पटना, 15 सितंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिस श्रीरामचरित मानस पर सदियों से राम-भक्त हिंदुओं की आस्था है, उस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बार-बार अनर्गल बयान देना विपक्षी गठबंधन के सनातन धर्म विरोधी एजेंडे का हिस्सा है। हिम्मत है तो मंत्री किसी दूसरे धर्म ग्रंथ पर टिप्पणी करके देखें।

सुशील मोदी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के इशारे पर जगदानंद और चंद्रशेखर ऐसे विद्वेषपूर्ण बयान दे रहे हैं। ये बयान बिहार में महागठबंधन के लिए ही सायनाइड साबित होंगे। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजद का एक नेता तिलक लगाने वालों को ‘देशद्रोही’ बता रहा है, तो इनका एक मंत्री हिंदी दिवस पर हिंदी साहित्य के महत्वपूर्ण भक्तिकाव्य को “पोटैशियम सायनाइड” (विष) बता रहा है। संवैधानिक पद बैठे चंद्रशेखर के सार्वजनिक भाषणों की “हेट स्पीच हिस्ट्री” को देखते हुए उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश के 14 लोकप्रिय टीवी ऐंकरों का बहिष्कार करने का विपक्षी गठबंधन का निर्णय बताता है कि कांग्रेस आज भी आपातकाल की मानसिकता में जी रही है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस, राजद, जदयू, टीएमसी, द्रमुक सहित 26- गैर-भाजपा दल यदि गलती से भी सत्ता में आ गए, तो प्रेस की आजादी खतरे में पड़ जाएगी। बार-बार लोकतंत्र और संविधान की दुहाई देने वाले लोग मीडिया के उस वर्ग के प्रति असहिष्णु हैं, जो इनसे असहमत है या इन्हें आईना दिखाता है।

पटना, 15 सितम्बर (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 16 सितम्बर को एकदिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। उनके आने पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वे मधुबनी के झंझारपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। झंझारपुर में सभा को संबोधित करने के बाद गृहमंत्री अररिया जिले के नेपाल-भारत सीमा पर स्थित जोगबनी में नवनिर्मित केंद्रीय भवनों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बथनाहा स्थित एसएसबी के नवनिर्मित भवनों का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री करीब चार घंटे तक बिहार में रहेंगे। शनिवार दोपहर करीब एक बजे शाह दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए 1:30 बजे झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद शाह हेलीकॉप्टर से अररिया के जोगबनी के लिए रवाना हो जाएंगे।

अमित शाह करीब 3.30 बजे जोगबनी पहुंचेंगे, जहां वे नवनिर्मित केंद्रीय भवनों का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ बथनाहा एसएसबी के नवनिर्मित भवनों का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। जोगबनी में कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाह हेलीकॉप्टर से वापस दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से शाम पांच बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस बीच वे पार्टी के नेताओं से चुनावी तैयारियों की जानकारी लेंगे।

क्या हैं अमित शाह के झंझारपुर आने के मायने

अमित शाह झंझारपुर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में झंझारपुर सीट जनता दल यूनाईटेड के खाते में थी। तब भाजपा-जदयू के साथ में जदयू के रामप्रीत मंडल ने जीत हासिल की थी लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव के जनादेश से उलट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) छोड़कर जदयू के महागठबंधन में शामिल होने का असर इस सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव में देखने को जरूर मिलेगा।

जातीय समीकरणों के आधार पर देखें तो राजद और जदयू के साथ होने से महागठबंधन को यहां मजबूती मिलेगी। वजह पिछड़ा और अतिपिछड़ा बहुल सीट है। शाह की इस सभा से पहले भाजपा ने चौंकाते हुए मिथिलांचल से निषाद समाज के नेता हरि सहनी को बिहार विधान परिषद में न केवल नेता प्रतिपक्ष बनाया, बल्कि मिथिला में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया है। मायने यह कि भाजपा इस क्षेत्र में इस वर्ग के वोटरों को साथ लाने का बड़ा दांव खेल चुकी है। इसलिए अभी यह मानना संभव नहीं है कि भाजपा मिथिलांचल में सहयोगी दलों के भरोसे रहने के मूड में है।

राजनीतिक जानकर यह भी कह रहे हैं अमित शाह की रैली मिथिलांचल में झंझारपुर सीट पर अगड़ी जाति को साधने की कोशिश है। इसी क्षेत्र से सांसद रहे नीतीश मिश्रा आते हैं। नीतीश बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के पौत्र हैं। वह इस सीट एक बार सांसद रह चुके हैं। भाजपा में वह सक्रिय भी हैं और काम करने के अलग तरीके के कारण नीतीश मिश्रा को पसंद करने वाले लोग ठीकठाक हैं। संभव है कि शाह के स्टेज पर नीतीश मिश्रा को आगे करने का प्रयास हो यानी नाम घोषित किए बगैर भाजपा बताने का प्रयास करेगी कि वह पिछड़ी जाति के लोगों का सम्मान दे रही है तो अगड़ी जाति की पीठ पर भी उसका हाथ है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक साल के भीतर छठी बार बिहार आ रहे हैं। सितंबर, 2022 में पूर्णिया और किशनगंज का दौरा करके उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद किया था। शाह की जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता जी जान से लगे हुए हैं।

