पेंटिंग प्रतियोगिता में शम्मा, रिया व आराधना अव्वल

इसुआपुर: विश्व आद्र भूमि दिवस के मौके पर सारण वन प्रमंडल छपरा के अंतर्गत मशरक वन प्रक्षेत्र द्वारा प्रखंड के यूएमएस आतानगर में शुक्रवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें छात्राओं के प्रदर्शन बेहतर रहे।

प्रतियोगिता में वर्ग 7 की शम्मा प्रवीण को प्रथम, वर्ग 8 की रिया कुमारी को द्वितीय तथा वर्ग 6 की अराधना कुमारी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं वर्ग 6 की शलोनी, वर्ग 8 की नरगिस व खुशी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों तथा स्कूल के सभी बच्चों को वन विभाग के पदाधिकारियों ने पेंसिल, रबर, कटर,कलर पेन व टॉफी देकर प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता के आयोजक वन परिसर पदाधिकारी मढ़ौरा मदन कुमार, उप वन परिसर पदाधिकारी इसुआपुर भानु रजक तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही विश्व आद्र भूमि दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह दिवस 2 फरवरी 1977 से प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दौरान प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाता है। इस मौके पर सहायक शिक्षक उपदेव राम, धीरज कुमार मांझी, कुमारी अनामिका, शुभ्रा शालिनी, श्वेता शालिनी, मिथिलेश कुमार सिंह व अन्य थे।

इसुआपुर में आभूषण दुकान का शटर उखाड़कर लाखों रुपए के गहनों की चोरी

Isuapur: इसुआपुर मुख्य बाजार स्थित आभूषण दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आभूषण दुकान में चोरी की इस घटना के बाद दुकानदार चिंतित है और पुलिस प्रशासन से अपने दुकानों की सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.

वहीं सूचना मिलने के बाद इसुआपुर थाना अध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की.

चोरी की इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए ईश्वर वासन एवं आभूषण भंडार के मालिक शारदानंद प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह जब उनका भाई दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान का शटर उखड़ा हुआ पाया और ताला टूटा हुआ था.

जिस पर उसने मुझे जानकारी दी दुकान में चोरी की घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए, मैंने तुरंत पहुंचकर देखा तो दुकान के अंदर का रखे अलमीरा का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे पड़े थे. जिसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई.

दुकानदार ने बताया कि चोरी के सामानों का आकलन किया जा रहा है, अलमीरा में सोना और चांदी के आभूषण रखे जाते हैं जो फिलहाल चोरी हो चुके हैं.

उधर घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे थाना अध्यक्ष टिंकू कुमार ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उनका कहना है कि जल्द ही चोरी की घटना का उद्वेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

वहीं इस चोरी की घटना से बाजार के दुकानदार चिंतित हैं. विगत कई दिनों से इसुआपुर के कई क्षेत्रों में लगातार चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.

उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात्रि में गश्त बढ़ाने और इस चोरी की घटना का उद्वेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

अयोध्या के लिए छपरा के रास्ते चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन, नवनिर्मित मंदिर और श्रीराम के दर्शन हुए आसान

छपरा: अयोध्या में निर्मित अयोध्या में निर्मित श्री राम मंदिर में दर्शन और पूजन करना छपरा के लोगों के लिए आसान हो गया है। रेलवे द्वारा अयोध्या दर्शन को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जो गुरुवार 1 फरवरी से शुरू होगी। जिसमें छपरा के लिए यात्री 2 फरवरी से अपनी यात्रा प्रारंभ कर सकेंगे।

आस्था स्पेशल नाम से चलने वाली ट्रेन का परिचालन कटिहार से अयोध्या के बीच किया जा रहा है। 00718 नंबर की यह ट्रेन कटिहार से बरौनी, मुजफ्फरपुर, छपरा, देवरिया, गोरखपुर के रास्ते अयोध्या पहुंचेगी।

गुरुवार को कटिहार से चलने वाली यह ट्रेन शुक्रवार को अहले सुबह 3:00 बजे छपरा पहुंचेगी। जो शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे तक आयोध्या पहुंच जाएगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए गए हैं, जो आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के हैं।

