Chhapra: रोटरी क्लब छपरा एवं छपरा वॉरियर कराटे क्लब द्वारा रविवार को शाह बनवारी लाल सरोवर परिसर में संयुक्त रूप से पौधा रोपण किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के सचिव पुनितेश्वर ने अपने संबोधन में उपस्थित बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

उन्होने कहा कि पौधे पर्यावरण को शुद्ध करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं. वंही लायंस शैेलेन्द्र सिंह ने भी पौधा रोपण को जरूरी बताते हुए छात्रों को इसके लिए प्रेरित किया. इस मौके पर वुशू ट्रेनर वरूण कुमार, छपरा वॉरियर के चिफ इंस्ट्रक्टर समेत उपस्थित बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थें. पौधा रोपण के साथ ही बच्चों ने उन पौधों को संरक्षण करने तथा आगे भी परिसर में पौधा रोपण करने का संकल्प लिया.

उधर पौधा रोपण के बाद गत माह संपन्न डाडी बलसारा आशिहारा कराटे द्वारा संपन्न कराटे की बेल्ट ग्रेडिंग में सफल बच्चांे को बेल्ट सेरिमनी आयोजित कर उन्हे कराटे की बेल्ट प्रदान किया गया. वहीं छपरा वॉरियर क्लब द्वारा नवंबर माह के लिए कराटे के लिए बेस्ट स्टूडेंट के रूप में आदित्य का चयन कर उसे मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

वंही बेल्ट सेरिमनी में विज्ञान श्रीवास्तव को ग्रीन बेल्ट, दिव्या, समृद्धी, मनीष को यलो बेल्ट, केशव, शिवसागर, समीर पटेल, दिव्य राज, विष्णु को ब्लू बेल्ट प्रदान किया गया. सभी कराटे खिलाड़ियों को अगले बेल्ट ग्रेडिंग के लिए प्रैक्टिस सिलेबस भी प्रदान किया गया.

Chhapra: शहीद-ए-आजम भगत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच राजेंद्र कॉलेज केंपस और कोबरा 11 के बीच हुआ. इस मैच में राजेंद्र कॉलेज कैम्पस की टीम ने कोबरा की टीम को 3 विकेट से हरा दिया. कोबरा की टीम ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में 141 रन बनाए.

जिसे राजेंद्र कॉलेज केंपस की टीम ने 15 ओवर में 142 रन बनाकर खिताब जीत लिया. राजेंद्र कॉलेज की टीम के खिलाड़ी कृष्णा को 80 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार संतोष कुमार कोबरा 11 को दिया गया. खेल के आयोजक केमिस्ट्री क्लासेस के निदेशक अखिलेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ सचिव, अभय सिंह, अजीत सिंह, अरुण सिंह, आनंद कुमार, प्रभात कुमार, शैलेंद्र सिंह, भानु प्रताप सिंह, रंजीत भोजपुरिया, राजा बाबू, सुशील यादव आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के नगरा-जलालपुर मुख्य पथ पर शनिवार की देर संध्या तेज रफ्तार से जा रही एक ऑटो को एक ट्रक ने ऑटो को बचाने के चक्कर मे ट्रक सीधे घर मे जा घुसा. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घर पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया.

वहीं ऑटो चालक काफी नशे में धुत था, जिससे ऑटो इधर उधर चला रहा था विपरीत दिशा दे आ रही ट्रक ने काफी बचाने की कोशिश की लेकिन ऑटो चालक के पीने के वजह से वह ऑटो पलट गया एवं ऑटो चालक बुरी तरह से घायल हो गया. घायल ऑटो चालक को उपस्थित ग्रामीणों ने आनन फानन में इलाज के लिए नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है. वहीं ट्रक घर मे घुसने के बाद जिससे घर बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया. नगरा गांव निवासी उक्त घर वाले ने रहुल्लाह अंसारी ने बताया कि उस समय कोई घर मे नही था जिससे कोई अप्रिय घटना नही हुई. वहीं मौका पाकर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. वहीं ऑटो चालक नगरा ओपी थाना क्षेत्र के बन्नी गांव के राजबली राय का पुत्र सुखल रॉय बताया जाता है.

IRCTC ने हालही में अपनी वेबसाइट में एक नया फीचर जोड़ा है. IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों के लिए यह बेहद काम का है. इस नए फीचर का नाम Ask Disha (आस्क दिशा) है. यह नया फीचर IRCTC की वेबसाइट में दाहिनी ओर दिखाई देता है. Ask Disha लोगों को टिकट बुकिंग, टिकट कैंसलेशन, तत्काल टिकट बुकिंग और दूसरी चीजों के बारे में पूरी जानकारी देगी. Ask Disha डिजिटल इंटैक्शन का माध्यम है, जो कि किसी भी समय यूजर्स की पूरी मदद करेगा.

