाई देंगे और आपकी बुद्धिमता की प्रशंसा भी होगी। कुछ महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा संभव हैं।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा लाभदायक रहेगी। किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। व्यापार में वृद्धि के योग हैं।नौकरी में मन कम लगेगा और ऑफिस से त्यागपत्र देने का भी विचार मन में आएगा। आज के दिन आपका ज्यादा ध्यान नयी नौकरी की तलाश में रहेगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। योजना फलीभूत होगी। किसी बड़ी समस्या का हल एकाएक हो सकता है। प्रसन्नता रहेगी।सिंगल है और किसी जीवनसाथी की तलाश में है तो आज के दिन निराश रहना पड़ सकता है वाहन सोच समझ के चलाए बेहतर होगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
कानूनी सहयोग मिलेगा। लाभ में वृद्धि होगी। रुके कार्यों में गति आएगी। तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। शेयर मार्केट से लाभ होगा।यदि आप मैनेजमेंट की तैयारी कर रहे है तो आज के दिन कुछ अच्छा देखने को मिलेगा। आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी। भविष्य को लेकर आशान्वित होंगे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

बनियापुर: रामधनॉंव पंचायत स्थित धोबवल बाजार रोड में धनॉंव जय दुर्गे मंदिर के पास बैद्यनाथ एकेडमी विद्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ।

विद्यालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षाविद् पंडित रामेश्वर द्वीवेदी ‘आचार्य’, समाज सेवी एवं मुखिया प्रतिनिधि प्रभुनाथ मांझी, सरपंच प्र. नंदकिशोर सिंह उर्फ दारा सिंह, शिव कुमार मिश्र, उप मुखिया जयंत्री उपाध्याय, पूर्व पैक्स अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र, नन्हे बाबा, अखिलेश्वर मिश्र एवं विद्यालय के संस्थापक सह निदेशक नकुल उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर किया.

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पंडित रामेश्वर द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैद्यनाथ एकेडमी विद्यालय बनियापुर क्षेत्र में शिक्षा का उत्कृष्ट केन्द्र बनेगा। उन्होने विद्यालय के सुव्यवस्थित भवन एवं व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा से ही परिवार, समाज एवं राष्ट्र का विकास संभव है।

संस्थापक-निदेशक नकुल उपाध्याय के द्वारा इस तरह के सुव्यवस्थित विद्यालय की स्थापना से जहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी वहीं समाज का शिक्षा क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास होगा एवं इनके अनुभव का लाभ बच्चों को मिलेगा।

बैद्यनाथ एकेडमी विद्यालय के संस्थापक-निदेशक नकुल उपाध्याय ने उद्घाटन समारोह में आए लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संकल्पित है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर आधारित पाठ्यक्रम के साथ नर्सरी से अष्टम तक नामांकन जारी है।

इसके साथ ही नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 का शुभारंभ भी हुआ। विद्यालय में पं. श्रीनारायण पाठक ने हवन- पूजन कराया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पंहुचे थे।

मंच संचालन अखिलेश्वर मिश्र ने किया। मौके पर युवा समाज सेवी मुन्ना उपाध्याय, सुमित मिश्र एवं रंजीत मिश्र भी उपस्थित रहे।

Chhapra: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच के अधिकारी सुमित कुमार छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त होंगे.

वे फिलहाल वैशाली जिले के महनार के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर थे. उनके स्थानांतरण को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

छपरा नगर निगम में IAS अधिकारी को नगर आयुक्त बनाए जाने से निगम की कार्यशैली में सुधार की लोगों ने आशा व्यक्त की है.

सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलेगी निशुल्क पुस्तक, जलालपुर में बच्चों के लिए पहुंचाई गई किताबे

जलालपुर : जलालपुर प्रखंड के 114 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही बिहार सरकार द्वारा पाठ्यपुस्तके उपलब्ध कराई जाने लगी हैं.

शनिवार को जलालपुर के कई प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों को पुस्तके हस्तगत कराई गई. प्रधानाध्यापको ने भी छात्र छात्राओं को पुस्तकें वितरित करनी शुरू कर दी.

पुस्तके मिलने पर बच्चें काफी हर्षित दिखे. नए शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में ही छात्रों को पुस्तकें उपलब्ध होने पर अभिभावकों और शिक्षकों में भी हर्ष व्यक्त किया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुस्तक वितरण प्रभारी मणीन्द्र पांडेय ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में शीघ्र ही पुस्तके उपलब्ध करा दी जाएंगी. वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निभा कुमारी ने बताया कि सभी विद्यालय प्रधान छात्रों के बीच पुस्तकों का वितरण शीघ्र करना सुनिश्चित करेंगे. छात्र-छात्राओं के बीच सत्र शुरू होने के प्रारंभ में पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने पर शिक्षक नेताओ ने स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया है.

