नई दिल्ली: करीब तीन सप्ताह के बाद रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईआईएमएस) से छुट्टी दे दी गयी. उन्हें सीने में जकड़न और बुखार के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा ने कहा कि डॉक्टरों के एक दल ने उनका निरीक्षण किया और उन्हें स्वस्थ्य पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

मिश्रा ने बताया कि स्वराज का यहां निमोनिया और संक्रमण का इलाज चल रहा था, संक्रमण के कारण उनके गुर्दे खराब हो सकते थे. विशेषज्ञ डॉक्टरों के एक दल ने उनका इलाज किया और अब स्वस्थ्य पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मिश्रा ने बताया कि सुषमा स्वराज मधुमेह से पीड़ित हैं.

छपरा: सरकारी सेवा में प्रोन्नति में आरक्षण की समाप्ति को लेकर अनुसूचित जाति के सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. अनुसूचित जाति संगठन के सदस्यों द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर आक्रोशित थे. पुनः आरक्षण की मांग को लेकर अम्बेदकर भवन से सैकड़ों युवओ और सरकारी सेवकों ने मार्च निकाला. जो थाना चौक से होते हुए नगरपालिका चौक पहुंची. मार्च में शामिल अनुसूचित जाति संगठन के धर्मनाथ राम ने प्रोन्नति में अनुसूचित जाति के आरक्षण की समाप्ति का पुरज़ोर विरोध करते हुए कहा कि जबतक यह पुनः आरक्षण लागू नहीं होगा यह आन्दोलन जारी रहेगा. इसके अलावे केदारनाथ हरिजन ने आरक्षण की समाप्ति को अनुसूचित जाति के समाज के साथ सरकार का धोखा बताया.

नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और आईपीएल में गुजरात टीम के कप्तान सुरेश रैना पिता बन गए हैं. रैना की पत्नी प्रियंका ने  रविवार को हॉलैंड में बच्ची को जन्म दिया. बच्ची का नाम ग्रेसिया रैना रखा गया है.

रैना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. सुरेश रैना आईपीएल का मैच छोड़कर अपनी पहली संतान के साथ हॉलैंड में है.

छपरा: दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए छपरा जिले के पत्रकार ने कैंडिल  मार्च निकाला.
प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक के पत्रकार ने एकजुट होकर स्व० राजदेव रंजन के हत्या की जांच सीबीआई से कराते हुए दोषियों को फासी की सजा देने का आवाज बुलंद किया. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं पत्रकार की सुरक्षा को लेकर एक सुरक्षा विधेयक बनाने की भी जोरदार मांग की गई. उपस्थित सभी पत्रकार ने सीधे शब्दों में कहा कि पत्रकार की हत्या करने वालों की जबतक गिरफ्तारी नहीं होगी यह आन्दोलन शांतिपूर्वक चरणबद्ध जारी रहेगा. कैन्डिल मार्च नगरपालिका चौक से थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पहुंची.

इसके पूर्व स्थानीय होटल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहाँ सभी पत्रकारों ने स्व० रंजन के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई. विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज़ चैनल के प्रखंड एवं मुख्यालय संवाददाताओं ने पत्रकार की एकता को मजबूत बनाते हुए सरकारी तंत्र पर हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने के लिए दबाव बनाने का अह्वान किया. सभी ने दुख की इस घड़ी में शोक संपत परिवार के लिए आर्थिक मदद के लिए धन संग्रह करने और उसे परिवार के सदस्यों को सुपुर्द करने का भी निर्णय लिया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो एच के वर्मा, राकेश कुमार सिंह , शैलेन्द्र शर्मा, विधा भूषण श्रीवास्तव, सुशील कुमार सिंह, पंकज कुमार, राकेश कुमार सिंह, सहित जिले के सभी पत्रकार मौजूद थे.

सीवान(DNMS): सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के खिलाफ में सीवान के जेपी चौक पर  NDA ने धरना दिया. धरना का नेतृत्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने किया.
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष लालाबाबू प्रसाद,  सीवान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रोफेसर अभिमन्यू सिंह, विधायक व्यासदेव प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामाकांत पाठक, पूर्व विधायक रामायण मांझी, लोजपा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, रालोसपा के जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष  प्रदीप कुमार रोज, भाजपा के जिला मंत्री  राहुल तिवारी, नगर पार्षद देवेन्द्र गुप्त सहित सैकड़ों की संख्या में NDA के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

तरैया: थाना क्षेत्र के पचड़ौर बाजार पर एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत हो गयी. मृतक पानापुर थाना के पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी जलेश्वर भगत का 22 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार है.
जो अपने भाई राजेश भगत की पत्नी (भाभी) रेणु देवी के साथ मोटरसाइकिल से अमनौर से घर लौट रहा था. पचड़ौर से अमनौर की तरफ जा रहे एक ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दिया. जिससे युवक की मौत हो गयी तथा महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की जमकर धुनाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ट्रक को जप्त कर ली है.
इस संबंध में मृतक की मां शीला देवी ने स्थानीय थाने में ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी. ट्रक चालक सोनपुर थाना के गोविंद चक निवासी सुरेंद्र कुमार है जो पुलिस की हिरासत में है.

