आज का पंचांग
दिनांक 10 /10/2023 मंगलवार
आश्विन कृष्णपक्ष एकादशी
सुबह 03:08 उपरांत द्वादशी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : माघा
पूर्ण रात्रि तक
चन्द्र राशि सिह
पूर्ण रात्रि तक
सूर्योदय 05 :45 सुबह
सूर्यास्त :05:27 संध्या
चंद्रोदय :02:37 रात्रि (11अक्तूबर 23 )
चंद्रास्त :03:16 दोपहर
लगन : कन्या 06 :23 सुबह
उपरांत तुला लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग 05:45 सुबह 07:13 सुबह
उद्देग 7:13 सुबह 08:41 सुबह
चर 08:41 सुबह 10:09 सुबह
लाभ 10:09 सुबह 11:36 सुबह,
अमृत 11:36 सुबह 01:04 दोपहर
काल 1:04 दोपहर 02:32 दोपहर,
शुभ 02:32 दोपहर 04:00 संध्या
रोग 04:00 संध्या 05:27 संध्या
राहुकाल
राहुकाल 02:32 से 04:00 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:13 से 12:00 दोपहर
दिशाशूल :उत्तर
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले राई खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष
पुराने मित्र मिलेगे जिसे आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे।समाज में मान -सम्मान खूब मिलेगा।
व्योपारी के लिए बेहतर रहने वाला है।आय ठीक रहेगा।
परिवार में मान -सम्मान मिलेगा मन प्रस्सन रहेगा।
शुभ अंक 5 शुभ रंग लाल

वृष
काम का बोझ ज्यादा रहेगा। परिवार के सहयोग के कारण सभी कार्य आसानी से पूर्ण होंगे। नया कार्य करने से पूर्व अपने परिवार में सलाह ले। बड़े का आशीर्वाद बना रहेगा।पत्नी का सहयोग मिलेगा।
शुभ अंक 8 शुभ रंग सफ़ेद

मिथुन
किसी के कहे -सुने बातो पर ध्यान नहीं दे।कार्य के नए अवसर मिलेगे।अंजान वयोक्ति पर विश्वास नहीं करे। पत्नी का सहयोग मिलेगा। व्योपार ठीक -ठाक चलेगा ,अपनी वाणी पर नियन्त्र रखे।उतेजित में कार्य नहीं करे।
शुभ अंक 7 शुभ रंग नीला

कर्क
आज के दिन कार्य तो मन से करेगे। लेकिन उनके परिणाम
बेहतर नहीं आएगा। जिसे मायूस रहेगे, साथ ही आपके स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .रोजगार के क्षेत्र आपके बेहतर होंगे।आज का यात्रा मंगलमय रहेगा।
शुभ अंक 2 शुभ रंग बैगनी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
भूमि -भवन सम्बंधित लाभ होगा।जो लोग भूमि भवन के व्योपार कर रहे है उनके लिए बेहतर रहने वाला है।भाग्य आपका भरपूर साथ देगा। आय के स्त्रोत बढ़ जायेगे।पुराने दोस्त से लाभ मिलेगा।
शुभ अंक 5 शुभ रंग लाल

कन्या
आज आप बेतुकी की बात में नहीं उलझे।अपनी वाणी पर नियंत्रण करे।नए नौकरी के तलाश में है आपको सफलता मिलेगा।
कोई कठिन कार्य का योजना बनाये है वह पूरा होगा।
शुभ अंक 9 शुभ रंग संतरी

तुला
प्रेमी के साथ अनबन हो सकता है।जिसे मन काफी परेशान रहेगा।
परिवार में सौहाद्र बनाये रखे। बेवजह के झगडे में नहीं पड़े।
व्योपार ठीक चलेगा ।आज के दिन बेवजह का यात्रा नहीं करे। आय ठीक रहेगा।
शुभ अंक 6 शुभ रंग हरा

वृश्चिक
धर्म के कार्य में रूचि बढेगा। सरकारी कार्य जो रुकावट
बन रहा था वह पूर्ण होगा, बैंकिग क्षेत्र में कार्य कर रहे है या शेयर मार्केट में कार्य कर रहे है उनके लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है।
शुभ अंक 1 शुभ रंग गुलाबी

