हज प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित, यात्रियों को लगाया गया टीका, हज हमें एकता और सर्वसम्मति सिखाता है: मौलाना जफर

स्वास्थ्य प्रमाणपत्र और गाइड बुक भी प्रदान किया गया

Chhapra: शहर के छोटा तेलपा अवस्थित मदरसा मदीनतुल उलूम में हज प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज साबिर हुसैन कासमी द्वारा कुरान की तिलावत से हुई. इसके बाद कारी आफताब आलम ने नातिया कलाम पेश किया.

इस अवसर पर मदरसा नूर उलूम मकेर के मौलाना जफर कासमी ने हज और उमरा की पूरी प्रक्रिया का विस्तृत विवरण बताया और कहा कि हज हमें एकता और सद्भाव सिखाता है. हज यात्रा के दौरान आजमीन के लिए पूर्ण धैर्य और कृतज्ञता दिखाना सबसे महत्वपूर्ण है. अगर किसी भी तरह की परेशानी आए तो शिकायत न करें. बल्कि यह सोचें कि अल्लाह ने उन्हें अपने घर में मेहमान बनाया है. उन्होंने हज की फजीलत और हकीकत बयान करते हुए कहा कि हज का मुख्य मकसद अल्लाह और उसके रसूल की आज्ञा का पालन करना और अपने अमल के तराजू पर तौलना है.

हाजी इदरीस अंसारी ने हज यात्रा से संबंधित आवश्यक चरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यात्रियों को अपना पहचान पत्र हमेशा अपने साथ रखना चाहिए. ताकि यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो. मदरसा मदीनतुल उलूम के नाजिम-ए-आला सह जिला हज प्रशिक्षक जावेद आलम ने सभी ओलेमा और हज यात्रियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि राज्य हज कमेटी द्वारा इस केंद्र को जिले में हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मदरसा अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहा है. कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ. जिसमें मौलाना जफर कासमी ने हज यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने और उसकी मकबूलियत के साथ देश में शांति और अमन की प्रार्थना की.

सरकार के निर्देशानुसार सभी हज यात्रियों को डॉक्टर फिरोज कमर के नेतृत्व में चिकित्सा दल द्वारा टीकाकरण के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट दिया गया. आयोजन कमिटी ने सभी 59 आजमीन-ए-हज को गाइड बुक भी वितरित किया गया. इस मौके पर मौलाना अशफाक कासमी, मरगूब अहमद, अशरफ, रिजवान, मौलाना हसनैन आदि मौजूद थे.

वाराणसी मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पदभार रमेश पांंडे नेे किया ग्रहण

Chhapra:  वाराणसी मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पदभार रमेश पांंडे नेे ग्रहण कर लिया. इसके पूर्व वह रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में सहायक सतर्कता अधिकारी के पद पर वर्ष 2022 से कार्यरत थे।

चंदौली में 1970 में जन्मे रमेश पाण्डेय ने बी एस सी एवं एम एस सी गणित से मास्टर ऑफ़ बिजनेस मैनेजमेंट मार्केटिंग तथा सिक्किम युनिवर्सिटी से ट्रांसपोट मेनेजमेंट की उपाधि प्राप्त की है । इसके अतिरिक्त रमेश पाण्डेय बी एड एवं एम ए अर्थशास्त्र की उपाधि लेने वाले आईआरटीएस अधिकारी है। इनकी प्रथम नियुक्ति फरवरी-2002 में सहायक परिवहन प्रबन्धक/संरक्षा/पूर्वोत्तर रेलवे/गोरखपुर के पद पर हुई थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) लखनऊ में इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिस जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए विजलेंस सम्बंधित मामलों को पकड़ने और भ्रष्टाचार रोकने का सात वर्षो का अनुभव है । इन्होंने सहायक परिवहन प्रबन्धक/संरक्षा/पूर्वोत्तर रेलवे/गोरखपुर के उत्तरदायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन छः वर्षो तक करने का अनुभव है ।

रमेश पाण्डेय ने रेलवे ज्वाइन करने के पूर्व वाराणसी के सेंट जान्स स्कूल की मडौली शाखा में गणित के लेक्चरर के रूप में फरवरी-2002 तक हजारों बच्चों का ज्ञानवर्धन भी किया है ।

