नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर एसीएस ने बनाया प्लान, अब इतने तारीख को मिल जायेगा वेतन

Patna: बिहार के नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने नया मास्टर प्लान तैयार किया है. अगर सबकुछ योजना के अनुरूप हुआ तो शिक्षकों को अब वेतन के लिए इंतजार नहीं करना होगा.

बिहार में शिक्षा की तस्वीर धीरे-धीरे ही सही लेकिन बदल रही है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए विभाग दिन रात लगा हुआ है. विभाग के एसीएस के के पाठक खुद सुबह से शाम तक स्कूलों की स्थिति से अवगत होने के लिए जिला और प्रखंड स्तर तक निरीक्षण कर रहे हैं.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने नियोजित शिक्षकों के ससमय वेतन को लेकर मास्टरप्लान तैयार किया है. उनका कहना है कि शिक्षकों को हर हाल में ससमय वेतन का भुगतान किया जाएगा ताकि शिक्षकों को वेतन को लेकर किसी भी तरह की समस्या न हो.

के के पाठक ने एक आदेश जारी कर कहा है कि नियोजित शिक्षकों के वेतन हेतु राशि जिला आवंटन प्रतिमाह के 25 तारीख तक कर दिया जाए इसमे किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी.

अपर मुख्य सचिव ने जिलों को आदेश दिया है कि राज्य के सभी नियोजित शिक्षकों को प्रतिमाह के 5 तारीख को उनके वेतन में भुगतान कर दिया जाए. नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान में किसी भी तरह की कोताही होने या ससमय वेतन का भुगतान ही करने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय करवाई की जाएगी.

देश-दुनिया के इतिहास में 25 दिसंबर की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख को विश्व के कई देशों में क्रिसमस का पर्व मनाया जाता है।

भारत के लिए 25 दिसंबर का महत्व अलग ही है। देश में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के तौर पर ही नहीं, बल्कि सुशासन दिवस के रूप में जाना जाता है। भारत में हर साल 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। असल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 2014 में हर साल 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। साथ ही सुशासन दिवस के अवसर पर पूरे दिन काम करने का संकल्प लिया गया।

सुशासन दिवस कई मायनों में महत्वपूर्ण है। सुशासन दिवस पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराता है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। उन्होंने वर्ष 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश किया। यही वह आंदोलन है जिसने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन का अंत किया।

अटल जी ने संपादक और पत्रकार के रूप में राष्ट्रधर्म (हिंदी मासिक), पांचजन्य (हिंदी साप्ताहिक) और दैनिक वीर अर्जुन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कुछ समय बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी से प्रभावित होकर 1951 में भारतीय जनसंघ में शामिल हो गए। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष वाजपेयी जी की कविताएं साहित्याकाश में स्वर्णिम अक्षरों में चमकती हैं।

वे 1957 से संसद सदस्य रहे हैं। वे पांचवीं, छठवीं, सातवीं लोकसभा और फिर उसके बाद 10वीं, 11वीं, 12वीं और 13वीं लोकसभा में चुनाव जीतकर पहुंचे। इसके अलावा 1962 और 1986 में दो बार वे राज्यसभा के सदस्य भी रहे। वर्ष 2004 में वे पांचवी बार लगातार लखनऊ से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे।

वाजपेयी जी इकलौते नेता हैं जिन्हें चार अलग-अलग राज्यों (उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली) से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचने का गौरव हासिल है। एक प्रधानमंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल इतना गौरवशाली रहा कि आज भी उसे न सिर्फ याद किया जाता है, बल्कि उस पर अमल भी किया जाता है।

इसमें पोखरण परमाणु परीक्षण, आर्थिक नीतियों में दूरदर्शिता आदि शामिल हैं। आधारभूत संरचना के विकास की बड़ी योजनाएं जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग और स्वर्णिम चतुर्भुज योजनाएं भी इनमें शामिल हैं।

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के मेहिया फोरलेन के पास एक कार वासिंग सेंटर में कार धुलवाने पहुंचे एक युवक को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है.

