Chhapra: अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि पर रामलाला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश राममय हो चला है। चारों ओर भगवान श्री राम का ध्वज लगना शुरू हो गया है और इसकी बिक्री भी जोरों पर है।

रामनवमी के समय राम ध्वज और पताका के समान बाजार सज गया है और ज्यों ज्यों रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आ रही है।इसकी बिक्री भी जोरों पर हो रही है।

पूजा पाठ सामग्री वाले दुकानों के साथ साथ कपड़े बिक्री करने वाले दुकानदार भी भगवा ध्वज के साथ भगवा गमछा की बिक्री में जुट गए हैं। बाजार में छोटे बड़े सभी तरह के भगवा ध्वज प्रिंट किया हुआ, बिक्री हो रहा है।

सबसे अधिक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की तस्वीर और जय श्री राम लिखे ध्वज की है। साथ ही हनुमान जी के चित्र वाले भगवा ध्वज की खरीददारी के लिए अधिकांश युवा वर्ग सामने आ रहे हैं, जिनका स्पष्ट कहना है कि वर्षो संघर्ष के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अयोध्या में अपने घर में विराजने वाले हैं। ऐसे में दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंदिरों के साथ साथ घरों में भगवा ध्वज लगाने के लिए यह खरीददारी की जा रही है।

प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में सारण एकेडमी, छपरा में शिक्षा संवाद का हुआ आयोजन

Chhapra: आयुक्त सारण सर्वानन एम की अध्यक्षता में सारण एकेडमी,छपरा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सारण अमन समीर भी उपस्थित थे। विदित है कि मुख्य सचिव, बिहार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विभागों की लोकोपयोगी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व से संचालित ‘जन-संवाद’ कार्यकम की तर्ज पर ‘शिक्षा संवाद’ कार्यकम आयोजित किया जा रहा है।

आयुक्त के द्वारा बताया गया कि इन लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी नहीं रहने की स्थिति में उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में असुविधा होती है। कभी कभी उन्हें इसके लाभ से वंचित रहना पड़ता है। ऐसी स्थिति में शिक्षा संवाद आयोजित करने का निदेश सरकार से प्राप्त हुआ है। यह शिक्षा संवाद जिला के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। कार्यकम इस प्रकार से तैयार किया गया है कि निर्धारित अवधि में जिला के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय आच्छादित हो जाय।

आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक गणों ने भी कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अपना फीडबैक दिया। जिला पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा व्यक्त किए गए योजनाओं के संबंध में फीडबैक को सही माध्यम के जरिए सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा।

कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा कर रहे हैं नरेंद्र मोदी: धनंजय गिरी

शिक्षा पंचायती राज के प्रति सजग थे कर्पूरी ठाकुर आज भी संसद में उनके द्वारा इन विषयों पर सबसे अधिक प्रश्न किया गया है।

राम का देश है राम सबके है। भाजपा के घोषणा पत्र में 370 राम मंदिर जैसे मुद्दे सदैव रहे हैं भाजपा राममंदिर के लिए सदैव संघर्ष की लड़ी है मरी है : धनंजय गिरी

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय पैनललिस्ट धनंजय गिरी ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 24 जनवरी को मिलन हाई स्कूल पटना में कर्पूरी ठाकुर की जयंती बहुत थी भव्य तरीके से मनाने जा रही है।

भाजपा सदैव कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर चलती है कर्पूरी ठाकुर ने सबसे ज्यादा सवाल शिक्षा, पंचायती राज पर किया वह समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करते थे. उन्हीं के चलाए रास्ते एवं सिद्धांतों को भाजपा शुरू से ही चल रही है जो उनके चेले अपने आप को कहते हैं. वर्तमान में बिहार में जो महागठबंधन की सरकार है वह कभी भी कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों को कर्पूरी ठाकुर के विचारों को अपने नीति सिद्धांत या सरकार के कार्यकलापों में लाने का काम नहीं करती है.

