Chhapra: सारण पुलिस ने नई पहल करते हुए रात्रि में छपरा जंक्शन पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए विशेष सुविधा दे रही है. रात्रि में छपरा जंक्शन पर पहुंचने वाले सारण के गांव देहात के लोगों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए सारण पुलिस ने निःशुल्क बस सेवा शुरू की है.

एसपी हर किशोर राय ने शनिवार देर रात इस बस सेवा का शुभारम्भ किया. उन्होंने बताया कि आधी रात को ट्रेन से उतरकर गांव-देहात जाने वाले यात्रियों के लिए सारण पुलिस द्वारा नई पहल की गई है. बस में एक पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल होंगे. छपरा जंक्शन खुलने वाली इस बस से अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा वही यात्री घर तक सुरक्षित पहुंच जाएंगे. 

जानिए कितने बजे खुलेगी बस, क्या होगा रुट
रात के करीब 12:00 बजे पहली बस खुलेगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए छपरा कचहरी, बाजार समिति मोड़, नेवाजी टोला, गरखा, सोनहो, अमनौर, मढ़ौरा, खैरा, कृष्णा चौक, तेनुआ, बाजार समिति होते हुए छपरा जंक्शन पहुंचेगी.

सारण पुलिस की नई पहल से आगामी पर्व होली में यात्री सुरक्षित और आसानी से अपने घर तक पहुंच सकेंगे. अक्सर ऐसा देखा गया है कि यात्री नशा खुरानी गिरोह या अपराधियों का शिकार हो जाते थे. अब इस पहल से यात्री सुरक्षित अपने घर पहुँच सकेंगे. लोग पुलिस की इस पहल की खूब सराहना कर रहे है.

Chhapra: शनिवार को शहर के पुलिस लाइन के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो ने तीन बुजुर्गों को अपनी चपेट में ले लिया. बोलेरो को धक्के से ये तीनों बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

घायलों में शहर के जैन कॉलोनी निवासी 74 वर्षीयगौरीशंकर , गरखा निवासी 86 वर्षीय देवनारायण सिंह व नेहरू चौक निवासी 80 वर्षीय योगेंद्र सिंह हैं. जिनका इलाज छपरा के सदर अस्पताल में चल रहा है.

Chhapra: शनिवार को शहर के भगवान बाज़ार थानाक्षेत्र के भरत मिलाप चौक के समीप एक दुकान पर कब्जे को लेकर कुछ भू माफियाओं ने दुकान के स्वामी के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में उन लोगों ने राजेन्द्र कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद को लाठी डन्डे से पीटकर घायल कर दिया. साथ ही उनके पुत्र राजीव कुमार को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया . घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल पिता पुत्र को सदर अस्पताल पहुंचाया.  

बताया जाता है कि भगवान बाजार थाना इलाके में स्थित रामनगर छावनी में दुकान पर कब्जे को लेकर राजेंद्र कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक राजेन्द्र सिंह से मारपीट की गयी. उन्हें चाकू से वार कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई और भू माफियाओ द्वारा बंधक बनाए गए मकान मालिक के पुत्र को छुड़ा कर उन्हें सदर अस्पताल इलाज हेतु लाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है.  

घायल राजेन्द्र प्रसाद द्वारा फर्द बयान दर्ज कराते हुए सात नामजद और छह अज्ञात को आरोपी बनाया है. इस संबंध में पीड़ित राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि दशकों से वह भूमि पर दुकान का निर्माण कर व्यवसाय कर रहे हैं लेकिन एकाएक कुछ भू माफियाओ की जिनकी नज़र उनके दुकान पर थी उन्होंने उसपर अपना ताला जड़ दिया. शनिवार को जब वह उनके द्वारा लगाए गए ताले को हटाने अपने पुत्र राजीव के साथ गए तो उनपर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट किया. चाकू से हुए वार को बचाने में उनकी हथेली में गहरा जख्म लग गया.

