फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे केरल से अचानक 32000 हजार महिलाएं गायब हो गईं और आईएसआईएस में शामिल हो गईं। सुदीप्तो सेन की निर्देशित यह फिल्म लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे गंभीर विषयों से संबंधित है। अब ये बात सामने आई है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कटौती की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ‘द केरल स्टोरी’ को हरी झंडी दे दी है, लेकिन इस फिल्म के 10 सीन हटा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस अच्युतानंद के साथ इंटरव्यू वाले सीन को भी हटा दिया गया है। इतना ही नहीं, हिंदू देवी-देवताओं के संवाद और अनुचित संदर्भों को हटाने का आदेश दिया गया है।

अदा शर्मा फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में एक हिंदू मलयाली नर्स के रोल में नजर आएंगी। यह नर्स केरल से अचानक गायब हो गई। उसे इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया जाता है और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में भर्ती किया जाता है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे कॉलेज की चार आम लड़कियों को दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन में भर्ती किया जाता है। करीब पांच महीने पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। फिल्म 5 मई को रिलीज होगी।

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र की  तमाम समस्याओं के निपटारे के लिए छपरा नगर निगम के नव पदस्थापित नगर आयुक्त सुमित कुमार (IAS) ने नई पहल की। इसके तहत उन्होंने शहर के व्यावसायिक, फूटपाथ विक्रेता संघ और पत्रकारों से निगम क्षेत्र में व्याप्त तमाम समस्याओं को जाना। 

इस दौरान शहर में जाम, जलजमाव, सफाई, अतिक्रमण, पानी की पाइप लाइन, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग, सार्वजनिक शौचालय से संबंधित समस्या और सुझावों पर बातचीत हुई। निगम क्षेत्र के विभिन्न वाडों में व्याप्त समस्याओं को नगर आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को नोट करते हुए कारवाई करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के जल्द निपटारे का आश्वासन दिया है।  

वहीं बैठक के उपरांत नगर आयुक्त एक्शन में दिखें।  वे कर्मियों के साथ शहर के मोहन नगर मुहल्ला पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे लाइन के पास जल निकासी के लिए संभावनाओं पर पदाधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। साथ ही वे ओवर ब्रिज पर भी पहुंचे और लाइट मरम्मती कार्य का निरीक्षण किया।

नगर आयुक्त के इस पहल के बाद से निगम क्षेत्र की जनता में समस्याओं के समाधान कि आस जगी है।       

सूर्य ग्रहण 15 दिन बाद साल का पहला चंद्र ग्रहण वैशाख माह पूर्णिमा तिथि पांच मई को लगने जा रहा है। बुद्ध पूर्णिमा को चंद्रमा उपछाया ग्रहण के साये में होगा। इसमें चांदनी कुछ फीकी सी होगी। ग्रहण रात एक बजे के करीब चंद्रमा से ग्रहण हट जाएगा। इस चंद्र ग्रहण का कुल समय चार घंटे और 15 मिनट बताया जा रहा है। यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने वाला है। साल का पहला चंद्र ग्रहण यूरोप, एशिया के ज्यादातर हिस्से, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, प्रशांत,अटलांटिक,अंटार्कटिका और हिंद महासागर में दिखाई देगा।

रात आठ बजकर 44 मिनिट से यह ग्रहण आरंभ होकर रात्रि एक बजकर एक मिनिट पर समाप्त होगा । चार घंटे 18 मिनिट अवधि के इस ग्रहण का मध्यकाल रात 10 बजकर 52 मिनिट पर होगा । यह उपछाया ग्रहण एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया , दक्षिणी पश्चिमी यूरोप में दिखाई देगा । विश्व की कुल आबादी का लगभग 83 प्रतिशत लोग इसका कुछ न कुछ भाग तथा लगभग 56 प्रतिशत लोग इस पूरे ग्रहण को देख सकेंगे।