घायल युवक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसमारा गाँव निवासी पूर्व बीडीसी स्वर्गीय ब्रजेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र उत्सव सिंह के रूप में हुई।

बताया जाता है कि उक्त युवक गड़खा थाना क्षेत्र के मेहिया फोरलेन के समीप सैनिक कार केयर में गाड़ी धुलवाने आया था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार अपराधियो ने वाशिंग पिट में घुसकर उत्सव पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है।  

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है। 

Chhapra: रोटी बैंक छपरा और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, राजस्थान के द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर दिनांक 10 और 11 जनवरी 2024 को छपरा के चंद्रावती पैलेस ,मोहन नगर में लगाया जा रहा है।

इस शिविर में कटे हुए हाथ, पैर,कृत्रिम अंग,श्रवण यंत्र जांच के उपरांत लगाया जाएगा। शिविर में ऐसे जरूरतमंद लोगों को सर्व प्रथम अपना नामांकन (Ragistration) कराना होगा। जिसका शुल्क प्रति व्यक्ति 50/- रुपया है जिसका आखिरी तिथि 25 दिसंबर 2023 तक है।

नामांकन के लिए एक आधार कार्ड का प्रतिलिपि और 2 पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए। शिविर के दिन भी मरीज को एक आधार कार्ड का प्रतिलिपि और 2 पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है

नामांकन स्थल 

1- पी आर ज्वैलर्स
शालीमार कॉम्प्लेक्स
प्रथम तल
साहेबगंज, सोनरपट्टी
पिंटू गुप्ता
9801803830

2- मां आर्थोपेडिक वर्क्स,नगरपालिका चौक,छपरा
जितेंद्र कुमार
9431251943

3- रोटी बैंक छपरा
मोहन नगर,छपरा
ब्राह्मण स्कूल से पूर्व
आइसक्रीम फैक्ट्री गली
9473222202

4 – शिवम मार्बल एवं सिनेट्री हाउस
श्याम चौक ,पेट्रोल पंप के सामने
छपरा – सिवान मेन रोड

Chhapra: सारण प्रमंडल के निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त सारण प्रमंडल सर्वानन एम की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।

बैठक में आयुक्त के द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण गंभीरता से करने का सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि मृत व्यक्ति एवं स्थानांतरित अथवा दूसरी जगह पर स्थाई रूप से रह रहे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से निश्चित रूप से हटाने की कार्रवाई करें।

इस संबंध में डोर टू डोर किए गए सर्वे की गंभीरता पूर्वक समीक्षा करने एवं युवा मतदाता जिनकी आयु 18 से 19 के बीच है उनके नाम शत् प्रतिशत मतदाता सूची में जोड़ने हेतु पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत किए गए जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र के ई आर आओ के द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा आयुक्त महोदय के द्वारा की गई समीक्षोपंरात महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए आयुक्त महोदय ने तीसरे एवं अंतिम समीक्षात्मक बैठक के पूर्व सभी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी, सारण के द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 20 दिसंबर 2023 तक जिला में पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 9537 ,महिला मतदाताओं की संख्या 14,75,218 तथा थर्ड जेंडर की कुल संख्या 7 है ।

इस प्रकार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 30,84,762 है। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर, अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, सभी विधानसभा क्षेत्र के ई आर ओ एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

काफी समय से चर्चा में चल रही साउथ की फिल्म ‘सालार’ दर्शकों के सामने आ चुकी है। फिल्म में सुपरस्टार प्रभास अहम भूमिका निभा रहे हैं। रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई यह फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है, ये सवाल सबके मन में था। अब यह बात सामने आई है कि इस फिल्म ने ‘जवान’, ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ धमाल मचा दिया है।

प्रभास ने फिल्म ‘सालार’ से दमदार वापसी की है। फिल्म के जरिए फैंस के बीच प्रभास का अलग क्रेज देखने को मिल रहा है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में प्रभास ने अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म का एक अलग ही क्रेज इस समय हर जगह देखने को मिल रहा है।