इस घटना के संबंध में प्रो राजेंद्र प्रसाद के बेटे राजीव कुमार ने बताया कि भरत मिलाप चौक के समीप उनकी एक दुकान है. उन्होंने दुकान में डेढ़ लाख से अधिक का सामान रखा था. कुछ लोगों ने रात को ताला तोड़कर सामान भी गायब कर दिया और अपना ताला दुकान में जड़ दिया. शनिवार की सुबह जब अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन लोगों ने उनके के साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही साथ उनके पिता प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में पिता-पुत्र बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें कई जगह फ्रैक्चर भी है व उनके हाथ में चाकू भी लगा है.

इस मामले में राजेन्द्र प्रसाद के बयान पर 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें छात्रधारी बाजार निवासी वशिष्ठ तिवारी, पप्पू सिंह, विनोद श्रीवास्तव, नई बाजार निवासी गुड्डू खान, शिव बाजार निवासी इमरान और साकिब आलम के साथ भगवान बाजार निवासी सुमित मिश्रा पर प्राथमिकी दर्ज की हुई है. इसके अलावा 6 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

सदर अस्पताल में घायलों के साथ मौजूद स्थानीय समाजसेवक डॉ प्रीतम यादव ने बताया कि भू माफियाओ द्वारा इलाके में जो भी कमजोर निरीह व्यक्ति है. उसके संपत्ति को हड़पने का काम किया जाता है और पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होती है.

 

रोटरी इंटरनेशनल की 114 साल की यात्रा की कुछ कहानी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक संगठन जिसमे लगभग 12 लाख सदस्यों को जोड़ के रखे है। इसकी शुरुआत एक व्यक्ति – पॉल हैरिस की दृष्टि से हुई। शिकागो के अटॉर्नी ने 23 फरवरी 1905 को शिकागो के रोटरी क्लब का गठन किया, इसमें विविध पृष्ठभूमि वाले पेशेवर लोग अपनी विचारों का आदान-प्रदान कर सकते थे, अर्थपूर्ण, आजीवन दोस्ती कर सकते थे।

रोटरी का नाम समूह के अपने सदस्यों के कार्यालयों के बीच बैठकों को घुमाने की प्रारंभिक प्रथा से आया है। हमारे लिए जो भी रोटरी का मतलब हो सकता है, दुनिया के लिए यह उन परिणामों से जाना जाएगा जो इसे प्राप्त करता है।

रोटरी फाउंडेशन का पहला उपहार, 1930 में अपंग बच्चों के लिए इंटरनेशनल सोसायटी को बनाया गया था

हमारी चल रही प्रतिबद्धता

रोटरी सदस्य केवल इतिहास की प्रमुख घटनाओं के लिए ही उपस्थित नहीं हुए हैं – हम भी उनका हिस्सा रहे हैं। हमारे इतिहास में तीन प्रमुख लक्षण मजबूत बने हुए हैं:

हम वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय हैं। स्थापित होने के केवल 16 साल बाद, रोटरी के पास छह महाद्वीपों पर क्लब थे। आज, लगभग हर देश में सदस्य हमारी दुनिया की कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण समस्याओं को हल करने के लिए काम करते हैं।

हम कठिन समय में दृढ़ रहते हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन में रोटरी क्लबों को भंग करने के लिए मजबूर किया गया था। जोखिमों के बावजूद, कई अनौपचारिक रूप से मिलते रहे, और युद्ध के बाद, रोटरी सदस्य अपने क्लबों और अपने देशों के पुनर्निर्माण के लिए एक साथ आए।

हम सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं, और हम बड़े सपने देखने और साहसिक लक्ष्य निर्धारित करने से डरते नहीं हैं। हमने फिलीपींस में 6 मिलियन बच्चों का टीकाकरण करने की परियोजना के साथ 1979 में पोलियो के खिलाफ अपनी लड़ाई शुरू की। आज 2019 में पोलियो केवल दो देशों में ही स्थानिक है।

