New Delhi: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है. वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. पिछले कुछ दिनों से उनकी परेशानी बढ़ गई थी. इसके बाद उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उनकी हालत सुधारने की कोशिश की, लेकिन उनकी स्थिति लगातार गिरती गई. उनके निधन पर देश गम में डूब गया है. राजनीति, सिनेमा, खेल और कला जगत से जुड़ी हस्तियों ने गहरा दुख जताया है. गोवा के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर सियासत में सादगी की जीती-जागती मिसाल थे.

पर्रिकर एक योद्धा थे: आडवाणी
पर्रिकर के निधन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने दुख जताया है. एक बयान जारी कर आडवाणी ने कहा कि वह कई दिनों से अपनी बीमारी से लड़ रहे थे, मुझे इसी साल जनवरी में उनसे मिलने का मौका मिला. बीमारी के बावजूद वह ऑफिस का काम करते और लोगों से लगातार मुलाकातें करते रहे. वह सही मायनों में एक योद्धा थे, जिनकी योगदान से बीजेपी ने गोवा में पहली बार सरकाई बनाई. उनके निधन पर पर्रिकर के परिवार के प्रति में अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूं.

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने शनिवार देर रात नगर थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन डायरी समेत अन्य जरुरी जानकारी नगर थानाध्यक्ष से मांगी. निरीक्षण के दौरान एसपी ने पाया कि स्टेशन डायरी दो दिनों से ज्यादा से पेंडिंग है. वही 12 मार्च की घटना का FIR काफी देरी से 16 मार्च को दर्ज किया गया है.

एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगर थानाध्यक्ष निगम कुमार वर्मा और थाना के मुंशी को निलंबित कर दिया है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर थानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में शनिवार को नगर थाना का निरीक्षण किया गया. जिसमे थानाध्यक्ष और मुंशी को कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित किया गया है.

Chhapra: गोरखपुर से छपरा ट्रेन से पार्सल किए गए 1440 अदद टेट्रा पैक प्रतिबंधित शराब रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन द्वारा पकड़ा लिया गया. पकड़े गए शराब की कीमत 14 हज़ार रुपये है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पार्सल 55020 गोरखपुर छपरा सवारी गाड़ी से छपरा भेजा गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पार्सल पैकेज को गोरखपुर में कैरी बैग बता कर बुकिंग करा छ्परा भेज गया था. आरपीएफ को पहले से इसकी गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद ट्रेन के छपरा आने के बाद आरपीएफ ने पार्सल पैकेजों की जांच की तो बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरमाद हुए.

आरपीएफ के रंजन कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम तक आरपीएफ ने पार्सलछुड़ाने वाले का इंतजार किया. लेकिन कोई पार्सल छुड़ाने नहीं आया. जिसके बाद आरपीएफ ने शराब की बोतलों को सीज कर लिया.

Chhapra: आर एस ए एवं छात्र जदयू ने शनिवार को अपने कार्यालय ने ‘होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने भारत माता के तैल चित्र पर अबीर चढ़ाकर वीर शहीदों को याद किया गया.


इसके बाद सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी. संगठन के नेताओं के द्वारा कहा गया कि इस बार की होली हमारे वीर शहीदों ने नहीं देखी. पूरे देश में इस बार होली में शहीदों के तैल चित्र अबीर गुलाल चढ़ाकर हम सभी को वीर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करना चाहिए. क्योंकि सीमा पर खड़ा होकर हमारी सुरक्षा करते हुए शहीद हुए हैं, ताकि हम होली का पर्व मना सके. खुशी बांट सके इसलिए गुलाल का पहला रंग सबसे पहले शहीदों को समर्पित होना चाहिए.


समारोह में रंग-बिरंगे होली के गीत गाए गए. किसी ने जोगीरा पेश किया. संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा देश भक्ति गीत हिंदी, भोजपुरी भाषाओं में होली के गीत गाए गए और बजाए गए. इस दौरान रंग-बिरंगे व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने होली गीत, भर गुलाल की झोरी, चलो श्याम संग खेले होरी एवं अवध में होली खेले रघुवीरा .. गीत गाकर कार्यक्रम का उत्साह वर्धन किया.

