कम्प्यूटर आपरेटर व आदेशपाल की विद्यालयों मे नियुक्ति हो, प्रधानाध्यापको ने बैठक कर उठाई मांग

जलालपुर: प्रखंड के 125 प्राथमिक मध्य व उच्च विद्यालयो के प्रधानाध्यापकों ने विद्यालयों में कंप्यूटर और व आदेश पाल की नियुक्ति करने के लिए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग से मांग उठाई है. इस संबंध में जलालपुर के प्रधानाध्यापको ने जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में गुरुवार की संध्या बैठक आयोजित की.

प्रधानाध्यापक व शिक्षक नेता संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड व जिले के एच एम कंप्यूटर के मामले में दक्ष नहीं हैं और उन्हें प्रतिदिन आन लाईन रिपोर्ट देने के लिए कहा जाता है. उन्हे बाहर साईबर कैफे का सहारा लेना पड़ता है. वहां पैसा व श्रम दोनो का अत्यधिक व्यय है. वही कार्य मे देरी से सभी एच एम तनाव में रहते हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर विद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की शीघ्र बहाली करे.जिससे कार्यों का निष्पादन शीघ्र हो सके. इससे सभी मानसिक तनाव से मुक्त होकर बेहतर शिक्षण कर सकेंगे. वहीं सभी प्रधानाध्यापकों को कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाए.सभी प्रधानाध्यापकों ने एक स्वर से विद्यालयो में आदेश पाल की भी नियुक्ति की मांग की है.

मौके पर जितेंद्र कुमार मिश्रा, हरिदयाल यादव, अखिलेश्वर पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, राजेश कुमार, संजय कुमार पांडेय, रघुनाथ सिंह, जमील अख्तर, बबलू गुप्ता, अलाउद्दीन, रीता देवी, कुंती देवी रीता पाल, धुरेद्र कुमार राय, उमाशंकर साह, मुकेश यादव, कन्हैया महतो , सुधाकर मिश्रा, उमेश कुमार सिंह, रामानंद शाह, अमित गिरि, जितेन्द्र कुमार, आनंद कुमार अभय तिवारी सहित दर्जनो प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

Chhapra:  जिला के प्रभारी मंत्री सह मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग सुमित कुमार सिंह ने राजेंद्र स्टेडियम में जिले के नव नियुक्त शिक्षक, शिक्षिकाओं को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

गौरतलब हो कि जिले के 2800 शिक्षक / शिक्षिकाओं की काउंसलिंग हुई है। इन शिक्षक / शिक्षिकाओं में से 1000 शिक्षक / शिक्षिकाओं को मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा गांधी मैदान में आयोजित समारोह में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

शेष 1800 शिक्षक / शिक्षिकाओं को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में आयोजित वितरण समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री सह मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बिहार सरकार सुमित कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त सारण एवं अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

प्रभारी मंत्री ने उपस्थित सभी नव नियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी गंभीरता से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर बिहार के विकास एवं लोगो को रोजगार के लिए प्रयासरत है। सरकार महिला सशक्तीकरण की दिशा में प्रारंभ से प्रयासरत है। बिहार देश का पहला राज्य है,जिसने इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दूसरे फेज की भी शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि इतनी अल्प अवधि में इतनी बड़ी संख्या में पूरी पारदर्शिता के साथ शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर बिहार ने देश के सामने एक मिसाल कायम किया है। BPSC ने विज्ञप्ति संख्या 26 / 2023दिनांक 30.05.2023 को जारी किया एवं 15 जुलाई 2023 तक ONLINE आवेदन प्राप्त कर लाखों अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेने का अवसर दिया।

24, 25 एवं 26 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई एवं बहुत ही अच्छे तरीके से इतनी बड़ी परीक्षा का आयोजन भी काबिल-ए-तारीफ है। बहुत ही जल्द 17–19 अक्टूबर तक परिणाम प्रकाशित कर अभ्यर्थियों की 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक काउन्सिलिंग करायी गयी और आज 2 नवंबर 23 को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने का अवसर आप सभी को प्राप्त हुआ सबों के आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था भी कर दी गई है।

