Chhapra: इंडिया गठबंधन के महराजगंज लोकसभा सीट से काँग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह ने गुरुवार को बनियापुर विधानसभा अंतर्गत विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया.

उन्होंने पुछरी में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर देश मे हमारी गठबंधन की सरकार बनी तो किसान न्याय के तहत किसानों को सही दाम, MSP की कानूनी गारंटी मिलेगी. किसानों की कर्ज माफ़ी कि जाएगी.

आकाश कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा कि सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी कि हैं. कांग्रेस किसानों के आय को दुगुना करेगी. यह कांग्रेस कि गारंटी है जो हर हाल में पूरा होगा। आज गैस सिलेंडर का दाम आसमान छू रहा है जिसे हमलोग 500 रुपये में सभी के लिए उपलब्ध कराएंगे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से किसान युवा और नौजवान सभी त्रस्त हैं. इसीलिए इस बार महराजगंज के जनता बदलाव के पक्ष में है और यहाँ हाथ छाप पर वोट देकर देश के अंदर इंडिया गठबंधन की सरकार बनायेगी.

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश सिंह ने बनियापुर विधानसभा के जलालपुर, पुछरी, पैगम्बरपुर, पिठौरी, हरपुर, कराह, पिरौठा, धनगढ़हा, गोवा पिपरपाती, बनियापुर, सरेया एवं विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर जनता से समर्थन और आशीर्वाद लिया।

इसी बीच उन्होंने हरपुर शिवालय मंदिर में पूजा अर्चना कर महराजगंज के लोगो के लिए कामना किया। उन्होंने यह भी कहा कि महराजगंज के अंदर कोई भी विकास का काम नही हुआ है. कांग्रेस कि सरकार आने पर यंहा चीनी मिल साहित विभिन्न तरह के उद्योग कारखाने को लगाया जाएगा.

19 महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में पांच प्रत्याशी

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 9 मई गुरूवार को एक प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव द्वारा नामांकन वापस कर लिया गया. नामांकन के बाद अब 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.

नामांकन वापसी के बाद विधिमान्यतः शेष प्रत्याशियों की सूची:

1) आकाश कुमार सिंह – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

2) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल- भारतीय जनता पार्टी

3) मधुसूदन सिंह- बहुजन समाज पार्टी

4) अखिलेश्वर प्रसाद सिंह- ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन

5) त्रिभुवन राम- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

आज का पंचांग
दिनांक 09/05/2024 गुरुवार
बैशाख शुक्लपक्ष प्रतिपदा
सुबह 06:21 उपरांत द्वितीया
विक्रम सम्वत :2081
नक्षत्र : कृतिका
सुबह 11:55 उपरांत रोहिणी
चन्द्र राशि वृष
सूर्योदय 05:07 सुबह
सूर्यास्त :06:25 संध्या
चंद्रोदय :05:41 सुबह
चंद्रास्त 07:58 संध्या
लगन : मेष 05:28 सुबह उपरांत
वृष लगन
ऋतू : ग्रीष्म
चौघडिया
दिन चौघड़िया:
शुभ 05:07 सुबह 06:47 सुबह
रोग 06:47 सुबह 08:27 सुबह
उद्देग 08:27 सुबह 10:06 सुबह
चर 10:06 सुबह11:46 दोपहर
लाभ 11:46 दोपहर 01:26 दोपहर
अमृत 01:26 दोपहर 03:05 दोपहर,
काल 3:05 दोपहर 04:45 संध्या
शुभ 04:45 संध्या 06:25 संध्या
राहुकाल
दोपहर 11:46 से 01:26 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:19 से 12:13 दोपहर
दिशाशूल दक्षिण
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले धनिया खाकर यात्रा करे .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार में लाभ होगा। निवेश शुभ रहेगा। संतान पक्ष से आरोग्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें।
लकी नंबर 2 लकी कलर भुरा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। परिवार व मित्रों के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। शारीरिक कष्ट संभव है, सावधान रहें। निवेश शुभ रहेगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर केशरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। बजट बिगड़ेगा। दूर से शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। भागदौड़ रहेगी। बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। पुराना रोग उभर सकता है। व्यापार में अधिक ध्यान देना पड़ेगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर नीला

