लंबित कार्यों को तत्परता से करें, अन्यथा होगी अनुशासनिक कार्रवाई: जिलाधिकारी

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। बैठक में लंबित कोर्ट केसों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में निदेश दिया कि सी.डब्बलू.जे.सी. एवं एम.जे.सी. से संबंधित वादों पर तत्परता से वांछित एस.ओ.एफ. उच्च न्यायालय में दाखिल कर ओथ लेना सुनिश्चित करें। अनावश्यक विलम्ब के लिए संबंधित दोषी पदाधिकारी पर अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ करने की चेतावनी भी दी गयी।

लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत दण्डित लोक प्राधिकार से फाइन की वसूली वेतन से करने का निदेश जिलाधिकारी ने दिया। कब्रिस्तान की घेराबंदी हेतु लंबित मामलों को निपटाने का निदेश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी को फर्जी राशनकार्ड को रद्द करने एवं वास्तविक जरुरतमंद लोगों को राशनकार्ड उपलब्ध करवाने का सख्त निदेश दिया गया। इस कार्य के लिए मार्केटिंग ऑफिसर को युद्धस्तर पर कार्य हेतु निदेशित किया गया।

मतदान सूची में 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को आहर्त्ता तिथि मानकर 18 वर्ष पूरा करने वालें युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु विशेष अभियान चलाने का निदेश दिया गया। मतदाता सूची में लिंगानुपात के अंदर को समाप्त करने हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निदेशित किया गया। प्रखंड स्तर से जिलास्तर तक सफाई का विशेष अभियान प्रारंभ करने का निदेश दिया गया। इस कार्य में सामाजिक कार्य करने वाले संगठनों से भी सहयोग करने की अपील जिलाधिकारी के द्वारा की गयी।

बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारीगण सभागार में एवं वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Chhapra: लोक गायक भिखारी ठाकुर की जयंती को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जयंती समारोह के लिए कुल 21 समितियों का गठन किया गया। जिसमें सभी समितियो के लिए एक एक नोडल पदाधिकारी भी बनाये गए है।

बैठक में आनुमण्डल पदाधिकारी संजय कुमार राय के द्वारा बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवम सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की कार्यवाही शुरू की गई। 18 दिसम्बर 2023 को भिखारी ठाकुर जयंती समारोह मनाए जाने के संबंध में सभी उपस्थित पदाधिकारी और सदस्यों को भिखारी ठाकुर के जीवन परिचय के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भोजपुरी भाषा के महान सामाजिक कार्यकर्ता, भोजपुरी के बहुयामी प्रतिभा के धनी, नाटककार, अभिनेता, लोक नर्तक लोक गायक भिखारी ठाकुर का जन्म 18 दिसम्बर 1887 ई0 में सारण जिले के कुतुबपुर दियारा में हुआ था। 

इस अवसर पर मुख्य समारोह स्थल उनके जन्म स्थान तथा छपरा स्थित भिखारी ठाकुर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में  निर्णय लिया गया कि भिखारी ठाकुर के जयंती के अवसर पर कोटवा पट्टी रामपुर पंचायत के हाई स्कूल के छात्रों को भिखारी ठाकुर पर निबंध प्रतियोगिता करके चयनित बच्चों को पुरस्कृत करने का भी सुझाव दिया गया।

वही इस बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ सदर, प्रो लालबाबू यादव, सतेंद्र सिंह मुखिया, रंजीत कुमार राणा, एमओ सदर मनीषा सिंह सहित लोग बैठक में शामिल हुए। 

नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले-जब नरेंद्र मोदी के साथ थे तो गलती से भी नहीं निकली विशेष राज्य की बात, महागठबंधन में जाते ही करने लगे मांग

