Chhapra: सार्थक हत्याकांड के विरोध में 28 जनवरी को जिले के सभी डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान जिले के सभी सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, प्राइवेट नर्सिंग होम, दुकानें सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेंगे. साथ ही छ्परा सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा भी ठप रहेगी. साथ ही साथ प्राइवेट अस्पतालों में आपातकालीन सेवा को भी 28 जनवरी को बंद कर दिया गया है. हालांकि सरकारी अस्पताल में आपातकालीन सेवा बहाल रहेगी.

सार्थक की हत्या के विरोध में जिले के सभी निजी स्कूल 28 जनवरी को बंद

आईएमए ने यह फैसला रविवार की शाम शहर के विभिन्न संगठनों के साथ हुई बैठक में लिया. आईएमए के पूर्व सचिव तौसीफ मुजत्फ़ा ने बताया कि सार्थक का शव मिले 4 दिन हो गए, लेकिन अभी तक पुलिस किसी खास मुकाम तक नहीं पहुंची है.

कातिलों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

सोमवार को आईएमए एवं विभिन्न संगठनों द्वारा सुबह 10:00 बजे सदर अस्पताल से शांति मार्च निकालकर नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा. जिसके बाद आइएमए द्वारा जिलाधिकारी सुमित कुमार सेन को एक मेमोरंडम भी सौंपा जाएगा तथा सार्थक के कातिलों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने के साथ-साथ स्पीडी ट्रायल कर के उन्हें सजा दिलाने की मांग की जाएगी.

स्वर्णकार संघ के आव्हान पर आभूषण दुकान भी रहेंगे बंद

आईएमए के साथ जिले के कई अन्य संगठन भी खड़े हो गए हैं जिसमें छपरा स्वर्णकार संघ ने भी 28 जनवरी को जिले के सभी स्वर्ण दुकानों को बंद करने का फैसला किया है. सार्थक को न्याय दिलाने के लिए छपरा बार एसोसिएशन, कानू समाज,
शिक्षण संस्थाएं आदि एकजुट हो होकर कातिलों की गिरफ्तारी कर सजा की मांग कर रहे हैं.

 

Chhapra: रोटरी सारण एवम रोटरी क्लब छपरा के संयुक्त तत्वावधान में डाॅ सजल कुमार के भतीजे सार्थक की निर्मम हत्या के विरोध में कैण्डिल मार्च का आयोजन किया गया. कैण्डिल मार्च नगर निगम चौक से प्रारंभ होकर थाना चौक, साहेबगंज चौक, कपड़ा कमिटी गली, सलेमपुर चौक होते हुए नगर निगम चौक पहुँचा, जहाँ दो मिनट का मौन रखकर सार्थक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

सारण के सभी निजी विद्यालय 28 को बंद, सार्थक की हत्या का विरोध में स्कूल रहेंगे बन्द

कैण्डिल मार्च में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, रोटरी क्लब छपरा की अध्यक्ष दीप्ति सहाय,मंडलाध्यक्ष राकेश प्रसाद, सचिव पुनितेश्वर, डाॅक्टर मृदुल कुमार शरण,एच के वर्मा,सरोज कुमार वर्मा, इनर व्हील अध्यक्ष रानी सिन्हा आदि लोग कैण्डिल मार्च में सम्मिलित हुए.

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला परिषद् की विस्तृत बैठक मंजर रिजवी भवन सलेमपुर, छपरा में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने किया.

बैठक में जेपीयू छात्रसंघ चुनाव, कोष संग्रह आदि पर चर्चा हुई. बैठक में मौजूद सभी लोगों ने पुरी ताकत-एकजुटता के साथ छात्रसंघ चुनाव में लगने का संकल्प लिया दोहराया. बैठक में संगठन के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि पिछले छात्रसंघ चुनाव में संगठन छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए चुनावी अनियमितता, भ्रष्टाचार के कारण चुनाव बहिष्कार किया, जिसके कारण छात्र विरोधी ताकतें असंवैधानिक तरिके से जीत दर्ज करने में कामयाब हो पायीं और पुरे साल छात्रों के समस्याओं के समाधान के लिए कभी कोई कदम नहीं उठाया.