“रोटरी क्लब ऑफ़ सारण” रोटरी इंटरनेशनल की एक सक्रिय एवं सामाजिक इकाई है, जिसकी स्थापना सन 2005 में रो. श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा छपरा शहर में किया गया शुरुआती दिनों से ही चुन चुन कर ऐसे लोगो को सम्मिलित किया गया जिनके मन में समाज के दुखी एवं वंचित जनों के प्रति सहानुभूति का भाव था और वो सब उनके लिए तन, मन, धन से कुछ करना चाहते थे।

इसी नेक और शुरुआती सोच को बढ़ाते हुए लगातार कई प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छपरा शहर में आज “रोटरी क्लब ऑफ़ सारण” एक ऐसे मुकाम पर पहुँचा है कि सभी जागरूक व सामाजिक लोग इस नाम से भलीं भांति परिचित हो गए हैं। रोटरी क्लब सारण द्वारा कई उल्लेखनीय कार्य किये गए जिनमें से कुछ विशेष कार्य इस प्रकार है सरकारी विद्यालयों में स्वच्छता एवं खासकर छात्राओं के परेशानियों को देखते हुए शौचालय का निर्माण और रोटरी क्लब सारण ने 2 सरकारी विद्यालयों में शौचालय और हाथ धुलाई के लिए बेसिन का निर्माण कराया है जिससे प्रत्यक्ष रूप से 2000 विद्यार्थियों को फ़ायदा हुआ है ।

“रोटरी क्लब ऑफ़ सारण” के सदस्य प्रति वर्ष रक्तदान  करतें  है, लगभग प्रत्येक महीने नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जाता हैं जिसका संयोजक रोटरी सारण ने प्रत्येक वर्ष के लिए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल को बनाया गया हैं। महिलाओं के स्वावलम्बन और स्वरोजगार की दिशा में गति देने के लिए सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन आदि जैसे कोर्स कराए जाते हैं। अनपढ़ लोगो को साक्षर करने के लिए शिक्षा के प्रति उत्साहित करना और उन्हें शिक्षित करना मुख्य रूप से शामिल है। ऐसे ही छोटे बड़े कार्यो में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से जुड़कर अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वाह कर आगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर समाज के अंतिम पायदान तक सेवा कार्य का संकल्प लिया है जिससे समाज और समाज की गरीबी रेखा में रहने वाले लोग भी स्वाभिमान से जी कर मुख्य धारा से जुड़ कर भारत के एक जिम्मेदार नागरिक बन कर अपने आने वाली पीढ़ी को एक मुकाम पर पहुँचा सके।

By- Shyam Bihari Agrawal -संस्थापक अध्यक्ष-रोटरी सारण

रोटरी सारण की कुछ अन्य खबरें

समाजसेवा के क्षेत्र में रोटरी सारण ने देशभर में बनायी एक अलग पहचान

ठंड में ठिठुर रहे लोगों को रोटरी सारण ने बांटे कम्बल

अनाथ बच्चों के साथ रोटरी सारण ने मनाया क्रिसमस

बीमारियों से बचाने के लिए रोटरी सारण ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

रोगी को आपरेशन के लिए रोटरी सारण ने उपलब्ध कराया रक्त

Patna: बिहार राज्य महिला आयोग अब विधवा व तलाकशुदा महिलाओं का पुनर्विवाह भी करायेगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है. पुनर्विवाह की इच्छा रखने वाली कोई भी महिला राज्य महिला आयोग में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकती है. इन महिलाओं को आयोग की तरफ से हर संभव मदद दी जायेगी.

वैसे आयोग की वेबसाइट लांच होने के साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधाएं भी महिलाओं को मिलेंगी. वेबसाइट लांच होने के बाद आयोग इस पर विधवा या तलाकशुदा महिलाओं का प्रोफाइल डालेगा. वेबसाइट पर महिला की सारी जानकारी होगी, जैसी किसी मैट्रिमोनियल साइट पर होती है. इससे इन महिलाओं को अपना जीवन संवारने का एक मौका भी मिलेगा.

Chhapra: सारण पुलिस ने नई पहल करते हुए रात्रि में छपरा जंक्शन पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए विशेष सुविधा दे रही है. रात्रि में छपरा जंक्शन पर पहुंचने वाले सारण के गांव देहात के लोगों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए सारण पुलिस ने निशुल्क बस सेवा शुरू की है.