IRCTC का दावा है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस यह चैट बॉट किसी भी भारतीय सरकारी वेबसाइट के लिए अपनी तरह की पहली पहल है. IRCTC के मुताबिक, Ask Disha का इस्तेमाल भारतीय रेल यात्री चैट बॉट के ज़रिए अपना कोई भी सवाल पूछने में कर सकते हैं. IRCTC की वेबसाइट पर Ask Disha फीचर 13 अक्टूबर 2018 को ही लाइव हुआ है.

IRCTC की वेबसाइट के दाहिनी ओर दिए गए Ask Disha पर क्लिक करके रेल यात्री जैसे ही अपने सवाल टाइप करेंगे, उनके सामने उसके जवाब आ जाएंगे. Ask Disha से आप पूछ सकेंगे कि तत्काल टिकट बुकिंग के लिए क्या कनेक्शन उपलब्ध हैं.

Chhapra: लायंस क्लब छपरा सिटी द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से वहां मरीजों को जागरूक किया गया.

सदर अस्पताल के सीनियर डॉ दीपक कुमार ने कहा कि एड्स की समस्या से पूरा विश्व जूझ रहा है. पर्याप्त जानकारी के अभाव में लोग इस रोग से ग्रसित हो रहे हैं. सदर अस्पताल में सेमिनार आयोजित करने के पहल के लिए उन्होंने लायंस क्लब की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए इसे एक सार्थक प्रयास बताया और कहा कि ऐसे आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए .

वही आदित्य अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब का उद्देश्य इस सेमिनार के माध्यम से वैसी नकरात्मकता को दूर करना है जो लोगों के मन में एड्स को लेकर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि एड्स पीड़ित के साथ वैसे ही मिलना चाहिए जैसे हम अन्य लोगों से मिलते हैं.

सेमिनार के पश्चात सदस्यों द्वारा शहर मुख्य चौक चौराहों पर एड्स के विशेष जानकारी के पम्प्लेट्स भी वितरित किये गए.

इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था के सचिव सोनालाल सिंह, प्रकाश तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

असम: उदलगुड़ी जिले में शनिवार रात को एक इंटरसिटी ट्रेन में विस्फोट में कई लोग घायल हो गए. रेलवे और पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, धमाका चलती ट्रेन में शाम को करीब पौने सात बजे हुआ.

डीआईजी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि एक पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है. धमाका हरिसिंगा स्‍टेशन पर हुआ.

वहीं पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि हरिसिंगा रेलवे स्टेशन पर रात करीब सात बजकर चार मिनट पर कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस की एक बोगी में धमाका हुआ.

Dariyapur: शनिवार की सुबह जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के मानपुर हेमन्तपुर गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन के पलटने से चार लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वैन पर दर्जनों आलू के बोरों को लादकर ले जाया जा रहा था. इसी बीच मानपुर गांव के समीप यह वैन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गया.

घटना के समय मौजूद आसपास के लोगों ने वैन में फंसे ड्राइवर समेत सभी चार लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वैन के पलटने से इस सड़क पर घण्टों आवागमन बाधित रहा. इस घटना में नयागांव थाना क्षेत्र के सिताबगंज निवासी शहादत अली के पुत्र 16 वर्षीय समीर कुमार, मो रजा, सैयद आलम, सद्दाम अली आंशिक रूप से घायल हो गये.

2 दिसम्बर के दिन छपरा से हाजीपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को रेलवे ने शिड्यूल किया है. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खण्ड पर घोसवार एवं गोरौल स्टेशनों पर 02 दिसम्बर पावर एवं टैफिक ब्लाक लिये जाने के फलस्वरूप ट्रेनों को रि-शिड्यूल एवं रेगुलेट कर चलाया जायेगा

रि-शिड्यूलिंग-
इसके तहत मौर्या एक्सप्रेस गोरखपुर से 5 घण्टे 30 मिनट की देरी से खुलेगी. इसके अलावें छपरा से टाटा जाने वाली छपरा टाटा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घण्टे 50 मिनट की देरी से खुलेगी. वहीं गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस 150 मिनट लेट से चलेगी.

वहीं छपरा से बलिया की ओर जाने वाली ट्रेनें भी 1 से 6 घण्टे लेट से खुलेगी. इसके तहत 2 दिसम्बर को जयनगर अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घण्टे देरी से जाएगी. वहीं दरभंगा से प्रस्थान करने वाली पवन एक्सप्रेस 2 घण्टे लेट से प्रस्थान करेगी.

