स्नातक में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन प्रारंभ, 8 अगस्त तक होगा नामांकन

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय स्नातक सीबीसीएस पाठ्यक्रम (सत्र-2024-28) में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन प्रारंभ हो गया है। सूची का प्रकाशन विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर किया जा रहा है। आज शनिवार, 3 अगस्त 2024 को भूगोल, मनोविज्ञान, भौतिक विज्ञान,

रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, अंग्रेज़ी, उर्दू और गृह विज्ञान (गृह विज्ञान विषय में और सूची भी जाएगी) विषयों के अभ्यर्थियों की मेधा सूची प्रकाशित की गई है। शेष विषयों के अभ्यर्थियों की मेधा सूची का प्रकाशन भी शीघ्र ही कर दिया जाएगा। मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थी 5 अगस्त से 8 अगस्त 2024 तक आबंटित महाविद्यालयों में नामांकन करा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि नामांकन से वंचित बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा लगातार विश्वविद्यालय से अनुरोध किया जा रहा था कि उन्हें रिक्त सीटों पर नामांकन का अवसर प्रदान किया जाय।

इसपर छात्रहित में सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए माननीय कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई जी ने तीसरी सूची जारी कर वंचित अभ्यर्थियों का नामांकन करने का निर्देश दिया।इसे लेकर नामांकन समिति द्वारा भी प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद आज तृतीय मेधा सूची का प्रकाशन प्रारंभ कर दिया गया है।

प्रभारी अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. उदयशंकर ओझा द्वारा विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्यों को पत्र भेजकर एतत्संबंधी दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है।

डीएम और एसपी ने किया इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत कैम्पस में लगाए गए पौधे

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शनिवार को सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार हर माह वेयरहाउस का निरीक्षण करना अनिवार्य है. संबंधित प्रतिवेदन और तस्वीरें ऑन दी स्पॉट आयोग के वेबसाइट पर पोर्टल के माध्यम से अपलोड किया जाता है. अभी वेयरहाउस में लोक सभा चुनाव की पोल्ड इवीएम संरक्षित हैं. इसलिए उसकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

डीएम ने मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल को बिजली, पानी, भवन के रख-रखाव और साफ-सफाई को नियमित करने का निदेश दिया. उन्होंने मशीनों के रख-रखाव और सुरक्षा व्यवस्था में चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से अनुपालन करने, सीसीटीवी के परिचालन का निरीक्षण करते हुए उसके रिकार्डिंग का नियत समय तक बैकअप रखने का निदेश दिया. एसपी डॉ आशीष ने वेयरहाउस पर तैनात स्टैटिक फोर्स को सख्त निदेश देते हुए 24 घंटा सन्तरी ड्युटी करने और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को कैम्पस में प्रवेश नहीं करने देने, आगंतुक अधिकारियों और पुलिस ड्यूटी लाॅगबुक का नियमित संधारण करने, प्रतिस्थापित अग्निशमन यंत्रों को अपडेट रखने का आदेश दिया.

मौके पर पर्यावरण संरक्षण के तहत वेयरहाउस कैम्पस में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया. डीएम श्री समीर ने अपने नाम का पेड़ लगाते हुए आम लोगों से हर विशेष मौके पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की. वहीं एसपी डॉ कुमार, डीवाई ईओ श्री एकबाल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी ने भी अपने अपने नाम का वृक्ष लगाया. इस दौरान जिला अग्निशमन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, निर्वाचन के सेक्शन पदाधिकारी विनय चौधरी कांगेस के प्रतिनिधि डॉ शंकर चौधरी समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

तीन दिवसीय कार्यकारणी की बैठक को लेकर वीएचपी ने की बैठक

Chhapra: विश्व हिन्दू परिषद के जिला बैठक का आयोजन स्थानीय रामबाग बैंक्वेट में किया गया । इस बैठक में मुख्य रूप से प्रांत उपाध्यक्ष राजकिशोर सिंह उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 10, 11 और 12 अगस्त को जिले में होने वाला तीन दिवसीय प्रांत कार्यकारिणी की बैठक है।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कार्यकत्ताओं से संगठन के तहत आने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की । उन्होंने इस वर्ष संगठन के 60 वर्ष पूरे होने पर शष्ठी पूर्ति वर्ष घूम घाम से मनाने को कहा और बताया कि चूंकि संगठन की स्थापना कृष्णा अष्टमी को हुआ था । इसलिए इस वर्ष पूरे भारत में 24 अगस्त से 01 सितंबर तक संगठन द्वारा प्रखंड और पंचायत स्तर तक स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। आगे उन्होंने छपरा के कार्यकत्ताओं से जिले में होने वाले प्रांत कार्यकारिणी की बैठक के बारे विस्तार से चर्चा किए और आवश्यक निर्देश दिए ।