वहीं राज्य पार्षद अमित नयन ने कहा कि इस बार का छात्रसंघ चुनाव संवैधानिक तरिकों से पुरी निष्पक्षता पारदर्शिता के साथ विवि कराने में कामयाब रही तो एआईएसएफ अपने छात्रहितों में किए गए कार्यों के दम पर जीत दर्ज करेगा.

बैठक के अंत में सर्वसम्मति से एक 21 सदस्यीय छात्रसंघ चुनाव समिति का गठन किया गया. जिसके सदस्य भिन्न-भिन्न कॉलेजों का दौरा कर स्थितियों का जायजा लेंगे और उसके उपरांत सुयोग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.

बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद् सदस्य गजेंद्र कुमार हिमांशु, शिबू वर्मा, शुभभ पाण्डेय, कुमार बब्बू आदित्य कुमार ओझा, राजू कुमार सिंह, विशाल कुमार, प्रियांशु वर्मा, सोहैल अख्तर, आदि मौजूद थे. उक्त जानकारी सचिव राहुल कुमार ने दी.

Chhapra: छपरा के श्री प्रकाश ऑर्नामेंट द्वारा रविवार को धनतेरस लकी ड्रॉ के तहत भाग्यशाली विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. इस मौके पर श्री प्रकाश औरनामेंट्स के मालिक वरुण प्रकाश और राखी गुप्ता ने विजेताओं को इनाम बांटे. इस दौरान पहले चरण में द्वितीय पुरस्कार विजेता शक्ति नगर निवासी मदन सिंह को रेफ्रिजरेटर दिया गया. वहीं जिले भर के 16 लोगों को ट्रॉली बैग देकर पुरस्कृत किया गया.

छपरा की श्रीआंशी ने अपनी प्रस्तुति से जीता हजारों लोगों का दिल

इसके अलावा दर्शन नगर की प्रभावती देवी और साधन पूरी मुहल्ले की नालिनी श्रीवास्तव को डिनर सेट उपहार स्वरूप मिला. वहीं नगरपालिका चौक के प्रभाकर प्रसाद और गणेश पांडे को मिक्सर ग्राइंडर के भाग्यशाली विजेता बने.

प्रथम पुरस्कार बुलेट मोटरसाइकिल


इनाम वितरण के दौरान वरुण प्रकाश ने बताया कि धनतेरस में खरीदारी करने वालों के लिए विशेष मेगा लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया था. जिसमें विजेताओं को बुलेट मोटरसाइकिल, एलईडी टीवी, फ्रिज, डिनर सेट ट्रॉली बैग आदि दिया जाना है.

कपल्स को गोआ जाने का मिला मौका 

उन्होंने बताया कि पुरस्कर वितरण के प्रथम चरण में आज 20 लोगों को पुरस्कृत किया गया है. इसके अलावें वैवाहिक गहनों की खरीदारी करने वाले तीन कपल को गोवा घूमने का मौका मिला है. जल्द ही उनके नामों की भी घोषणा होगी. अब अगले रविवार को फिर से अन्य विजेता ग्राहकों को इनाम बांटा जाएगा.

Chhapra: 22 से 27 जनवरी तक पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित 18वीं सब-जूनियर प्रतियोगिता में सारण के पल्लवी राज ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीत जिले व राज्य को गौरवान्वित किया है.

पल्लवी के कोच धीरज कांत ने प्रदर्शन से काफी खुश है. वही सारण के बाकी दो खिलाड़ी मेडल से चूक गए.

सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह, उपाध्यक्ष नीलाभ गुंजन, कुंवर जयसवाल, महासचिव सह कोच विनय पंडित, संयुक्त सचिव वरुण कुमार, कोषाध्यक्ष विक्की गुप्ता एवं सदस्य अभिषेक किशोर, अली अहमद, सनी पठान, राजन सिंह ने बधाई दी है.

