छपरा: पंचायत चुनाव के दसवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. अंतिम चरण में होने वाले इस मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

उधर इस चुनाव में अपना किस्मत आजमाने वाले प्रत्यशियों ने भी कमर कस तैयारियां पूरी कर ली है. शुभ मुहूर्त और नक्षत्र को ध्यान में रखकर ही नामांकन की तिथि तय की गयी है. कई दिनों पूर्व से नामाकन में जाने के लिए लोगों को न्योता देना, उसके लिए वाहनों का इंतेज़ाम, खाने-पीने की व्यवस्था की जोर शोर से की गयी है. हालाँकि कई प्रत्याशियों के समर्थकों में शराब बंदी होने से निराशा हाथ लगी है. जिससे उनका उत्साह कम दिख रहा है. लेकिन प्रत्याशियों का उत्साह उनमे जोश भर रहा है.

अंतिम चरण में 30 मई को होने वाले चुनाव के लिए मढ़ौरा एवं इसुआपुर में मुखिया, पंचायत, समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा वही मढ़ौरा एवं इसुआपुर के जिला परिषद् पद के लिए मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय में नामाकन पत्र दाखिल होगा.

छपरा: सत्र 2014 के पार्ट वन परीक्षा के रिजल्ट के प्रकाशन में हुई अनियमितता को लेकर छात्र राजद अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में जेपी यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया गया. इस दौरान गुस्साए विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अध्यक्ष(DSW) ए.के.सिंह को चूड़ी पहनाने की भी कोशिश की गई.

छात्र राजद अध्यक्ष प्रिन्स कुमार सिंह ने बताया कि 2014 में ली गई बीए पार्ट वन की परीक्षा का रिजल्ट अभी तक नहीं सुधार गया है. पिछले वीसी के कार्यकाल में जिन छात्र-छात्राओं को प्रमोटेड किया गया था उन्हें भी फेल किया गया है. इसी को लेकर विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा किया.

छपरा: सारण के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने अपने कार्यालय पर आयोजित पहले जनता दरबार में खुलकर लोगों की समस्याएं सुनीं. गुरुवार को 11 बजे कई फरियादी अपनी शिकायतें लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज एक बेहतरीन प्रशासक का परिचय देते हुए स्वयं अपने चेम्बर से बाहर आकर लाइन में खड़े मुलाकातियों से एक-एक कर मिलने लगे.
फरियाद लेकर पहुंचे आम लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक के सकारात्मक व्यवहार से प्रभावित होकर बिल्कुल सहजता से अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं. पुलिस कप्तान ने वहां मौजूद सभी लोगों की समस्या सुनी और उनके आवेदन को स्वीकृत कर पुलिस अधिकारियों को उचित करवाई करने का निर्देश दिया.

सारण पुलिस अधीक्षक ने जिस प्रकार पूरी एकाग्रता से लोगों की समस्याएं सुनीं वो पुलिस और पब्लिक के बीच बढ़ते विश्वास को दर्शाता है.

छपरा: सारण के आध्यात्मिक और पौराणिक इतिहास पर आधारित ‘सारण का इतिहास’ नामक पुस्तक का विमोचन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने छपरा परिसदन में आयोजित एक कार्यक्रम में किया.

सांसद सिग्रीवाल ने पुस्तक विमोचन के मौके पर कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से लोग सारण की धरती के पौराणिक एवं धार्मिक इतिहास को जान पाएंगे. उन्होंने कहा कि इस पुस्तक से युवा पीढ़ी एवं बच्चों को सारण के धार्मिक महत्व और इतिहास को समझने में आसानी होगी.

पुस्तक के लेखक पानापुर प्रखंड के निवासी मोहन लाल गिरी ने बताया कि इस पुस्तक में सारण से जुड़े भगवान, नदियों के संगम, स्वर्ग में सारण का सहयोग, राम जन्म स्त्रोत, आजादी का इतिहास, क्षीर सागर इतिहास, पञ्च पाण्डु जन्म स्त्रोत का विस्तार से वर्णन किया गया है.
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा, संजय सिंह, विवेक सिंह, शांतनु कुमार, विनोद सिन्हा, वीरेंद्र सिंह, प्यारेलाल जी, पंकज सिंह, मनोज कुमार गिरी, केशवनंद गिरी, चंद्रभूषण प्रसाद इत्यादि शामिल हुए.

छपरा: रामनवमी एवं महावीरी झंडा के जुलूस पर प्रशासन पैनी नजर रखेगा और हुडदंगियों को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई होगी. उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव एवं रामनवमी, महावीरी झंडा के अवसर पर थानाध्यक्ष के साथ फीड बैक प्राप्त कर सभी असामजिक तत्वों के विरूद्ध प्रिवेन्टिव एक्शन लें. डीएम ने स्पष्ट कहा कि जुलूस के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी.