बेगूसराय, 15 सितम्बर (हि.स.)। बरौनी-बेगूसराय रेलखंड के तिलरथ स्टेशन के समीप शुक्रवार को एक लड़की ने रेलवे के 25 हजार वोल्ट विद्युत सप्लाई वाले पोल पर चढ़कर हड़कंप मचा दिया। जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन काफी देर तक बाधित रहा। फिलहाल काफी कोशिश के बाद उसे उतार कर रेलवे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लड़की के इस कारनामे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि तिलरथ स्टेशन के समीप 25 हजार वोल्ट के पोल पर पीले रंग का सलवार सूट पहनी लड़की चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार लड़की पारिवारिक विवाद के कारण गुस्से में खतरनाक पोल पर रेल कर्मियों के मना करने के बाद भी चढ़ गई थी।

मामले की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया तथा आनन-फानन में तुरंत बिजली का सप्लाई बंद कराया गया। ट्रेन को पावर सप्लाई करने वाले पोल पर लड़की के चढ़े रहने के कारण ट्रेनों का परिचालन भी रोक दिया गया। इसके बाद बरौनी से टावर वैगन इंजन मंगवाकर काफी मशक्कत के बाद लड़की को सकुशल नीचे उतारा गया और ट्रेन परिचालन शुरू किया गया।

लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है, जिसे बेगूसराय आरपीएफ को सौंप दिया गया। लेकिन रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उसे विक्षिप्त कहकर भगा दिया गया। जिसके कारण मामले का सही खुलासा नहीं हो सका। जबकि, इस तरह के संगीन मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए थी। इस मामले में रेल पुलिस या रेलवे पदाधिकारी किसी प्रकार का बयान देने से परहेज कर रहे हैं।

(प्रशांत सिन्हा)

वर्तमान समय में जनसंख्या की वृद्धि के कारण प्राकृतिक संसाधनों पर दवाब लगातार बढ़ रहा है। प्राकृतिक संसाधनों के तीव्र दोहन के कारण पर्यावरण में असंतुलन की स्थिति बन गईं है। मानव की अनेक गतिविधियां वातावरण को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है। ओज़ोन परत का क्षरण भी उनमें से एक है। सृष्टि के प्रारंभ में मानव की आवश्यकताएं बहुत कम थी इसलिए वह प्रकृति से स्वतः प्राप्त संसाधनों द्वारा ही अपना गुजारा कर लेता था। समय के साथ हुई प्रगति और विकास के कारण प्राकृतिक संसाधनों पर निरंतर दवाब बढ़ता जा रहा है। आज 21वीं शताब्दी इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन की रफ्तार उनके पुनर्भरण से कई गुणा तेज है। इस प्रकार के दोहन से प्राकृतिक संसाधन समाप्ति की ओर जा रहे हैं और प्रकृति में जो एक समस्थिति कायम थी उसमें असंतुलन उत्पन्न हो गया है। अनेक मानवीय गतिविधियां वातावरण को बुरी तरह प्रभावित कर रही हैं। ओज़ोन परत का क्षरण भी उनमें से एक है जो वातावरण को प्रभावित कर रहा है एवं इससे स्वयं मानव भी प्रभावित हो रहा है ।

ओज़ोन परत तकरीबन 97 से 99 प्रतिशत तक पैरा बैंगनी किरणों को अवशोषित करती है। इसके सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए मांट्रियल प्रोटोकॉल के अनुसार 16 सितंबर को ओज़ोन दिवस के रुप में मनाया जाता है। यह दिवस वास्तव में पृथ्वी पर सूर्य की हानिकारक पैराबैंगनी किरणों के प्रकाश से धरती की रक्षा करने वाली ओज़ोन परत को बचाने हेतु अपनी जिम्मेदारी को दोहराने के प्रयास के रुप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। ओज़ोन परत पृथ्वी के वायु मंडल की एक परत है जिसमें ओज़ोन परत के कारण ही धरती पर जीवन सम्भव है। हमारी पृथ्वी पर जीवन सूर्य द्वारा प्रदान की गई कुल ऊर्जा का लगभग आधा भाग ही वास्तव में प्रभावी रुप से पृथ्वी को प्राप्त होता है। इसमें से तीस प्रतिशत भाग प्रत्यक्ष सौर्य विकिरण के रुप में तथा शेष बीस प्रतिशत भाग पार्थिव विकिरण के रुप में पृथ्वी से बाहर चला जाता है। पृथ्वी के वायु मंडल के चारों ओर स्थित ओज़ोन परत के दिनों दिन कमजोर होने या उसके बड़े होते जाने से आर्कटिक में गर्मी तीव्र होने, बर्फ के पिघलने की दर, त्वचा कैंसर और इसका घातक असर के मामले में बेतहाशा बढ़ोतरी के रुप में सामने आने का खतरा मंडरा रहा है। इसके कारण मानव ही नही बल्कि जीव जंतु, पेड़ पौधे सभी खतरे में है। ओज़ोन परत का क्षरण मनुष्यों के लिए भोजन की कमी की समस्या पैदा कर रहा है। पैराबैगनी विकिरण विकासात्मक और शारीरिक प्रतिक्रियाओं को बाधित कर रहे हैं जिससे फसलों की उत्पादकता कम हो रही है। चुकी मनुष्य भोजन के लिए फसलों पर बहुत अधिक निर्भर है इसलिए एक बहुत बड़ी संभावना है कि अगर ओज़ोन परत की को रोका नहीं गया तो इससे मनुष्य को भोजन की गम्भीर कमी का सामना करना पड़ सकता है।

चिली के एक अध्य्यन साबित करता है कि ओज़ोन में कमी और यू वी विकिरण में बढ़ोतरी के साथ मेलोनोमा के मामले में 56 फीसदी और गैर मेलोनोमा त्वचा के कैंसर के मामलों में 46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसके दुष्प्रभाव से चर्म रोग, आंखों का रोग और कैंसर जैसी बीमारियां बढ़ेंगी। यदि हम ओज़ोन परत जो सुरक्षा कवच की तरह काम करता है, को बचाने में नाकाम रहते हैं तब तो जीवन की कल्पना ही नही कर सकते हैं। जलवायु परिर्वतन का सबसे ज्यादा असर ओज़ोन परत पर पड़ा है। प्राकृतिक संसाधनों के अत्याधिक दोहन, शोषण बहुत बड़ा कारण है। बढ़ते प्रदुषण का प्रभाव जलवायु पर पड़ा है। ओज़ोन परत का लगातार क्षरण हो रहा है जो कि एक चिंताजनक स्थिति है। क्लोरोफ्लोरोकार्बन ओज़ोन रिक्तिकरण का प्रमुख कारण है। इन पदार्थों को प्रतिबंधित कर देना चाहिए या हमें इनके विकल्पों का उपयोग करना चाहिए ताकि भविष्य में हम पैराबैंगानी विकिरण से हानिकारक प्रभावों से अपनी रक्षा कर सकें। आज इस बात की आवश्यकता है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए एवं जंगलों को बचाएं जिससे सूर्य की घातक पैराबैंगनी किरणें सीधे धरती पर न आ सकें। तभी ओज़ोन परत के छेद में हो रही बढ़ोतरी को रोका जा सकता है और इसके लिए जागरूकता की बहुत आवश्यकता है। 

लेखक प्रशांत सिन्हा पर्यावरणविद हैं।

आज का पंचांग
दिनांक 15 /09 /2023 शुक्रवार
भाद्रपद कृष्णपक्ष अमावस्या
सुबह 07:09 उपरांत प्रतिपदा
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : उतराफाल्गुन
पूर्ण रात्रि तक
चन्द्र राशि : सिह
सुबह 11:36 उपरांत कन्या
सूर्योदय 05:35 सुबह,
सूर्यास्त :05:54 संध्या
चंद्रोदय : 05:35 सुबह
चंद्रास्त :06:13 संध्या
लगन : सिह 05:48 सुबह
उपरांत कन्या लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
चर :05:35 सुबह 07:07 सुबह
लाभ :07:07 सुबह 08:40 सुबह,
अमृत :08:40 सुबह 10:12 सुबह ,
काल :10:12 सुबह11:45 सुबह,
शुभ :11:45 सुबह 01:17 दोपहर
रोग :01:17 दोपहर 02:49 दोपहर,
उद्देग :02:49 दोपहर 04:22 संध्या
चर 4:22 संध्या 05:54 संध्या
राहुकाल
सुबह 10:12 से 11:45 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:20 से 12 :09 दोपहर
दिशाशूल :पच्छिम
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले दही खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से कार्य की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। परिवार के लोग अनुकूल व्यवहार करेंगे। कुछ क्षेत्रों से असफलता हाथ लग सकती हैं जिससे मन में निराशा का भाव जागृत होगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
किसी जानकार प्रबुद्ध व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होने के योग हैं। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। किसी राजनयिक का सहयोग मिल सकता है।उग्रता बढ़ सकती हैं तथा क्रोध पर नियंत्रण नही रहेगा। दोस्तों के साथ मतभेद सामने आएंगे तथा आप कुछ बातो को लेकर उग्र रवैया अपना सकते हैं। ऐसे में संयम का परिचय देना होगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर पीला

