Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि प्रायः ऐसा पाया जा रहा है कि जिला में आयोजित किये जाने वाले विभिन्न सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिये आयोजकों द्वारा लाउडस्पीकर के प्रयोग हेतु विधिवत् अनुमति प्राप्त नहीं की जाती है। विशेष रूप से छपरा नगर और भगवान बाजार थाना क्षेत्रों में स्वच्छंद रूप से लाउडस्पीकर 24 घंटे कर्णभेदी स्वर में बजाये जाते हैं। इस क्रम में रात दिन अथवा समय का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है और न ही इसके लिये सक्षम स्वीकृति प्राप्त की जाती है। ऐसा भी पाया गया है कि डी. जे. एवं अश्लील गाना बजाये जाने को ले कर कभी कभी अनावश्यक विवाद तथा साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न होने की भी संभावना बनी रहती है।

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट शब्दों में बताया गया कि किसी भी बड़े आयोजन, सभा, गोष्ठी के आयोजन में लाउड स्पीकर के प्रयोग के लिये सक्षम प्राधिकार से विधिवत् अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। सक्षम प्राधिकार का यह दायित्व है कि आयोजन की प्रकृति को देखते हुए विधिमान्य शर्तों के अधीन आयोजन की स्वीकृति प्रदान करें। ताकि विधि व्यवस्था की समस्या नहीं उत्पन्न होने पाये। इस संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा जारी आदेश के आलोक में विभिन्न पर्व त्योहारों एवं अन्य अवसरों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु गृह विभाग, बिहार से प्राप्त निर्देशानुसार में रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे के बीच लाउडस्पीकर के उपयोग पर पूर्णतः पाबंदी है। किसी सार्वजनिक स्थल की बाहरी सीमा पर जहां लाउडस्पीकर या पब्लिक एड्रेस सिस्टम या किसी अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया जा रहा हो, शोर का स्तर उस क्षेत्र के लिए निर्धारित मानक स्तर से अधिक न हो इसके लिए सतत निगरानी रखने की आवश्यकता होगी। दिन में लाउडस्पीकर के उपयोग हेतु सक्षम प्राधिकार से अनुमति आवश्यक होगी। पर्व त्योहारों के अवसर पर पूजा पंडालों, जुलूसों आदि में डी. जे. एवं अश्लील गाना पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में डी. जे. संचालकों को बाण्ड भरना आवश्यक होगा।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि उक्त आदेशों का अनुपालन नहीं करने वालों के विरूद्ध बिहार कंट्रोल ऑफ दी यूज एण्ड प्ले ऑफ लाउड स्पीकर एक्ट, 1955, इनवोरमेंट प्रोटेक्शन एक्ट, 1986 एवं द न्वायज पाल्युशन रुल, 2000 की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा। कतिपय मामलो में सक्षम प्राधिकार द्वारा प्रदान की गई अनुमति के बाद भी आयोजकों द्वारा खुले आम इन प्रावधानो का उल्लंघन किया जाता है तथा इससे हो रहे ध्वनि प्रदूषण से आस पास के अध्ययनरत छात्रों की काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इसका असर सामानय परीक्षाओं, बीमार और वृद्ध व्यक्त्तियों के स्वास्थ्य और सरकारी कार्य संपादन में हो रही कठिनाइयों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। ऐसे में जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि विभिन्न पर्व-त्योहारों, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिये विधिवत् अनुज्ञा प्राप्त कर ही आयोजन सुनिश्चित करें अन्यया यदि आयोजकों द्वारा किये गये आयोजन से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है तो उसकी सारी जिम्मेवारी आयोजको की मानी जायेगी और उनके विरुद्ध विधिसम्मत् कार्रवाई की जायेगी।

नई दिल्ली: देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को हुए उप चुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए। नतीजों के मुताबिक भाजपा तीन सीटें जीतने में कामयाब हुई जबकि विपक्षी गठबंधन (आईएनडीए) में शामिल कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और झामुमो एक-एक सीट जीतने में सफल रहे।

भाजपा (3 सीटें)

धनपुर विस सीटः सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा के खाते में आई तीन सीटों में त्रिपुरा की दो और उत्तराखंड की एक सीट शामिल है। त्रिपुरा की धनपुर सीट पर भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा। इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार बिंदुदेव नाथ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा उम्मीदवार कौशिक देबनाथ को 18871 मतों से पराजित किया।