आज नीतीश कुमार हो या लालु यादव वह सिर्फ कर्पूरी ठाकुर के नाम एवं उनके नाम पर राजनीति करते हैं और लोगों को और बिहार की जनता को ठगने का काम करते हैं. राम मंदिर के बारे में धनंजय गिरी ने बताया है कि भाजपा सदैव अपने घोषणा पत्रों में राम मंदिर धारा 370 जैसे मुद्दों का रखती रही है हम शुरू से कहते थे की मंदिर वहीं बनाएंगे और भाजपा ने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया भाजपा के कार्यकर्ताओ ने अपना सर्वोच्च बलिदान किया भाजपा ने राम मंदिर निर्माण के लिए हर कुछ सहा आज वह दिन आ गया है की आज राम लाल अपने घर में विराजमान हो रहे यह भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशी एवं गर्व की बात है .

हम लोग जिस मुद्दे को लेकर चले आज हमारे घोषणा पत्र के और सारे मुद्दे पूर्ण हो गए हैं. इकलौती बीजेपी ऐसी पार्टी है कि अपने सारे घोषणा पत्र के वादों को पूरा कर नई घोषणा पत्र का निर्माण के बारे में विचार करेंगी.

पत्रकार वार्ता की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने की एवं संचालन जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने की. इस पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, धर्मेंद्र शाह, शत्रुघन भक्त मलाकार, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, कार्यालय मंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, मिडिया प्रभारी बलवंत सिंह, राजीव तिवारी, शांतनु कुमार, आईटी सेल निशांत राज, हरेश्वर सिंह, नगर संयोजक अनिल यादव, चरण दास, राकेश कुमार, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

आयुक्त सारण प्रमंडल, सारण श्री सर्वानन एम ने जिला स्कूल छपरा में डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन

Chhapra: सारण के प्रमंडल आयुक्त सर्वानन एम के द्वारा उच्च स्तरीय डिजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन जिला स्कूल छपरा अवस्थित भवन में किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयुक्त ने बताया कि यह सकारात्मक पहल जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा की गई है। इसका मकसद जिला के दूर दराज के विद्यालयों के विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाना है। विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम से संबंधित पठन-पाठन को विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा डिजिटल रिकॉर्डिंग वीडियो के जरिए तैयार किया जाएगा।

बताया गया कि डिजिटल स्टूडियो में सारण जिला के चुनिंदा उच्च स्तरीय विशेषज्ञ शिक्षकों के जरिए विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम के अनुसार पठन-पाठन को रिकॉर्डिंग किया जाएगा। रिकॉर्डिंग किए गए विषय वस्तु को सारण गुरु के नाम से यु टयूब, फेसबुक पर डाला जाएगा। ताकि यह सबों के लिए आसानी से सुलभ हो सके। रिकॉर्डिंग किए गए पठन-पाठन सामग्री को पेन ड्राइव के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसा करने से जिला के वैसे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को वैसे विषयों पर उच्च स्तरीय ज्ञान की प्राप्ति हो पाएगी।जिन विषयों के शिक्षक उनके विद्यालय में नहीं होंगे। आसन एवं सरल भाषा में विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से तैयार किए गए सामग्री को स्थानीय भाषा में पठन-पाठन करने से सारण जिले के विद्यार्थियों को विशेष कर काफी लाभ होगा। उद्घाटन के अवसर पर आयुक्त के साथ-साथ जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने भी छात्राओं के साथ बैठकर शैक्षणिक गतिविधि में हिस्सा लिया।

जिला पदाधिकारी ने संबंध में आगे बताया कि भविष्य में सभी विद्यालयों में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध होने पर डिजिटल क्लास को लाइव भी चलाया जा सकेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला के वरीय पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे।

आज का पंचांग
दिनांक 20/01/2024 शनिवार
पौष शुक्लपक्ष दशमी
संध्या 07:26 उपरांत एकादशी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र :कृतिका
सुबह 03:09 उपरांत भरणीं (21 जनवरी 24)
चन्द्र राशि मेष
सुबह 08:53 उपरांत वृषभ
सूर्योदय 06:37 सुबह
सूर्यास्त :05:24 संध्या
चंद्रोदय 12:40 सुबह
चंद्रास्त :02:46 संध्या
लगन :मकर 08:05 सुबह उपरांत
कुम्भ लगन
ऋतू :शिशिर
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
काल 06:37 सुबह 07:58 सुबह
शुभ 07:58 सुबह 09:19 सुबह
रोग 09:19 सुबह 10:40 सुबह
उद्देग 10:40 सुबह 12:00 दोपहर
चर12:00 दोपहर 01:21 दोपहर
लाभ 01:21 दोपहर 02:42 दोपहर,
अमृत 02:42 दोपहर 04:03 संध्या
काल 04:03 संध्या 05:24 संध्या
राहुकाल
सुबह 09:19 से 10:40 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:36 से 12.21 दोपहर
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरख खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.
आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आंखों का विशेष ध्यान रखें। चोट व रोग से बचाएं। चिंता रहेगी। घर में मेहमानों का आगमन होगा। व्यय होगा। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर लाल

