लालू यादव से मिला लोहार जाति का प्रतिनिधि मंडल

Chhapra: सारण जिले के लोहार जाति के सैकड़ो लोगों का प्रतिनिधि-मंडल असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ इंद्रकांत ‘बबलू’ के नेतृत्व में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के निमंत्रण पर राजद कार्यालय रौजा पोखरा, छपरा में जाकर मिला।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलकर लोहार जाति के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्या बतलायी, जिसका मार्गदर्शन सारण जिला वैश्य महासभा, सारण के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने किया। डॉ इंद्रकांत बबलू ने इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए कहा कि लोहार जाति समूचे भारतवर्ष की एक कर्मशील जाति है, जो बरसों से राजनीतिक रूप से उपेक्षा का शिकार होते आ रही है। स्वतंत्र भारत में बिहार के लोहारों का संवैधानिक अधिकार एक षड्यंत्र के द्वारा छीन लिया गया है, जिस कारण इस समाज के लोग हाशिये पर चले गए हैं।

वर्तमान सरकार ने अनुसूचित जनजाति का दर्जा छीनकर इस समाज को दरकिनार करने का काम किया है। जबकि लोहार का योगदान समाज में किसी भी अन्य जाति से कम नहीं रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रतिनिधिमंडल की सभी बातें ध्यान से सुनी और कहा कि लोहार जाति के साथ वर्तमान सरकार अन्याय कर रही है और उन्होंने यह आश्वासन दिया कि हम लोहार जाति का हक दिलवा कर रहेंगे।

आप सभी निश्चित रहिए और देश को सामंतवादी ताकतों से मुक्त कराने में हमारी मदद कीजिए। लोहार जाति के प्रतिनिधि मंडल में शामिल डॉ परशुराम शर्मा, पशुपतिनाथ शर्मा अनिरुद्ध शर्मा, संतोष शर्मा, मुखिया रिंकू शर्मा, सुजीत कुमार शर्मा, रामेश्वर ठाकुर, मिथिलेश शर्मा मधुकर, रोहित शर्मा, पप्पू शर्मा, कौशल शर्मा, बसंत शर्मा, उमेश शर्मा, बृजकिशोर शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, डॉ विजय शंकर शर्मा, सोनू कुमार शर्मा आदि लोगों ने अपनी-अपनी बातों को रखा और राजद सुप्रीमो को आश्वासन दिया की पूरी लोहार जाति अपने राजनीतिक और संवैधानिक अधिकार की लड़ाई के लिए आपके साथ मजबूती से खड़ा है और इस बार हम सभी राजद को जीताने के लिए लालटेन का बटन दबाएंगे और बहन डॉक्टर रोहिणी आचार्या को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएंगे।

Chhapra : लोकसभा चुनाव के रण में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार आकाश कुमार सिंह ने युवाओं के सवाल पर आज स्थानीय सांसद और मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य बर्बाद करने वाली भाजपा को सबक सीखाने का वक्त आ गया है.

मोदी सरकार ने देश के साथ – साथ महाराजगंज के युवाओं को भी रोजगार से दूर रखा.यहाँ से युवा बड़ी संख्या में सेना में जाते थे अग्निवीर योजना लेकर खत्म कर रहे है सारी नौकरियां ख़त्म कर दी. मैं यहाँ के भाजपा सांसद को खुली चुनौती देता हूँ कि वे बताएं कि विगत 10 वर्षों में इस संसदीय क्षेत्र से कितने युवाओं को रोजगार मिला.

आकाश कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा युवा विरोधी पार्टी है, इसलिए जब रोजगार के लिए दवाब बना, तब उन्होंने अग्निवीर जैसी योजना में युवाओं को 4 साल में घर बैठने का जुगाड़ लगाया. इसलिए हम महाराजगंज के युवाओं से अपील करने आये हैं कि ये सही वक्त है देश और अपने क्षेत्र में बदलाव के लिए. अग्निवीर योजना 4 साल का ही है यहाँ के सांसद 10 साल रह लिए अब इन योजना के तहत इनको भी बिदाई दीजिए.

आकाश कुमार सिंह ने कहा कि युवा न्याय के तहत कांग्रेस महाराजगंज में युवाओं को पहली नौकरी पक्की देगी. कांग्रेस पार्टी का मानना है कि हर शिक्षित युवा का 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार है, जो उसे मिलना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं के लिए ⁠भर्ती भरोसा लेकर आई है, जिसमें 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे. ⁠⁠पेपर लीक से मुक्ति और गिग वर्कर के लिए बेहतर काम-काजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा भी कांग्रेस पार्टी की गारंटी है. इसके अलावा कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर युवा रौशनी के तहत युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का नया स्टार्टअप फंड दिया जाएगा. इसलिए महाराजगंज लोकसभा की जनता से अपील है कि जुमले बाजों को इस बार सबक सिखा दीजिए और कांग्रेस पर भरोसा करते हुए हाथ छाप को चुनिए.

उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के 4 चरणों में कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलना तय हो गया है. शुरुआती दो चरण के चुनाव के बाद ये स्पष्ट था कि PM मोदी घबराए और बौखलाए हुए हैं. जबकि हमारा विश्वास, 5 न्याय और 25 गारंटी के कार्यक्रम से आता है. इसलिए आप भी कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के साथ चलने का संकल्प लें और महाराजगंज के विकास के लिए हमें आशीर्वाद के रूप में हाथ छाप पर वोट दें.

आकाश कुमार सिंह ने उक्त बाते आज तरैया विधान सभा के पानापुर प्रखंड स्थित धनौती, दुबौली, रसौली, पिपरा, बकवाँ, पिपरा सिंगाही, फकुली, बेतौरा, महम्मदपुर, खजुरी, पानापुर, नया टोला, लगुनी, धेनकी, चकिया मेन टोड, सतजोड़ा बाजार, मतजोड़ा, पृथ्वीपुर आदि जगहों पर अपने जनसंपर्क के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आज परिवर्तन ही एक विकल्प है. यह बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. यह देश के भविष्य को बनाने का चुनाव है और बिना युवाओं के साथ न्याय के यह संभव नहीं है. इसलिए कांग्रेस युवाओं के लिए युवा न्याय लेकर आई है.

Chhapra: छपरा नगर निगम के श्यामचक में निर्माणाधीन आरओबी में अंडर पास की मांग को लेकर वार्ड नं 2 के मतदाताओं द्वारा मतदान बहिष्कार करने के निर्णय की सूचना जिलाधिकारी अमन समीर को प्राप्त होने के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है।

 

जिलाधिकारी को इस संबंध में एनएचएआई द्वारा बताया गया कि इस आरओबी के प्राक्कलन में अंडरपास का प्रावधान नहीं किया गया है।

 

इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक एवं अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर को संयुक्त रूप से स्थल जाँच कर निर्माणाधीन आरओबी में अंडर पास की आवश्यकता एवं उपयोगिता के संदर्भ में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया।

 

जिलाधिकारी के निदेशानुसार एनएचएआई के अभियंता एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय लोगों से भी संवाद किया गया।

 

जाँच दल द्वारा निर्माणाधीन आरओबी में अंडर पास की उपयोगिता एवं आवश्यकता बताई गई। जाँच दल से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा निर्माणाधीन आरओबी में अंडरपास की उपयोगिता एवं आवश्यकता बताते हुये पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को अग्रेतर कार्रवाई हेतु अनुरोध पत्र भेजा गया है।

Chhapra: लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की सहभागिता के लिए लगातार चुनाव आयोग के द्वारा प्रयास किए जाते रहे हैं। ऐसे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए जाते हैं।

सारण में एक नया प्रयोग देखने को मिला है। जहां जिलाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में सुबह सवेरे जिला प्रशासन की टीम लोगों के घरों पर दस्तक देकर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करने पहुंची।

जिलाधिकारी सुबह सवेरे छपरा शहर के विभिन्न मोहल्ले में पहुंच लोगों से मिले और उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक किया।

साथ ही उन्होंने सभी से पूछा कि आपको वोटर पर्ची मिली है या नहीं। यदि नहीं मिली है तो उन्होंने जिला प्रशासन के पदाधिकारी से तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश जिला प्रशासन लगातार कर रहा है। ऐसे में घर-घर दस्तक देकर उन्हें प्रेरित करने की कोशिश हो रही है। इसका सबसे बड़ा पहलू यह है कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाया जाए। लोग अपने घरों से बाहर निकले और बूथों पर पहुंचे और मतदान जरूर करें।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना जरूरी है। ऐसे में मतदान करना उन सब का कर्तव्य बनता है।

जिला पदाधिकारी के साथ एडीएम, डीडीसी, नगर आयुक्त, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, एसडीओ सदर समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थें।

Patna: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को अपने हजारों समर्थकों के साथ पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।

जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बिहार सरकार के मंत्री व जदयू के वरीय नेता विजय कुमार चौधरी ने उन्हें जदयू की सदस्यता दिलवाई। इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा भी उपस्थित थें ।   

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ०गौरव मंगला ने छपरा बाजार समिति के प्रांगण में बनाये गये ईवीएम वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र से संबंधित किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

