जिला स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

Chhapra:  जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्कूल प्रबंधन समिति के बैठक कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। बैठक में उपस्थित छपरा सदर विधायक सी एन गुप्ता एवं विधान परिषद वीरेंद्र नारायण यादव ने जिला स्कूल को विकसित करने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव बैठक में दिए। इनमें जिला स्कूल भवन के मरम्मति एवं पूर्णतः जीण॔ शीण॑ को ध्वस्त कर नया निर्माण करने से संबंधित सलाह महत्वपूर्ण था।

जिला पदाधिकारी ने जिला स्कूल के विकास हेतु पांच सदस्यीय टीम गठित करने का निर्देश दिया। टीम में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, वरीय उपसमाहर्ता प्रभारी विकास शाखा, जिला स्कूल के प्रधानाचार्य, सहायक अभियंता शिक्षा विभाग, एवं कनीय अभियंता भवन प्रमंडल शामिल होंगे।

5 सदस्यीय गठित टीम को जिला स्कूल परिसर में सभी भवनों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर प्रतिवेदन देने के साथ-साथ जिला स्कूल भवन परिसर में अतिक्रमण की स्थिति एवं ड्रेनेज की स्थिति पर भी 15 दिनों के अंदर प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया।

परिसर में अवस्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति का सौंदर्यीकरण का कार्य भी करवाया जाएगा। बैठक में जिला स्कूल परिसर में जिला स्कूल विकास कोष से एक महीने तक सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

छात्र कोष से जिला स्कूल में पुस्तकालय संचालित करने तथा पुस्तकालय में समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति की भी समीक्षा की गई। संख्या कम होने पर इस पर अभिभावक शिक्षक बैठक में विस्तृत चर्चा करने को भी कहा गया। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को विद्यालय में उपस्थित रहने हेतु प्रेरणा सत्र चलाने का भी निर्देश दिया गया।

जिला समन्वय समिति की बैठक में डीडीसी ने सड़क परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन की कार्रवाई को और तेज करने का दिया निर्देश

Chhapra: सारण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारीगण सभागार में एवं अनुमंडल स्तरीय प्रखंड, अंचल स्तरीय पदाधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे।

बैठक में सर्वप्रथम उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर प्रति शपथ दायर करने का निर्देश देते हुए उप विकास आयुक्त ने बताया कि इसमें थोड़ी भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों के कार्यालय प्रधान को अपने-अपने कार्यालय के लिपिक एवं प्रधान लिपिक के द्वारा संधारित लॉग बुक का नियमित रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया। समय से संचिकाओं को प्रस्तुत नहीं करने वाले सहायकों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। विभिन्न कार्यालय से संबद्ध महत्वपूर्ण गतिविधियों की समीक्षा बैठक में की गई।

बैठक में उच्च न्यायालय में सी डब्ल्यू जे सी एवं एम.जे.सी. से संबंधित चल रहे मामलों, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों पर बैठक में विस्तृत समीक्षा की गई। सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान को प्राथमिकता के तौर पर प्रति शपथ हाईकोर्ट में दायर करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी शाखा के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित शाखा में लॉग बुक के संधारण पर पूरा ध्यान देंगे। जिससे आदेश पत्रों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।

उप विकास आयुक्त के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय से निष्पादन करना सुनिश्चित करें । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन शत-प्रतिशत किया जाय ताकि लंबित मामलों की संख्या शून्य हो सके। उन्होंने सभी पदाधिकारीगणों को कार्य संस्कृति का माहौल बनाने के क्रम में सभी महत्वपूर्ण पंजियों को नियम के अनुसार नियमित रूप से अद्यतन करते रहने को निर्देशित किया। जिला के महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन की कार्रवाई को और तेज करने का निदेश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता सारण मो मुमताज आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, मढ़ौरा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी जुड़े हुए थे।

इसुआपुर के जयथर में डेंगू से 21 वर्षीय युवक की मौत

इसुआपुर: इसुआपुर में भी डेंगू ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. प्रखंड क्षेत्र के जयथर पंचायत में 21 वर्षीय युवक की मौत इलाज के क्रम में हो गई.

