अतिथि शिक्षक संघ के नए पदाधिकारियों का हुआ चुनाव
अतिथि शिक्षक संघ के नए पदाधिकारियों का हुआ चुनाव
Chhapra: राजेंद्र कॉलेज परिसर में अतिथि प्राध्यापकों की एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक का उद्देश्य अतिथि शिक्षक संघ के नए पदाधिकारियों का चुनाव करना था.
इस बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. रमन कुमार को अध्यक्ष, डॉ. राम जी पांडे को सचिव, डॉ. प्रवीण कुमार झा को कोषाध्यक्ष तथा डॉक्टर मोतीबुर्र रहमान को संयुक्त सचिव चुना गया.
चयनित पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि अतिथि शिक्षकों से जुड़े सभी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी तथा वह हमेशा उनके हितों के लिए संघर्षरत रहेंगे. चयनित सचिव डॉ. राम जी पांडे ने कहा कि वर्तमान में अतिथि शिक्षकों के साथ सबसे बड़ी समस्या समय पर मानदेय का न मिलना है, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा.
शिक्षक संघ के चुनाव में राजेंद्र कॉलेज में कार्यक्रम कार्यरत सभी अतिथि शिक्षक उपस्थित थे जिसमें सरोज सिंह, रूपम कुमारी, नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी, जुगनू आरा, राकेश कुमार, राज शिखा, उपेंद्र गिरी आदि शामिल थे. चयनित पदाधिकारियों को प्राचार्य सहित राजेंद्र कॉलेज के सभी शिक्षकों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है.