राजौरी, 29 अप्रैल (एजेंसी )। राजौरी जिले के केरी सेक्टर में डुंगनोन नाला के पास शनिवार दोपहर एक सैन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो जवान बलिदान हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाहन सड़क से फिसल गया और डुंगनोन नाला के पास करीब 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। हादसे की जानकारी मिलने पर सेना, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए औ दो गंभीर रूप से घायल सेना के जवानों को सैन्य अस्पताल राजौरी में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

सूत्रों ने जवानों की पहचान बिहार के हवलदार सुधीर कुमार और राजौरी के परमवीर शर्मा के रूप में की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

गोरखपुर के रास्ते जाने वाली दर्जनों रेलगाड़ियां रद्द, जाने क्या है कारण…

Varanasi: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मण्डल के गोरखपुर कैण्ट स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा ।

निरस्तीकरण

– गोरखपुर एवं छपरा से 30 अप्रैल से 05 मई,2023 तक चलने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से 30 अप्रैल से 05 मई,2023 तक चलने वाली 15129/15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– वाराणसी सिटी से 29 अप्रैल से 04 मई,2023 तक चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– गोरखपुर से 30 अप्रैल से 05 मई, 2023 तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– गोरखपुर एवं गोण्डा से 30 अप्रैल से 05 मई,2023 तक चलने वाली 05447/05448 गोरखपुर- गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– गोमतीनगर से 30 अप्रैल से 05 मई,2023 तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– छपरा कचहरी से 29 अप्रैल से 04 मई,2023 तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 01 एवं 04 मई,2023 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

 

यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मंडल के गोरखपुर- आनन्दनगर खण्ड पर स्थित नकहा जंगल स्टेशन का यार्ड रिमाडलिंग किये जाने के परिप्रेक्ष्य में 30 अप्रैल से 09 मई,2023 तक प्री नान इण्टरलॉक एवं 10 तथा 11 मई,2023 को नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, पुर्ननिर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा ।

निरस्तीकरण

– नौतनवा एवं नकहा जंगल से 01 मई एवं 06 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05470/05471 नौतनवा-नकहा जंगल-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– गोरखपुर से 07 से 10 मई,2023 तक चलने वाली 05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– सीवान से 07 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05141 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं नरकटियागंज से 07 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05450/05449 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– नौतनवा एवं नकहा जंगल से 07 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05470/05471 नौतनवा-नकहा जंगल-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं नौतनवा से 10 एवं 11 मई,2023 को चलने वाली 05469/05472 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन

– गोण्डा से 30 अप्रैल से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05376 गोण्डा-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर मानीराम में यात्रा समाप्त करेगी ।

– नौतनवा से 07 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05378 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर पीपीगंज में यात्रा समाप्त करेगी ।

– छपरा से 08 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी ।

– नरकटियागंज से 09 एवं 10 मई,2023 को चलने वाली 05039 नरकटियागंज-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन

– नकहा जंगल से 30 अप्रैल से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05377 नकहा जंगल-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर मानीराम से चलाई जायेगी ।

– गोरखपुर से 07 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05033 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर पीपीगंज से चलाई जायेगी ।

– नौतनवा से 08 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जायेगी ।

– सीवान से 09 एवं 10 मई,2023 को चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी ।

– नकहा जंगल से 09 एवं 10 मई,2023 को चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जायेगी ।

– नकहा जंगल से 10 एवं 11 मई,2023 को चलने वाली 05036 नकहा जंगल-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जायेगी ।

पुनर्निधारण

– सीवान से 06 से 09 मई,2023 तक चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल विशेष गाड़ी सीवान से 03 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– सीवान से 10 मई,2023 को चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल विशेष गाड़ी सीवान से 01 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– नकहा जंगल से 06 से 08 मई,2023 तक चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोण्डा विशेष गाड़ी नकहा जंगल से 02 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– नकहा जंगल से 09 मई,2023 को चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोण्डा विशेष गाड़ी नकहा जंगल से 1.30 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– नौतनवा से 07 मई,2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 3.45 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