पूरे बिहार में कुल 120336 ( एक लाख बीस हजार तीन सौ छत्तीस) शिक्षकों का चयन हुआ है ।जिसमें 57854 (सन्तावन हजार आठ सौ चौवन) महिला शिक्षक है। जो 48 प्रतिशत है, यह आधी आबादी के प्रतिनिधित्व को दर्शाता है।

बिहार (चयनित )

प्राथमिक शिक्षक 70545

माध्यमिक शिक्षक26089

उच्चतर माध्यमिक शिक् 23702

कुल : 120336 जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अविभावकों से भी ज्यादा है,अतःसभी से आशा है कि जो जबाबदेही आपको सौपी गई है, उसे आप सभी सफलता पूर्वक निभाएंगे।

प्रखंड स्तरीय रवि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

इसुआपुर: प्रखंड मुख्यालय परिसर इसुआपुर में आत्मा सारण द्वारा आयोजित रवि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आत्मा अध्यक्ष विजय राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, राजस्व पदाधिकारी पूजा रॉय, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजीव सिंह, विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कर्मशाला में बीडीओ ने जैविक खेती को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। वहीं आधुनिक तरीके से खेती किए जाने की बात भी कही। ताकि भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहे। साथ ही मिश्रित खेती मत्स्य पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, गौ पालन, मधुमक्खी पालन पर बल दिया। वहीं कृषि पदाधिकारी ने मेंथा जो जापानी पुदीना होता है, उसके बारे में भी बताया। वही रासायनिक खाद का प्रयोग कम कर उसके बदले जैविक या गोबर वाला खाद डालने के लिए किसानों को प्रेरित किया। वहीं मोटे अनाज के उपज की जानकारी दी गई । जिससे वह हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगा,और हम स्वस्थ रहेंगे। कृषि समन्वयक के द्वारा बीज की उपलब्धता के बारे में बताया गया कि प्रखंड में तीन क्विंटल 56 किलो चने का बीज उपलब्ध है। चार क्विंटल 16 किलो मसूर दाल का बीज उपलब्ध है।साथ ही 500 क्विंटल 13 किलो गेहूं का बीज किसानों के बीच वितरण करने के लिए आया है।

जिला पार्षद छविनाथ सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा संत किसान ही होता है। वह अन्नदाता होता है, पालनहार होता है।कृषक विक्रम सिंह ने कहा कि एक दुकान से काम नहीं चलता है, एक और दुकान उपलब्ध कराई जाए। ताकि बीज लेने में सहूलियत हो सके। कर्मशाला का संचालन मिथिलेश कुमार दुबे ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन आत्मा अध्यक्ष विजय राय ने किया।

शामकौरिया में हनुमत जयंती की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

इसुआपुर: प्रखंड के शामकौरिया बाजार पर आगामी 21 नवंबर से शुरू होने वाले हनुमत जयंती समारोह के 41 वां वार्षिक अधिवेशन की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक हुई।

27 नवंबर तक चलने वाले इस जयंती समारोह में भजन, कीर्तन, प्रवचन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बैंक के रिटायर्ड ब्रांच मैनेजर शंभू सिंह, डॉक्टर कामेश्वर सिंह, शिक्षक संतोष कुमार सिंह, अजय सिंह, तारकेश्वर महतो, नंदन राम, अनिल कुमार यादव व अन्य ने अपने विचार रखें।

मांझी नाव हादसा: मृतकों का नाम आया सामने दो महिला की मौत, बाकी की तलाश जारी

Update मांझी नाव हादसा: एक ही परिवार के दो महिला की मौत हो गई है. जिनका शव बरामद किया गया है. वही 3 महिला और एक नाविक नदी से निकले बाहर निकल चुके है.

बाहर निकले नाविक के अनुसार नाव पर कुल 17 लोग थे सवार अन्य की तलाश जारी है.

मृतकों में इनका नाम है शामिल

1) छठिया देवी पति मुन्ना प्रसाद

2) फूल कुमारी देवी पति बच्चन प्रसाद

वही नदी जान बचाकर बाहर निकलने वालो में 

शत्रुधन बिन की पत्नी तारा देवी,

धनजी प्रसाद की पुत्री रमिता कुमारी

और मनजी प्रसाद की पुत्री पिंकी कुमारी शामिल है.