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि आधी रात को ट्रेन से उतरकर गांव-देहात जाने वाले यात्रियों के लिए सारण पुलिस द्वारा नई पहल की गई है. बस में एक पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल होंगे. छपरा जंक्शन खुलने वाली इस बस से अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा वही यात्री घर तक सुरक्षित पहुंच जाएंगे.


जानिए कितने बजे खुलेगी बस, क्या होगा रुट

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि रात के करीब 12:00 बजे पहली बस खुलेगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए छपरा कचहरी, बाजार समिती मोड़, नेवाजी टोला, गरखा, सोनहो, अमनौर, मढ़ौरा, खैरा, कृष्णा चौक, तेनुआ, बाजार समिति होते हुए छपरा जंक्शन पहुंचेगी.

छपरा जंक्शन वही बस शहर के विभिन्न मार्गो छपरा कचहरी, बाजार समिति मेथवलिया, चंचौरा, खैरा, मढ़ौरा, अमनौर, सोनहो, गरखा, नेवाजी टोला, बाजार समिति होते हुए छपरा जंक्शन लौटेगी.

हालांकि सारण पुलिस के नई पहल से नशा खुरानी गिरोह और आगामी आने वाले बड़े पर्व होली में यात्री सुरक्षित और आसानी से अपने घर तक पहुंच सकेंगे.

Chhapra: ब्रह्मर्षि चेतना मंच के तत्वावधान में भूमिहार ब्राहमण समाज ट्रस्ट सारण प्रमंडल के द्वारा प्रस्तावित ब्रह्मर्षि सेवा सदन का भूमि पूजन 22 जून को होगा. उक्त बातें ई आरपी सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं.

ई सिंह ने चेतना मंच के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से समाज को संगठित कर एकता के सूत्र में पिरोना, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई लिखाई में मदद करना, किसानों के आधुनिक तकनीक से लैस करना तथा दिए गए लाभ को किसानों तक पहुंचाना, किसानों द्वारा कृषि उत्पादन का उचित मूल्य दिलाना तथा कृषि ऋण के लिए संघर्ष करना, समाज के गरीब लड़कियों की शादी में मदद करना और स्वामी सहजानंद सरस्वती के आश्रम का निर्माण करना.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दयानंद ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी वचनबद्ध है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ई शशिकांत ने समाज को एक सूत्र में बांधने पर जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि दहियावां में जो भवन निर्माण हो रहा है उसमें आर्थिक सहयोग दें उनका पैसा सही काम में लगेगा. https://youtu.be/3D_1N1oV-zA?t=172

इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, रविंद्र चौधरी, चंद्रदेव सिंह, उदय प्रसाद सिंह, शिव नारायण चौधरी, तारकेश्वर सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

जर्मनी से छपरा पहुंची मिसेज केप्लर ने शुक्रवार को जिले के मकेर प्रखंड के थहरा गांव में स्थित नवजागृति प्लान इंडिया एनजीओ शाखा का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को एनजीओ द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं की जांच की. उन्होंने  , उनके एजुकेशन के साथ स्वास्थ्य सुविधा व अन्य सुविधाओं की जांच की.  उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय एनजीओ प्लान इंडिया गाँव मे छोटे बच्चों को आगे बढ़ाने में मदद करता है. लड़का-लड़की में भेद भाव न हो, लड़कियों को उचित शिक्षा मिले, बाल विवाह पर रोक लगे.

यह एनजीओ हेल्थ, एजुकेशन के साथ लड़कियों की सुरक्षा के लिए कार्य करता है. अपने निरीक्षण के दौरान वह काफी खुश दिखीं. दरअसल प्लान इंडिया एनजीओ के तहत छपरा की रौशनी को बीते वर्ष डेनमार्क की राजदूत का प्रभार एक दिन के लिए प्रभार भी मिला था. इस दौरान नव जागृति प्लान इंडिया के प्रबंधक सत्येंद्र प्रसाद, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सब्बीर हुसैन, विनीत चौबे, रौशनी समेत कई लोग मौजूद थे.