नियंत्रण

– सीवान से 01 मई,2023 को चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– बांद्रा टर्मिनस से 05 मई,2023 को चलने वाली 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 1.40 घंटे नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– बांद्रा टर्मिनस से 07 मई,2023 को चलने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

 

 

 

 

 

 

 

Chhapra: सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का तीसरा संस्करण आगामी 13 और 14 मई को छपरा के प्रेक्षा गृह में आयोजित होगा। फिल्म फेस्टिवल के निदेशक अभिषेक अरुण ने बताया कि इस बार का आयोजन पिछली बार से ज्यादा भव्य होगा। इस बार 21 देशों से फिल्मकार जुड़ेंगे।

फिल्मकारों ने डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिक्शन, एनिमेशन और चिल्ड्रन फिल्म कैटेगरी में अपनी फिल्में भेजी हैं । ब्रांड एंबेसडर अखिलेंद्र मिश्र होंगे।  आयोजन दो  दिवसीय होगा जिसमें फिल्मों की स्क्रीनिंग, मास्टरक्लास, पैनल डिस्कशन, ओपनिंग क्लोजिंग सेरेमनी होंगे।

 

 

वाराणसी: रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मण्डल के गोरखपुर कैण्ट स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु गाड़ियों का निरस्तीकरण किया है।

– गोरखपुर एवं छपरा से 30 अप्रैल से 05 मई, 2023 तक चलने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से 30 अप्रैल से 05 मई,2023 तक चलने वाली 15129/15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– वाराणसी सिटी से 29 अप्रैल से 04 मई,2023 तक चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– गोरखपुर से 30 अप्रैल से 05 मई, 2023 तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– गोरखपुर एवं गोण्डा से 30 अप्रैल से 05 मई,2023 तक चलने वाली 05447/05448 गोरखपुर- गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– गोमतीनगर से 30 अप्रैल से 05 मई,2023 तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– छपरा कचहरी से 29 अप्रैल से 04 मई,2023 तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 01 एवं 04 मई,2023 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय कैम्पस में इनर व्हील क्लब ऑफ छपरा के तत्वावधान में बने पब्लिक शेड का  कुलपति प्रो फारूक अली ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर  कुलपति  ने इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों का धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ राजीव रंजन, प्रो हरिश्चंद्र, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह, प्राचार्य प्रो सुशील कुमार श्रीवास्तव, इनर व्हील क्लब आफ छपरा के सभी सदस्य मौजूद थे। डॉ राजीव रंजन ने बताया कि 2 मई 2023 को रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में होने वाले कार्यक्रम में 100 छात्रों का मुफ्त में एच आइ वी टेस्ट इनर व्हील क्लब आफ छपरा की तरफ से किया जायेगा।

पटना: यात्री अपना यात्रा वृतांत लिखकर इनाम जीत सकते हैं। रेल मंत्रालय सभी नागरिकों के लिए हिन्दी में रेल यात्रा वृतांत प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इसके लिए 31 जुलाई तक प्रविष्टि जमा कराई जा सकती है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने शनिवार को बताया कि रेल यात्रा संबंधी अनुभव प्राप्त करने, उन अनुभवों के आधार पर रेलवे की सुविधाओं को और बेहतर बनाने हिंदी को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

जिसमें रेल कर्मियों सहित आमजन से हिंदी में लिखें रेल यात्रा संबंधी अनुभव मांगे गए हैं। प्रतियोगिता के विजेता एक प्रतिभागी को प्रथम पुरस्कार के रूप में दस हजार रुपये, एक को द्वितीय पुरस्कार के रूप में आठ हजार रूपए, एक को तृतीय पुरस्कार के रूप में छह हजार रुपये तथा पांच को प्रेरणा पुरस्कार के रूप में चार-चार हजार रुपये एवं प्रशस्ति-पत्र दिए जाएंगे।

