गंगटोक, 06 अक्टूबर (हि.स.)। सिक्किम के सिंगताम बाजार के निकट बारदांग में तीस्ता नदी की बाढ़ में बह गये भारतीय सेना के जवानों की तलाश आज तीसरे दिन भी जारी है। पिछले मंगलवार-बुधवार की रात बाढ़ की चपेट में आकर सेना के 23 जवान बह गए थे। हालांकि, एक जवान को सुरक्षित बचा लिया गया है।

भारतीय सेना की ओर से आज जारी की गई जानकारी के मुताबिक, लापता जवानों की तलाश जारी है। तीस्ता नदी को केंद्रित करते हुए तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है। सर्च ऑपरेशन में तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू, ट्रैकर डॉग, स्पेशल रडार को तैनात किया गया है।

इसके अतिरिक्त, सेना उत्तरी सिक्किम में फंसे नागरिकों और पर्यटकों के लिए भोजन, चिकित्सा और संचार सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।

जम्मू, 06 अक्टूबर (हि.स.)। अब माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाने वाले भक्तों को त्रिकुटा पहाड़ियों पर जाते समय रास्ते में पांच जगह वर्चुअल प्राकृतिक गुफा के दर्शन कराये जायेंगे। इसके लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भवन के रास्ते में पांच स्थानों पर कियोस्क स्थापित करने की व्यवस्था की है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता रानी के प्राकृतिक गुफा के माध्यम से आभासी दर्शन कराने की शुरुआत की है। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने शुक्रवार को बताया कि भवन के रास्ते में पांच स्थानों पर तीर्थयात्रियों के लिए पवित्र प्राकृतिक गुफा के माध्यम से उपलब्ध होंगे।

उन्होंने कहा कि तीर्थयात्री 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस शारदीय नवरात्रि में केवल 101 रुपये का डिजिटल भुगतान करके वीआर हेडसेट के माध्यम से एक अद्वितीय अनुभव का आनंद ले सकते हैं। यह कियोस्क निहारिका भवन (कटरा), सेरली हेलीपैड, अर्धकुंवारी, पार्वती भवन और दुर्गा भवन में उपलब्ध होंगे।गर्ग ने बताया कि तीर्थयात्री अक्सर दर्शन के लिए एक पुरानी पारंपरिक प्राकृतिक गुफा को खोलने की मांग करते हैं, जिसे साल में केवल एक बार खोला जाता है।

उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए और प्राकृतिक गुफा के माध्यम से दर्शन करने की उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए अब वर्चुअल मोड के माध्यम से पूरा किया जाएगा। यह व्यवस्था विशेष रूप से उन बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए लाभदायक होगी, जो प्राकृतिक गुफा के माध्यम से दर्शन करने में आस्था व्यक्त करते हैं। सीईओ ने कहा कि इस नवरात्र में यात्रा को सुचारू रूप से चलाने और पवित्र दिनों के दौरान भीड़ को कम करने के लिए भवन में श्राइन बोर्ड आधुनिक स्काईवॉक फ्लाईओवर और डिजिटल लॉकर सुविधाएं भी शुरू करेगा।

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय ने बाल यौन शोषण सामग्री को लेकर शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स, यूट्यूब और टेलीग्राम को नोटिस जारी किया है। नोटिस में सोशल मीडिया को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वे किसी भी प्लेटफाॅर्म पर बाल यौन शोषण सामग्री न परोसे और उसे ब्लॉक करने की व्यवस्था रखें। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि सरकार के इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

नोटिस में मंत्रालय ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म को इस तरह की व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे बाल यौन शोषण से संबंधित कंटेंट अपने आप डिटेक्ट होकर ब्लॉक हो जाए। इसके लिए अपने एल्गोरिदम को बदलें और अपने रिपोर्टिंग प्रक्रिया को भी बदलें। नोटिस में कहा गया है कि यदि इन निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है तो आईटी अधिनियम 2021 के नियम 3(1)(बी) और नियम 4(4) का उल्लंघन माना जाएगा और उन पर कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाल यौन शोषण से जुड़े सामग्री को रोकने के लिए उन्हें नोटिस भेजा गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निर्देशों के पालन को सुनिश्चित करना होगा।