वहीं वापसी के क्रम में यह ट्रेन अयोध्या से शनिवार की शाम 5:15 पर प्रस्थान करेगी, जो उसी रात 12:00 बजे छपरा जंक्शन पहुंचेगी।

आस्था स्पेशल ट्रेन के चलने से छपरा के यात्रियों को लाभ होने वाला है। इस ट्रेन के जरिए छपरा के यात्री सीधे अयोध्या तक की अपनी यात्रा कर सकेंगे। जहां वह अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में स्थापित विग्रह के भी दर्शन कर सकेंगे।

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 10 फरवरी से होगा शुरू, संसदीय विभाग ने जारी की अधिसूचना

Patna: विधानमंडल का बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू होगा। जो कि 1 मार्च तक चलेगा। सीएम नीतीश कुमार ने इस पर फैसला लिया है। सत्र का आगाज गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अभिभाषण से होगा। बिहार विधान मंडल की ज्वाइंट सेशन सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। इसकी अधिसूचना संसदीय कार्य विभाग ने दी है। इस बार बजट सत्र को छोटा रखा गया है।बजट 2024-25 को इसी दिन सदन के पटल पर रखा जाएगा। बजट सत्र के दौरान मात्र 12 बैठकें होगी। सदन के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी। वहीं 12 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

इसके पहले महागठबंधन की सरकार में 18 जनवरी को यह तय किया गया था कि राज्य में बजट सत्र की शुरुआत 5 फरवरी को होगी, हालांकि सरकार बदलने के बाद तारीख बदल गया है। उधर, सत्र के हंगामेदार रहने के आसार जताए जा रहे हैं। नीतीश कुमार ने भले ही एनडीए के साथ जाकर सरकार बनाई है लेकिन विपक्ष भी काफी मजबूत स्थिति में है। विपक्षी विधायकों की संख्या बिहार विधानसभा में 114 है।

वहीं दूसरी ओर सत्र की शुरुआत से पहले मौजूदा विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधऱी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। यह अविश्वास प्रस्ताव बीजेपी ने विधानसभा सचिव को दिया है और इसपर जेडीयू ने भी अपनी सहमति जता दी है। ऐसे में नए सत्र में विधानसभा स्पीकर का भी चुनाव होगा। स्पीकर के पद के लिए बीजेपी की तरफ से दो नामों पर जोर-शोर से चर्चा चल रही है।

मोदी की गारंटी की एक और झलक है अंतरिम बजट: राजीव प्रताप रुडी

· 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के गुणात्मक और मात्रात्मक परिवर्तन का उत्कृष्ट सारांश है

· गरीब को शक्ति, किसान को मजबूती, श्रमिक का मान सम्मान वाला सर्वव्यापी बजट

· उत्कृष्ट बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का हृदय से आभार

· गैर विकासवादी परंपरा को खारिज कर पूरी तरह विकासवादी अंतरिम बजट है

· भारत के तीव्र आर्थिक परिवर्तन की दिशा तय करता है बजट

Chhapra: यह मोदी की गारंटी का बजट है। यह अंतरिम बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण और वर्ष 2027 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है क्योंकि मोदी है तो मुमकीन है। गुरूवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा अपना छठा व मोदी सरकार 2.0 का अंतरिम बजट पेश किये जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा कि जब हमारी आजादी को 100 साल पूरे होंगे तब के 2047 के भारत को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है यह बजट, मोदी सरकार का अंतरिम बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण पर केंद्रित है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रुडी ने कहा कि यह बजट पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के गुणात्मक और मात्रात्मक परिवर्तन का एक उत्कृष्ट सारांश है।” इस उत्कृष्ट यात्रा के माध्यम से देश का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का और गहरी सोच वाले बजट भाषण के लिए वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण जी का हृदय से आभार।’ संसद श्री रुडी ने कहा कि आमतौर पर चुनावी वर्ष में पेश किये जाने वाले अंतरिम बजट लोकलुभावन वायदों से भरे होते है। इस गैर विकासवादी परंपरा को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरी तरह विकासवादी अंतरिम बजट प्रस्तुत किया गया।