Chhapra: लोकसभा चुनाव से पहले जिले भर के बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों का तबादला किया जाएगा. सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि इलेक्शन कमिसन ऑफ इंडिया के निर्देश के अनुसार ज़िले में एक स्थान पर 3 साल से ज्यादा वक्त से कार्य कर रहे है. वैसे कर्मियों को मतदान में किसी भी तरह से शामिल ना होने दें.

सारण में 17 हज़ार उपद्रवी तत्वों को पुलिस ने किया चिन्हित, होगी करवाई

सारण एसपी ने बताया कि काफी हद तक का पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर हो चुका है. लगभग 30 से 40% लोग बचे हुए हैं. जो 3 से 4 साल एक ही स्थान पर जमे हुए हैं. उन सभी लोगों को ट्रांसफर किया जायेगा. इन्हें दूसरे जिलों में भी ट्रांसफर किया जा सकता है. 

Chhapra: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सारण ने 28 जनवरी को जिले के सभी निजी विद्यालयों को बंद करने का फैसला किया है. बीते दिनों सार्थक की हत्या की घटना का प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष सीमा सिंह ने बताया कि सारण में इस तरह की घटना पहली बार किसी बच्चे के साथ हुई है यह अपने आप में बहुत ही भयभीत करने वाला है.

छात्रों की सुरक्षा को लेकर एकजुट हुए छ्परा के कोचिंग संचालक

उन्होंने बताया कि सार्थक की हत्या के विरोध में जिले के सभी निजी स्कूलों को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बंद करने का फैसला लिया है. 29 जनवरी से विद्यालय फिर से सुचारू रूप से चलेंगे. 

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय एसडीएस स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. इस आयोजन में स्कूल के बच्चों के द्वारा एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम को देख कर लोगों से खूब सराहना की.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह समेत विद्यालय परिवार के शिक्षक और छात्र उपस्थित थे. प्रत्येक साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

chhapratoday.com ने किया LIVE प्रसारण

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आपके chhapratoday.com ने किया.

यहाँ देखें VIDEO


Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्थानीय कार्यालय पर पूरे हर्षोल्लास के साथ 70वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अभाविप कार्यालय पर जिला प्रमुख डॉ• राजेश कुमार सिंह एवं नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया.

झंडोत्तोलन के पश्चात डॉ• राजेश कुमार सिंह ने छात्र युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन कर भारतवासी के लिए गर्व का दिन है. हर देशवासी को अपने मूल अधिकारों के साथ-साथ अपने मूल कर्त्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए.

मौके पर उपस्थित अभाविप छपरा के नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के विवि प्रमुख आकाश कुमार, विभाग संयोजक रवि पांडेय, पूर्व प्रदेश सह मंत्री चरण दास आदि ने भी अपने – अपने विचारों को रखा. धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय मंत्री अमित कुमार ने किया.

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित कुमार सिंह, अपराजिता सिंह, विशाल कुमार, नगर सहमंत्री प्रकाश राज, रश्मि सिंह, सुबोध शर्मा, कला एवं संस्कृति प्रमुख प्रशांत कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी अंबुज कुमार, शालू पाण्डेय आदि उपस्थित थे.

Chhapra: देश आज 70वां गणतंत्र मना रहा है. गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में तैयारियां की गयी है. मुख्य कार्यक्रम शहर के राजेंद्र स्टेडियम में हुआ जहाँ सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस के बाद आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया.

आकर्षक झांकियों का हुआ प्रदर्शन
परेड में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन हुए. झांकियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं को लेकर जानकारी दी गयी.

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गए थे. राजेंद्र स्टेडियम में बेरिकेटिंग करायी गयी थी. सभी प्रमुख स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. छपरा जंक्शन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गए है.