बोक्सानगर विस सीटः त्रिपुरा की बोक्सानगर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार तफ्फज्जल हुसैन ने माकपा के मिजान हुसैन को भारी अंतर से हराया। भाजपा ने यह सीट माकपा से छीनी। पिछले चुनाव में माकपा के समसुल हक ने जीत दर्ज की थी। उनके निधन के कारण यहां उप चुनाव हुआ।

बागेश्वर विस सीटः भाजपा ने उप चुनाव में उत्तराखंड की बागेश्वर (सुरक्षित) सीट जीत कर अपना कब्जा बरकरार रखा। यहां भाजपा विधायक चंदन राम दास के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर दास की धर्मपत्नी पार्वती देवी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 मतों से हराया। 2007 से लगातार चार चुनावों में इस सीट पर चंदन दास ने जीत दर्ज की थी।

कांग्रेस (1)

पुथुपल्ली विस सीटः उप चुनाव में कांग्रेस के खाते में एक सीट आई है। केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के बेटे चांडी ओमान ने जीत दर्ज की। उन्होंने माकपा उम्मीदवार जैक सी थॉमस को 37719 मतों से हराया। यह सीट राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के निधन के बाद रिक्त हुई थी।

समाजवादी पार्टी (1)

घोसी विस सीटः उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बाजी मारी। सुधाकर सिंह ने भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को पराजित किया। दारा सिंह चौहान ने 2022 में सपा के टिकट पर इस सीट से चुनाव जीता था लेकिन विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए। उसके बाद इस सीट पर उप चुनाव में भाजपा ने दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया था।

तृणमूल कांग्रेस (1)

धुपगुड़ी विस सीटः पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी विधानसभा सीट तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा से छीन ली है। भाजपा विधायक बिष्णु पांडे के निधन से खाली हुई इस सीट पर हुए उप चुनाव में टीएमसी के निर्मल चंद्र रॉय ने भाजपा की तापसी रॉय को 4313 मतों से हराया। इस सीट पर माकपा प्रत्याशी ईश्वर चंद्र रॉय की जमानत जब्त हो गई।

झामुमो (1)

डुमरी विस सीटः झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर जीत के साथ सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपना कब्जा बरकरार रखा। झामुमो विधायक जगरनाथ महतो के निधन के बाद रिक्त हुई इस सीट पर झामुमो की बेबी देवी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांटे की टक्कर में आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी को पराजित किया।

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत की अपनी यात्रा को खासा महत्व दिया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति को अपने आवास पर बुलाकर उनका स्वागत सत्कार किया। इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए जो बाइडेन ने लिखा, ‘आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा श्रीमान प्रधानमंत्री।’

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (एक्स) से मोदी के साथ बतियाते हुए का चित्र साझा कर अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, ‘आज और पूरे जी-20 सम्मेलन के दौरान, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अब अधिक मजबूत, प्रगाढ़ और अधिक गतिशील है।’

उल्लेखनीय है कि आज सायंकाल 7 बजे के करीब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। विमान तल पर उनका स्वागत केन्द्रीय मंत्री वी.के. सिंह (पूर्व सेनाध्यक्ष) ने किया। इसके बाद जो बाइडेन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह पर सीधे उनके आवास पहुंचे। वहां स्वागत सत्कार के बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई।

आज का पंचांग
दिनांक 09 /09 /2023 शनिवार
भाद्रपद कृष्णपक्ष दशमी
संध्या 07:17 उपरांत एकादशी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : आद्रा
दोपहर 02:26 उपरांत पुनर्वसु
चन्द्र राशि : मिथुन
सूर्योदय 05:33 सुबह,
सूर्यास्त :06 :01 संध्या
चंद्रोदय :01 :06 रात्रि ( 10 /09 /23 तक )
चंद्रास्त :02 :40 दोपहर
लगन : सिह 06:12 सुबह
उपरांत कन्या लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
काल :05:33 सुबह 07:06 सुबह
शुभ:07:06 सुबह 08:40 सुबह,
रोग :08:40 सुबह 10:13 सुबह ,
उद्देग :10:13 सुबह11:47 सुबह,
चर :11:47 सुबह 01:20 दोपहर
लाभ :01:20 दोपहर 02:54 दोपहर,
अमृत :02:54 दोपहर 04:27 संध्या
काल :04:27 संध्या 06:01 संध्या
राहुकाल
सुबह 08 :40 से 10 :13 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह11:22 से 12:12 दोपहर
दिशाशूल : पूर्व
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर यात्रा करे  शुभ होगा.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।विवाह की प्रतीक्षा में है तो आज के दिन मामा पक्ष की ओर से किसी अच्छे रिश्ते का सुझाव आ सकता है।
लकी नंबर 5 लकी कलर भूरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य प्रभावित होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी।हो सके तो आज के दिन किसी प्रकार के भारी वजन को उठाने से बचे क्योंकि इससे इसलिये जितना हो सके इस बात का ध्यान रखे अन्यथा समस्या बड़ी हो सकती है।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। नौकरी में कार्यभार रहेगा। भागदौड़ रहेगी। आय होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। जल्दबाजी से चोट लग सकती है। दूर से शोक समाचार मिल सकता है।
लकी नंंबर 5 लकी कलर हरा