धनु
आज आपको आय के साथ कई तरह से सफलता मिलेगा।मन प्रसन्न रहेगा।पारिवारिक सहयोग भरपूर मिलेगा।वयोपार में लाभ होगा।माता -पिता का सहयोग मिलेगा। आप ठीक रहेगा।
शुभ अंक 6 शुभ रंग ग्रे

मकर
आज के दिन बकाया पैसा वापस मिलेगा।आज के दिन यात्रा नहीं करे नौकरी करने वाले को लाभ मिलेगा।आपके अधिकारी का पुरा सहयोग मिलेगा .सामाजिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा।मित्र का लाभ मिलेगा।आय के स्त्रोत ठीक रहेगा।
शुभ अंक 3 शुभ रंग ब्लू

कुंभ
आज के दिन जल्दीबाजी में काम नहीं करे।करियर के लेकर आज बेहतर रहने वाला है।प्रेम सम्बन्ध ठीक रहेगा ,सगे -सम्बन्धी का सहयोग मिलेगा।स्वास्थ्य ठीक रहेगा
शुभ अंक 2 शुभ रंग आसमानी

मीन
कोर्ट -कचहरी के कार्य से दूर रहे।आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा।
धैयके साथ कार्य करे आय में उन्नति होगा।पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा.सहयोगी तथा वरिष्ट अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा।विधार्थियों के लिए बेहतर रहने वाला है।
शुभ अंक 8 शुभ रंग पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

अहमदाबाद, 9 अक्टूबर (हि.स.)। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के मैच को लेकर गुजरात पुलिस ने चाक-चौबंद तैयारी की है। मैच को लेकर मिली धमकियों को देखते हुए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि 7 हजार पुलिस के जवान सुरक्षा बंदोबस्त में तैनात किए जाएंगे। खिलाड़ियों, वीवीआईपी और दर्शकों की सुरक्षा के लिए एसआरपीएफ, आरएएफ और एनएसजी भी मुस्तैद रहेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को लेकर पहले ही टिकटें बिक चुकी हैं। मैच के दौरान जहां स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया गया है, वहीं शहर के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी प्रशासन ने पुलिस बल की व्यवस्था की है। पुलिस आयुक्त के अनुसार शांतिपूर्ण माहौल में मैच खेला जाए, इस तरह की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। स्टेडियम के आसपास के होटलों में भी सघन चेकिंग की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बंदोबस्त के साथ पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के आसपास सीआरपीएफ, एसआरपीएफ, आरएएफ और एनएसजी के जवानों की तैनाती की जाएगी। मैच के तीन दिन पहले से स्टेडियम के आसपास पुलिस बंदोबस्त कर दिया गया है। 7 हजार पुलिस फोर्स और 4 हजार होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मुस्तैद रहेगी। एनएसजी की बॉम्ब डिस्पोजल टीम, एंटी ड्रोन टीम भी सुरक्षा व्यवस्था में जुड़ेगी। संवेदनशील क्षेत्रों में 3 आरएएफ टीम, 13 एसआरपी की टीम रहेगी। पाकिस्तान की टीम के साथ पायलट एस्कोर्ट के साथ एक्स्ट्रा एस्कोर्ट रहेगी।

जिला स्तरीय स्कूली खेल कूद 13 से 16 अक्तूबर तक होगी आयोजित

जिला खेल पदाधिकारी के साथ शारीरिक शिक्षको, खेल संघ के सचिव की बैठक में निर्णय।

छपरा: सारण जिला स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर खेल भवन छपरा में सोमवार के दोपहर बाद जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी के अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमे खेल संघों के सचिव, स्कूलों में कार्यरत शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवम सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में विभिन्न खेलों का आयोजन दशहरा पूजा को ध्यान में रखते हुए 13 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में विभागीय गाइड लाइन के अनुसार आयोजन समिति का गठन, विभिन्न खेलों के संयोजक एवम तकनीकी पदाधिकारियों के नाम पर सहमति बनी।