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कष्ट, भय, चिंता व तनाव का वातावरण बन सकता है। जीवनसाथी पर अधिक मेहरबान होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूलता रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। पारिवारिक प्रसन्नता तथा संतुष्टि रहेगी। निवेश शुभ रहेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर गुलाबी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ बाहर जाने की योजना बनेगी। रोजगार प्राप्ति के योग हैं। परिवार व स्नेहीजनों के साथ विवाद हो सकता है। शत्रुता में वृद्धि होगी। अज्ञात भय रहेगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर लाल

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
यात्रा सफल रहेगी। शारीरिक कष्ट हो सकता है। बेचैनी रहेगी। नई योजना बनेगी। लोगों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। काफी समय से अटके काम पूरे होने के योग हैं। भरपूर प्रयास करें।
लकी नंबर 3 लकी कलर सफेद

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है। पुराना रोग बाधा का कारण बन सकता है। अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर बैंगनी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोई राजकीय बाधा हो सकती है। जल्दबाजी में कोई भी गलत कार्य न करें। विवाद से बचें। काफी समय से अटका हुआ पैसा मिलने का योग है, प्रयास करें। या‍त्रा लाभदायक रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं।
लकी नंबर 7 लकी कलर पिला

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी की बातों में न आएं। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। अचानक लाभ के योग हैं। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। व्यापार में वृद्धि से संतुष्टि रहेगी। नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर नीला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
परिवार की आवश्यकताओं के लिए भागदौड़ तथा व्यय की अधिकता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेष सावधानी की आवश्यकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। कार्य की गति धीमी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। निवेश करने का समय नहीं है।
लकी नंबर 9 लकी कलर आसमानी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। शारीरिक कष्ट संभव है। व्यवसाय धीमा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की नाराजी झेलनी पड़ सकती है। परिवार में मनमुटाव हो सकता है। सुख के साधनों पर व्यय सोच-समझकर करें।
लकी नंबर 6 लकी कलर संतरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
किसी अपरिचित की बातों में न आएं। धनहानि हो सकती है। थोड़े प्रयास से ही काम सफल रहेंगे। मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर हरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: इंडिया गठबंधन के महराजगंज लोकसभा सीट से काँग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह ने गोरिया कोठी विधानसभा के ग्राम सेन्दूरखा, सोहिलपट्टी, बगहा, खोरीपाकर बाजार, बारवां, सूर्यपुरा, बसांव पंचायत, सारेया श्रीकांत पंचायत, मुड़वार, बसंतपुर बाजार एवं विभिन्न गाँव मे जनसंपर्क कर जनता से समर्थन एवं आशीर्वाद की अपील की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश और महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए बेहद ख़ास है इसलिए आप सभी इस चुनाव में इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि महराजगंज कि जनता ने काँग्रेस के पक्ष में जनादेश देने का मन बना लिया है और आगामी 25 मई को हाथ छाप पर बटन दबाकर भारी संख्या में मतदान करने वाली है।

आकाश कुमार सिंह अपने क्षेत्र में घूमने के दौरान जनता का जो प्यार आशीर्वाद मिल रहा है उससे आस्वस्त नज़र आये और कहा कि महराजगंज लोकसभा का विकास का काम लंबे समय से हुआ ही नही है। मुझे जितने पर महराजगंज के युवाओं, किसानों, महिलाओं के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए जो पुरी तरह चरमरायी हुई है इन सभी मुद्दों पर काम करना ही और कैसे ठीक हो व्यवस्था इसी पे काम करना मेरा मुख्य काम होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर देश मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो युवा न्याय के तहत हर शिक्षित युवा को 1 लाख की अप्रेंटिसशिप का अधिकार, भर्ती भरोसा 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कलेंडर के अनुसार भरेंगे, परीक्षा पेपर लीक से मुक्ति होगा।

अपने पक्ष में मतदान के लिए राजग प्रत्याशी ने मतदाताओं को किया प्रेरित

Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज लोकसभा में ग्राम संपर्क अभियान के तहत भुसावल, चारौवा, पांडेपुर, जहिरा, नौडीहा, सोहई, गाजन, करही, मानिकपुर, हरपुर, बाजार, हरपुर छतवा बाजार, हतापर मझौली, बेदौली, सरेया, कराही गांव की जनता के बीच में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हांथ को मजबूत बनाने के लिए आपका एक वोट सीधे-सीधे प्रधानमंत्री को मिलेगा 25 तारीख को अपने घर से निकलकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली जो सरकार बनेगी उसके लिए मतदान करने का आग्रह किया गया.