रेलयात्रियों को मिली यह सुविधा, इन स्टेशनों पर होगा ट्रेनों का ठहराव…

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्न एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव निम्नवत प्रदान किया जायेगा।

– ग्वालियर से 14 अक्टूबर 2023 से चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस भाटपार रानी स्टेशन पर 04.13 बजे पहुंचकर 04.15 बजे छूटेगी।

– बरौनी से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस भाटपार रानी स्टेशन पर 02.18 बजे पहुंचकर 02.20 बजे छूटेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 18.05 बजे पहुंचकर 18.07 बजे छूटेगी।

– छपरा से 12 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 08.12 बजे पहुंचकर 08.14 बजे छूटेगी।

– दुर्ग से 11 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 17.08 बजे पहुंचकर 17.10 बजे छूटेगी।

– नौतनवा से 13 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 15.12 बजे पहुंचकर 15.14 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर 23.46 बजे पहुंचकर 23.48 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 13 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर 18.01 बजे पहुंचकर 18.03 बजे छूटेगी।

– पुणे से 12 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर 22.15 बजे पहुंचकर 22.17 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर 18.01 बजे पहुंचकर 18.03 बजे छूटेगी।

– अहमदाबाद से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर 15.52 बजे पहुंचकर 15.54 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 15 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर 22.54 बजे पहुंचकर 22.56 बजे छूटेगी।

– छपरा से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस रेवती स्टेशन पर 05.27 बजे पहुंचकर 05.28 बजे छूटेगी।

– वाराणसी से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस रेवती स्टेशन पर 22.14 बजे पहुंचकर 22.15 बजे छूटेगी।

– गोमतीनगर से 09 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस पिपराइच स्टेशन पर 00.28 बजे पहुंचकर 00.30 बजे छूटेगी।

– छपरा कचहरी से 09 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस पिपराइच स्टेशन पर 03.15 बजे पहुंचकर 03.17 बजे छूटेगी।

छपरा से यात्रा शुरू करने वाले रेलयात्री ध्यान दें, यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर कई ट्रेन रद्द तो कई के शॉर्ट टर्मिनेशन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा को लेकर छपरा जं. के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में 06 से 28 अक्टूबर 2023 तक ब्लाक दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों को निरस्तीकरण, रि-शिड्यूलिग, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण कर निम्नवत चलाई जायेगी।

निरस्तीकरण

– 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 06 से 28 अक्टूबर,2023 तक निरस्त रहेगी ।

रि-शिड्यूलिंग

– 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।

– 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन

– 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 अक्टूबर,2023 को सीवान से चलाई जायेगी एवं यह गाड़ी छपरा-सीवान के मध्य निरस्त रहेगी तथा 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलाई जायेगी।

– 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26 एवं 29 अक्टूबर,2023 को सीवान से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी छपरा-सीवान के मध्य निरस्त रहेगी तथा 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलाई जायेगी।

– छपरा से 13, 20 एवं 27 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 07652 छपरा-जलना अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी ।

– जलना से 11, 18 एवं 25 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 07651 जलना-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

नियंत्रण

– 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– 14007, 14015, 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

एलआईसी की छपरा शाखा में मनाया गया लियाफी का स्थापना दिवस

Chhapra:  एलआईसी की छपरा शाखा 2 के अभिकर्ता कक्ष में आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस फेडरेशन (लियाफी) का स्थापना दिवस शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाया गया।

जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष रंजन शर्मा, मंडल सचिव गंगा शरण सिंह, कोषाध्यक्ष राजू यादव, संगठन सचिव धर्मेंद्र पर्वत, श्रवण कुमार, जयप्रकाश सिंह आदि के द्वारा केक काटकर किया गया। वहीं अंजनी कुमार उर्फ चुन्नू सिंह को छपरा शाखा 2 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