जिला खेल पदाधिकरी मो शमीम अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 10 से 12 अक्तूबर तक खेल भवन छपरा अवस्थित जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय में पंजीयन कराना आवश्यक होगा।

बालक / बालिका अंडर 14, 17 और 19 आयु वर्ग में भाग लेने वाले स्कूल में नामांकित छात्र छात्रा विभाग द्वारा जारी पात्रता फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर स्कूल प्रधान से हस्ताक्षर करा अभी वांछित प्रमाण पत्र के साथ पंजीयन के समय जमा करेंगे।

बैठक में जिला शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अलावे, सुनील सिंह, यशपाल सिंह, गौरीशंकर, किशोर कुणाल, सूरज कुमार, राकेश कुमार सिंह, पंकज सिंह, मृत्युंजय कुमार, राजेश प्रजापति, सकलदीप सिंह, विनय पंडित, खुर्शीद आलम सहित अन्य उपस्थित थे।

साहेबगंज में भी लायंस क्लब के अन्नपूर्णा भोजन सेवा की हुई शुरुआत

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा अब इस रविवार से दो स्थानों पर भगवान बाजार के साथ अब साहेबगंज में भी लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा संचालित की जा रही है।

कार्यक्रम चेयरपर्सन लायन अमर कुमार ने बताया कि अन्नपूर्णा भोजन सेवा पिछले दो वर्षों से लायंस क्लब के द्वारा भगवान बाजार में संचालित किया जा रहा है। परंतु अब इस योजना का विस्तार कर के इसका एक और सेंटर अब जायका रेस्टोरेंट के नीचे भी प्रत्येक रविवार को संचालित किया जा रहा है, जिसकी शुरुवात आठ अक्तूबर से लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल लायन डा एस के पांडे के द्वारा फीता काट कर की जा चुकी है।

इस योजना के तहत नि:शुल्क दिन का शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन जरूरतमंदों को भर पेट कराया जाता है। वहीं भोजन पाने के बाद राहगीरों, रिक्शा एवं ठेला चालकों के चेहरे पर मुस्कान दिखी । लायंस क्लब छपरा सारण इस तरह से अनेकों समाज सेवा का कार्य कर हमेशा से समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहा है।

 

उक्त अवसर पर अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल, सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, लायन सत्यनारायण प्रसाद, डा नवीन द्विवेदी, मनोज वर्णवाल, सुधीर कुमार, बृजेंद्र किशोर, आशुतोष शर्मा, नवीन कुमार, नारायण पांडे, आनंद अग्रहरी, गणेश पाठक आदि सदस्यों ने सेवा कार्य किया।

जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

डाक बंगला रोड पर रोटरी सारण और इनर व्हील ने कराया यात्री शेड का निर्माण

Chhapra: इनर व्हील क्लब और रोटरी सारण के संयुक्त प्रयास से आम राहगीरों की सुविधा को ध्यान में रखकर डाक बंगला सड़क के किनारे यात्री शेड का निर्माण कराया गया. यात्री शेड को आकर्षक बनाया गया है साथ ही उसकी सजावट भी की गई है.

इस संबंध में रोटरी सारण के राजेश फैशन ने बताया कि क्लब द्वारा शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से यह कार्य किया गया है. साथ ही साथ आम राहगीरों को इस सड़क पर पैदल चलने के दौरान बैठकर आराम करने की सुविधा मिले इसके लिए संयुक्त पहल की गई है.

इस शेड को मिथिला पेंटिंग से सजाया गया है वही जो लाइट्स लगी है वह आधुनिक है जिसमे सेंसर के द्वारा अंधेरा में वह खुद ब खुद ऑन हो जायेगा वही उजाले में ऑफ भी हो जायेगा.

इस कार्य की लोगों ने सराहना भी की है साथ ही शहर को सुंदर बनाने की इस पहल में सबको सहयोग करने का आह्वान किया है.