इस अवसर पर उत्तर बिहार प्रांत के कोषाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष सुमित कुमार ने कहा कि इस बार छपरा में प्रांत कार्यकारिणी की बैठक होना गर्व की बात है और हमलोग अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि ये बैठक ऐतिहासिक हो। सुमित कुमार ने छपरा जिले के प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यकत्ताओं से अपील किया कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और इसे सफल बनाएं ।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्वेता महेश्वरी, जिला मंत्री वसंत कुमार सिंह ‘सोनू’, जिला कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, जिला विशेष संपर्क प्रमुख सोहन राय, जिला मठ मंदिर प्रमुख विकास भारती, सेवा प्रमुख गौतम बंसल, जिला सह संयोजक धनंजय कुमार सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

आज का पंचांग
दिनांक 03/08 /2024 शनिवार
श्रावण कृष्णपक्ष चतुर्दशी
दोपहर : 03:50 उपरांत अमावस्या,नक्षत्र पुनवर्सु
सुबह 11:59 उपरांत पुष्य
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि मिथुन
सुबह 05:41 उपरांत कर्क सूर्योदय 05:17 सुबह
सूर्यास्त : 06:34 संध्या,
चंद्रोदय : 04:50 सुबह ( सुबह 04 /08 /24 ) चंद्रास्त 06:06 दोपहर
ऋतू : वर्षा चौघडिया,दिन
चौघड़िया :काल 05:17 सुबह 06:57 सुबह,शुभ 06:57 सुबह 08:36 सुबह रोग 08:36 सुबह 10:16 सुबह उद्देग 10:16 सुबह 11:55 सुबह चर 11:56 सुबह 01:35 दोपहर लाभ 01:35 दोपहर 03:15 दोपहर अमृत 03:15 दोपहर 04:54 संध्या काल 04:54 संध्या 06:34 संध्या लगन :कर्क
सुबह 06:20 उपरांत सिंह लगन
राहुकाल दोपहर 10:16 से 11:56 दोपहर अभिजित मुहूर्त,
सुबह 11:29 से 12:22 दोपहर
दिशाशूल पच्छिम
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर निकले यात्रा पूर्ण होगा .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यवसाय ठीक चलेगा। पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। व्यय होगा। प्रसन्नता रहेगी। व्यापार में नए अनुबंध लाभकारी रहेंगे। परिश्रम का अनुकूल फल मिलेगा। परिजनों के स्वास्थ्य और सुविधाओं की ओर ध्यान दें।
लकी नंबर 2 लकी कलर हरा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
विवाद से क्लेश होगा। फालतू खर्च होगा। पुराना रोग परेशान कर सकता है। जोखिम न लें। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के योग हैं। सावधानी व सतर्कता से व्यापारिक अनुबंध करें।
लकी नंबर 1 लकी कलर गुलाबी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। जोखिम न उठाएं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहने की संभावना है। स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी। रोजगार के अवसर मिलेंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर सफेद

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मेहनत का फल मिलेगा। योजना फलीभूत होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कर्ज से दूर रहना चाहिए। खर्च में कमी होगी। कानूनी विवादों का निपटारा आपके पक्ष में होने की संभावना है। प्रतिष्ठितजनों से मेल-जोल बढ़ेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर केशरी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। रोजगार‍ मिलेगा। अप्रत्याशित लाभ संभव है। जोखिम न लें। धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी। मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति जीवन में आनंद का संचार करेगी।
लकी नंबर 6 लकी कलर संतरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
चोट व रोग से बचें। कानूनी अड़चन दूर होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। क्रय-विक्रय के कार्यों में लाभ होगा। योजनाएं बनेंगी। उच्च और बौद्धिक वर्ग में विशेष सम्मान प्राप्त होगा। भाइयों से अनबन हो सकती है।
लकी नंबर 3 लकी कलर नीला

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
चोट व रोग से बचें। कानूनी अड़चन दूर होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। क्रय-विक्रय के कार्यों में लाभ होगा। योजनाएं बनेंगी। उच्च और बौद्धिक वर्ग में विशेष सम्मान प्राप्त होगा। भाइयों से अनबन हो सकती है।
लकी नंबर 4 लकी कलर सफेद