जिसकी अध्यक्षता राजू यादव ने की। ततपश्चात समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रंजन शर्मा ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी है लियाफी ने हमेशा अभिकर्ताओं व बीमा धारकों के हित में मजबूती से अपनी आवाज को बुलंद किया है। उन्होंने कहा कि संगठन में हीं वह ताकत होती है जो किसी भी अधिकारी की मनमानी व संस्था को निरंकुश होने से रोक सकती है।संगठन को मजबूत बनाये रखने के लिए मनभेद को मिटाकर हमें एकजुटता बनाये रखने की जरूरत है।

समारोह को गंगा शरण सिंह, धर्मेंद्र पर्वत, श्रवण कुमार, उमेश श्रीवास्तव, चुन्नू सिंह, सुधांशु शेखर, शत्रुध्न प्रसाद आदि ने संबोधित किया। समारोह में संजय कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अशोक कुमार, विजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार सहाय, आश महम्मद, अनिल सिंह ब्रज किशोर सिंह, सुबोध सिंह, दुलार सिंह, अजित कुमार सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, तारकेश्वर प्रसाद समेत बड़ी संख्या में अभिकर्ता मौजूद थे।

Chhapra: आगामी 8 अक्टूबर को होनी वाली क्षत्रिय सम्मान रैली की सफलता को लेकर युवराज सुधीर सिंह ने राज्य के क्षत्रिय समाज को अपने हक और अधिकार की रक्षा के लिए एक जुट होने का आह्वान किया.

सुधीर सिंह ने कहा कि पटना के ज्ञान भवन में आगमी 8 अक्टूबर को क्षत्रिय समाज का जुटान है. जहां देश के कोने कोने से एक छत के नीचे क्षत्रिय समाज एकत्रित हो रहा है. उन्होंने राज्य के सभी क्षत्रिय से यह आह्वान किया कि वह भी अपने सम्मान में रैली में शामिल हो.

श्री सिंह ने कहा कि राज्य और देश के विकास में क्षत्रिय समाज का महत्वपूर्ण योगदान है. लेकिन आज राजनीति के कारण इस समाज को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान को लेकर हमारे पूर्वजों ने कार्य किया उन्ही के पदचिन्हों पर आज हम भी कार्य कर रहे है. उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वह अपने पूर्वजों के बलिदान और लिए गए कार्यों को याद करें.

श्री सिंह ने बिहार की जाति आधारित गणना के आंकड़ों का खण्डन करते हुए कहा की वह इस आंकड़े को नही मानते है. सरकार निष्पक्ष रूप से किसी एजेंसी के द्वारा इस कार्य को करते जिससे जाति की गणना के वास्तविक स्थिति का पता चल सकें.

एकमा:  कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

Ekma: एकमा के रसूलपुर बाजार स्थित दुल्हन वस्त्रालय कपड़े की एक दुकान में आग लग गई. जिसके कारण उसमे रखे लाखों रूपये मूल्य के कपड़े जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

घटना को लेकर दुल्हन वस्त्रालय के मालिक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दुकान से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने मुझे इसकी सूचना दी. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया. जिसके बाद पहुंची अग्निशमन दल और स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर तोड़ कर आग बुझाया. आगलगी की घटना में लाखों रूपये के साड़ी, कपड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो गए है.

स्थानीय लोगों के अनुसार दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. सुबह जब कुछ लोग दुकान के समीप से गुजर रहे थे दुकान से धुंआ निकलने पर दुकानदार को इसकी सूचना दी.

आज का पंचांग
दिनांक 06 /10/2023 शुक्रवार
आश्विन कृष्णपक्ष सप्तमी
सुबह 06: 34 उपरांत अष्टमी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : आद्रा
रात्रि 09 :32 उपरांत पुनर्वसु
चन्द्र राशि मिथुन
सूर्योदय 05:43 सुबह,
सूर्यास्त :05:31संध्या
चंद्रोदय :10:58 संध्या
चंद्रास्त :12:34 सुबह
लगन : कन्या 06 :38 सुबह
उपरांत तुला लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
चर 05:43 सुबह 07:12 सुबह
लाभ 7:12 सुबह 08:40 सुबह
अमृत 08:40 सुबह 10:09 सुबह
काल10:09 सुबह 11:37 सुबह,
शुभ11:37 सुबह 01:06 दोपहर
रोग1:06 दोपहर 02:34 दोपहर,
उद्देग 02:34 दोपहर 04:03 संध्या
चर 04:03 संध्या 05:31 संध्या
राहुकाल
सुबह 10:09 से 11:37 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:14 से 12:01 दोपहर
दिशाशूल :पच्छिम
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले दही खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष
पुराने मित्र मिलेगे जिसे आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे।समाज में मान -सम्मान खूब मिलेगा।व्योपारी के लिए बेहतर रहने वाला है। आय ठीक रहेगा।
परिवार में मान -सम्मान मिलेगा मन प्रसन्न रहेगा। विधार्थियो के लिऐ कठिन परिश्रम करने की जरूरत है
शुभ अंक 5 शुभ रंग लाल

वृष
काम का बोझ ज्यादा रहेगा। परिवार के सहयोग के कारण सभी कार्य आसानी से पूर्ण होंगे। नया कार्य करने से पूर्व अपने परिवार में सलाह ले। बड़े का आशीर्वाद बना रहेगा।पत्नी का सहयोग मिलेगा। माता के स्वास्थ ठीक नही रहेगा।
शुभ अंक 8 शुभ रंग सफ़ेद

मिथुन
किसी के कहे -सुने बातो पर ध्यान नहीं दे।कार्य के नए अवसर मिलेगे।अंजान वयोक्ति पर विश्वास नहीं करे। पत्नी का सहयोग मिलेगा। व्योपार ठीक -ठाक चलेगा ,अपनी वाणी पर नियन्त्र रखे। जल्दीबाजी में कोइ निर्णय उतेजित में कार्य नहीं करे। दोपहर के बाद आपको लिए नए खुशखबरी मिलेगा।
शुभ अंक 7 शुभ रंग नीला

कर्क
आज के दिन कार्य तो मन से करेगे। लेकिन उनके परिणाम
बेहतर नहीं आएगा। जिसे मायूस रहेगे, साथ ही आपके स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा।रोजगार के क्षेत्र आपके बेहतर होंगे। बहुत बड़ा आपको ऑर्डर मिलने वाला है जिसे आपका आर्थिक स्थिति ठिक होगा।आज का यात्रा मंगलमय रहेगा।
शुभ अंक 2 शुभ रंग बैगनी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
भूमि -भवन सम्बंधित लाभ होगा।जो लोग भूमि भवन के व्योपार कर रहे है उनके लिए बेहतर रहने वाला है।भाग्य आपका भरपूर साथ देगा। आय के स्त्रोत बढ़ जायेगे।पुराने दोस्त से लाभ मिलेगा। कार्य में रुकावट हों रहा था वह पुरा होगा। पार्टी या उत्सव में जाने का अवसर मिलेगा।
शुभ अंक 5 शुभ रंग लाल

कन्या
आज आप बेतुकी की बात में नहीं उलझे।अपनी वाणी पर नियंत्रण करे।नए नौकरी के तलाश में है आपको सफलता मिलेगा।
कोई कठिन कार्य का योजना बनाये है वह पूरा होगा। लेकिन पूरे आप व्यस्त रहेंगे। स्वादिष्ट भोजन खाने को मिलेगा।
शुभ अंक 9 शुभ रंग संतरी