इस घटना के समय सूरज और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जायेगी । इससे पृथ्वी की छाया और उपछाया दोनो बनेगी । इस ग्रहण के समय चंद्रमा उपछाया वाले भाग से होकर निकलेगा जिससे ग्रहण के दौरान चंद्रमा की चमक फीकी पड़ जायेगी ।

ऐसा दिखेगा पश्चिमी देशों में

बुद्ध पूर्णिमा के इस चंद्रमा को पश्चिमी देशों में वहां इस मौसम में प्रचुर मात्रा में खिलने वाले फूलों के कारण फ्लॉवर मून नाम दिया गया है । नेटिव अमेरिकी इसे बडिंग मून, एग लेयिंग मून, प्लाटिंग मून नाम से भी पुकारते हैं। इस कारण यह फ्लॉवर मून पर लगने वाला ग्रहण भी कहला रहा है।

130 सालों बाद बुद्ध पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण हो रहा है जबकि 26 मई 2021 को दिखा चंद्रग्रहण बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही था इसके अलावा कुछ रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस ग्रहण के समय चंद्रमा पास होगा जबकि पांच मई को चंद्रमा पृथ्वी से लगभग तीन लाख 80 हजार किमी दूर रहेगा, यह कम नहीं मध्यम दूरी है । जबकि कम दूरी में सुपरमून के समय यह दूरी तीन लाख 60 हजार किमी के लगभग रह जाती है।

आज का पंचांग
दिनाँक 04/05/2023 गुरुवार, वैशाख शुक्लपक्ष चतुर्दशी,रात्रि 11:44 उपरांत पूर्णिमा, नक्षत्र चित्रा, रात्रि 09:35 उपरांत स्वाति,चन्द्र राशि कन्या ,सुबह 09:20 उपरांत तुला विक्रम संवत 2080, सूर्योदय 05:11 सुबह,सूर्यास्त 06:22 संध्या, चंद्रोदय 05:08 संध्या,चंद्रास्त 04:43 सुबह (05 मई 2023 ) लगन मेष 05:52 सुबह,उपरांत वृष लगन ,चौघडिया, दिन चौघड़िया, शुभ 05:11 सुबह 06:50 सुबह,रोग 06:50 सुबह 08:29 सुबह,उद्देग 08:29 सुबह 10:08 सुबह ,चर 10:08 सुबह 11:46 सुबह, लाभ 11:46 सुबह 01:25 दोपहर अमृत 01:25 दोपहर 03:04 दोपहर,काल 03:04 दोपहर 04:43 संध्या,शुभ 04:43 संध्या 06:22 संध्या,राहुकाल,दोपहर 01:25 से 03:04 दोपहर, अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:20 से12:13 दोपहर, दिशाशूल ,दक्षिण