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेगे। प्रमाद न करें।ऑफिस में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और सभी आपके काम से खुश दिखाई देंगे।
लकी नंबर 3 लकी कलर पीला

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। नौकरी में शांति रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी।यदि आप पहले से ही किसी खेल में प्रवीण है तो आज के दिन उसमें सफलता मिलेगी और पिता के द्वारा प्रोत्साहन मिलेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर भूरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यवसाय ठीक चलेगा। पुराना रोग उभर सकता है। दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी।यदि आप विवाहित है तो जीवनसाथी के साथ कुछ नए पलो का अनुभव करने को मिलेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। लंबित कार्य पूर्ण होंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। यदि पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो आज के दिन डॉक्टर से एक बार चेकअप जरुर करवा ले अन्यथा बाद में जाकर समस्या होगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर
महरून

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा। आज आपकी कुंडली पर चन्द्रमा की स्थिति ठीक नही हो पाने के कारण आपकी पत्नी या माँ का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है
लकी नंबर 6 लकी कलर
आसमानी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। धनहानि संभव है, सावधानी रखें।मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे और आत्म-विश्वास में भी वृद्धि होगी। यदि आप कुछ नया करने का विचार कर रहे है तो सफल रहेंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर संतरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
परिवार के किसी सदस्य के स्वास्‍थ्य की चिंता रहेगी। तनाव रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है। लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी व्यक्ति की बातों में न आएं।दिन की शुरुआत आपके परिवार के लिए अच्छी रहेगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर हरा

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। कॉलेज के छात्र खेलकूद में रुचि लेंगे और उसमे अपना करियर बनाने का विचार करेंगे।
लकी नंबर 8 लकी कलर श्वेत

मीन🐳 (दी, दू, थ, , ञ, दे, दो, चा, ची)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में संतोष रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आपकी अपने बच्चों से किसी बात को लेकर कहासुनी होगी और आप उन पर क्रोध भी करेंगे। ऐसे में संयम से काम लेंगे।
लकी कलर ब्लू लकी कला

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

चोरी की योजना बना रहे 2 चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Nayaganv: नयागाँव थाना क्षेत्र में गस्ती दल द्वारा गस्ती के क्रम नयागाँव बाजार स्थित एक दुकान के पास 02 व्यक्ति पुलिस दल को देख कर भागने का प्रयास किया गया जिसे पकड़ा गया.

पकड़े गए व्यक्तियों से पूछ ताछ के क्रम में बताया गया की वह दुकान का ताला काट कर चोरी करने वाले थे. दोनो के पास से लोहे का सलाईरिंच – 01, हथौड़ा- 01, छेनी- 01, सबल – 01, हेक्सा ब्लेड – 03, नगद 1120 रुपया, 02 मोबाईल एवं 01 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया. साथ ही इनके निशानदेही पर 01 अन्य चोर को जिला पटना से चोरी का मोबाईल एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में नयागाँव थाना कांड संख्या – 154/23, दिनांक-08.09.23, धारा- 413/414/401/34 भा0द0 वि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में 

1. धीरज कुमार, पिता अशर्फी महतो, सा0 मलाई पकड़ी थाना कंकडबाग, जिला पटना स्थाई पता दिघवारा खादी भंडार, थाना दिघवारा, जिला सारण

2. मनोज कुमार, पिता सुनील प्रसाद, सा० अशोक नगर, थाना कंकडबाग, जिला पटना

3. किशोर कुमार, अमरनाथ साह, सा0 दीघाहाट सब्जी मंडी, थाना दीघा, जिला पटना

इसुआपुर में झंडा मेला को लेकर अफरा तफ़री के बीच शांति समिति की बैठक संपन्न

Isuapur: आगामी 15 सितंबर को आयोजित किए जाने वाले महावीरी झंडा मेला को लेकर प्रखंड कार्यालय में शांति समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी डा प्रेरणा सिंह ने की.