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। जायदाद संबंधी समस्या सुलझने के आसार बनेंगे। अनुकूल समाचार मिलेंगे तथा दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर फिरोजी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। लाभ होगा। धन संचय की बात बनेगी। परिवार के कार्यों पर ध्यान देना जरूरी है। रुका कार्य होने से प्रसन्नाता होगी। आर्थिक सलाह उपयोगी रहेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर आसमानी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
अति व्यस्तता रहेगी। बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। थकान रहेगी। व्यापार-व्यवसाय संतोषप्रद रहेगा। आपसी संबंधों को महत्व दें। अल्प परिश्रम से ही लाभ होने की संभावना है।
लकी नंबर 4 लकी कलर भुरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। धैर्य एवं शांति से वाद-विवादों से निपट सकेंगे। दुस्साहस न करें। नए विचार, योजना पर चर्चा होगी। स्वयं की प्रतिष्ठा व सम्मान के अनुरूप कार्य हो सकेंगे।
लकी नंबर 9 लकी कलर बैंगनी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रसन्नता रहेगी। संतान की शिक्षा की चिंता समाप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। महत्व के कार्य को समय पर करें। व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा। मेहनत का फल कम मिलेगा। कार्य की प्रशंसा होगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

सारण के एक विद्यालय ने पौधारोपण को अब एक बड़ा जन जागरूकता अभियान बना दिया है। विद्यालय के बच्चों से लेकर शिक्षकों के बाद अभिभावकों ने भी इस अभियान को रफ्तार दी है। जो पर्यावरण संवर्धन और संरक्षण के लिए प्रभावी और सकारात्मक प्रयास है। 

गरखा प्रखंड के सराय बक्स स्थित सेंट जोसेफएस एकेडमी के द्वारा लगातार पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत 1 जुलाई से हुई थी। विगत एक पखवारे में विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने ना सिर्फ पौधारोपण ही किया बल्कि पौधे की देखरेख के लिए भी जरूरी पहल कर रहे हैं। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के साथ साथ आम लोगों को पर्यावरण के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अभियान में 2500 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।    

विद्यालय द्वारा यह अभियान वैसे तो 15 अगस्त तक चलना है, लेकिन इस दौरान विद्यालय के द्वारा किए जा रहे कार्यों की लोगों सराहना कर रहे हैं। विद्यालय के सोशल मीडिया पेज पर जारी कई वीडियो में तो लाखों लोगों ने इस कार्य की सराहना की है।

पौधारोपण अभियान को लेकर विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कल्पना छेत्री बताती हैं कि पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के उद्देशय से अभियान की शुरुआत की गई है। भविष्य में बच्चों को अच्छा वातावरण मिल सके इसके लिए उन्हें पेड़ लगाने के साथ साथ उसे सिंचित और सुरक्षित रखने की प्रेरणा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव को कम करने की जरूरत है। हम सबने विगत दिनों प्रचंड गर्मी झेली है जो पेड़ों की कटाई से वातावरण में आए असंतुलन का एक उदाहरण है। ऐसे में हम सबका यह दायित्व बनता है की हम पर्यावरण का संरक्षण करें।

स्वच्छ हवा में सांस ले सके और पर्यावरण के प्रति हमेशा सजग रहे बच्चों में एक संदेश देने और पर्यावरण को नवजीवन देने के उद्देश्य से विद्यालय के द्वारा यह अभियान शुरू किया गया है इस अभियान को लोग काफी सारा रहे हैं लगातार अभियान में लोग शामिल भी हो रहे हैं। 

विद्यालय के निर्देशक देव कुमार सिंह बताते हैं कि उनके द्वारा यह प्रयास स्वयं किया जा रहा है। इसमें उन्होंने पौधों की खरीदारी की है। इसके बाद विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के माध्यम से इसके रोपण की व्यवस्था की जा रही है। प्रत्येक छात्र को दो पौधे दिए जा रहे हैं। वहीं शिक्षकों को पांच पांच पौधे दिए जा रहे हैं । इसके साथ ही बच्चों को इन पौधों के देखरेख की सीख भी दी जा रही है साथ ही साथ पौधों के बारे में जानकारी देते हुए उनके ज्ञान को बढ़ाया जा रहा है। कौन सा पौधा कितना फायदेमंद है और पर्यावरण को उसका क्या प्रभाव पड़ेगा इसकी भी जानकारी बच्चों को दी जा रही है। बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के इस अभियान की काफी सराहना हो रही है। इस अभियान में 2500 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।ct 

इस अभियान से बच्चे भी पूरे जोश के साथ जुड़ रहे हैं। पौधारोपण के बाद अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं।    