रेल यात्रा वृतांत न्यूनतम तीन हजार एवं अधिकतम 35 सौ शब्दों का होना चाहिए। वृतांत के प्रारम्भ में बड़े अक्षरों में नाम, पदनाम, आयु, कार्यालय या आवास का पता, मातृभाषा, मोबाइल नंबर, ई-मेल तथा वृतांत के शब्दों की संख्या आदि का उल्लेख किया जाना जरूरी है। रेल यात्रा वृतांत मौलिक हो तथा केन्द्र या राज्य सरकार की किसी योजना के अधीन पुरस्कृत नहीं होने का प्रमाण पत्र भी देना होगा।

भाग लेने वाले प्रतिभागी यात्रा वृतांत दो प्रति में लिखकर 31 जुलाई तक सहायक निदेशक, हिन्दी ( प्रशिक्षण), कमरा नंबर 536 – डी, रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड), रायसीना रोड, नई दिल्ली- 110001 को भेज सकते हैं। केंद्रीय अथवा राज्य सरकार के कर्मियों को घोषणा पत्र देना होगा कि उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार का सतर्कता/अनुशासन एवं अपील नियम से संबंधित मामला लंबित या विचाराधीन नहीं है।

जो आवेदक सरकारी सेवा में नहीं हैं, उन्हें घोषणा पत्र देना होगा कि किसी भी प्रकार का आपराधिक मामला नहीं चल रहा है और ना वे किसी प्रकार की सजा भुगत रहे हैं। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को घोषणा पत्र में लिखना होगा कि ”संबंधित रेल यात्रा वृत्तांत मेरी मौलिक रचना है, इसे किसी अन्य पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत नहीं किया गया है

Chhapra: सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के इंडियन ऑइल पेट्रोल पम्प के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काट कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस एटीएम में कितनी राशि थी इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।

एटीएम में चोरी की जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बैंक के अधिकारियों की पुष्टि के बाद ही पता चल सकेगा की एटीएम में कितनी धनराशि थी जिसे चोर उड़ा ले गए हैं।

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि एटीएम के स्थान से स्थानीय थाना भी महज कुछ दूरी पर ही है। ऐसे  में चोरों के द्वारा रात्री के समय में गैस कटर से काटकर चोरी को घटना को अंजाम देना सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खाद्य करता है।     

  

रिपोर्ट : कुलदीप तिवारी और अभिनंदन द्विवेदी

भोपाल: स्वस्थ भारत (न्यास) के 8वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय स्वास्थ्य संसद – 2023 का आयोजन भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्विद्यालय के बिशनखेड़ी परिसर में हुआ। कार्यक्रम के पहले सत्र का विषय ”अमृत काल में भारत का स्वास्थ्य और मीडिया की भूमिका” था। कार्यक्रम में सभापति का दायित्व माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० के जी सुरेश ने निभाया, तो वहीं मध्यप्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक ‘एस के रावत’ उपसभापति के रूप में उपस्थिति थे। उद्घाटन सत्र में संस्थागत चर्चा के लिए स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न संस्थाओं से आये अतिथियों ने मुख्य विषय पर अपनी बातें रखीं।

भारत के कोने – कोने तक स्वास्थ्य अभियान को पहुँचने के लिए हम कृत संकल्पित: आशुतोष

पद्म श्री रामबहादुर राय का ज़िक्र करते हुए स्वस्थ भारत (न्यास) के अध्यक्ष ‘आशुतोष सिंह’ ने कहा कि हम भारत के लोग मिलकर भारत के लोगों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता का जनहितैषी कार्य कर रहें हैं। आशुतोष ने आगे कहा कि स्वस्थ भारत (न्यास) के 7वें आयोजन के दौरान प्रो के जी सुरेश से मुलाकात का ही सुखद परिणाम रहा जिसके स्वरूप में 8वां संस्करण हम भोपाल में आयोजित कर पा रहें हैं।