प्रभास की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘सालार’ ने अपने ओपनिंग डे पर 95 करोड़ की कमाई की है। ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रभास की फिल्म ‘सालार’ साल की बड़ी ओपनर बन गई है। फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 175 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म के आगे ‘डंकी’ फीकी साबित हुई है।

केजीएफ और केजीएफ 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के बाद निर्देशक प्रशांत नील की ‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ दर्शकों के सामने आ गई है। फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद और रामचंद्र राजू महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को फिर नया समन भेजा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने तेजस्वी यादव को 5 जनवरी को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ईडी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए फिर समन जारी किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने तेजस्वी को 5 जनवरी को नई दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी ने तेजस्वी को 22 दिसंबर और लालू प्रसाद यादव को 27 दिसंबर को पेश होने के लिए समन भेजा था। हालांकि, वे कल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए।

जानकारी के मुताबिक बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के वकील ने ईडी से पूछताछ में शामिल होने के लिए अगली तारीख की मांग की थी। दरअसल, ईडी इस मामले में 11 अप्रैल को तेजस्वी यादव से करीब आठ घंटे तक पूछताछ कर चुका है लेकिन पहली बार उसने लालू प्रसाद यादव को भी इस मामले में समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने यह समन दिल्ली के व्यवसायी और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी अमित कात्याल की गिरफ्तारी के एक महीने बाद नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह समन सीबीआई के 18 मई, 2022 को लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और मीसा भारती सहित 17 लोगों के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन लेने के आरोपों को लेकर दर्ज एफआईआर के आधार पर जारी की है।

Chhapra: जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 26 से 30 दिसंबर तक नाइट ब्लड सर्वे अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत ज़िले के सभी प्रखंडों के दो-दो गांवों एवं शहरी क्षेत्र के 03 चयनित स्थलों पर रात 8:30 से 12 बजे तक में व्यक्तियों के रक्त के नमूने लिए जाएंगे। बता दें कि रक्त जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि किन-किन व्यक्तियों में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम कॉलेज के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में राज्य से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मुख्य प्रशिक्षक भूपति भूपेंद्र पटेल और शशि कुमार सहित कई अन्य के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीवीबीडीसीओ डॉ दिलीप कुमार सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार, डीवीबीडी सलाहकार सुधीर कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ माधुरी शिवराजू, पिरामल स्वास्थ्य के आशीष श्रीवास्तव, सीफार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, डीसी (वी एल/एलएफ) बिनोद श्रीवास्तव, पीसीआई के सौरिश बनर्जी सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लैब टेक्नीशियन, सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, वीबीडीएस सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

प्रखंड स्तर पर फाइलेरिया व माइक्रो फाइलेरिया की दर को जानने के लिए एनबीएस जरूरी: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिले में नाइट ब्लड सर्वे की तैयारी शुरू कर दी गयी है। प्रत्येक प्रखंड में एक रैंडम और एक सेंटिनल साइट पर नाइट ब्लड सर्वे कार्य को संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान लोगों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे। जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। चूंकि खून में फाइलेरिया के परजीवी रात में ही सक्रिय होते हैं इसलिए नाइट ब्लड सर्वे से सही रिपोर्ट का पता चल पाता है। जिसे शत प्रतिशत पूरा करने के लिए नाइट ब्लड सर्वे को चार सदस्यीय टीम बनाई गई है। नाइट ब्लड सर्वे की गतिविधियों का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर पर फाइलेरिया व माइक्रो फाइलेरिया की दर को जानना है।