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक में एक फिर से विशेष राज्य का दर्जा देने वाला मामला उठाया। हाल के दिनों में अगर देखा जाय तो सुशासन बाबू कई बार ​बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर चुके हैं। उनके विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी के साथ थे तो एक बार गलती से भी उनके मुंह से विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की बात नहीं निकली। तब संसद में खड़े होकर जदयू के नेता नरेंद्र मोदी को महामानव बता रहे थे। जैसे ही महागठबंधन में आए वैसे ही नीतीश कुमार की अंतरात्मा परिवर्तित हो गई और उनको विशेष राज्य का दर्जा दिखने लगा। अगर फिर से भाजपा में चले गए तो कहेंगे कि अरे भाई! छोड़िए न विशेष राज्य का दर्जा कोई मुद्दा है। किसी को कुछ समझ आता है। अगर आपको ही सब समझ में आता है तो आप ही सुधार दीजिए। जिस आदमी को कुछ भी समझ नहीं आता है, तो उसको पूरी दुनिया मूर्ख दिखती है। इसलिए नीतीश कुमार को सब लोग मूर्ख दिखते हैं, क्योंकि उनकी अपनी समझ नहीं रह गई है। नीतीश कुमार की उम्र हो गई है, 75 साल से ज्यादा की उनकी आयु हो गई है।

नीतीश कुमार सामाजिक-राजनीतिक तौर पर घिर गए हैं और वह क्या बोलते हैं, उनको खुद नहीं पता: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार सामाजिक-राजनीतिक तौर पर घिर गए हैं और वह क्या बोलते हैं, उनको खुद नहीं पता है। विधानसभा में खड़े होकर उन्होंने जो वक्तव्य दिया उसके बाद पूरे देश में हंसी के पात्र बन गए। पूरे देश में बिहार के लोगों को शर्मशार किया। वो जो हुआ तो हुआ फिर अगले दिन जो माफी मांगी, तो उनके माफी मांगने के तरीके को देखिए तो लग रहा है कि हंस रहे हैं, रो रहे हैं या दुखी हैं या खुश हैं। बोलना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ और जाते हैं। करना कुछ चाहते हैं और कर कुछ और जाते हैं। इसीलिए लोग कह रहे हैं कि भइया! उनका दिमाग स्थिर नहीं है। जब आप अकेले हो जाते हैं, तो इस तरह की बेचैनी होने लगती है। उनकी राजनीतिक जमीन खिसक गई है, उनको ये तो समझ है। इसलिए उलूलजुलूल बोलते रहते हैं। उनके ज्यादातर बयान सुनेंगे, तो वह कहते मिलेंगे कि अरे भाई! छोड़िए ये सब कोई मुद्दा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा: पंचायतों में कैंप लगाकर कराया हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण

Chhapra: भारत को 2027 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की शुरुआत की गई है। इसके तहत भारत के सभी राज्य के सभी जिलों के सभी पंचायतों में एक दिवसीय स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जहां स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। केंद्र प्रायोजित स्वास्थ्य योजना और कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण करने के लिए परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह एसएजी डॉ रविन्द्र नाथ मंडल को बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र प्रायोजित योजना और कार्यक्रमों का किया जा रहा है पर्यवेक्षण: एसएमओ

परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह एसएजी डॉ रविन्द्र नाथ मंडल द्वारा अपने पांच जिलों यथा – पश्चिमी और पूर्वी चंपारण के बाद गोपालगंज, सिवान और सारण जिले के विभिन्न पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजना और कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है। इन पांचों जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोस्टर तैयार किया गया है। जिसके तहत प्रत्येक दिन प्रथम पाली में एक पंचायत तथा दूसरी पाली में दूसरे पंचायत में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कैंप में जिलेवासियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

कैंप के माध्यम से स्वास्थ्य जांच के साथ ही किया जा रहा है जागरूक: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि संकल्प यात्रा के तहत जिले के सभी पंचायतों में आयोजित स्वास्थ्य कैंप में लोगों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा रही है। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों की रक्तचाप, मधुमेह, टीबी, एनीमिया और एनसीडी से संबंधित सहित कई अन्य प्रकार की बीमारियों की जांच करते हुए आवश्यक दवा का वितरण किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य कैंप में लोगों का आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाला आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा। ताकि देश के किसी भी इलाकों में गंभीर बीमारियों का इलाज़ मुफ्त हो सके।

प्रतिदिन दो से अधिक पंचायतों में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का दिया जा रहा है लाभ: डीपीएम

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने  बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना है। जिसके लिए देश के सभी राज्यों के सभी पंचायतों में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा जा सके।

डीपीएम ने यह भी बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आगामी वर्ष 26 जनवरी 2024 तक जिले में संचालित की जाएगी। इस दौरान प्रतिदिन दो से अधिक पंचायतों में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।

