Chhapra: जिलाधिकारी द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों में दीक्षांत समारोह -सह- अभिभावक गोष्ठी का आयोजन 8 अप्रैल को करने का आदेश दिया गया था। इस समारोह का आयोजन प्रभावी आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का अक्षरशः अनुपालन करते हुये करने का स्पष्ट रूप से निदेश दिया गया था।

सभी सरकारी विद्यालयों में 8 अप्रैल को दीक्षांत समारोह सह अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

के०एस० उच्च विद्यालय इसुआपुर में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर मंच पर आसीन किया गया। इस मामले की जाँच कराई गई। जाँच में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक (जिला परिषद शिक्षक) विनोद कुमार साह को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन हेतु दोषी पाया गया। उक्त आलोक में श्री साह के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर इसुआपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन का दाउदपुर में आयोजन हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू नेता लग्न देव तिवारी ने की। सम्मेलन का संचालन उमेश तिवारी लोकसभा संयोजन के द्वारा किया गया।

इस सम्मेलन में एनडीए के सभी दल के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों में मांझी का स्वरूप बदलने का काम किया। सभी ग्रामीण सड़कों को NH से जोड़ने का काम किया। छपरा सिवान NH मुख्य पथ का निर्माण हुआ। दाउदपुर रेलवे स्टेशन को मुख्य सड़क जोड़ने का काम किया गया। बनवार रेल लाइन के ऊपर ओवरब्रिज का निर्माण करने की स्वीकृति कराया गया। मांझी बरौली पथ का निर्माण राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 के माध्यम माझी रामघाट से अयोध्या तक जहाज का परिचालन कराया गया। मांझी विधानसभा में छठ घाट सामुदायिक भवन, पुस्तकालय, ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया।

उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच काम के आधार पर आपसे आपका बहुमूल्य मत मांग रहा हूं।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कहा कि एनडीए अपनी शक्ति को चुनाव में दिखाएंगे भाजपा के सह क्षेत्र प्रभारी क्रांति यादव ने कहा यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है देश के लिए चुनाव हो रहा है हमारा प्रधानमंत्री कैसा होगा किसके हाथों में देश सुरक्षित रहेगा किसानों के लिए महिलाओं के लिए गरीबों के लिए सभी भागों के लिए कुछ ना कुछ प्रधानमंत्री ने किया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी का लहर चल रहा है इसके सामने टिकने वाला नहीं है।

आज का पंचांग
दिनांक 13/04 /2024 शनिवार
चैत्र शुक्लपक्ष पंचमी
दोपहर 12:04 उपरांत षष्ठी
विक्रम सम्वत :2081
नक्षत्र :मृगशिरा
रात्रि 12:49 उपरांत आद्रा (14 अप्रैल 2024)
चन्द्र राशि वृष
दोपहर 12:44 उपरांत मिथुन
सूर्योदय 05:28 सुबह
सूर्यास्त :06:12 संध्या
चंद्रोदय :08:47 सुबह
चंद्रास्त 11:20 रात्रि
लगन :मीन 05:33 सुबह उपरांत
मेष लगन
ऋतू : बसंत
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
काल 05:28 सुबह 07:04 सुबह
शुभ 07:04 सुबह 08:39 सुबह
रोग 08:39 सुबह 10:15 सुबह
उद्देग10:15 सुबह11:50 दोपहर
चर 11:50 दोपहर 01:25 दोपहर
लाभ 01:25 दोपहर 03:01 दोपहर,
अमृत 3:01 दोपहर 04 :36 संध्या
काल 04:36 संध्या 06:12 संध्या
राहुकाल
सुबह 08:39 से 10:15 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:25 से 12:16 दोपहर
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.
बसंत नवरात्रि का पांचवा दिन अस्कंध माता माँ की पूजा की जाएगी .आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
किसी प्रभावशाली व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थदर्शन हो सकते हैं। विवेक का प्रयोग करें, लाभ होगा। मित्रों के साथ अच्‍छा समय बीतेगा। विरोध होगा। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर लाल

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। कार्य करते समय लापरवाही न करें। बनते कामों में बाधा हो सकती है। विवाद से बचें। काम में मन नहीं लगेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर पिला