इनके साथ साथ नाविक भी नदी से बाहर निकल चुका है.

नाव पर सवार अन्य लोगों की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास जारी है.

दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन मेला का श्रम मंत्री ने किया उद्घाटन

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष 2023 में राजेंद्र कॉलेज छपरा के प्रांगण में दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन सुरेंद्र राम मंत्री श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा किया गया।

साथ मंच पर रामानुज प्रसाद विधायक सोनपुर, प्रोo विधानचंद्र भारती प्राचार्य राजेंद्र कॉलेज, प्रियंका रानी उप विकास आयुक्त छपरा , संजय सिन्हा उप निदेशक (नियोजन ) , पटना, अमित कुमार उप निदेशक , सारण प्रमंडल, अश्वाजीत पराशर, सहायक निदेशक, पटना, शोभा कुमारी, नियोजन पदाधिकारी, पिंकी भारती, नियोजन पदाधिकारी, गोपालगंज, राजेश कुमार, नियोजन पदाधिकारी, सीवान मौजूद थे।

रोजगार मेला में कुल 25 निजी कंपनी ने भाग लिया। श्रम संसाधन विभाग की तरफ से कुल 12 स्टॉल लगाए गए थे । मेला में माननीय मंत्री के द्वारा लाभुकों को टूल किट, स्टडी किट, KYP प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। नियोजक के द्वारा कुल 970 Biodata प्राप्त किया गया जिसमें कुल 144 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। निजी क्षेत्र में आईटीआई, डिप्लोमा, सेल्स, मार्केटिंग, सिक्युरिटी गार्ड की कंपनी ने भाग लिया। यह चयन प्रक्रिया 02/11/2023 को भी जारी रहेगी।

Chhapra: सारण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी एवं सभी वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को बनियापुर प्रखंड के ग्राम- कोलहुआ सहाजितपुर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में आम जनों ने भाग लिया।

जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित लाभुकों ने भी अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।

उप विकास आयुक्त सारण ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने एवं इससे जुड़ी समस्याओं का समाधान ही इस जन संवाद का मुख्य उद्देश्य है। आप लोगों ने संयम के साथ सभी विभाग के योजनाओं को सुना है इसके लिए में जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त करती हूँ।

उन्होंने कहा कि आज जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी समस्या, सुझाव एवं विकास की चीजों को देखेंगे। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहले आपको योजनाओं को जानना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जो भी विकास से संबंधित सुझाव प्राप्त हुए हैं। उस पर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अनेक योजनाओं से बच्चों को अच्छादित किया गया है। स्कूलों में निशुल्क शिक्षा व्यवस्था है। डीआरसीसी के माध्यम से पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। कई स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अवसर का लाभ उठाए। युवा/महिलाएं अपने हुनर को विकसित करें। जन संवाद कार्यक्रम को जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित जन–समूह को जिले में संचालित सरकार की महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डीआरडीए डायरेक्टर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

युवती की हत्या कर शव को चंवर में दफनाया, पुलिस ने शव किया बरामद

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र के भटौरा गांव में अपने ननिहाल में रह रही एक युवती की हत्या कर उसके शव को चंवर में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद तरैया थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि चंवर में गड्ढे को खोदकर युवती के शव को बरामद कर लिया। मृतका की पहचान भटौरा गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ महतो की नतनी के रूप में की गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि युवती के माता-पिता की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। उसके बाद से युवती भटौरा अपने ननिहाल में रहती थी। घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचते ही युवती के ननिहाल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती एक अच्छे आचरण की लड़की थी। उसके नाम से उसकी शादी के लिए छह लाख रुपये बैंक में फिक्स-डिपॉजिट किया गया था। युवती की हत्या की सूचना पुलिस तक पहुंचाने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। युवती की हत्या उसके ननिहाल में कैसे और किन कारणों से हुई यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