नोडल अधिकारी के द्वारा मकेर और अमनौर प्रखंडों में केंद्र प्रायोजित योजनाओं का किया गया पर्यवेक्षण: डीपीसी

जिला योजना समन्वयक रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ आरएन मंडल के द्वारा मकेर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में फुलवरिया गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और अमनौर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवेंदु कुमार के नेतृत्व में अमनौर कल्याण का दौरा कर केंद्र प्रायोजित योजनाओं का पर्यवेक्षण और अनुश्रवण किया गया। ग्रामीणों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित जानकारियों को उपलब्ध कराना है। साथ ही संबंधित पंचायत में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य जांच कराने के साथ ही राज्य एवं जिला से संबंधित एप पर अपलोड किया जाना है। इस अवसर पर सिफ़ार के धर्मेंद्र रस्तोगी बीएचएम सुशील कुमार गौतम, बीसीएम दीपक कुमार, बीएमएंडई सुशील कुमार, जीएनएम स्मृति गौरव, एएनएम श्यामा कुमारी सहित कई नई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

Chhapra: शिक्षाविद व सारण जिला भाजपा के निर्वतमान जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा को बिहार भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।
जिले के भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई एवम शुभकमानाए दी है। राम दयाल शर्मा ने नई जिम्मेवारी मिलने पर केन्द्रीय नेतृत्व तथा प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।
श्याम बिहारी अग्रवाल ने इस आशय की जानकारी दी 

Chhapra:  सारण के पहले RERA Approved Project महादेव ब्रिक्लेन के एनपी टावर का रविवार को भूमि पूजन के साथ शुभारंभ हो गया।

इस प्रोजेक्ट का  विधिवत शुभारंभ बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, कंपनी के सीईओ ई अजित सिंह, विजय नारायण सिंह, ई अमरेश मिश्रा और SBI के रिजिनल मैनेजर विश्वजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि लोगों को सुंदर, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित फ्लैट छपरा में मिलेगा यह खुशी की बात है। उन्होंने इसके लिए कंपनी के सीईओ को बधाई दी। साथ ही कहा कि RERA से अधिकृत इस प्रोजेक्ट में लोगों का विश्वास भी मिलेगा और सभी फ्लैट के लिए आसानी से लोन भी बैंक दे सकेंगे जो आम लोगों के घर खरीदने के सपने को पूरा करेगी। छपरा के विकास में यह प्रोजेक्ट सहायक सिद्ध होगा। 

प्रोजेक्ट के सामने से गुजरने वाली सड़क का होगा चौड़ीकरण

इस अवसर पर मंत्री जितेंद्र राय ने घोषणा किया कि प्रोजेक्ट के सामने से गुजरने वाली बिनटोलिया-खैरा रोड का जल्द ही चौड़ीकारण कार्य कराया जाएगा।   

इस अवसर पर विधायक पवन जायसवाल भी उपस्थित थें। उन्होंने प्रोजेक्ट को लेकर अपनी शुभकामनाएं दीं। वहीं विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने कहा कि यह उनका विषय है। राजनीति के साथ वह एक बिल्डर भी हैं। उन्होंने कहा कि छपरा के लोगों को सुविधाओं से परिपूर्ण अपार्टमेंट मिले ऐसी कोशिश उन्होंने ने भी पूर्व में की थी, अब महादेव ब्रिक लेन उसे आगे बढ़ा रहा है। 

बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर संजीत कुमार रवि ने कहा कि छपरा छोड़कर बाहर गए लोग चाहते हैं की उनका एक घर अपने शहर में भी हो। यह प्रोजेक्ट उसे पूरा करेगा। यह प्रोजेक्ट RERA से अधिकृत है, इस कारण लोगों के निवेश के लिए सुरक्षित भी है।    

महादेव ब्रिक्लेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अजीत सिंह ने बताया कि अब अपने शहर में विश्वस्तरीय अपार्टमेंट्स में रहना और फ्लैट खरीदने का सपना हम पूरा करने वाले हैं। यह प्रोजेक्ट छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार से उत्तर अवस्थित है। यह छह मंजिला अपार्टमेंट होगी, जहां लोग अपने फ्लैट्स की बुकिंग कर सकते हैं.  महादेव ब्रिकलेंन  के इस प्रोजेक्ट में 2 BHK और 3 BHK फ्लैट की अभी से बुकिंग करा सकते हैं. 2025 तक लोगों को फ्लैट उपलब्ध हो जाएगा और Possession

