New Delhi: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।  सुशील कुमार मोदी ने दिल्ली के AIIMS में आखिरी सांस ली.
सुशील मोदी के निधन की खबर से शोक की लहर दौर गई।  


Chhapra: लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन के सौजन्य से स्टेट स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षा गृह में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
शुरुआत मतदाता जागरूकता गीत से हुई।

स्टेट आईकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ‘अपने अधिकारों का सम्मान करें, चलो सब मिलकर मतदान करें, चलो मतदान करें’ जैसे शानदार गीत से किया। उन्होंने सभागार में उपस्थित सैकडों मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया।
जानकारी हो कि आगामी 20 मई को सारण संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है और 25 मई को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है।

मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों से 20 और 25 मई को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में अपने घर से निकल कर मतदान के दिन अपना वोट देने की अपील की।
इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी सहित अन्य पदाधिकारियों एवं मौके पर उपस्थित तमाम लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलायी। जिसमें कहा गया कि तमाम मतदाता जाति धर्म का भेदभाव भूलकर और बगैर किसी प्रलोभन के अपना वोट अवश्य करेंगे।

इससे पूर्व डीडीसी प्रियंका रानी, आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने मैथिली ठाकुर को जल जीवन हरियाली के तहत पौधा और अंग वस्त्र से सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों की फरमाइश पर कई गीत प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी। उन्होंने अपनी गीतों के माध्यम से ‘चलो मतदान करें, अपने अधिकारों का सम्मान करें’ गीत के अलावा देशभक्ति ‘गीत दिल दिया है जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए’, ’जहां डाल डाल पर चिड़िया करती हैं बसेरा, यह भारत देश है मेरा’ , राम जी से पूछे जनकपुर की नारी बता दो बबुआ लोगवा देते काहे गारी, आजु मिथिला नगरिया नेहाल सखिया, सहित कई अनेक गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

20 और 25 मई को मतदान करने की लोगों को दिलाई शपथ
कार्यक्रम के दौरान मैथिली ठाकुर ने उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के साथ मिलकर उपस्थित लोगों को आगामी 20 और 25 मई को क्रमशः सारण और महाराजगंज लोकसभा के होने वाले चुनाव में अपने घरों से निकलकर मतदान करने शपथ भी दिलाई।

उन्होंने कहा कि आगामी 20 और 25 मई को चाहे धूप हो या बारिश हो, सभी लोग निश्चित रूप से अपना वोट देने निकलेंगे। यहां प्रातः सात बजे से संध्या छह बजे तक मतदान होगा। आप सभी लोग अपने मन से अपनी पसंद के प्रत्याशी को ईवीएम का बटन दबाकर वोट करेंगे।

इससे पूर्व किलकारी छपरा के बच्चों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 मई को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोरियाकोठी प्रखंड के आज्ञा पंचायत के कीड़ा मैदान में होने वाले कार्यक्रम का स्थल का निरीक्षण किया गया.

मौके पर विधायक देवेश कांत सिंह, राजग कार्यकर्ता रंजीत प्रसाद, अमरजीत सिंह, अमरनाथ शर्मा, संजीव सिंह, मुखिया रंजीत प्रसाद, शीला सिंह, रंजन गुप्ता, पुष्पेंद्र पांडे, मनीष सिंह, भानु प्रताप, वाशी खान, श्याम किशोर तिवारी कार्यक्रम स्थल के अगल-बगल के कई गांव का का भ्रमण करके प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आमंत्रण भी दिया गया.

राष्ट्रीय जनता पार्टी गठबंधन के सभी साथियों से आग्रह किया गया आप सभी आज से वोट मांगने जाए तो जरूर प्रधानमंत्री का के कार्यक्रम का आमंत्रण लोगों को दे.

Chhapra: सीबीएसई के परिणाम घोषित होते ही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा के छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे. यह विद्यार्थी सीबीएसई के दसवीं कक्षा में शत – प्रतिशत उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय को गौरांवित किया है.

विद्यालय के 5 छात्र छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया राधेश जो 95.33% द्वितीय स्थान भैया आदित्य अर्णव 94.33%एवं तृतीय स्थान भैया अनुराग कुमार 93.83%चतुर्थ स्थान भैया सागर सिंह 91.63% एवं पंचम स्थान भैया शैलधर 91.50% प्राप्त कर विद्यालय के गुरुजनों के साथ-साथ अपने परिवार एवं मोहल्ले का नाम रौशन एवं गौरवान्वित किया है.

विषयवार हिंदी में 98 %अंग्रेजी में 92% गणित मे 98% विज्ञान में 96 % सामाजिक विज्ञान में 98% आईटी में 97% उच्चतम अंक रहा । इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ सफल सभी विद्यार्थियों का हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि हमारे छात्र छात्राएं अपने उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु सभी बाधाओं को तोड़ते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने में योगदान देंगे.

इस अवसर पर विद्यालय की मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद, अशोक पुरी, सचिन उपाध्याय, मणि भूषण सिंहा, सतीश गुप्ता, राजेश कुमार, राजेश पाठक, दर्शन सिंह, नीलू कुमारी, प्रकाश इत्यादि आचार्य – बंधु भगनी उपस्थित थे. 

Chhapra: सीबीएसई परीक्षा परिणाम आने के बाद शहर के दाउदपुर स्थित जेडी पब्लिक स्कूल में जश्न का माहौल देखा गया.

विद्यालय के छात्रों द्वारा 12वीं और 10वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के उपरांत निदेशक डॉक्टर प्रियव्रत सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

श्री सिंह ने बताया कि जेडी पब्लिक स्कूल की छात्रा 95.6 प्रतिशत, बंटी ने 95%, आदिल कुमार ने 94%, सूमी सुमन ने 91.5%, अमृता वीएस ने 91.5%, रौनक तिवारी ने 90. 2%, आदित्य कुमार भारती ने 90.2%, वर्तिका शर्मा ने 87%, आकाश तरंग ने 88.2%, पलक कुमारी ने 87%, स्नेहा कुमारी ने 87.4%, आदिल आनंद ने 86%, प्रकाश सिंह ने 84.6%, हंसराज मिश्रा ने 84%, प्रतिष्ठा गुप्ता ने 83% अंक हासिल किया है.

वही दसवीं की परीक्षा में आयुष ने 96.8 प्रतिशत, राज गुप्ता ने 96.2%, प्रति कुमारी ने 95.2 प्रतिशत, श्रेया तिवारी ने 95%, गौरव राज ने 92%, सक्षम सिंह ने 91%, अंक हासिल करते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया है.

परीक्षा परिणाम आने के साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी उत्तीर्ण सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 93.60 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।

सीबीएसई की ओर से जारी बयान के मुताबिक दसवीं कक्षा में छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से बेहतर रहा है। परीक्षा में 93.60 फीसदी छात्र और 94.75 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं है। छात्रों की तुलना में 2.04 फीसदी अधिक छात्राएं उत्तीर्ण हुईं हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इन सभी छात्रों का रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया है।

सीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम साल 2023 के मुकाबले 0.48 फीसदी बेहतर रहा है। पिछले साल 10वीं बोर्ड का पास प्रतिशत 93.12 फीसदी रहा था, जो इस साल बढ़कर 93.60 फीसदी रहा है। इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में 39 लाख छात्रों ने भाग लिया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें 87.98 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।

पटना, 13 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार में पांच सीटों दरभंगा, बेगूसराय, समस्तीपुर, उजियारपुर और मुंगेर में मतदान चल रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से दाेपहर एक बजे तक कुल 34.44 प्रतिशत मतदान हुआ। मुंगेर में दोपहर एक बजे तक 35.09 प्रतिशत, बेगूसराय में 33.02 प्रतिशत, दरभंगा में 33.13 प्रतिशत, उजियारपुर में 34.90 प्रतिशत और समस्तीपुर में 36.28 प्रतिशत मत पड़े।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार में कुल 95,83,662 मतदाता हैं। मतदान के लिए 9447 बूथ बनाये गये है। पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। सुबह से ही मतदाताओं में काफी उत्साह है। मौसम ने भी मतदाताओं का खूब साथ दिया है।