उन्होंने कहा कि अगले 5 साल भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा सनातन तीर्थ स्थलों का हुआ. जून जीर्णोद्वार भारतीय सेवा का नायक अभिनंदन पाकिस्तान की धरती से जिंदा सकुशल भारत वापस लाना भारतीय आर्मी के जवान सीमा पर मुस्तादी के साथ दुश्मन के नाकों चना चबाने का काम, देश का जो विकास होगा उसमें महाराजगंज का विकास हुआ, आप अधिक से अधिक संख्या में घर से निकलकर पहले मतदान तब जलपान करें.

कार्यक्रम में राजग के कार्यकर्ता नेेता वीरेंद्र ओझा, शैलेंद्र शर्मा, बृजमोहन सिंह, राणा प्रताप सिंह डब्लू, हेेमनारायण सिंह सहित कई नेता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने माँझी विधानसभा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया. सबसे पहले अखिलेश प्रसाद सिंह ने नवादा पंचायत के अंतर्गत सर्वी सरेयाँ गांव में स्थित माँ काली के मंदिर में आयोजित श्री शतचण्डी महायज्ञ में सम्मिलित होकर माता का आशीर्वाद लिया.

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि माँझी विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर सहित दर्जनों गावों का मैंने भ्रमण किया हैं। यहाँ हर तरफ इंडिया गठबंधन की अभूतपूर्व लहर है। पिछले दस वर्षों से महाराजगंज की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। पर इस बार जनता अपने वोट की ताकत से इसका कड़ा जवाब देने जा रही है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार देश मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और इसके साथ ही बिहार में सभी 40 सीट महागठबंधन जीत रही है तीसरे फेज के हुए चुनाव में मतदान की संख्या बढ़ने पे उन्होंने मतदाताओं का सराहना करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में लोगो ने NDA सरकार को हटाने के लिए मतदान कर रहे है और इससे साफ है कि मोदी सरकार की बिदाई तय है इस बार।

Chhapra: सारण पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से 46 हजार 500 रुपये के जाली नोट बरामद किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-08 मई 2024 को अमनौर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम- सलखुआ में बच्चा तिवारी, पे०- स्व० शिवकुमार तिवारी, ग्राम- सलखुआ, थाना-अमनौर, जिला- सारण अपने घर में अन्य सहयोगियों के साथ जाली नोट बनाने का कारोबार करते है एवं लोगो को मूर्ख बनाकर पैसा ठगने का काम करते है।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस एवं ALTF टीम द्वारा संयुक्त रूप से बच्चा तिवारी के घर पर छापामारी कर कुल- 46,500 रु० जाली नोट, Real Currency- 86,000 रु०, कागज का बंडल 36, 01 प्रिंटर, 02 इंक, 01 लैपटॉप, 02 मोबाईल, 02 काला शीशा, 01 एक्सिस बैंक का चेक बुक, 59 व्यक्तियों का आधार कार्ड, 01 मोटरसाइकिल एवं 01 कार को बरामद कर 04 धंधोबाजों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इस संबंध में अमनौर थाना काण्ड संख्या 132/24, दिनांक 08.05.2024, धारा- 489 (ए) (बी) (सी) (डी)/420 भा0द0वि0 दर्ज किया गया व उक्त गिरफ्तार धंधोबाजों से पूछताछ के क्रम में इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-

1. धीरज कुमार सिंह, पिता-स्व० योगीन्द्र सिंह, सा० चतरा पतीला, थाना- कोपा, जिला- सारण |

2. पिंटू तिवारी, पिता-रघुवीर तिवारी, सा०- बन्नी, थाना- नगरा, जिला- सारण |

3. पवन कुमार मांझी, पिता- स्व० जापानी मांझी, सा० चैनपुर, थाना- कोपा, जिला- सारण |

4. बच्चा तिवारी, पे०- स्व० शिवकुमार तिवारी, ग्राम- सलखुआ, थाना-अमनौर, जिला-सारण |

> धीरज कुमार सिंह का अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-

1. खैरा थाना काण्ड संख्या-385/21, धारा- 489 (ए) (बी) (सी) (डी) / 34 भा0द0वि0

चंद्रिका राय संग रुडी की जनसभा, सभी विधानसभा क्षेत्रों में कमल खिलाने का संकल्प दुहराया