श्री रुडी ने कहा कि यह अंतरिम बजट माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के एक आत्मविश्वासी, मजबूत और आत्मनिर्भर ‘‘विकसित भारत’’ के दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। एक विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण के साथ, यह बजट भारत के तीव्र आर्थिक परिवर्तन की दिशा तय करता है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रुडी ने कहा कि देश के सभी तबकों की प्रगति का आईना है यह बजट। बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है। इस बजट में बुनियादी ढांचे, निर्माण, विनिर्माण, आवास और प्रौद्योगिकी विकास पर जोर दिया गया है। यह बजट पूरी तरह से प्रधानमंत्री जी के ‘‘पंचामृत लक्ष्यों’’ के अनुरूप है और यह अगले पांच वर्षों में भारत के अभूतपूर्व विकास का मार्ग भी प्रशस्त करता है। इस बजट ने वित्त वर्ष 24 से पूंजीगत व्यय परिव्यय को 11.1ः बढ़ाकर वित्त वर्ष 25 के लिए ₹11.11 लाख करोड़ कर दिया है। यह व्यापक पूंजीगत व्यय 2027 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

विक्षण के दौरान बात कर रहे थे शिक्षक, डीएम ने निलंबित करने का दिया आदेश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला द्वारा संयुक्त रूप से गुरूवार को 01.02.24 को इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा-2024 के अवसर पर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया।

वही हैजलवुड स्कूल से एक वीक्षक को परीक्षा हॉल में मोबाइल से बात करने तथा परीक्षार्थियों से काफी मात्रा में चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में वीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया।

साथ ही ए.एन.डी. पब्लिक स्कूल एवम् लोकमान्य उच्च विद्यालय से एक-एक कुल दो वीक्षक को संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षको को अविलंब निलंबित करने का निदेश दिया गया।

साथ ही उक्त परीक्षा केंद्रों से कदाचार में लिप्त 05 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि लोकमान्य उच्च विद्यालय सह ईटर कॉलेज के कमरा न०-04 को वीक्षक उषा कुमारी, शिक्षक, उच्च माध्यमिक विधालय, नाजीरगंज, लहलादपुर के कक्ष में अत्याधिक चिर पूर्जा पाये जाने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जिला पदाधिकारी से आदेश प्राप्त हुआ है।

इसी क्रम में न्यू ए.एन.डी. पब्लिक स्कुल, भिखारी चौक परीक्षा केन्द्र पर कमरा संख्या-01 से कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी

को निष्कासित करते हुए उस कक्ष के वीक्षक मनीष कुमार, शिक्षक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, घोरहट, माँझी को कार्य में लापरवाही के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जिला पदाधिकारी के द्वारा आदेशित किया गया।

निरीक्षण के क्रम में हेजलवुड स्कूल, चनचौरा परीक्षा केन्द्र के स्थलीय निरीक्षण के दौरान की वीक्षक अभय कुमार, शिक्षक प्राथमिक विद्यालय,धनौरा, गड़खा को मोबाइल फोन से बात करते पाया गया। साथ ही उस कक्ष में काफी मात्रा में चीट पूर्जा पाये जाने के कारण वीक्षक अभय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत अन्य नियमों के अलावे किसी भी वीक्षक को परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल लेकर अंदर जाने पर पूर्ण पाबंदी है।

सबके सहयोग से शांति व्यवस्था रखूंगा कायम : टिंकू कुमार

इसुआपुर: इसुआपुर के नए थाना अध्यक्ष के रूप में टिंकू कुमार ने योगदान किया। अपने योगदान के पश्चात उन्होंने कहा कि प्रखंड के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम लोगों के सहयोग से थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास करूंगा।

अपराध नियंत्रण मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं निवर्तमान थानाध्यक्ष मिहिर कुमार का स्थानांतरण सिवान जिले में हो गया है। साथ ही अपर थानाध्यक्ष निधि कुमार का भी स्थानांतरण कोपा थाना में हो गया है।

उनकी जगह कुंदन कुमार ने योगदान किया है। नए अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना अध्यक्ष के साथ मिलकर तथा आम लोगों के सहयोग से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करुंगा।

सभी वर्गों के हितों व मोदी गारंटी वाला आत्मनिर्भर विकसित भारत का बेहतरीन बजट: जनक सिंह

Chhapra: भारत सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश अंतरिम बजट की सहारना करते हुए भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक तरैया विधायक जनक सिंह ने कहा कि एक बेहतरीन बजट है.