ट्रांसपोट मेनेजमेंट में डिप्लोमा लेने के कारण आपको मॉल एवं यात्री यातायात के प्रबंधन के क्षेत्र में तकनीकी अनुभव प्राप्त है ।

आपको रेल प्रबन्धन एवं प्रशासन का गहन अनुभव प्राप्त है तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं।

Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शनिवार दिनांक 4 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार सीग्रीवाल सुबह 10:45 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

इसके बाद हरपुर शिवालय, किशनपुर जलालपुर जाएंगे जहां नामांकन समारोह सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया है।

नामांकन समारोह में उपमुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा, विजय चौधरी, गिरिराज सिंह मंगल पांडे, जीतन मांझी, चिराग पासवान, विधायक पूर्व विधायक गठबंधन के सभी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Chhapra: सारण संसदीय सीट से गुरुवार को 8 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने वालों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

https://www.facebook.com/share/v/ntF3W87aoNqw1dBJ/?mibextid=oFDknk

नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी:

1) राघवेंद्र प्रताप सिंह- निर्दलीय

2) राजीव प्रताप रूडी- भारतीय जनता पार्टी

3) लक्ष्मण पराव यादव – निर्दलीय

4) शेख नौसाद- निर्दलीय

5) बरुण कुमार दास- गण सुरक्षा पार्टी

6) प्रभात कुमार – निर्दलीय

7) अमर प्रसाद – भारत जन जागरण दल

8) राकेश कुमार पांडे – निर्दलीय

आज का पंचांग
दिनांक 02/05 /2024 गुरुवार
बैशाख कृष्णपक्ष नवमी
सुबह 01:52 उपरांत दशमी
विक्रम सम्वत :2081
नक्षत्र : घनिष्ठा
सुबह 01:49 उपरांत शतभिखा
चन्द्र राशि मकर
सुबह 02:32 उपरांत कुम्भ
सूर्योदय 05:12 सुबह
सूर्यास्त :06:21संध्या.
चंद्रोदय :01:50 रात्रि (03 मई 2024 )
चंद्रास्त 12:18 सुबह
लगन :मेष 05:56 सुबह उपरांत
वृष लगन
ऋतू : ग्रीष्म
चौघडिया
दिन चौघड़िया:
शुभ 05:12 सुबह 06:51 सुबह
रोग 06:51 सुबह 08:29 सुबह
उद्देग 08:29 सुबह 10:08 सुबह
चर 10:08 सुबह11:47 दोपहर
लाभ 11:47 दोपहर 01:25 दोपहर
अमृत 01:25 दोपहर 03:04 दोपहर,
काल 3:04 दोपहर 04:42 संध्या
शुभ 04:42 संध्या 06:21 संध्या
राहुकाल
दोपहर 01:25 से 03:04 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:20 से 12:13 दोपहर
दिशाशूल दक्षिण
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले जीरा खाकर यात्रा करे .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। मनोरंजन का समय मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। कारोबारी वृद्धि की योजना बनेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। समय की अनुकूलता रहेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर सफेद

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वाणी पर नियंत्रण रखें। क्लेश से बचें। स्वास्‍थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवेक से कार्य करें। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा। स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर केशरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
बुरी खबर प्राप्त हो सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। क्लेश रहेगा, वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। काम में मन नहीं लगेगा। बाहर जाने की योजना बनेगी। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर गुलाबी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
थकान व कमजोरी रह सकती है। खान-पान पर ध्यान दें। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर महरुम

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
विवाद को बढ़ावा न दें। हल्की हंसी-मजाक करने से बचें। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। आत्मसम्मान बनेगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। कोई बड़ा कार्य करने की इच्छा जागृत होगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। दूसरों के काम में दखल न दें। मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर नीला

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दूर से अच्‍छे समाचार प्राप्त होंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। यात्रा मनोरंजक रहेगी। सामाजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी। व्यापार ठीक चलेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर बैगनी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
दूर से अच्‍छे समाचार प्राप्त होंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। यात्रा मनोरंजक रहेगी। सामाजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी। व्यापार ठीक चलेगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर लाल