इस अवसर पर राजेश फैशन के सहयोगी पंकज कुमार, प्रदीप कुमार, विजय रंजन, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, अजय एलआईसी, बबलू गोल्डी, वाशुकीनाथ, मदन प्रसाद , राजकुमार, सत्य नारायण प्रसाद उपस्थित थे.

Chhapra: रोटी बैंक छपरा के निर्बाध सेवा के पांचवी वार्षिकोत्सव सह राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन छपरा शहर के सिटी गार्डन में आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के पूर्व कुलपति एवं आईआईटी बीएचयू के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर संदीप तिवारी, डॉक्टर निखिल रंजन चौधरी, शिक्षाविद् अरुण सिंह, अखिलेश्वर पाठक, राकेश मिश्रा, अखिल भारतीय रोटी बैंक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन पटेल, महिला उपाध्यक्ष पूनम अग्रवाल, राष्ट्रीय सह सचिव सुलभ बुधिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

रोटी बैंक छपरा के कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की मूक बधिर बच्चियों, कला पंक्ति के नन्हे कलाकारों एवं डांस ड्रैगन के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी कला से अतिथियों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने रोटी बैंक छपरा के विगत पांच वर्षो के दौरान किए गए सेवा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यहां के सेवादारों की सेवा अद्वितीय, अलौकिक एवं अविस्मरणीय है।सेवादारों का जुनून एवं इनकी सेवा भावना काबिले तारीफ है और मुझे खुशी एवं गर्व है कि मैं इस परिवार का हिस्सा हूं और मुख्य संरक्षक भी। आगे डॉक्टर संदीप तिवारी  ने बताया कि जीवन में रोटी, कपड़ा, मकान और शिक्षा का महत्व सर्वोपरी है । जीवन में सकारात्मक विचार और सेवा भावना के साथ समाज उत्थान में अपना योगदान देने हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए रोटी बैंक छपरा यहां के जुनूनी सेवादारों के जज्बा और समर्पण से बहुत अच्छा कार्य कर रही है।

डॉक्टर निखिल रंजन चौधरी ने बताया कि जीवन में रोटी का महत्व बहुत अहम है और किसी जरूरतमंद को यह मिलता है उस समय उसके चेहरे पर जो मुस्कान होती है वो सबसे ज्यादा सुकून देती है।

अतिथियों का स्वागत संबोधन में रोटी बैंक छपरा के संस्थापकाध्यक्ष रविशंकर उपाध्याय ने पूरे विस्तार से बताया कि विगत पांच वर्षो में कुछ खट्टी मीठी यादों के साथ सेवा में कुछ उतार चढ़ाव के साथ हमने इस सेवा के निर्बाध रूप में पूरे पांच वर्ष पूरे किए इसके लिए पूरे सारण वासियों एवं हमारे किसी न किसी रूप में जुड़े सहयोगियों को उनके अद्वितीय एवं सराहनीय योगदान के लिए हार्दिक बधाई एवं उनका बहुत बहुत आभार। उनके द्वारा बताया गया की आज भले हीं हमारे बीच स्मृतिशेष किशोर कांत तिवारी जी नहीं है लेकिन उनकी सोंच उनके विचार आज भी हमारे बीच उनकी उपस्थिति महसूस कराता है। उनके सोंच “कोई भूखा ना सोए” को लेकर पूरे भारत में जगह जगह रोटी बैंक खुल रहा है और जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। रोटी बैंक छपरा की सेवा विगत पांच सालो से चाहे किसी भी विकट परिस्थिति में मूसलाधार बारिश हो, उमस भरी गर्मी हो, हाड़कंपाती सर्दी हो, बाढ़ की हाहाकारी हो या कोरोना जैसी महामारी हो सेवादार अपने पूरी निष्ठा तन्मयता और समर्पण के साथ सेवा में तत्पर रहते हैं और प्रतिदिन रात्रि में निःशुल्क भोजन वितरण करते हैं। कार्यक्रम में सारण के गणमान्य एवं प्रबुद्धजनों के बीच भारत के कई राज्यों से आए एवं बिहार के विभिन्न संगठन एवं समाज में सदैव अपना श्रेष्ठ योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता,रोटी बैंक छपरा को सहयोग करने वाले प्रतिदिन,साप्ताहिक एवं मासिक अन्नदाता ने हिस्सा लिया जिसमें सभी अपने अपने क्षेत्र के विभूति है।कोई भोजन दान,अन्नदान कोई रक्तदान ,कोई शिक्षा दान, कोई स्वक्षता जैसे क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में रोटी बैंक छपरा के सेवादार रविशंकर उपाध्याय, अभय पांडेय, राकेश रंजन, रामजन्म मांझी, सत्येंद्र कुमार, पिंटू गुप्ता, आनंद मिश्रा, राहुल कुमार, रंजीत कुमार, झूलन बैठा, शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार, संजीव कुमार, अशोक कुमार, किशन कुमार, राजू कुमार, अमित कुमार, अश्विनी कुमार,  किशु कुमार, आर्यन कुमार, राज जी, बिपिन बिहारी, शिव कुमार, सूरज कुमार, मणिदिप आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। मंच संचालन निगम कंसल एवं रंजन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन राकेश रंजन ने किया।

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि लोकप्रिय घोषणाएं करना आसान है लेकिन उन वायदों को पूरा करना कठिन। ऐसी घोषणाओं को रोक पाना भी मुश्किल है। ऐसे में लोगों को जानने का पूरा हक है कि वादे कैसे पूरे होंगे ताकि जनता जागरूक निर्णय ले सके।

दिल्ली में पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सवाल उठाया कि चुनाव नजदीक आते ही इस तरह की घोषणाएं क्यों की जाती हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उनका कार्यक्षेत्र नहीं है। जहां तक मुफ्त में समान और सेवाएं देने जैसे वादों का सवाल है, लोगों को यह जानने का हक है कि वादे कब और कैसे पूरे होंगे। इससे जीडीपी पर क्या प्रभाव पड़ेगा। सतत विकास लक्ष्यों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और लोगों को कोई अतिरिक्त कर देना होगा या नहीं। चुनावी दलों से चर्चा के दौरान इन सब विषयों पर चर्चा की गई थी और यह सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध हैं।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सही समय पर सुरक्षा स्थिति को देखते हुए चुनाव कराए जाएंगे। सुरक्षा स्थिति को देखते हुए और अन्य राज्यों के चुनावों के साथ तालमेल बिठाकर केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराए जाएंगे।

Chhapra: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने छपरा के नामचीन शैक्षणिक संस्थान सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह को सम्मानित किया है। 

उन्हें यह सम्मान उत्तम शिक्षा ग्रामीण क्षेत्रों तक उपलब्ध कराने और हर साल 51 मेधावी बालिकाओं को निशुल्क नामांकन देने साथ ही साथ सामाजिक कार्यों में चढ़ बढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रदान किया गया है। 

इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया । डॉ हरेन्द्र सिंह ने इस प्राप्त सम्मान विद्यालय को अभिभावकों, विद्यार्थियों और शुभचिंतको की समर्पित किया। विद्यालय के प्रातःकालीन सभा मे सभी ने हर्षोउल्लास के साथ डॉ सिंह का स्वागत किया।

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज अकादमिक मंडल के तत्वावधान में हिन्दी पखवाड़ा का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि हिंदी साहित्य और भाषा कौशल की समझ वर्तमान में विकास का एक माध्यम है। समापन समारोह में श्रुति लेख, हमारी हिंदी हमारी समझ प्रश्नोत्तरी और तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रारंभ में राजेंद्र कॉलेज एकेडमिक मंडल के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार तथा सचिव डॉ. विशाल कुमार सिंह के द्वारा नियमों को विस्तार से समझाया गया।

श्रुति लेख हेतु डॉ. इकबाल जफर अंसारी ने प्रतिभागियों को हिंदी की एक रचना बोलकर लिखवाया। प्रतिभागियों की लेखनी की शुद्धता के आधार पर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय का चयन किया जाएगा। हमारी समझ हमारी हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्रों से हिंदी भाषा, साहित्य, लिपि आदि से प्रश्न पूछे गए। तत्क्षण प्रतियोगिता एक बॉक्स के अंदर कई टॉपिक के पर्चे रखे हुए थे छात्रों को उनमें से एक पर्चा उठाना था और लिखे गए टॉपिक पर बोलना था।