सामान्य और स्वस्थ दिखने वाले व्यक्ति भी अपने रक्त के नमूने की कराएं जांच: डीवीबीडीसीओ
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीडीसीओ) डॉ दिलीप कुमार सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया कि इस कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया के प्रसार को रोकना है। नाइट ब्लड सर्वे के दौरान सामान्य और स्वस्थ दिखने वाले व्यक्ति भी जांच करा सकते हैं। क्योंकि फाइलेरिया या हाथीपांव के लक्षण सामान्य रूप से शुरू में दिखाई नहीं देते हैं। इसके परजीवी के शरीर में प्रवेश करने के बाद इसके लक्षण लगभग पांच से दस सालों बाद दिखाई दे सकता है। इसलिए सामान्य और स्वस्थ दिखने वाले व्यक्ति भी नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम के तहत अपने रक्त के नमूने की जांच अनिवार्य रूप से कराएं।

फाइलेरिया जैसी बीमारी से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए नियमित रूप से देखभाल जरूरी: डीवीबीडी सलाहकार
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि  प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को बताया कि फाइलेरिया एक परजीवी रोग है, जो एक कृमि जनित मच्छर से फैलने वाला रोग है। यह मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। आमतौर पर फाइलेरिया के लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते लेकिन बुखार, बदन में खुजली व सूजन की समस्या दिखाई देती है। इसके अलावा पैरों और हाथों में सूजन, हाथी पांव और हाइड्रोसील की सूजन, फाइलेरिया के लक्षण हैं। फाइलेरिया हो जाने के बाद धीरे- धीरे यह गंभीर रूप लेने लगता है। इसका कोई ठोस इलाज नहीं है। लेकिन इसकी नियमित और उचित देखभाल कर जटिलताओं से बचा जा सकता है।

प्रत्येक प्रखंड में एक रैंडम और एक सेंटिनल साइट पर किया जाएगा नाइट ब्लड सर्वे: डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ माधुरी शिवराजू ने कहा कि विभागीय स्तर पर चिह्नित किए गए जिले के गांवों एवं शहरी क्षेत्रों के 03 स्थलों पर रात्रि के 8:30 से लेकर रात्रि के 12 बजे तक स्थानीय ग्रामीणों के रक्त के नमूने लिये जाएंगे। प्रत्येक प्रखंड में एक रैंडम और एक सेंटिनल साइट पर नाइट ब्लड सर्वे किया जाएगा। वहां नाइट ब्लड सर्वे टीम के सदस्य 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का सैंपल एकत्र करेंगे। एक साइट पर 300 और दूसरे साइट पर भी 300 यानि कुल 600 लोगों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे। जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

पटना, 23 दिसम्बर (हि.स.)। यूट्यूबर मनीष कश्यप करीब नौ महीने के बाद जेल से बाहर आ गए। इस दौरान पटना में उनके समर्थकों ने हीरो की तरह उनका स्वागत किया। मनीष कश्यप ने हुंंकार भरते हुए कहा कि वह जो काम करते थे आगे भी वही काम करेंगे। बिहार के आम लोगों की आवाज बनेंगे। साथ ही कहा कि उनके समर्थकों के दुआ और आशीर्वाद के कारण वह आज बाहर आए हैं। उनके समर्थकों ने हर कदम पर उनका साथ दिया है। इसके लिए कश्यप ने समर्थकों को धन्यवाद भी दिया।

मनीष कश्यप ने कहा कि वह नौ महीनों से कंस के कब्जे में थे। जैसे कृष्ण भगवान नौ महीने के बाद कंस के कारागार से बाहर आए थे वैसे ही वह भी कंस रूपी कुछ लोगों की चंगुल से बाहर आ गए हैं। मनीष कश्यप के समर्थकों ने हमारा शेर आ गया का नारा भी लगाया।

मनीष कश्यप को जेल से मुक्त करने के मिले आदेश के बाद पटना के आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर जेल के मुख्य द्वार पर मनीष कश्यप के समर्थकों और प्रशंसकों का तांता लगा हुआ था। सैकड़ों की संख्या में लोगों की भारी भीड़ ने बेऊर जेल प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी थी। मनीष कश्यप के बाहर आते ही उनके समर्थकों ने उनका अभिवादन किया।

उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट से मिली जमानत के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई की पटना सिविल कोर्ट स्थित विशेष न्यायालय ने यूट्यूबर मनीष कश्यप के रिहाई के आदेश जारी किया था। आर्थिक अपराधी इकाई की विशेष न्यायाधीश सारिका वहालिया ने मुक्ति के आदेश अभिरक्षा में पेशी के दौरान यूटूबर मनीष कश्यप द्वारा हथकड़ी पहने बयान देने मामले में हुई है। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हिंसा के फर्जी वीडियो जारी करने के तीन अन्य मामलों में मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार के जारी पेशी वारंट को उसके अनुरोध पर वापस ले लिया गया। बाकी अन्य तीन मामलों में मनीष कश्यप की जमानत हो चुकी है।

Chhapra: शीतलहरी व सर्द हवाओं से ठंड को देखते हुए समाजसेवी व भाजपा नेता, धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने गड़खा विधानसभा के डुमरी पंचायत में रसूलपुर, सिंगही, टिकुलिया टोला, डुमरी ,चंदेल टोला, मुकुंदराय टोला, मदन पट्टी गांवों में कम्बल वितरण कर इस विधानसभ के साथ साथ छपरा और सोनपुर विधानसभा के सभी गांवों, टोला मोहल्ला में गरीब, जरूरतमंद के घर घर जा कम्बल वितरण आभियान प्रारम्भ किया।

डुमरी पंचायत में शुक्रवार के देर रात और शनिवार की सुबह, ठंड से ठिठुरते गरीब,असहाय, निर्धन लोगों के बीच समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब रात में अचानक कंबल मिला तो उनके चेहरे ख़ुशी से खिल गए। धर्मेन्द्र कुमार सिंह का धन्यवाद करते हुए लोग भावुक हो गए। ठण्ड की इस रात में उनका हाल चाल देखने आए व कंबल देकर मदद करने पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की। साथ ही धर्मेन्द्र कुमार सिंह की इस पहल की सराहना की।

वहीँ धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि गरीब व निर्धन, असहायों को सर्दी से बचाव के लिए गड़खा, छपरा, सोनपुर विधानसभा के गांवों, मुहल्लो, नुक्कड़, चौक, चौराहा, बाजार आदि जगहों पर बेसहारा लोगों के बीच यह कम्बल वितरण अभियान के तौर पर निरंतर चालू रहेगा।

देर रात कंबल वितरण होता देख लोगों ने कहा की उन्होंने सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कम्बल वितरण कर खुले आसमान के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज मे मानवता खत्म नहीं हुई है। मौके पर श्याम बाबू राय, राम बाबू सिंह, विश्वकर्मा शर्मा, बिजलाल महतो, दुर्गा महतो, श्याम बाबू राय, कामेश्वर राय आदि मौजूद थे।

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के एकमा स्टेशन पर जल्द ही 100 मीटर ऊंचा राष्ट्रध्वज लहराएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एकमा और मशरक स्टेशन के लिए करोड़ों रुपए रेलवे ने आवंटित किए हैं।

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि उनके प्रयास से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मशरक एवं एकमा स्टेशन के लिए करोड रुपए का आवंटन हो गया है। 

Read Also: सांसद के प्रयास से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मसरख एवं एकमा स्टेशन के लिए करोड़ों रुपए आवंटित

सांसद जनार्दन सिंह सीगवाल ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना में चयनित होने के बाद उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर इन स्टेशनों के विकास के लिए जल्द राशि आवंटित करने का आग्रह किया। जिसके फल स्वरुप रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तत्क्षण उक्त दोनों स्टेशनों के लिए क्रमशः मशरक स्टेशन के लिए 12 करोड़ 51 लाख रुपए एवं एकमा स्टेशन के लिए 7 करोड़ 48 लाख रुपए का आवंटन कर राशि विमुक्त कर दिया है।