मृतक जयथर पंचायत के गलिमापुर गांव के राजेश तिवारी के प्रथम पुत्र गोलू तिवारी है. जो गलिमापुर में ही रहकर पढ़ाई करता था. कुछ दिन पहले से गोलू को बुखार होने लगा. लेकिन गोलू बुखार का दवा खा खा कर अपना कार्य करता रहा. विगत 6 दिनों पूर्व उसकी तबियत बहुत खराब हो गई. तब परिजन उसे लेकर पटना लेकर गए. जहां एक निजी अस्पताल में 2 दिनों तक इलाज के बाद हॉस्पिटल में ही सोमवार को उसकी मृत्यु हो गई.

इस बाबत स्थानीय मुखिया राजीव रंजन सिंह उर्फ गुनु सिंह ने बताया कि गोलू एक होनहार लड़का था. उसकी मौत से हमलोग स्तब्द्ध हैं.

यह बहुत दुखदाई घटना है. साथ ही डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सरकार से कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच की मांग की मांग की गई. जिसके बाद कैंप लगाकर लोगों की जांच की गई.

Chhapra: खनुआ नाला पर बने कुल 330 दुकानों में 305 दुकानों को तुड़वा दिया गया है। आज कुल 38 दुकान तोड़े गए। सभी तरह के बड़े -छोटे अतिक्रमण एवं अवरोध को हटाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है।  
जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा सख्त लहजे में निर्देश दिया गया है कि खनुआ नाला पर अवस्थित सभी छोड़े बड़े अतिक्रमण एवं अवरोध को अविलंब हटवावें। उन्होंने अतिक्रमण एवं अवरोध उत्पन्न करने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं अतिक्रमण व अवरोधको हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा हटाने के पश्चात दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

पटना, 03 अक्टूबर (हि.स.)। प्रश्न पत्र लीक होने का मामला उजागर होने के बाद केंद्रीय चयन परिषद ने बिहार सरकार की सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा मंगलवार को रद्द कर दिया। साथ ही 07 और 15 अक्टूबर को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा भी अगले आदेश के लिए स्थगित कर दी गई है।

बीते एक अक्टूबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इस दौरान दोनों पालियों में बड़ी संख्या में नकल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं चिट-पूर्जों के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में अभ्यर्थी पकड़े गए थे। इसके बाद अभ्यार्थियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी शिकायत पर केन्द्रीय चयन परिषद ने यह फैसला लिया है।

फिलहाल, पूरे मामले की जांच चल रही है। अनुसंधान में इस तरह के और मामले सामने आने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। इन क्रिया-कलापों के कारण परिषद की लिखित परीक्षा की प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। पटना, नवादा, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर,सारण, आरा समेत अन्य जिलों में इस तरह की शिकायतें मिली थीं। इस मामले में कई स्थानों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। अब तक सभी जिलों में 61 एफआईआर दर्ज होने की सूचना है। अब इस मामले की जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को दिया गया है। ईओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी जिलों में दर्ज एफआईआर मंगवा ली गई है। विशेष टीम का गठन कर मामले की छानबीन शुरू की गयी है।

पटना, 3 अक्टूबर (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 का रिजल्ट मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने अपने कार्यालय से जारी किया। बिहार एसटीईटी परीक्षा चार से 15 सितंबर 2023 तक आयोजित की गयी थी। परीक्षा में कुल 428387 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से कुल 3 लाख 726 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या प्रतिशत 79.9 प्रतिशत है।

परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आनंद किशोर ने बताया कि इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 15 दिनों के अंदर ही परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया है, जो अब तक का सबसे फास्ट जारी किया गया रिजल्ट है।