तुला
प्रेमी के साथ अनबन हो सकता है।जिसे मन काफी परेशान रहेगा।
परिवार में सौहाद्र बनाये रखे। बेवजह के झगडे में नहीं पड़े।
व्योपार ठीक चलेगा । कार्य पर ध्यान दे बेवजह के दिखावे में नहीं पड़े।आज के दिन यात्रा नहीं करे। आय ठीक रहेगा, लेकिन खर्च पर ध्यान दे।
शुभ अंक 6 शुभ रंग हरा

वृश्चिक
धर्म के कार्य में रूचि बढेगा। सरकारी कार्य जो रुकावट
बन रहा था वह पूर्ण होगा, बैंकिग क्षेत्र में कार्य कर रहे है या शेयर मार्केट में कार्य कर रहे है उनके लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। परिवारिक जीवन में थोड़ी कड़वाहट बनेगा। जिसे आपको नुकसान हो सकता है।
शुभ अंक 1 शुभ रंग गुलाबी

धनु
आज आपको आय के साथ कई तरह से सफलता मिलेगा।मन प्रसन्न रहेगा।पारिवारिक सहयोग भरपूर मिलेगा।वयोपार में लाभ होगा।माता -पिता का सहयोग मिलेगा। आप ठीक रहेगा। अनजान वयोक्ति पर विश्वास नहीं करे धोका हो सकता है।
शुभ अंक 6 शुभ रंग ग्रे

मकर
आज के दिन बकाया पैसा वापस मिलेगा।आज के दिन यात्रा नहीं करे नौकरी करने वाले को लाभ मिलेगा।आपके अधिकारी का पुरा सहयोग मिलेगा .सामाजिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा।मित्र का लाभ मिलेगा।आय के स्त्रोत ठीक रहेगा। जिसे आपके आर्थिक स्थिति ठीक बन जायेगा।सजकता के साथ कार्य करे।
शुभ अंक 3 शुभ रंग ब्लू

कुंभ
आज के दिन जल्दीबाजी में काम नहीं करे।करियर के लेकर आज बेहतर रहने वाला है।प्रेम सम्बन्ध ठीक रहेगा ,सगे -सम्बन्धी का सहयोग मिलेगा।स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकीन आंख में थोड़ा समस्या हो सकता है।सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
शुभ अंक 2 शुभ रंग आसमानी

मीन
कोर्ट -कचहरी के कार्य से दूर रहे।आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा।
धैये के साथ कार्य करे आय में उन्नति होगा।पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा।सहयोगी तथा वरिष्ट अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा।विधार्थियों के लिए बेहतर रहने वाला है। माता का पुरा साहयोग मिलेगा।
शुभ अंक 8 शुभ रंग पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

पुण्यतिथि पर कंबल का हुआ वितरण

बनियापुर: प्रखण्ड के बेरुई में स्व.चंद्रमा सिंह चौहान की 14 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

चन्द्रमा बाबू हमेशा गरीबों और वंचितों की सेवा किया करते थे उनकी इस सेवा भावना को याद करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच साड़ी, कम्बल और वस्त्र का वितरण किया जाता है.

गुरुवार को बेरुई में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन भी किया गया. जिसमें चार सौ से अधिक लोगों को मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श और दवा दिया गया.

उनके पुत्र धुर्व सिंह चौहान, रामकुमार सिंह चौहान, दिलिप सिंह चौहान तथा अभिमन्यु सिंह चौहान, वार्ड पार्षद ने बताया कि चंद्रमा बाबू देश सेवा के लिए आर्मी में बहाल हुए थे. उन्होंने एक सेना के रूप में देश की सेवा की. अवकाश प्राप्ति के बाद भी समाज सेवा की भावना उनके अंदर कम नहीं हुई थी.

बाद में वे विधान सभा के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई. ग्रामीण आज भी उन्हें याद करते हैं.

उनकी पत्नी सफेदा कुअर, पुत्र और दामाद उन्ही के पदचिह्नों पर चलकर सेवा को कर्तव्य समझते हैं. यही कारण है कि हर वर्ष पुण्यतिथि गांव के लोगों के बीच मनाए जाने की प्रथा आज भी कायम है.