लोगों का मानना है कि यदि हर विद्यालय इस तरह की अभियान की शुरुआत करें तो यह बहुत ही फायदेमंद होगा। ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से फिलहाल पूरा विश्व जूझ रहा है, विगत दिनों हमने ऐसा देखा है कि तपती धूप ने हम सब का जीना मुहाल कर दिया है। जिस तरह से पेड़ों की कटाई हुई उसके बाद पेड़ों की कमी होने के कारण पर्यावरण पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। ऐसे में विद्यालय के द्वारा पौधारोपण अभियान को एक बड़े अभियान के रूप में शुरू करने और उसको जारी रखने के लिए लोग सराहना कर रहे हैं।

Chhapra: छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर शुक्रवार को जैसे ही अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची उसके सामने एक व्यक्ति आ गया।

व्यक्ति को देख ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को समय रहते रोक दिया, जिससे कुछ इंच के फासले से व्यक्ति की जान बच गई। जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए आरपीएफ ने उसे ट्रैक से हटाकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा।

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही घटना घटी। गनीमत रही कि व्यक्ति को केवल मामूली चोटें आईं और उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया।

आरपीएफ जवानों की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। यात्रियों ने ट्रेन के चालक की सराहना की। जिसके प्रयास से एक व्यक्ति की जान बच गई।

Chhapra: भगवान बाजार थाना में ओ०डी० ड्युटी के दौरान कर्त्तव्य में लापरवाही के आरोप में प्र०पु०अ०नि०. मुन्ना कुमार को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

पुलिस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिनांक-01.08.2024 को भगवान बाजार थाना के डायल 112 के द्वारा संजय कुमार शर्मा को शराब के नशे में पकड़कर समय 21:30 बजे भगवान बाजार थाना लाकर हाजत में बंद रखा गया। जिसके संबंध में सनहा संख्या-42/24 दर्ज किया गया था।

शुक्रवार दिनांक-02.08.2024 को प्रातः 04:20 बजे ओ०डी० पदाधिकारी प्र०पु०अ०नि० मुन्ना कुमार द्वारा संजय कुमार शर्मा को बाथरूम ले जाने के क्रम में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया, जिस संदर्भ में भगवान बाजार थाना कांड संख्या-397/24. दिनांक-02.08.2024, धारा-262 बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा ओ०डी० पदाधिकारी प्र०पु०अ०नि० मुन्ना कुमार को कर्तव्य के प्रति बरती गई लापरवाही के आरोप में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाईन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई है।

पटना, 02 अगस्त (हि.स.)। बिहार में पिछले 24 घंटे में राज्य के 04 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पटना में 03, औरंगाबाद में 03, नवादा में 01 एवं सारण में 01 व्यक्ति की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर आकाशीय बजली से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

नई दिल्ली, 2 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 8 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनकी कुल लंबाई 936 किलोमीटर और कुल लागत 50,655 करोड़ रुपये है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव में शुक्रवार देर शाम नेशनल मीडिया सेंटर में पत्रकारों को मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि मंत्रिमंडल ने 6-लेन आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर, 4-लेन खड़गपुर-मोरग्राम राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर, 6-लेन थराद-डीसा-मेहसाणा-अहमदाबाद राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर, 4-लेन अयोध्या रिंग रोड, रायपुर-रांची राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर के पत्थलगांव और गुमला के बीच 4-लेन सेक्शन, 6-लेन कानपुर रिंग रोड, 4-लेन उत्तरी गुवाहाटी बाईपास और मौजूदा गुवाहाटी बाईपास का चौड़ीकरण/सुधार, पुणे के पास 8-लेन एलिवेटेड नासिक फाटा-खेड़ कॉरिडोर को मंजूरी दी है।

मंत्री ने इन परियोजनाओं का लाभ बताया। उन्होंने कहा कि आगरा और ग्वालियर के बीच यात्रा का समय 50 प्रतिशत तक कम हो जाएगा। खड़गपुर-मोरग्राम कॉरिडोर पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर की अर्थव्यवस्था को बदल देगा। कानपुर रिंग रोड़ शहर के आसपास के राजमार्ग नेटवर्क को भीड़भाड़ से मुक्त करेगा। रायपुर रांची कॉरिडोर के पूरा होने से झारखंड और छत्तीसगढ़ के विकास को गति मिलेगी। वहीं थराद और अहमदाबाद के बीच नया कॉरिडोर पूरा होने पर गुजरात में निर्बाध बंदरगाह संपर्क और कम लॉजिस्टिक्स लागत के लिए हाई स्पीड रोड नेटवर्क सुनिश्चित होगा।