तत्क्षण प्रतियोगिता हेतु प्रो. पूनम, डॉ. गौरव सिंह, शादाब हाशमी तथा डॉ. रजनीश कुमार यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन का मूल उद्देश्य छात्रों के चिंतन तथा बोलने की क्षमता का विकास करना है। भाषा की शुद्धता और कौशल व्यक्तित्व विकास का एक माध्यम होता है, जो छात्रों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर डॉ. सोमनाथ घोष, डॉ. रिचा मिश्रा, डॉ. अर्चना उपाध्याय, डॉ. बी एस साहू, डॉ. जया कुमारी पांडे, सूरज राम, मनोज समेत सैकड़ो छात्र उपस्थित थे।

Chhapra/Jalalpur: नवरात्रि के अवसर पर आकर्षक पंडालों का निर्माण होता है। ऐसा ही एक पूजा पंडाल जलालपुर प्रखण्ड के फुटानी बाजार पर पूजा समिति के द्वारा बनाया जाता है, जो हर बार आकर्षण का केंद्र बन जाता है ।

इस बार यहाँ विशालकाय किंग काँग के आकृति का पंडाल बनाया जा रहा है। जो देखने में काफी भव्य लग रहा है। फिलहाल निर्माण जारी है। इसे बनाने में प्राकृतिक सामान उपयोग किया गया है। इसे जुट का बोरा, पुआल, मिट्टी, बांस और कपड़े से निर्मित किया जा रहा है। इस पंडाल में किंग काँग के बाद एक गुफा बनाई गई है जिसमे माता की मूर्ति स्थापित की जाएगी। गुफा के अंदर प्रवेश कर श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे।

   

पूजा समिति के द्वारा गत वर्षों में भी पंडाल का निर्माण किया गया था। कोरोना जागरूकता और मेक इन इंडिया के शेर के जैसे आकृति का पंडाल विगत वर्षों में बनाया गया था।

इस वर्ष भी समिति के सदस्य और कारीगर भव्य पंडाल के निर्माण में जुटें है। इस पंडाल को बनाने वाले कारीगर आसपास के गाँव के ही हैं। इसे बनाने में कारीगर विगत दो माह से जुटे हुए हैं।

नवरात्रि में जब आप अपने घर से निकलेंगे तो इस पूजा पंडाल को देखना नहीं भूलिएगा। पंडाल तक पहुँचने के लिया आपको जलालपुर बाजार से गमहरिया कलाँ, फुटानी बाजार गाँव जाना होगा। जो छपरा से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है।

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम सहित पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा। मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को, मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को, राजस्थान की 200 सीटों के लिए 23 नवंबर को और तेलंगाना की सभी 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा। सभी पांच विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों पर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि सभी राज्यों के चुनाव 5 दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे।