मांझी के सरयू नदी में पलटी नाव, शव बरामद, 11 से अधिक लोग लापता

छपरा : मांझी के सरयू नदी में नाव पलटने से अफरा-तफरी मच गयी है। दो शव के बरामद होने की जिलाधिकारी ने पुष्टि की है।  वही 10 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है।

घटना मांझी के मटियार के पास हुई है। स्थानीय ग्रामीण लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। अंधेरा रहने के कारण लोगों को खोज पाना मुश्किल हो रहा है। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।   

बताया जाता है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं जो दियारा में खेती करते हैं। दियारा में खेती करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक नाव सरयू नदी में पलट गयी।

तीन शव को बरामद किया गया है जबकि करीब 10 लोग अभी भी लापता है, जिनका पता लगाने में लोग जुटे है। 

Chhapra/Mashrak: मशरख थानान्तर्गत डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक- 31.10.23 को मशरख थाना पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली थी कि सा०- चकला स्थित ब्रहम स्थान के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है।

पुलिस ने उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 04 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा। पकड़े गए अपराधियों के पास से 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 01 चाकू एवं 02 मोबाइल को जप्त किया गया।

इस संबंध में मशरख थाना कांड सं0-544/23, दिनांक-31.10.23, धारा-399 / 402/414 भा0द0वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स अधि0 दर्ज किया गया है।

पकड़ाये अपराधियों के द्वारा पानापुर थाना कांड संख्या-224 / 23 में मोटरसाईकिल एवं मोबाइल लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं 08 मोबाईल को बरामद किया गया है।

घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

– गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. विकास महतो, पिता सत्येन्द्र महतो, सा०-डीह छपिया, थाना-तरैया, जिला- सारण ।

2. रिपु गिरी, पिता रामबाबू गिरी, सा०-डीह छपिया थाना-तरैया, जिला- सारण।

3. विराट कुमार ओझा, पिता राज कुमार ओझा सा०-जैयथर, थाना-तरैया, जिला- सारण।

4. राजा राय, पिता विशुनदेव राय सा०- गुनराजपुर, थाना-तरैया, जिला- सारण ।

जब्त, बरामद सामानों की विवरणी

देशी कट्टा -01, जिंदा कारतूस 02, मोबाईल 10 चाकू 01 एवं लूट गई मोटरसाईकिल-02 >

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

थानाध्यक्ष, मशरख थाना, थानाध्यक्ष, पानापुर थाना पु०अ०नि० प्रवेश कुमार तरैया थाना पु०अ०नि० नवलेश कुमार इसुआपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी ।

आज का पंचांग
दिनांक 01 /11 /2023 बुधवार
कार्तिक कृष्णपक्ष चतुर्थी
रात्रि 09:19 उपरांत पंचमी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : मृगशिरा
सुबह 04 :36 उपरांत (02 नवम्बर 23)
चन्द्र राशि वृष
संध्या 04:12 उपरांत मिथुन
सूर्योदय 05:57 सुबह
सूर्यास्त :05:09 संध्या
चंद्रोदय :07:51 संध्या
चंद्रास्त :09:24 सुबह
लगन :तुला 07:17 सुबह
उपरांत वृश्चिक लगन
ऋतू : शरद
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
लाभ 05:57 सुबह 07:21सुबह
अमृत 07:21 सुबह 08:45 सुबह
काल 08:45 सुबह 10:09 सुबह
शुभ 10:09 सुबह11:33 सुबह,
रोग 11:33 सुबह 12:57 दोपहर
उद्देग 12:57 दोपहर 02:21 दोपहर,
चर 02:21 दोपहर 03:45 संध्या
लाभ 03:45 संध्या 05:09 संध्या
राहुकाल
सुबह 11:33 से 12 :57 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:10 से 11:55 सुबह
दिशाशूल :उत्तर
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले धनिया खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कारोबार से संतुष्टि रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। प्रयास सफल रहेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। प्रमाद न करें। निवेश से लाभ होगा। धन संबंधी कोई भी निर्णय किसी की सहमति या परामर्श के बाद ही ले। आज के दिन सजगता और बुद्धिमता से काम लेंगे।
लकी नंबर 8 लकी कलर श्वेत