मीडिया का स्थान समाज में पुरोहित की भांति होता है, भारत को जानना है तो भारत की यात्रा करनी चाहिए : स्वामी ज्ञानेश्वरी दीदी
‘विराट हॉस्पिस’ की संस्थापिका ‘ज्ञानेश्वर दीदी’ ने बताया कि हमारे पूज्य गुरु जी ‘ब्रम्हर्षि बावरा जी महाराज’ सदैव कहा करते थे कि मीडिया का स्थान समाज में पुरोहित की भांति होता है। जैसे पुरोहित को अपनी गणना में सटीक रहना होता है उसी प्रकार मीडिया को भी अपने तथ्यों को दुरुस्त रखना चाहिए, क्योंकि मीडिया समाज को व्हाइट दिखाएगा तो समाज व्हाइट देखेगा, ब्लैक दिखाएगा तो ब्लैक देखेगा। भारत का स्वास्थ्य और मीडिया की भूमिका पर आगे ‘ज्ञानेश्वरी दीदी’ ने कहा कि देश मे 11 ‘हॉस्पिस’ हैं। दरअसल ‘हॉस्पिस’ वह स्थान होता है जहाँ किसी भी रोग से ग्रसित वैसे मरीज जो अपनी बीमारी से जीवन के अंतिम पड़ाव पर पहुँच जाते हैं, उस स्थिति में जब घर वाले इलाज कराने के काबिल नहीं रह पाते और डॉक्टर मरीज को घर ले जाने की सलाह देते हैं। वैसे समय में ‘हॉस्पिस’ उन मरीजो को शरण देता है।

दीदी आगे बताती हैं कि जब हम जीवन के दिन नहीं बढ़ा सकते, तब हम दिनों को जीवन में बढ़ा सकते हैं। दीदी आगे बताती हैं की ये देश का दुर्भाग्य ही है जो सज्जन सब्जी में कैंसर होने की दवा डालते हैं वही सज्जन कैंसर से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल को चन्दा देने का काम भी करते हैं। देश की ऐसी जटिलतम समस्याओं पर मीडिया को ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

एक दूसरे सदर्भ का उदाहरण देते हुए दीदी बताती हैं कि कुछ ऐसे लोग हैं जो जानवरों को ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन लगा कर उनका दूध निकालते हैं और दूध का व्यापार करते हैं। ऐसे मुद्दों पर मीडिया को अध्ययन करना चाहिए और लोगों को जागरुक करना चाहिए।

विज्ञान से जुड़े विषयों को प्रमुखता से दिखाए मीडिया: मनोज पटेरिया
दूरदर्शन के किसान टीवी चैनल की शुरुआत करने वाले, साथ ही प्रसिद्ध विज्ञान संचारक ‘मनोज पटेरिया’ ने बताया कि व्यक्ति को 80 प्रतिशत से ज्यादा बिमारियां शुद्ध पानी नहीं मिलने से होती हैं। इन चीजों को जागरूकता से रोका जा सकता है जिसे मीडिया नहीं दिखाता है। आर ओ वाटर से तरह तरह की समस्या उतपन हो रही है। कई रिपोर्ट में ऐसा पाया गया है कि आर ओ का पानी पीने से छाले पड़ जाते हैं। साथ ही ‘मनोज पटेरिया’ ने मेडिकल टेररिस्ट जैसी व्यवस्था का भी ज़िक्र किया।

समाज से ड्रग्स को खत्म करने में मीडिया दे विशेष योगदान: एस के रावत
1987 का एक किस्सा याद करते हुए एस के रावत ने बताया कि जब मैं इंदौर में एसपी के पद पर कार्यरत था, उस दौरान एक सराफा व्यापारी ने मेरे सामने अपने बेटे को मारने की इक्छा जाहिर की। कारण पूछने पर व्यापारी ने बताया कि मेरा लड़का ड्रग्स का सेवन करता है और मुझे, मेरी पत्नी को मारता पिटता है। ऐसे कई और घटनाओं को बताते हुए एस के रावत ने ड्रग्स की ओर मीडिया का ध्यान आकर्षित कराने की चेष्ठा कि।