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
परिवार में आवाजाही बनी रहेगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। जोखिम न उठाएं। तनाव रहेगा, मान बढ़ेगा। प्रसन्नता रहेगी।घर के किसी काम से बाहर जाना हो सकता है। अपने पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। बेरोजगारी दूर होगी। आय में वृद्धि होगी। यात्रा से लाभ होगा। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।इंजीनियरिंग के छात्र अपने प्रोजेक्ट को लेकर आशंकित रहेंगे और अध्यापक भी आपसे नाराज रह सकते है। ऐसे में उनका उचित सम्मान करें।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। रुके कार्यों में गति आएगी। धनलाभ होगा। यदि आपका बड़ा भाई या बहन है तो उनके साथ बनाकर रखे। हो सके तो उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करे। मित्र का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
फालतू खर्च होगा। लेन-देन में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पुराना रोग उभर सकता है। चिंता रहेगी, बाकी सामान्य रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।यदि आप किसी खेलकूद में हैं या सरकारी परीक्षा के लिए फिजिकल की तैयारी कर रहे हैं समय साथ देगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आंखों में कष्ट संभव है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। योजना फलीभूत होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे।यदि बड़ा भाई या बहन है तो उनसे कुछ सरप्राइज मिल सकता है। पड़ोस के लोगो के साथ सकारात्मक बातचीत होगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
राजकीय सहयोग से लाभ के अवसर बढ़ेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। दौड़धूप अधिक रहेगी। तनाव रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। निवेश शुभ रहेगा।शादीशुदा लोग जीवनसाथी के प्रति नरम रवैया रखेंगे और उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाने या कुछ नया प्लान करने का सोच सकते है।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
परिवार के वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।घर में किसी चीज़ को लेकर तनाव का वातावरण रहेगा। रिश्तेदार आपके बारे में अनुचित बाते कर सकते है जिस कारण छवि को नुकसान पहुंचेगा।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक गतिविधि बढ़ेगी। विवेक से कार्य करें। लाभ होगा।यदि आपका प्रेमी कुछ दिनों से आपसे नाराज़ चल रहा है तो आज के दिन स्थिति संभल जाएगी। खान पान पर ध्यान दे स्वास्थ प्रभवित होगा।आपने समझदारी से काम करे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
विरोधी सक्रिय रहेंगे। तनाव बना रहेगा। भूमि व भवन के कार्य बड़ा लाभ देंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। जोखिम लेने का साहस कर पाएंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी अपने सहपाठियों के संपर्क में रहे। उनके द्वारा कोई ऐसी बात साझा की जाएगी जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक रहेगी।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा।पति-पत्नी के बीच रिश्ते में नए आयाम स्थापित होंगे और सभी घरवाले भी आप दोनों से बहुत प्रसन्न दिखाई देंगे। सिंगल लोगों को जीवनसाथी मिलेगा और आप उन्हें पाकर बहुत खुश दिखाई देंगे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मेहनत अधिक होगी। लाभ में कमी रहेगी। बुरी सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। घर-बाहर अशांति रह सकती है।स्कूल के छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर सीरियस होंगे और उनके द्वारा कोई ठोस निर्णय भी लिया जा सकता है। माता-पिता आपको लेकर आशंकित रह सकते हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा, रोजगार में वृद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें।परिवार में मान-सम्मान में वृद्धि होगी और सभी आपके व्यवहार की प्रशंसा करेंगे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

एकमा एवं लहलादपुर प्रखंड, अंचल एवं स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा एकमा एवं लहलादपुर प्रखंड, अंचल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया. सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा पहुंचे वहां जांच के क्रम में रोस्टर पंजी में ड्यूटी चार्ट का सही ढंग से संधारण नहीं पाया गया.

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक एवं बीएचएम से स्पष्टीकरण की मांग करने के साथ तत्काल वेतन स्थगित रखने का निर्देश जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया।

इमरजेंसी इलाज के लिए आने वाले मरीजों का मोबाइल नंबर भी लिखने को निर्देशित किया गया। साथ ही साप्ताहिक रोस्टर ड्यूटी चार्ट बनाने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य केंद्र में दीवाल पर उपलब्ध होने वाले दवाओं के नामों को भी प्रदर्शित करने को कहा गया। विशेषकर मौसमी रोग से बचाव हेतु दवाओं का पर्याप्त स्टॉक निश्चित रूप से रखने को कहा गया।

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी महोदय एकमा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे.

वहां उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को परिसर की साफ-सफाई नियमित रूप से कराने को कहा। अंचलाधिकारी एकमा को पूरे अंचल कार्यालय परिसर का नापी कराकर नया प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन हेतु भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव देने को कहा गया।

प्रखंड परिसर में अवस्थित जीर्ण शीर्ण आरटीपीएस काउंटर को अविलंब मरम्मति कराने को निर्देशित किया गया। प्रखंड परिसर में अवस्थित अन्य जीर्ण शीर्ण भवनों को ध्वस्त करने को कहा गया।

जिला पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहलादपुर पहुंचे. वहां की अराजक स्थिति को देखकर जिला पदाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब केंद्र की साफ सफाई कराने के साथ-साथ सभी चीजों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया।