गड़खा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 6ठे चरण के दौरान जिले के गड़खा प्रखंड में असमाजिक तत्वों द्वारा पाटिया पंचायत के बूथ संख्या 205 से बैलेट बॉक्स लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है.

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी दीपक आनंद ने तवरित कारवाई करते हुए बूथ संख्या 205 के मतदान को रद्द करने की अनुशंसा कर दी है साथ ही चुनाव कार्य के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर मतदानकर्मी एवं बूथ पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

छपरा: सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की नृशंस हत्या और राज्य में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के विरोध में भाजपा नेताओं ने स्थानीय नगरपालिका चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

भाजपा नेताओं ने पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की साथ ही राज्य में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी हो रहे जानलेवा हमलों की कड़ी निंदा की.

इस विरोध प्रदर्शन में मानस सिंह,सुपेन्द्र नाथ चौधरी समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे.

छपरा: अब आपको जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए दलालों के चंगुल में फंसने की कोई जरूरत नहीं है. जिलाधिकारी सह जिला निबंधक दीपक आनंद ने निबंधन कार्यालय में  MAY I HELP YOU बूथ और हेल्पलाइन नम्बर जारी करने का आदेश निर्गत कर दिया है.

इस सम्बन्ध में अवर निबंधक अजय कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा दस्तावेजों का प्रारूप निबंधन विभाग के वेबसाइट www.registration.bic.nic.in  पर उपलब्ध है. इसे डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार संशोधित कर सकता है.

जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी.के. शुक्ला ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को यदि जमीन रजिस्ट्रेशन हेतु मॉडल प्रारूप प्राप्त करने में कोई भी समस्या आये तो अवर निबंधक से 06152-244458 पर संपर्क कर सीधे सहायता प्राप्त कर सकता है.

 
मकेर/गरखा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का 6ठा चरण गड़खा में 66 प्रतिशत जबकि मकेर प्रखंड में 57 प्रतिशत वोटिंग के साथ संपन्न हो गया.

वोटिंग के दौरान दोनों प्रखंड के अधिकतर बूथों पर मतदाताओं में पंचायत चुनाव में वोटिंग करने के लिए काफी उत्साह देखा गया. गड़खा में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक जबकि संवेदनशील मकेर प्रखंड में सुबह 7 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान हुआ.

क्षेत्र में चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद,एसपी पंकज कुमार राज एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट लगातार विभिन्न मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहे.

हालाँकि क्षेत्र में एकाध छिटपुट घटनाओं की सूचना भी मिलती रही. मकेर प्रखंड के हैजलपुर में मुखिया प्रत्याशी के सार्थकों के साथ मारपीट की घटना भी संज्ञान में आई.

बंगलुरु: आईपीएल के 44वें मैच में वो हुआ जिसे किसी को उम्मीद नही थी. बंगलुरु के मैदान में कोहली और डीवीलियर्स की ऐसी आंधी आई कि गुजरात के गेंदबाज बेबस हो गये. गेल के आउट होने के बाद दोनों बल्लेबाजों पर कोई असर नही पड़ा. डीवीलियर्स ऐसा गेंदबाजों पर बरसे की गुजरात के सभी गेंदबाज बेबस दिखे. पहले डीवीलियर्स ने 12 छक्के और 10 चौके की मदद से 129 रन की बेमिशाल पारी खेली. कोहली भी कहाँ पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी आठ छक्के और 5 चौके की मदद से 109 रन बनाये लेकिन इनिंग के अंत में आउट हुए. बंगलुरु की टीम ने 20 ओवेरों में 248 रनों का  विशाल लक्ष्य रखा.

उज्जैन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के ग्राम निनौरा में सिंहस्थ कुंभ के दौरान हो रहे तीन-दिवसीय अंतरर्राष्ट्रीय विचार महाकुंभ का समापन शनिवार को हुआ. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुंभ की परंपरा हजारों साल पुरानी है. यह विशाल भारत को समेटने का माध्यम है. पीएम मोदी ने सिंहस्थ महाकुंभ का मेनिफेस्टो जारी किया. उन्होंने कहा कि ‘हम सभी लोग आत्मा के अमरत्व से जुड़े हैं. कुंभ मेला पुरातन परंपराओं में से एक है और विशाल भारत को अपने आप में समेटने का प्रयास कुंभ से ही शुरू हुआ है’.

उन्होंने यह भी कहा कि कुंभ एक अद्भुत सामाजिक संरचना थी. अब केवल परंपरा रह गई है. इससे समाज की दिशा तय होती है. मोदी ने संस्कारों के संबंध में कहा कि यहां भिक्षुक के मुंह से भी निकलता है कि जो दे उसका भला, जो न दे उसका भी भला.

ये संस्कार हमारी रगों में हैं. ये खो न जाएं. नर कर्म करता है तो नारायण हो जाता है. महान परंपराओं के संबंध में मोदी ने कहा कि हम श्रीराम का पूजन करते हैं, जिन्होंने पिता की आज्ञा का पालन किया. हम प्रह्लाद की भी पूजा करते हैं, जिन्होंने पिता की आज्ञा का पालन नहीं किया। हम दर्शन की परंपराओं से निकले लोग हैं.