इस अवसर पर आगत अतिथियों का सम्मान भी हुआ। मंच सचलन भवर किशोर और धन्यवाद ज्ञापन ई अमरेश मिश्र ने किया।  

RERA Approved है प्रोजेक्ट 

कंपनी के सीईओ अजीत सिंह ने बताया कि छपरा में यह पहला प्रोजेक्ट है जो RERA (Real Estate Regulatory Authority) से एप्रूव्ड है, इसके अलावा यह प्रोजेक्ट सभी सरकारी मानकों को भी पूरा करता है, साथ ही साथ इस प्रोजेक्ट को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से भी अप्रूव्ड कराया गया है.  ग्राहकों को इस प्रोजेक्ट के साथ इन्वेस्टमेंट का बड़ा अवसर है.

आसान बुकिंग, 10% की अग्रिम राशि पर बुकिंग  

सीईओ अजीत सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से भी अप्रूव्ड कराया गया है.  बुकिंग के समय 10% राशि देकर फ्लैट की बुकिंग कर सकते हैं बाकी की राशि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कम ब्याज पर 15 से 20 सालों में इंस्टॉलमेंट पर दिया जा सकता है.

कहाँ हैं लोकेशन 

छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार बनने के बाद उत्तर की ओर विकास तेजी से हो रहा है. छपरा जंक्शन से उत्तर दिशा में स्थित प्रवेश द्वार के काफी नजदीक इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है, साथी यह प्रोजेक्ट फोरलेन बाईपास को भी कनेक्ट करता है. छपरा के विकास में एक बड़ी भूमिका निभाएगा.

क्या है खास

अपार्टमेंट भूकंपरोधी होगा. हरित कैंपस, बच्चों के खेलने के लिए जगह, पार्किंग की सुविधा, जिम, मंदिर, इनडोर गेम, योगा सेंटर, कम्युनिटी हॉल, 24 घंटे सिक्योरिटी, सीसीटीवी कैमरा, 24 घंटे बिजली, पानी की सप्लाई, इंटरकॉम,  की सुविधा दी जा रही है.

 

Chhapra/Sonpur: सोनपुर मेले में दो दिवसीय हरिहरक्षेत्र महोत्सव का शुभारंभ माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग जितेंद्र कुमार राय, के द्वारा मंत्री,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आलोक कुमार मेहता, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, रूबी निदेशक सांस्कृतिक कार्य, प्रियंका रानी, उप विकास आयुक्त एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते करते हुए मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा कई अनुठे पहल की शुरूआत की जा रही है जिसमें विभिन्न जिलो में संगीत विद्यालयों का आरंभ शामिल है।

मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आलोक कुमार मेहता ने कहा कि विभाग, राज्य के कलाकारों को मंच और मौके उपलब्ध करवा रही हैं । इसके माध्यम से स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं के लिए एक सकारात्मक माहौल का निर्माण हो रहा है।

अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने मंत्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे कला और संस्कृति से जुड़ कर कार्य करने का मौका मिला है। उद्धाटन सत्र का समापन निदेशक सांस्कृतिक कार्य रूबी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

हरिहर क्षेत्र महोत्सव के पहले दिन समस्तीपुर की प्रसिद्ध सुगम संगीत गायिका हर्षप्रीत कौर और उनकी बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी। इनके साथ ही लोकगायक श्री कृष्ण कुमार, लोक नृत्य अमित कुंवर एवं दल, भोजपुरी लोकसंगीत हरिशंकर प्रसाद सिंह, भरतनाट्यम नृत्यांगना नुपूर चक्रवर्ती के द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गई।

इस दौरान दोनों मंत्री, अपर मुख्य सचिव ने बिहार संग्रहालय और कला, संस्कृति और युवा विभाग के सोनपुर मेला में लगे स्टॉल का भी उद्धाटन किया।

दैनिक राशिफल 
आज तारीख है 10 दिसंबर 2023 दिन रविवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा, क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं..

