बनियापुर में बैद्यनाथ एकेडमी का हुआ उद्घाटन

बनियापुर में बैद्यनाथ एकेडमी का हुआ उद्घाटन

बनियापुर: रामधनॉंव पंचायत स्थित धोबवल बाजार रोड में धनॉंव जय दुर्गे मंदिर के पास बैद्यनाथ एकेडमी विद्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ।

विद्यालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षाविद् पंडित रामेश्वर द्वीवेदी ‘आचार्य’, समाज सेवी एवं मुखिया प्रतिनिधि प्रभुनाथ मांझी, सरपंच प्र. नंदकिशोर सिंह उर्फ दारा सिंह, शिव कुमार मिश्र, उप मुखिया जयंत्री उपाध्याय, पूर्व पैक्स अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र, नन्हे बाबा, अखिलेश्वर मिश्र एवं विद्यालय के संस्थापक सह निदेशक नकुल उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर किया.

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पंडित रामेश्वर द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैद्यनाथ एकेडमी विद्यालय बनियापुर क्षेत्र में शिक्षा का उत्कृष्ट केन्द्र बनेगा। उन्होने विद्यालय के सुव्यवस्थित भवन एवं व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा से ही परिवार, समाज एवं राष्ट्र का विकास संभव है।

संस्थापक-निदेशक नकुल उपाध्याय के द्वारा इस तरह के सुव्यवस्थित विद्यालय की स्थापना से जहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी वहीं समाज का शिक्षा क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास होगा एवं इनके अनुभव का लाभ बच्चों को मिलेगा।

बैद्यनाथ एकेडमी विद्यालय के संस्थापक-निदेशक नकुल उपाध्याय ने उद्घाटन समारोह में आए लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संकल्पित है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर आधारित पाठ्यक्रम के साथ नर्सरी से अष्टम तक नामांकन जारी है।

इसके साथ ही नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 का शुभारंभ भी हुआ। विद्यालय में पं. श्रीनारायण पाठक ने हवन- पूजन कराया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पंहुचे थे।

मंच संचालन अखिलेश्वर मिश्र ने किया। मौके पर युवा समाज सेवी मुन्ना उपाध्याय, सुमित मिश्र एवं रंजीत मिश्र भी उपस्थित रहे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें