69 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को जिला जिलाधिकारी अमन समीर पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ गौरव मंगला के साथ गर्ल्स स्कूल, ब्रजकिशोर किंडर गार्टन, गंगा सिंह कॉलेज, सारण एकेडमी, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, राजपूत हाई स्कूल छपरा सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण किया गया।

उनके द्वारा बताया गया कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन/ कैलकुलेटर/ ब्लूटूथ /वाई-फाई गैजेट/ इलेक्ट्रॉनिक पेन/ पेजर/ रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर/ इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाना पूर्णतः वर्जित है।

इस पर विशेष ध्यान दें। परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालन कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने एवं हर पल की जानकारी हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या – 06152-242444 क्रियाशील होने की जानकारी दी गई।

परीक्षा कदाचार रहित संपन्न कराने के उद्देश्य से दण्डाधिकारियों , (महिला एवं पुरुष) पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई थी ।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन करवाया गया।

जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर संशय करें दूर, जाने व्रत के नियम एवम कथा

जीवित्पुत्रिका हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए बेहद कठिन व्रत माना जाता है. इस व्रत को महिलाएं निर्जला रहकर करती हैं.

माताएं निर्जला व्रत रखती है. आज पूरे दिन उपवास रखकर जीउतवाहन की पूजा करती है और संतान की लंबी आयु के लिए कामना करती है. हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत या जिउतिया व्रत करने का विधान है.

यह व्रत सप्तमी से लेकर नवमी तिथि तक चलता है. जिउतिया पर्व महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. यह व्रत संतान की लंबी उम्र की कामना के लिए रखा जाता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इस व्रत को जिउतिया, जितिया, जीवित्पुत्रिका, जीतवाहन व्रत के नाम से जाना जाता है.

इस साल यह व्रत 7 अक्तूबर 2023 को शुरू होगा और 8 अक्टूबर 203 तक चलेगा. व्रत के एक दिन पहले नहा कर खाना जो स्त्री इस व्रत को रखती है़ एक दिन पहले से पकवान बनाती है़। सेघा नमक से तथा बिना लहसुन प्याज का खाना शुद्धता से बना कर खाती है़.

किस दिन से व्रत की शुरुआत करें.

व्रत कथा के अनुसार सप्तमी से रहित और उदयातिथि की अष्टमी को व्रत करें। यानि सप्तमी विद्ध अष्टमी जिस दिन हो उस दिन व्रत नहीं करके शुद्ध अष्टमी को व्रत करे और नवमी में पारण करे। यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो व्रत का फल नहीं मिलता है।

जीवित्पुत्रिका व्रत की शुरुआत नहाय खाए से होती है.

इस साल 06 lअक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार को नहाए खाए होगा.

07 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को निर्जला व्रत रखा जाएगा.

8 अक्टूबर 2023 को व्रत का पारण किया जाएगा. सूर्य उदयके बाद

व्रत कैसे करें

स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. भगवान जीतवाहन की पूजा करें. इसके लिए कुशा से बनी जीतवाहन की प्रतिमा को धूप-दीप, चावल, पुष्प आदि अर्पित करें. इस व्रत में मिट्टी और गाय के गोबर से चील व सियारिन की मूर्ति बनाई जाती है. इनके माथे पर लाल सिंदूर का टीका लगाया जाता है. पूजा समाप्त होने के बाद जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा सुनी जाती है। पारण के बाद यथाशक्ति दान और दक्षिणा दें।

जीवित्पुत्रिका व्रत का कथा :

जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा महाभारत काल से जुड़ी है. धार्मिक कथाओं के अनुसार महाभारत के युद्ध में अपने पिता की मौत का बदला लेने की भावना से अश्वत्थामा पांडवों के शिविर में घुस गया. शिविर के अंदर पांच लोग सो रहे थे. अश्वत्थामा ने उन्हें पांडव समझकर मार दिया, परंतु वे द्रोपदी की पांच संतानें थीं. फिर अुर्जन ने अश्वत्थामा को बंदी बनाकर उसकी दिव्य मणि ले ली. अश्वत्थामा ने फिर से बदला लेने के लिए अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ में पल रहे बच्चें को मारने का प्रयास किया और उसने ब्रह्मास्त्र से उत्तरा के गर्भ को नष्ट कर दिया. तब भगवान श्रीकृष्ण ने उत्तरा की अजन्मी संतान को फिर से जीवित कर दिया. गर्भ में मरने के बाद जीवित होने के कारण उस बच्चे का नाम जीवित्पुत्रिका रखा गया. तब उस समय से ही संतान की लंबी उम्र के लिए जितिया का व्रत रखा जाने लगा.

दूसरी कथा यह है :

चील-सियार की कथा- मिथिलांचन सहित कई इलाकों में प्रचलित इस कथा के अनुसार एक समय एक वन में पेड़ पर एक चील रहती थी. पास में वहीं झाड़ी में एक सियारिन भी रहती थी. दोनों में खूब दोस्ती थी. चील जो कुछ भी खाने को लेकर आती उसमें से सियारिन के लिए जरूर हिस्सा रखती. सियारिन भी चिल्हो का ऐसा ही ध्यान रखती. एक बार की बात है. वन के पास एक गांव में औरतें जिउतिया के पूजा की तैयारी कर रही थी. चिल्हो ने उसे बड़े ध्यान से देखा और इस बारे में अपनी सखी सियारिन को बताई. दोनों ने इसके बाद जीवित्पुत्रिका का व्रत रखा. दोनों दिन भर भूखे-प्यासे रहे मंगल कामना करते हुए व्रत किया लेकिन रात में सियारिन को तेज भूख-प्यास सताने लगी. सियारिन को जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो जंगल में जाकर उसने मांस और हड्डी पेट भरकर खाया. चिल्हो ने हड्डी चबाने की आवाज सुनी तो इस बारे में पूछा. सियारिन ने सारी बात बता दी.

चिल्हो ने इस पर सियारिन को खूब डांटा और कहा कि जब व्रत नहीं हो सकता था तो संकल्प क्यों लिया था! सियारिन का व्रत भंग हो गया लेकिन चिल्हो ने भूखे-प्यासे रहकर व्रत पूरा किया. कथा के अनुसार अगले जन्म में दोनों मनुष्य रूप में राजकुमारी बनकर सगी बहनें हुईं. सियारिन बड़ी बहन हुई और उसकी शादी एक राजकुमार से हुई. वहीं, चिल्हो छोटी बहन हुई उसकी शादी उसी राज्य के मंत्री पुत्र से हुई. बाद में दोनों राजा और मंत्री बने. सियारिन रानी के जो भी बच्चे होते वे मर जाते जबकि चिल्हो के बच्चे स्वस्थ और हट्टे-कट्टे रहते. इससे उसे जलन होती. ईर्ष्या के कारण सियारिन रानी बार बार उसने अपनी बहन के बच्चों और उसके पति को मारने का प्रयास करने लगी लेकिन सफल नहीं हो सकी. बाद में उसे अपनी भूल का अहसास हुआ और उसने क्षमा मांगी. बहन के बताने पर उसने फिर से जीवित्पुत्रिका व्रत किया तो उसके भी पुत्र जीवित रहे.

 जीवित्पुत्रिका व्रत शुभ मुहूर्त व पारण का समय

अष्टमी तिथि प्रारंभ- 6 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार सुबह 6 बजकर 34 मिनट से

अष्टमी तिथि समाप्त- 7 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार की सुबह 8 बजकर 8 मिनट तक

व्रत का उपवास शानिवार को रखा जाएगा

जीवित्पुत्रिका व्रत का पारण 8 अक्टूबर दिन रविवार को किया जाएगा. इस दिन प्रात: काल स्नान आदि के बाद पूजा करके पारण करें. मान्यता है कि व्रत का पारण गाय के दूध से ही करे तथा सूर्योदय के बाद ही करना चाहिए.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

राजेंद्र कॉलेज में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधी के आर्थिक विचारों की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन

Chhapra: शनिवार को अर्थशास्त्र विभाग और राजेंद्र कॉलेज अकादमिक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय था: वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधी के आर्थिक विचारों की प्रासंगिकता।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया तथा मुख्य वक्ता अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक अब्दुरशीद के थे। विभागाध्यक्ष शादाब हाशमी ने मंच संचालन का कार्य किया व विषय प्रवेश कराया।

अध्यक्षीय वक्तव्य में प्राचार्य ने कहा कि गांधी जी के विचार की प्रासंगिकता सामाजिक, आर्थिक राजनीतिक और पर्यावरणीय प्रत्येक क्षेत्र में है। गांधी जी ने अपने आर्थिक विचार तत्कालीन प्रभावशाली पूंजीवादी और मार्क्सवादी विचारों के समानांतर प्रस्तुत की।

उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत समावेशी विकास के मॉडल को संरक्षित करने पर बल देने की बात कही। मुख्य वक्ता अब्दुरशीद के ने गांधी के आर्थिक विचारों को विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि संसाधन का समुचित उपयोग और वितरण और समाज के हरेक तबकों को साथ लेकर चलना किसी भी विकास की मूलभूत सिद्धांत होती है।

उन्होंने गांधी जी के विचार प्रकृति मानव की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है उनकी इच्छाओं की नहीं को इंगित करते हुए टिकाऊ विकास पर बल दिया। सर्वोदय आर्थिक मॉडल की चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता कालांतर से चली आ रही है और आज भी कायम है।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जया कुमारी पांडे ने किया। इस अवसर पर अकादमिक मंडल के अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार, डॉ. विशाल कुमार सिंह सहित प्रो. पूनम, प्रो. आलोक वर्मा, डॉ. इकबाल जफर अंसारी, डॉ. ज्योति कुमारी, डॉ. ऋचा मिश्रा, डॉ. बेठीयार सिंह साहू, डॉ. इकबाल इमाम, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. अनुपम कुमार सिंह, डॉ. दयानंद ठाकुर, डॉ. महफूज आलम और कई विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने प्रश्न भी पूछे जिसका उत्तर मुख्य वक्ता के द्वारा दिया गया।

इसुआपुर: कांग्रेस कमिटी की बैठक में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाने का निर्णय

इसुआपुर: इसुआपुर एवं मशरख प्रखंड कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बैठक के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर को छपिया स्थित गांधी प्रतिमा पर मनाने का निर्णय लिया गया.

जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह ने किया. सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती इसुआपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत छपिया में गांधी प्रतिमा स्थल के पास अपराह्न 12:00 से मनाया जाएगा.

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सारण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे. बैठक में सारण जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के अतिरिक्त इसुआपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह बरिय कांग्रेस कार्यकर्ता मैकेनिक प्रसाद एवं मशरख प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह शामिल हुए.

क्षेत्रीय मनोरंजन के दिग्गजों ने मिलाया हाथ, ‘मितवा टीवी’ के साथ ‘महुआ ब्रांड’ का हुआ मर्जर

मनोरंजन: देश के पहले OTT न्यूज़ एवं भोजपुरी मनोरंजन प्लेटफॉर्म मितवा टीवी आज भोजपुरी भाषा को पसंद करने वालों के बीच काफी चर्चित हो चुका है. अब मितवा टीवी ने आगे बढ़कर भोजपुरी मनोरंजन क्षेत्र की चर्चित कम्पनियों “महुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड” एवं “महुआ ब्राडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड” को अपने साथ मर्ज करके भोजपुरी मनोरंजन के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्यक्रमों को लांच करने की घोषणा कर दी है. इस आशय की जानकारी मितवा टीवी के CEO अविनाश राज ने शुक्रवार को दी है.

अविनाश राज ने बताया है कि “महुआ प्लस ब्रांड” भोजपुरी भाषाई लोगों के बीच एक स्थापित नाम है, जिसे यूपी, बिहार एवं झारखंड के लोग बेहद पसन्द करते हैं, अतः आधुनिकतम तकनीकियों के साथ हमारा संयुक्त मंच जल्दी ही अपने प्रिय दर्शकों के लिए उनके मनपसंद कार्यक्रम दिखाना प्रारम्भ कर देगा.

बता दें, कोविड के बाद मनोरंजन के बदले हुए स्वरूप में फ़िल्म, गाने और न्यूज के दर्शक मोबाइल पे सिमट चुके हैं. कोरोना काल में सिनेमाघरों के बंद होने के बाद उसकी जगह टीवी और डिजिटल प्लेटफार्म ले चुकी थी. ओटीटी पर प्रसारित हो रहे बेहतरीन कंटेंट को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इन्ही बातों को ध्यान में रख कर भोजपुरी का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म “मितवा टीवी लॉन्च किया गया था. मितवा टीवी नाम के इस ओटीटी को पूरे देशी अंदाज में लांच किया गया था. जिसे दर्शको का भरपूर प्यार मिला. दरअसल वर्ष 2021 में मितवा टीवी की नींव रखी गयी थी और अगस्त 22 से इसका टेस्ट फिड शुरू किया गया. अंततः 12 सितंबर 2022 को इस भोजपुरी ओटीटी को लॉन्च कर दिया गया.

मितवा टीवी ने बहुत ही कम समय मे दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है. देश और विदेशों में अपने दर्शकों की बढ़ती संख्या मितवा की बढ़ती लोकप्रियता ही प्रमाण है कि मितवा टीवी भोजपुरी का दुनिया में पहला OTTप्लेटफार्म हैं, जहाँ मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ ही देश की प्रथम समाचार प्रस्तुति भी उपलब्ध हैं. अपने मजबूत वितरण और बेहतरीन कंटेंट के कारण मितवा आज देश के लोकप्रिय ओटीटी में शामिल हो चुका है. इस पर भोजपुरी फिल्मों के साथ हॉलीवुड क्लासिक्स, लाइव-स्ट्रीमिंग, ड्रामा, वेब-सीरीज़ एवं समाचार, यहाँ हर आयु वर्ग के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है. इसे प्ले-स्टोर,ऐप-स्टोर, फायरस्टिक और अन्य लोकप्रिय स्ट्रीमिंग डिवाइसेज़ जैसे एमआई स्टिक पर आसानी से डाउनलोड कर देखा जा सकता है.

अविनाश राज का कहना है कि मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ एक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन मितवा टीवी सफलता का राज़ है. हमारे पास नेटफ्लिक्स की तरह एक स्टैंडअलोन ऐप बनाने का विकल्प था, लेकिन बाजार की मांग को समझते हुए, हमने वितरण एवं कार्यक्रमों की गुणवत्ता में निवेश किया, साथ ही अनेकों भाषाओं के प्रमुख टेलीविज़न चैनलों को मितवा के माध्यम से दर्शकों तक मुफ्त पहुंचने का प्राविधान बनाया.” इस रणनीति ने बेहतरीन काम किया. आज तक, मितवा भारत और विदेशों में लाखों दर्शकों के लिए 200+ चैनलों के साथ कई अनूठे कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहा है और आज मितवा देश में सबसे तेजी से लोकप्रिय होते हुए स्टार्ट-उप में से एक है. अब ‘महुआ ब्रांड’ और OTT प्लेटफॉर्म ‘मितवा टीवी’ के साथ आ जाने से देश-विदेश में भोजपुरी फिर से नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ चलेगा. विदित हो, महुआ चैनल ने अपने समय में जबरदस्त ढंग से भोजपुरी भाषाई लोगों के बीच अपनी पैठ बनाई थी. लेकिन इस चैनल के बंद हो जाने से भोजपुरी भाषाई भोजपुरी के हिट कार्यक्रमों का मजा नहीं ले पा रहे थे. अब ‘महुआ ब्रांड’ और ‘मितवा टीवी’ साथ मिलकर इसी कमी को दूर करने जल्द लोगों के बीच आ रहा है.

आज का पंचांग
दिनांक 30 / 09 /2023 शनिवार
आश्विन कृष्णपक्ष प्रतिपदा
दोपहर 12 :21 उपरांत द्वितीया
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : रेवती
रात्रि 09 :08 उपरांत आश्विन
चन्द्र राशि मीन
रात्रि 09 :08 उपरांत मेष
सूर्योदय 05:41 सुबह,
सूर्यास्त :05:38 संध्या
चंद्रोदय :06:20 संध्या
चंद्रास्त : 06 :23 सुबह
लगन : कन्या 07:02 सुबह
उपरांत तुला लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
काल 05:41सुबह 07:11 सुबह
शुभ 7:11 सुबह 08:40 सुबह
रोग 08:40 सुबह 10:10 सुबह
उद्देग 10:10 सुबह 11:39 सुबह,
चर 11:39 सुबह 11:39 दोपहर
लाभ 1:09 दोपहर 02:39 दोपहर,
अमृत 02:39 दोपहर 04:08 संध्या
काल 04:08 संध्या 05:38 संध्या
राहुकाल
सुबह 08 :40 से10:10 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:15 से 12:03 दोपहर
दिशाशूल : पूर्व
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.
आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कारोबार से संतुष्टि रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। प्रयास सफल रहेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। प्रमाद न करें। निवेश से लाभ होगा। धन संबंधी कोई भी निर्णय किसी की सहमति या परामर्श के बाद ही ले। आज के दिन सजगता और बुद्धिमता से काम लेंगे।
लकी नंबर 8 लकी कलर श्वेत

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वाणी में शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करें। प्रतिद्वंद्विता में कमी होगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यापार में वृद्धि होगी।कपड़ों के व्यापार से जुड़े लोग प्रगति करेगे।घर पर कुछ परिवर्तन लाने का विचार किया जा सकता है।
लकी नंबर 1 लकी कलर स्लेटी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे।स्वास्थ्य ढीला रहने की संभावना हैं। मन भी बेचैन रह सकता हैं।

लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
बिगड़े काम बनेंगे। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। कोई पुराना रोग बाधा का कारण हो सकता है। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।गुस्से पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता हैं अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ जाएगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
जल्दबाजी व लापरवाही से हानि होगी। राजकीय कोप भुगतना पड़ सकता है। विवाद न करें। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी।पढ़ाई को लेकर सजग होने की आवश्यकता हैं अन्यथा सारी मेहनत मिट्टी में मिल जाएगी। कुछ लोग आपसे अपेक्षा रखेंगे।

लकी नंबर 5 लकी कलर पीला

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। मनपसंद रोजगार मिलेगा। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कर्ज समय पर चुका पाएंगे।प्रेमी को समझने का प्रयास करे क्योंकि वे आपसे कुछ कहना चाहते होंगे। खुलकर बात करेंगे ।
लकी नंबर 1 लकी कलर गुलाबी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
जो नौकरी की तलाश में हैं उन्हें किसी अपने से कुछ अच्छा ऑफर आ सकता हैं या उस दिशा में प्रगति हो सकती है। ऐसे में अपने चारो और ध्यान बनाए रखे तथा किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे। मित्र साथ देगें। आज नया काम का शुरूआत करे।
लकी नंबर 4 लकी कलर भूरा

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी। बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। काम में मन नहीं लगेगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है।स्वास्थ्य में अनुकूल परिणाम मिलेंगे तथा लंबे समय से चली आ रही बीमारी से आराम मिलेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलना हो सकता हैं जो आपके जीवन को एक नयी दिशा देने का काम करेगा। मन में किसी भी चीज़ को दबाकर ना रखे तथा उनसे खुलकर बात करे।
लकी नंबर 5 लकी कलर महरून

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। आय बनी रहेगी। नौकरी में कार्यभार रहेगा। थकान महसूस होगी। छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्या परेशान कर सकती है। मौसमी बीमारियाँ होएंगी जिससे मन भी अशांत रहेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आय में निश्चितता रहेगी। शत्रु शांत रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप की अधिकता का स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा।नौकरी से अच्छे संकेत मिलेंगे तथा कुछ नया देखने को मिलेगा। सहकर्मियों से किसी तरह का सरप्राइज
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रुका हुआ धन प्राप्त होगा। प्रयास सफल रहेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कारोबार से संतुष्टि रहेगी। प्रमाद न करें।आज का दिन व्यापार में उन्नति का दिन है। नए ग्राहक जुड़ेंगे तथा पुराने ग्राहकों का भी आपके प्रति विश्वास मजबूत होगा। नौकरी में भी नए प्रोजेक्टस मिलने की संभावना हैं।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

सारण वन प्रमंडल द्वारा वन्य जीव फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का होगा आयोजन

Chhapra : सारण वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वन प्रमंडल सारण के द्वारा सारण जिलान्तर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए विश्व वन्यजीव सप्ताह (World Wildlife Week) 02 से 08 अक्टूबर 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा।

विश्व वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसका विषय (Wildlife around me) मेरे आसदृपास वन्यजीव है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदक सारण जिलान्तर्गत अवस्थित महाविद्यालय का छात्र होना चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित की गयी है। आवेदक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु लिंक http//bit.ly/Saran_wildlife द्वारा अपना फोटोग्राफ समर्पित करना होगा। फोटोग्राफी हेतु मोबाइल का प्रयोग किया जा सकता है। प्रतिभागियो द्वारा प्रतियोगिता में एडिटेड फोटोग्राफ का उपयोग करना पूर्णतः वर्जित है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। सर्वश्रेष्ठ 5 प्रतिभोगियों को विश्व वन्यजीव सप्ताह के तहत 7 अक्टूबर को पुरुस्कार दिया जायेगा। चयनित फोटोग्राफ को वन प्रमंडलीय कार्यालय के सभागार में प्रदर्शित किया जायगा एवं 6 से 10 अक्टूबर तक जनता के लिए खुला रहेगा। चयनित फोटोग्राफ को डी.एफ.ओ. सारण के फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया जाएगा।

वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण के द्वारा बताया गया कि विश्व वन्यजीव सप्ताह वन्यजीव संरक्षण और महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। हम अक्सर सोचते हैं कि जंगली क्षेत्रों में वन्यजीव अत्यधिक मौजूद हैं। लेकिन वास्तविकता यह है कि शहरीकृत क्षेत्रों में भी हम सांप, पक्षी, कीड़े आदि जैसे वन्यजीव पा सकते हैं। उनकी भी जैव विविधता में एक बड़ी भूमिका है। सारण वन प्रमंडल इस फोटोग्राफी इवेंट के माध्यम से हमारे आसपास के उन वन्य जीवों को पहचानने का प्रयास करता है।

27 केंद्रों पर होगी सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा, पदाधिकारियों को दिये गए आवश्यक निर्देश

Chhapra: अध्यक्ष, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार, पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में सिपाही भर्ती परीक्षा को स्वच्छ वातावरण में में कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु समाहरणालय सभागार में आयोजित केन्द्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए बताया गया कि सिपाही भर्ती परीक्षा दिनांक 01.10.2023 रविवार, 07.10.2023 शनिवार एवं 15.10. 2023 रविवार को आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी के द्वारा परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु संयुक्त आदेश के जरिए आवश्यक निदेश दिया गया है।

बताया गया कि यह परीक्षा तीनों दिन दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली में पूर्वाह्न 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 03:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक आयोजित होगी।

जिला मुख्यालय छपरा के 27 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के दस मीनट बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा एवं उनका प्रश्न पत्र केन्द्राधीक्षक को सौप दिया जाएगा।

बताया गया कि भगवत विद्यापीठ, राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल, जिला स्कूल, बजकिशोर किंडर गार्टेन, छपरा, छपरा सेन्ट्रल स्कूल, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल विकास नगर, जगलाल राय कॉलेज, रौजा, तपेश्वर सिंह कॉलेज, ए. एन.डी पब्लिक स्कूल, खलपुरा, हैजलवुड स्कूल चनचोड़ा, शिवजन्म राय कॉलेज, शेरपुर, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, होली फेमली स्कूल, मेहियाँ, विशेश्वर सेमिनरी, गंगा सिंह कॉलेज, गाँधी हाई स्कूल-सह-इंटर कालेज, राजपूत इंटर कॉलेज, सारण एकेडमी 30 विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, साघुलाल पृथ्वीचन्द प्लस टू स्कूल, लोकमान्य उच्च विद्यालय, अब्दुल क्यूम अंसारी प्लस टू उ० विद्यालय, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, कटरा, जगलाल चौधरी कॉलेज, न्यू ए. एन.डी पब्लिक स्कूल निखारी चौक, राजजयपाल कॉलेज एवं एल.एन.बी.उच्च माध्यमिक विद्यालय को केन्द्र बनाया गया है।

बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-केन्द्र प्रेक्षक, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी के साथ 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सत्त भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निर्देश दिया गया है।

यह परीक्षा बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के अंतर्गत आने के कारण परीक्षा प्रारंभ होने के समय से परीक्षा के समाप्त होने तक की अवधि में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेद्याज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान केन्द्र के 500 गज परिधि में शांति भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा। किसी व्यक्ति के द्वारा लाठी, भाला एवं अन्य घातक, विस्फोटक लेकर चलने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है।

परीक्षा से संबंधित प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी करायी जाएगी। सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केन्द्र में ए.टी.एम. कार्ड, कैलकुलेटर, ग्रॉफ पेपर, मोबाईल फोन चिट पुर्जा, कॉपी किताब, ब्लूटूथ, चाकू माचिस, वाई फाई गैजेट, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षार्थियों का बॉयोमैटिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल जैमर की व्यवस्था रहेगी। कदाचार करते पकड़े जाने पर आपराधिक धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज किया जाएगा।

परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0-06152-242444 है जो परीक्षा के तीनों तिथियों को पूर्वाह्न 07:30 बजे से 6:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी सदर, आई.वी. मोरगेन मोबाइल नं0-9304259750 रहेंगी। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नम्बर 9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा मोबाईल नं-9431800075 को इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है।

नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में विश्वविद्यालय, एनएसएस इकाइयों और एनएसएस वालंटियर को 2021-22 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) पुरस्कार प्रदान किए।

यह पुरस्कार 41 व्यक्तियों को सामाजिक सेवाओं में उनके योगदान के लिए दिया गया। पुरस्कार पाने वालों में डॉ. रामबीर सिंह चौहान (उत्तर प्रदेश), डॉ. मिताली कथकटिया (असम), डॉ. रंजन शर्मा (चंड़ीगढ़), डॉ. मलकियत सिंह (हिमाचल प्रदेश), डॉ. राघवेन्द्र आर (कर्नाटक), डॉ. एस. लक्ष्मी (केरल), डॉ. इंदिरा बर्मन (मध्य प्रदेश), डॉ. पवन रमेश नायक (महाराष्ट्र), जोसेफ वनलालह्रुइया सेलो (मिजोरम), डॉ. रेनू विष्ट (उत्तराखंड), बबीता प्रसाद (पश्चिम बंगाल), कुरुबा जयमारुथि (आंध्र प्रदेश), पेल्लाकुरू सात्विका (आंध्र प्रदेश), साजिश अली (असम), मैक्स कुमार (बिहार), बनश्री काकती (असम), सागर रॉय (चंड़ीगढ़), कुमुधिनी साओ (छत्तीसगढ़), अलीशा अंसारी (छत्तीसगढ़), अनुज (दिल्ली), पटेल सोनल चमनभाल (गुजरात), शालीन मनीष कुमार पटादिया (गुजरात), दीपक सिंह (हरियाणा), काजल कौशिक (हरियाणा), ऋषभ चौधरी (हिमाचल प्रदेश), किफ़ायतुल्लाह मलिक (जम्मू और कश्मीर), अभिषेक रंजन (झारखंड), अंकित लखेरा (मध्य प्रदेश), अक्षिता शर्मा (मध्य प्रदेश), जाह्नवी विजय पेडीवार (महाराष्ट्र), वेदांत सुदाम डाइक (महाराष्ट्र), श्रिया मैनी (पंजाब), शुभम पारीक (राजस्थान), ममता कुमावत (राजस्थान), गुंडे परशुरामुलु (तेलंगाना), दवेरा मनोज खन्ना (तेलंगाना), अली देबनाथ (त्रिपुरा), सुब्रत साहा (त्रिपुरा), लक्ष्य (उत्तर प्रदेश), संजना सिंह (उत्तर प्रदेश) और अभिजीत भुइन (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं।

इस मौके पर युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी मौजूद रहे।

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा स्थापित एनएसएस पुरस्कार हर साल एनएसएस वालंटियर, कार्यक्रम अधिकारियों, एनएसएस इकाइयों और विश्वविद्यालयों/ 2 परिषदों को उनकी स्वैच्छिक सेवा को मान्यता देने के लिए प्रदान किए जाते हैं।

एनएसएस एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसे स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र को विकसित करने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ वर्ष 1969 में शुरू किया गया था। एनएसएस का वैचारिक रुझान महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित है। एनएसएस का आदर्श वाक्य ‘स्वयं से पहले आप’ है।