Sitamadhi: बीते दिनों दिल्ली की नई शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लिया। ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को अरेस्ट कर लिया।

इस पर पत्रकारों को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कहा कि जो लोग भी सत्ता में रहते हैं वो इन एजेंसियों, संस्थाओं का दुरुपयोग कम या ज्यादा करते ही हैं। देश ने पहले भी ये देखा है कांग्रेस के जमाने में भी लोगों ने देखा है। दूसरी बात कि जो गठबंधन की सरकार रही है उस दौरान भी देखा है और वही आज भी देख रहे हैं। जो आदमी सत्ता में रहता है वो कहने के लिए कुछ भी कह ले वो इन संस्थाओं का दुरुपयोग अपने राजनीतिक और व्यक्तिगत लाभ के लिए करता है। देश में एक छवि ऐसी बनती जा रही है कि अगर आप भाजपा के साथ नहीं हैं तो आप पर रेड पड़ेगी आपको परेशान किया जाएगा।

आप कल तक जिसको चोर बता रहे थे और ईडी रेड कर रही है वही आदमी कल भाजपा में शामिल हो रहा है तो उस पर सारी कार्रवाई रुक जाती है: प्रशांत किशोर

सीतामढ़ी के रून्नी सैदपुर में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जनता को इससे दिक्कत नहीं है कि रेड कहां और किसके यहां हुई। जनता को दिक्कत इस बात से है वही आदमी जब भाजपा के साथ जुड़ जाता है तो रेड बंद हो जाती है। अगर समान तरीके से किसी भी दल में आपको अगर आपने गलत किया है तो एजेंसी आपकी जांच करना चाहती है या आप पर करवाई होती है तो लोगों को इससे दिक्कत नहीं है लोगों को खुशी ही होगी।

दिक्कत इस बात से है कि जिस आदमी को आप कल तक चोर बता रहे हैं जिसको ईडी रेड कर रही है वही आदमी कल भाजपा में शामिल हो रहा है तो उस पर सारी कार्रवाई रुक जाती है। इससे कहीं न कहीं शक पैदा होता है कि इन एजेंसियों का प्रयोग सिर्फ अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी के खिलाफ हो रहा है।

इसुआपुर में अंतर विद्यालय बालिका हैंडबॉल आयोजित, मढ़ौरा अनुमंडल के 7 विद्यालय के टीमों ने लिया भाग

इसुआपुर: प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय महुली चकहन के खेल मैदान में गुरुवार को एक दिवसीय अंतर विद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में मढ़ौरा अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड की सात विद्यालय की टीम ने भाग लिया। उच्च विद्यालय महुली चकहन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य द्वारिका नाथ गिरी ने करते हुए आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया । जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण जिला हैंडबॉल सचिव संजय कुमार सिंह सहित अन्य ने प्रतिभागियों को मेडल एवम ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अतिथि ने कहा कि खेल बेहतर स्वास्थ के साथ साथ अनुशासित जीवन शैली एवम रोजगार का बेहतर जरिया बन गया है। सरकार स्पोर्ट्स क्विज, मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत खिलाड़ियों को समृद्ध कर रही है। आवश्यकता है खिलाड़ी अपना अभ्यास एवम प्रतिभागिता निरंतर बनाए रखे।

मौके पर उच्च विद्यालय मशरक के प्लस टू शिक्षक डा मनोज कुमार सिंह, रंजन बाबा, अजय कुमार सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक विद्यासागर झा ने किया। प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक विजेता जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय महुली चकहन उपविजेता हुआ।

तीसरे स्थान की ट्रॉफी बीएसएम ग्लोबल स्कूल मशरक को मिला। रेफरी के रूप में राष्ट्रीय खिलाड़ी राजा कुमार सिंह, आकाश कुमार, रवि कुमार जबकि स्कोरर पुष्पा कुमारी एवम गणेश कुमार रहे।