Chhapra: ज़िले में मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों मव मिलाकर सिर्फ एक परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ. दूसरे दिन समाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसपी किशोर राय ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने सेंट्रल पब्लिक स्कूल समेत कई केंद्रों का निरीक्षण किया.
कुल मिलाकर दूसरे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई. नकल पर प्रशासन ने पूरी तरह लगाम लगाए रखा. अब शनिवार को विज्ञान की परीक्षा होगी.

Chhapra: पत्रकार डॉ. सुनील प्रसाद के पिता एवं अवकाशप्राप्त शिक्षक छठु ठाकुर का गुरुवार की देर शाम निधन हो गया. 75 वर्षीय श्री ठाकुर को 12 फरवरी को ब्रेन हेमरेज हुआ था एवं पटना में इलाज चल रहा था.

उनके निधन की खबर सुन शुक्रवार को सारण जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विद्याभूषण श्रीवास्तव, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) सारण जिला इकाई के पूर्व महासचिव व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य धर्मेन्द्र रस्तोगी, कार्यालय सचिव सुरभित दत्त, राणा कुमार उनके पैतृक घर कोंध गांव पहुँचे एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया. इसके अलावे पत्रकार अरुण तिवारी, अरविंद तिवारी, रमेश मिश्र, प्रदीप कुमार, नागेंद्र कुमार ओझा आदि ने शोक व्यक्त किया. वही उनके नाम पर प्रचलित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंध में छात्रों एवं शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को मथुरा धाम घाट पर किया गया.

न्यूज़पेपर एजेंट मोहन गुप्ता का निधन

मैगजीन तथा समाचार पत्रों के व्यवसायी न्यूज़पेपर एजेंट मोहन प्रसाद गुप्ता का निधन शुक्रवार को शहर के छत्रधारी बाजार स्थित आवास पर हो गया. वह 70 वर्ष के थे. वे शहर के सरकारी बस डिपो में लंबे समय से अपना दुकान चलाते थे. अपने पीछे 4 पुत्र व दो पुत्रियों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. 1974 से लेकर अबतक वह जीवन पर्यंत समाचार पत्र तथा पत्र-पत्रिकाओं के एजेंट के रूप में व्यवसाय करते रहे. इस रूप में उनकी शहर में विशिष्ट पहचान थी. उनके निधन पर जिले के प्रबुद्धजनों, पत्रकारों ने गहरा शोक प्रकट किया है.

Chhapra: वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन शुक्रवार को हुआ. छपरा के रामकृष्ण मिशन आश्रम में पोर्टल संचालकों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें वेब मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया- डब्ल्यूएमजे (आई) के राष्ट्रीय परिषद् का गठन किया गया. जिसके अध्यक्ष आनन्द कौशल, महासचिव अमित रंजन और कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क़ बने.

इस नवनिर्मित संगठन की स्थापना देश में वेब पत्रकारिता के हितों की सुरक्षा, न्यूज़ पोर्टल्स के नियमन बनाने के लिए संघर्ष, पीसीआई के प्रावधानों के तहत् वेब पत्रकारिता द्वारा उच्च आदर्शों के अनुपालन और डिजिटल तथा पेपरलेश इंडिया बनाने की सरकार की मुहीम में सहभागी बनना है.

वरिष्ठ पत्रकार, राजनैतिक सामाजिक विश्लेषक, पूर्व महासचिव ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन एन. के. सिंह ने रामकृष्ण मिशन आश्रम में युवा पत्रकार प्रतिबिम्ब अभिनव की स्मृति में न्यूज़ फैक्ट द्वारा एनयूजेआई के सहयोग से आयोजित प्रादेशिक मीडिया वर्कशॉप में संगठन और इसकी राष्ट्रीय परिषद् की विधिवत घोषणा की.