चौथे चरण में कुल 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इनमें चार महिलाएं और 51 पुरुष शामिल हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधायक ललित यादव, शांभवी चौधरी, सनी हजारी, पूर्व मंत्री तथा विधायक आलोक मेहता शामिल हैं।

पटना, 12 मई (हि.स.)। राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो शुरू हो गया है। भट्टाचार्या रोड से शुरू हुए पीएम मोदी के रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के साथ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी पीएम मोदी के रथ पर मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पटना में पहली बार रोड शो कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के पक्ष में लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। तय समय पर पीएम मोदी का काफिला भट्टाचार्या रोड पहुंचा, जहां से वे अपनी गाड़ी छोड़कर भाजपा के रथ पर सवार हुए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के अलावा रविशंकर प्रसाद रथ पर सवार होकर रोड शो के लिए निकले हैं। पटना में जिस रूट से पीएम का रोड शो गुजरने वाला है लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।

पटना के भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर पीएम मोदी का रोड शो पीरमुहानी, उमा सिनेमा, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी, बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन जाकर समाप्त होगा। सड़कों पर की गई बैरिकेडिंग के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।

आज का पंचांग
दिनांक 13 /05/2024 सोमवार
बैशाख शुक्लपक्ष षष्ठी
सुबह 02:50 उपरांत सप्तमी (14 मई 2024 )
विक्रम सम्वत :2081
नक्षत्र : पुनवर्सु
सुबह 11:24 उपरांत पुष्य
चन्द्र राशि कर्क
सूर्योदय 05:05 सुबह
सूर्यास्त :06:27 संध्या
चंद्रोदय :07:29 सुबह
चंद्रास्त 11:14 रात्रि
लगन : मेष 05:13 सुबह उपरांत
वृष लगन
ऋतू : ग्रीष्म
चौघडिया
दिन चौघड़िया:
अमृत 05:05 सुबह 06:45 सुबह
काल 06:45 सुबह 08:26 सुबह
शुभ 08:26 सुबह 10:06 सुबह
रोग 10:06 सुबह 11:46 दोपहर
उद्देग 11:46 दोपहर 01:26 दोपहर
चर 01:26 दोपहर 03:06 दोपहर,
लाभ 3:06 दोपहर 04:47 संध्या
अमृत 04:47 संध्या 06:27 संध्या
राहुकाल
सुबह 06:45 से 08 :26 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:19 से 12:13 दोपहर
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले अपना चेहरा दर्पण में देखकर यात्रा करे .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। समय अनुकूल है।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। किसी बड़े काम को करने की योजना बनेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है।
लकी नंबर 1 लकी कलर हरा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मित्रों का सहयोग करने का मौका प्राप्त होगा। मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचितों पर अंधविश्वास न करें।
लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
विवाद को बढ़ावा न दें। कानूनी अड़चन से सामना हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। आय बनी रहेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर सलेटी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर केशरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
स्थायी संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। भाग्य अनुकूल है। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है। शारीरिक कष्ट संभव है।
लकी नंबर 9 लकी कलर पिला

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें। किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़ें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
तीर्थदर्शन की योजना फलीभूत होगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। आत्मशांति रहेगी। यात्रा संभव है। व्यापार ठीक चलेगा। संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे।
लकी नंबर 3 लकी कलर भूरा

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कार्यस्थल पर परिवर्तन की योजना बनेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। ऐश्वर्य व आरामदायक साधनों पर व्यय होगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। शेयर मार्केट में जल्दबाजी न करें। व्यापार लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर महरुम

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। किसी के व्यवहार से क्लेश होगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी। नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा।

लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

महाराजगंज में पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने कहा – कमल का फूल मुरझा चुका है, तालाब का पानी बदल दीजिए