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चोट व दुर्घटना से बचें। आय में कमी रह सकती है। घर-बाहर असहयोग व अशांति का वातावरण रहेगा।कुछ दिनों से मन में किसी बात को लेकर बेचैनी चल रही थी तो वह आज के दिन समाप्त हो जाएगी। समस्या का हल मिल जाएगा ।
लकी नंबर 1 लकी कलर गुलाबी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नई योजना लागू करने का श्रेष्ठ समय है। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। नसों व मांसपेशियों से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती हैं। कुछ महत्वपूर्ण कार्य अटक सकते हैं। प्रेम संबंधो में एक नयी उड़ान देखने को मिलेगी तथा जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर भूरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। बनते कामों में विघ्न आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जीवनसाथी से सामंजस्य बैठाएं। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से बचें।व्यापार में प्रगति देखने को मिलेगी तथा रुके हुए कार्य भी संपन्न होंगे। सभी का आपके प्रति विश्वास और बढेगा तथा समाज में प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सुकून रहेगा। जल्दबाजी में कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है।आकस्मिक धन लाभ मिलने के संकेत हैं। पैसों का निवेश कर रखा है तो वहां से लाभ मिलेगा।
कन्या राशि का 5 लकी कलर महरून

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। आय में वृद्धि तथा उन्नति मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।कहीं घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं तथा इसके लिए चर्चा भी संभव हैं। माता से सहयोग प्राप्त होगा तथा उनके प्रति प्रेम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

भूले-बिसरे साथी तथा आगंतुकों के स्वागत तथा सम्मान पर व्यय होगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। बड़ा काम करने का मन बनेगा।किसी चीज़ का लालच आ सकता हैं तथा उसे पाने के लिए कुछ ऐसे काम किये जा सकते हैं जो अनुचित होंगे। ऐसे में कुछ भी करने से पहले अपनों से बड़ों का परामर्श लेंगे तो बेहतर रहेगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
दु:खद सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से बचें। बेकार की बातों पर ध्यान न दें। अपने काम पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा तथा आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
शारीरिक स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा लेकिन काम का बोझ अत्यधिक रहने के कारण मानसिक तनाव रहने की आशंका है। काम के प्रति उदासीनता का भाव भी पनप सकता है।स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर श्वेत

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
घर-बाहर प्रसन्नतादायक वातावरण रहेगा। नौकरी में चैन महसूस होगा। व्यापार से संतुष्टि रहेगी। संतान की चिंता रहेगी। प्रतिद्वंद्वी तथा शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं।भाई या बहन को लेकर कोई अच्छी सूचना मिलेगी। उनकी कोई नयी नौकरी लग सकती हैं या परीक्षा में अच्छे अंक आ सकते हैं।
लकी नंबर 1 लकी कलर स्लेटी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
यात्रा मनोनुकूल मनोरंजक तथा लाभप्रद रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। घर-बाहर सफलता प्राप्त होगी।व्यापार में प्रतिद्वंद्वियों के कारण खीझता का भाव उत्पन्न हो सकता हैं। ऐसे में बाजार में आपकी छवि को भी नुकसान पहुँच सकता हैं। कोई भी ऐसा काम करने से बचे जो आपकी छवि को नुकसान पहुंचाए।
लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: साहित्य संस्कृति, शिक्षा को समर्पित सुविख्यात संस्था “प्रायाणिक ” एवं सारण जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में गत वर्षों की भांति हिंदी दिवस का आयोजन समारोह के साथ विद्वत सम्मान एवं डॉ चित्रलेखा पुरस्कार के साथ प्रो, डॉ मृदुल शरण की अध्यक्षता में रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी विवेकानंद सभागार में धूम धाम से मनाया गया।