मेष
आज के दिन कार्य क्षेत्र के लिए अनुकूल रहने वाला है।खेल तथा मनोरंजन में मन लगेगा।परिवार का सहयोग मिलेगा।लोग आपसे प्रसन्न रहेगे।कार्य में व्यस्त रहेगे धन का लाभ ठीक रहेगा। संतान के उन्नति होगा। दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
शुभ अंक 9 शुभ रंग बैगनी

वृष
आज के दिन आपको पारिवारिक सुख मिलेगा।परिवार में मांगलिक कार्य होंगे जिसे सभी सदस्य उत्साहित रहेगे। कार्य में मन नहीं लगेगा।खर्च पर नियंत्रण करे। किसी के साथ ज्यादा विश्वास नहीं करे। महिलाये प्रसन्न रहेगी।सेहत ठीक रहेगा।
शुभ अंक 5 शुभ रंग संतरी

मिथुन
आज के दिन परिवार में प्रसन्नता की कमी दिखाई देगा।कार्य में आलस बनेगा जिसे आपके कार्य पूर्ण होने में असमंजस महसूस होगा।आज आपका वर्चस्व भरपूर बना रहेगा। पड़ोसी के साथ बेवजह के विवाद बनेगा। आध्यात्मिक जीवन व्योतित होगा। धन का लाभ मिलेगा।
शुभ अंक 8 शुभ रंग नीला

कर्क
आज के दिन आपके व्योपार के लिए उतम रहने वाला है ।आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा।पुराने कर्ज समाप्त होगा। मन प्रसन्न रहेगा। परिवार वाले के साथ वर्ताव ठीक रहेगा।धार्मिक क्षेत्र के लिए यात्रा करेगे।बात चित करते समय रिश्ते को ध्यान रखे।स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा।
शुभ अंक 7 शुभ रंग भूरा

सिंह
आज के दिन नौकरी पेशा करने वाले के लिए अनुकूल रहने वाला है।आकस्मिक धन का लाभ मिलेगा।बकाया वसूली होगा जिसे आपके आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा।समाज में मान -सम्मान भरपूर मिलेगा।यात्रा करते समय सोच विचार कर निर्णय करे।
शुभ अंक 3 शुभ रंग पिला

कन्या
आज के दिन आपके मन के अनुरुप अनुरूप कार्य नहीं होने के कारण मन में खिनता बनी रहेगी।धन आगमन के लिए आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। कार्य में सिद्धि मिलेगा। वाहन चलाते समय सावधानी रखे। किसी दुसरे से अपेक्षा नहीं रखे ।
शुभ अंक 2 शुभ रंग आसमानी

तुला
आज के दिन कार्य के दौरान भागदौड़ ज्यादा बना रह्रेगा साथ में तनाव ज्यादा बना रहेग। परिवारिक का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा, जिसे छोटे छोटे बात को लेकर मनमुटाव बनेगा ।दोपहर के बाद मानसिक तनाव उत्पन होगा जिसे कार्य में रुकावट बनेगा ।
शुभ अंक 9 शुभ रंग लाल

वृश्चिक
आज के दिन आपको धन को लेकर चिंता बना रहेगा। पारिवारिक सम्पति को लेकर विवाद बनेगा ।खर्च बढ़ जायेगे ।जो लोग निजी क्षेत्र में काम कर रहे है उनको काम का दबाव बढ़ जायेगा .कोर्ट कचहरी के कार्य में संग्लन नहीं हो।किसी के साथ विवाद नहीं करे।
शुभ अंक 1 शुभ रंग ब्लू

धनु
आज के दिन आपके लिए मिला -जुला रहने वाला है।काम का दबाव ज्यादा बनेगा।कार्य के दौरान ज्यादा जोखिम नहीं ले ।परिवार में फालतू के विवाद बनेगा ।आज के दिन आपको किसी के द्वारा कलंकित हो सकते है ।संध्या के बाद सब अनुकूल रहेगा।
शुभ अंक 8 शुभ रंग सफेद

मकर
आज के दिन जरुरत के कार्य पर ध्यान दे।कार्य स्थल पर ध्यान देने के जरुरत है।किसी जानकार वयोक्ति के साथ मुलाकात होगा। अस्मरण शक्ति मजबूत होगा। धार्मिक कार्य पर ध्यान रहेगा। पारिवारिक सुख भरपुर मिलेगा। वाहन का सुख मिलेगा।
शुभ अंक 4 शुभ रंग महरूम