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
घर-परिवार की चिंता रहेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। घर-परिवार में प्रसन्नता रहेगी। बाहर जाने का मन बनेगा। भाइयों से मतभेद दूर होंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर महरूम

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्रोध रहेगा। भूमि व भवन संबंधी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। बड़ा काम करने का मन बनेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर बैगनी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। मनपसंद भोजन की प्राप्ति संभव है। पारिवारिक सदस्यों तथा मित्रों के साथ आनंदायक समय व्यतीत होगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बुरी सूचना मिल सकती है। मेहनत अधिक होगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। आय में कमी रहेगी। नकारात्मकता बढ़ेगी। विवाद से क्लेश होगा। जल्दबाजी में कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। अनावश्यक परेशानी खड़ी हो सकती है।
लकी नंबर 7 लकी कलर सफेद

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
सामाजिक कार्यों में मन लगेगा। दूसरों की सहायता कर पाएंगे। मान-सम्मान मिलेगा। रुके कार्यों में गति आएगी। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा। मनोरंजक यात्रा हो सकती है।
लकी नंबर 2 लकी कलर हरा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। कोई नया बड़ा काम करने की योजना बनेगी। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। भ्रम की स्थिति बन सकती है। बुद्धि का प्रयोग करें।
लकी नंबर 8 लकी कलर आसमानी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यावसायिक साझेदार पूर्ण सहयोग करेंगे। कोई नया उपक्रम प्रारंभ करने का मन बनेगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर नीला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
अनावश्यक जोखिम न लें। किसी भी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। फालतू खर्च होगा। पुराना रोग उभर सकता है। सेहत को प्रा‍थमिकता दें। लेन-देन में जल्दबाजी से हानि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 4 लकी कलर लाल

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। आय में वृद्धि होगी। बिगड़े काम बनेंगे। प्रसन्नता रहेगी। मित्रों के साथ अच्‍छा समय व्यतीत होगा। व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य बिगड़ सकता है, ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर भूरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
घर-परिवार के साथ आराम तथा मनोरंजन के साथ समय व्यतीत होगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है।
लकी नंबर 9 लकी कलर केशरी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

इसुआपुर थानाध्यक्ष निलंबित, कमल राम को कमान

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने इसुआपुर थानाध्यक्ष और कोपा थाना में पदस्थापित पुअनि निधि कुमार को निलंबित कर दिया है।

पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार 08.04.2024 को गुप्त सुचना प्राप्त हुई की इसुआपुर थाना के मालखाना में जप्त शराब के हिसाब में गड़बड़ी है। इसकी जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक से करायी गई. जिन्होंने आरोप को प्रथम दृष्टया सही पाया एवं प्रतिवेदित किया की मालखाना से 30 शराब की बोतले गायब है।

इस सम्बन्ध में वर्तमान थानाध्यक्ष पु०अ०नि० टिंकू कुमार एवं सम्बंधित काण्ड के जप्ती सूचि बनाने के समय प्रभारी थानाध्यक्ष पु०अ०नि० निधि कुमार (वर्तमान में कोपा थाना) को निलंबित किया गया है। शराब की 30 बोतल गायब होने में संदिग्ध भूमिका निभाने वाले चौकीदार 6/9 रमेश राय को भी निलंबित किया गया है।

पु०अ०नि० टिंकू कुमार के स्थान पर इसुआपुर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापन हेतु तीन नामों का पैनल चुनाव आयोग को भेजा गया। चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में पु०अ०नि० कमल राम को इसुआपुर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है।

इसुआपुर थानाध्यक्ष निलंबित, कमल राम को कमा

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने इसुआपुर थानाध्यक्ष और कोपा थाना में पदस्थापित पुअनि निधि कुमार को निलंबित कर दिया है।

पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार 08.04.2024 को गुप्त सुचना प्राप्त हुई की इसुआपुर थाना के मालखाना में जप्त शराब के हिसाब में गड़बड़ी है। इसकी जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक से करायी गई. जिन्होंने आरोप को प्रथम दृष्टया सही पाया एवं प्रतिवेदित किया की मालखाना से 30 शराब की बोतले गायब है।