हनीमून पर भारत भ्रमण कर लोगों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना सराहनीय कदम: प्रो० के जी सुरेश
स्वास्थ भारत (न्याय) के अध्यक्ष ‘आशुतोष’ और उनकी पत्नी प्रियंका का ज़िक्र करते हुए कुलपति ने कहा कि जहाँ आज के युग में शादी के बाद नवदम्पति हनीमून पर स्विट्जरलैंड व मंसूरी जाते हैं वहीं प्रियंका और आशुतोष ने भारत का गाँव घूम कर स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया।

आगे प्रो० के जी सुरेश ने कहा कि संपादकों द्वारा राजनीति, अर्थनीति, समाजिक, संस्कृतिक, धार्मिक आदि विषयों पर बहुत ज्यादा लिखा जा रहा है, जो लिखा भी जाना चाहिए, लेकिन स्वास्थ्य और शिक्षा पर बहुत कम लिखा जा रहा है। जो समाज के लिए ना काफी साबित हो रहा है।

कुलपति ने कहा कि 142 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में 11 ‘हॉस्पाइस केयर’ होना चिंता का विषय है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है कि मेडिकल की पढाई हिंदी में शुरू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है।

 

दिनांक – 27.04.2023 को सोनपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक अपराधी

Chhapra: सोनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार से लैस होकर चेता बाबा स्थान चक अपसैद के पास किसी अपराधिक घटना को अजाम देने

पहुंचे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दीपक कुमार को पकड़ा गया पूछ-ताछ एवं तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस को जब्त किया गया। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-295/23, दिनांक- 27.04.2023, धारा – 25 ( 1 – बी) ए / 26 (II) आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।  

गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार का आपराधिक इतिहास भी है। उसके ऊपर सोनपुर थाना कांड संख्या – 114 / 19, दिनांक-18.02.19, धारा-395 भा0द0वि० । 3. सोनपुर थाना कांड संख्या – 447 / 19, दिनांक – 26.06.19, धारा-25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट, सोनपुर थाना कांड संख्या-32 / 19, दिनांक- 13.01.19, धारा-395 / 412 भा0द0वि0 | 5. सोनपुर थाना कांड संख्या – 169 / 20, दिनांक – 25.02.20, धारा-392 भा0द0वि० और सोनपुर थाना कांड संख्या – 261 / 20, दिनांक- 23.03.20, धारा 414 भा0द0वि० एवं 25 (1-बी) ए (ई)/26/29/35 आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।

 

 

Chhapra: बनियापुर थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम हंसराजपुर स्थित सुधा डेयरी दुकान के पास हाथ में हथियार लेकर लहरा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने इस मामले  में  हंसराजपुर निवासी प्रकाश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति के पास से  1 देशी कट्टा,  1 जिंदा कारतूस एवं एक मोबाईल जब्त किया गया है ।

इस संबंध में बनियापुर थाना कांड संख्या-142 / 23, दिनांक-27.04.2023, धारा-25(1-बी) ए / 26 आर्म्स अधि० दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त प्रकाश कुमार सिंह का के उपेर बनियापुर थाना कांड संख्या-86 / 19, दिनांक- 15.03.2019, धारा-30 (ए) बि०म०नि० उ० अधि० और बनियापुर थाना कांड संख्या-339 / 21, दिनांक- 02.09.2021, धारा-341 /323/379/504/34 भा० द०वि० एवं 3 ( i ) (r) (s) sc/st act दर्ज है।

पुलिस टीम में पु०अ०नि० अरूण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बनियापुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें 