मौके पर ड्यूटी से प्रभारी चिकित्सक श्रवण कुमार झा के साथ डॉ ललिता एवं डॉ प्रवीण कुमार भी अनुपस्थित थे।

साथ ही डीएचएम एवं बीसीएम भी अनुपस्थित थे। सभी से स्पष्टीकरण पूछने के साथ मई माह का वेतन स्थगित रखने का आदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

इस संबंध में सिविल सर्जन, एसीएमओ एवं प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को समेकित रूप से जांच कर पिछले एक महीना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किए गए सभी कार्यकलापों का विस्तृत जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। जिनमें इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या भी शामिल होगी। जांच के क्रम में मौके पर सिर्फ दंत चिकित्सक ही उपस्थित पाए गए।

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी लहलादपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। प्रखंड कार्यालय से अनुपस्थित नाजिर से स्पष्टीकरण पूछने एवं तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया. अंचल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित लिपिको का वेतन स्थगित करने के साथ-साथ कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने का प्रस्ताव अंचलाधिकारी से मांगा गया।

अंचलाधिकारी से भी वांछित प्रतिवेदन नहीं प्राप्त होने की स्थिति में स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया.

राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता फैलाने के लिए सभी प्रखंडों में 6 मई को कैंप का होगा आयोजन

Chhapra: जिला पदाधिकारी -सह-उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण अमन समीर की अध्यक्षता में 13.05.2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन कार्यालय कक्ष में किया गया.

जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पक्षकारों के बीच व्यवहार न्यायालय में लंबित मुकदमें के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। जिसमें पक्षकारों के बीच व्यवहार न्यायालय में लंबित मुकदमों प्रिलिटिगेशन संबंधी वाद, आपराधिक वाद, शमनीय वाद, एन.आई. एक्ट से संबंधित वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना वाद, न्यायाधिकरण वाद, वैवाहिक विवाद (तलाक बाद छोड़कर), श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण के मामले (जिले न्यायालय में लंबित मामले) माप-तौल अधिनियम के मामले, खनन संबंधित मामलें, वन अधिनियम से संबंधित मामले, भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल) से संबंधित मामले, राजस्व मामलें (जिला न्यायालय), विद्युत तथा पानी बिल से संबंधित विवाद (चोरी के मामले छोड़कर) ग्राम कचहरी से संबंधित सुलहनीय मामले, सेवा (वेतन भत्ता सेवा निवृत लाभ से संबंधित) वाद अन्य दिवानी वाद (किराया, सुखाधिकार निषेज्ञता वाद) एवं अन्य सुलहनीय मामले से संबंधित विवादों का निपटारा समझौते के आधार पर पक्षकारों के आपसी सहमति से निःशुल्क किया जाएगा।

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी गणों को 6 मई 2023 को जागरूकता कैंप के आयोजन को लेकर आपस में समन्वय कर राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार का कार्य प्रारंभ करने को कहा गया। साथ ही प्रखंडों में विकास मित्र, राजस्व कर्मचारी ग्रामीण आवास सहायक एवं पारा लीगल एडवाइजर के सहयोग से व्यापक जागरूकता अभियान प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। उल्लेखित वादों के पक्षकारों से आग्रह करने को कहा गया है कि वह इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में दिनांक 13.05.2023 को सुलह समझौते के आधार पर बिना खर्च बिल्कुल मुफ्त तत्काल समाप्त कराएँ। अपना वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए उस न्यायालय से सम्पर्क करें जहाँ आपका वाद लंबित है। यदि आपका वाद लोक अदालत द्वारा निष्पादित होता है तो आप दाखिल न्याय शुल्क पाने के हकदार है। विशेष जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण, छपरा का दूरभाष संख्या-06152 -232222 पर पूर्वाह्न 10:30 बजे से 05 बजे अपराह्न तक सम्पर्क किया जा सकता है।

बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार सारण जितेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला, जिला स्तरीय पदाधिकारी गणों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