होली मिलन समारोह में जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने मूर्खाधिराज की उपाधि छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह, मूर्खशिरोमणि के उपाधि आरएसए के नेता सोनू राय, महामूर्ख विशाल सिंह को उपाधियों से नवाजा गया. इस अवसर पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंहसंगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने संचालन किया.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष गुलशन यादव, रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघअध्यक्ष मनीष कुमार, पूनम कुमारी, रिशु राज स्वाधीनता बर्मा , विकास कुमार, प्रिय रंजन कुमार ,गोलू कुमार समेत तीनों जिले के महाविद्यालय प्रभारी एवं संगठन के सारे पदाधिकारी मौजूद थे.

Chhapra: शहर के बॉम्बे जिम में चार दिवसीय फ्री फिटनेस कैंप का शुभारंभ शनिवार को हुआ. कैम्प के पहले दिन योगा ट्रेनर रचना पर्वत द्वारा शहर के 50 से अधिक लोगों को निरोग रहने के लिए योग की ट्रेनिंग दी गयी. इस दौरान दर्जनों महिलाएं युवा और अन्य लोग मौजूद थे.

Read Also

छपरा में बॉम्बे जिम द्वारा 4 दिवसीय मुफ्त फिटनेस कैम्प का होगा आयोजन, आप भी करा लें रजिस्ट्रेशन

इस मौके ट्रेनर ने सभी को योगासन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम के साथ विभिन्न योग क्रियाओं की ट्रेनिंग दी. उन्होंने लोगों को बताया कि योग से शरीर हमेशा निरोग रहता है. कैम्प के दूसरे दिन रविवार को सुबह 7:00 बजे फिर से योग कैंप का आयोजन किया जाएगा.

इसके बाद सोमवार को अन्य लोगों को क्रॉसफिट ट्रेनिंग दी जाएगी.साथ ही साथ मंगलवार को किक बॉक्सिंग के लिए भी ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा. फिटनेस कैम्प लेकर बॉम्बे जिम के अतुल कुमार ने बताया कि लोगों में हेल्थ के प्रति ज्यादा जागरूक किया जा सके. इसके लिए इस तरह के कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है.

 

Chhapra: श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा रविवार को शहर के राजेन्द्र सरोवर में होली मिलन समारोह का आयोजन 17 मार्च को किया जाएगा. इस अवसर बड़ी संख्या आम लोगों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां देंगे. साथ ही साथ लोकगीतों के गायन कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.

होली मिलन समारोह के दौरान समिति द्वारा रामनवमी के दिन शहर में निकलने वाले श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.

Chhapra: छपरा मुजफ्फरपुर पथ पर शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार गरखा बाईपास के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. जिससे वही पलट गया.

गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर आस पास कोई अन्य वाहन नहीं थे. वरना जान माल नुकसान भी हो सकता है. वहीं ट्रक ड्राइवर को हल्की फुल्की चोटे आयी हैं. ट्रक पर धान के बोरे लदे हुए थे. जिसे पूर्णिया से खरीद कर उत्तर प्रदेश के एक जिले में ले जाया जा रहा था.

Chhapra: छपरा के नगरपालिका चौक स्थित सैमसंग स्मार्ट कैफे को नॉर्थ बिहार के हाईएस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन सेलर का अवार्ड मिला है. यह अवॉर्ड पिछले साल जनवरी से लेकर दिसंबर प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री के आंकड़ों के आधार पर दिया गया है.
इसके तहत सैमसंग कंपनी द्वारा मुजफ्फरपुर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सैमसंग के बिहार के विभिन्न आउटलेट्स को यह अवार्ड दिया गया गया है.
इस मौके पर सैमसंग स्मार्ट फोन(मोबाइल जोन) के मालिक मालिक अजय सिंह ने बताया कि छपरा भी अब स्मार्टफोन का बाजार बन गया है. डिजिटलाइजेशन के दौइ इस दौर में प्रीमीयम स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद आ रहा है.

Chhapra: रिविलगंज थाना इलाके के अहले सुबह खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने 10 घरो को जलाकर खाक कर दिया. आगलगी में हज़ारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंद्र राय के घर के चूल्हे से निकली चिंगारी ने पहले तो उनका घर जलाया. उसके बाद आग धीरे धीरे कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन सेवा का दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

पीड़ितों का कहना है कि टोला के दस घर जलकर राख हो गए हैं कुछ भी नही बचा है.

Chhapra:  बीते कुछ दिनों से छपरा शहर में नगर निगम की गाड़ी द्वारा ध्वनि प्रसारक यंत्रों से प्रचार प्रसार कर लोगों को टैक्स जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत लोगों को अपने प्रतिष्ठान, दुकान, मकान सहित सभी टैक्स 31 मार्च से पहले जमा करने का निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही साथ जो लोग टैक्स जमा ना करें कि उनके ऊपर नगर निगम कार्रवाई करेगा.