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। जुए व सट्टे से दूर रहें। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा काम होने से उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। जीवन सुखमय रहेगा।
लकी नंबर 7लकी कलर आसमानी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। पुराना रोग उभर सकता है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। चिंता तथा निराशा हावी रहेंगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर सफेद

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल रहेगी। नौकरी में मातहतों का साथ रहेगा। व्यापार अच्छा चलेगा। जल्दबाजी न करें।
लकी नंबर 6 लकी कलर बैंगनी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सुख के साधन जुटेंगे। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नए कार्य करने का मन बनेगा। भाइयों का सहयोग मिलेगा। उत्साह वृद्धि होगी। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। सावधानी आवश्यक है।
लकी नंबर 1 लकी कलर ग्रे

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। राजकीय कोप भुगतना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। भागदौड़ अधिक रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। किसी अपने के व्यवहार से मन को ठेस पहुंच सकती है।
लकी नंबर 2 लकी कलर आसमानी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। राजकीय कोप भुगतना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। भागदौड़ अधिक रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। किसी अपने के व्यवहार से मन को ठेस पहुंच सकती है।
लकी नंबर 8 लकी कलर संतरी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेगा। आय बनी रहेगी। गृह क्लेश हो सकता है। पार्टनरों से मतभेद संभव है। कुसंगति से हानि होगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें।
लकी नंबर 3 लकी कलर हारा

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पूजा-पाठ में मन लगेगा। शत्रुओं का पराभव होगा। लेन-देन में सावधानी रखें। आय में वृद्धि होगी। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आय में वृद्धि होगी। व्यापार में वृद्धि होगी। अज्ञात भय सताएगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। जल्दबाजी न करें। अच्छी बात भी लोगों को समझ नहीं आएगी। विरोध होगा। जीवन सुखमय करने के लिए व्यय होगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर संतरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
सुख के साधन जुटेंगे। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। नई योजना बनेगी। समाज में मान-सम्मान मिलेगा। कोई बड़ी मुश्किल का हल मिलेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर बैंगनी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
व्यापार से अधिक लाभ होगा। नौकरी में प्रशंसा मिलेगी। उत्साह वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेचैनी रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यस्तता के चलते स्वयं का ध्यान नहीं रख पाएंगे। विवाद को बढ़ावा न दें।
लकी नंबर 5 लकी कलर ब्लू
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

– केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 तक उपलब्ध रहेगी ‘शटल बस’ सेवा
नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति भवन का ‘अमृत उद्यान’ 2 फरवरी से आम लोगों के लिए खुल जाएगा। घूमने-फिरने के शौकीन लोग फरवरी और मार्च माह में प्रत्येक सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन उद्यान में जाकर अलग-अलग फूलों की खूबसूरती देख सकते हैं।

राष्ट्रपति भवन की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया है कि उद्यान उत्सव-1 के तहत राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से 31 मार्च तक जनता के देखने के लिए खुला रहेगा। लोग सप्ताह में छह दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक यहां घूमने जा सकेंगे। प्रत्येक सोमवार को रखरखाव के कारण उद्यान आम लोगों के लिए बंद रहेगा।

सभी आगंतुकों के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगा। आगंतुकों की सुविधा के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे के बीच हर 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी।

राष्ट्रपति भवन के अनुसार अमृत उद्यान 22-23 फरवरी और 1-5 मार्च को विशेष श्रेणियों के लिए खुला रहेगा। यह 22 फरवरी को दिव्यांग व्यक्तियों, 23 फरवरी को रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस बलों के कर्मियों के लिए जबकि 1 मार्च को महिलाओं एवं आदिवासी महिला एसएचजी के लिए और 5 मार्च को अनाथालयों के बच्चों के लिए खुला रहेगा।

आगंतुकों को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे के बीच छह घंटे के स्लॉट में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। दो पूर्वाह्न स्लॉट (10 बजे से 12 बजे) की क्षमता सप्ताह के दिनों में 7,500 आगंतुकों और सप्ताहांत पर प्रत्येक स्लॉट में 10,000 आगंतुकों की होगी। दोपहर के चार स्लॉट (12 बजे से सायं 4 बजे) की क्षमता सप्ताह के दिनों में प्रत्येक स्लॉट में 5,000 आगंतुकों और सप्ताहांत पर 7,500 आगंतुकों की होगी। ऑनलाइन बुकिंग राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है।

वॉक-इन आगंतुकों को राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 के पास सुविधा काउंटर या स्वयं सेवा कियोस्क पर अपना पंजीकरण कराना होगा।

आगंतुक बोनसाई गार्डन, म्यूजिकल फाउंटेन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन से गुजरेंगे। बाहर निकलने पर उनके लिए फूड कोर्ट होंगे।

आगंतुक मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियां, पर्स, हैंडबैग, पानी की बोतलें और शिशुओं के लिए दूध की बोतलें ले जा सकते हैं। सार्वजनिक मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पेयजल, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा, चिकित्सा सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के 05 मामलों की सुनवाई करते हुए समाधान किया गया

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा शुक्रवार कार्यालय कक्ष से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा शुक्रवार को लोक शिकायत के कुल 05 मामलों की सुनवाई की गई। 04 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 01मामलों में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।

निगम सरकार: शनिवार को रोड शो से जनता को प्रत्याशी दिखाएंगे अपना दम

छपरा: नगर निगम के मेयर पद को लेकर हो रहे उपचुनाव में प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. शनिवार को चुनाव प्रचार प्रसार का अंतिम दिन है लिहाजा इस दिन प्रत्याशी रोड शो के माध्यम से अपनी पूरी ताकत दिखाने के लिए तैयार है.

शनिवार को नगर निगम चुनाव का अहम दिन माना जा रहा है. प्रत्याशी रोड से के माध्यम से ना सिर्फ अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे बल्कि इस दौरान होने वाली भीड़ से जनता को अपनी ओर आकर्षित भी करेगे.

शनिवार को कई प्रत्याशियों द्वारा रोड शो निकाला जाएगा. जिसके लिए पूर्व से ही प्रशासनिक अनुमति और रूट चार्ट तैयार है. नगर निगम में मेयर पद को लेकर हो रहे उपचुनाव अब रोचक मुकाबले की ओर आगे बढ़ रहा है.

इस चुनाव में एक दर्जन से अधिक प्रत्याशी अपना भाग्य आज़मा रहे है. हालांकि कई ऐसे भी प्रत्याशी है जिनका नाम लोगों की जुबान पर बैठ गया है बावजूद इसके यह मत में कितना बदल पता है यह 24 जनवरी को मतगणना के दिन पता चल पाएगा.

मतदान की तारीख 22 जनवरी को है. शनिवार के दिन प्रचार प्रसार खत्म होने के बाद प्रत्यासी घर घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए आखिरी बार प्रयास करेंगे.

छुट्टी से वापस लौटे केके पाठक, फिर से संभाला ACS का चार्ज

Patna: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक 11 दिन की छुट्टी के बाद वापस लौट गए हैं। छुट्टी से लौटते ही केके पाठक ने शिक्षा विभाग के एसीएस का चार्ज संभाल लिया है। केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कुछ मीडिया संस्थानों ने तो उनकी विभाग से छुट्टी और इस्तीफे तक की खबरे चला दी थीं लेकिन तमाम तरह की अटकलों के बीच केके पाठक छुट्टी से वापस लौट गए हैं और फिर से शिक्षा विभाग की कमान अपने हाथों में ले लिया है।

दरअसल, शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक बीते 8 जनवरी को अचानक छुट्टी पर चले गए थे। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को लिखे पत्र में केके पाठक ने लिखा था कि स्वास्थ्य कारणों से उन्हें छुट्टी चाहिये। केके पाठक 8 जनवरी को स्वास्थ्य के आधार पर 14 जनवरी तक के छुट्टी पर गए थे। बाद में उन्होंने अपनी छुट्टी 16 जनवरी तक बढ़ा ली थी। इस बीच उनकी अनुपस्थिति में शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव विभाग उनके काम-काज देख रहे थे।