ट्रैफिक ब्लॉक को लेकर नयी दिल्ली से 1 दिसम्बर को वैशाली एक्सप्रेस को 4 घण्टे 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. साथ ही नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को 4 घण्टे 10 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी. वहीं 1 दिसम्बर को डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस को 1 घण्टे नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतन बकाया राशि के भुगतान को लेकर आस जगी है. विगत महीनों से परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के प्रयास पर आखिरकार शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा द्वारा पहल की गई.

विगत दिनों सातवें वेतन के अंतर राशि के भुगतान को लेकर मिले आश्वासन पर शनिवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह द्वारा अंतर वेतन राशि के भुगतान को लेकर एक कमिटी का निर्माण किया गया है.

डीपीओ स्थापना द्वारा बनाई गई इस कमेटी में एकमा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, नगरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्विजेंद्र राय, स्थापना कार्यालय के लिपिक अनिल कुमार मिश्र, मनमोहन सिंह, नीरज कुमार सिंह एवं नागेंद्र राय शामिल है.

इस कमेटी द्वारा आगामी 20 दिसंबर तक सातवें वेतन अंतर भुगतान की राशि के विपत्रों की जांच की जानी है. डीपीओ ने कमेटी से कहा है कि वह 15 दिसंबर तक जांच प्रतिवेदन सौंप दे.

डीपीओ ने यह भी कहा है कि इस अंतराल में लगातार विपत्र जांच कार्य की मॉनिटरिंग की जाएगी जिससे कि जल्द से जल्द कार्य को पूरा किया जा सके.

उधर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि विगत दिनों से लगातार सातवें वेतन के अंतर राशि भुगतान को लेकर डीपीओ स्थापना से आग्रह किया जा रहा था. विगत दिनों उनके द्वारा 1 दिसंबर की तिथि निर्धारित करते हुए अंतर राशि बकाया का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था.

शनिवार को पुनः हुई वार्ता में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के संयुक्त आदेशानुसार दिसंबर माह की समाप्ति के पूर्व ही जांच उपरांत सातवें वेतन के अंतर बकाया राशि का भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिया गया है.

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय संस्था थियोसॉफिकल सोसाइटी के मुख्य हाल में तीन दिवसीय अध्यात्मिक अध्ययन शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया. शिविर का उद्घाटन संस्था के सचिव सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित करके किया.

अध्यात्मिक अध्ययन शिविर के मुख्य वक्ता सह थियोसोफिकल के राष्ट्रीय व्याख्याता शिखर अग्निहोत्री ने कहा कि विचारों को व्यक्त करने के लिए प्रतीकों का प्रयोग सभी धर्मों द्वारा किया जाता है, लेकिन समय के साथ ही प्रतीकों के पीछे के विज्ञान विलुप्त होता जा रहा है. वर्तमान दौड़ में शिवलिंग के प्रतीकों के वैज्ञानिक पक्ष को समझने की जरूरत है.
श्री अग्निहोत्री सिंमबोलौजी ऑफ शिवलिंग विषय पर व्याख्यान दे रहे थे. उन्होंने कहा कि शिवलिंग कल्याण के प्रतीक है जहां से जगत का उद्गम होता है. वहां परम तत्व शिव शक्ति तत्व में विभाजित होता है शिवलिंग प्राकृतिक प्रतीक है और इसलिए इस पर ध्यान करने से साधक जगत के उत्तम का समस्त ज्ञान प्राप्त कर सकता है.

थियोसोफिकल के तीन दिवसीय अध्ययन शिविर के प्रथम दिन कर्म नियम पर व्याख्यान देते हुए श्री अग्निहोत्री ने कहा कि समस्त जगत नियमों पर आधारित होता है कर्म नियम का कारण प्रभाव का नियम शाश्वत है, नियम ही ईश्वर हैं और ईश्वर ही नियम है.

नियम को बंद करके मनोवांछित फल पाने संयम से संभव है. अध्ययन शिविर में दुर्गा सप्तशती पर व्याख्यान देते हुए बंधु अग्निहोत्री ने कहा कि शिव एवं प्रकृति से पूरी दुनिया चल रही है. दुर्गा नारी शक्ति एवं सामूहिक जीवन जीने की प्रतीक के रूप में दुनिया में स्थापित हैं. अध्यात्मिक अध्ययन शिविर में विषय प्रवेश करते हुए थियोसोफिकल के सह सचिव सह पूर्व सैन्य अधिकारी अमृत प्रियदर्शी ने कहा कि अध्ययन शिविर से अध्यात्म एवं वैज्ञानिक पक्षों को सरल भाषा में समझा जा सकता है.

अध्ययन शिविर की अध्यक्षता जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो कृष्ण कुमार द्विवेदी ने किया.