50 बड़े टैक्स बकायेदारों की बनायी सूची

नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम पूरी कोशिश कर रहा है. इसके लिए शहर के लगभग 50 से अधिक बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों की सूची बनाई गई है. नगर निगम के टैक्स कलेक्टर इनके घर जाकर इन्हें टैक्स जमा करने के लिए इन्हें लगातार सूचित कर रहे हैं. साथ ही साथ अगर उन्होंने फिर भी टैक्स नहीं जमा किया तो इन लोगों के खिलाफ नीलाम पत्र मुकदमा दायर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वैसे लोग जो किसी कारणवश टैक्स नहीं जमा कर पा रहे हैं. उनके लिए प्रत्येक वार्ड में टैक्स जमा करने के लिए कैंप लगाया जाएगा. जिससे वो आसानी से टैक्स जमा कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2019 तक चार करोड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.

4 करोड़ 30 लाख टैक्स जमा करना है लक्ष्य

दरअसल छपरा नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2018 19 के लिए टैक्स जमा करने की आखिरी डेडलाइन 31 मार्च दी थी. गौरतलब है कि नगर विकास एवमं आवास विभाग ने छपरा नगर निगम को वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 4 करोड़ 30 लाख रूपए कर इकट्ठा करने का निर्देश दिया है. ताजा जानकारी के अनुसार लगभग 60% टैक्स वसूले जा चुके हैं. जो लगभग 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

दरअसल वित्तीय वर्ष 2018-19 के कर संग्रह के लिए नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने नगर निगम क्षेत्र के जल्द से जल्द सभी बकाया करों को वसूलने का निर्देश दिया है. छपरा नगर निगम क्षेत्र के सभी करदाताओं ने संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया है. उन्हें मकान टैक्स एवं दुकान टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम ने 31 मार्च 2019 तक का समय दिया है.

देना होगा दंड

वहीं 31 मार्च 2019 के बाद संपत्ति कर भुगतान करने पर प्रत्येक माह 1.5 प्रतिशत की दर से दंड अधिरोपित करने का प्रावधान है. इसके बाद भी अगर कोई संपत्ति कर व दुकान कर की राशि जमा नहीं करता है तो वैसे लोगों को चिन्हित कर नगर पालिका अधिनियम 2014 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत वैसे लोगों को नगर पालिका की सेवाओं को बंद किया जाएगा. जिसमें पानी का कनेक्शन काटना आदि सेवाओं को रोक दिया जाएगा.

इसके अलावें नगर निगम बैंक खाता और अन्य आर्थिक सम्पत्ति प्रपत्र की कुर्की भी कर सकता है. इसके अलावें निगम द्वारा उस व्यक्ति की चल संपत्ति और उसकी बिक्री भी की जा सकती है. साथ ही जो दुकानदार टैक्स नहीं जमा करेंगे तो उनके दुकानों में निगम द्वारा तालाबंदी भी की जाएगी.

 

Chhapra: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं में जागरुकता को लेकर निर्वाचन आयोग सक्रिय दिख रहा है. शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया.

जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में सभी मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला के दौरान नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध कराया गया.

साथ ही साथ मतदाताओं ने प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि की, इस दौरान उपस्थित सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं से लोकसभा चुनाव 2019 के तहत सारण जिले के सारण लोकसभा क्षेत्र एवं महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई.

Chhapra: अवतार नगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा वसंत पोखरा से दो अपराधकर्मियों को एक अवैध देसी थरमैड एवं चार जिंदा कारतूस के साथ सारण पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी विकास सिंह के विरुद्ध अवतार नगर थाना में आपराधिक मामला दर्ज है.  

शुक्रवार को सारण एसपी हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जा रही है और छापेमारी की जा रही है. उसी क्रम में छापेमारी दल का गठन कर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. अपराधकर्मियों के पास से एक देसी थरमैड और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में अपराध कर्मी विकास सिंह ने कहा कि देसी फर्मेट उसके पिताजी का है और वह अन्य आपराधिक मामलों में फिलहाल जेल में सज़ा काट रहे है.

इन अपराध कर्मियों की सफल गिरफ्तारी में अवतार नगर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम, शंकर दास, संतोष कुमार जयसवाल, अनिल कुमार शर्मा आदि शामिल है.