अयोजन के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति हेमंत कुमार श्रीवास्तव, पटना हाईकोर्ट (से नि) के साथ डॉ बीएनपी सिंह, विंग कमांडर (से, नि) एवं अतिदेवानंद महाराज, अध्यक्ष आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सभी ने डॉ चित्र लेखा सिह के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की जिसमे उनके पति कमल किशोर सिह उपस्थित रहे। इसके साथ देवघर से पधारी डॉ पल्लवी गुंजन एवं संगीत कोकिला प्रियंका कुमारी ने स्वागत गान से सभी आगत अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अपने स्वागत भाषण में महासचिव ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा ने न्यायमूर्ति हेमंत कुमार श्रीवास्तव के साथ सभी आगत अतिथियों एवं सम्मानित होने वाले साहित्य संस्कृति शिक्षा समाज के प्रति उनके अवदान से परिचय कराया, न्यायमूर्ति न्याय केसाथ साहित्य के प्रति समर्पित रहे है जो उनको पैतृक सम्पदा स्वरूप प्राप्त है।  वही डॉ बी एन पी सिह विंग कमांडर से सेवानिवृत्त होकर जनता जनार्दन की सेवा में अहर्निश लगे हुए है।छपरा के खनुया नाला की वैधानिक लड़ाई वे निचली अदालत से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक अपने तन मन धन से लड़ रहे है।

प्रायाणिक के बबन सिह जैसे कर्मशील की प्रशंसा के साथ सूर्य प्रकाश अजय कुमार के कार्यो की चर्चा की , इसके साथ राजीव रंजन के सहयोग को उजागर करते हुए संचार पत्रों के अनवरत सहयोग सहयोग पर प्रश डाला।

मुख्य अतिथि ने प्रायाणिक प्रकाशित पत्रिका फिर भी का लोकार्पण के साथ डॉ ललन पांडेय की पुस्तक “वैदिक विभूतियों का सान्निध्य ” पुस्तक का लोकार्पण किया।  इसके साथ लेखन के प्रति विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया। इसके साथ डॉ बी एन पी सिंह को”संस्कृति संसेवित शलाका पुरुष सम्मान”, प्रो,डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव को” शिक्षा संस्कृति सम्मान”, प्रो, डॉ कुमार देवेंद्र सिह “शिक्षा साहित्य संस्कृति सम्मान”, डॉ हरेंद्र सिह, “शिक्षा संस्कृति विभूति सम्मान “, मंजूर अहमद “साहित्य संस्कृति संगम सम्मान “,  रिपुंजय निशांत ” कवि कुल कैरव सम्मान “, शिवजी सुमन “सरस्वती साधना सम्मान “, वीरेंद्र कुमार मिश्र अभय”, “लोक साहित्य सर्जक सम्मान”, दिवाकर उपाध्याय ,”लोक रंजक साहित्य सम्मान “,अरविंद कुमार श्रीवास्तव “लोक साहित्य जागृति सम्मान “, डॉ पल्लवी गुंजन,देवघर,”साहित्य सारिका सम्मान”, शुभं नारायण सिह शुभ,”शिक्षा साहित्य समृद्धि सम्मान” रविकांत रवि “साहित्य जागरण सम्मान,” राजेन्द्र गुप्त “साहित्य संचेतना सम्मान”, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा को” शिक्षा साहित्य सम्मान” तथा सुनेश्वर कुमार निर्भय को ” हास्य विनोद साहित्य सम्मान ” के साथ सभी को रौलेक्स माला एवं शॉल से अलंकृत कर विभूषित किया गया,

Chhapra: राजेंद्र महाविद्यालय अकादमिक मंडल के तत्वावधान में हिन्दी दिवस पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि हिंदी साहित्य प्रारंभ से ही काफी समृद्ध रहा है और उसमें विभिन्न प्रकार की विधाओं का विकास हुआ है। इन सभी विधाओं मसलन उपन्यास, कहानी, नाटक आदि का अध्ययन छात्रों को एक नई दृष्टिकोण विकसित करने में सक्षम बनाता है।

तत्पश्चात समकालीन वैश्विक परिदृश्य में हिन्दी की स्थिति विषय पर डॉ. रजनीश कुमार यादव के द्वारा व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि 1953 से हिन्दी दिवस शुरू हुआ जो आज निरंतर जारी है। हिंदी के विकास और प्रसार हेतु राजभाषा आयोग और कई संस्थाएं स्थापित की गईं। हिन्दी को ज्ञान के साथ साथ रोजगार से जोड़ने की जरूरत है। हिंदी के प्रति हीन भावना खत्म करने की अवश्यकता है तभी हिन्दी का विकास सही तरीके से हो सकता है। भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम भर होता है अतः किसी भी भाषा को कमतर आंकना उचित नहीं है।

तत्पश्चात दूसरे सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने कविता पाठ किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, डॉ. विधान चंद्र भारती, डॉ. पूनम, डॉ. संजय कुमार (इतिहास), अकादमिक मंडल के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार, डॉ. सुनील कुमार पांडेय, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. जया कुमारी पांडेय, डॉ. शादाब हाशमी, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. बेठियार सिंह साहू, डॉ. गौरव कुमार सिंह, डॉ. इकबाल जफ़र अंसारी, डॉ. रचना उपाध्याय, डॉ. ऋचा मिश्रा, डॉ. अब्दु रशीद के., डॉ. रिज़वान अहमद, डॉ. गोपाल साहनी, डॉ. परेश कुमार, डॉ. रामजी पांडेय, प्रशाखा पदाधिकारी हरिहर मोहन, बी. के. मिश्रा, सनोज कुमार सहित कुल 26 लोगों ने कविता पाठ किया।