बैठक को लेकर महावीरी झंडा मेले के आयोजन समिति सहित सभी अखाड़ा एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन अव्यवस्था के कारण यह बैठक एक सरकारी बैठक के रूप में दिखा. अधिकांश लोग कुर्सी के अभाव में या तो खड़े रहे या तो फिर उचित सम्मान नही मिलने के कारण बैठक से चलते बने. वही रुक रुक कर हो रही बारिश ने इस बैठक को और अव्यवस्थित कर दिया.

पदस्थापना के बाद पहली बार इसुआपुर पहुंची एसडीओ डा प्रेरणा सिंह का स्वागत किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओ डा सिंह ने शांतिपूर्वक माहौल में झंडा मेला को संपन्न कराने का आह्वान किया गया.

वही उपस्थित मढ़ौरा एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि मेला को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करना प्रशासन की जिम्मेवारी है जिसमे जनता का सहयोग उपेक्षित है. उन्होंने सभी अखाड़ा समितियों से डीजे का प्रयोग ना करके चोंगा बजाने का आह्वान किया.

वही दूसरी और बैठक में उपस्थित आयोजन समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधि इस बैठक से असंतुष्ठ दिखे. उनका कहना था कि बैठक के नाम पर खाना पूर्ति की गई है. मेला का शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन कैसे हो इसकी कोई योजना नहीं है. बैठक में शामिल होने के लिए आए जनप्रतिनिधि कुर्सी के अभाव में इधर उधर घूमते नजर आए. वही बैठने की जगह ना होने के कारण कई गणमान्य शामिल हुए बिना ही वापस हो गए.

उपस्थित लोगों ने कहा कि महावीरी झंडा मेला प्रखंड के लिए उल्लास एवं उत्साह का मेला है. इसुआपुर समरसता के लिए जाना जाता है जिसमे सभी धर्म के लोग शामिल होकर प्रतिवर्ष इस मेला का सफल आयोजन करते है और इस वर्ष भी यह मेला जोश एवं उत्साह के साथ शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न होगा.

बैठक में बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा, सीओ पुष्कल कुमार, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि डब्लू ओझा, मुखिया धनंजय पांडे, मुखिया अजय राय, मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, पन्नालाल राय, पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह, गजेंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य सूरज श्रीवास्तव, मुकेश चौरसिया, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, अमरनाथ प्रसाद, गुड़ु कुशवाहा, बिजय राय, सरपंच जवाहर सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसुआपुर में 15 सितंबर को राज्य स्तरीय झंडा मेला के लिए समीक्षा बैठक की गई

Isuapur:  इसुआपुर में 15 सितंबर को लगने वाले राज्य स्तरीय झंडे मेले के लिए वैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा के आवास पर एक बैठक की गई। जिसमें झंडे मेले को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक में महावीरी झंडा कमेटी के सदस्यों के अलावा गणमान्य व्यक्ति मौजूद हुए। बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के सदस्य अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि मेले को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए हम ग्रामीणों को एकजुट होकर एक नीति बनाकर मेले का सफल समापन कराना होगा।

बैठक में पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महादेव साह, ललन मिस्त्री, शारदानंद सोनी, जितेंद्र साह, हृदयानंद सिंह, ढोलन सिंह, श्याम प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

फाइल फोटो

Chhapra: एकमा स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है ।

इसी क्रम में 09 सितम्बर, 2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस गाड़ी 16:25 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 16:27 बजे अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी।

इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ एकमा स्टेशन पर आयोजित एक समारोह से महाराजगंज (बिहार) के सांसद  जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी सं 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को 16:27 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जाएगा।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडलीय अधिकारी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहेगी।

Chhapra: राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन 9 सितम्बर 2023 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेन्द्र कुमार मिश्र, डीएम सह उपाध्यक्ष अमन समीर, एसपी डा. गौरव मंगला, एडीजे सह सचिव अतुल वीर सिंह द्वारा छपरा व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन (ADR Building) में सम्पन्न होगा।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कुल 22 बेंच बनाए गये हैं जिनके लिए न्यायिक पदाधिकारी गण और पैनल अधिवक्तागण की नियुक्ति कर दी गयी है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, क्लेम केसेज, बैंक ऋण आदि मामलों का आपसी समझौते के आधार पर निष्पादन किया जाएगा।

सचिव द्वारा सारण की आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मामलों का निष्पादन समझौते के आधार पर कराने की अपील की है।