जिसमें सभी वर्गों युवाओं महिलाओं बुजुर्गों, किसानों का ख्याल रखा गया है यह बजट देश को नई दिशा देने वाला बजट है यह आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत बनाने वाला बजट है इसके लिए देश की माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होंने बजट में सभी वर्गों का विशेष ख्याल रखा ।

पिस्टल दिखाकर अंडा विक्रेता से 60 हजार की लूट

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के इसुआपुर हाई स्कूल के आगे नहर के समीप लुटेरों ने अंडा विक्रेता से लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने अंडा विक्रेता अजीत कुमार से 60 हजार रुपए लूट लिए।

घटना को लेकर स्थानीय थाने में आवेदन देकर पीड़ित अंडा विक्रेता मुड़वा खास निवासी सहवीर साह के पुत्र अजीत कुमार ने आवेदन देकर कार्यवाई करने की मांग की है।

घटना की जानकारी देते हुए अंडा विक्रेता अजीत साह ने बताया कि बुधवार की रात्रि इसुआपुर बाजार स्थित अपनी अंडा दुकान को बंद करके घर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में हाई स्कूल के समीप नहर के पास पिस्टल की नोक पर उससे 60 हजार रुपए छीन लिए गए।

अंडा विक्रेता ने बताया कि लूट की वारदात को सतासी गांव निवासी सीटू सिंह के साथ एक अज्ञात अपराधी ने अंजाम दिया है। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई।

वही इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर कार्यवाई की जा रही है। जल्दी ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आज का पंचांग
दिनांक 01 /02 /2024 गुरुवार
माघ कृष्णपक्ष षष्ठी
दोपहर 02:03 उपरांत सप्तमी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : चित्रा
सुबह 03:49 उपरांत स्वाति (02 फ़रवरी 24)
चन्द्र राशि कन्या
दोपहर 02:32 उपरांत तुला
सूर्योदय 06:33 सुबह
सूर्यास्त :05:33 संध्या
चंद्रोदय 11:11 रात्रि
चंद्रास्त :10:09 सुबह
लगन :मकर 07:18 सुबह उपरांत
कुम्भ लगन
ऋतू :शिशिर
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
शुभ 06:33 सुबह 07:56 सुबह
रोग 07:56 सुबह 09:18 सुबह
उद्देग 09:18 सुबह 10:41 सुबह
चर 10:41 सुबह 12:03 दोपहर
लाभ 12:03 दोपहर 01:26 दोपहर
अमृत 01:26 दोपहर 02:48 दोपहर,
काल 2:48 दोपहर 04:10 संध्या
शुभ 04:10 संध्या 05:33 संध्या
राहुकाल
दोपहर 01:26 से 02:48 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:41 से 12 :25 दोपहर
दिशाशूल दक्षिण
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले जीरा खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मित्रों तथा संबंधियों का सहयोग कर पाएंगे। मान-सम्मान मिलेगा। रुके कार्य पूर्ण होंगे। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। नए काम मिलेंगे। आय में वृद्धि होगी। प्रसन्नता रहेगी। नए लोगों से परिचय होगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर लाल

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
बड़ों की सलाह मानें, लाभ होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कानूनी अड़चन से सामना हो सकता है। हड़बड़ी न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। चिंता बनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें।
लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यात्रा लाभदायक रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्ति के योग हैं, प्रयास करें। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। उत्साह तथा प्रसन्नता से काम कर पाएंगे। थकान व कमजोरी रह सकती है।
लकी नंबर 5 लकी कलर बैंगनी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आशंका-कुशंका के चलते निर्णय लेने की क्षमता कम हो सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति के योग हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। नौकरी में पदोन्नति संभव है।
लकी नंबर 4 लकी कलर सफेद