इस अवसर पर उपर्युक्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के अलावा डॉ. आलोक वर्मा, डॉ. अनुपम कुमार सिंह, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. जी. वकार हैदर, डॉ. नेहा दुबे, डॉ. श्वेता गुप्ता, डॉ. दयानंद ठाकुर, मोतिबुर्रहमान, अयान आलम एवं सूरज राम, मनोज दास, विंध्याचल प्रसाद, रमेश प्रसाद सहित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की बहुसंख्यक उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. ऋचा मिश्रा द्वारा एवं आभार ज्ञापन डॉ. इक़बाल जफ़र अंसारी द्वारा किया गया।

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के नोडल पदाधिकारी और गंगा सिंह महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कमाल अहमद को बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

पार्टी द्वारा इस जिम्मेवारी के लिए नामित किए जाने पर डॉ. कमाल अहमद ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. अमरदीप के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे इस सांगठनिक जिम्मेवारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। डॉ. अहमद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों को प्रचारित-प्रसारित करना और शिक्षा जगत से जुड़े सवालों को सरकार के समक्ष रखना उनकी प्राथमिकता होगी।

जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों के मनोनयन में सारण प्रक्षेत्र से डॉ. कमाल अहमद को ही नामित किया गया है। डॉ. कमाल अहमद सारण जिला के दरियापुर थानान्तर्गत बेला गाँव के निवासी हैं। पटना विश्वविद्यालय, पटना और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत वे लगभग 13 वर्षों तक नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया (शिक्षा विभाग, भारत सरकार) की सेवा में पदस्थापित थे। इनकी पत्नी शफ़क बानो जदयू की वरिष्ठ नेत्री हैं।

डॉ. कमाल अहमद के इस मनोनयन पर जदयू के नेताओं, कार्यकर्ताओं और विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें मुबारक़बाद देते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की है।

Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी विभाग की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मंजू कुमारी सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया।

हिन्दी-दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्या ने हिन्दी को पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने वाली भाषा बताया । साथ ही कहा कि हिन्दी हम सभी भारतीय की पहचान है जो हमें हमारी संस्कृति और जड़ो से जोड़े रखती है। हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रेखा श्रीवास्तव ने भी इस अवसर पर हिन्दी के महत्त्व पर अपने विचारों को प्रकट करते हुए कहा कि यह केवल भाषा नहीं विचार है, भारतीय अस्मिता की प्रतीति है।
हिन्दी- विभाग की शिक्षिका नम्रता कुमारी ने कार्यक्रम का आयोजन तथा मंच संचालन करते हुए छात्राओं से ज्यादा से ज्यादा हिन्दी का प्रयोग करने की अपील की। हिन्दी के विकास से देश का विकास जुड़ा है साथ ही यह निखिल राष्ट्र की अंतरात्मा है।

तीन दिवसीय कार्यक्रम में 12 सितंबर को रचनात्मक लेख,13 सितंबर को पोस्टर मेकिंग और निबंध प्रतियोगिता तथा हिन्दी दिवस के दिन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अर्थशास्त्र विभाग की डॉ अर्चना सिन्हा ने देश के विकास में भाषा का क्या योगदान रहता है उस पर विस्तार पूर्वक बातें कहीं।

निर्णायक मंडल के सदस्यों में अर्थशास्त्र विभाग की डॉक्टर अर्चना सिन्हा, वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ बबीता वर्धन, राजनीति विभाग की डॉ शबाना परवीन मलिक और डॉ रिंकी कुमारी, दर्शनशास्त्र विभाग की डॉ पूनम कुमारी उपस्थित रहीं । सभी सदस्यों ने हिन्दी दिवस पर अपने विचारों को अभिव्यक्त करते हुए हिंदी के प्रति अपने प्रेम को भी दर्शाया। महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया।

रचनात्मक लेख में पुरस्कृत होने वाली छात्राओं में श्रेया, खुशी, अंजलि, भूमि रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में दिव्या, गोडी, मनु पोस्टर मेकिंग में कंचन, दृष्टि, खुश , अर्पिता, सुहानी, प्रीति ,मधु, विश्वजीत तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रगति ,सुमन, संजना, तनु प्रिया पुरस्कृत की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार की सराहनीय भूमिका रही।

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा गाड़ी सं० सं०15113/15114 गोमतीनगर – छपरा कचहरी गोमतीनगर एक्सप्रेस को थावे -मसरख रेल खण्ड पर पड़ने वाले राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किये गया है।