Chhapra: लायंस क्लब छपरा ग्रेटर ने महमूद चौक के पास निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमे लगभग 121 लोगो का मधुमेह जांच किया गया ।

कई लोगों का मधुमेह काफी बढ़ा हुआ था। सबको डॉक्टर से मिलने का सलाह दिया गया। मधुमेह (शुगर) के बारे में प्रिकॉशन लेने की बात कही गई।

क्लब के वरिष्ठ सदस्य रिजवी ने बताया कि हर महीने दो बार मधुमेह की जांच की जाएगी और इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस मौके पर काफी लायन सदस्य शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।  इस अवसर पर वरिष्ठ लायन सदस्य एस जेड ए रिजवी, डॉक्टर कामेश्वर राय, एस एम इब्राहिम, राजन कुमार पांडेय, मोहम्मद शोएब, संतोष कुमार सिंह, शाहिद अली रिजवी, एडवोकेट जफर हुसैन जैदी, अर्जुन कुमार, मुमताज इमाम , अमित कुमार सिंह एवं क्लब सेक्रेटरी राजेश कुमार उपाध्याय ने सक्रिय भूमिका निभाई ।

इसुआपुर: 6 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आयोजित इस धरने का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमारी द्वारा किया गया.

प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार बिना सोचे समझे सेविका एवं सहायिकाओं को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को पूरा करें अन्यथा आने वाले दिनों में उसे सेविका और सहायिका के कोप भाजन का शिकार होना पड़ेगा.

उन्होंने अपनी मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए दी जाने वाली अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी करते हुए उस राशि को 10 हजार करें. वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्गत आदेश के आलोक में राज्य में भी सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा राज्य सरकार सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए उन्हें ग्रेड सी एवं डी में समायोजित करने का कार्य करे और जबतक यह कार्य पूरा नहीं किया जाता तबतक सभी सेविकाओं को 25 हजार रुपए तथा सहायिकाओं को 18 हजार रुपए मासिक मानदेय निर्धारित करें.

इसके अलावा उन्होंने विभागीय प्रोन्नति में योग्य सहायिकाओं को सेविका के पद पर प्रमोशन देने के साथ 10 अंक वेटेज देने की मांग की. वहीं सेविका से पर्यवेक्षिका के पद पर जल्द से जल्द प्रोन्नति करने की भी मांग रखी गई.

आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का कहना है कि राज्य सरकार ने इसके पूर्व आंदोलन के दौरान विगत 16 मई 2017 एवं 20 जुलाई 2022 को समझौता किया था लेकिन अब तक उस समझौते के बिंदुओं पर पहल नहीं की गई.

उन्होंने जल्द से जल्द समझौते के सभी बिंदुओं को लागू करने का लागू करने की मांग की.

धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सुनैना देवी, समता देवी, रेणु देवी, किरण देवी, पूनम देवी सहित प्रखंड के सैकड़ो सेविका एवं सहायिका उपस्थित थी.

Chhapra: समाज सेवा के क्षेत्र में जिले की अग्रणी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के सदस्य जनहित में काम कर रहे हैं। क्लब की इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए आज शहर के जीएभी पब्लिक स्कूल सांढा में दंत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन खास स्कूली बच्चों के लिए सुबह 10 बजे से किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन सामजसेवी राजेश फैशन ने करते हुए कहा की आमतौर पर लोग अपने दांतों के प्रति लापरवाह होते हैं।जिससे उन्हें बाद में दांतों से संबंधित कई परेशानी का सामना करना पड़ता है।लेकिन रोट्रैक्ट सारण सिटी का ये कैंप काफी कबीले तारीफ है.

शिविर के बारे में प्रोजेक्ट चेयरमैन रोo मोहित गौतम ने बताया कि क्लब लगातार स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है।

इस शिविर में शहर के प्रसिद्ध दन्त चिकित्सक डॉ राजीव रंजन सिंह एवं डॉ अभय कुमार सिंह ने अपनी सेवा दी.

इस दौरान रोट्रैक्ट सारण सिटी के सचिव सैनिक कुमार, उपाध्यक्ष अवध बिहारी प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी ,अभिषेक श्रीवास्तव, अनूप कुमार सिंह, गुलाम जिलानी रोटरी सारण के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, अजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.