इस मौक पर राजकिशोर प्रसाद, प्रो.मृदुल शर्मा, मनोरंजन कुमार सिंहा, मुरारी शरण वर्मा, प्रो. पशुपतिनाथ, प्रो.रामबाबू अनिल कुमार श्रीवास्तव, मोहन पांडे, राजीव कुमार तिवारी, मंजू कुमारी वर्मा, आर्यन उत्कर्ष समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शनिवार को उर्दू कन्या मध्य विद्यालय करीमचक का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय के विभिन्न समस्याओं को विस्तार से जाना.

विधायक डॉ गुप्ता ने स्वंय बच्चों से मीड डे मील के बारे जानकारी ली. उन्होंने बच्चों से आज के दिन का मीनू जाना.

इस दौरान बच्चों से विधायक ने उनके पढ़ाई के बारे में जाना और स्वयं बच्चों को पढ़ाया भी. इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य से विभिन्न समस्याओं के बारें में जानकारी ली.

विधायक ने प्राचार्य से पूछा कि अभी तक बिजली क्यों नही लगी, इस पर प्राचार्य के अटपटे जबाब को सुनकर विधायक भड़क गए. विधायक ने कहा कि जब सभी सुविधा बच्चों को सरकार दे रही है तो आप कटौती करने वाले कौन है. इस दौरान विधायक ने दूरभाष से विद्युत विभाग के तेलपा जेई को अविलंब बिजली सुविधा विद्यालय में बहाल करने का आदेश दिया.

विद्यालय की 2014 की छात्रवृत्ति की समस्या भी सामने आई जिसपर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वार्ड पार्षद नाजिया सुल्ताना को विधायक ने उनके लैटर पैड पर विस्तृत जानकारी मांगी.

इस दौरान वार्ड 29 के पार्षद पति पप्पू चौहान आदि उपस्थित थे.

Chhapra: शहर के विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के साथ जिलाधिकारी कक्ष में बैठक की।इस दौरान सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा, सदर सीओ पंकज कुमार भी उपस्थित थें. इस दौरान विधायक ने बिंदुवार प्रत्येक समस्याओं पर जिलाधिकारी से चर्चा की.

सर्वप्रथम वार्ड 30 में विगत कई महीनों से बंद पानी की समस्या से विधायक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया, विधायक ने कहा कि आखिर नगर निगम क्यों अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है और जल की समस्या को दूर करने में आजतक क्यों कोताही बरते हुए है, इस मुद्दे को तुरंत संज्ञान में लेते हुए नगर आयुक्त को अविलंब जल की समस्या को दूर करने का निर्देश डीएम ने दूरभाष पर दिया.

इसके बाद विधायक ने ओवरब्रिज पर बंद पड़े लाइट को जलाने की बात कहीं, विधायक ने डीएम से कहा कि आए दिन अनेकों घटनाएँ ओवरब्रिज पर हो रही है फिर भी क्यों लाइट की समस्या बनी हुई है, इसपर डीएम श्री सेन ने अविलंब कारवाई का भरोसा दिया. विधायक ने डीएम से पूछा कि आखरी शहर की निचली सड़क का निर्माण हुआ है जो जाम से काफी हद तक निजात दिलाता है, फिर भी वहॉ अतिक्रमण जगह-जगह है आखिर वो कब हटेगा, इसपर बैठक में उपस्थित सदर सीओ को फोर्स लेकर अविलंब अतिक्रमण हटाने का निर्देश डीएम ने दिया.

विधायक डॉ गुप्ता ने शहर के लगभग हर मुहल्ले मे एवं मुख्य सड़क पर नाले उड़ाही की बात कहीं विधायक डॉ गुप्ता ने डीएम से कहा कि आप कुछ चिन्हित जगहों पर जाए तो देखेगें की वहॉ सालोंभर पानी लगा रहता है कारण काफी हद तक अच्छे से नाली की उड़ाही भी नहीं होना है. इसपर डीएम ने तुरंत कारवाई कर इसे ठीक करने की बात कहीं. विधायक ने चिल्ड्रेन पार्क की भी समस्या को डीएम के समक्ष रखते हुए पूछा कि इसकी बदहाली का जिम्मेदार कौन है, जब हमलोग विकास का कोई कार्य वहॉ करते है तो एनओसी का मामला आता है और ना ही जिला प्रशासन या नगर निगम कुछ स्वंय कर रहा है तो आखिर कबतक ह्रदयस्थली में बसे इस शिशु पार्क का कायाकल्प होगा. इन सभी मुद्दों पर डीएम ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता से शीघ्र ही समुचित ठोस उपाय करने की बात कही.