मतदान के दिन मतदान के उपरांत ईवीएम जमा करने के लिये विधानसभा वार रिसीविंग काउंटर बनाया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा के रिसिविंग काउंटर के पास मतदान कर्मियों के प्रतीक्षा एवं विश्राम हेतु पर्याप्त जगह में पंडाल बनाया जा रहा है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों के रहने हेतु भी व्यवस्था की गई है। यहाँ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिये विश्राम स्थल, प्रेक्षक कक्ष, आरओ कक्ष, मीडिया सेंटर आदि का भी निर्माण किया जा रहा है।

मतगणना हेतु विधानसभा वार अलग अलग मतगणना कक्ष तैयार किये जा रहे हैं। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को शेष कार्यों को निर्धारित मानक के अनुरूप समय से पूरा करने का निदेश दिया। परिसर की साफ सफाई , पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था के संबंध में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त सहित अन्य सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Chhapra: सीपीएस के छात्रों ने 12वीं के परिणाम में एकबार फिर परचम लहराया है । शुभोमोय ने 12वीं के गणित संकाय में 98.4% लाकर विद्यालय ही नहीं सारण का नाम रौशन किया है। वहीं बायोलॉजी संकाय में कुमारी सोनम ने 97% अंक लाकर परचम लहराया है ।

कला संकाय में सुप्रिया ने 97.8% अंक लाकर ज़िले का मान सम्मान बढ़ाया तो वहीं चाँदनी ने कॉमर्स संकाय में 94.2% अंक के साथ बाज़ी मारी।

12वीं के परिणाम की घोषणा होते ही विद्यार्थियों और अभिभावकों ने विद्यालय की और रुख़ किया। विद्यालय परिसर में शिक्षकों- अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बढ़ायी दी ।

आज का पंचांग
दिनांक 14/05/2024 मंगलवार
बैशाख शुक्लपक्ष सप्तमी
सुबह 04:19 उपरांत (15 मई 2024 )
विक्रम सम्वत :2081
नक्षत्र :पुष्य
दोपहर 01:05 उपरांत अश्लेशा
चन्द्र राशि कर्क
सूर्योदय 05:05 सुबह
सूर्यास्त :06:27 संध्या
चंद्रोदय :10:27 सुबह
चंद्रास्त 12 :20 रात्रि (15 मई 2024 )
लगन : मेष 05:09 सुबह उपरांत
वृष लगन
ऋतू : ग्रीष्म
चौघडिया
दिन चौघड़िया:
रोग 05:05 सुबह 06:45 सुबह
उद्देग 06:45 सुबह 08:25 सुबह
चर 08:25 सुबह 10:06 सुबह
लाभ 10:06 सुबह 11:46 दोपहर
अमृत 11:46 दोपहर 01:26 दोपहर
काल 01:26 दोपहर 03:06 दोपहर,
शुभ 3:06 दोपहर 04:47 संध्या
रोग 04:47 संध्या 06:27 संध्या
राहुकाल
दोपहर 03:07 से 04:47 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:19 से 12:13 दोपहर
दिशाशूल उतर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले राई खाकर यात्रा करे .
आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा लाभदायक रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है। संचित कोष में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कारोबारी सौदे बड़े हो सकते हैं।
लकी नंबर 8 लकी कलर लाल

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। बजट बिगड़ेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें।
लकी नंबर 7 लकी कलर भुरा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है। यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें।
लकी नंबर 6 लकी कलर केशरी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चिंता बनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। निवेश लाभदायक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर बैंगनी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। शत्रु पस्त होंगे। विवाद में न पड़ें।
लकी नंबर 3 लकी कलर पिला

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें।
लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। बड़ा काम करने का मन बनेगा। झंझटों से दूर रहें। कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है। समय पर कर्ज चुका पाएंगे। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न तथा संतुष्ट रहेंगे। निवेश शुभ फल देगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर संतरी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है। समय पर कर्ज चुका पाएंगे। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न तथा संतुष्ट रहेंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर हरा

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है। समय पर कर्ज चुका पाएंगे। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न तथा संतुष्ट रहेंगे। निवेश शुभ फल देगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर केशरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। विरोधी सक्रिय रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर गुलाबी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है।
लकी नंबर 2 लकी कलर सफेद

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

New Delhi: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।  सुशील कुमार मोदी ने दिल्ली के AIIMS में आखिरी सांस ली.
सुशील मोदी के निधन की खबर से शोक की लहर दौर गई।  


Chhapra: लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन के सौजन्य से स्टेट स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षा गृह में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
शुरुआत मतदाता जागरूकता गीत से हुई।

स्टेट आईकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ‘अपने अधिकारों का सम्मान करें, चलो सब मिलकर मतदान करें, चलो मतदान करें’ जैसे शानदार गीत से किया। उन्होंने सभागार में उपस्थित सैकडों मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया।
जानकारी हो कि आगामी 20 मई को सारण संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है और 25 मई को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है।

मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों से 20 और 25 मई को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में अपने घर से निकल कर मतदान के दिन अपना वोट देने की अपील की।
इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी सहित अन्य पदाधिकारियों एवं मौके पर उपस्थित तमाम लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलायी। जिसमें कहा गया कि तमाम मतदाता जाति धर्म का भेदभाव भूलकर और बगैर किसी प्रलोभन के अपना वोट अवश्य करेंगे।

इससे पूर्व डीडीसी प्रियंका रानी, आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने मैथिली ठाकुर को जल जीवन हरियाली के तहत पौधा और अंग वस्त्र से सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों की फरमाइश पर कई गीत प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी। उन्होंने अपनी गीतों के माध्यम से ‘चलो मतदान करें, अपने अधिकारों का सम्मान करें’ गीत के अलावा देशभक्ति ‘गीत दिल दिया है जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए’, ’जहां डाल डाल पर चिड़िया करती हैं बसेरा, यह भारत देश है मेरा’ , राम जी से पूछे जनकपुर की नारी बता दो बबुआ लोगवा देते काहे गारी, आजु मिथिला नगरिया नेहाल सखिया, सहित कई अनेक गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

20 और 25 मई को मतदान करने की लोगों को दिलाई शपथ
कार्यक्रम के दौरान मैथिली ठाकुर ने उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के साथ मिलकर उपस्थित लोगों को आगामी 20 और 25 मई को क्रमशः सारण और महाराजगंज लोकसभा के होने वाले चुनाव में अपने घरों से निकलकर मतदान करने शपथ भी दिलाई।

उन्होंने कहा कि आगामी 20 और 25 मई को चाहे धूप हो या बारिश हो, सभी लोग निश्चित रूप से अपना वोट देने निकलेंगे। यहां प्रातः सात बजे से संध्या छह बजे तक मतदान होगा। आप सभी लोग अपने मन से अपनी पसंद के प्रत्याशी को ईवीएम का बटन दबाकर वोट करेंगे।

इससे पूर्व किलकारी छपरा के बच्चों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 मई को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोरियाकोठी प्रखंड के आज्ञा पंचायत के कीड़ा मैदान में होने वाले कार्यक्रम का स्थल का निरीक्षण किया गया.

मौके पर विधायक देवेश कांत सिंह, राजग कार्यकर्ता रंजीत प्रसाद, अमरजीत सिंह, अमरनाथ शर्मा, संजीव सिंह, मुखिया रंजीत प्रसाद, शीला सिंह, रंजन गुप्ता, पुष्पेंद्र पांडे, मनीष सिंह, भानु प्रताप, वाशी खान, श्याम किशोर तिवारी कार्यक्रम स्थल के अगल-बगल के कई गांव का का भ्रमण करके प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आमंत्रण भी दिया गया.

राष्ट्रीय जनता पार्टी गठबंधन के सभी साथियों से आग्रह किया गया आप सभी आज से वोट मांगने जाए तो जरूर प्रधानमंत्री का के कार्यक्रम का आमंत्रण लोगों को दे.

Chhapra: सीबीएसई के परिणाम घोषित होते ही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा के छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे. यह विद्यार्थी सीबीएसई के दसवीं कक्षा में शत – प्रतिशत उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय को गौरांवित किया है.

विद्यालय के 5 छात्र छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया राधेश जो 95.33% द्वितीय स्थान भैया आदित्य अर्णव 94.33%एवं तृतीय स्थान भैया अनुराग कुमार 93.83%चतुर्थ स्थान भैया सागर सिंह 91.63% एवं पंचम स्थान भैया शैलधर 91.50% प्राप्त कर विद्यालय के गुरुजनों के साथ-साथ अपने परिवार एवं मोहल्ले का नाम रौशन एवं गौरवान्वित किया है.

विषयवार हिंदी में 98 %अंग्रेजी में 92% गणित मे 98% विज्ञान में 96 % सामाजिक विज्ञान में 98% आईटी में 97% उच्चतम अंक रहा । इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ सफल सभी विद्यार्थियों का हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि हमारे छात्र छात्राएं अपने उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु सभी बाधाओं को तोड़ते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने में योगदान देंगे.

इस अवसर पर विद्यालय की मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद, अशोक पुरी, सचिन उपाध्याय, मणि भूषण सिंहा, सतीश गुप्ता, राजेश कुमार, राजेश पाठक, दर्शन सिंह, नीलू कुमारी, प्रकाश इत्यादि आचार्य – बंधु भगनी उपस्थित थे.