परीक्षा में असफल हुए अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं उन परीक्षार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है। अब प्रत्येक वर्ष दो बार एसटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी किसी कारणवश इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हों सभी फिर से तैयारी करें और बहुत जल्द अगली परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पूरी मेहनत और लगन के साथ परीक्षा में बैठें मेहनत उनके कदम चूमेगी।

अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि क्वालिफाइड और नॉट क्वालिफाइड की ही सूचना परीक्षा फल में रहेगी। मेरिट लिस्ट या मेधा क्रमांक का प्रावधान राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार इस एसटीईटी परीक्षा में नहीं किया गया है और अगली परीक्षा में भी फिलहाल विचार नहीं है।

12 करोड़ 71 लाख रुपए से आमी दिघवारा पुराने NH-19 सड़क का होगा जीर्णोद्धार, निविदा जारी: रूड़ी

Chhapra: एनएच-19 (नया एनएच-31) पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से शुरू नहीं होने की स्थिति में आमी से दिघवारा तक राजमार्ग के पुराने भाग का मरम्मत और रखरखाव एनएचएआई द्वारा किया जायेगा जिसके लिए निविदा आमंत्रित किया गया है।

इस आशय की जानकारी स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने देते हुए आगे बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के सचिव एवं अध्यक्ष से इस विषय पर मेरा कई बार विमर्श हुआ था जिसमें इस इस बात पर सहमती बनी थी। उन्होंने बताया कि अभी तक एनएच 31 का काम पूरा नहीं हुआ है वैसी स्थिति में पुराने एनएच की मरम्मती और रखरखाव एनएचएआई करेगा।

4 महीने में कार्य को पूरा करने के लिए 12 करोड़ 71 लाख की निविदा आमंत्रित की गई है। पुराना एनएच-19 के किमी 174.300 से 179.700 तक और किमी 180.200 से 197.800 तक के भाग का जीर्णोद्धार किया जायेगा। आमी से दिघवारा तक पुराना एनएच 19 का भाग जर्जर है। खराब तथा जर्जर सड़क से वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी होती है। इसके निर्माण के बाद अब वाहनों का सुगमता से परिचालन हो पायेगा।

लायंस क्लब छपरा सारण का नि:शुल्क मेगा डायबिटीज़ चेकअप कैंप

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा मंगलवार की सुबह मारुति मानस मंदिर के पास नि:शुल्क डायबिटीज चेकअप कैंप का आयोजन किया गया । इस आयोजन में लगभग 120 मरीजों का डायबिटीज जांच किया गया ।

मौके पर मौजूद अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल ने पूरे विश्व में डायबिटीज जांच को प्रमुखता से रखा है। इसी कड़ी में लोगों को जांच की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लायंस क्लब छपरा सारण ने नि:शुल्क डायबिटीज जांच एवं डॉक्टर से परामर्श दिलाकर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया है। जिसके तहत शहर में इस सप्ताह में लगातार अलग-अलग जगहों पर कैंप का आयोजन किया जाना है, जिसमें सोमवार को पुलिस लाइन में, मंगलवार को मारुति मानस मंदिर एवं गुरुवार को राजेंद्र कॉलेज मोड़ आदि जगहों पर किया जाएगा। शिविर में शुगर, बीपी, डेंगू, वायरल फीवर आदि का भी जांच क्लब के डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया गया । आवश्यकता अनुसार मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया ।