महाराजगंज की बदहाली के लिए मौजूदा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की निष्क्रियता जिम्मेवार : आकाश प्रसाद सिंह

महाराजगंज: महाराजगंज लोकसभा के एकमा विधानसभा अंतर्गत लहलादपुर प्रखंड स्थित दौड़ नाथ उच्च विद्यालय, जनता बाजार में आयोजित विशाल सभा को संबोधित करते हुए इंडिया एलियांस की ओर से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता के साथ छलावा किया है।

उन्होंने कहा कि कमल का फूल मुरझा गया है। इसलिए इस बार तालाब का पानी बदल दीजिए और अपने हाथ को मजबूत कीजिए, यह देश हित में है। मीरा कुमार ने कहा कि महाराजगंज में भी 10 सालों से जनता ने भाजपा को वोट दिया लेकिन यहां विकास के कोई कार्य नहीं हुए। इसलिए आज यहां बदलाव की जरूरत है और मैं यहां आप सबों से अपील करने आई हूं कि इस बार आप सभी कांग्रेस के युवा नेता आकाश प्रसाद सिंह जो मेरे पुत्रवत हैं उन्हें भारी मतों से वोट देकर संसद में भेजने का काम करें और देश के भविष्य श्री राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत करें।

मीरा कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए वादों और दावों पर भी जोरदार हमला बोला उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 15 लाख रुपए सभी भारतीयों के अकाउंट में जमा किए जाएंगे लेकिन किसी के अकाउंट में कुछ नहीं आया। कहा स्विस बैंक से पैसा लेंगे लेकिन इन्होंने एसबीआई से इलेक्टोरल बांड का बड़ा घोटाला खुद किया।

हर साल 2 करोड़ नौकरियां की बात कही लेकिन आज देश में नौकरी समाप्त कर दिया गया है। मोदी सरकार ने सब कुछ अपने पूंजीपति मित्रों को बेच दिया है और अब उनकी नजर संविधान पर है, जिससे बचाने के लिए हम सबों को एक साथ आना होगा और अपने हाथों को मजबूत करते हुए इंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाना होगा।

वही इस सभा को संबोधित करते हुए महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से इंडिया एलियांस समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार आकाश प्रसाद सिंह ने मीरा कुमार से आशीर्वाद लिया और उनका आभार व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने सीधे-सीधे स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को निशाने पर लिया और कहा कि महाराजगंज की बदहाली के लिए अगर कोई जिम्मेवार है तो वह यहां के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल हैं जिन्होंने वोट लेकर भी जनता के प्रति अपनी निष्क्रियता का इजहार किया।

नतीजा यह है कि महाराजगंज में विकास नाम की कोई चीज नहीं है। 400 से अधिक गांव में मैं जनसंपर्क कर चुका हूं लेकिन वहां सड़क तक नहीं बनी। उन्होंने कहा कि इंडिया का साइन मोदी जी के मित्रों के डाइनिंग टेबल पर दिखता होगा लेकिन आज भी महाराजगंज की जनता विकास से कोसों दूर है इसलिए आज जरूरत है राहुल गांधी जी की बातों पर भरोसा करते हुए कांग्रेस के हाथ को मजबूत किया जाए।

आकाश प्रसाद सिंह ने अग्नि वीर योजना और बिजली जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से बातचीत की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को 70 वर्ष के उम्र में भी देश का बागडोर चाहिए लेकिन वह देश के युवाओं को महत्व 4 साल में रिटायर कर देना चाहते हैं। यह सरासर गलत है और कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ है। आप सभी कांग्रेस को वोट दीजिए हम भरोसा देते हैं कि राहुल गांधी जी फिर से सेवा में बहाली के पुरानी प्रक्रिया को लागू करेंगे और सेना के मनोबल को भी बढ़ाएंगे। ऐसी कई जनो उपयोगी योजना राहुल गांधी जी के पास है जिस देश के आम लोगों की जिंदगी के साथ-साथ देश का भी विकास होगा।