इस अवसर पर आज राजापट्टी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद महराजगंज (बिहार) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी संo 15113 गोमतीनगर– छपरा कचहरी एक्सप्रेस को राजापट्टी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में गोमतीनगर- छपरा कचरी का ठहराव के लिए रेलमंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि इस गाड़ी की राजापट्टी पर ठहराव हो जाने से राजापट्टी के क्षेत्रीय जनता तथा छात्र एवं छात्राओं को स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग करने में काफी सुविधा होगी तथा मरीजो को छपरा इलाज कराने जाने में बहुत सुविधा होगी। इस अवसर पर सांसद ने क्षेत्रीय जनता से अपील की अधिक से अधिक यात्री अपना टिकट लेकर यात्रा करें जिससे इस स्टेशन पर गाड़ियों को स्थाई ठहराव मिल सके । इस गाड़ी के ठहराव से सारण जिले के राजापट्टी स्टेशन पर गोमतीनगर एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल राजापट्टी के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए गोपालगंज, महराजगंज एवं सीवान जिले के लाखो लोगों को भी अब इस गाड़ी के ठहराव से राजापट्टी समेत आस-पास की जनता को गोमतीनगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, पड़रौना, थावे, गोपालगंज, मसरख एवं छपरा कचहरी तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा साथ ही स्थानीय यात्रियों को छपरा आने-जाने में बहुत सुविधा होगी विशेष रूप से रोजगार,इलाज एवं शिक्षा के लिए यात्रा करने वालों को लाभ मिलेगा ।

इसके साथ ही सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल ने राजापट्टी स्टेशन पर सप्ताह में कम से कम दो दिन यात्री आरक्षण सुविधा केंद्र काउण्टर खोलने का आग्रह के साथ राजापट्टी पर समपन्न उक्त सभी कार्यो के लिए रेल प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक  राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसके लिए राजापट्टी स्टेशन पर विभिन्न विकास कार्य सम्पन्न कराया गया है। इसी क्रम में राजापट्टी के यात्रियों की माँग एवं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15113/15114 गोमतीनगर – छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस को थावे -मसरख रेल खण्ड पर पड़ने वाले राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है ।

जिसके अनुसार आज 14 सितम्बर, 2023 से राजापट्टी स्टेशन पर गाड़ी सं- 15113 गोमतीनगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस गाड़ी 07:12 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 07:14 बजे छपरा कचहरी के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी – 15114 छपरा कचहरी गोमतीनगर एक्सप्रेस गाड़ी राजापट्टी स्टेशन पर 20:15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 20:17 बजे गोमतीनगर के लिए प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी के ठहराव से सारण जिले के राजापट्टी स्टेशन पर गोमतीनगर एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल राजापट्टी के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए गोपालगंज, महराजगंज एवं सीवान जिले के लाखो लोगों को भी अब इस गाड़ी से गोमतीनगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर,बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, पड़रौना, थावे, गोपालगंज, मसरख एवं छपरा कचहरी तक आने-जाने में सहूलियत होगी ।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/गोरखपुर अमित त्रिपाठी, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, सहायक मंडल इंजीनियर/छपरा जी बी सिंह समेत रेलवे कर्मचारी तथा भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार द्वारा किया गया।

मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय प्रशिक्षण का डीडीसी ने किया शुभारंभ

Chhapra: मुख्य  निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के दिशानिर्देश के आलोक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह मूल्यांकन कार्यक्रम गुरुवार को सारण समाहरणालय सभागार में प्रारंभ हुआ. उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर को चुनाव के नियमों की तन्मयता से जानकारी प्राप्त करने के साथ कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी.

पहले दिन दो सत्र में प्रशिक्षण का कार्यक्रम संचालित किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल एवं सोनपुर अवर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अहमद शिक्षक की भूमिका में रहे. पदाधिकारी द्वय ने प्रशिक्षण को बहुत ही रोचक बना दिया और नामांकन, संविक्षा, नाम वापसी, अभ्यर्थिता, सिंबल एलॉटमेंट, बलनेरेबल मैपिंग, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां मास्टर ट्रेनर्स को दी.

श्री एकबाल ने नामनिर्देशन के विषय पर जितनी सूक्ष्म और अहम जानकारियां दी, सिंबल एलॉटमेंट व मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट विषय पर भी उतने ही शानदार तथ्य प्रस्तुत किए और बहुत ही बारीकी से बिंदुवार समझाते हुए प्रशिक्षणार्थियों का ज्ञानवर्धन किया.

उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के मानकों, संविधान में वर्णित धाराओं, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम तथा नियमों के अनुसार चुनाव संपन्न कराने के गुर सिखाए. श्री एकबाल ने प्रशिक्षण के बीच बीच में सवाल जवाब का दौर जारी रखते हुए कार्यक्रम को रुचिकर बनाए रखा. सभी मास्टर ट्रेनर भी छात्र की तरह पूरी तन्मयता से उनकी बातों से स्वयं को लाभान्वित करते रहे.

लोकसभा और विधानसभा के लिए अभ्यर्थी की अर्हता क्या होगी, किन आधार पर कोई अनहर्त किया जा सकता है, नामनिर्देशन की प्रक्रिया किस दिन शुरू होती है, प्रेस नोट, अधिसूचना और सूचना का प्रकाशन में क्या अंतर है, अधिसूचना के कितने दिनों पूर्व प्रेस नोट जारी किया जाता हैं, आम चुनाव और उप चुनाव में अधिसूचना कौन जारी करता है, निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तिथि क्या है। अभ्यर्थी के आयु की गणना किस दिन को आधार मानकर की जाती है, सूचना का प्रकाशन में आर ओ समय, स्थान, तिथि व संवीक्षा आदि का ब्योरा कब देते हैं, नाम निर्देशन के लिए कौन सा प्ररूप है, शपथ किस प्ररूप में जमा करते हैं, नामनिर्देशन के समय राजनीतिक दल और स्वतंत्र प्रत्याशी के लिए प्रस्तावक की संख्या कितनी होती है, सामान्य और अनु.जाति/ जन जाति के प्रत्याशी के लिए नामांकन शुल्क कितनी निर्धारित है उसे किन माध्यम से जमा करते हैं, संविक्षा कब की जाती है, अभ्यर्थिता स्वीकृत और अस्वीकृत करने के आधार क्या क्या हैं, नाम वापसी कब की जा सकती है, सिंबल एलॉटमेंट के लिए कौन से मानक तय हैं, चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची कब जारी की जाती है, चुनाव के लिए मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट क्या हैं, संपति विरूपण निवारण अधिनियम, लाउडस्पीकर अधिनियम, वोटर वाहन अधिनियम, मिसयूज ऑफ एनिमल्स, एक्सप्लोजन आदि में क्या वर्जनाएं हैं, बलनेरेबिलिटी मैपिंग कैसे की जाती है, क्रिटिकल बूथ कैसे निर्धारित किए जाते हैं. मतदाताओं को प्रभावित करने वाले कौन से कारक होते हैं जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उन्होंने विस्तार पूर्वक और उदाहरण के साथ समझाया.

वहीं दूसरे सत्र में अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री अखलाक ने चुनाव व्यय की निगरानी विषय पर विस्तार से समझाया. लोक सभा के लिए अभ्यर्थी के व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख कर दिए जाने की जानकारी दी. आर ओ द्वारा व्यय कोषांग गठित करने तथा जिला क्रय समिति के द्वारा सामग्रियों के दर निर्धारण आदि के बारे में बताया.

इस अवसर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा 90 मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला के लिए इसुआपुर सज धज कर तैयार

इसुआपुर : जिले का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसुआपुर बाजार भगवा मय हो गया है. महावीरी झंडे तथा तिलंगी से पूरा बाजार पटा पड़ा है. मेले के सुरक्षा के लिए कमेटी के तरफ से पांच सौ से ज्यादा वॉलेंटियर तैयार किए गए हैं. मेले में आये आगन्तुकों के लिए पानी की व्यवस्था, मेडिकल की व्यवस्था की गई है.

वहीं प्रशासन के द्वारा इंच इंच पर फोर्स की व्यवस्था की गई है. प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के हर मंच पर सीसीटीवी कैमरा तथा मजिस्ट्रेट की बहाली हुई है. वहीं जिले से भारी पुलिस पुलिस बल की व्यवस्था की गई है.

थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया की मेले की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का भी व्यवस्था किया गया है. मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन सक्रिय रूप से तैयार है. मेले में आने वाले आगंतुकों के लिए प्रशासन की तरफ से भी पानी मेडिकल तथा चलंत शौचालय का व्यवस्था की गई है.

मेले की सुरक्षा के लिए एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह, एसडीपीओ नरेश पासवान मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि मेले के दिन बड़ी गाड़ियों को खैरा से ही मशरक तथा मसरख से छपरा के लिये मुड़ कर जाना होगा. वही छोटी गाड़ियों के लिए भकुरा भीठी तथा आता नगर मोड़ पर बैरिकेड लगाए जाएगा.

थाना रोड को भी सील किया जाएगा. मेले की सुरक्षा के लिए पदाधिकारी तथा पुलिसकर्मी सिविल में मेले के सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रहेंगे. असमाजिक तत्वों पर आयोजन समिति एवं पुलिस की विशेष नज़र रहेगी.