इस शिविर में मुख्य रूप से डा उदय पाठक, डा ओ पी गुप्ता, डा एस एस पांडे, डा संतोष कुमार आदि उपस्थित रहें। डॉक्टरों की टीम ने कहा कि आजकल के भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहना चाहिए और समय-समय पर अपने शरीर का जांच कराते रहना चाहिए क्योंकि स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ शरीर का होना बहुत जरूरी है। डा एस एस पांडे ने बताया कि जिंदगी में अगर आप कितना पैसा भी कमा ले और आपने अपने स्वास्थ पर ध्यान नहीं दिया तो सफलता के कोई मायने नहीं रह जाएंगे, आपका सारा पैसा आपकी बीमारियों पर खर्च होगा। शिविर के लाभुकों ने भी नि:शुल्क स्वास्थ लाभ ले कर लायंस क्लब छपरा सारण का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर क्लब के सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, अमर कुमार, जगदीश शर्मा, सुधीर कुमार, शैलेंद्र सिंह, गणेश पाठक, पिंटू गुप्ता, रजनीश कुमार आदि सदस्य मौजूद रहें।

उक्त जानकारी क्लब के पी आर ओ साकेत श्रीवास्तव ने दी।

Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती विभिन्न शिक्षण संस्थानों में समारोह पूर्वक मनाई गई. जिला मुख्यालय स्थित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों कोचिंग संस्थानों आदि में बापू को याद किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्यों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

साहेबगंज स्थित रामचंद्र प्रसाद महाशय आर्य शिशु मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका कु. मीना रानी  सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित किए.

कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रानी ने राष्ट्रपिता गांधी के सत्य व अहिंसा सहित अन्य विचारों को आत्मसात करने की सलाह दी. उन्होंने  कहा कि गांधी आज भी प्रासंगिक हैं, उनके आदर्श हमारे प्रेरणाश्रोत हैं. हमे उनका अनुकरण करना चाहिए.

 

विद्यालय के शिक्षक चंद्रशेखर कुमार ने गांधी जयंती से जुड़ी एक खूबसूरत और आकर्षक कलाकृति ब्लैक बोर्ड पर उकेरी. उन्होंने चित्र के माध्यम से गांधी जी के ‘ स्वच्छता को अपनी आदत बना लेने ‘ के विचार को रेखांकित किया.
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गोपाल जी, उपेंद्र पाठक, काशीनाथ राय तथा शिक्षिकाएं चंदा कुमारी, चंदन कुमारी, अंपा कुमारी, बबिता, रूपम कुमारी, अनुप्रिया सिंह, सुधा कुमारी एवं लवली कुमारी तथा विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.

आज का पंचांग
दिनांक 03 /10/2023 मंगलवार
आश्विन कृष्णपक्ष चर्तुथी
सुबह 06:11 उपरांत पंचमी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : कृतिका
संध्या 06:04 उपरांत रोहिणी
चन्द्र राशि वृष
सूर्योदय 05:42 सुबह,
सूर्यास्त :05:35 संध्या
चंद्रोदय :08:22 संध्या
चंद्रास्त : 09:36 सुबह
लगन : कन्या 06 :50 सुबह
उपरांत तुला लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग 05:42 सुबह 07:11 सुबह
उद्देग 7:11सुबह 08:40 सुबह
चर 08:40 सुबह 10:09 सुबह
लाभ 10:09 सुबह 11:38 सुबह,
अमृत 11:38 सुबह 01:07 दोपहर
काल 1:07 दोपहर 02:37 दोपहर,
शुभ 02:36 दोपहर 04:06 संध्या
रोग 04:06 संध्या 05:35 संध्या
राहुकाल
सुबह 02:36 से 04:06 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:15 से 12:02 दोपहर
दिशाशूल : उत्तर
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले राई खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.
आज का राशिफल

आज का राशिफल

मेष
पुराने मित्र मिलेगे जिसे आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे।समाज में मान -सम्मान खूब मिलेगा।व्योपारी के लिए बेहतर रहने वाला है। आय ठीक रहेगा।
परिवार में मान -सम्मान मिलेगा मन प्रसन्न रहेगा। विधार्थियो के लिऐ कठिन परिश्रम करने की जरूरत है
शुभ अंक 5 शुभ रंग लाल

