लहलादपुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी द्वारा मीजल्स-रुबेला जागरूकता अभियान हेतु आशा कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई.

जिसका नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाo बाबुलाल प्रसाद ने किया. अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रसाद की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक भी की गई.

जिसमें 15 जनवरी से टीकाकरण अभियान प्रारंभ कर दिये जाने पर बल दिया गया. बीएचएम वाहिद अख्तर, बीइओ, एफएम, बीएम केयर और एलएस आदि ने भाग लिया.

वहीं सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में जाकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा बीएचएम ने शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं को जागरूक किया तथा अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं से सहयोग की अपेक्षा किया.

Chhapra: आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में तकनिकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट अभियंता को 15 जनवरी से शहर में बनने वाले डबल डेकर का निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया.

समीक्षा के क्रम में अभियंता द्वारा बताया गया कि डबल डेकर का डिजाईन आज हीं प्राप्त हो जाएगा एवं अन्य सभी बाधाएॅ दूर कर लीं गयी है. उनके द्वारा बताया गया कि शहर के भिखारी चौक से निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा और प्रथम चरण में पुलिस लाईन तक कवर किया जाएगा.

आयुक्त के द्वारा सारण नहर अंचल, छपरा के अधीक्षण अभियंता को निदेष दिया गया कि छपरा स्थित गंड़क कॉलोनी मे अवैध रुप से रह रहे लोगों को हटाया जाय एवं यह सुनिष्चित किया जाय कि कोई बाहरी व्यक्ति उस कॉलोनी में अवैध रुप से नहीं रहे. गंडक कॉलोनी के लिए आवंटित जमीन का सर्वे कराया जाय एवं नये चाहरदिवारी निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाय. इस संबंध में जिलाधिकारी सारण को भी पत्र लिखने
का निदेश दिया गया.

राष्ट्रीय उच्च पथ 19 के अधीक्षण अभियंता के द्वारा बताया गया कि माँझी पुल से ब्रहम्पुर तक कुल 14 कि0 मी0 की दूरी में दो आर.ओ.बी का निर्माण किया जाना है जो सेमरिया एवं कौरुधौरु के पास स्थित है. दोनों के लिए निविदा के माध्यम से एजेंसी का चयन कर लिया गया है. केवल भू-अर्जन की समस्या है. इसमे 3 जी स्टीमेट तैयार कर लिया गया है. आयुक्त के द्वारा इन कार्यो को भी शीघ्र निष्पादित करते हुए आर.ओ.बी. के लिए कार्य शुरु कराने का निदेश दिया गया.

आयुक्त के द्वारा शेष सभी योजनाओं को मार्च तक पुरा करा
लेने का निदेष दिया गया. अधीक्षण अभियंता भवन के द्वारा बताया गया कि गोपालगंज में बन रहे पोलिटेक्निक कॉलेज को पूर्ण करा लिया गया है एवं सिवान के पोलिटेक्निक कॉलेज को फरवरी माह में पूर्ण करालिया जाएगा.

Chhapra: सरल और सुगम मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग चरणबद्ध सुधार कर रहा है. इस क्रम में मत पत्र से हट कर ईवीएम से चुनाव कराया जाने लगा और अब एक नई मशीन वीवी पैट का प्रयोग किया जा रहा है. वीवी पैट को हिंदी में मतदाता सत्यापित पेपर लेखापरीक्षा कहते हैं. इससे मतदाता अपने मत का परीक्षण करता है. वह पूर्ण रूप से संतुष्ट हो जाता है कि उसका वोट वहीं गया जहां उसने डाला. उक्त बातें एकमा के नगर पंचायत के सभागार में आयोजित वीवी पैट प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए बीडीओ डॉ कुंदन ने कहीं.


सभा को संबोधित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी हरिशंकर ने कहा कि भय और भ्रम के माहौल को दूर करने में सफलता के बाद निष्पक्ष चुनाव के आयोजन में वीवी पैट मील का पत्थर साबित होगा. प्रशिक्षण तीन चरणों में आयोजित किया गया. प्रथम चरण में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, दूसरे चरण में प्रखंड के कर्मी, आशा, आंगन बाडी कर्मी और तीसरे चरण में शिक्षक, नगर पंचायत के सदस्य और बीएलओ ने भाग लिया.

कुल 350 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और डेमो वोटिंग में हिस्सा लेकर अपने मतों का परीक्षण किया. कर्मियों ने वीवी पैट का कनेक्शन, ऑपरेशन और कार्य का पूर्ण प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण संचालन धर्मेन्द्र पांडेय, सुनील सिंह, माणिकांत तिवारी और नदीम अहमद ने किया. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली ने बताया कि अगला प्रशिक्षण 16 जनवरी को लहलादपुर में आयोजित किया जाएगा.

Chhapra: थाना चौक से योगिनिया कोठी होते हुए छपरा कचहरी स्टेशन तक का सड़क 11 करोड़ 53 लाख 42 हजार अनुमानित लागत के पथ निर्माण की स्वीकृति पथ निर्माण विभाग से प्राप्त हो गयी है. इसमें सांढ़ा ढाला ब्रिज से लेकर दुर्गा मंदिर तक 14 मीटर चौड़ा लगभग फोर लेन सड़क बनेगा तथा इसके आगे भी थाना चौक तक दो लेन सड़क बनेगा.

इसके साथ ही पथ के दोनो तरफ चेकर टाईल्स सहित नाला का निर्माण किया जायेगा तथा पथ अन्तर्गत दो गोलम्बरों को पूर्णतया विकसित किया जायेगा.

साथ ही लगभग 1 कि0मी0 नाले के ऊपर की जमीन का उपयोग फुटकर विक्रेताओं के लिये किया जायेगा. इसके अतिरिक्त पूरे पथ पर रोड मार्किंग के साथ रौशनी की पूर्ण व्यवस्था रहेगा.

जिला पदाधिकारी द्वारा मई माह में जिला में पदभार ग्रहण करने के बाद ही इस महत्वपूर्ण परन्तु जर्जर सड़क पर उनकी नजर पड़ी एवं अविलम्ब उन्होंने विभाग से इस संबंध में पत्राचार किया. इसी क्रम में प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार द्वारा मई महीने में इस जिले में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी के अनुरोध पर उक्त पथ निर्माण हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया था तथा साधु शरण, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल, छपरा द्वारा व्यक्तिगत रूचि दिखाते हुए छपरा नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर मुख्यालय में कैम्प कर उक्त पथ निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त की गयी.

लगभग एक माह के अन्दर निविदा की सारी प्रक्रियाओं को पूरी कर पथ निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा. उक्त पथ निर्माण से शहर की सुन्दरता में तो चार चाँद लगेगा ही साथ ही उक्त मार्ग पर से आये दिन होने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी एवं यातायात सुगम होगा.

इसके साथ ही जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में थाना चौक से कटहरी बाग तक पथ निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल, छपरा द्वारा मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता से स्वीकृत करा कर संभाव्यता प्रतिवेदन विभाग को दिया गया है। यह लगभग आठ करोड़ का प्रोजेक्ट है. जिसमें मुख्यालय स्तर पर कार्रवाई चल रही है. उक्त पथ निर्माण में भी नाले एवं उसके ऊपर फुटपाथ की सुविधा आम जनों को उपलब्ध करायी जायेगी. उम्मीद है कि अगले छः माह में इस पथ का निर्माण भी पूर्ण हो जायेगा.

उक्त दोनों पथों के निर्माण हो जाने से एक ओर जहां शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी वहीं दूसरी ओर फुटपाथ विक्रेताओं को भी काफी सहूलियत होगी, जिससे शहर और व्यवस्थित होगा। साथ ही नाला बन जाने से शहर के बीचों बीच जल जमाव की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी.

छपरा: इस साल लोकसभा चुनाव होने वाला है. सारण में भी चुनाव की तैयारियीं को लेकर जिला प्रशासन अभी से मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू चुका है. इसी कड़ी में सारण समाहरणालय परिसर में बीते दिनों मॉडल वोटिंग केंद्र का उद्घाटन किया गया. जिसमें ईवीएम वीवीपैट मशीन से लोगों को मतदान करने की ट्रेनिंग की जा रही है. हालांकि मतदान केंद्र के साइड पोस्टर लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. ऐसा है कि आगामी चुनाव में वोट देने के लिए लोगों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न फिल्मों के सीन के पोस्टर व डायलॉग प्रदर्शित किए गए हैं. इन फिल्मो के डायलॉग्स के जरिए लोगों को मतदान के लिए आकर्षित किया जा रहा है.