डीएम ने एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ थानाध्यक्षों को निर्देश भेजने का आदेश दिया कि वे रामनवमी एवं महावीरी झंडा के अवसर पर थानावार बैठक कर प्रशासन के संदेश से सभी को अवगत करा दें.

बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अनिल ठाकुर, डीपीआरओ बीके शुक्ला, सभी डीसीएलआर, सभी अंचल अधिकारी एवं आन्तरिक संसाधन से जुड़े सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की धर्मपत्नी कमला आडवाणी का बुधवार को 83 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्हें सीने में तकलीफ की शिकायत होने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमला आडवाणी के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कमला आडवाणी जी के निधन पर गहरा दुख है. वह एलके आडवाणी जी के लिए शक्ति का स्तंभ थीं और उन्होंने हमेशा ही कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और उत्साह बढ़ाया’.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कमला आडवाणी के निधन पर शोक व्यक्त किया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया.

नई दिल्ली: मलेशिया के इपोह में खेले गए अजलान शाह कप टूर्नामेंट के मैच में भारत ने जापान को 2-1 से हरा दिया. मैच में पहला गोल 18वें मिनट में जापान की ओर से पेनल्टी कॉर्नर की मदद से हुआ. लेकिन इसके बाद हाफ टाइम से पहले हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिये भारत की ओर से गोल कर मैच में बराबरी की. हाफ टाइम के फौरन बाद 36वें मिनट में कप्तान सरदार सिंह के शानदार रिवर्स फ़्लिक के ज़रिये भारत ने मैच में 2-1 की बढ़त बना ली. फिर मैच के अंत तक कोई गोल नही हुआ और भारत ने जापान को 2-1 से हरकर अजलान शाह कप में जीत के साथ आगाज़ किया.

7 देशों के इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, मलेशिया, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं. अगले मैच में भारत की टक्कर वर्ल्ड नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया से होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद अहम महामुक़ाबला 12 अप्रैल को खेला जाना है. सुल्तान अज़लान शाह कप का ख़िताब वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार अपने नाम किया है जबकि भारत ने पांच बार (1985, 1991, 1995, 2009, 2010) यह खिताब अपनें नाम किया है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 16 अप्रैल को खेला जायेगा.

टूर्नामेंट में भारत के मैच
7 अप्रैल : भारत vs ऑस्ट्रेलिया, 1:35 PM
10 अप्रैल : भारत vs कनाडा, 6:05 PM
12 अप्रैल : भारत vs पाकिस्तान, 3:35 PM
13 अप्रैल : भारत vs न्यूज़ीलैंड, 1:35 PM
15 अप्रैल : भारत vs मलेशिया, 6:05 PM
16 अप्रैल : फ़ाइनल

 

Photo: Google

 छपरा: सारण पुलिस ने परसा थाना अंतर्गत स्वर्ण व्यवसायी से मोबाइल पर स्वयं को नक्सली बता 25 लाख रूपये लेवी मांगने वाले व्यक्ति को उसके साथी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

सारण के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि विगत 27 मार्च को परसा थाना क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायी गोवर्धन शाह को एक व्यक्ति ने स्वयं को नक्सली बताकर फोन किया और 25 लाख रूपये की रंगदारी मांगी .स्वर्ण व्यवसायी द्वारा 29 मार्च को इसे लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी थी.

परसा थाना कांड संख्या 52/16 दर्ज कर पुलिस ने करवाई शुरू कर दी और इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, थाना अध्यक्ष परसा, थाना अध्यक्ष दरियापुर की टीम ने त्वरित करवाई करते हुए पांच अप्रैल को मकेर थाना क्षेत्र के दादनपुर गाँव निवासी व भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य मुकेश सहनी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसके निशानदेही पर मुज़फ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र के चकसुहागपिर गाँव निवासी संजय सहनी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने संजय सहनी के पास से उस मोबाइल को भी बरामद किया है जिससे इन लोगों ने व्यपारी से लेवी मांगी थी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन दोनों अपराधियों से गहन पूछ-ताछ करने पर दोनों ने भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य होने की बात स्वीकार ली है. गिरफ्तार अजय सहनी ने बताया कि वर्ष 2013 में चकसुहागपुर के पूर्व मुखिया सुरेश सिंह के घर को लैंड माइन से उसके ही नेतृत्व में माओवादियों ने उड़ाया था.

गिरफ्तार नक्सली मुजफ्फरपुर जिला के कई कांडों में अभियुक्त है.

टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार टाटा टियागो को बुधवार को लॉन्च कर दिया. नई हैचबैक कार टाटा टियागो की कीमत 3.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू हो रही है. कंपनी ने पहले इस कार का नाम टाटा जीका रखा था लेकिन बाद में इसे बदलकर टियागो कर दिया गया.

