Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के बाद छपरा नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व विभिन्न निजी संस्थानों द्वारा लगाए गए प्रचार होर्डिंग, पोस्टर एवं बैनरों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. शुक्रवार को छपरा नगर निगम कर्मियों द्वारा शहर के नगरपालिका चौक से लेकर दरोगा राय चौक तक विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बैनर खोल कर हटा दिए गए. इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों व अन्य निजी संगठनों के होर्डिंगों को निगम कर्मियों ने उतार दिया. 

आदर्श आचार संहिता से पहले हटा दिए जाएंगे सभी बैनर

इस बारे में बताते हुए छपरा नगर निगम के सिटी मैनेजर आसिफ राज ने बताया कि बहुत जल्द शहर में आदर्श आचार संहिता लागू होने वाली है. इसको देखते हुए जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निर्देश दिया है कि सड़क किनारे विद्युत पोलों पर वह अन्य स्थानों पर टंगे बैनर, होर्डिंग को जल्द से जल्द हटाया जाए. उन्होंने बताया कि छपरा नगर निगम क्षेत्र में सभी प्राइवेट हार्डिंग, पोस्टर एवं बैनर अवैध रूप से लगाए गए हैं. इन्हें लगाने वाले लोग न तो नगर निगम का कोई टैक्स देते हैं, और ना ही इन्हें लगाने के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति ली जाती है.

शहर में अवैध रूप से बैनर लगाने पर नोटिस भेजेगा निगम

शुक्रवार को निगम द्वारा लगभग दो सौ से अधिक बैनर को हटाया गया. इस दौरान जिलाधिकारी व एसपी आवास के समीप पोलों पर टांगे गए बैनरों को भी फाड़ा गया. साथ ही उतारे गए बैनरों को नगर निगम अपनी पिकअप वैन में रखकर निगम परिसर में ले गया. सिटी मैनेजर ने कहा कि जो लोग भी शहर में अवैध होर्डिंग, बैनर लगाएंगे उन्हें नगर निगम नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. बिना नगर निगम के अनुमति से बैनर लगाने पर कार्रवाई होगी. साथ ही कानूनी प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ सकता है.

l

मढौरा: ज़िले के मढौरा में एक महिला की हत्या उसके पति ने पीट-पीटकर कर दी. घटना के पीछे आपसी विवाद को कारण बताया जा रहा है. मृतक पकहाँ गाँव निवासी मिथिलेश प्रसाद की पत्नी 30 वर्षीया पिंकी कुमारी है. परिजनों का आरोप है कि गुरुवार की रात को पिंकी के पति मिथलेश कुमार और उनके कुछ सहयोगियों द्वारा उसकी पिटाई कर दी गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी.

मृतक के परिजनों का कहना है कि पिंकी की शादी 4 साल पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. पुलिस फिलहाल इस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि आरोपी पति फरार है.  

Chhapra: अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठिया से गोपनीय सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में दो गांजा तस्कर को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लगभग 27 किलो गांजा, एक देसी कट्टा, एक देसी कार्रवाई, तीन जिंदा कारतूस, लगभग 13 हज़ार नगद के साथ एक मोबाइल सेट बरामद किया गया है.

शुक्रवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सारण पुलिस द्वारा अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठिया में छापेमारी कर दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास अवैध आग्नेयास्त्र, गांजा, कार्रवाईन, जिंदा कारतूस, बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि अपराधी विनोद सिंह 1985 में अपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है. वहीं शस्त्र अधिनियम के तहत अवतार नगर थाना क्षेत्र में कई कांड दर्ज है.

गरखा: ईश्वरी हाई स्कूल +2 इंटर कॉलेज बसंत में भारत स्काउट और गाइड बसंत के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवान को श्रद्धांजलि दी गई.

वही गरखा प्रखंड के तमाम हाई स्कूल के स्काउट्स और गाइड्स द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. रैली को सफल बनाने में एडवांस स्काउट शिक्षक आशीष रंजन सिंह, जयप्रकाश सिंह का विशेष सहयोग रहा. वही पुलवामा हमले को लेकर आशीष रंजन सिंह ने कहा कि कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफ़िले पर हुए हमले के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने जवाबी कार्रवाई के लिए सेना को पूरी छूट दी है. यह हमला बीते तीन दशक में भारत पर हुआ सबसे ख़तरनाक हमला है.

वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराते हुए करारा जवाब देने की धमकी भी दी है.
वही हाई स्कूल के तमाम शिक्षक उपस्थित हुए. सैकड़ों स्काउट और गाइड के छात्र व छात्राए सामिल हुई.

गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर में एक महिला तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गयी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल महिला गरखा निवासी राजेश्वर राय की 35 वर्षीय पत्नी रुकमिना देवी बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि वह घर जा रही थी तभी ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. घायल महिला के पति ने बताया कि रुकमिना पैदल अपने घर जा रही थी. तभी पीछे से ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. 

Chhapra: जिले के 61 परीक्षा केंद्र पर आयोजित मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन एक परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ. पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. यह परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी.

पहले दिन पहली और दूसरी पाली में सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित सम्पन्न हुई. नकल पर प्रशासन ने पूरी तरह लगाम लगाए रखा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को पूरी तरह चेक किया जा रहा था.

NIT जमशेदपुर के सभागार में आयोजित कलफेस्ट में RDS पब्लिक स्कूल छपरा के विद्यार्थियों ने कला संवर्ग के विभिन्न विधाओं में भाग लेकर पूरे राज्य का नाम रौशन किया है. इस आयोजन में देशभर के एनआईटी छात्रों एवं विभिन्न महानगरों के प्रमुख नृत्य समूह एवम वाद्य समूहों ने भाग लिया था. 15 फरवरी से 17 फरवरी तक चले इस आयोजन में RDS छपरा से कुल 5 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में भाग लेकर स्कूल व राज्य का नाम रोशन किया.

वर्ग 5 से रिशु राज, वर्ग 7 से शिवम कुमार एवं जया कश्यप ने एवं वर्ग 8 से आदित्य प्रकाश एवं नव्या कुमारी ने भाग लिया. इन्हें प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट में सफल होने के बाद फाइनल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया. नृत्य संवर्ग में शिवम कुमार ने अपने अद्भुत नृत्य कौशल से निर्णायक मंडल के सदस्यों का दिल जीत लिया. प्रदर्शन को देखकर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. स्वयं शिवम ने भी इसे अपने जीवन की यादगार पल बताया. 

प्रतिभागियों के दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका शिखा प्रिया एवं राजीव सिंह ने किया. बच्चों की शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी एवं निदेशक जगदीश सिंह ने खुशी जाहिर की तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधक द्वारा हर संभव सहयोग की पेशकश की.

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बुधवार को कहा था कि जिन तीन नदियों का पानी पाकिस्तान जाता है, उन नदियों के पानी को बांध बनाकर रोकने की योजना बनाई जा रही है. इन नदियों के पानी को यमुना नदी में मिलाया जाएगा. जब यह योजना लागू कर दी जाएगी तो यमुना नदी में पानी पर्याप्त हो जाएगा.

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने मुज़फ्फरनगर की जनता को 4700 करोड़ रुपए की राष्ट्रीय राज मार्ग परियोजना का शिलान्यास भी किया. कार्यक्रम के शुरुआत में गडकरी ने मुज़फ्फरनगर के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा. गुरुवार के इस कार्यक्रम में गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा और जनपद के सांसद और विधायकों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे.

Patna: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का राम मंदिर प्रेम उनके दिल से नहीं निकल रहा है. एक बार फिर उन्होंने ऐलान किया है कि आरजेडी की सरकार आई तो अयोध्या में राम मंदिर बनवाएगी. उन्होंने बीजेपी-आरएएस पर देश के लोगों को इसके नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाया और आज एक बार फिर कहा, ‘हमारी सरकार अगर बनी तो वह राम मंदिर का निर्माण करवाएगी.

आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव ने पिछले साल 10 मार्च को भी कहा था कि बिहार में उनकी पार्टी की सरकार आने के बाद वो बिहार से ईंट ले जाएंगे और राम मंदिर बनाएंगे. तभी बिहार और देश से बीजेपी-आरएसएस का खात्मा होगा.

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में गुरुकुल पब्लिक स्कूल में 24 फरवरी 2019 को ‘ 14 वीं हीरो कप एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता दो वर्गों ओपन एवं अंडर-12 में प्रतियोगिता होगी.