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
लेन-देन में जल्दबाजी न करें। समय अनुकूल है। कोई आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी। योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है।
लकी नंबर 9 लकी कलर हरा

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कानूनी अड़चन दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। मनोरंजन के साधन प्राप्त होंगे। तीर्थदर्शन की योजना बनेगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर भूरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। जल्दबाजी व लापरवाही भारी पड़ सकती है। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। हल्की हंसी-मजाक न करें। विवाद हो सकता है। किसी व्यक्ति की नाराजी से मन खराब होगा। मित्रों तथा रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर संतरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
बुद्धि का प्रयोग किसी भी समस्या का निवारण कर सकता है, यह याद रखें। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। मित्रों का सहयोग व साथ मिलेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Patna/NewDelhi: देश की सबसे बड़ी वेब पत्रकारों के संगठन वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय से निबंधित स्व नियामक इकाई वेब जर्नलिस्ट्स स्टैंडर्ड अथॉरिटी (डबल्यूजेएसए) का पुनर्गठन करते हुए प्रो0 संजय द्विवेदी पूर्व महानिदेशक भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली और पूर्व कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल को चेयरमैन मनोनीत किया है। बिहार के सेवानिवृत्त आईपीएस कथाकार, कवि एवं लेखक ध्रुव नारायण गुप्त को सेवानिवृत्त पुलिस उच्चाधिकारी मानद सदस्य और सेवानिवृत्त आईएएस ओम प्रकाश यादव को सेवानिवृत्त प्रशासनिक उच्चाधिकारी मानद सदस्य मनोनीत किया गया है।

केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा अपने न्यूज़ पोर्टल सदस्यों के साथ आईटी इंटरमेडिएरी गाईड लाईन्स व डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड 2021 की धारा 12 के तहत निबंधित सात सदस्यीय इस एसआरबी में देश के वरिष्ठ पत्रकार उदय चन्द्र सिंह को वरिष्ठ पत्रकार मानद सदस्य और पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता किंकर कुमार को मानद विधिक सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी है। पूर्व की भांति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आनन्द कौशल और राष्ट्रीय महासचिव पत्रकार अधिवक्ता रंगकर्मी डॉ0 अमित रंजन को कार्यालयी सदस्य मनोनीत किया गया है। यह पुनर्गठन संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा किया गया है।

पटना में स्व नियामक इकाई डबल्यूजेएसए की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने सभी महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी नियामक इकाई डबल्यूजेएसए इन महानुभावों के साथ वेब पत्रकारिता में पत्रकारिता के उच्च आदर्शों को स्थापित करेगी बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की वेब पत्रकारिता को नये आयाम प्रदान करेगी।

राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 अमित रंजन ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वत: सिद्ध पत्रकारिता के अध्यापक ही जब स्व नियामक इकाई के चेयरमैन हैं तब सामाजिक, प्रशासनिक, पुलिसिंग, पत्रकारिता और विधि से जुड़े महानुभावों से सज्जित यह इकाई देश विदेश में वेब पत्रकारिता को वैश्विक पहचान दिलाएगी।

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 माधो सिंह, डॉ0 लीना, संजीव आहूजा, राष्ट्रीय महासचिव अमिताभ ओझा, राष्ट्रीय सचिव मधूप मणि पिक्कू, चंदन कुमार, विवेक कुमार, सूरज कुमार, संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा, शैलेंद्र झा, नलिनी भारद्वाज, चंदन राज, कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष मनोकामना सिंह, कार्यालय सचिव अकबर इमाम, सह कार्यालय सचिव राम बालक राय, सह सचिव संगठन अभिषेक कुमार सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता मुरली मनोहर श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य, बिहार प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण, उपाध्यक्ष केशव सिंह, आलोक कुमार डब्ल्यू, महासचिव अनूप नारायण सिंह, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पंकज प्रसून सहित बिहार और दिल्ली चैप्टर के सभी पदधारक और संगठन के सभी सदस्यों ने नयी स्व नियामक इकाई को बधाई प्रेषित करते हुए स्वागत किया है।

 

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा चलाए जा रहा हैं, मतदाता जन जागरण अभियान के अंतर्गत शहर के कई मोहल्ले एवं गांव ग्रामीण क्षेत्र में संपर्क अभियान एवं ग्राम चौपाल आयोजित किया गया।