कुंभ
आज के दिन आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा ,कार्य के दौरान आपके अनुबंध समाप्त होने के कारण आपके आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा। पारिवारिक वातावरण अनुकूल रहने वाला है।अपना कार्य किसी दुसरे को नहीं सौपे धोका हो सकता है।
शुभ अंक 9 शुभ रंग केशरी
मीन
आज के दिन आपके परिवार में धार्मिक वातावरण बनेगा। पारिवारिक में मांगलिक उत्सव होगा।धार्मिक गतिविधि के कारण आपके तनाव कम होगा।संध्या के बाद आपके विचार में बदलाव दिखाई देगा। पत्नी के साथ घुमने के प्लान बनेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
शुभ अंक 6 शुभ रंग सलेटी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Chhapra:  सारण के पहले RERA Approved Project, महादेव ब्रिक्लेन के एनपी टावर का 10 दिसंबर को भूमि पूजन होगा।  

महादेव ब्रिक्लेन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सारण जिले के सबसे बड़े व पहले अपार्टमेंट प्रोजेक्ट एनपी टावर का भूमि पूजन किया जाएगा. भूमि पूजन के साथ ही फ्लैट्स की बुकिंग भी शुरू हो गई है। 

महादेव ब्रिक्लेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अजीत सिंह ने बताया कि अब अपने शहर में विश्वस्तरीय अपार्टमेंट्स में रहना और फ्लैट खरीदने का सपना हम पूरा करने वाले हैं। यह प्रोजेक्ट छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार से उत्तर अवस्थित है। यह छह मंजिला अपार्टमेंट होगी, जहां लोग अपने फ्लैट्स की बुकिंग कर सकते हैं.  महादेव ब्रिकलें के इस प्रोजेक्ट में 2 BHK और 3 BHK फ्लैट की अभी से बुकिंग करा सकते हैं. 2025 तक लोगों को फ्लैट उपलब्ध हो जाएगा और Possession

RERA Approved है प्रोजेक्ट 

कंपनी के सीईओ अजीत सिंह ने बताया कि छपरा में यह पहला प्रोजेक्ट है जो RERA (Real Estate Regulatory Authority) से एप्रूव्ड है, इसके अलावा यह प्रोजेक्ट सभी सरकारी मानकों को भी पूरा करता है, साथ ही साथ इस प्रोजेक्ट को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से भी अप्रूव्ड कराया गया है.  ग्राहकों को इस प्रोजेक्ट के साथ इन्वेस्टमेंट का बड़ा अवसर है.

आसान बुकिंग, 10% की अग्रिम राशि पर बुकिंग  

सीईओ अजीत सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से भी अप्रूव्ड कराया गया है.  बुकिंग के समय 10% राशि देकर फ्लैट की बुकिंग कर सकते हैं बाकी की राशि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कम ब्याज पर 15 से 20 सालों में इंस्टॉलमेंट पर दिया जा सकता है.

कहाँ हैं लोकेशन 

छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार बनने के बाद उत्तर की ओर विकास तेजी से हो रहा है. छपरा जंक्शन से उत्तर दिशा में स्थित प्रवेश द्वार के काफी नजदीक इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है, साथी यह प्रोजेक्ट फोरलेन बाईपास को भी कनेक्ट करता है. छपरा के विकास में एक बड़ी भूमिका निभाएगा.

क्या है खास

अपार्टमेंट भूकंपरोधी होगा. हरित कैंपस, बच्चों के खेलने के लिए जगह, पार्किंग की सुविधा, जिम, मंदिर, इनडोर गेम, योगा सेंटर, कम्युनिटी हॉल, 24 घंटे सिक्योरिटी, सीसीटीवी कैमरा, 24 घंटे बिजली, पानी की सप्लाई, इंटरकॉम,  की सुविधा दी जा रही है.