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
घर में मेहमानों का आगमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर पिला

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। पार्टनरों से सहयोग प्राप्त होगा। कोई कारोबारी बड़ा सौदा लाभ दे सकता है। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर लाल

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
चोट व दुर्घटना से हानि तथा पीड़ा का योग बनता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें, क्लेश हो सकता है।
लकी नंबर 6 लकी कलर संतरी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ प्राप्त होगा। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। वाणी पर नियंत्रण आवश्यक है।
लकी नंबर 3 लकी कलर पिला

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बुरी खबर प्राप्त हो सकती है। उत्साह में कमी रहेगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। दौड़धूप अधिक रहेगी। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें।
लकी नंबर 3 लकी कलर भूरा

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में अधिकारी वर्ग प्रसन्नता जाहिर करेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश इत्यादि मनोनुकूल लाभ देंगे। पारिवारिक सहयोग मिलने से प्रसन्नता, उत्साह व संतुष्टि रहेंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर आसमानी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग हैं। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। मेहनत का फल मिलेगा। नौकरी मे प्रभाव बढ़ेगा। उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। उत्साह वृद्धि होगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर ब्लू

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे।
लकी नंबर 2 लकी कलर हरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम केंद्रीय बजट संसद में पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी और सीतारमण का छठा बजट होगा। आम चुनाव से पहले पेश होने वाले इस बजट को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं। इस बार के अंतरिम बजट में कई बड़े ऐलान होने के कयास हैं।

वित्त मंत्री ने हाल ही में लोकसभा चुनाव से पेश होने वाले इस अंतरिम बजट में कोई बड़ी घोषणा से इनकार किया था। सीतारमण ने कहा था कि चुनाव से पहले सिर्फ लेखानुदान पेश होगा। संसद में पारित होने के बाद लेखानुदान से सरकार को अप्रैल-जुलाई अवधि के व्यय को पूरा करने के लिए देश की संचित निधि से आनुपातिक आधार पर राशि निकालने की अनुमति होगी। चुनाव के बाद नई सरकार जुलाई में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट लेकर आएगी।

वित्त मंत्री सीतारमण एक फरवरी, 2024 को छठी बार अपना बजट भाषण पढ़ेंगी। गुरुवार को सुबह 8:15 बजे बजट टीम के साथ फोटो सेशन होगा। सुबह 8.45 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाक़ात के बाद वित्त मंत्री 9.15 बजे संसद भवन पहुंचेंगी। सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी, जिसके बाद वित्त मंत्री सुबह 11 बजे सदन में बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री के बजट भाषण का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज, ऑल इंडिया रेडियो, वित्त मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनल, संसद टीवी और हिन्दुस्थान समाचार की वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं।

नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा की अनुमति प्रदान कर दी। अदालत के इस फैसले का विश्व हिन्दू परिषद ने स्वागत किया है।

विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने एक वीडियो संदेश में फैसले पर हिन्दू समाज को बधाई दी है। साथ ही आशा व्यक्त की है कि जल्द ही ज्ञानवापी ढांचे को लेकर भी हिन्दुओं के पक्ष में फैसला आएगा।

आलोक कुमार ने कहा कि ढांचे के तहखाने के दक्षिण में स्थित मंदिर में 1993 तक पूजा-अर्चना होती रही है। वादी के इस संबंध में कोर्ट में जाने पर जिला मजिस्ट्रेट को परिसर से जुड़ी देखभाल की जिम्मेदारी दे दी गई। अदालत ने कहा कि काशी विश्वनाथ ट्रस्ट और वादी मिलकर एक पुजारी तय कर दें और यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां नियमित पूजा अर्चना होती रहे। उन्होंने कहा कि 31 वर्ष का समय क्यों लगा, यह सोचने का विषय है।