जिसमें विभिन्न पुरानी फिल्मों के पोस्टर लगे हैं. शोले, मुन्ना भाई एमबीबीएस, करण-अर्जुन, डीडीएलजे जैसे फिल्मों के कुछ सीन को पोस्टर्स में के ज़रिए प्रदर्शित किया गया है. इन पोस्टर्स के ज़रिए लोगों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के साथ वोट देने को लेकर कई अन्य जानकारियां दी जा रही है. इन पोस्टर में सबसे आकर्षक पोस्टर शोले फिल्म का है. जिसमे गब्बर और कालिया को वार्तालाप करते हुए दिखाया गया है. इसमें गब्बर कहता है कि “तूने मेरे नमक खाया है कालिया, वोट भी अब मेरी मर्जी से दे.. जिस पर कालिया कहता है: ना सरदार, वह तो मैं अपनी मर्जी से ही दूंगा और बंदूक दिखाकर आपके धमकाने के बाद इसकी शिकायत अब चुनाव आयोग के अधिकारियों से करूंगा.. इस पोस्टर के जरिए किसी के दबाव में आकर वोट ना देने का भी सन्देश दिया गया है.
इन पोस्टरों को लेकर सारण जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के  साथ मतदान के लिए विभिन्न संदेश देने के लिए ऐसे आकर्षक पोस्टर लगाए गए हैं. ताकि लोग मतदान के लिए आगे आय और स्वतंत्र होकर  मतदान करें.  उन्होंने बताया कि प्रखंडों में भी मतदाता जागरुकता को लेकर इस तरह के कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित होंगे.

Chhapra: शहर के श्यामचक चौक के करीब एनएच 19 पर शनिवार सुबह सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए. सीवान से आ रही बस अनियंत्रित होकर सडक किनारे एक घर में जा घुसी जिससे बस में बैठे आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को हटाया और सड़क पर यातायात को सुचारू करवाया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना करीब 6 बजे हुई जब सीवान से पटना जा रही शर्मा ट्रांसपोर्ट की बस अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिने ओर मथुरा साह के घर में जा घुसी. जिससे दुकान की दीवाल को क्षति पहुंची है. वही इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक बस यात्री घायल हो गए. घायलों में सभी यात्री सीवान के है.

घायलों में सिवान के आंदर निवासी रमेश चौधरी, गया घाट निवासी सलमान, सकला देवी, एमएच नगर सिवान की शाहजहां खातून, बेबी खातून, हसनपुरा सिवान की मुशर्रफ परवीन, आंदर सिवान की गीता देवी, एमएच नगर निवासी नेहा कुमारी, एमच नगर के नवीन कुमार घायल हैं.

पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को हटाया और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि बस की स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हुआ है. पुलिस जाँच में जुटी है.  

Chhapra: बिहार बोर्ड के इंटर प्रायोगिक परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड 12 जनवरी से विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालयों में वितरित किए जाएंगे. आपको बता दें कि आगामी 15 जनवरी से बिहार बोर्ड की 12वीं के प्रैक्टिकल की परीक्षा शुरू होगी. जो  25 जनवरी तक चलेगी.

इसको लेकर बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन एडमिट कार्ड को अपनी वेबसाइट biharboard.onile.gov.in पर अपलोड कर दिया था. जिसे संबंधित स्कूलों और महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद अब 12 जनवरी से विभिन्न प्लस टू स्कूलों और महाविद्यालयों में एडमिट कार्ड का छात्रों के बीच वितरण किया जाएगा.

इसके अलावें बिहार बोर्ड ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है. ताकि छात्रों को कोई परेशानी न हो. हेल्पलाइन नम्बर इस प्रकार हैं: 0612-2232249, 2227587 और 2227588.

Chhapra: युवा दिवस से एक दिन पूर्व स्कूलों में छात्रों को देश निर्माण में भागीदारी पर उनके विचार रखने का सुनहरा अवसर मिला. इसके तहत शहर के युवाओं की टोली फंकी फ्रेमर्स द्वारा कुछ विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस दौरान गर्ल्स स्कूल और सारण एकेडमी स्कूल के छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

इस प्रतियोगिता का परिणाम युवा दिवस (12 जनवरी) के मौके पर घोषित किया जाएगा. साथ ही छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए चयनित छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सनी और नेहा,प्रसन्न व अन्य सदस्य मौजूद मौजूद थे.

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के भैरोपुर निजामत पंचायत के वार्ड नम्बर 8 एवं 9 मे आमसभा कर खुले मे शौच से मुक्ति के लिए लोगो को जागरुक किया गया.

नमामी गंगे योजना के तहत गंगा नदी किनारे स्थित गाँवों को खुले मे शौच मुक्त करने के अभियान मे भैरोपुर निजामत गाँव पहुँच स्वच्छता अभियान के एसआरपी अनामिका कुमारी एवं डीआरपी गौतम कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को खुले मे शौच करने से होने वाले हानि के विषय मे बताया कि किस प्रकार खुले मे किया गया शौच मक्खियों के द्वारा हमारे भोजन एवं शरीर तक पहुँच हमे हानि पहुँचाता है और बीमार करता है.
खुले मे शौच से मुक्ति के लिए आमसभा

जिसके बाद लोगों ने खुले मे शौच न करने की शपथ ली और अपने अपने घर मे शौचालय बनवाने की बात कही.

इस अवसर पर मुख्य रुप से स्वच्छताग्रही अभिषेक चौरसिया, वार्ड सदस्य भरत पंडित, ओमप्रकाश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या मे महिलाएँ उपस्थित थीं.

Ekma: बढ़ते बिहार से युवाओं को रूबरु कराने के लिए जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान शुक्रवार  को एकमा प्रखंड में नारायणी गांव, छितवलिया बाजार, राजपुर एवं खानपुर में नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान आने वाले मकर संक्रांति त्योहार मनाने के लिए पतंग भी वितरित किए गए. इन नुक्कड़ नाटकों के आयोजन का मकसद बिहार की जनता को सशक्त बनते हमारे समाज का आइना दिखाना है.

इस संबंध में शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमने लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में नाटकों के माध्यम से बताया और नीतीश कुमार द्वारा बढ़ते बिहार की परिकल्पना को सजीव माध्यम से दिखाया है. उन्होंने कहा कि बिहार ने अगर शांति के साथ विकास की यात्रा का अनुभव पिछले 13 वर्षों में किया है तो यह सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन का फल है.

बिहार में शिक्षा की व्यवस्था में सुधार, शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक विकास की चर्चा की. नुक्कड़ के माध्यम से कलाकारों ने जनता के बीच बिहार के बढ़ते और बदलते स्वरूप को भी पेश किया. बिहार में हुआ विकास कुशल प्रशासन का एक बड़ा उदाहरण है कि कैसे किसी सीमित संसाधनों वाले राज्य में भी विकास हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी कुशल प्रशासकीय क्षमता के साथ प्रगति पथ पर अग्रसर किया है.

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा बिहार में भर्तियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने और अल्पसंख्यकों के रोजगार ऋण योजना, श्रमशक्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप, अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम तलाशुदा महिलाओं के लिए सहायता योजना जैसी दर्जनों योजनाओं से बिहार में सभी तबकों का विकास हुआ है.

Chhapra: हरियाणा के हिसार में आयोजित 64वी नेशनल स्कूली खेल हैंडबॉल 14 आयु वर्ष प्रतियोगिता के दूसरे दिन बिहार ने जीत से आगाज किया.

बालक वर्ग में बिहार ने राजस्थान की मजबूत टीम को 22-5 के बड़े अंतर से पराजित किया तो कोर्ट नम्बर 2 पर बालिका वर्ग में बिहार ने उत्तर प्रदेश को कड़े संघर्ष में 17-15 के अंतर से पराजित कर सबको हैरत में डाल दिया. बालक वर्ग में सबसे अधिक एकलव्य सेंटर पटना के नीतीश ने 7 और इंद्रजीत ने 5 गोल दागे तो बालिका में अंजली एव नीतू ने 5 – 5 गोल अपने नाम किया.

बिहार टीम मैनेजर सह चीफ दी मिशन सारण के संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही टीमो का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. टीम कोच संजीव कुमार एनआईएस एवं शाहिद एन अंसारी लगातार खिलाड़ियो को टिप्स दे रहे है. बिहार टीम में सारण से आदित्य एवं खुशबू शामिल है. बिहार के बेहतर आगाज पर बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा सहित अन्य ने बधाई दी है.

Chhapra: स्वामी विवेकानंद जयन्ती के उपलक्ष पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा छपरा के युवा रेड सारण के लिए एक बैडमिंटन मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जिससे युवाओं की प्रतिस्पर्धा की जागृत किया जा सके. बैडमिंटन मैच का उद्घघाटन डॉ सुरेश प्रसाद सिंह एवं सचिव ज़ीनत मशीह ने संयुक्त रूप से किया. इस प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे 20 महिला एवं 30 परुष प्रतिभागी थे.

इस कार्यक्रम का समापन 12 जनवरी 2019 को होगा. कार्यक्रम में रेड क्रॉस सदस्यो एवं युवा सदस्यो की भागीदारी रही. मैच में रेफरी के रूप में अमन राज एवं अंकित श्रीवास्तव ने पूर्ण सहायोग दिया. 12 जनवरी 2019 को सभी प्रतिभागियों को सेर्टिफिकेट एवं विनर एवं रनर को शिल्ड दी जाएगी.