Chhapra: भगवान बाजार थाना में ओ०डी० ड्युटी के दौरान कर्त्तव्य में लापरवाही के आरोप में प्र०पु०अ०नि०. मुन्ना कुमार को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।
पुलिस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिनांक-01.08.2024 को भगवान बाजार थाना के डायल 112 के द्वारा संजय कुमार शर्मा को शराब के नशे में पकड़कर समय 21:30 बजे भगवान बाजार थाना लाकर हाजत में बंद रखा गया। जिसके संबंध में सनहा संख्या-42/24 दर्ज किया गया था।
शुक्रवार दिनांक-02.08.2024 को प्रातः 04:20 बजे ओ०डी० पदाधिकारी प्र०पु०अ०नि० मुन्ना कुमार द्वारा संजय कुमार शर्मा को बाथरूम ले जाने के क्रम में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया, जिस संदर्भ में भगवान बाजार थाना कांड संख्या-397/24. दिनांक-02.08.2024, धारा-262 बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा ओ०डी० पदाधिकारी प्र०पु०अ०नि० मुन्ना कुमार को कर्तव्य के प्रति बरती गई लापरवाही के आरोप में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाईन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई है।