वृष
काम का बोझ ज्यादा रहेगा। परिवार के सहयोग के कारण सभी कार्य आसानी से पूर्ण होंगे। नया कार्य करने से पूर्व अपने परिवार में सलाह ले। बड़े का आशीर्वाद बना रहेगा।पत्नी का सहयोग मिलेगा। माता के स्वास्थ ठीक नही रहेगा।
शुभ अंक 8 शुभ रंग सफ़ेद

मिथुन
किसी के कहे -सुने बातो पर ध्यान नहीं दे।कार्य के नए अवसर मिलेगे।अंजान वयोक्ति पर विश्वास नहीं करे। पत्नी का सहयोग मिलेगा। व्योपार ठीक -ठाक चलेगा ,अपनी वाणी पर नियन्त्र रखे। जल्दीबाजी में कोइ निर्णय उतेजित में कार्य नहीं करे। दोपहर के बाद आपको लिए नए खुशखबरी मिलेगा।
शुभ अंक 7 शुभ रंग नीला

कर्क
आज के दिन कार्य तो मन से करेगे। लेकिन उनके परिणाम
बेहतर नहीं आएगा। जिसे मायूस रहेगे, साथ ही आपके स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा।रोजगार के क्षेत्र आपके बेहतर होंगे। बहुत बड़ा आपको ऑर्डर मिलने वाला है जिसे आपका आर्थिक स्थिति ठिक होगा।आज का यात्रा मंगलमय रहेगा।
शुभ अंक 2 शुभ रंग बैगनी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
भूमि -भवन सम्बंधित लाभ होगा।जो लोग भूमि भवन के व्योपार कर रहे है उनके लिए बेहतर रहने वाला है।भाग्य आपका भरपूर साथ देगा। आय के स्त्रोत बढ़ जायेगे।पुराने दोस्त से लाभ मिलेगा। कार्य में रुकावट हों रहा था वह पुरा होगा। पार्टी या उत्सव में जाने का अवसर मिलेगा।
शुभ अंक 5 शुभ रंग लाल

कन्या
आज आप बेतुकी की बात में नहीं उलझे।अपनी वाणी पर नियंत्रण करे।नए नौकरी के तलाश में है आपको सफलता मिलेगा।
कोई कठिन कार्य का योजना बनाये है वह पूरा होगा। लेकिन पूरे आप व्यस्त रहेंगे। स्वादिष्ट भोजन खाने को मिलेगा।
शुभ अंक 9 शुभ रंग संतरी

तुला
प्रेमी के साथ अनबन हो सकता है।जिसे मन काफी परेशान रहेगा।
परिवार में सौहाद्र बनाये रखे। बेवजह के झगडे में नहीं पड़े।
व्योपार ठीक चलेगा । कार्य पर ध्यान दे बेवजह के दिखावे में नहीं पड़े।आज के दिन यात्रा नहीं करे। आय ठीक रहेगा, लेकिन खर्च पर ध्यान दे।
शुभ अंक 6 शुभ रंग हरा

वृश्चिक
धर्म के कार्य में रूचि बढेगा। सरकारी कार्य जो रुकावट
बन रहा था वह पूर्ण होगा, बैंकिग क्षेत्र में कार्य कर रहे है या शेयर मार्केट में कार्य कर रहे है उनके लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। परिवारिक जीवन में थोड़ी कड़वाहट बनेगा। जिसे आपको नुकसान हो सकता है।
शुभ अंक 1 शुभ रंग गुलाबी

धनु
आज आपको आय के साथ कई तरह से सफलता मिलेगा।मन प्रसन्न रहेगा।पारिवारिक सहयोग भरपूर मिलेगा।वयोपार में लाभ होगा।माता -पिता का सहयोग मिलेगा। आप ठीक रहेगा। अनजान वयोक्ति पर विश्वास नहीं करे धोका हो सकता है।
शुभ अंक 6 शुभ रंग ग्रे