केके पाठक ने लंबी छुट्टी पर जाने के लिए सरकार के निर्देश पर एसीएस पद का प्रभार त्याग दिया था। जिसके बाद मीडिया में तरह-तरह की खबरें चलाई जाने लगी। दावा किया जा रहा था कि केके पाठक ने एसीएस के पद से इस्तीफा दे दिया है। केके पाठक के इस्तीफे की फर्जी खबर फैला दी गयी। अफवाह फैलाने वालों ने सरकारी कामकाज का तरीका और नियम को जाने समझे बगैर केके पाठक के इस्तीफे की खबर चला दी।

के.के. पाठक ने सरकारी नियमों के मुताबिक पद परित्याग का फार्म भर कर छुट्टी पर गये थे।इसी बीच 17 जनवरी को खबर आई कि पाठक ने अपनी छुट्टी 31 जनवरी तक बढ़ाने का आवेदन भेज दिया है।

दूसरी बार छुट्टी बढ़ाने की खबर आने के बाद फिर से अटकलें तेज हो गईं। कहा जा रहा था कि केके पाठक नाराज हैं और अब शिक्षा विभाग में उनकी जगह दूसरे अपर मुख्य सचिव की ने सरकार तलाश शुरू कर दी है, हालांकि केके पाठक शुक्रवार को पटना लौटने के बाद शिक्षा विभाग पहुंचे और विभाग के एसीएस का चार्ज फिर से ले लिया और काम पर लग गए हैं.

बता दें कि केके पाठक की छुट्टी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 13 जनवरी को दूसरे चरण के नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा था। नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद शिक्षक पोस्टिंग का इतजार कर रहे थे। केके पाठक के छुट्टी पर होने के कारण पोस्टिंग का काम अटका हुआ था।

शुक्रवार को एसीएस का चार्ज संभालने के बाद केके पाठक ने सबसे पहले नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग वाली फाइलों का निपटारा किया है। केके पाठक के छुट्टी से लौटने के बाद अब दूसरे चरण के नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग का आदेश जल्द ही निर्गत होगा।

22 जनवरी को मंदिरों में विशेष पूजन की तैयारी के साथ घर घर जलेंगे दीये, तैयारियां जोरों पर

Chhapra: आगामी 22 जनवरी को भले ही अयोध्या में राम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है लेकिन इसकी तैयारी छपरा में भी देखने को मिल रही है. शहर से लेकर गांव तक मंदिरों में इस दिन विशेष पूजा पाठ का आयोजन किया जाए इसकी तैयारी जोरों पर है.

वही सभी घरों में भी इस दिन दीए जलाकर दीपावली मनाने की तैयारी शुरू है.

श्रीराम लला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी मंदिरों में श्रीराम चरित मानस पाठ, दीप दीपावली, भंडारे के आयोजन के साथ साथ विशेष पूजन की तैयारी की जा रही है.

शहर एवं गांव में पताके लगाए जा रहे है जिसपर जय श्री राम लिखा गया है. लोगों ने अपने घरों पर भी यह ध्वज लगाकर राम उत्सव की तैयारी कर रहे है. सभी जगहों पर पूरा माहौल भक्तिमय बन चुका है.

ग्रामीण इलाकों में भी इस दिन को खास बनाने की तैयारी शुरू है. मंदिरों की साफ सफाई से लेकर सजावट का काम चल रहा है. वही कई मंदिरों के पास अष्ट्याम और भंडारे के साथ साथ मेले के आयोजन की तैयारी अब अंतिम चरण में है.

22 जनवरी की इस तैयारी से लोग उत्साहित है. भले ही वह अयोध्या नही जा पा रहे हो लेकिन वह अपने गांव मुहल्ले के मंदिरों में पूजा कर इस दिन को खास बनाने की तैयारी में है.

File photo

दरियापुर प्रखंड के आरजे प्लस टू स्कूल में हुआ शिक्षा संवाद कार्यक्रम

Chhapra: रघुनाथ-जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विश्वम्भरपुर दरियापुर के प्रांगण में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार तथा अध्यक्षता संदीप कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, दरियापुर ने किया.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुके देकर सम्मानित करने के उपरांत इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों यथा मुख्यमंत्री बालक, बालिका पोशाक, साइकिल, छात्रवृति, प्री तथा पोस्ट छात्रवृति, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विद्यालय के छात्र लगातार लाभान्वित हो रहे हैं.