इस प्रतियोगिता में कुल ₹3500 नगद पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में प्रथम विजेता को ₹700 नकद, द्वितीय विजेता को ₹400 नकद, तृतीय विजेता को ₹300 नकद, चतुर्थ विजेता को ₹200 नकद तथा पंचम से 10वें विजेता को ₹100-₹100 नकद पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा. अंडर -12 के प्रथम विजेता को ₹300, द्वितीय विजेता को ₹200, तृतीय विजेता को ₹100 , चतुर्थ विजेता को ₹100 तथा पंचम विजेता को ₹100 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. ओपन वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दो महिला प्रतिभागियों को ₹300 एवं ₹200 का पुरस्कार दिया जाएगा.

यह प्रतियोगिता हर माह के अंतिम रविवार को आयोजित होती है. संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह , आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह, आयोजन कोषाध्यक्ष विक्की आनंद , मुख्य निर्णायक रणधीर कुमार सिंह एवं प्रेस प्रवक्ता प्रकाश रंजन तथा अली अहमद होंगे.

Chhapra: एआईएसएफ के राज्य-पार्षद अमित नयन ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से संबद्धता प्राप्त विभिन्न बीएड कॉलेजों में परीक्षा के समय छात्रों का आर्थिक एवं मानसिक रूप से शोषण का कार्य शुरु हो चुका है. 2017/19 में नामांकन दाखिल करने के समय जेपी विश्वविद्यालय द्वारा 2 वर्ष का कुल निर्धारित शुल्क 95 हजार रुपये तय किया गया. जिसमें शिक्षण के सभी मद शामिल है.

उन्होने कहा कि प्रथम सत्र में निर्धारित 53 हज़ार रूपये कॉलेजों द्वारा लिए गए. इसके समाप्ति के बाद द्वितीय वर्ष के आरंभ में छात्रों से शेष 42 हज़ार रुपए वसुली गई. अब अचानक फाइनल परीक्षा फार्म भरने के समय छात्रों से निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त राशि माँगी जा रही है. बहुत से छात्र-छात्राएं किसी तरह निर्धारित शुल्क कि व्यवस्था ऋण-उधार लेकर किए हैं. अब अचानक से कॉलेजों द्वारा अतिरिक्त शुल्क के माँग पर उन्हें जोरों का धक्का लगा है.

मशरख बीएड कॉलेज के प्रांगण में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रशासन से अतिरिक्त शुल्क के माँग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद प्रचार्य को बंधक बना लिया. उसके बाद मशरख मुख्य मार्ग को छात्रों द्वारा जाम कर दिया.

प्रदर्शन का नेतृत्व अनु कुमार ओझा ने किया, वहीं राकेश कुमार ओझा, निशा शर्मा, नीलम कुमारी, अंशु कुमारी, जनार्दन यादव, सुनील कुमार, गुड्डू कुमार सिंह, अनिल कुमार बैठा, विजय कुमार आदि छात्र-छात्राएं शामिल थे. उक्त जानकारी एआईएसएफ के राज्य पार्षद अमित नयन ने दी.

Chhapra: प्रेमिका को बदनामी से बचाने के लिए दोस्त ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी और शव को फेक दिया. सारण पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार किया है. मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सराय बधार से गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयुक्त फसुली और मृतक का मोबाइल बरामद किया है.

पुलिस ने जब तहकीकात की तो सारा राज खुल गया. दरअसल धुरंदर कुमार और बिरबहादुर दोस्त थे. बिरबहादुर की प्रेमिका और बिरबहादुर की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरे धुरंदर कुमार के पास थी, जिसे वो फेसबुक पर पोस्ट कर देने की धमकी दे रहा था. फिर क्या था बिरबहादुर ने धुरंदर को अपने विस्वास में ले बधार में बुलाया और फसुली से उसकी हत्या कर दी.

मृतक का मोबाइल और धारदार फसुली को छिपा दिया. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के जरिये उस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

इस हत्याकांड के खुलासे को ले सारण के आरक्षी अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताते हुय कहा कि प्रेमी जोड़ी की आपत्तिजनक तस्वीरे वायरल किये जाने की धमकी के कारण ही दोस्त ने ही दोस्त की हत्या की है.