इस सम्बन्ध में वर्तमान थानाध्यक्ष पु०अ०नि० टिंकू कुमार एवं सम्बंधित काण्ड के जप्ती सूचि बनाने के समय प्रभारी थानाध्यक्ष पु०अ०नि० निधि कुमार (वर्तमान में कोपा थाना) को निलंबित किया गया है। शराब की 30 बोतल गायब होने में संदिग्ध भूमिका निभाने वाले चौकीदार 6/9 रमेश राय को भी निलंबित किया गया है।

पु०अ०नि० टिंकू कुमार के स्थान पर इसुआपुर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापन हेतु तीन नामों का पैनल चुनाव आयोग को भेजा गया। चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में पु०अ०नि० कमल राम को इसुआपुर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है।

लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी विकास मित्र एवं शिक्षा सेवक देंगे घर घर दस्तक

Chhapra: लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न विभागों के सहयोग से पूरे जिले में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत पूरे जिले में आगामी सात दिनों के अंतर्गत घर घर दस्तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें सभी विकास मित्र एवं शिक्षा सेवक आगामी 7 दिनों के अंतर्गत अपने पंचायत/वार्ड के सभी घरों में जाकर मतदाताओं को उनके मताधिकार के अनिवार्य उपयोग हेतु प्रेरित करेंगे।

इस उद्देश्य से आज प्रेक्षा गृह छपरा में सभी विकास मित्रों एवं शिक्षा सेवकों के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं उपविकास आयुक्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुये कहा कि सभी विकास मित्र एवं शिक्षा सेवक जमीनी स्तर पर कार्य करते हैं। इसलिये सभी मतदाताओं तक मतदान के संकल्प का संदेश पहुंचाने में उनकी भूमिका अहम है। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं शिफ्ट होने की प्रक्रिया के बारे में भी लोगों को जागरूक करने को कहा।

सभी लोगों को संबंधित मतदानकेन्द्रों के बीएलओ के साथ बैठक कर आगामी सात दिनों के अंतर्गत हर एक घर पर दस्तक देकर लोगों को बगैर भय या लालच के मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा गया। सभी लोगों को प्रतिदिन दस्तक दिये गये घरों की सूची की रिपोर्टिंग करने को कहा गया।

उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी ने भी कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुये कहा कि इस अभियान में सभी विकास मित्रों एवं शिक्षा सेवकों की अहम भूमिका है। वे घर घर जाकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के साथ साथ उनके मतदानकेन्द्र के बारे में भी जानकारी देंगे।

सभी लोगों को मास्टर ट्रेनर द्वारा पीपीटी के माध्यम से विस्तृत आवश्यक जानकारियां दी गई। नये मतदाताओं का नाम जोड़ने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। बीएलओ एप्प, नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से मतदाता सूची में ईपिक नंबर या मोबाइल नंबर डालकर नाम देखने की प्रक्रिया को लाइव डेमो देकर समझाया गया।इसके माध्यम से मतदानकेन्द्र के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ई-ईपिक भी डाउनलोड किया जा सकता है।

प्रशिक्षण सत्र के उपरांत प्रश्न-उत्तर का सत्र किया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थी लोगों के प्रश्नों का उत्तर मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया।

अंत में सभी लोगों को मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार के अनिवार्य प्रयोग का शपथ दिलाया गया।

कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा मतदाता संकल्प के साथ हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर किया गया।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के डीपीओ, सभी विकास मित्र, शिक्षा सेवक सहित स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Chhapra: इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सारण जिला के छात्र/छात्राओं का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है।

प्रेक्षा गृह में आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमन समीर ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इंटरमीडिएट के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में जिला में प्रथम दस स्थान पाने वाले छात्रों/छात्राओं को अलग अलग सम्मानित किया गया। उनके अभिभावकों को भी अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों की पढ़ाई में हर संभव सहयोग देने को कहा।

श्री समीर ने कई छात्रों एवं छात्राओं से उनके कैरियर को लेकर भविष्य की योजनाओं के पूछताछ किया तथा आवश्यक परामर्श भी दिया।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Chhapra: नहाये-खाये के साथ आज से चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया।

चैती छठ पूजा के चार दिवसीय अनुष्ठान में 13 अप्रैल को खरना, 14 अप्रैल को सांध्य अर्घ्य और 15 अप्रैल को उदयागामी भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ चैती छठ संपन्न हो जाएगा।

