डीएम और एसपी ने किया इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

डीएम और एसपी ने किया इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

डीएम और एसपी ने किया इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत कैम्पस में लगाए गए पौधे

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शनिवार को सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार हर माह वेयरहाउस का निरीक्षण करना अनिवार्य है. संबंधित प्रतिवेदन और तस्वीरें ऑन दी स्पॉट आयोग के वेबसाइट पर पोर्टल के माध्यम से अपलोड किया जाता है. अभी वेयरहाउस में लोक सभा चुनाव की पोल्ड इवीएम संरक्षित हैं. इसलिए उसकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

डीएम ने मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल को बिजली, पानी, भवन के रख-रखाव और साफ-सफाई को नियमित करने का निदेश दिया. उन्होंने मशीनों के रख-रखाव और सुरक्षा व्यवस्था में चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से अनुपालन करने, सीसीटीवी के परिचालन का निरीक्षण करते हुए उसके रिकार्डिंग का नियत समय तक बैकअप रखने का निदेश दिया. एसपी डॉ आशीष ने वेयरहाउस पर तैनात स्टैटिक फोर्स को सख्त निदेश देते हुए 24 घंटा सन्तरी ड्युटी करने और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को कैम्पस में प्रवेश नहीं करने देने, आगंतुक अधिकारियों और पुलिस ड्यूटी लाॅगबुक का नियमित संधारण करने, प्रतिस्थापित अग्निशमन यंत्रों को अपडेट रखने का आदेश दिया.

मौके पर पर्यावरण संरक्षण के तहत वेयरहाउस कैम्पस में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया. डीएम श्री समीर ने अपने नाम का पेड़ लगाते हुए आम लोगों से हर विशेष मौके पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की. वहीं एसपी डॉ कुमार, डीवाई ईओ श्री एकबाल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी ने भी अपने अपने नाम का वृक्ष लगाया. इस दौरान जिला अग्निशमन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, निर्वाचन के सेक्शन पदाधिकारी विनय चौधरी कांगेस के प्रतिनिधि डॉ शंकर चौधरी समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें