Chhapra: गुरुवार को रिविलगंज प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि, आम लोगों समेत प्रखंड के कर्मियों ने ईवीएम में वोट डाल कर अपने वोट का सत्यापन वीवी पैट से निकलने वाली पर्ची के माध्यम से किया. वोट डालने के प्रति उनके अंदर उत्साह और उमंग का माहौल दिखाई दिया.

प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को जिला चुनाव शाखा के तत्वावधान में वीवी पैट प्रशिक्षण सह डेमो वोटिंग का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वीवी पैट प्रभारी पदाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव में ईवीएम के साथ एक नई मशीन वीवी पैट का प्रयोग किया जाएगा. उक्त मशीन से मतदाता अपने वोट का सत्यापन कर सकते हैं.

इसमें निकलने वाली पर्ची से वे संतुष्ट हो सकेंगे कि उनका मत उसी उम्मीदवार को गया जिसे उन्होंने दिया.

प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए बीडीओ अर्चना ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के लिए यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्हें आम लोगों को इस मशीन के बारे में जानकारी देनी है. उन्होंने इसे मतदान के परदर्शिता के लिए बहुत ही सार्थक बताया. सीओ राजीव रंजन पाठक ने कहा कि वीवी पैट से ईवीएम को लेकर फैैले भ्रम का निराकरण किया जा सकेगा.

इस अवसर पर 172 लोगों ने प्रशिक्षण सह वोटिंग में भाग लिया. जिसमें प्रमुख रूप से प्रखंड प्रमुख अजित कुमार सिंह, मुखिया रुस्तम अली, सरपंच भरत सिंह, उप सरपंच अरविंद सिंह, पंच ध्रुव कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य मो हशमुद्दीन, विजय कुमार सिंह, बीएसएस परमानंद प्रसाद आदि शामिल थे.

प्रशिक्षण संचालन मास्टर ट्रेनर मणिकांत तिवारी, सुनील कुमार, नदीम अहमद, धर्मेन्द्र कुमार पांडेय ने किया. पूर्व में प्रशिक्षण टीम को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली ने रवाना करते हुए बताया कि जिले के सभी 20 प्रखंड में तिथिवार प्रथम चरण में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा.

छ्परा: पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आगामी कुंभ मेले को लेकर यात्री सुविधा हेतु विभिन्न ट्रेनों में कोचों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए 11 जनवरी से लेकर 7 मार्च 2019 तक छ्परा से खुलने वाली दो ट्रेनों को निरस्त कर दिया है.

इन ट्रेनों में वाराणसी सिटी(55013/14) सवारी गाड़ी और छ्परा-मऊ(55017/18) पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया है. पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से बनारस और मऊ जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई.

छ्परा: जिले के सभी सरकारी दफ्तरों के प्रवेश द्वार व दीवारों को अब महात्मा गांधी के सुविचारों से सुसज्जित किया जा रहा है. इसी कड़ी में  सारण समाहरणालय, सारण एसपी कार्यालय के दीवारों पर महात्मा गांधी को सुविचारों को कलाकार द्वारा खूबसूरत अक्षरों में लिख कर प्रदर्शित किया जा रहा था. यहीं नहीं इसके अलावा सारण प्रमंडल आयुक्त कार्यालय सिविल कोर्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय, एसडीओ कार्यालय, व अन्य सरकारी विभागों के कार्यालयों के मुख्य द्वार या दीवारों पर पर महात्मा गांधी के सुविचारों को प्रदर्शित किया जा रहा है.

गौरतलब है की बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने राज्य सरकार के सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव ,प्रधान सचिव, सचिव व सभी विभागाध्यक्ष, पुलिस महानिदेशक के साथ सभी प्रमंडलीय आयुक्त तथा सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर अपने कार्यालयों के बाहर महात्मा गांधी के विचारों प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा है कि राज्य के समावेशी विकास तथा सुशासन के संदर्भ में महात्मा गांधी के सुविचार आज भी प्रासंगिक हैं. राज्य के नागरिकों एवं सरकारी सेवकों के संदर्भ में दो सुविचार
काफ़ी महत्व पूर्ण हैं.

Chhapra: सारण जिला टेंपो चालक यूनियन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पर रहे. शहर में टेंपू चालकों ने मार्च निकाला और जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे लगाए.

सारण जिला टेंपो चालक यनियन के कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा टेंपो चालकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. जिससे त्रस्त होकर आज हम लोगों को हड़ताल पर जाना पड़ा है. यातायात पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हम जिलाधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपेंगे और जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि जांचकर सारण जिले में नियुक्त यातायात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए.

टेंपो चालकों का मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए सारण समाहरणालय पहुंचा जहां जिलाधिकारी को चालकों ने ज्ञापन सौंपा. उधर ऑटो चालकों के हड़ताल पर चले जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

New Delhi: सवर्णों को सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा संस्थानों में 10 फीसदी आरक्षण देने का बिल राज्यसभा में बुधवार को पेश हुआ. राज्य सभा में ये बिल पास हो गया है. बहुमत में 149 वोट पड़े और विपक्ष में 7 वोट पड़े। टोटल वोट की संख्या 156 थी. राज्यसभा में भाजपा के पास सबसे अधिक 73 सदस्य हैं, जबकि मुख्य विपक्षी कांग्रेस के 50 सदस्य हैं. राज्यसभा में अभी सदस्यों की कुल संख्या 244 है.

 

Chhapra: रेल पुलिस ने छपरा जंक्शन से एक यात्री को 16 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.

रेल पुलिस ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने समस्तीपुर के उजयारपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर जाहिरा निवासी अनिल राम को 12 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 4 बोतल बियर के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Patna: बिहार के 13 जिलों में 347 किलोमीटर की लंबाई की सड़क बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 693. 70 करोड़ की योजनाओं को हरी झंडी दे दी है. बुधवार को बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि बिहार के विभिन्न जिलों के 24 सड़क योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार से 693.70 करोड़ की मंजूरी मिली है.

इसके तहत पटना में चार सड़क योजनवो के तहत123. 40 करोड़, बेगूसराय में तीन सड़क योजनाओं के लिए 76.63 करोड़, गया जिले में तीन योजनाओं के लिए 73.56 करोड़, समस्तीपुर जिले में 3 योजनाओं के लिए 82. 33 करोड़, रोहतास ज़िले के लिए 122 करोड़ साथ अन्य जिलों में सड़क बनाने के लिए राशि की स्वीकृति दी गयी है.

श्री यादव ने बताया कि 2005 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्र सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से कई योजनाओं की राशि का आवंटन किया गया है. जिन जिलों को योजनाओं की स्वीकृति मिली है उनमें पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, मधुबनी, बेगूसराय, गोपालगंज, गया, रोहतास, नवादा, भभुआ, मुंगेर, बांका, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण शामिल हैं.

Chhapra: इस वर्ष हो रहे स्वच्छता रैंकिंग में क्या हाल रहेगा छपरा का ये भगवान भरोसे है. शहर की कई ऐसी मुख्य सड़क है जहाँ सड़कों पर नाले का पानी बह रहा है. राहगीरों के साथ साथ स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. नाले की सफाई नही होने से नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है.

शहर के विभिन्न स्थानों से नियमित रूप से कचड़ों का उठाव होने के बावजूद भी कई मुख्य स्थानों पर कचड़ों का अंबार लगा है. नगर निगम कैंपस एवं नगरपालिका चौक, थाना चौक, मौना चौक, गांधी चौक, साहेबगंज, दरोगा राय चौक, बस स्टैंड, कचहरी स्टेशन सहित कई स्थानों पर ना हीं एक मूत्रालय है और ना ही शौचालय. जिससे गंदगी फैल रही है.

विदित हो कि वर्ष 2016 में देश के सिर्फ 73 शहरों का सर्वेक्षण किया गया था. जिसके बाद 2017 में 434 शहरों का सर्वेक्षण किया गया. जिसमे अपना शहर छपरा शामिल था और 422वे नम्बर पर था. वही विगत वर्ष 2018 में 4203 शहरों के सर्वेक्षण में 417वे नंबर पर था. अपना शहर 2018 के सर्वेक्षण के दौरान देश के सबसे 15 गंदे शहरों में 13वे नम्बर पर शामिल था.

पानापुर: बुधवार को आँगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी पंद्रह सुत्री मांगो के समर्थन में हाथ में झंडा, डंडा तथा झाड़ू लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस मौके पर सुबह से बजे से हीं प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना के पास दर्जनों सेविकाएं इक्कठा हो गयीं. इसके बाद उन्होंने एक एक कर सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर दी. सबसे पहले सेविकाओं ने प्रखण्ड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय के कर्मचारियों को बाहर निकाला तथा उसमें तालाबंदी की.

उसके बाद, पीएचसी, आरटीपीस, कृषि कार्यालय तथा प्रशिक्षण भवन में भी तालाबंदी की. जिससे पूरे दिन इन कार्यालयों में कोई कार्य नहीं हो सका. जिसके कारण एक भी किसानों को विधुत कनेक्शन नहीं दिया जा सका।सेविकाओं के तालाबंदी के कारण पदाधिकारी तथा कर्मचारी पूरे दिन बाहर बैठे रहे.

आन्दोलन का नेतृत्व अध्यक्ष किरण देवी तथा सचिव उषा देवी ने की, जिसमें मुख्य रूप से ललिता कुमारी, मंजू कुमारी, राजकुमारी देवी, शारदा देवी, चिंता देवी, कल्पना देवी, रेणु देवी, माला सिन्हा सहित सैकड़ों सेविका तथा सहायिका उपस्थित थीं.

Chhapra: 64वे राष्ट्रीय वुशु विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए 17 सदस्यी बिहार की टीम राँची के लिए बुधवार को पटना से रवाना हुई.

यह खेल 10 जनवरी से 13 जनवरी तक राँची के बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेल गाँव में शुरू होगा. इस खेल में सारण से दो खिलाड़ी अंडर-17 में सपना कुमारी और अंडर-19 में सुप्रिया कुमारी का चयन हुआ है.

अंडर-17 बालिका वर्ग के कोच मुकेश कुमार(बक्सर) और अंडर-19 बालिका वर्ग के कोच संजीव कुमार यादव (दरभंगा) का चयन हुआ है. साथ ही बिहार टीम के प्रबंधक के रूप में बबलू कुमार (बक्सर) का चयन किया गया है.

सारण जिला वुशु संघ के अध्यक्ष एवम छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने टीम के खिलाड़ियों और उनके कोच को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए दी हैं.

संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, विनय पंडित, वरुण सिन्हा, अली अहमद सनी पठान, गोविंद कुमार, विक्की गुप्ता, विक्की बाबू और अन्य सदस्यो ने भी पूरी टीम को शुभकामनाए दी हैं.

Chhapra: जगदम महाविद्यालय के परिसर में खड़ी दो बसों में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गयी. आग लगने से दोनों ही बसें जलकर खाक हो गयी. आग की सूचना मिलने पर दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों के पहुंचने तक क्षत्रिय छात्र निवास के छात्रों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. जिसके बाद पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग के चपेट में आने से 2 बसें जलकर खाक हो गयी.

जिला फायर अधिकारी बिनोद कुमार ने बताया कि आग से दो बसों को क्षति पहुंची है. आग पर काबू पा लिया गया है. आग के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका है.

बता दें कि सारण के तत्कालीन सांसद लालू प्रसाद यादव ने अपने सांसद कोष से जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों को दो दो बसें दी थी. बसें पहले दिन से ही खड़ी की खड़ी रही और किसी भी स्कूल या महाविद्यालय ने इसका उपयोग संसाधन के कमी का हवाला देते हुए नही किया.

Chhapra: आगामी 19 जनवरी को पटना में आयोजित अब्दुल कयूम अंसारी के जयंती समारोह पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अल्पसंख्यक इकाई द्वारा मुस्लिम बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है.

कॉन्फ्रेंस के आमंत्रण को लेकर बुधवार को आरएलएसपी के नेता छपरा पहुंचे. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अख़्तर नेहाल ने कहा कि आगामी 19 जनवरी को अब्दुल कयूम अंसारी के जयंती के अवसर पर मुस्लिम बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे राज्य भर के मुस्लिम समुदाय के लोग अधिकाधिक संख्या में भाग लेंगे.

उन्होंने कहा कि अब्दुल कयूम अंसारी ने मुस्लिमों के उत्थान को लेकर कई बार आवाज़ उठाई, जेल गए. वह दबे और कमजोर लोगो के लिए मसीहा थे. उनकी जयंती समारोह का आयोजन करना आरएलएसपी के लिए गर्व की बात है.

श्री अहमद ने बताया कि सबसे बद्दतर स्थिति मुसलमानों की है. मुसलमान को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है जबकि वह बेस वोट की तरह है बैलेंस वोट की तरह नही.मुसलमानों में शिक्षा का स्तर काफी नीचे है. सूबे में मदरसा का हाल खस्ता है, उर्दू के शिक्षकों की बहाली अधर में है.

उन्होंने कहा कि सूबे में वक़्फ़ की जमीनों पर नाजायज कब्जा किया जा रहा है. जिससे मुसलमान ठोकर खा रहे है. सरकार मुसलमानों को वक़्फ़ की ज़मीन उनके हवाले करें. देश को विभिन्न मुद्दों पर बाटने की साज़िश हो रही है जिसे रालोसपा कभी कामयाब होने नही देगा.

इस मौक़े पर मो मुश्ताक़ अहमद, रियाजुद्दीन सिद्दीकी, शौक़त अली अंसारी, मनोज कुमार, जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ की शोभा देवी उपस्थित थी.