चैती छठ महापर्व को लेकर बाजारों में फल, दउरा, सूप, नारियल, गन्ना के दुकान सज गए हैं।

चैती छठ पूजा को लेकर विभिन्न पूजा घाटों की साफ सफाई को भी शुरू कर दिया गया है। नगर निगम क्षेत्र के सरोवरों के सफाई व्यवस्था के लिए आयुक्त और महापौर ने निरीक्षण भी किया है।

 

Chhapra: छपरा नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के केबल की चोरी करने वाले गिरोह को नगर निगम के अधिकारियों ने रंगेहाथ पकड़ा हैं।

नगर आयुक्त ने बताया कि नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की केबल के क्षतिग्रस्त करने की लगातार मिल रही सूचना को देखते हुए छपरा नगर निगम के कनीय अभियंता, अभय कुमार एवं सहायक अभियंता कुंदन कुमार के द्वारा रात्रि 9:30 बजे मुख्य पथ के किनारे तिरंगा एवं स्ट्रीट लाइट के निरीक्षण किया जा रहा था। इसी क्रम में साहेबगंज में रेमंड शोरूम के सामने सड़क के किनारे खुदाई करते हुए चार लोगो से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि वे सभी आईओसीएल का कार्य कर रहे है।

 

इस संबंध में आईओसीएल के पदाधिकारियों से बातचीत के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान में उक्त पथ में उनके द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है, साथ ही बताया गया कि वे सभी आईओसीएल के नाम पर फर्जी/ अवैध तरीक़े से आईओसीएल के चार्ज लाइन में खुदाई कर केबल चोरी करने का गैंग हो सकता है ।

 

इसके बाद सूचना नगर थाना को दी गई एवं तत्काल सभी की गिरफ़्तारी करवाई गई।

जिले भर में जोश व उत्साह के साथ मनाया गया ईद का त्‍योहार, आसन्न चुनाव में भाग लेकर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील

Chhapra: जिले भर में शनिवार को ईद मनाई गयी. ईद-उल-फितर के मौके पर शहर और देहात की ईद गाहों और मस्जिदों में हजारों लोगों ने नमाज पढ़ी और एक दूसरे को मुबारकबाद दी. सुबह होते ही ईद की नमाज की तैयारियां शुरू हो गईं. लोग इत्र में गमकते नए कपड़ों में लक-दक होकर नमाज पढ़ने पहुंचे. ईद को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर रहा. गुरुवार को चांद नजर नहीं आते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू कर दिया था.

सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक शख्सियतों ने भी जहां लोगों को बधाई दी. वहीं हिंदू भाईयों ने भी अपने मुसलमान इष्ट मित्रों को मुबारकबाद पेश कर गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूती प्रदान की. और समाज में भाईचारा और आपसी समझ बढ़ने की कामना की. रोजेदारों की एक माह के उपवास और इबादत के बाद पवित्र रजमान महीने का समापन उत्‍सव मनाने का अवसर है. इस मौके पर कामना की गयी कि हमारे समाज में भाईचारा और आपसी समझ बढ़े.

अल्लाह का अदा करते हैं शुक्र

रमजान में रोजेदार पूरे महीने अल्लाह की इबादत करने के साथ पूरी तरह से संयम बरते हुए रोजे रखते हैं. आखिर रोजे के बाद चांद के दीदार होने के साथ रोजे रखने की ताकत देने के लिए इस दिन अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं. ईद की नमाज उसी शुक्राने के लिए होती है. ईद का अर्थ है खुशी और फितर को अरबी भाषा में फितरा कहा जाता है, जिसका मतलब दान होता है. दान या जकात किए बिना ईद की नमाज नहीं होती. कहते हैं कि ईद की नमाज से पहले जरूरमंद लोगों को दान दिया जाता है. लिहाजा मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर लोगों ने दान पुण्य भी किया. मस्जिदों में मुलमान फितरा यानि की जान व माल का सदका करते है. सदका अल्लाह ने गरीबों की इमदाद का एक तरीका दिया है. गरीब आदमी भी इस दिन साफ कपड़े पहनकर सबके साथ मिलकर नमाज पढ़ते हैं.

खूब भेजे गये संदेश

ईद पर जहां लोगों ने घूम घूम कर और एक दूसरे के घर जा कर ईद की मुबारकबाद और बधाइयां दीं और सेवाइयां खाते-खिलाते रहे. दावतों का दौर चलता रहा वहीं सोशल मीडिया का भी जम कर इस्तेमाल हुआ. व्हाट्सएप, फेसबूक, ट्विटर और मैसेंजर पर भी लोग पर्सनल और ग्रुप में बाधाइयां, शेर, फोटो, टेमप्लेटस आदि पोस्ट करते रहे. इसमें बच्चे, टीन एजर्स के साथ ही बड़े बुजुर्ग भी शामिल रहे.

लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील

काजी-ए-शहर मुफ्ती वलीउल्लाह कादरी ने अपने संदेश में कहा कि इस्लाम देश प्रेम की सीख देता है. लोकतंत्र का महापर्व यानी लोकसभा चुनाव होने वाला है. मुसलमानों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. ताकि हमारे देश का लोकतंत्र और विकसित करे. पूरी दुनिया हमारे लोकतंत्र को आशा भरी नजरों से देखती है. उन्होंने कहा कि ईद केवल नए कपड़े पहनने का नाम नहीं है. बल्कि मजबूरों और पड़ोसी की मदद करने का नाम है. हम एक नजर अपने पड़ोसी पर डालें. यदि पड़ोसी खुश है तो यह हमारे लिए ईद है. अन्यथा वईद है. आज का दिन प्रण करने का है कि हम अल्लाह के हर जीव को खुश रखेंगे. इंसानों और जानवरों को दुख पहुंचाने से बचेंगे.

लियो क्लब सदस्य मोहम्मद सलमान ने ईद के दिन रक्तदान कर बचाई जान

रमजान के पवित्र महीना ईद के महापर्व पर लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो ने किया रक्तदान

छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो के सहयोग से B+ को रक्त उपलब्ध कराया गया। लियो विकास को जानकारी मिली की रोड ऐक्सिडेंट में मरीज एक वृद्ध व्यक्ति रामायण महतो को रक्त की अति आवश्यक है जिसकी सूचना लियो सदस्यो के ग्रुप में दिया तब लियो सदस्य रक्तदाता मोहम्मद सलमान रमजान के पवित्र महीने आपसी प्रेम की प्रतीक ईद का पर्व होने के बाद भी रक्तदान करने की अपील की.

रक्तदाता मोहम्मद सलमान ने कहा कि मुझे दोगुनी खुशी है कि आज त्यौहार भी है और मेरे द्वारा दिए गए खून से एक व्यक्ति की जान बच गई और उनके द्वारा छपरा सदर अस्पताल के रक्तकोष में रक्तदान कर एक मिशाल कायम किया. रक्तदाता ने कहा की अगर हमारे रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बच जाती है तो इससे बड़ा खुदा के साजदा में इबाददत और क्या होगा.

लियो विकास ने कहा की लोग रक्तदान करने से डरते है लेकिन जिस दिन उनके घर में रक्त की जरूरत होती है वो कोई जाति धर्म नही देखते, रक्त किसी फैक्टरी से नही बनता इसे हम और आप मिलकर ही पूरा कर सकते है.

उक्त मौके पर रक्तदाता को लियो मनीष मनी, अमित सोनी ने रक्तदाता का हौसला अफजाई किया और आभार व्यक्त किया.

चुनाव प्रशिक्षण केंद्रों पर साफ सफाई सुदृढ़ करने और शौचालय को साफ सुथरा रखने का निगम आयुक्त ने सिटी मैनेजर को दिया निर्देश

Chhapra: लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला स्कूल मे होने वाले चुनाव कर्मी का प्रशिक्षण के लिए सारी आवश्यक तैयारी का निरीक्षण किया गया.

सफाई एजेंसी एवम दोनों सिटी मैनेजर को निर्देश दिया गया कि जिला स्कूल, बी. सेमिनरी स्कूल, ब्राह्मण स्कूल,सारण एकेडमी, राजपूत स्कूल मे सफाई एवम शौचालय की सफाई कराना सुनिश्चित करें.

निरीक्षण मे महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, प्रभारी उप नगर आयुक्त वेद प्रकाश वर्णनवाल, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा, सफाई एजेंसी प्रतिनिधि उपस्थित थे.