आज का पंचांग
दिनाँक 29 /04/2023 शनिवार, वैशाख शुक्लपक्ष नवमी, दोपहर 06:22 उपरांत दशमी
नक्षत्र अश्लेशा
दोपहर 12:47 उपरांत माघा, चन्द्र राशि सिह, विक्रम संवत 2079
सूर्योदय 05:15 सुबह, सूर्यास्त 06:19 संध्या
चंद्रोदय 12:38 सुबह, चंद्रास्त 02:08 सुबह (30अप्रैल)
लगन मेष 06:11 सुबह सुबह,उपरांत वृष लगन
चौघडिया,दिन चौघड़िया
काल 05:15 सुबह 06:53 सुबह
शुभ 06:53 सुबह 08:31 सुबह
रोग 08:31 सुबह 10:09 सुबह
उद्देग 10:09 सुबह 11:47 सुबह
चर 11:47 सुबह 01:25 दोपहर
लाभ 01:25 दोपहर 03:03 दोपहर
अमृत 03:03 दोपहर 04:41संध्या
काल 04:41 संध्या 06:19 संध्या
राहुकाल,सुबह 8:31 से 10:09 दोपहर
अभिजित मुहूर्त.सुबह 11:21 से 12:13दोपहर
दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। घर के किसी काम से थोड़े समय के लिए पढ़ाई बाधित रहेगी। बाहर ज्यादा घूमने का प्रयास नहीं करे ।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।शादीशुदा लोग अपने लिए ठोस निर्णय लेंगे विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को अपने मित्र से अच्छा रिश्ता मिल सकता है। लकी नंबर 5 लकी कलर महरून

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ,छ, के, को, हा)
प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी करते हैं तो उसमे थोड़ा आराम मिलेगा और आप अपना ज्यादातर समय अपनी रुचि के कार्यों को दे पाएंगे। कुछ नया करने की सोच बनेगा। लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा।विद्यार्थियों को आज के दिन संभल कर रहने की आवश्यकता है। व्यापारियों के लिए आज का दिन ऊँच-नीच वाला रहेगा। लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।परिवार के लोगों को और अच्छे से जानने और समझने का अवसर प्राप्त होगा और सभी के बीच आपसी प्रेम भी बढ़ेगा। आर्थिक दृष्टि से भी आज का दिन शुभ रहेगा। लकी नंबर 1 लकी कलर हरा

 कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। विधार्थियो के लिए और मेहनत करने की जरूरत है। ऐसे में पहले से ही इस बात को लेकर सावधान रहे। मित्र साथ नही देंगे । अचानक लाभ मिलेगा। लकी नंबर 8 लकी कलर श्वेत

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।मानसिक रूप से किसी बात की चिंता सताएगी। इसलिये मन की बात को किसी अपने के साथ अवश्य साँझा करे। लकी नंबर 7 लकी कलर स्लेटी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा।विवाहित लोगों की अपने जीवनसाथी के साथ नजदीकियां बढ़ेगी लेकिन उसमे कुछ अड़चने आ सकती है। यदि प्रेम संबंध में है तो आपको अपने पार्टनर के ऊपर शक होगा और आप उन पर नज़र बनाए रखेंगे। लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़े काम की रुकावट दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।दिन की शुरुआत में कुछ बातों को लेकर भाई या बहन से अनबन तो जरूर होगी। ऐसे में सभी के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग काम आएगा। लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
यात्रा में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। पुराना रोग उभर सकता है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। हंसी-मजाक में हल्कापन न हो, ध्यान रखें। कारोबारियों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा और मनचाहे परिणाम मिलेंगे। लकी नंबर 9 लकी कलर पीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
धनहानि की आशंका है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। थकान व कमजोरी रह सकती है। व्यापार व व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी।स्कूल में है तो किसी कारणवश माता-पिता आपसे नाराज़ हो सकते है और आपकी पढ़ाई को लेकर ठोस निर्णय भी लिया जा सकता है। लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। आज का दिन पारिवारिक रिश्तो को मजबूती देने के लिए अनुकूल है। लकी नंबर 3 लकी कलर भूरा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847