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वाणी में शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करें। प्रतिद्वंद्विता में कमी होगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यापार में वृद्धि होगी।कपड़ों के व्यापार से जुड़े लोग प्रगति करेगे।घर पर कुछ परिवर्तन लाने का विचार किया जा सकता है।
लकी नंबर 1 लकी कलर स्लेटी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे।स्वास्थ्य ढीला रहने की संभावना हैं। मन भी बेचैन रह सकता हैं।

लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
बिगड़े काम बनेंगे। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। कोई पुराना रोग बाधा का कारण हो सकता है। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।गुस्से पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता हैं अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ जाएगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
जल्दबाजी व लापरवाही से हानि होगी। राजकीय कोप भुगतना पड़ सकता है। विवाद न करें। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी।पढ़ाई को लेकर सजग होने की आवश्यकता हैं अन्यथा सारी मेहनत मिट्टी में मिल जाएगी। कुछ लोग आपसे अपेक्षा रखेंगे।

लकी नंबर 5 लकी कलर पीला

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। मनपसंद रोजगार मिलेगा। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कर्ज समय पर चुका पाएंगे।प्रेमी को समझने का प्रयास करे क्योंकि वे आपसे कुछ कहना चाहते होंगे। खुलकर बात करेंगे ।
लकी नंबर 1 लकी कलर गुलाबी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
जो नौकरी की तलाश में हैं उन्हें किसी अपने से कुछ अच्छा ऑफर आ सकता हैं या उस दिशा में प्रगति हो सकती है। ऐसे में अपने चारो और ध्यान बनाए रखे तथा किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे। मित्र साथ देगें। आज नया काम का शुरूआत करे।
लकी नंबर 4 लकी कलर भूरा

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी। बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। काम में मन नहीं लगेगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है।स्वास्थ्य में अनुकूल परिणाम मिलेंगे तथा लंबे समय से चली आ रही बीमारी से आराम मिलेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलना हो सकता हैं जो आपके जीवन को एक नयी दिशा देने का काम करेगा। मन में किसी भी चीज़ को दबाकर ना रखे तथा उनसे खुलकर बात करे।
लकी नंबर 5 लकी कलर महरून

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। आय बनी रहेगी। नौकरी में कार्यभार रहेगा। थकान महसूस होगी। छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्या परेशान कर सकती है। मौसमी बीमारियाँ होएंगी जिससे मन भी अशांत रहेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आय में निश्चितता रहेगी। शत्रु शांत रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप की अधिकता का स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा।नौकरी से अच्छे संकेत मिलेंगे तथा कुछ नया देखने को मिलेगा। सहकर्मियों से किसी तरह का सरप्राइज
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रुका हुआ धन प्राप्त होगा। प्रयास सफल रहेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कारोबार से संतुष्टि रहेगी। प्रमाद न करें।आज का दिन व्यापार में उन्नति का दिन है। नए ग्राहक जुड़ेंगे तथा पुराने ग्राहकों का भी आपके प्रति विश्वास मजबूत होगा। नौकरी में भी नए प्रोजेक्टस मिलने की संभावना हैं।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

करवा चौथ व्रत पर कैसी रहेगी ग्रहों की स्थिति, क्या है पूजन का समय, पूजा विधि, जानें

करवा चौथ पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 01 नवम्बर को रखा जायेगा यह व्रत महिलाये अपने पति के लम्बी उम्र के लिए पूर्ण श्रद्धा से निर्जला व्रत करती है. इस व्रत में विशेष चंद्रमा का पूजन किया जाता है चंद्रमा में पुरुष रूपी ब्रह्मा की उपासना करने से सभी पाप नष्ट हो जाते है इसमे किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं होता है साथ ही इससे लम्बी और पूर्ण आयु की प्राप्ति होती है .करवा चौथ के व्रत में शिव के सभी परिवार यानि शिव, पार्वती, गणेश तथा चंद्रमा का पूजन करना चाहिए चंद्रोदय होने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है। उसके बाद पूजा किया जाता है। मिट्टी के करवे में चावल, उरद के दाल, सुहाग की सामग्री रखकर सास को दे सास नहीं रहे तो उनके बराबरी के सुहागिन स्त्री को पांव छुकर सुहाग की सामग्री भेट करनी चाहिए.