• परसा में चंद्रिका राय के कार्यालय में हुई सभा

• चंद्रिका राय ने नरेंद्र मोदी को सूर्य तो बुझा हुआ दीपक बताया राहुल गांधी को

• कोई बीमार अब नहीं है लाचार, मोदी ने दी बुजुर्गों को भी आयुष्मान

• लालू राबड़ी के जंगलराज की नई पीढ़ी को याद दिलाई

• चंद्रिका राय ने कहा बहु-बेटी का सम्मान यदुवंश की परंपरा रही है

• यदुवंश समाज ने अब ठेकेदार वाली परंपरा से खुद को मुक्त कर लिया है

• हर जाती और वर्ग के लोग मिल जुलकर रुडी जी को जिताएंगे: चंद्रिका राय

• रुडी ने कहा, हर किसी को धोखा देते है लालू यादव, छपरा के किसी कार्यकर्ता को नहीं दिया टिकट

• रुडी का सवाल, क्या सारण में राजद कार्यकर्ता लायक नहीं जो परिवार को दिया टिकट

• रुडी ने कहा चंद्रिका जी मेरे वरिष्ठ, सदैव इनका मार्गदर्शन मिलता है

• सारण में चंद्रिका जी ने ऐसी चुनौती पैदा की है कि लालू जी को कैंप करना पड़ रहा है: रुडी

• रुडी ने कहा, देश में जनता फिर एक बाद मोदी सरकार बनाने के लिए संकल्पित है

• सारण में विकास की धारा को और तेज करने के लिए हर बूथ पर कमल खिलायेगी जनता

Chhapra:  निवर्तमान सांसद सह एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने बुधवार को परसा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के साथ सारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत परसा विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रिका राय के कार्यालय में बैठक की। एनडीए की बैठक में सारण लोकसभा क्षेत्र की सभी 6 सीटें जीतने का संकल्प दुहराया गया। एनडीए के सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं नेे चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की बात कही। रुडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव एनडीए के सभी घटक दल पूरी मजबूती के साथ लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को संकल्पित है। जनता के आशीर्वाद से पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में राजग की बड़ी जीत होगी।

चंद्रिका राय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूर्य है जो दुनिया को प्रकाश देता है तो वही विपक्ष के राहुल गांधी बुझा हुआ दीपक है। उन्होंने कहा कि पहले जब पहले जब किसी गरीब को कोई गंभीर बीमारी होती थी तो उसे उसके इलाज का खर्च उठाना संभव नहीं होता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुष्मान से गरीब अपना इलाज महंगे से महंगे अस्पताल में करा रहा है। अब तो सभी बुजुर्गों को स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने की गारंटी भी मोदी जी ने दिया है। इसलिए यह जान लेना चाहिए कि गरीबों के मसीहा है नरेंद्र मोदी जी, हमसब को मिलकर उनका हाथ मजबुत करना चाहिए। राय ने बिहार के जंगलराज की याद युवा पीढी को दिलाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास के राह पर चलाया जिसे हमे कायम रखना है। उन्होने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर और तेजी से काम करने और चुनाव में हार जीत पर किसी से बहस न करते हुए चुपचाप कमल छाप पर वोट देने की सलाह दी।

भाजपा प्रत्याशी रुडी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव हर किसी को धोखा देते है, बिहार की राज्यसभा सीट भी हरियाणा के किसी यादव को दिया है। उन्होंने सवाल करते हुए पुछा कि क्या सारण का कोई राजद का कार्यकर्ता इस लायक नहीं है कि उनकी पार्टी उनको टिकट देकर चुनाव लड़ाती। लालू जी तो केवल परिवार को ही टिकट देते है। बेटी को इस चिलचिलाती धुप में घुमना पड़ता है और उनके विधायक एसी में बैठकर गप्पे हांक रहे है। रुडी ने कहा कि उनके काम पर सवाल पुछा जाता था पर जबसे 33 हजार करोड़ की योजना की सूची जारी हुई है तबसे कोई नहीं पुछ रहा कि काम क्या किये है?