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ इस समय चर्चा में है। पौराणिक महाकाव्य पर आधारित यह फिल्म दो भागों में बंटी हुई है। पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म के दूसरे शेड्यूल की तैयारी शुरू हो चुकी है।

फिल्म के पहले भाग में भगवान राम और सीता के बचपन और उनकी शादी तक का सफर दिखाया जाएगा, जबकि दूसरे पार्ट में 14 साल का वनवास और रावण के खिलाफ युद्ध दिखाया जाएगा। दूसरे भाग की शूटिंग दिसंबर तक पूरी होने की उम्मीद है।

नितेश तिवारी ने पटकथा की मांग को पूरा करने और पात्रों को गहराई से विकसित करने के लिए फिल्म को दो भागों में बनाने का फैसला किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर श्री राम की भूमिका में और सॉई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी।

इस फिल्म में रावण के रूप में यश, कैकेयी के रूप में लारा दत्ता और हनुमान के रूप में सनी देओल दिखाई देंगे। इतना ही नहीं, इस फिल्म में मशहूर टीवी शो ‘रामायण’ सीरीज के अरुण गोविल राजा दशरथ का किरदार निभा रहे हैं।

‘रामायण’ 835 करोड़ रुपये के मेगा बजट में बन रही है। अगर ये खबरें सच हुईं तो ये फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म बन जाएगी। फिलहाल भारत में सबसे बड़े बजट की फिल्म कल्कि 2898 AD है, जो 600 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है।

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘खेल खेल में’ का 3 मिनट लंबा ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में नजर आ रहा है कि 7 अमीर लोग एक दूसरे के दोस्त हैं। इसमें सात में से तीन जोड़े शामिल हैं। बाद में वे सभी मौज-मस्ती करने के लिए एक होटल में आते हैं। फिर एक खेल खेला जाता है। जब दिन का उजाला नहीं होता तो हर किसी के फोन पूरी रात सार्वजनिक संपत्ति के रूप में उपयोग किए जाते हैं। यानि कि अगर रात भर में सभी के फोन में कोई कॉल, मैसेज या अन्य अपडेट आएगा तो सभी को इसके बारे में पता चल जाएगा। अब यह गेम रिश्तों के समीकरण कैसे बदलेगा, यह फिल्म में देखना मजेदार होगा।

‘खेल खेल में’ की स्टार कास्ट और रिलीज डेट

फिल्म ‘खेल-खेल में’ में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथवाणी कपूर, तापसी पन्नू,फरदीन खान, एमी वर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जयसवाल अभिनीत। फिल्म ‘खेल खेल में’ इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के साथ फिल्म ‘स्त्री-2’ भी रिलीज होगी। इसलिए सभी का ध्यान इस बात पर है कि ‘खेल-खेल में’ और ‘स्त्री-2’ में से कौन सी फिल्म चलेगी और कौन सी फ्लॉप होगी।

पेरिस, 2 अगस्त (हि.स.)। रिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में,भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ओवरऑल दूसरा स्थान हासिल किया और 590-24x के कुल स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई। वह शनिवार दोपहर 1 बजे फाइनल खेलेंगी। इसके विपरीत, 19 वर्षीय ईशा सिंह, जिन्होंने ओलंपिक में पदार्पण किया था, इसी स्पर्धा में 18वें स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई नहीं कर सकीं।

हंगरी की वेरोनिका मेजर ने 592 के ओलंपिक क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी की। ईरान की हनीयेह रोस्तमियान शीर्ष तीन में शामिल हैं।

इस वैश्विक मंच पर नवागंतुक होने के बावजूद, ईशा सिंह ने उल्लेखनीय क्षमता दिखाई है। 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के सटीक चरण में उनके प्रदर्शन ने संकेत दिया कि वह क्वालीफिकेशन राउंड में एक मजबूत प्रतियोगी हो सकती हैं। पिछले साल, उन्होंने एशियाई खेलों में तीन पदक एक स्वर्ण और दो रजत जीतकर सुर्खियाँ बटोरीं थीं।

इस बीच, आज सुबह, तुलिका मान ने जूडो महिलाओं के +78 किग्रा राउंड ऑफ 32 इवेंट में क्यूबा की इडालिस ऑर्टिज़ के खिलाफ हार मान ली। मान को ऑर्टिज़ के खिलाफ 10-0 से हार का सामना करना पड़ा। मैच सिर्फ़ 28 सेकंड में समाप्त हो गया।