जिसके माध्यम से नवमतदाता, महिला बुजुर्ग अन्य को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए आग्रह किया गया, पहले मतदान फिर कोई काम, के साथ, मेरा वोट मेरा अधिकार के साथ संकल्प कराया ।

आभाविप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ज्ञात हो, की पांचवें व छठे चरण में सारण व महाराजगंज के लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है, अतः लोकतंत्र के महापर्व में लोगों का भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है, इसके माध्यम से गांव, मोहल्ले, कस्बों, कैंपसों में विद्यार्थी, युवा, किसान, नौजवान मजदूर सभी वर्गों के लोगों को अपना मत का प्रयोग करने के और मतदान प्रतिशत अव्वल करने के लिए लिए अह्वान किया जा रहा है, इसके लिए विद्यार्थी परिषद के द्वारा अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इस मौके पर मुख्य रूप से रा.क.स.रवि पांडे, विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, जिला सह संयोजक अमर पांडे, नगर मंत्री युवराज रंजन नगर सह मंत्री आदर्श राज , प्रांत एसएफएस सह प्रमुख आशीष कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन कुमार आदि उपस्थित थे।

अयोध्या, 30 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक मई को अयोध्या दौरे पर रहेंगी।इस दौरान श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला का दर्शन करेंगी और हनुमानगढ़ी भी जाएंगी। शाम को सरयू आरती में भी शामिल हो सकती हैं।

राष्ट्रपति के प्रस्तावित दर्शन-पूजन कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। सुरक्षा के साथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण और समीक्षा की जा रही है।

इसी को लेकर पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने संयुक्त रूप से अयोध्या के हनुमानगढी, रेलवे स्टेशन, राम पथ, नया घाट आदि विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर स्थलीय जायजा लिया है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा और व्यवस्था को देखा है। रामजन्मभूमि व हनुमानगढी समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर दर्शन पूजन, स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षा तथा सुविधा व सहूलियत के लिए आवश्यक हिदायत दी है।

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति मुर्मू एक विशेष विमान से एक मई शाम करीब चार बजे अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद उन्हें वीआईपी गेट से होते हुए मंदिर परिसर तक ले जाया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में उनके स्वागत के लिए ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मौजूद रहने की उम्मीद बताई जा रही है।

कार्यक्रम को लेकर लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और अयोध्या हवाई अड्डे को राम पथ से जोड़ने वाले मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रपति का विस्तृत कार्यक्रम अभी नहीं आया है, लेकिन हम एक मई को राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। मन्दिर में इस समय आम भक्त भी मंदिर में दर्शन-पूजन उसी प्रकार करते रहेंगे।

गुरुवार को रुडी करेंगे नामांकन, रक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल, रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा होंगे शामिल

• जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा और जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी करेंगे शिरकत

• जितनराम मांझी के पुत्र व राज्य सरकार में मंत्री सुमन मांझी भी होंगे शामिल

• सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और प्रदेश महामंत्री श्री जगन्नाथ ठाकुर होंगे उपस्थित 

• 10.30 बजे कलेक्ट्रेट में रुडी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

• नामांकन के बाद राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आशीर्वाद सभा का आयोजन

Chhapra: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी सारण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार के रूप में गुरूवार 02 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार रुडी सुबह 10.30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके बाद राजेन्द्र स्टेडियम छपरा जायेंगे जहां नामांकन समारोह सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया है।

रुडी के नामांकन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जद यू के राज्यसभा सांसद संझय झा, हम से राज्य सरकार में मंत्री सुमन मांझी, जद यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, प्रदेश महामंत्री सह सारण के प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर समेत कई दिग्गज शामिल होंगे।

लोकसभा निर्वाचन में सारण लोकसभा क्षेत्र का विशेष महत्व है। यह सीट बिहार के पूर्वांचल पर विशेष असर डालता है। घनी आबादी वाले यह क्षेत्र कई दशकों से भारतीय जनता पार्टी के अधीन रहा है। यहाँ से चौथी बार के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी इस बार अपनी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

नामांकन के संदर्भ में सांसद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के उपरान्त राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में एक आशीर्वाद सभा का आयोजन किया जायेगा। नामांकन समारोह और आशीर्वाद सभा में कई दिग्गजों के साथ राजग परिवार के सभी सदस्य दलों के कार्यकर्ता व आम नागरिक उपस्थित होंगे।

लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु अपना मतदान अवश्य करें: अभाविप

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाए जा रहे हैं. मतदाता जनजागरण अभियान के अंतर्गत जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में अभाविप के छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी लगाकर लोगों से वोट करने का अपील किया.

छात्राओं ने अपने हाथों पर पहले मतदान फिर कोई काम, मेरा वोट मेरा अधिकार, वोट पर भारत, मेरा वोट मजबूत सरकार के लिए, मेरा वोट देश के विकास के लिए, जैसे नारों के साथ हाथों पर मेहंदी लगाई।

इस मौके पर अभाविप के नगर उपाध्यक्ष प्रों नीतू कुमारी ने बताया कि लोकतंत्र में मतदान हमारा सबसे बड़ा अधिकार है इसका उपयोग सुनिश्चित करना हम सब का दायित्व है. विद्यार्थी परिषद आमजनमानस को अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रही है और आगामी 20 मई को सारण और 25 मई महाराजगंज लोकसभा में होने वाले चुनाव को लेकर अव्वल मतदान प्रतिशत हो ऐसा प्रयास कर रही है.

इस कार्यक्रम में अमृता कुमारी, तनसीम कौशर, नीलू कुमारी, मनीषा कुमारी, निधि कुमारी, काजल कुमारी, नेहा, प्रिया, खुशी, भूमी कुमारी, छोटी, अनुष्का, वंदना, गितांजली आदि थे ।

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को आगामी आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। विश्व कप का आयोजन 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में किया जाएगा।

रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या उनके डिप्टी होंगे। भारत ने ऋषभ पंत और संजू सैमसन सहित दो विकेटकीपरों को अपनी टीम में शामिल किया है।

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जो मौजूदा आईपीएल 2024 में रन बना रहे हैं, को भी टीम में शामिल किया गया है। पंत 2022 में उत्तराखंड में दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर कार दुर्घटना के लगभग 16 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

भारत ने अपनी टीम में चार स्पिनरों रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को चुना है। चहल को पहली बार टी20 विश्व कप के लिए टीम में चुना गया है।

भारत इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह की अगुआई में दमदार तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरेगा, जिसमें अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं। सैमसन को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है, जबकि चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को नजरअंदाज किया है। शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है।

भारत अपना विश्व कप अभियान 5 जून 2024 को आयरलैंड के खिलाफ नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में शुरू करेगा, इसके बाद 9 जून 2024 को उसी स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा। इसके बाद भारत 12 और 15 जून को क्रमशः यूएसए और कनाडा से खेलेगा।

भारत को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और सह-मेजबान यूएसए के साथ रखा गया है।

आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद. सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

राजग प्रत्याशी ने चलाया नामांकन निमंत्रण पत्र वितरण अभियान

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राजग कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. आगामी 4 मई को नामांकन निमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम अभियान के क्रम में गोपालपुर, सात सराय, मोहम्मदपुर, सोन्धानी, ब्रह्मस्थान, भीखमपुर, कोरिया, उत्तरी सदर, सुल्तानपुर, बेलासपुर गांव के हर्षित जनता ने हजारों की संख्या में अभिनंदन किया.

ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सभा का आयोजन किया गया. सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो विकास का काम समाज के सभी वर्गों के लिए किया गया है. मोदी के मजबूत नेतृत्व से देश आतंकवाद नक्सलवाद से मुक्त हुआ, मोदी को जीतना निश्चित है, घमंडी गठबंधन के पास नेता नहीं है, जननायक कपूरी ठाकुर जी को भारत रत्न प्रत्येक बिहार का सम्मान हुआ.

महाराजगंज लोकसभा को जोड़ने वाले सभी एनएच से सभी गांव का संपर्क रोड बन गया है. किसानों को किसान निधि का लाभ मिल रहा है. महिलाओं को उज्जवला गैस का लाभ मिल रहा है. प्रत्येक गांव में लाइन और बिजली का खंभा और बिजली उपलब्ध है.