परेड में शामिल हुई टुकड़ियां

गणतंत्र दिवस परेड में डिस्ट्रिक्ट आर्म्स पुलिस की दो टुकड़ियां, बीएमपी महिला बटालियन, SAF, सारण पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पुरुष, सारण पुलिस ट्रेनिंग सेंटर महिला बटालियन, होम गार्ड, NCC, स्काउट, गाइड, सीपीएस का बैंड दल, सरस्वती शिशु मंदिर का बैंड दल शामिल रहें.

छपरा जंक्शन पर लहराया 100 फिट उंचा तिरंगा

छपरा जंक्शन पर आज 100 फिट उंचा तिरंगा फहराया गया. छपरावासियों  के लिए यह गौरव का क्षण था. लोग झंडे को देखने के लिए पहुंच रहे है.

<

Chhapra: शहर के ब्रज किशोर किंडरगार्डन के छात्र सार्थक शेखर की हत्या के बाद सभी मर्माहत है. शुक्रवार को विद्यालय में शोक सभा आयोजित की गई. जिसमें विद्यालय की प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा, उप प्राचार्य अजीत कुमार, शैक्षणिक सलाहकार मुरली मनोहर प्रसाद एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े: सार्थक की हत्या के विरोध में उपवास पर बैठे लोग, निकाला कैंडल मार्च

इस मौके पर सार्थक की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा ने कहा कि सार्थक सरल एवं मृदुल स्वभाव का होनहार विद्यार्थी था.

बच्चे के निधन को बताया अपूरणीय क्षति

वही शैक्षणिक सलाहकार ने बच्चे के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि परमात्मा बच्चे के परिवार को इस दुखद घटना को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बच्चे की आत्मा की शांति हेतु गीता पाठ के पश्चात 2 मिनट के मौन रखा गया तथा विद्यालय का क्रिया कलाप बन्द रहा.  

 

New Delhi: 70वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्र के नाम संदेश दिया. राष्ट्रपति ने कहा कि गणतंत्र दिवस सभी देशवासियें के लिए स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के आदर्शों के प्रति अपनी आस्था को दोहराने का अवसर है. इन सबसे बढ़कर हमारा गणतंत्र, हम सबके भारतीय होने के गौरव को महसूस करने का भी अवसर है. इसे मजबूत बनाने के लिए सबको मतदान करना जरूरी है. उन्‍होंने कहा कि दुनिया के सामने मिसाल है हमारी डाइवर्सिटी, डेमोक्रेसी और डेवलपमेंट. इसको मजबूत बनाना हम सभी की जिम्‍मेदारी है.

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत की बहुलता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है. हमारी डाइवर्सिटी, डेमोक्रेसी और डेवलपमेंट, पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल है. देश के संसाधनों पर हमसभी का बराबर का हक है, चाहे हम किसी भी समूह के हों, किसी भी समुदाय के हो, या किसी भी क्षेत्र के हों. हमारी बेटियां, शिक्षा, कला, चिकित्सा और खेल-कूद के अलावा हमारी तीनों सेनाओं और रक्षा विज्ञान जैसे क्षेत्रों में भी अपनी विशेष पहचान बना रही हैं. हायर एजुकेशन व संस्थानों में पदक पाने वाले विद्यार्थियों में आमतौर पर बेटियों की संख्या बेटों से अधिक होती है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि इस चुनाव के दौरान हम सब अपने मताधिकार का प्रयोग, अपनी लोकतान्त्रिक मान्यताओं और मूल्यों के प्रति पूरी निष्ठा के साथ करेंगे. यह चुनाव इस मायने में विशेष होगा कि 21वीं सदी में जन्म लेने वाले मतदाता पहली बार मतदान करेंगे और नई लोकसभा के गठन में अपना योगदान देंगे. यह चुनाव, सभी देशवासियों के लिए लोकतन्त्र में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. हमारे लोकतंत्र की सफलता के लिए मतदान करना हमारा एक पुनीत कर्तव्य बन जाता है. मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस कर्तव्य का अवश्य पालन करें.