रेल लाइन दोहरीकरण को लेकर ट्रेन रद्द

Varanasi: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर-आर.वी. ब्लॉक हट के मध्य दोहरीकरण एवं यार्ड रिमाडलिंग के लिये प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निर्धारण, एवं मार्ग परिवर्तन,निम्नवत् किया जायेगा।

पुनर्निधारण

– छपरा से 04 एवं 06 मई, 2023 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– छपरा से 09 मई, 2023 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 03 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

मार्ग परिवर्तन

– दुर्ग से 04 मई, 2023 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी।

– दुर्ग से 09 मई, 2023 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया -जबलपुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी।

गोंडिया से 04 से 09 मई, 2023 को चलने वाली 15232 गोंदिया -बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंड़िया-उसलापुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी।

– बरौनी से 03 से 08 मई, 2023 को चलने वाली 15231 बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कटनी-उसलापुर-रायपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

छपरा से मशरख के रास्ते बेंगलुरु के लिए ट्रेन, यहां देखें समय सारणी…

Varanashi: रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05301 छपरा कचहरी-के.एस.आर. बेंगलुरु सिटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 07 मई, 2023 रविवार को छपरा कचहरी से इकहरी यात्रा के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

 

05301 छपरा कचहरी-के.एस.आर. बेंगलुरु सिटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 07 मई, 2023 रविवार को छपरा कचहरी से 17.10 बजे प्रस्थान कर मसरख से 17.52 बजे, गोपालगंज से 19.02 बजे, थावे से 20.00 बजे, पडरौना से 21.02 बजे, कप्तानगंज से 22.02 बजे, गोरखपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.12 बजे, बस्ती से 00.45 बजे, गोंडा से 02.07 बजे, बादशाह नगर से 03.52 बजे, ऐशबाग से 04.35 बजे, कानपुर सेंट्रल से 06.20 बजे, उरई से 07.52 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 09.50 बजे, भोपाल से 14.00 बजे, इटारसी से 15.45 बजे, नागपुर से 21.00 बजे, तीसरे दिन बल्हारशाह से 00.45 बजे, काजीपेट से 04.02 बजे, गुंतकल से 13.35 बजे तथा धर्मावरम से 16.30 बजे छूटकर के.एस.आर. बेंगलुरु सिटी 20.15 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 14, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र में आभूषण व्यवसायी की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना रिविलगंज बाजार की है.

मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार निवासी स्वर्गीय रामशकल प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश प्रसाद बताए गए हैं, जो कि अपने घर में जेपी ज्वेलर्स आभूषण दुकान का संचालन करते हैं.

उनके हत्या की सूचना मिलते हैं मौके पर रिविलगंज थाना अध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे और छानबीन प्रारंभ किया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि जयप्रकाश के रिश्तेदारी में शादी थी. जिसको लेकर परिवार के सभी सदस्य बीते दिन हाजीपुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. आज कुछ देर पहले जैसे ही वे लोग घर लौटे और घर के अंदर कदम रखा तो देखा कि जयप्रकाश लहुलुहान मृत पड़े हुए हैं. उनके परिवार में कोहराम मच गया।

इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

आज का पंचांग
दिनाँक 03 /05/2023 बुधवार, वैशाख शुक्लपक्ष त्रयोदशी, रात्रि 11:49 उपरांत चतुर्दशी,नक्षत्र हस्त,रात्रि 08:56 उपरांत चित्रा,चन्द्र राशि कन्या .विक्रम संवत 2080.सूर्योदय 05:12 सुबह, सूर्यास्त 06:21 संध्या,चंद्रोदय 04:11 संध्या,चंद्रास्त 04 :10 सुबह (04 मई 2023 ),लगन मेष 05:56 सुबह, उपरांत वृष लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया, लाभ 05:12 सुबह 06:51 सुबह अमृत 06:51 सुबह 08:29 सुबह, काल 08:29 सुबह 10:08 सुबह ,शुभ 10:08 सुबह11:47 सुबह,रोग 11:47 सुबह 01:25 दोपहर,उद्देग 01:25 दोपहर 03:04 दोपहर,चर 03:04 दोपहर 04:42 संध्या,लाभ 04:42 संध्या 06:21 संध्या, राहुकाल, सुबह 11:47 से 01:25 दोपहर,अभिजित मुहूर्त,आज कोई नहीं ,दिशाशूल उतर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
सही काम का भी विरोध होगा। कोई पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बनेगी। कोई बड़ी समस्या बनी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। नई योजना बनेगी।सरकारी कर्मचारी अपने सीनियर अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर रखें अन्यथा वे आपसे क्रोधित हो सकते है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। चोट व रोग से बचें। सेहत का ध्यान रखें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। झंझटों में न पड़ें।निजी नौकरी कर रहे लोगों को काम का बोझ तो ज्यादा रहेगा लेकिन आप सभी को समय से पहले ही निपटा देंगे ।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कारोबारियों के लिए आज अच्छे संकेत नही है। पैसो के लेनदेन को लेकर मुख्य रूप से सावधानी बरते क्योंकि कोई आपको चूना लगा सकता है। यदि ध्यान नही दिया तो बड़ा नुकसान होने की संभावना है। इसलिये पहले से ही सचेत रहे और समझदारी से काम ले।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
स्त्री वर्ग से सहायता प्राप्त होगी। नौकरी व निवेश में इच्छा पूरी होने की संभावना है।स्वास्थ्य के अनुसार आज का दिन आपके लिए अच्छा नही है और कोई दुर्घटना हो सकती है। बिजली की चीजों में सावधानी बरते और उनसे दूरी बनाकर रखे। समाजिक कार्य में रुचि बढ़ेगी।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। आर्थिक उन्नति होगी। संचित कोष में वृद्धि होगी।शादीशुदा लोग अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। समाज में आपके प्रेम को लेकर सकारात्मक छवि बनेगी और लोग आपके रिश्ते की दुहाई देंगे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। झंझटों में न पड़ें।सोशल मीडिया पर ज्यादा समय व्यतीत करते है और पोस्ट इत्यादि करते रहते है तो आज के दिन किसी सोशल मीडिया के ही दोस्त से अनबन हो सकती है जो बढ़ भी सकती है। इसलिये पहले से ही सतर्क रहे और किसी के साथ बेवजह में झगड़ने से बचे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
शत्रुओं का पराभव होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।रिश्तो को लेकर सतर्क रहे क्योंकि घर के सदस्य की किसी बात को लेकर आप बेवजह से संवेदनशील रवैया अपना सकते हैं । बात खुलकर करेंगे तो उसका ज्यादा सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तुएं गुम हो सकती हैं। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।पैसे कही निवेश कर रखे है तो वहां से लाभ तो मिलेगा लेकिन उसके लिए धैर्य से काम लेना होगा। व्यापारियों को रणनीति बनाने में समस्या होगी और प्रतिद्वंद्वियों की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचें। जल्दबाजी से हानि होगी। राजभय रहेगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा।नौकरी कर रहे लोगों को ज्यादा समस्या तो नही होगी लेकिन कुछ समय के लिए काम का बोझ ज्यादा रहेगा। आप अपनी जॉब को लेकर खुश नहीं होंगे और नौकरी बदलने का विचार मन में आ सकता है।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें। किसी अनहोनी की आशंका रहेगी। शारीरिक कष्ट संभव है। लेन-देन में लापरवाही न करें।स्कूल के छात्र अपनी कोचिंग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सही नंबरों से पास होंगे। घर में भी उनके काम को लेकर प्रशंसा होगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
यदि किसी के साथ प्रेम संबंध में तो आज के दिन घर के किसी अपने से इस बात को साझा कर सकते है। उनके द्वारा आपकी सहायता भी की जाएगी और दोनों के बीच रिश्तों में मजबूती आएगी।आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है या समय पर नहीं मिलेगी। पुराना रोग उभर सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। हल्की हंसी-मजाक करने से बचें। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। विवेक से कार्य करें।मीडिया या पत्रकारिता के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे है तो आज के दिन आपको कुछ अच्छे ऑफर मिलेंगे लेकिन ध्यान नही दे पाने के कारण वे आपके साथ से निकल भी सकते है।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कहे जाने को लेकर उस पर जमकर प्रहार किया है। विहिप ने कहा है कि वह कांग्रेस के गलत मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी। कांग्रेस सिमी और पीएफआई जैसे आतंकी संगठनों को संरक्षण प्रदान करती है। विहिप इसका विरोध करती रही है और यह आगे भी जारी रहेगा।

विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने मंगलवार को एक वीडियो वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस द्वारा बजरंग दल को गलत तरीके से बदनाम करने की साजिश को देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर भी सीधा निशाना साधा और कहा कि उन्होंने संसद में सिमी जैसे संगठनों पर प्रतिबंध का विरोध किया था और उनकी पार्टी ने सड़क पर इसके विरोध में प्रदर्शन किया था। इससे कांग्रेस का छिपा एजेंडा सामने आ गया है।

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने राष्ट्रवादी बनाम देशद्रोही की विचारधारा का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि इतनी दुर्गति होने के बाद भी कांग्रेस को अकल नहीं आ रही है। उन्होंने कांग्रेस पर हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस का नाटक बहुत हो चुका और ये घोषणा पत्र ही कांग्रेस के अंत का कारक बनेगा।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना प्रतिबंधित आतंकी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से करते हुए उस पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गयी है। बजरंग दल विहिप की एक इकाई है। संगठन आज कांग्रेस के घोषणापत्र के मुद्दे पर पार्टी के 24 अकबर रोड स्थित मुख्यालय पर उसके खिलाफ प्रदर्शन भी करेगा।

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाषा के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की है। आयोग ने सलाह दी है कि सभी पार्टियां और उम्मीदवार प्रचार के दौरान सावधानी व संयम बरतें और ऐसी बात न करें जिससे चुनावी माहौल खराब हो।

आयोग का ध्यान हाल ही में स्टार प्रचारकों द्वारा प्रयोग की गई अनुचित शब्दावली और भाषा की ओर दिलाया गया है। आयोग का कहना है कि इससे शिकायतों और क्रॉस शिकायतों का एक दौर चल पड़ा है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों को सख्त अनुपालन का परामर्श जारी किया गया है। आयोग ने कहा है कि जनप्रतिनिधि कानून के अंतर्गत ही प्रचार होना चाहिए।

परामर्श में कहा गया है कि सभी पार्टियों और हितधारकों का चुनाव प्रचार आदर्श आचार संहिता और कानूनी ढांचे के दायरे में हो ताकि राजनीतिक संवाद की गरिमा बनी रहे और अभियान का महौल खराब न हो। पार्टी और नेताओं से अपेक्षा है कि ‘मुद्दा’ आधारित बहस करें और उसे बढ़ावा दें।

आयोग ने नोट किया कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के अनुसार भड़काऊ बयानों का उपयोग, शालीनता की सीमा का उल्लंघन करने वाली असंयमित और अपमानजनक भाषा का उपयोग, राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के व्यक्तिगत चरित्र एवं आचरण पर हमले से चुनावी महौल खराब हो रहा है। आयोग का कहना है कि आदर्श आचार संहिता का अर्थ केवल प्रत्यक्ष उल्लंघन से बचना नहीं, बल्कि विचारोत्तेजक या अप्रत्यक्ष बयानों या आक्षेपों के माध्यम से चुनावी महौल खराब करने से भी बचना है।

आयोग ने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस सलाह का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें और इसका अनुपालन न करने पर मौजूदा नियामक और कानूनी ढांचे के अनुसार उचित कार्रवाई करें।