राष्ट्रीय परिषद् में बृहद संरक्षक मंडल के अलावा 45 सदस्यीय कार्यकारियों जिसमें 21 पदाधिकारी और 24 कार्यसमिति सदस्य सर्व सम्मति से मनोनित किए गये. वरिष्ठ पत्रकार एन.के.सिंह मुख्य संरक्षक तो संरक्षक समाजसेवी रजनीकांत पाठक, श्रीकांत यादव व अन्य मनोनित किए गए.

अध्यक्ष आनन्द कौशल तो उपाध्यक्ष- रजनीश कांत (महाराष्ट्र), माधो सिंह (छत्तीसगढ़), ऋषि भारद्वाज (यूपी), अमिताभ ओझा ( बिहार), हर्षवर्द्धन द्विवेदी (दिल्ली) बनाए गये. महासचिव अमित रंजन, सचिव नीतेश रंजन (झारखंड), निखिल केडी वर्मा, कौशलेंद्र कुमार, सुरभित दत्त और मुरली श्रीवास्तव तो संयुक्त सचिव डॉ. राजेश अस्थाना, रमेश पांडेय, मधूप मणि पीकू, गणपत आर्यन, मनोकामना सिंह, भूपेन्द्र दुबेऔर अभिषेक कु. श्रीवास्तव बनाए गये. कार्यालय सचिव मंजेश कुमार और कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क़ बने. 

24 कार्यकारिणी सदस्यों में सात पद रिक्त रखते हुए मनोज उपाध्याय, कुमार आदित्य, चंदन कुमार, हरेन्द्र कुमार, राम बालक राय, कबीर अहमद, अनिल कु. पांडेय, संजय पांडेय, रंजन श्रीवास्तव, संजय कु. ओझा, अब्दुल कादिर, गौतम गिरियग, अंजनी पांडेय, चंदन कुमार बंटी, अभिषेक सिंह, बाल कृष्ण, विवेक कुमार यादव को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.

राष्ट्रीय परिषद् के अध्यक्ष आनन्द कौशल ने बताया कि जेपी के संपूर्ण क्रांति की धरती सारण से वेब मीडिया के हितों के रक्षार्थ इस एसोसिएशन का आगाज़ किया जा रहा है. जिसकी स्थापना का उद्देश्य देश में बेव पत्रकारिता के हितों की सुरक्षा, न्यूज़ पोर्टल्स के नियमन बनाने के लिए संघर्ष, पीसीआई के प्रावधानों के तहत् वेब पत्रकारिता द्वारा उच्च आदर्शों के अनुपालन और डिजिटल तथा पेपरलेश इंडिया बनाने की सरकार की मुहीम में सहभागी बनना है.  

महासचिव अमित रंजन ने कहा कि देश भर में सदस्यता अभियान चला कर शीघ्र ही विभिन्न प्रदेशों में प्रांतीय इकाईयों और विभिन्न जिलों में जिला शाखाओं का गठन किया जाएगा. दूसरी ओर वेब मीडिया के हितों की रक्षा के लिए देश व्यापी आंदोलन की शुरुआत आज से ही शुरु की जा रही है. मार्च के में राजधानी पटना में एसोसिएशन का एक बड़ा सम्मेलन किया जाएगा जिसमें संघर्ष की रुपरेखा तय की जाएगी।. राष्ट्रीय कार्य समिति के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया.

Chhapra: बाजार समिति फल मंडी स्थित दुकान में शुक्रवार को आग लग गई. आग को अग्निशमन दल की मदद से काबू में किया गया. लेकिन तबतक दुकानदार को क्षति का सामना करना पड़ा है.

आग न्यू ताज फ्रूट कम्पनी नामक दुकान में लगी. दुकान के मालिक बरकत अली ने बताया कि सभी लोग दुकान बंद कर जुमे की नमाज़ पढ़ने गए हुए थे. इसी बीच दुकान में पपीता के नीचे रखे पुआल मे आग लग गई जिससे बड़ा नुकसान हो गया है. उन्होंने बताया कि दुकान में आग लगने से लगभग डेढ़ लाख रुपये के पपीते जल गए है.

दुकान में लगी आग के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका है. दुकानदार ने साजिश का अंदेशा जताया है.