Chhapra: छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर शुक्रवार को जैसे ही अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची उसके सामने एक व्यक्ति आ गया।
व्यक्ति को देख ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को समय रहते रोक दिया, जिससे कुछ इंच के फासले से व्यक्ति की जान बच गई। जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए आरपीएफ ने उसे ट्रैक से हटाकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही घटना घटी। गनीमत रही कि व्यक्ति को केवल मामूली चोटें आईं और उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया।
आरपीएफ जवानों की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। यात्रियों ने ट्रेन के चालक की सराहना की। जिसके प्रयास से एक व्यक्ति की जान बच गई।