आपको बता दें कि इस विशाल रैली में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी संयुक्त रूप से लोगों को संबोधित किया और कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील की। रैली की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष किशन सिंह उर्फ सुभाष जी ने की। मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष श्री वकील यादव ने किया और स्वागत सत्कार कांग्रेस अध्यक्ष व राजद अध्यक्ष के साथ चंद्रमा मांझी ने किया। मौके पर मौजूद अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखे और महागठबंधन को इस चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया।

लायंस क्लब छपरा सारण की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, डा. अनिल कुमार बने अध्यक्ष

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण की नई कार्यकारिणी का गठन सत्र 24-25 हेतु शनिवार संध्या दावत रेस्टोरेंट में आयोजित नियमित बैठक में किया गया. जिसका कार्यकाल 01 जुलाई 2024 से शुरू होगा.

क्लब के सदस्यों की सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के रूप में संजीवनी नर्सिंग होम के संचालक लायन डा अनिल कुमार को चुना गया वहीं लायन शैलेंद्र सिंह को सचिव तो लायन वी एन गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवं पुनः लायन साकेत श्रीवास्तव को पी आर ओ की जिम्मेवारी दी गई.

उपाध्यक्ष प्रथम के रूप में लायन संजय आर्या, द्वितीय लायन आनंद अग्रहरी, तृतीय लायन अमर कुमार एवं चतुर्थ लायन दिलीप चौरसिया को चुना गया.

नवचयनित अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार ने बताया कि लायंस क्लब छपरा सारण हमेशा से सदस्यों के सहयोग से समाज कल्याण हेतु एक से बढ़कर एक कार्य करते आ रहा है और मैं वर्तमान में उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हूं एवं नए सत्र के लिए अध्यक्ष के रूप में टीम का नेतृत्व करने को तैयार हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी क्लब के द्वारा सभी प्रकार के सेवा कार्य जरूरतमंदों के कल्याण हेतु की जाएगी.

वहीं लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉ एस के पांडे ने नए अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि डा अनिल क्लब के सक्रिय सदस्य रहें हैं हमेशा से अपने क्लिनिक संजीवनी नर्सिंग होम के माध्यम से भी सेवा कार्य के लिए छपरा शहर के लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है.

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल, सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, लायन डा यू के पाठक, रीजन चेयरपर्सन प्रमोद मिश्रा, जोन चेयरपर्सन प्रहलाद सोनी, मनोज कुमार वर्मा संकल्प, नवीन कुमार, श्याम नारायण प्रसाद, गणेश पाठक, नारायण पांडे, डा रविभूषण, डा ओ पी गुप्ता, डा मकेश्वर चौधरी, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार, बृजेंद्र किशोर, विक्की आनंद, आदि सदस्य मौजूद थें, जिन्होंने नई टीम को बधाई दी.

उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी.

लायंस इंटरनेशनल के लियो डिस्टिक प्रेसिडेंट बने लियो आशुतोष पाण्डेय तो सचिव बने मनीष कुमार मनी

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय लायंस इंटरनेशनल 322ई के द्वारा लियो अधिवेशन भागलपुर में आयोजित की गई. जिसमे बिहार के विभिन्न जिलों से लियो सदस्य सम्मिलित हुए.

जिसमे लियो क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष को सर्व सम्मिनित से लियो डिस्टिक प्रेसिडेंट लियो आशुतोष पाण्डेय को बनाया गया.

वही लियो इंटरनेशनल के सचिव मनीष कुमार मनी को बनाया गया. लायंस इंटरनेशनल के जिलापाल विनोद अग्रवाल, उप जिलापाल लायन गंवांत मालिक, उप जिलापाल इलेक्ट संगीता नंदा, पीडीजी डॉ एस के पाण्डेय, पीडीजी अनुपम सिंघानिया, प्रकाश नंदा, लियो चेयर पर्सन लायन ऋतु अग्रवाल, राजेश अग्रवाल ने बधाई दिया.