शनिवार को बीआरसी द्वारा स्कूलों में पुस्तकों को पहुंचाया गया.

मसरख में भीषण आगलगी, 30 घर जलकर राख

Mashrakh: मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के महादेवा ब्रह्मस्थान के समीप यादव टोला गांव में शनिवार दोपहर भीषण आगलग गई. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया. हालाकि आग लगी की इस भीषण घटना में यादव टोला गांव के 30 घरों को जलाकर राख कर दिया.

वही अग्निकांड पीड़ित परिवारों ने सीओ और बीडीओ को घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर आक्रोशित होकर एनएच- 227 ए राम-जानकी पथ पर बैठ कर आवागमन बाधित कर दिया.

घटना के बारे में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने बताया कि यादव टोला गांव में एकाएक आग लग गई. परिवार के बच्चे और महिलाएं घरो में तेज धूप की वजह से सो रहें थें वही पुरूष सदस्य गेहूं की दवनी में लगें हुएं थे. तेज पछुहा हवा के बहने से आग और विकराल रूप धारण कर लिया.

मौके पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर आग के विकाराल रूप को देखते हुए फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई आग के विकाराल रूप के आगे फायर ब्रिगेड की टीम भी पीछे हट गई.

मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान आशुतोष कुमार ने पानापुर, तरैया और मढ़ौरा से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक आग ने सभी घरों कों जलाकर राख कर दिया.

बताया जाता है की घटना में लगभग 20 लाख रुपए की संपत्ति का नुक़सान हुआ है. आग ने सभी घरों को जलाकर राख कर दिया.

कबड्डी में छपरा बना विजेता, मेजबान दिघवारा की टीम बनी उपविजेता

छपरा: 21 वी सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता के सुपर 8 मुकाबले का उद्घाटन राम जंगल सिंह कॉलेज के खेल प्रांगण में अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, सारण जिला कबड्डी संघ के रमाकांत सोलंकी, सुरेश सिंह, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, सचिव पंकज कश्यप, सभापति बैठा, शिक्षक नेता राजा जी राजेश के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन एवं भूमि पूजन के साथ किया गया।

सभी आगत अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष अशोक सिंह एवं आयोजन सचिव दीपक कुमार के द्वारा किया गया एवं आयोजन समिति द्वारा उन्हें प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। आयोजन सचिव दीपक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच में छपरा ने अमनौर को 38-14 अंकों से हराया, दूसरे मैच में मशरख ने परसा को 37-22 अंकों से, तीसरे मैच में सोनपुर ने इसवापूर को 27-11 अंकों से, एवं दिघवारा ने मांझी को 45 -31 अंकों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूधिया रौशनी में खेल प्रतियोगिता का आनंद लेने के लिए कई खेल प्रेमी देर रात तक जमें रहे।

मैच में निर्णायक की भूमिका राकेश सिंह, सुशील कुमार, कौशलेंद्र, सूरज कुमार, शिव शंकर, रोहित सिंह, ऋषिकेश, ऋषभ, हिमांशु, मुकुल ने निभाई। प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में छपरा ने सोनपुर को 33-21 एवं दिघवारा ने मशरख को 33-04 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला छपरा एवं दिघवारा के बीच खेला गया।

जिसमें छपरा टीम की ओर से प्रिंस, अंश, दीपक, कुंदन, आशुतोष ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया, वही दिघवारा टीम की ओर से मंजय बिहारी, आयुष सिंह, दानिश ने अपने खेल कौशल से उत्साहित किया। अंत में छपरा टीम ने दिघवारा को 44-25 अंकों से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, एवं मेजबान दिघवारा को उप विजेता बनने का मौका मिला।

प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी टीम को संघ के सचिव पंकज कश्यप एवं आयोजन समिति द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही विजेता टीम छपरा एवं उप विजेता टीम दिघवारा को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान मंच संचालन भँवर किशोर ने किया, तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आर जे स्पोर्ट्स क्लब के रौशन सिंह, अमन सिंह सहित सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।

सिवान के जिलाधिकारी बने मुकुल कुमार गुप्ता

Chhapra: सामान प्रशासन विभाग द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के साथ सिवान के जिला अधिकारी का तबादला हो गया. सरकार के अवर सचिव कन्हैयालाल साह द्वारा निर्गत अधिसूचना के अनुसार सिवान के तत्कालीन जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडे को जिला पदाधिकारी खगड़िया के रूप में स्थानांतरित किया गया है.

वही सिवान को नए जिला पदाधिकारी के रूप में मुकुल कुमार गुप्ता का स्थानांतरण किया गया है. मुकुल कुमार गुप्ता 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वही इसके पूर्व श्री गुप्ता शिवहर में जिला अधिकारी के पद पर पदस्थापित थे.