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि इन राशियों से उक्त स्टेशनों पर भवन के स्वरूप का सुधार, प्लेटफार्म के एरिया में ग्रेनाइट स्टोन का प्रावधान, पुराने यात्री सीटों में बदलाव का कार्य, पब्लिक टॉयलेट का निर्माण, वाटर बूथों का निर्माण, एप्रोच रोड का निर्माण, स्टेशन एरिया में सौंदर्यकरण का कार्य, 100 मीटर ऊंचे राष्ट्रध्वज लगाने का कार्य, यात्री की सुविधाओं का विस्तार इत्यादि काम किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि और भी स्टेशनों के लिए उन्होंने राशि आवंटित करने की मांग की। जल्द ही अन्य स्टेशनों के सौंदर्यकरण एवं यात्री सुविधाओं के लिए राशि आवंटित की जाएंगी।

Chhapra: दिघवारा प्रखंड के पंचायत सरकार भवन बरूआ में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में आम जनों ने भाग लिया। जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए सक्षम अधिकारी/कार्यालय से मिले, बिचौलियों से बचे। उन्हें कहा कि उपस्थित अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी समस्या का पंचायत में समाधान हो, उसी अनुसार पंचायत में अधिकारी/कर्मी की बहाली की गई है, ताकि आपको सभी सुविधा का लाभ ससमय मिले। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का युग है। सबके पास स्मार्ट फोन है। संबंधित विभाग के वेबसाइड पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पंचायत का सर्वांगीण विकास में अपना सहयोग करें, ताकि ये पंचायत आत्मनिर्भर/समृद्ध हो सके। आपका दायित्व है कि एक आदर्श पंचायत बनाए। उन्होंने पंचायत WPU निर्माण चर्चा करते हुए स्वच्छता कर्मियों को यूजर चार्ज देने का अनुरोध किया ताकि स्वच्छ एवं समृद्ध गांव का सपना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में काफी चीजें बदली हैं। स्कूल, पानी, अच्छी रोड बन गयी है। पंचायत विकास की ओर अग्रसर है। बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए अस्पताल में सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न योजनाओं जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपने हुनर को पहचाने, हुनरमंद बने और आगे बढ़े। डीआरसीसी की योजना का लाभ लें। महिला सशक्तिकरण में जीविका दीदी बन कर अपनी बातों को रख रही हैं यह भी अपने-आप मे एक मायने रखता है। महिला सशक्तिकरण की ओर समाज काफी आगे आयी है। बेटी के जन्म से शिक्षा तक विभिन्न योजनाओं से अच्छादित है। बेटी के जन्म को उत्सव के रूप में मनाया जाए। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा कुरीतियों को दूर करें। ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है, जब मेरे माता-पिता ने अवसर दिया शिक्षा ग्रहण करने की, तभी आज हम यहां पहुंचे हैं। अपने बच्चों को भी मौका दें। सामाजिक बुराइयों से बच्चों को दूर रखें। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप खेती-बाड़ी कर रहे हैं तो कृषि विभाग से जुड़े सभी योजनाओं का लाभ लें।मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताए गए योजना का भी लाभ लें।

बताया गया कि सरकार के विभिन्न विभागों के लोक कल्याणकारी योजना का लाभ कितने लोगों ने लिया है तथा उनसे कितने लोग वंचित हैं, इसे जनसंवाद कार्यक्रम द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराइ‌याँ/कुरीतियाँ बाल विवाह, दहेजप्रथा, इसके लिए जागरूक होना है तथा इस अपराध से बचना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के समस्याओं के लिए महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इसी प्रकार साइबर अपराध के लिए साइबर थाना की स्थापना की गई है। जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया कि आप सभी स्वच्छता अभियान से जुड़े और गांव को समृद्ध व स्वच्छ बनाने में प्रशासन को सहयोग करें। अपने दायित्व को समझे, यूजर चार्ज दें ताकि सर्वेक्षता कर्मी/प्रवेक्षक का नियमित तौर पर रखा जा सके।

डीआरसीसी के माध्यम से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी के साथ-साथ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, Startup आदि की भी जानकारी दी गई। जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के द्वारा जन–समूह को जिले में संचालित सरकार की महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।