उन्होंने अभिभावकों को भी समय-समय पर विद्यालय आकर छात्रों में हो रही प्रगति की जानकारी लेने की बात कही. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मृत्युंजय कुमार, अंजनी कुमार सिन्हा, अखिलेश्वर पाण्डेय, संगीता कुमारी, संजीव कुमार सिंह, राकेश कुमार, चितरंजन कुमार, भारत भूषण, संजय कुमार सिंह, खुशबू कुमारी सुमन कुमारी, सुजाता कुमारी, तारकेश्वर कुमार चौधरी, लेखापाल, दरियापुर, शैलेन्द्र कुमार, बीआरपी दरियापुर तथा आदेशपाल राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

26 जनवरी समारोह पूर्वक मनाने के लिए जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

Chhapra: “गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के निमित जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कार्यालय कक्ष में किया गया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा इस संबंध में 11 जनवरी 2024 को आहूत परामर्शदातृ समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी। कार्यक्रम की अंतिम रुपरेखा भी तय कर दी गयी है।

26 जनवरी 2024 के प्रातःकाल में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा छपरा शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को ठंड को देखते हुए विशेष ऐतिहातन कदम के साथ प्रभात फेरी निकलवाने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सिविल सर्जन को चिकित्सा सुविधा के साथ एंबुलेंस तैयार रखने का भी निर्देश दिया गया। सुगम यातायात की व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी छपरा, सदर को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि झंडोतोलन का मुख्य कार्यक्रम स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में सारण जिला के प्रभारी मंत्री-सह-विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री, बिहार सरकार सुमित कुमार सिंह के द्वारा 09:00 बजे पूर्वाह्न में झंडोतोलन किया जाएगा।

राजेंद्र स्टेडियम अवस्थित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी का प्रदर्शन एवं पुलिस के विभिन्न प्लाटूनों के द्वारा परेड का प्रदर्शन किया जाएगा।

9:45 बजे पूर्वाह्न में आयुक्त कार्यालय भवन पर आयुक्त, सारण प्रमंडल द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

9:55 बजे पूवाह्न में सारण समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

10:10 बजे पूर्वाह्न में पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय भवन पर झंडोत्तोलन किया जाएगा।

10:25 बजे पूर्वाह्न जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, छपरा के कार्यालय परिसर में उप विकास आयुक्त, सारण द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

10:50 बजे पूर्वाह्न में छपरा पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

11:30 बजे पूर्वाह्न में जिला पदाधिकारी सारण के साथ-साथ जिला के वरीय पदाधिकारीगणों के द्वारा विभिन्न महादलित समुदाय के टोला / गाँव में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया जाएगा।

01 बजे अपराह्न से 03 बजे अपराह्न तक जिला प्रशासन बनाम आम नागरिक / मीडियाकर्मी के साथ राजेन्द्र स्टेडियम में 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।

03:30 बजे अपराह्न से 05 बजे अपराह्न तक प्रेक्षा गृह, छपरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को राजेन्द्र स्टेडियम में बैरिकेडिंग के साथ-साथ रंग-रोगन को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बताया गया कि छपरा नगर निगम के द्वारा शहर कि विभिन्न चौक-चौराहों पर अवस्थित महापूरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन करवाया जाएगा। पुलिस परेड में डी.ए.पी. पुरुष एवं महिला प्लाटून के साथ गृह रक्षा वाहिनी एवं स्काऊट/ गाइड के द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। कुल बारह विभागों के द्वारा झांकी निकालने की स्वीकृति दी गयी। इसमें शिक्षा विभाग, डी.आर.डी.ए., स्वास्थ्य, आई.सी.डी.एस., कृषि/ आत्मा एवं मद्य निषेद्य विभाग, जीविका, पी.एच.ई. डी, जिला उद्योग केन्द्र, परिवहन, नियोजन एवं डी.आर.सी.सी शामिल है।

राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रशन सारण के फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। आमंत्रण पत्र भेजने की जिम्मेवारी जिला नजारत शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को दी गयी है। संध्याकाल में आहूत सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी को राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम कराने का निदेश दिया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 22 से 23 जनवरी 2024 को इस संबंध में स्क्रीनिंग करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डों गौरव मंगला, उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता, मो० मुमताज आलम एवं जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।