रुडी ने कहा कि विपक्षी उन्हें 5 स्टार कहते थे, जब सारण के विकास का मॉडल ही 5 स्टार है, जब कोई सामान खरीदने जाते है तो उसे भी हम 5 स्टार लेने का प्रयास करते है तो एमपी 5 स्टार क्यों न चुने। हमारे विकास का मॉडल ही 5 स्टार है, सारण की सड़कें हो या अन्य कोई भी लोककल्याणकारी योजना सब 5 स्टार है। रुडी ने कहा कि पता नहीं चंद्रिका जी ने कौन सी इतनी बड़ी चुनौती पैदा कर दी है कि लालू जी को छपरा कैंप करना पड़ रहा है?

विश्व थैलेसीमिया दिवस के मौके पर लियो क्लब छपरा टाउन ने लगाया रक्तदान शिविर

रक्त किसी फैक्टरी से नहीं बनती इसे हम और आप रक्तदान कर के पूर्ति कर सकते है: आशुतोष पाण्डेय

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा ‘वर्ल्ड थैलेसीमिया डे’ के मौके पर छपरा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे काफी संख्या में युवा युवती ने भाग लिया।

लायंस क्लब के पुर्व जिलापाल वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पाण्डेय ने कहा की थैलेसीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है। इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 8 मई को ‘वर्ल्ड थैलेसीमिया डे’ मनाया जाता है। थैलेसीमिया एक जेनेटिक ब्लड डिसऑर्डर है जिसमें शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर असामान्य तरीके से प्रभावित होने लगता है। इस वजह से शरीर में धीरे-धीरे खून की कमी होने लगती है।

वही लियो अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय के देखरेख में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।

लियो मनीष मनी ने कहा की थैलेसीमिया एक गंभीर बीमारी है, इस बीमारी से ग्रसित मरीज को महीने में दो बार रक्त की आवश्यकता कभी कभी हो जाती है जब भी ब्लड बैंक के माध्यम से जानकारी मिलती है हमारे लियो क्लब सदस्यो के द्वारा हमेशा सहयोग करने की प्रयास किया जाता है।

इस मौके लायंस अध्यक्ष गोविंद सोनी ने रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर सभी रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया और सभी को रक्तदान करने की अपील किया।

उक्त मौके पर लियो अमित सोनी, रोमी कश्यप, खुशबू कुमारी, रोशनी परासर, सर्वेश रंजन आदि मौजूद थे।

पटना (बिहार), 08 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। इस रोड शो को भव्य बनाने के लिए प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रशासन ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। देश की आजादी के बाद किसी प्रधानमंत्री का पटना में यह पहला रोड शो होगा। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर पटना के लोग भी बेहद उत्साहित हैं।

प्रदेश भाजपा कार्यालय और पटना एसएसपी कार्यालय के मुताबिक पटना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन से चार किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। इस दौरान खुली गाड़ी पर सवार प्रधानमंत्री जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। इसे लेकर मंगलवार को भाजपा के पटना स्थित कार्यालय में संगठनात्मक बैठक भी हुई।

पीएम का रोड शो पटना हाई कोर्ट के पास आंबेडकर मूर्ति से शुरू होगा जो कदमकुंआ तक जाएगा। हालांकि, अभी पीएमओ के स्तर से इसकी स्वीकृति मिलनी बाकी है। पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान पिछले दिनों झारखंड की राजधानी रांची में भी रोड शो किया था लेकिन यहां खास बात यह है कि रोड शो के बाद पीएम पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन बिहार में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे और वाराणसी जाकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

पटना, 08 मई (हि.स.)। मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट के बाद बुधवार को राजधानी पटना में जोरदार बारिश हुई। तेज आंधी और बारिश होने से पटना का मौसम सुहाना हो गया। विभाग ने वैशाली, नालंदा, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले के लिए भी अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जतायी गयी है। इस दौरान ओलावृष्टि और वज्रपात की भी चेतावनी दी गयी है। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को अब थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों के कुछ भागों में मध्यम दर्जे का मेघ गर्जन, वज्रपात, 30-40 किलोमीटर तक हवा की गति के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। यदि आप खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान खेतों में ना जाएं एवं मौसम सामान्य होने का इंतजार करें।

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित छपरा आगमन और कार्यक्रम को लेकर हवाई अड्डा मैदान में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित चल रही तैयारियों का जायजा बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला द्वारा लिया गया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर, विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित भवन/पथ/ पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता भी थे, जिन्हें ससमय कार्य पूरा करने का निदेश दिया गया।

आपको बात दें कि आगामी 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम निर्धारित है। जिसे लेकर प्रशासन अपनी ओर से तैयारी में जुटा है।