बेल्जियम, 08 सितम्बर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश यात्रा पर हैं। यहां एक पत्रकार वार्ता में राहुल ने कहा कि विपक्षी दल, रूस और यूक्रेन संघर्ष के मुद्दे पर भारत सरकार के पक्ष को सही मानते हैं। भारत एक बड़ा देश है और उसे अपनी प्राथमिकताओं पर अन्य देशों के साथ संबंध बनाने का हक है।

तेल खरीद से जुड़े एक प्रश्न का उत्तर देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत के रूस के साथ बेहतर संबंध हैं। विपक्ष का इस मामले पर सरकार के साथ कोई मतभेद नहीं है। राहुल से पूछा गया था कि भारत पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल खरीद कर रहा है।

चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि भारत को उत्पादन के क्षेत्र में चीन का विकल्प बनना होगा। इस दिशा में प्रयास किए जाने की जरूरत है। चीन अपने नागरिकों को समृद्धि दे रहा है लेकिन उन्हें राजनीतिक आजादी नहीं है। भारत देश में उत्पादन को बढ़ा कर लोगों को आर्थिक और राजनीतिक दोनों तरह की आजादी दे सकता है। इस संबंध में भारत और यूरोप का सहयोग काफी कुछ मदद कर सकता है।

राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जी20 रात्रिभोज में आमंत्रित नहीं किए जाने के प्रश्न पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की 60 प्रतिशत आबादी को महत्व नहीं देती है।

कश्मीर के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य का विकास चाहती है और चाहती है कि वहां शांति रहे। कश्मीर और देश के हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अवसर मिले। कांग्रेस कार्यसमिति भी इस संबंध में अनुच्छेद 370 पर प्रस्ताव पारित कर चुकी है।

इसके अलावा भारत बनाम इंडिया की बहस पर राहुल गांधी ने कहा कि यह केवल बांटने की कोशिश है। संविधान में स्पष्ट तौर पर लिखा है इंडिया जो कि भारत है। यह अपने आप में काफी है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी वर्तमान में यूरोप की यात्रा पर हैं। वे इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों और यूरोपीय नेताओं से मिलेंगे।

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा हेतु उत्तर रेलवे के वाराणसी जं. यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इण्टरलॉक/नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण

– 15054/15053 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– छपरा से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस फर्रूखाबाद के स्थान पर लखनऊ जं. में 07.50 यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी ऐशबाग से फर्रूखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।

– फर्रूखाबाद से 21 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस फर्रूखाबाद के स्थान पर लखनऊ जं. से 19.20 बजे चलायी जायेगी। यह गाड़ी फर्रूखाबाद से ऐशबाग के मध्य निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– अहमदाबाद से 14 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या-शाहगंज-वाराणसी-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-भटनी-मऊ-औंड़िहार-वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी।

– वाराणसी सिटी से 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-शाहगंज-अयोध्या के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-औंड़िहार-मऊ-भटनी-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी।

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रो सुशील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

प्रभारी प्राचार्य ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेलकूद शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य हेतु जरूरी है साथ ही साथ इसे टीम भावना का भी विकास होता है। राजेंद्र महाविद्यालय में खेलकूद का आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु समय-समय पर किया जाता रहा है। यह प्रतियोगिता भी इसी से संबद्ध है।

खेल सचिव अब्दु रशीद के ने खेल के सारे नियम बताते हुए प्रतियोगिता का संचालन किया। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर छात्रों ने हिस्सा लिया। महिला वर्ग में ईशा कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा रनर अप सुमन कुमारी रहीं वहीं पुरुष वर्ग में सर्वेश सौरभ ने प्रथम स्थान हासिल किया और अब्दुल्ला खान रनर अप रहे। निखिल राज, अनुप्रिया, अरुणिमा, विकास साह आदि छात्रों ने खेल के सफल संचालन में अपना योगदान दिया।

फिट इंडिया कैंपेन का जिक्र करते हुए खेल सचिव ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहा यह कार्यक्रम खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए है और कॉलेज इस तरह के कार्यों में हमेशा अग्रसर रहता है। अवसर पर इस अवसर पर शादाब हाशमी, जया कुमारी पांडे, देवेश रंजन, हरिहर मोहन समेत पुतुल, सुमन, आरती, एकता, राज, प्रिया, ज्योति, आयुष, आलोक, उज्जवल, आदित्य, प्रेम, तौहीद, ओम प्रकाश आदि उपस्थित थे।