टाटा टियागो को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा है जिसमें एक 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.05-लीटर रेवोटॉर्क कॉमन रेल डीज़ल इंजन शामिल है.

इस कार का पेट्रोल इंजन 84 बीएचपी का पावर और 114Nm का टॉर्क देता है वहीं, इसका डीज़ल इंजन 69 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है. दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.

इस कार की माइलेज पेट्रोल इंजन में 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर और डीज़ल इंजन में 27.28 किलोमीटर प्रति लीटर है. टाटा की यह नयी कार 5 वेरिएंट, XB, XE, XM, XT और XZ में उपलब्ध होंगी.

टॉप-एंड वेरिएंट में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम (ORVMs) और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. टाटा टियागो का भारतीय बाज़ार में मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो, ह्युंडई ग्रैंड आई10, शेव्रोले बीट से होगा.

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
पेट्रोल वेरिएंट:
-XB: 3.20 लाख रुपये
-XE: 3.59 लाख रुपये
-XM: 3.89 लाख रुपये
-XT: 4.19 लाख रुपये
-XZ: 4.75 लाख रुपये

डीज़ल वेरिएंट:
-XB: 3.94 लाख रुपये
-XE: 4.29 लाख रुपये
-XM: 4.69 लाख रुपये
-XT: 4.99 लाख रुपये
-XZ: 5.54 लाख रुपये

दिघवारा: अपने प्रेमी के प्यार में पागल होकर घर छोड़ना प्रेमिका के लिए काफी मंहंगा साबित हुआ. अवतार नगर थाना क्षेत्र के मोहज्जमपुर की एक युवती नारावं गाँव के अपने प्रेमी के साथ दो बार घर छोड़कर फरार हो गयी.

कोर्ट ने जब उसे माता-पिता के साथ रहने का आदेश दिया उसके बावजूद भी युवती प्रेमी के साथ ही रहने लगी. जब युवती ने अपने प्रेमी को शादी करने की बात कही तो उसका प्रेमी उसे छोड़ कर फरार हो गया.

छपरा: शहर के साहेबगंज स्थित तिनकोनिया बाज़ार में तोड़-फोड़ एवं लूट-पाट का मामला सामने आया है. प्रथम दृष्टया घटना जबरन दुकान खाली कराने का प्रतीत होता है. हालाँकि दूकानदारों का कहना है कि दूकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर लूट-पाट की गयी है. घटना से प्रभावित हुए ज्यादातर दुकानदार चूड़ी और श्रृंगार का सामान बेचने का काम करते है. साथ ही कुछ किराना का दुकान भी चलाते है.

दुकानदारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साहेबगंज तिनकोनिया बाज़ार में लगभग एक दर्जन दुकान को क्षति पहुंचाते हुए लूट-पाट की गयी है. दुकानदार बुधवार की सुबह जब अपना दुकान खोलने पहुंचे तब उन्होंने देखा कि उनकी दुकानों को तोड़ दिया गया है और सामान बिखड़े पड़े है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि तोड़-फोड़ के दौरान वहां मौजूद कुछ दुकानदारों ने जब इस घटना का विरोध किया तो उनके साथ मार-पीट भी की गयी.

इस घटना में प्रभावित हुए दुकानदारों में धनञ्जय कुमार, दीपक कुमार, शिवाजी, विनोद कुमार, सोनू कुमार, जुबेर आलम, मुख़्तार अंसारी, मुमताज़ आलम, जवाहर शाह, रमा शंकर शाह शामिल है. तोड़-फोड़ के बाद दुकानदारों ने इसका जमकर विरोध और हंगामा किया.

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है. घटना लूट-पाट की है या जबरन दुकान खाली कराने की, इसकी जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्रेजुएट्स के लिए बम्पर वैकेंसी निकाली है. बैंक ने 17000 से ज्यादा वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2016 है.

जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स)- 10726 पद
योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन

जूनियर एग्रीकल्चर एसोसिएट – 3008 पद
योग्यता – एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन

दोनों पदों के लिए आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष.

आयु की गणना 01 अप्रैल, 2016 से की जाएगी. यानी उम्मीदवार 02.04.1988 से पहले और 01.04.1996 के बाद पैदा न हुआ हो.
एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

वेतनमान- 11765-655/3-13730-815/3-16175-980/4-20095-1145/7-28110-2120/1-30230-1310/1-31540

चयन – उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट (प्री और मेन) एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट मेन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी.

एप्लीकेशन फीस – जनरल व ओबीसी कैटेगरी के लिए 600 रुपये और SC, ST के लिए 100 रुपये है.

उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए www.statebankofindia.com या www.sbi.co.in पर लॉग इन कर सकते है.