आज का पंचांग
दिनांक 09 /10/2023 सोमवार
आश्विन कृष्णपक्ष दशमी
सुबह 12:36 उपरांत एकादशी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र :अश्लेशा
सुबह 05:45 उपरांत (10 अक्तूबर 23 )
चन्द्र राशि कर्क
सुबह 05:45 उपरांत सिह (10 अक्तूबर 23 )
सूर्योदय 05 :45 सुबह
सूर्यास्त :05:28 संध्या
चंद्रोदय :01:44 रात्रि (10 अक्तूबर 23 )
चंद्रास्त :02:43 दोपहर
लगन : कन्या 06 :27 सुबह
उपरांत तुला लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
अमृत 05:45 सुबह 07:13 सुबह
काल 7:13 सुबह 08:41 सुबह
शुभ 08:41 सुबह 10:09 सुबह
रोग 10:09 सुबह 11:37 सुबह,
उद्देग 11:37 सुबह 01:05 दोपहर
चर 1:05 दोपहर 02:32 दोपहर,
लाभ 02:32 दोपहर 04:00 संध्या
अमृत 04:00 संध्या 05:28 संध्या
राहुकाल
सुबह 07:13 से 08:41 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:13 से 12:00 दोपहर
दिशाशूल :पूर्व
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले अपना चेहरा दर्पण में देखकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मानसिक दृढ़ता से निर्णय लेकर कार्य करना चाहिए। व्यापार में लाभकारी परिवर्तन होंगे।विवाह की प्रतीक्षा में है तो आज के दिन मामा पक्ष की ओर से किसी अच्छे रिश्ते का सुझाव आ सकता है।
लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
हो सके तो आज के दिन किसी प्रकार के भारी वजन को उठाने से बचे क्योंकि इससे आपकी मांसपेशियों में खिंचाव आ सकता है। इसलिये जितना हो सके इस बात का ध्यान रखे अन्यथा समस्या बड़ी हो सकती है।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
परिवार की चिंता रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी।ऑफिस में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और सभी आपके काम से खुश दिखाई देंगे। कुछ नए प्रोजेक्ट्स हाथ में आ सकते हैं जो भविष्य की दृष्टि से लाभदायक होंगे।
लकी नंबर 9 लकी कलर पीला

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यर्थ भागदौड़ होगी। लाभ के अवसर टलेंगे। विवाद न करें। कार्य निर्णय बहुत शांति से विचार करके करना ही शुभ है।घर के किसी काम से बाहर जाना होगा जो आपके करियर के लिए भी अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ कुछ अनकहे पल साँझा होंगे और प्रेम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
यदि आप पहले से ही किसी खेल में प्रवीण है तो आज के दिन उसमें सफलता मिलेगी और पिता के द्वारा प्रोत्साहन मिलेगा। संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सोच रहे लोगों के लिए आज का दिन शुभ है। ऐसे में किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे।
लकी नंबर 3 लकी कलर भूरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
यदि आप विवाहित है तो जीवनसाथी के साथ कुछ नए पलो का अनुभव करने को मिलेगा। यह अनुभव आप दोनों के जीवन में एक मीठी याद बनकर रहेगा। आपको अपने पार्टनर से कुछ उपहार भी मिल सकता है। रिश्ता ढूँढ रहे लोगो को अभी और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
नई योजना बनेगी। कार्य का विस्तार होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। काम के प्रति दृढ़ता से कार्य में अनुकूल सफलता मिल सकेगी।यदि पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है पेट से संबंधित छोटी-मोटी समस्या होगी लेकिन वह जल्द ही ठीक भी हो जाएगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर महरुम

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। समाज के कामों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।यदि आपके विवाह को कुछ ही समय हुआ है तो अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे।नौकरी में तबादला तथा पदोन्नति के योग हैं। अनावश्यक क्रोध न करें।
लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कुसंगति से बचें। लेन-देन में सावधानी रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। विवाद न करें। मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे और आत्म-विश्वास में भी वृद्धि होगी। यदि आप कुछ नया करने का विचार कर रहे है तो उसे करने की शक्ति आएगी और डर खत्म होगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा संभव है। विवाद न करें। रोजगार मिलेगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी।दिन की शुरुआत आपके परिवार के लिए अच्छी रहेगी और सभी एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। घरवालो के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का भी प्लान बन सकता है।
लकी नंबर 1 लकी कलर हरा

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
सुख के साधन जुटेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी।कॉलेज के छात्र खेलकूद में रुचि लेंगे और उसमे अपना करियर बनाने का विचार करेंगे। ग्राहकों का व्यापारियों पर विश्वास बना रहेगा और वे आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे।
लकी नंबर 8 लकी कलर श्वेत

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। लाभ होगा।आपकी अपने बच्चों से किसी बात को लेकर कहासुनी होगी और आप उन पर क्रोध भी करेंगे। ऐसे में संयम से काम लेंगे और उन्हें भी समझने का प्रयास करेंगे तो परिणाम बेहतर रहेंगे।
लकी नंबर 7 लकी कलर स्लेटी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847