मकर
आज के दिन बकाया पैसा वापस मिलेगा।आज के दिन यात्रा नहीं करे नौकरी करने वाले को लाभ मिलेगा।आपके अधिकारी का पुरा सहयोग मिलेगा .सामाजिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा।मित्र का लाभ मिलेगा।आय के स्त्रोत ठीक रहेगा। जिसे आपके आर्थिक स्थिति ठीक बन जायेगा।सजकता के साथ कार्य करे।
शुभ अंक 3 शुभ रंग ब्लू

कुंभ
आज के दिन जल्दीबाजी में काम नहीं करे।करियर के लेकर आज बेहतर रहने वाला है।प्रेम सम्बन्ध ठीक रहेगा ,सगे -सम्बन्धी का सहयोग मिलेगा।स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकीन आंख में थोड़ा समस्या हो सकता है।सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
शुभ अंक 2 शुभ रंग आसमानी

मीन
कोर्ट -कचहरी के कार्य से दूर रहे।आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा।
धैये के साथ कार्य करे आय में उन्नति होगा।पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा।सहयोगी तथा वरिष्ट अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा।विधार्थियों के लिए बेहतर रहने वाला है। माता का पुरा साहयोग मिलेगा।
शुभ अंक 8 शुभ रंग पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Chhapra: ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह व सीआईबी छपरा निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार निगरानी व चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 01 के पश्चिमी छोर पर एक संदिग्ध व्यक्ति मैनेजर कुमार s/o ढोढा राय, उम्र 30 वर्ष, r/o नेमपुरी का टोला, थाना- खैरा, जिला- छपरा को 01 चोरित Narzo मोबाइल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए अभियुक्तों के पास से बरामद 01 Narzo मोबाइल को उसके द्वारा दिनांक- 02.10.23 की रात्रि में Tn. 15270 जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्री मुन्ना कुमार यादव s/o लालदेव प्रसाद यादव, r/o बेरो, थाना- लभता, जिला- सहरसा से चुराया गया था।

अपराध का तरीका- रेलवे स्टेशन पर यात्रीगाड़ियों में यात्रियों के चढ़ते व उतरते व रात्रि के समय भीड़भाड़ का फायदा उठाकर रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल, पैसे आदि की झपट्टा मारकर चोरी करना।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामपता विवरण- मैनेजर कुमार s/o ढोढा राय, उम्र 30 वर्ष, r/o नेमपुरी का टोला, थाना- खैरा, जिला- छपरा

बरामद सामान का विवरण कुल 01 अदद Narzo मोबाइल फोन कीमती करीब 15000 रुपये

अपराधिक इतिहास अभी प्राप्त नही

अपराध का पंजीकरण- राजकीय रेल थाना छपरा कांड संख्या- 216/23 दि. 02.10.23 धारा 414 IPC

पूर्णिया मे साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार की प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी ने जीता गोल्ड मेडल

जलालपुर: बिहार साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा पूर्णिया में आयोजित 15वीं स्टेट प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी ने 20 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर सारण वासियों को गौरवान्वित किया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए सारण साइकिलिंग एसोशिएशन के सचिव व जलालपुर हाई स्कूल के खेल शिक्षक प्रभातेष पांडेय ने बताया कि पूर्णिया में सोमवार को संपन्न प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी पिता हरेंद्र सिंह ग्राम धोबवल काकन टोला को 20 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. वही उसे मास स्टार्ट प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल मिला है.

उन्होंने बताया कि साइकिल के अभाव में मास स्टार्ट प्रतियोगिता में उसे ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.

बताते चलें कि मंजू कुमारी साइकिलिंग के नेशनल में गोल्ड मेडल जीतने वाली सुहानी की बड़ी बहन है. उन्होंने बताया कि मंजू कुमारी जलालपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में अपनी साइक्लिंग करियर की शुरुआत की है. वह सारण साइकिलिंग एसोशिएशन की प्रतियोगिता मे कई बार विजेता रही है.