करवा चौथ का क्या है शुभ मुहुर्त

चत्तुथी तिथि का आरम्भ 31 अक्तूबर 23 दिन मंगलवार रात्रि 09 : 30 मिनट से
चतुर्थी तिथि का समाप्त 01 नवम्बर 23 दिन बुधवार रात्रि 09:19 मिनट तक रहेगा.

चंद्रोदय 01 नवम्बर 23 दिन बुधवार रात्रि 07:51 बजे के बाद पूजन किया जायेगा.

करवा चौथ पर बन रहा है ग्रहों का शुभ संयोग.

01 नवंबर चंद्रमा वृष राशि में होंगे इसी के साथ मंगल, बुध और सूर्य तुला राशि में रहेगे सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्य योग बना रहे है. मंगल के साथ सूर्य मिलकर मंगलादित्य बन रहा है.
शनि भी 30 साल के बाद अपनी मूल त्रिकोण राशि कुम्भ में शश योग बना रहे है शिव योग मृगशिरा नक्षत्र मंगल के लिए है.

बुधादित्य योग ज्ञान का प्रतिक है इस योग में करवा चौथ व्रत करना बहुत ही शुभ फल देने वाला रहेगा.

सरगी का क्या है महत्व

करवा चौथ में सरगी का काफी महत्व है. सरगी सास की तरफ से अपनी बहु को दी जाती है. इसका सेवन महिलाएं करवा चौथ के दिन सूर्य निकलने से पहले तारों की छांव में करती हैं. सरगी के रूप में सास अपनी बहू को विभिन्न खाद्य पदार्थ एवं वस्त्र इत्यादि देती हैं.सरगी, सौभाग्य और समृद्धि का रूप होती है. सरगी के रूप में खाने की वस्तुओं को जैसे फल, मिठाई आदि को व्रती महिलाएं व्रत वाले दिन सूर्योदय से पूर्व प्रात: काल में तारों की छांव में ग्रहण करती हैं. तत्पश्चात व्रत आरंभ होता है. अपने व्रत को पूर्ण करती हैं।

करवा चौथ पूजन विधि

प्रात: काल में नित्यकर्म से निवृत होकर संकल्प लें और व्रत आरंभ करें. व्रत के दिन निर्जला रहे यानि जलपान ना करें. व्रत के दिन प्रातः स्नानादि करने के पश्चात यह संकल्प बोलकर करवा चौथ व्रत का आरंभ करें-
प्रातः पूजा के समय इस मन्त्र के जप से व्रत प्रारंभ किया जाता है-

‘मम सुखसौभाग्य पुत्रपौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।’

अथवा
ॐ शिवायै नमः से पार्वती का,
‘ॐ नमः शिवाय’ से शिव का,
‘ॐ षण्मुखाय नमः’ से स्वामी कार्तिकेय का. ॐ गणेशाय नमः से गणेश का तथा
‘ॐ सोमाय नमः से चंद्रमा का पूजन करें.
शाम के समय, माँ पार्वती की प्रतिमा की गोद में श्रीगणेश को विराजमान कर उन्हें बालू अथवा सफेद मिट्टी की वेदी अथवा लकड़ी के आसार पर शिव-पार्वती, स्वामी कार्तिकेय, गणेश एवं चंद्रमा की स्थापना करें। मूर्ति के अभाव में सुपारी पर नाड़ा बाँधकर देवता की भावना करके स्थापित करें.पश्चात माँ पार्वती का सुहाग सामग्री आदि से श्रृंगार करें.भगवान शिव और माँ पार्वती की आराधना करें और कोरे करवे में पानी भरकर पूजा करें. एक लोटा, एक वस्त्र व एक विशेष करवा दक्षिणा के रूप में अर्पित करें.सौभाग्यवती स्त्रियां पूरे दिन का व्रत कर व्रत की कथा का श्रवण करें.चंद्रोदय के बाद चाँद को अर्घ्य देकर अपने पति के हाथ से जल एवं मिष्ठान खा कर व्रत खोले.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847