प्राथमिक शिक्षा और बिहार शिक्षा परियोजना में भी निदेशक के नए चेहरे

Patna: भारतीय प्रशासनिक सेवा में शनिवार को हुए तबादले में शिक्षा विभाग के दो बढ़िया पदाधिकारियों का भी तबादला किया गया है. सरकार के अवर सचिव कन्हैयालाल शाह द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रवि प्रकाश को कटिहार का जिला पदाधिकारी बनाया गया है.

वही बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक के पद पर बि कार्तिकेय धनजी को पदस्थापित किया गया है.

सारण के डीएम, डीडीसी और नगर आयुक्त का तबादला

Chhapra: सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शनिवार को बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारियों का तबादला किया है.

सरकार के अवर सचिव कन्हैयालाल साह द्वारा जारी पत्र के अनुसार सारण के जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त का भी तबादला किया गया है.

नई अधिसूचना के अनुसार अमन समीर को सारण का नया जिलाधिकारी बनाया गया है, जो 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

वही प्रियंका रानी को सारण का नया उप विकास आयुक्त बनाया गया है, जो 2019 की बैच की है.

इसके अलावा छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त के पद पर सुमित कुमार का तबादला किया गया है, जो 2019 बैच के हैं.

बताते चलें कि जिलाधिकारी अमन समीर इसके पूर्व बक्सर के जिलाधिकारी के तौर पर पदस्थापित थे. वही प्रियंका रानी पदस्थापना की प्रतीक्षा में थी, इसके अलावा सुमित कुमार अनुमंडल पदाधिकारी वैशाली के पद पर कार्यरत थे.

अमन समीर होंगे सारण के नए जिलाधिकारी, राजेश मीणा का तबादला

पटना: सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को बड़े पैमाने पर राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारियों का तबादला किया है.

इस तबादले में सारण के जिला पदाधिकारी राजेश मीणा को निबंधक सहयोग समितियां बिहार पटना में तबादला किया गया है, वही बक्सर में जिला पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित अमन समीर को सारण का नया जिला पदाधिकारी बनाया गया है.

नए जिला पदाधिकारी अमन समीर 2015 बैच के आईएएस अधिकारी है.

तरैया में अवैध लॉटरी और जुआ के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

तरैया : तरैया थाना क्षेत्र के तरैया भूतनाथ चौक के समीप मछली बाजार में तरैया पुलिस ने अवैध लॉटरी और जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से लॉटरी और जुआ में लगाए गए रुपये व ताश के पत्ते समेत अन्य सामग्री भी बरामद किया.

मामले को लेकर एसआई श्वेता गुप्ता ने तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें अनिल साह, गोलू कुमार, राजू कुमार, समेत छह व्यक्तियों को आरोपित किया गया है.

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि तरैया में अवैध लॉटरी और जुआ का कारोबार काफी जोरों पर चल है, जिस पर पुलिस अपनी निगाह बनाई हुई थी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर इस धंधे में संलिप्त तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. साथ ही जुआ में लगाए गए रुपये व अन्य सामग्री भी बरामद किया है. हालांकि पुलिस के इस कार्रवाई के बाद अवैध लॉटरी और जुआ संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर पुलिस ने गिरफ्तार अनिल साह, गोलू कुमार, और राजू कुमार को छपरा जेल भेज दिया है. साथी इस धंधे में संलिप्त फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुईं मौत

Madhaura: मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोइया में एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र वार्ड नं 1 तकिना गांव निवासी ललन राय के 48 वर्षीय पुत्र जीतेंद्र कुमार राय के रुप में हुई.

मिली जानकारी के अनुसार जीतेंद्र कुमार राय देर शाम लगभग साढ़े सात बजे को असोइया ढाला बाजार से रेलवे लाइन पकड़ कर पैदल ही तकीना गांव अपने पैतृक घर जा रहे थे तभी गाड़ी संख्या 05123 थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन के चपेट में पोल संख्या 27/15/16 के समीप आ गए और ट्रेन से कटकर मौत हो गई.

ट्रेन से कटने के कारण शव बिखर गया था जिससे शव की पहचान नहीं हो पा रही थी लेकिन कुछ देर बाद ही भीड़ इकठ्ठा हो गई और लोगों ने ताकीना के व्यक्ति जीतेंद्र कुमार राय की पहचान की.

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन पहुंच गए और पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया.

बताया जा रहा हैं कि मृतक जीतेंद्र कुमार राय का अक्सर शाम में असोइया ढाला बाजार आना जना लगा रहा करता था और उनकी एक समाजिक कार्यकर्ता के रुप में पहचान बनी थीं.