वर्ष 2024 का वार्षिक राशिफल 

मेष राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2024 का वार्षिक राशिफल 

मिथुन राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2024 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

कुम्भ राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

सभी लोग जानना चाहते है़ कि नया साल 2024 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं . जाने, संजीत कुमार मिश्रा से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव को उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन के लिए अनुकूल नहीं रहेगा.वर्ष के शुरुआत तो ठीक रहेगा ,सभी परिवार आपस में मिलजुल कर रहेंगे आपके परिवार में प्रेम बना रहेगा.माता -पिता के साथ सम्बन्ध ठीक रहेगा आपके कार्य से प्रसन्न रहेगें. मई माह के बाद आपके परिवार में पप्रसन्नता बढ़ जाएगी नए घर लेने का प्लान बनेगा. पुराणी सम्पति को लेकर विवाद बनेगा. कोर्ट कचहरी का विवाद बना हुआ है उसमे सफलता मिलेगी. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे आपको कुटुम्ब का सुख प्राप्त होगा.अक्तूबर के बाद आपके पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा .बचत पर ध्यान रखे। 

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार के लिए यह वर्ष कई तरह से चुनौती का सामना करना पड़ेगा आप अपने पर विचलित हो सकते है.आपके पास कई ऐसे अवसर आएगा जब आप निर्णय लेने की क्षमता कमजोर रहेगा जिसे ग्राहक के साथ झगड़ा -झंझट बनेगा.जो लोग साझे में व्योपार कर रहे है सतर्क रहने की जरुरत है साझे में निवेश नहीं करे .नौकरी करने वाले अपने मेहनत के बदोलत आप उच्य शिखर पर पहुचेगे.नौकरी में आप का अच्छी स्थिति बनी रहेगी .वर्ष के शुरुआत में पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी .नौकरी को लेकर विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा . अगस्त के बाद नौकरी में परिवर्तन कर सकते है अच्छी समय है .

शिक्षा तथा करियर

छात्रो के लिए उतम रहने वाला है .पढाई में मन लगेगा . कालेज में पढाई कर रहे है या किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उसमे आप सफल रहेगे .माता -पिता का आपके पढाई में सहयोग मिलेगा पढाई को लेकर सहपाठी से विवाद चल रहा था वह दूर होगा। सहपाठी से सहयोग मिलेगा ,जो लोग शिक्षा की तैयारी कर रहे है जैसे इंजीयरिंग, होटल मनेजमेंट या एम् बीए की पढाई कर रहे है आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. करियर का पूरा सहयोग मिलेगा। जो लोग नए नौकरी की खोज में है उनको जनवरी से मई के बीच नौकरी प्राप्त होगी. जो लोग पहले से नौकरी कर रहे है आप द्वारा किये गए सभी प्रयास सफल रहेगा.

प्रेम जीवन
वर्ष के शुरुआत में प्रेम सम्बन्ध ठीक नहीं रहेगा .बेवजह के विवाद बनेगा फ़रवरी के बाद आपके प्रेम सम्बन्ध मजूबत बनेगा आप अपने रिश्ते को बहुत ही ईमानदारी के साथ निभायेगे जिनके प्रेमी दूर है उनसे मिलने का प्लान बन सकता है .आपके प्रेम जीवन में परिवार का सकारात्मक सहयोग मिलेगा , ज्यादा उतेजित होने की जरुरत नहीं है. अपनी प्रेम सम्बन्ध किसी के साथ शेयर नहीं करे.

स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिए यह वर्ष अनुकूल नहीं रहेगा. खान -पान पर ध्यान दे गुप्त रोग से परेशानी होगी , बावसीर की समस्या बनेगी राहु और मंगल की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण संक्रमण सम्बंधित बिमारी होगी. रक्त सम्बंधित समस्या बनेगा.

लकी नंबर
9
लकी कलर
हरा

उपाय
प्रत्येक शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के निचे सरसों के तेल का दीपक जलाये .
मंगलवार को हनुमान चालीसा के पाठ करे। तथा ही गणेश जी का पूजन करे।

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

वर्ष 2024 का वार्षिक राशिफल 

मेष राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2024 का वार्षिक राशिफल 

मिथुन राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2024 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

कुम्भ राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

 

सभी लोग जानना चाहते है़ कि नया साल 2024 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं . जाने, संजीत कुमार मिश्रा से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव को उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन
वर्ष के शुरुआत में पारिवारिक जीवन बहुत बढ़िया रहने वाला है,रिश्तेदार का सहयोग मिलेगा. आपके वाणी के प्रभाव से परिवार के प्रसन्नता बनी रहेगी, आपका प्रभाव परिवार में बना रहेगा, फ़रवरी के बाद परिवार के सद्श्यो के बिच कुछ बाते को लेकर अनबन बनेगी, आपके वाणी कठोर बन जायेगा। मई माह के बाद पारिवारिक जीवन और ज्यादा तनाव बनेगा, भाई भाहन का सहयोग नहीं मिल पायेगा, परिवार के दूर के रिश्ते का दुर्घटना हो सकती है, वर्ष के उत्तराद्ध में आपके परिवार में मांगलिक कार्य होगा जिसमे आप काफी व्यस्त रहेगे, इस समय आप परिवार के जरुरत के सामान को ध्यान रखे. साथ ही समान को पुरा करे, पारिवारिक माहौल फिर से खुशमय हो जायेगा आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा। परिवार के आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा। 

व्यापार तथा नौकरी
यह वर्ष व्योपार के लिए अनुकुल रहेगा. लेकिन व्यापार में ज्यादा निवेश करने की जरुरत नहीं है व्यापार में उच्च -नीच बने रहेगा. वर्ष के शुरुआत में नुकसान होगा लेकिन आप सही निर्णय ले आपको लाभ मिलेगा. साझे में व्यापार नहीं करे. मई के बाद व्यापार अनुकूल स्थिति में दिखाई देगा. साथ ही आपका वित्तीय हालत और बेहतर स्थिति में बन जायेगा. नौकरी करने वाले के लिए यह वर्ष बढ़िया रहने वाला है नौकरी में आपके काम को देखकर आपके अधिकारी प्रस्सन रहेगे अगस्त के बाद आपके नौकरी की स्थिति ठीक नहीं रहेगी नौकरी में विवाद बनेगा, सहकर्मी सहयोग नहीं करेगे। नौकरी को लेकर सतर्क रहे, हानि हो सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखे। सब ठीक हो जायेगा। 

शिक्षा तथा करियर

छात्रो के लिए यह वर्ष के शुरुआत में अनुकूल रहेगा.लेकिन फ़रवरी के बाद आपके पढाई में मन नहीं लगेगा.कालेज में पढाई करने वाले आपका ध्यान भी पढाई पर नहीं रहेगा जिसके कारण आपका शिक्षा के क्षेत्र अनुकूल नहीं रहेगा. मई के बाद उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है आपको सफलता मिलेगी . प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है आपको सफलता मिलेगी, आपके पढाई से माता -पिता प्रसन्न रहेगे। करियर आपका साथ देगा जो लोग नए नौकरी की खोज में उनको वर्ष के शुरुआत में सफलता मिलेगी आपका प्रमोसन हो सकता है।  

प्रेम जीवन
यह वर्ष प्रेम जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण स्थिति नहीं रहेगा वर्ष के शुरुआत तनाव रहेगा आप दोनों के बिच असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। एक दुसरे पर आरोप लगाते रहेगे। अगस्त के बाद आपके प्रेम फिर से सुधार होगा. आप दोनों बड़े ही आनंद के साथ जीवन व्यतीत करेगे। जो लोग कुंवारे है प्रेम प्रसंग में नहीं है उनको अगस्त के बाद किसी से दिल लग सकता है, जो लोग विवाहित है उनको ससुराल के साथ रिश्ता और मजबूत बनेगा, दाम्पत्य जीवन अनुकूल रहेगा। 

स्वास्थ्य
इस वर्ष आपके स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .पैर, आंख तथा हड्डी सम्बंधित समस्या बनेगा स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं करे. बाहरी खाना नहीं खाए जुलाई के बाद आपके स्वास्थ्य और ख़राब हो जायेगा.स्वास्थ्य पर ध्यान दे लापरवाही नहीं करे .

लकी नंबर
7
लकी कलर
काला 

उपाय
(1)राहु के मन्त्र का जाप करे बुधवार के दिन मंदिर में तील का दान करे

(2)प्रत्येक शनिवार को पीपल के वृक्ष में जल दे तथा शनि का पूजन करे लाभ मिलेगा .

(3)गरीब को भोजन कराये.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

वर्ष 2024 का वार्षिक राशिफल 

मेष राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2024 का वार्षिक राशिफल 

मिथुन राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2024 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

कुम्भ राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल